Current Affairs Current Affairs PDF MP GK PDF MPPSC

MP Current Affairs 2020 in Hindi !! मध्यप्रदेश समसामयिकी 2020 !! Madhya Pradesh Current Affairs 2020

MP Current Affairs 2020
Written by Nitin Gupta

MP Current Affairs 2020 in Hindi

नमस्कार दोस्तो , कैसे हैं आप सब ? आशा करता हूं कि आप सभी की पढाई बहुत अच्छी चल रही होगी 🙂  

दोस्तो आज की हमारी पोस्ट MP Current Affairs 2020 से सन्बन्धित है, इस पोस्ट मे हम आपको Madhya Pradesh Current Affairs 2020 से सन्बन्धित बहुत ही Most Important Current Affairs को उपलब्ध कराऐगे ! जोकि आपको MP के आने बाले सभी Exams जैसे – MPPSC, MPSI , MP Police, MPPEB व अन्य Exams के लिये बहुत ही Most Important है ! 

Book List For UPSC IAS and State PSC Exams in Hindi and English Meduim Suggest By Toppers !! UPSC IAS and State PSC Exams के लिये Toppers द्वारा सुझाई गई महत्वपूर्ण पुस्तको की सूची

जैसा कि आप सभी जानते है कि MP Current से सन्बन्धित बहुत अच्छा Content Market मे Available नही है ! तो आप सभी लोगो की बेहद माग पर हमने Best MP Current Affairs 2020 तैयार की है ! जोकि आपको MP के आने बाले सभी Exams जैसे – MPPSC, MPSI , MP Police, MPPEB व अन्य Exams के लिये बहुत ही Most Important है ! तो आप इसके एक – एक Question को रट लीजिये , ताकि MP Current से सन्बन्धित आपका एक भी Questions गलत न हो ! जल्द ही हम आपको MP Current की PDF को उपलब्ध कराऐगे , तो आप हमारी इस Website को Regular Visit करते रहिये !! 

अभी ये पोस्ट December 2020 तक Updated है , आगे भी इस पोस्ट को Update किया जाता रहेगा ! तो आप सभी इस पोस्ट को आप अपने Bookmark मे Save कर लीजिये !

इसके अलाबा इस पोस्ट की PDF व अन्य Study Material PDF को हम अपने Telegram Group में भी आपको Available कराते हैं , जहां से आप इन्हें Download कर सकते हैं ! आप नीचे दी गई Link की सहायता से हमारे Telegram Group को Join कर सकते हैं !

MP Current Affairs 2020 in Hindi

मध्यप्रदेश के प्रमुख वर्तमान पदाधिकारी ( MP Me Kon Kya Hai 2020 )

  • राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल
  • मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान
  • प्रोटेम स्पीकर श्री रामेश्वर शर्मा
  • नेता प्रतिपक्ष श्री कमलनाथ
  • मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति मोहम्मद रफीक
  • मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस
  • पुलिस महानिदेशक (DGP) श्री विवेक जौहरी
  • राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री बसंत प्रताप सिंह
  • मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के चेयरमैनश्री भास्कर चौबे
  • मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के अध्यक्षन्यायमूर्ति नरेन्द्र जैन
  • मध्यप्रदेश मुख्य सूचना आयुक्त – श्री अरविन्द कुमार शुक्ला
  • मध्यप्रदेश के महाधिवक्ता ( Advocate General ) श्री पुरुषेन्द्र कौरव
  • मध्यप्रदेश के वर्तमान लोकायुक्त श्री नरेश कुमार गुप्ता
  • मध्यप्रदेश राज्य योजना/नीति आयोग के उपाध्यक्ष श्री चेतन कश्यप
  • मध्यप्रदेश राज्य कृषि आयोग के अध्यक्ष श्री ईश्वर लाल पाटीदार
  • मध्य प्रदेश राज्य वित्त आयोग के अध्यक्षहिम्मत कोठारी
  • मध्य प्रदेश राज्य खनिज निगम लिमिटेड का अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल
  • मध्यप्रदेश राज्य पशुधन एवं कुक्कुट विकास निगम का अध्यक्ष J N कसोटिया
  • मध्यप्रदेश राज्य भूमि सुधार आयोग के अध्यक्ष श्री जी पी सिंघल
  • मध्य प्रदेश विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष श्री सूर्य प्रताप सिंह परिहार
  • मध्य प्रदेश उर्दू अकादमी के अध्यक्ष  – डॉ अजीज कुरैशी
  • मध्य प्रदेश राज्य महिला आयोग अध्यक्ष – श्रीमती शोभा ओझा
  • मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष – शकील चिंदीना
  • राज्य खेल परिषद के अध्यक्ष – यशोधरा राजे सिंधिया
  • मध्य प्रदेश महालेखाकार श्री रविंद्र पतार
  • मध्य प्रदेश राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष – डॉ आनंद अहिरवार
  • मध्य प्रदेश पांचवी वित्त आयोग के अध्यक्ष – श्री हिम्मत कोठारी
  • मध्य प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष –श्री राधेलाल बघेल
  • आईसीबीपी नरोना प्रशासन और प्रबंधन की अकादमी महानिदेशक – श्री एपी श्रीवास्तव
  • मध्य प्रदेश राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष श्री नियाज मोहम्मद खान
  • मां नर्मदा शिप्रा एवं मंदाकिनी न्यास के अध्यक्ष – श्री नामदेव दास त्यागी (कंप्यूटर बाबा)

मध्य प्रदेश नवीनतम मंत्रिमंडल ( Latest MP Cabinet Minister List 2020 in Hindi )

  • श्री शिवराज सिंह चौहान (मुख्यमंत्री) सामान्य प्रशासन, जनसंपर्क, नर्मदा घाटी विकास, विमानन एवं ऐसे अन्य समस्त विभाग जो किसी अन्य मंत्री को न सौंपे गये हो
  • डॉ. नरोत्तम मिश्र – गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि एवं विधायी कार्य
  • श्री गोपाल भार्गव लोक निर्माण, कुटीर एवं ग्रामोद्योग
  • श्री तुलसीराम सिलावट जल संसाधन, मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विकास
  • डॉ. कुंवर विजय शाह वन
  • श्री जगदीश देवड़ा वाणिज्यिक कर, वित्त, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी
  • श्री बिसाहूलाल सिंह – खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण
  • श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार
  • श्री भूपेन्द्र सिंह – नगरीय विकास एवं आवास
  • कुमारी मीना सिंह मांडवे – आदिम जाति कल्याण, अनुसूचित जाति कल्याण
  • श्री कमल पटेल – किसान कल्याण एवं कृषि विकास
  • श्री गोविंद सिंह राजपूत – राजस्व, परिवहन
  • श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह – खनिज साधन, श्रम
  • श्री विश्वास सारंग – चिकित्सा शिक्षा, भोपाल गैस जासदी राहत एवं पुनर्वास
  • डॉ. प्रभुराम चौधरी लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण
  • श्री ओमप्रकाश सखलेचा – सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, विज्ञान और प्रौद्योगिकी
  • श्री हरदीप सिंह डंग नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा, पर्यावरण
  • श्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया पंचायत और ग्रामीण विकास
  • श्री प्रेमसिंह पटेल – पशुपालन, सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण
  • डॉ. मोहन यादव – उच्च शिक्षा
  • श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर – ऊर्जा
  • सुश्री उषा ठाकुर – पर्यटन, संस्कृति, अध्यात्म
  • श्री अरविंद सिंह भदौरिया – सहकारिता, लोक सेवा प्रबंधन
  • श्री भारत सिंह कुशवाह उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण (स्वतंत्र प्रभार), नर्मदा घाटी विकास
  • श्री राजवर्धन सिंह औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन
  • श्री इन्दर सिंह परमार स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार), सामान्य प्रशासन
  • श्री रामकिशोर कावरे – आयुष (स्वतंत्र प्रभार ), जल संसाधन
  • श्री बृजेन्द्र सिंह यादव – लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी
  • श्री सुरेश धाकड़ लोक निर्माण विभाग
  • श्री ओ.पी.एस. भदौरिया – नगरीय विकास एवं आवास
  • श्री रामखेलावन पटेल पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जनजाति कल्याण (स्वतंत्र प्रभार ), पंचायत एवं ग्रामीण विकास

मध्यप्रदेश की चर्चित पुस्तकें ( Popular Books in News of Madhya Pradesh )

  • अनकहा लखनऊ लालजी टंडन
  • भारत की शताब्दी इंडिया सेंचुरी – पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ
  • इंडिया आस एनवायरमेंटल कंसर्टस् – पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ
  • मध्य प्रदेश की विकास गाथाशिवराज सिंह चौहान
  • मध्य प्रदेश और गांधीजी – मध्य प्रदेश जनसंपर्क विभाग
  • प्रयास -आनंदीबेन पटेल
  • प्रतिबिंब – आनंदीबेन पटेल
  • सोच बदले जीवन बदले – रवि सक्सेना
  • आयाम जिंदगी के – डॉक्टर मीनू पांडे नयन
  • कितने पानी में हैं आप – कैलाश मठ
  • सौंदर्य की नदी नर्मदा -अमृतलाल वेगड़
  • जंगल रहे ताकि नर्मदा बहे– पंकज श्रीवास्तव
  • मधुकर शाह : बुंदेलखंड का नायक गोविंद नामदेव
  • डिस्प्रूविंग ऑफ द्रोपति एंड अदर स्टोरीज – एंटोनी डिसा
  • एक कोशिशः द स्टोरी ऑफ आरुषिशैफाली त्रिपाठी मेहता
  • हिंदी पत्रकारिता का बदलता स्वरूप – डॉ. अर्चना प्रकाश मेहता

Most Important MP Current Affairs 2020 Question and Answer in Hindi

  • नवीनतम 5th स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में किस शहर को लगातार चौथी बार भारत का सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया गया है ? – इंदौर
    • दूसरे नंबर पर सूरत और तीसरे नंबर पर नवी मुंबई है !
    • सबसे स्वच्छ राजधानियों में भोपाल का पहला स्थान रहा !
    • केंद्र सरकार के स्वच्छता सर्वेक्षण में वाराणसी को गंगा किनारे बसा हुआ सबसे अच्छा शहर घोषित किया गया है।
    • इंदौर ने लगातार चौथी बार सबसे साफ-सुथरा शहर होने का खिताब जीतकर रिकार्ड बनाया है
  • इंदौर नगर निगम ने स्वच्छता सर्वेक्षण में पाचवी बार नंबर एक आने के लिए प्रसिद्ध गायक की आवाज में गाना लॉन्च किया है ? शांतनु मुखर्जी
  • 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों की श्रेणी में मध्य प्रदेश के किस शहर ने स्वच्छ सर्वेक्षण लीग 2020 में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है ? – इंदौर
  • ड्रोन की सहायता से शहर को साफ करने वाला भारत का पहला शहर बन गया है ? – इंदौर
  • मध्य प्रदेश की किस स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को ‘द वन ग्लोब अवॉर्ड फॉर एक्सीलेंस’ मिला है ? इंदौर स्मार्ट सिटी
  • किस राज्य ने मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की शुरुआत की है ? – मध्य प्रदेश
    • मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की तर्ज पर मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना शुरू की गई है !
    • इस योजना के तहत पीएम-किसान योजना के तहत किसानों के खाते में हस्तांतरित किए जाने वाले 6000 रुपये के अलावा 4000 रुपये अतिरिक्त हस्तांतरित किए जाएंगे।
    • इस योजना के तहत किसानों को वर्ष में 2 किश्तों में 2-2 हजार रूपए 2 बार दिए जाएंगे ! ( Total – 4000 )
  • हाल ही में किस राज्य के राज्यपाल लालजी टंडन का निधन हो गया ? मध्य प्रदेश
    • मध्य प्रदेश के राज्यपाल और लखनऊ के पूर्व सांसद लालजी टंडन का 85 वर्ष की आयु में निधन हो गया, उन्हें 2019 में मध्य प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किया गया था
  • मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का 85 वर्ष की आयु में निधन हो गया, उन्होंने 29 July 2019 से 30 June 2020 के बीच मध्यप्रदेश के कौनसे नम्बर के राज्यपाल केरूप में कार्य किया ?   22 वे
  • मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का निधन कब हुआ ? 21 जुलाई 2020
  • अनकहा लखनऊ पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई है ? – लालजी टंडन
  • मध्य प्रदेश के वर्तमान राज्यपाल कौन हैं ? – आनंदीबेन पटेल
  • उत्तर प्रदेश राज्य की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल को मध्य प्रदेश राज्य की राज्यपाल का अतिरिक्त  प्रभार कब प्रदान किया गया ? – 1 जुलाई 2020
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के किस शहर में एशिया के सबसे बड़े सोलर प्लांट का उद्घाटन किया ? मध्यप्रदेश की रीवा जिले के गुरु तहसील मैं
    • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 जुलाई 2020 को मध्यप्रदेश के रीवा जिले के गुरु तहसील मैं स्थित 750 मेगावाट के रीवा अल्ट्रा मेगा सौर संयंत्र का उद्घाटन किया यह एशिया का सबसे बड़ा सोलर प्लांट है
    • इसमें 1500 हेक्टेयर सौर संयंत्र के अंदर 500 हेक्टेयर भूमि पर स्थित 250MW की तीन सौर उत्पादक इकाइयां शामिल है।
    • यह रीवा अल्ट्रा मोगा सोलर लिमिटेड (RUMSL) द्वारा विकसित किया गया था मध्यप्रदेश ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड ( MPUVN) और सोलर एनर्जी कॉपेरिशन ऑफ इंडिया (SEC) का एक संयुक्त उद्गम है।
  • एशिया की सबसे बड़ी सौर ऊर्जा परियोजना कौन सी है ? – मध्य प्रदेश में रीवा सौर परियोजना
  • प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर प्रोजेक्ट किस तिथि को राष्ट्र को समर्पित किया गया ? – 10 जुलाई 2020 को
  • रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर प्रोजेक्ट से उत्पादित बिजली का कितने प्रतिशत हिस्सा दिल्ली मेट्रो को प्रदान किया जाएगा ? 24 प्रतिशत
  • किस राज्य ने “FIR आपके द्वार” प्रोजेक्ट शुरू किया है ? – मध्यप्रदेश
    • इसके तहत थाने से पुलिस कर्मी घर जाकर रिपोर्ट दर्ज करेंगे
  • देश का पहला और दुनिया का दूसरा इन्फेंट्री का म्यूजियम किस राज्य में बनाया जा रहा है ? – मध्यप्रदेश
    • मध्यप्रदेश में इंदौर जिले के महू में देश का पहला और दुनिया का दूसरा इन्फेंट्री (पैदल सेना ) का म्यूजियम बनाया जा रहा है
  • देश का पहला गौ-मुक्ति धाम मध्य प्रदेश के किस जिले में बनाया जाएगा ? – भोपाल
    • मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गायों के अंतिम संस्कार के लिए मुक्तिधाम बनाया जाएगा MP Current Affairs 2020
    • ऐसा करने वाला मध्य प्रदेश देश का पहला राज्य है
  • मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश के किस जिले में गौ उत्पाद अनुसंधान केंद्र खोले जाने के निर्देश दिए हैं ? आगर मालवा
  • किस राज्य द्वारा गौ-वंश संरक्षण के लिए गौ-वंश अधिनियम बनाया ? मध्यप्रदेश
  • मध्य प्रदेश सरकार द्वारा इस योजना को पुनः प्रारंभ किया गया है ? – संबल योजना
    • असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए 2018 में मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना शुरू की गई थी !
    • बाद में कमलनाथ सरकार के सत्ता में आने के बाद इस योजना को बंद कर दिया गया था , और नया सवेरा योजना शुरू की थी !
  • देश की सबसे बड़ी भारत माता की प्रतिमा कहाँ पर स्थापित जा रही है ? मंदसौर में
    • मंदसौर में 251 फीट ऊंची अष्ट धातु की देश की सबसे बड़ी भारत माता की प्रतिमा स्थापित की जा रही है
  • मध्यप्रदेश के किस शहर में 15 अगस्त 2020 को भारत माता की कान्स्य प्रतिमा का अनावरण किया गया ? – भोपाल में
  • मध्यप्रदेश राज्यसभा चुनाव 2020 , 19 जून 2020 को संपन्न हुआ है, इसमें सर्वाधिक मतों के साथ किसने विजय प्राप्त की है ? दिग्विजय सिंह
    • राज्यसभा की तीन सीटों के चुनाव में भाजपा दो सीटों पर अपना कब्जा बनाए रखने में सफल रही। वहीं, कांग्रेस को एक सीट से ही संतोष करना पड़ा !
    • भाजपा के ज्योतिरादित्य सिंधिया व सुमेरसिंह सोलंकी तथा कांग्रेस के दिग्विजय सिंह विजयी घोषित किए गए
  • हाल ही में किस जिले में मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा 6 जून 2020 को दो कोयला खदानों का बटन दबाकर ई शुभारंभ किए गया है ? – छिंदवाड़ा
    • मुख्यमंत्री श्री चौहान ने छिंदवाड़ा जिले की जिन दो भूमिगत खनिज परियोजनाओं धनकासा और शारदा खदान का शुभारंभ ऑनलाइन बटन दबाकर किया !
    • उनसे 4 लाख टन कोयले का वार्षिक उत्पादन के साथ ही करीब एक हजार लोगों को रोजगार भी मिलेगा !
  • हाल ही में पंजाब राज्य को पीछे छोड़कर देश में सर्वाधिक गेहूं उपार्जन करने वाला राज्य कौन बन गया है ? – मध्यप्रदेश
    • देश के सभी राज्यों द्वारा कुल उपार्जन गेहूँ का 33 प्रतिशत मध्यप्रदेश में उपार्जन किया गया है। पूरे देश में 3 करोड़ 86 लाख 54 हजार मेट्रिक टन गेहूं का उपार्जन किया गया है।
  • मध्य प्रदेश सरकार ने जरूरतमंदों को बेहद रियायती दर पर पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से किस योजना को फिर से शुरू किया गया ? – दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना
    • खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति और शहरी विकास विभाग इस योजना के लिए कार्यान्वयन निकाय है।
    • यह योजना मूल रूप से 2017 में शुरू की गई थी लेकिन मार्च 2019 में इसे बंद कर दिया गया था और राज्य में सरकार बदलने के साथ ही इस योजना को फिर से शुरू कर दिया गया है।
    • मध्य प्रदेश सरकार दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना के तहत 44 नए केंद्र खोलेगी।
    • इसके साथ ही प्रदेश में इस योजना के तहत केंद्रों की संख्या 100 हो जाएगी।
    • इस योजना के तहत दिन का भोजन 10 रूपये प्रति व्यक्ति की दर से दिया जाएगा।
  • मध्यप्रदेश में, एक अद्वितीय अभियान “एक संकल्प बुजुर्गों के नाम” (बड़ों के लिए एक प्रतिबद्धता) कोरोना महामारी के बीच में किस जिले की पुलिस द्वारा चलाया गया ? छतरपुर
    • यह अभियान विशेष रूप से 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों की मदद हेतु चलाया जा रहा है MP Current Affairs 2020
  • 63th राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता 2019 कहां आयोजित की गई ? – मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में
    • हिमाचल प्रदेश की जेना किट्टा ने महिलाओं महिलाओं की राष्ट्रीय 10 मीटर एयर राइफल प्रतिस्पर्धा जीती !
    • उत्तर प्रदेश के सौरभ चौधरी ने पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल प्रतिस्पर्धा जीती !
  • 76 साल की सुनीता चंद्रा का निधन उनके गृह नगर भोपाल मध्य प्रदेश में हुआ, वह किस खेल से जुड़ी थी ? हॉकी
    • सुनीता चंद्रा वर्ष 1956 से 1966 तक भारतीय महिला हॉकी टीम के लिए खेली , 1963 से 1966 तक भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तानी भी की !
    • वह अर्जुन पुरस्कार विजेता थी !
  • प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (PMMVY) के कार्यान्वयन में किस राज्य ने पहला स्थान प्राप्त किया है ? मध्य प्रदेश
    • इस योजना का उद्देश्य गर्भावस्था के दौरान या पहले जीवित बच्चे के जन्म के बाद उचित आराम और पोषण सुनिश्चित करते हुए कामकाजी महिलाओं को वेतन के नुकसान के लिए 5000 रुपये का नगद प्रोत्साहन प्रदान करना है
  • मध्यप्रदेश को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में उल्लेखनीय कार्य के लिए कितनी श्रेणियों में राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किए गए ? – तीन श्रेणियों
  • भूमि रिकॉर्ड और सेवा सूचकांक 2020 मे भूमि रिकॉर्ड के डिजिटलाइजेशन के मामले में सर्वश्रेष्ठ राज्य बना ? – मध्य प्रदेश
    • इसमे उड़ीसा दूसरे स्थान परकेंद्र शासित राज्य लद्दाख अंतिम स्थान पर रहे !
    • भूमि रिकॉर्ड और सेवा सूचकांक 2020 नेशनल काउंसिल ऑफ़ अप्लाइड इकोनामिक रिसर्च ( NCAER ) द्वारा जारी किया गया !
  • 3 दिवसीय नमस्ते ओरछा कार्यक्रम 2020 कब आयोजित किया गया ? – 6 से 8 मार्च 2020 
    • ओरछा को सबसे बढ़िया हेरिटेज सिटी के लिए वर्ष 2017-18 में राष्ट्रीय पर्यटन अवार्ड मिल चुका है
    • बुंदेलखंड के ओरछा को दूसरा अयोध्या भी कहा जाता है
  • मध्य प्रदेश की ओरछा जिले में 6 से 8 मार्च के मध्य सांस्कृतिक महोत्सव “नमस्ते ओरछा” का आयोजन किया गया,  ओरछा मध्य प्रदेश के किस जिले मैं स्थित है ? – निवाड़ी
  • केंद्र सरकार ने 2 मार्च 2020 को मध्य प्रदेश के किस अभ्यारण को एक पर्यावरणीय संवेदनशील क्षेत्र ( ZSE ) घोषित किया गया ? – राष्ट्रीय चंबल अभ्यारण
    • पर्यावरणीय संवेदनशील क्षेत्र (ZSE) वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा शासित हैं
    • राष्ट्रीय चंबल अभ्यारण 400 वर्ग किलोमीटर में मध्यप्रदेश के श्योपुर, मुरैना और भिंड जिलो में फैला है !
    • पर्यावरण संवेदनशील क्षेत्र घोषित होने से इस क्षेत्र मे उन गतिविधियों को प्रतिबंधित करने मे मदद मिलेगी जो स्थानीय वनस्पतियों और जीवों को नुकसान पहुंचाती है !
  • बड़े राज्यों की श्रेणी में पोषण अभियान के समग्र कार्यान्वयन के लिए देश में मध्यप्रदेश को कौनसा स्थान मिला है ? तीसरा
    • पहला स्थान आंध्र प्रदेश
  • मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शहरी क्षेत्र में महिलाओं को घर पर मास्क बनकर रुपए कमाने के लिए सक्षम बनाने के लिए कौन सी योजना शुरू की गई ? – जीवन शक्ति योजना
    • इस योजना के तहत सरकार उन्हें प्रति मास्क 11 रुपये का भुगतान करेगी
  • मध्य प्रदेश सरकार द्वारा रोगों से लड़ने के लिए लोगों की प्रतिरक्षा प्रणाली को बढ़ावा देने के लिए कौन सी योजना शुरू की गई ? – जीवन अमृत योजना
    • इस योजना के तहत सरकार स्वतंत्र रूप से तिरकुट चूर्ण नामक आयुर्वेदिक उत्पाद वितरित करेगी जो आयुष विभाग द्वारा तैयार किया गया है ! MP Current Affairs 2020
  • स्वास्थ्यकर्मियों की सहायता के लिए मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के राजनगर प्रशासन की पहल में स्थानीय स्तर पर एक विशिष्ट वाहन विकसित किया गया है, इस वाहन का नाम क्या है ? – “संजीवनी”
    • वाहन प्रत्यक्ष स्वास्थ्य संपर्क के बिना रोगियों और संदिग्ध रोगियों की जांच करने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों की सहायता करने के लिए अपने प्रकार का सबसे पहला है।
    • वाहन स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को किसी भी क्षेत्र के अंदर पहुंचने और बिना वाहन से बाहर निकले संदिग्ध लोगों का परीक्षण करने में मदद करेगा
    • मध्य प्रदेश के स्वास्थ्यकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये थे और राज्य के कई हिस्सों में स्थानीय लोगों द्वारा उन पर हमला किया गया था। यह वाहन स्वास्थ्यकर्मियों को COVID -19 से संक्रमित होने और उन्हें हमलों से बचाएगा।
  • संजीवनी मध्यप्रदेश में स्थानीय स्तर पर विकसित एक विशिष्ट वाहन है, मध्यप्रदेश के किस जिले में प्रशासन ने इसकी पहल की ? छतरपुर
  • मध्य प्रदेश के कुल कितने व्यक्तियों को पदम – श्री 2020 से सम्मानित किए जाने की घोषणा 26 जनवरी 2020 को गई ? – 4 ( डॉ. लीला जोशी चिकित्सा , श्री नेमनाथ जैन व्यापार एवं उद्योग, श्री अब्दुल जब्बार (मरणोपरांत) सामाजिक कार्य , डॉ. पुरुषोत्तम दधीच कला )
    • डॉ. लीला जोशी – मध्यप्रदेश के रतलाम की रहने वाली डॉक्टर लीला जोशी को आदिवासी महिलाओं की चिकित्सा के क्षेत्र में मुफ्त इलाज करने के लिए पदम श्री 2020 से सम्मानित करने की घोषणा की गई है ! इनका नाम महिला एवं बाल विकास द्वारा जारी 100 प्रतिभाशाली महिलाओं की सूची में भी सम्मिलित है| नेशनल स्तर की महिला रोग विशेषज्ञों कि संस्था Federation of Ob- stetric & Gynaecological Societies of India(fogsi) 2019 में प्राइस ऑफ फोगसी अवार्ड(Price of fogsy award) से भी सम्मानित किया जा चुका है। MP Current Affairs 2020
    • नेमनाथ जैन – प्रेस्टिज ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के फाउंडर / चेयरमैन को उद्योग क्षेत्र को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए पद्म श्री दिया जाएगा|
    • श्री अब्दुल जब्बारसामाजिक कार्यकर्ता अब्दुल जब्बार जिनकी मृत्यु 14 नवंबर 2019 को हो गई थी जिन्हें मरणोपरांत पद्म श्री दिए जाने की 71 वें गणतंत्र दिवस पर घोषणा की गई है जो 2 एवं 3 दिसंबर 1984 भोपाल गैस त्रासदी जिसमें यूनियन कार्बाइड की फर्टिलाइजर फैक्ट्री से जहरीली गैस रिसाव में बचे पीड़ितों के हितों के लिए न्याय करते रहे| महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया
    • डॉ.पुरुषोत्तम दधीचकला के क्षेत्र में इंदौर के रहने वाले प्रसिद्ध कथक नृत्यगुरु डॉ. पुरूषोत्तम दाधीच को पद्म श्री अवार्ड दिया जाएगा| इसके पूर्व इन्हें 2019 में संगीत नाटक अकादमी द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है
  • किस राज्य द्वारा रोजगार सेतु योजना का शुभारंभ किया ? – मध्य प्रदेश
    • रोजगार सेतु योजना मध्य प्रदेश सरकार द्वारा COVID-19 स्थिति में कुशल प्रवासी श्रमिकों को सहायता और रोजगार प्रदान करने और विभिन्न उद्योगों में कुशल श्रम आवश्यकता को पूरा करने के लिए शुरू की गई है।
    • इसी उद्देश्य के लिए “रोज़गार सेतु पोर्टल” शुरू किया गया था ताकि बेरोजगार कुशल प्रवासियों को उनके व्यवसाय से संबंधित काम मिल सके।
  • मुख्यमंत्री शहरी पथ वयवसाय उत्थान योजना का आरंभ किसके द्वारा किया गया ? – मध्यप्रदेश सरकार
    • जिसके अंतर्गत शहरी पथ व्यवसायियों को 10 हजार रूपये का ऋण दिया जायेगा। इसमें 7 प्रतिशत ब्याज अनुदान सहायता केन्द्र सरकार देगी। मध्यप्रदेश सरकार ने इसी के साथ शहरी पथ व्यवसायी उत्थान योजना प्रारंभ की है, जिसके अंतर्गत शेष ब्याज की राशि, जो लगभग 5 प्रतिशत होगी, राज्य सरकार भरेगी।
    • इस प्रकार हितग्राही को 10 हजार रूपये का ब्याज मुक्त ऋण मिल सकेगा। इसकी गारंटी सरकार देगी।
  • मार्च 2020 को मध्य प्रदेश में कितने नए जिलों को मंजूरी मिली ? – तीन
    • 18 मार्च 2020 को CM कमलनाथ द्वारा 3 नए जिलों को मंजूरी प्रदान की गई।
    • जिले – मैहर (सतना से) – नागदा (उज्जैन से) – चाचौड़ा (गुना से)
  • मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने विद्यार्थियों को घर पर ही रोचक तरीके से पढ़ाई जारी रखने में सहायक एक मोबाइल एप लांच किया ? – ‘टॉप पैरंट’ 
    • इस एप से राज्य के सभी विद्यार्थी घर बैठे स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा अध्ययन सामग्री प्राप्त कर सकेंगे और ऑनलाइन अध्ययन कर सकेंगे।
  • मध्य प्रदेश शहरी विकास और आवास मंत्रालय ने 1-15 अगस्त को किस नाम से एक जन जागरूकता अभियान शुरू किया गया है ? एक मास्क अनेक जिन्दगी
    • यह योजना कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए मास्क पहनने के बारे में जागरूकता फैलाएगी।
    • मास्क बैंक स्थापित किए जाएंगे जहां लोग मास्क दान कर सकते हैं जो बदले में गरीब लोगों को मुफ्त में वितरित जाएगा।
  • मध्यप्रदेश प्रदेश शहरी विकास और आवास मंत्रालय ने जन जागरूकता अभियान “एक मास्क अनेक जिंदगी” शुरू किया गया ? 1 अगस्त से 15 अगस्त तक
  • “एक मास्क अनेक जिंदगी” कार्यक्रम की शुरुआत किसने की ? – मध्य प्रदेश शहरी विकास और आवास मंत्रालय
  • “गंदगी भारत छोड़ो मध्यप्रदेश” अभियान का शुभारंभ मध्य प्रदेश के किस शहर से किया गया ? मप्र के सागर से
    • इस अभियान का उद्देश्य स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना और बाजारों में प्लास्टिक के उपयोग पर प्रतिबंध लगाना था।
  • मध्य प्रदेश के किस टाइगर रिजर्व को UNESCO ने अपने Man and Biosphere प्रोग्राम का हिस्सा बनाया है ? पन्ना टाइगर रिजर्व
    • केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने पन्ना टाइगर रिजर्व को इस साल अगस्त में बायोस्फीयर रिजर्व घोषित किया था ।
    • पन्ना बायोस्फीयर रिजर्व एक महत्वपूर्ण बाघ निवास स्थान है।
  • मध्यप्रदेश सौर ऊर्जा के ब्रांड एम्बेसडर कौन बने हैं ? – खरगौन जिले के चेतन सोलंकी
    • चेतन सोलंकी लगभग 20 साल से सौर ऊर्जा नवाचार एवं शोध कार्य कर रहे है।
    • हाल ही में चेतन सोलंकी को प्राइम मिनिस्टर अबॉर्ड फॉर इनोवेशन दिया गया था
    • चेतन सोलंकी को IEEE संस्था ने 10 हजार डालर का अवार्ड दिया है !
    • सौर ऊर्जा के क्षेत्र में उनके कार्यों को इसलिए भी सम्मान प्राप्त है क्योंकि उन्होंने “ऊर्जा स्वराज” शब्द दिया है
    • उन्हें सौर गांधी भी कहा जाता है
  • 26 Nov. 2020 को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किस शहर से ऊर्जा स्वराज यात्रा का शुभारंभ किया ? भोपाल से
    • इस यात्रा को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य जन-जन को सोर ऊर्जा के उपयोग और उसके महत्व से अवगत कराना है !
    • मध्यप्रदेश सरकार ने सौर ऊर्जा के उत्पादन का लक्ष्य 2022 तक 10 हजार मेगावाट का रखा है !
  • kotak Wealth Hurun Leading Wealthy Women 2020 मे मध्यप्रदेश भोपाल की किस महिला को स्थान मिला है ? – कनिका देकरीवाल
    • इसमें भोपाल की कनिका देकरीवाल देश की 31 सेल्फ मेड वूमेन में शामिल है !
    • सेल्फमेड महिलाओं की श्रेणी में 280 करोड़ की वेल्थ के साथ 21वे स्थान पर रही !
    • कनिका जेट सेट गो कंपनी की को-फाउंडर और सीईओ है !
  • भारतीय वाणिज्य उद्योग महासंघ (फ़िक्की) के द्वारा इंडिया स्पोर्ट अवार्ड 2020 के तहत Best State Promoting Sports Award 2020 किस राज्य को प्रदान किया गया ? – मध्य प्रदेश MP Current Affairs 2020
  • “गंदगी भारत छोड़ो मध्यप्रदेश” अभियान की रैंकिंग में मध्य प्रदेश के किस शहर के नगर निगम को प्रथम स्थान प्रा प्त हुआ है ? इंदौर नगर निगम
  • भील आदिवासियों की प्रसिद्ध चित्रकला पिथौरा के श्रेष्ठ कलाकार पेमा फ़त्या का 30 मार्च 2020 की रात को निधन हो गया , वह मध्य प्रदेश के किस जिले के निवासी थे ?झाबुआ
  • 27 दिसंबर 2020 को मध्यप्रदेश के किस शहर में “राग भोपाली 2020” का शुभारंभ किया गया ? – गौहर महल भोपाल
  • तानसेन समारोह 2020 का आयोजन मध्य प्रदेश की तानसेन नगरी ग्वालियर में कब से कब तक किया गया ? – 26 से 30 दिसंबर 2020      
  • मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले की किस खिलाड़ी ने 13th साउथ एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक जीता है ? – मंजू बंबोरिया
  • मध्य प्रदेश रणजी क्रिकेट टीम के खिलाड़ी व तेज गेंदबाज , जिन्होंने रणजी ट्रॉफी क्रिकेट मैच में उत्तर प्रदेश के खिलाफ ऐतिहासिक हैट्रिक ली ? – रवि यादव
  • हाल ही में चर्चा में रहे वरेण्यम कौन है ? – 6 साल की उम्र में हर रोज 5 किलोमीटर की दौड़ करने वाले भोपाल के वरेण्यम का नाम मध्य प्रदेश के सबसे कम उम्र के एथलीटों में शामिल है , हाल ही में उनका नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है !
  • देश का पहला जियोपार्क कहां बनाया जाएगा ? –  भेड़ाघाट जबलपुर में
  • मध्यप्रदेश में 29 जुलाई 2020 को तितली पार्क का लोकार्पण किया गया ? – वन विहार राष्ट्रीय उद्यान परिसर भोपाल में
  • मध्य प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2019 के खेल पुरस्कारो ( विक्रम पुरस्कार , एकलव्य पुरस्कार , विश्वामित्र पुरस्कार एवं लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार ) की घोषणा कब की गई ? – 27 अगस्त 2020 को
  • मध्य प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2019 के खेल पुरस्कारो का वितरण कब और कहा किया गया ? 28 दिसन्बर 2020 को मिन्टो हाल भोपाल मे
  • लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार 2019 से किस आलम्पियन हॉकी खिलाड़ी को सम्मानित किया गया ? – इनाम उर रहमान
  • मध्य प्रदेश सरकार द्वारा विक्रम  पुरस्कार 2019 कितने खिलाड़ियों को प्रदान किया गया ? 10
  • एकलव्य पुरस्कार 2019 से कुल कितने खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया है ? – 14
  • विश्वामित्र पुरस्कार 2019 से कुल कितने खेल प्रशिक्षकों को सम्मानित किया गया ? 3
  • विश्वामित्र पुरस्कार 2019 से पुरस्कृत गिरधारी लाल यादव किस खेल के प्रशिक्षक है ?सेलिंग
  • विश्वामित्र पुरस्कार 2019 से पुरस्कृत अभिलाष M. T.  किस खेल के प्रशिक्षक है ? – तैराकी
  • विश्वामित्र पुरस्कार 2019 से पुरस्कृत शरद जपे  किस खेल के प्रशिक्षक है ? –  खो-खो 
  • विक्रम पुरस्कार से पुरस्कृत  चिंकी यादव किस खेल से संबंधित है ? शूटिंग
  • विक्रम पुरस्कार से पुरस्कृत  मुस्कान किरार  किस खेल से संबंधित है ? – तीरंदाजी 
  • विक्रम पुरस्कार दिव्यांग श्रेणी के अंतर्गत किस खिलाड़ी को पुरस्कृत किया गया है ? – जानकीबाई ( जूडो खेल से सन्बन्धित )
  • एकलव्य पुरस्कार से पुरस्कृत ऐश्वर्य प्रताप सिंह किस खेल से संबंधित हैं ? – शूटिंग
  • एकलव्य पुरस्कार से पुरस्कृत इशिका शर्मा सिंह किस खेल से संबंधित हैं ? हाकी
  • एकलव्य पुरस्कार से पुरस्कृत आजाद शत्रु शर्मा किस खेल से संबंधित हैं ? – कियाकिन्ग केनोइंग
  • वर्ष 2020 में मध्य प्रदेश सरकार ने किसे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का ब्रांड एंबेसडर बनाया है ? अंशिका गुप्ता
  • बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की ब्रांड एंबेसडर अंशिका गुप्ता मध्यप्रदेश के किस जिले से सन्बन्धित है ? – सीधी जिले MP Current Affairs 2020
  • नेशनल यूथ गेम्स में 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल मध्यप्रदेश की किस बेटी ने जीता ? – अंशिका गुप्ता
  • मध्यप्रदेश शासन के महिला बाल विकास के विभाग का ब्रांड एंबेसडर किसे बनाया गया है ? भिंड जिले की रोशनी भदोरिया को
    • रोशनी के जुलाई 2020 मे घोषित 10वी के परीक्षा परिणाम मे 98.5 प्रतिशत अन्क हासिल किये !
    • रोशनी अपनी पढ़ाई के लिए रोजाना घर से 24 किलोमीटर दूर साइकिल चलाकर स्कूल पढ़ने जाती थी !
  • 17 वी लोकसभा में निर्वाचित मध्यप्रदेश के किस सांसद ने संस्कृत भाषा में शपथ ग्रहण की ? – दुर्गादास उइके
  • मध्य प्रदेश सरकार का दस्तक अभियान संबंधित है ? – 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य तथा पोषण सेवाएं प्रदान कर बाल मृत्यु दर में कमी लाने के उद्देश्य से
  • मध्य प्रदेश सरकार का निरोगी काया अभियान संबंधित है ? – जन सामान्य को हाई ब्लड प्रेशर , डायबिटीज , तथा कैंसर जैसी गंभीर गैर संचारी रोगों के प्रति जागरूक बनाने, रोगियों की पहचान करने और उन्हें उपचार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से
  • मध्य प्रदेश सरकार का कायाकल्प अभियान संबंधित है ? – स्वास्थ्य संस्थाओं में उच्च स्तर की साफ-सफाई और संक्रमण नियंत्रण व्यवस्था स्थापित करना
  • मध्य प्रदेश को टाईगर स्टेट का दर्जा दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाली “कॉलर वाली बाघिन” किस टाइगर रिजर्व से संबंधित है ? पेंच टाइगर रिजर्व 
  • “कॉलर वाली बाघिन” के नाम कितने बाघों की मां होने का विश्व रिकॉर्ड है ? 29 
  • राष्ट्रीय खेल दिवस 29 अगस्त 2020 को मध्य प्रदेश के किस मलखंब प्रशिक्षक को महामहिम राष्ट्रपति द्वारा द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित किया गया ? योगेश मालवीय
  • मध्य प्रदेश के किस अभ्यारण में लोमड़ी संरक्षण केंद्र स्थापित किया गया है – रालामंडल अभ्यारण इन्दौर
  • मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में जल संवर्धन से संबंधित कौन सा अभियान 29 फरवरी से 1 मार्च के मध्य आयोजित किया गया ? – हलमा अभियान
  • झाबुआ के गांधी कहे जाने वाले किस व्यक्ति को हलमा अभियान के लिए वर्ष 2019 में पदम श्री पुरस्कार प्रदान किया गया ? महेश शर्मा
  • किस क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए मध्यप्रदेश के इंदौर निवासी डॉ प्रताप सिंह हार्डिया को वर्ष 2019 में पदम श्री पुरस्कार प्रदान किया गया ? – चिकित्सा क्षेत्र में
  • किस क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए मध्य प्रदेश के सतना जिले के बाबूलाल दाहिया को पदम श्री पुरस्कार 2019 प्रदान किया गया ? – जैविक खेती प्रोत्साहन
  • किसे 2020 में दोबारा देवी अहिल्या बाई विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया गया है ? डॉक्टर रेणु जैन
  • भारत सरकार के पंचायती राज मंत्रालय द्वारा पंचायतों को राष्ट्रीय अवार्ड प्रदान किये गए, इसके अंतर्गत मध्यप्रदेश की कितनी पंचायतों को अवार्ड मिला है ? 15
  • मध्य प्रदेश के रीवा जिले की बेटी वायुसेना की फ्लाइंग ऑफिसर अवनी चतुर्वेदी को महामहिम राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद द्वारा राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में कौन से पुरस्कार से सम्मानित किया गया ? – राष्ट्रीय नारी शक्ति सम्मान
  • मध्य प्रदेश की किन बालिकाओं को महामहिम राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद के द्वारा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2020 से सम्मानित किया गया है ? – रिया जैन, सुदीप्ति हजैला
  • देश का पहला हीरा संग्रहालय किस स्थान पर बनाया जाएगा ? खजुराहो 
  • मध्य प्रदेश का कौन सा गांव भारत का पहला सौर रसोई वाला गांव बना है ? बांचा गांव ( बैतूल )
  • हाल ही में जारी रिपोर्ट के अनुसार कौन सा राज्य शिशु मृत्यु दर के मामले में प्रथम स्थान पर रहा ? – मध्य प्रदेश (  शिशु मृत्यु दर – 48  )
  • भारत का पहला बहु कौशल पार्क ( Multi Skill Park ) मध्य प्रदेश के भोपाल में स्थापित,  किस बैंक द्वारा प्रदत्त लोन राशि से किया जा रहा है ? – एशियाई विकास  बैंक
  • 26 सितंबर 2020 को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के दिव्यांग अधिकारिता विभाग द्वारा आयोजित समारोह में मध्य प्रदेश के किस शहर में दिव्यांग खेल केंद्र की आधारशिला रखी ? – ग्वालियर
  • मध्य प्रदेश के किस स्थान पर दिव्यांगजन खेलकूद केंद्र स्थापित किया जा रहा है ? ग्वालियर MP Current Affairs 2020
  • मध्यप्रदेश में किस शहर में दिव्यांगजन बालक एवं बालिकाओं के लिए स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा ? – ग्वालियर
  • नर्मदा जयंती के अवसर पर तीन दिवसीय नर्मदा महोत्सव 2020, 31 जनवरी से 2 फरवरी 2020 तक किस स्थान पर आयोजित किया गया ? अमरकंटक अनूपपुर
  • नर्मदा महोत्सव 2020 की थीम क्या रखी गई ? – बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ
  • हाल ही में राज्य के किस स्थान पर 2100 कन्याओं का पूजन एवं सामूहिक भोज कराकर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड मे नया कीर्तिमान दर्ज किया गया है ? अमरकंटक
  • मध्य प्रदेश के इतिहास में चौथी बार शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में कब मुख्यमंत्री की शपथ ली ? 23 मार्च 2020
  • हाल ही में  शिवराज सिंह चौहान द्वारा दोबारा सत्ता में आने पर 24 मार्च 2020 को मध्य प्रदेश के 33वे मुख्य सचिव किसे नियुक्त किया गया है ? इकबाल सिंह बैस
  • भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के श्री कमलनाथ मुख्यमंत्री का कार्यकाल कब से कब तक रहा ? – 17 दिसंबर 2018 से 20 मार्च 2020 तक
  • मध्यप्रदेश के वह मुख्यमंत्री जिनका कार्यकाल सबसे अधिक रहा ? श्री शिवराज सिंह चौहान
  • फरवरी 2020 में मध्य प्रदेश इंदौर मैं आयोजित कार्यक्रम मे मध्य प्रदेश सरकार का लता मंगेशकर पुरस्कार किसे प्रदान किया गया ? – सुमन कल्याणपुर और कुलदीप सिंह को क्रमश 2017 और 2018 के लिए
  • 4 फरवरी 2020 को मध्यप्रदेश के किस अवार्ड से फिल्म अभिनेत्री वहीदा रहमान को सम्मानित किया गया ? – किशोर कुमार सम्मान 2018
  • मध्य प्रदेश सरकार ने किसे राष्ट्रीय तानसेन सम्मान 2020 प्रदान किया ? सतूर वादक पन्डित सतीश व्यास
  • मध्य प्रदेश सरकार ने किसे राष्ट्रीय तानसेन सम्मान 2019 प्रदान किया ? मूर्धन्य गायक विद्याधर व्यास
  • मध्य प्रदेश सरकार ने किसे कालिदास सम्मान 2019 प्रदान किया गया ? – रंगकर्मी सुरेंद्र वर्मा
  • मध्य प्रदेश सरकार ने किसे तुलसी सम्मान 2018 प्रदान किया गया ? – विक्रम यादव
  • मध्य प्रदेश सरकार द्वारा दिया जाने वाला शरद जोशी पुरस्कार वर्ष 2018 के लिए किस पत्रकार को दिया गया ? – एनडीटीवी के पत्रकार रवीश कुमार को
  • मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रदत मैथिलीशरण गुप्त सम्मान वर्ष 2018 के लिए किसे दिया गया ? मंजूर एहतेशाम
  • मध्य प्रदेश सरकार द्वारा दिए जाने वाला सर्वोच्च सम्मान महात्मा गांधी सम्मान वर्ष 2018 के लिए किस को प्रदान किया गया ? – अलका जोशी
    • इस पुरस्कार के तहत 10 लाख रुपये की राशि प्रदान की जाती है
    • यह मध्यप्रदेश सरकार का सर्वोच्च पुरस्कार है !
  • हाल ही में राष्ट्रीय कोच बने विनय मुकाती मध्य प्रदेश के किस जिले से हैं ? धार
  • मध्य प्रदेश के किस शहर में प्रदेश का पहला 10 मंजिला इंडस्ट्रियल रिसर्च पार्क स्थापित किया जाएगा ? इंदौर
  • विश्व आर्थिक मंच ने स्मार्ट शहरो के लिए अग्रणी रोड मैप के लिए चार भारतीय शहरों का चयन किया गया, मध्य प्रदेश का कौन सा शहर इस सूची में शामिल है ? इंदौर
  • हाल ही में  हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर किसके नाम पर रखा गया ? – अटल बिहारी वाजपेई MP Current Affairs 2020
  • मध्यप्रदेश के किस शहर में श्री अटल बिहारी वाजपेई जी की भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी ? – भोपाल
  • देश का पहला बुद्धिस्ट थीम पार्क मध्य-प्रदेश के किस शहर मे स्थापित किया जायेगा ? सान्ची
  • हाल ही में किसकी जयंती को प्रदेश में जनजाति गौरव दिवस के रूप में मनाए जाने की घोषणा की गई ? बिरसा मुंडा
  • श्रीराम सांस्कृतिक और पुरातात्विक संग्रहालय कहां बनाया जाएगा ? मानस भवन भोपाल में
  • मध्यप्रदेश के किस शहर में आधुनिक पुलिस मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल की स्थापना की घोषणा की गई ?दतिया
  • यंग थिंकर्स कॉन्क्लेव 2020 का आयोजन कब और कहां किया गया ?21 से 25 नवंबर के बीच मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में
  • मध्य प्रदेश के भूतपूर्व मुख्यमंत्री श्री मोतीलाल बोरा का 21 December 2020  को निधन हो गया वह कब से कब तक मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हैं ? – 1985 से 1988 व 1989
  • किस राज्य में “थैंक्स मॉम” नामक एक वृक्षारोपण अभियान शुरू किया गया ? – मध्य प्रदेश
  • मध्यप्रदेश ने विश्व पर्यावरण दिवस पर अपने सामाजिक न्याय और विकलांग कल्याण निदेशालय के परिसर में किस नाम से एक वृक्षारोपण अभियान शुरू किया ? – “धन्यवाद माँ” 
  • मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में कोविड-19 महामारी की रोकथाम हेतु योद्धाओं की तरह सेवाऐ दे रहे सरकारी कर्मचारियों के कल्याण के लिए “मुख्यमंत्री कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना” लागू की गई इस योजना के तहत कितने रुपए का विशेष स्वास्थ्य बीमा कवर प्रदान किया गया ? – 50 लाख
  • राज्य में मिर्च उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा निमाड़ मिर्च महोत्सव 2020 का पहला संस्करण शुरू किया गया ? – खरगोन के कसरावद में
  • निमाड़ मिर्च महोत्सव 2020 का आयोजन कब किया गया ? – 29 फरवरी से 1 मार्च 2020
  • निमाड़ मिर्च महोत्सव 2020 का शुभंकर क्या था ? –चिली चाचा”
  • राजकुमारी सालेहा सुल्तान जिन्हें दिम्पू नाम से भी जाना जाता था उनका 80 साल की उम्र में ब्रेन हेमरेज की वजह से निधन हो गया उनका अन्य उपनाम क्या था ? – “भोपाल की नाम की रानी” MP Current Affairs 2020
  • मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री कर्मचारी स्वास्थ्य बीमायोजना का लाभ लेने हेतु पात्र हैं ? – मध्य प्रदेश के वर्तमान और सेवानिवृत्त कर्मचारी
  • कर्मचारी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत राशि है ? – सामान्य बीमारी के उपचार के लिए 5 लाख व गंभीर बीमारी के उपचार के लिए 10 लाख
  • भारत का पहला ई-कचरा क्लीनिक कहां खोला गया ? – भोपाल में
  • ई कचरा क्लीनिक की स्थापना किसके द्वारा की गई ? – केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ( CPCB ) और भोपाल नगर निगम BMC द्वारा
  • मध्यप्रदेश में लोगों के हुनर को विकसित करने और रोजगार देने के लिए 600 करोड़ की लागत से ग्लोबल स्किल पार्क का निर्माण हो रहा है ? – भोपाल में ( सिंगापुर के सहयोग से )
  • किस राज्य सरकार ने राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बॉलीवुड स्टार सलमान खान को अपना ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है ? – मध्यप्रदेश
  • हाल ही में किस राज्य ने खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी में 5% आरक्षण देने की घोषणा की है ? – मध्यप्रदेश
  • पश्चिम मध्य रेलवे के कोच पुनर्वास कार्यशाला (CRWS) द्वारा मध्य प्रदेश के भोपाल शहर में, डॉक्टर और कोरोना वायरस संक्रमित मरीज के बीच शारीरिक संपर्क की संभावना को समाप्त करने के लिए एक मोबाइल डॉक्टर बूथ बनाया गया है, उसका नाम क्या है ? “CHARAK”
  • बाघों को समर्पित कार्टून कला की किताब “टाइगर स्पीच” मध्य प्रदेश की किस व्यक्ति द्वारा लिखी गई है ? – श्री हरिओम तिवारी
  • मध्यप्रदेश के किस संग्रहालय की झांकी 26 जनवरी 2020 को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस 2020 की शोभा बनी ? – जनजातीय संग्रहालय भोपाल
  • कोरोनावायरस मरीजों के उपचार के लिए देश की दूसरी और मध्य भारत की पहली प्लाज्मा बैंक मध्य प्रदेश के किस शहर में प्रारंभ की गई है ? – इंदौर
  • मध्य प्रदेश के किस खिलाड़ी ने हाल ही में रुस के व्लादिवोस्तोक  में आयोजित रशियन ओपन 100 बैडमिंटन टूर्नामेंट का फाइनल जीता ? सौरव वर्मा
  • हाल ही में मध्य प्रदेश के किस स्थान से 6 अरब वर्ष पुराने शैवाल के जीवाश्म प्राप्त हुए हैं ? – चित्रकूट
  • सात दिवसीय राज्य स्तरीय गुरु नानक देव जी प्रान्तीय ओलंपिक खेल का रंगारंग शुभारंभ 1 फरवरी 2020 को किस स्टेडियम में किया गया ? – तात्या तोपे स्टेडियम भोपाल
  • मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा किसे हेरिटेज होटल बनाने के लिए लीज पर दिया गया है ? – भोपाल स्थित ताजमहल
  • जबलपुर की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड द्वारा निर्मित की गई किस तोप को भारतीय सेना में शामिल किया गया है ? – धनुष तोप
  • देश की पहले चना बैंक की स्थापना मध्यप्रदेश के किस शहर में की गई है ? – सीहोर
  • हाल ही में थाईलैंड में आयोजित एशिया कप तीरंदाजी चैंपियनशिप के स्टेज वन में मध्यप्रदेश में किस खिलाड़ी ने एक स्वर्ण, एक रजत व एक कांस्य पदक जीतने में सफलता पाई ? – मुस्कान किरार
  • 2020 के किस महीने को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में पोषण माह के रूप में मनाया गया ? सितंबर 2020
  • मध्य प्रदेश के किस जिले में एयर कार्गो हब स्थापित किया जाएगा ? ग्वालियर
  • मध्य प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को उद्यानिकी का प्रशिक्षण देने के लिए कितनी ग्राम पंचायतों पर एक उद्यानकी मित्र बनाने की घोषणा की गई है ? प्रत्येक 5 ग्राम पंचायतों पर
  • हाल ही में किस जिले में विधि विश्वविद्यालय का लोकार्पण किया गया है ? उज्जैन
  • किस राज्य में विधि विरुद्ध धर्म सन्परिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश 2020 जारी किया गया ? – मध्य प्रदेश
  • ग्रामीण आजीविका मिशन ने ग्रामीण महिलाओं की सुरक्षित डिलीवरी के लिए दीदी वाहन सेवा शुरू की, यह सेवा मध्य प्रदेश के किस जिले से प्रारंभ की गई ? झाबुआ
  • नवंबर 2020 में मध्यप्रदेश विधानसभा की कितनी सीटों पर उपचुनाव कराए गए ? 28
  • हाल ही में मध्यप्रदेश के कौन से शहर अर्बन लैंडस्केप सिटी प्रोग्राम के तहत यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज सूची में शामिल किए गए ? – ग्वालियर व ओरछा MP Current Affairs 2020
  • मध्य प्रदेश में किस स्थान पर नई DRDO अनुसंधान प्रयोगशाला स्थापित की जाएगी ? – मुरैना जिले के कैलाराम-जौरा क्षेत्र में दो हजार करोड़ रुपए की लागत से
  • मध्यप्रदेश का वह केन्द्र जहाँ गिद्ध बचाव केंद्र प्रस्तावित किए गऐ हैं ? – भोपाल
  • मध्य प्रदेश में जनजाति गौरव दिवस कब मनाया गया ? – 25 से 27 नवंबर 2020
  • भोपाल के स्मार्ट सिटी रोड का नया नाम क्या रखा गया है ? सुंदरलाल पटवा मार्ग
  • मध्य प्रदेश शूटिंग अकादमी के कितने खिलाड़ियों का इंडिया कैंप के लिए चयन हुआ है ? – 3 ( ऐश्वर्या प्रताप, सुनिधि चौहान, चिंकी यादव )
  • स्मार्ट मीटर लगाने वाला दूसरा शहर कौनसा बना है ? रतलाम ( पहला शहर इंदौर )
  • माखललाल चतुर्वेदी समारोह 2020 मध्यप्रदेश के किस जिले में मनाया गया ?- जबलपुर
  • मध्यप्रदेश सरकार ने जल जीवन मिशन के तहत सभी ग्रामीण क्षेत्रो में घरेलू नल कनेक्शनो का लक्ष्य रखा है ? 2023 तक
  • सितंबर 2020 में मध्य प्रदेश के किन दो शहरों में मेट्रोपोलिटन एरिया (महानगर एरिया) गठित करने का निर्णय किया गया ? – भोपाल एवं इंदौर
  • मध्य प्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी के किस प्रशिक्षक को वर्ष 2020 का प्रतिष्ठित द्रोणाचार्य पुरस्कार प्रदान किया गया ?   जसपाल राणा 
  • मध्यप्रदेश ग्वालियर के किस दिव्यांग पैरा-स्वीमर खिलाड़ी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रीय खेल दिवस 29 अगस्त 2020 को तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहसिक सम्मान 2020 से सम्मानित किया ? – सत्येंद्र सिंह लोहिया
  • गांधी जयंती 2 अक्टूबर 2020 पर मृगनयनी के विशिष्ट शोरूम “द पाटर प्लेनेट” का शुभारंभ भोपाल के किस महल में किया गया ? – गौहर महल
  • नशा मुक्ति भारत अभियान के अंतर्गत मध्यप्रदेश के कितने जिलों में 15 अगस्त 2020 से इस अभियान का क्रियान्वयन किया जा रहा है ? 15 जिले
  • मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को वर्ष 2019 में कौन सा अवार्ड दिया गया ? – डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम अवार्ड फॉर इनोवेशन इन गुड गवर्नेंस
  • देश का पहला हेलमेट बैंक मध्यप्रदेश के किस शहर में स्थापित किया गया ? – नीमच
  • मध्यप्रदेश में सरकारी नौकरी करने वाली पहली किन्नर कौन बनी ? संजना सिंह
  • सुरक्षित हाईटेक पर्यटन के लिए मध्य प्रदेश के नाविको का प्रशिक्षण किस स्थान पर संपन्न हुआ हुआ ? गोआ
  • मध्य प्रदेश के किस जिले में नमकीन व मिष्ठान क्लस्टर को स्थापित किया गया ? – जबलपुर
  • निर्माणाधीन नवीन वन भवन में वन शहीदों की याद में स्मारक बनाया जाएगा, यह भवन स्थित है ? भोपाल में
  • तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पारसडोह बांध का लोकार्पण कहां किया ? – बेतूल जिले के मुलताई में
  • विश्व योग दिवस 21 जून 2020 को योग गुरु बाबा रामदेव ने मध्य प्रदेश के किस शहर से ऑनलाइन योगा कार्यक्रम के अंतर्गत जनता को ऑनलाइन  योगा का प्रशिक्षण प्रदान कर  विश्व रिकॉर्ड बनाया ? – इंदौर
  • किस कंपनी द्वारा बालाघाट के पडोरा इंडस्ट्रियल एरिया में 450 करोड़ निवेश कर डिफेंस यूनिट स्थापित की जाएगी ? रिलायंस
  • जिनेवा में आयोजित वर्चुअल पुरस्कार समारोह में भोपाल के डॉ नरेश तिवारी को शिक्षा के क्षेत्र में उनके अतुलनीय योगदान के लिए कौन सा पुरस्कार प्रदान किया गया ? – उत्कृष्ट निदेशक का पुरस्कार
  • हाल ही में सुरमा भोपाली के नाम से मशहूर कलाकार का निधन हो गया है ?  जगदीप
  • भारत सरकार की अतिमहत्वकांक्षी दिल्ली मुंबई कॉरिडोर का कितना हिस्सा मध्य प्रदेश से होकर गुजरेगा ? – 244 किलोमीटर
  • मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने शौर्य के क्षेत्र में कौन से दो पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की है ? – महाराणा प्रताप पुरस्कार एवं रानी पद्मावती पुरस्कार
  • मध्य प्रदेश सरकार ने हाल ही में व्हाट्सएप नंबर पर सीएम हेल्पलाइन की सुविधा प्रदान की है ? – 181
  • लव जिहाद से संबंधित नया उपन्यास “इश्क इंकलाब” किसके द्वारा लिखा गया है ? – अमिताभ बुधौलिया (भोपाल)
  • हाल ही में मध्यप्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद कैलाश सारंग का मुबई में निधन हो गया। वह कब से कब तक मध्य प्रदेश से राज्यसभा सांसद रहे है ? – 1990 से 1996 तक MP Current Affairs 2020
  • मध्य प्रदेश सरकार ने “राम वन गमन पथ परियोजना” के निर्माण के लिए एक ट्रस्ट बनाने के लिए मंजूरी दे दी है जो कि वन में जीवन के 14 वर्षों के दौरान भगवान राम द्वारा लिया गया मार्ग है ? – चित्रकूट से अमरकंटक तक
  • मध्यप्रदेश के किस शहर में सिद्धा महोत्सव का आयोजन किया गया ?  उज्जैन
  • सबको मिलेगा रोजगार योजना किस राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा शुरू की गई ? मध्य प्रदेश
  • इस्पात मंत्रालय ने मध्य प्रदेश के किस शिक्षक को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है ? नीरज सक्सेना
  • मेडिकल क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने के लिए मध्यप्रदेश में कौन सा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्लेटफार्म लॉन्च किया गया है ? – संवाद सेतु
  • यूनिफाइड रजिस्ट्रेशन कार्ड लांच करने वाला देश का पहला राज्य कौन सा बना है ? मध्य प्रदेश
  • बांस की  बहुलता को देखते हुए स्थानीय लोगों को इस क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बांस विकास प्राधिकरण का गठन किस जिले में किया जा रहा है ? – बालाघाट
  • भारत वन स्थिति रिपोर्ट 2019 के अनुसार मध्यप्रदेश के कितने वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में वनों का विस्तार है ? – 77482  वर्ग किलोमीटर
  • मध्य प्रदेश के किस शहर की दीपिका चौरसिया ने नाट्य मन्चन में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाया है ? – इंदौर
  • देश में  प्लाज्मा डोनेट करने वाले प्रथम मुख्यमंत्री बने ? – श्री शिवराज सिंह चौहान
  • ताइवान में मिस डेफ़ एशिया स्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली कुमारी देशना जैन कहां की निवासी है ? इंदौर
  • मध्यप्रदेश के सतना निवासी श्री बाबूलाल दहिया को किस क्षेत्र में पदम – श्री पुरस्कार प्रदान किया गया ? जैविक खेती
  • मध्य प्रदेश के पूर्व डीजीपी ऋषि कुमार शुक्ला को सीबीआई निदेशक बनाया गया है, वे मध्य प्रदेश मे कहां के मूल निवासी हैं ? ग्वालियर
  • महिलाओं के लिए सेनेटरी पैड मशीन लगाने वाला देश का प्रथम रेलवे स्टेशन कौन सा है ? भोपाल
  • मध्य प्रदेश की देशभक्ति पर आधारित किस फिल्म को भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा आयोजित लघु फिल्म प्रतियोगिता में विशेष उल्लेखनीय पुरस्कार के लिए चुना गया ? – “ हम कर सकते हैं ”
  • चंबल एक्सप्रेस-वे का नाम बदलकर क्या कर दिया गया है ? – अटल प्रोग्रेस-वे
  • मध्य प्रदेश के किस शहर की मानसी तीर्थानी को महामहिम राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस 24 सितंबर 2020 के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार से सम्मानित किया गया ?   भोपाल
  • मध्य प्रदेश की किस विद्युत कंपनी को 100 करोड़ का सौभाग्य पुरस्कार प्राप्त हुआ है ? – पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी एवं मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ( दोनो को 100 -100 करोड़  )
  • प्रदेश के शहरी युवा बेरोजगारों को प्रशिक्षण एवं रोजगार के माध्यम से स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से किस योजना को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रारंभ किया गया है ? – युवा स्वाभिमान योजना
  • कस्टम लिहाज से मध्य प्रदेश के किस हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का दर्जा दिया गया ? इंदौर
  • भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही किसान ट्रेन का स्टॉपेज मध्य प्रदेश के कितने रेलवे स्टेशन पर होगा ? 6
  • राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता रोजगार सहायक  प्रीति परमार किस जिले से संबंधित है ? मंडला
  • मध्यप्रदेश में वन नेशन वन कार्ड योजना प्रारंभ की गई ? 9 जून 2020
  • 9 मार्च 2020 को ऑस्ट्रेलिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट कोसीयुस्को पर भारत का राष्ट्रीय ध्वज किसने फहराया ? –  मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की भावना डेहरिया ने
  • मध्य प्रदेश में आईटीआई के बच्चों को प्रशिक्षण देने के लिए किस संस्था के साथ समझौता किया है ? CRISP
  • हाल ही में जैन मुनि आचार्य श्री ज्ञानसागर जी महाराज का निधन हो गया है, उनका जन्म मध्य प्रदेश के किस जिले में हुआ था ? मुरैना में
  • जैन समाज के 10 वे तीर्थंकर भगवान शीतलनाथ  का 108 फीट ऊंचा मंदिर मध्य प्रदेश के किस जिले में निर्माणाधीन है ? विदिशा
  • मध्य प्रदेश के किस खिलाड़ी ने बेंगलुरु में आयोजित Equestrian Challenge Show Jumping 2020 में एक स्वर्ण पदक जीता है ? प्रणय खरे
  • मध्य प्रदेश ने पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए किस नाम से सोशल मीडिया अभियान शुरू किया है ? – “ इन्तजार आपका ” 
  • उत्तर प्रदेश के बाद एकीकृत ड्राइविंग लाइसेंस को शुरू करने वाला दूसरा राज्य और एकीकृत वाहन पंजीकरण कार्ड शुरू करने वाला पहला राज्य बन गया है ? – मध्य प्रदेश
  • राष्ट्रीय जल सम्मेलन 2020 का आयोजन कब और कहां किया गया ? – 11 फरवरी 2020 को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में
  • चरण पादुका अभियान की शुरुआत मध्य प्रदेश सरकार ने की, इस अभियान का उद्देश्य क्या था ? – सभी नंगे पांव चलने वाले प्रवासी मजदूरों को जूते और चप्पलें मुहैया कराना
  • हाल ही में मध्यप्रदेश महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रो में किस वस्तु की उपलब्धता के लिए तेजस्विनी स्व सहायता समूह से करार किया गया है ? सेनिटरी नेपकिन
  • राज्य के सभी स्कूलों में संविधान की प्रस्तावना को पढ़ाना अनिवार्य करने वाला देश का दूसरा राज्य कौन बना है ? – मध्य प्रदेश ( पहला राज्य – महाराष्ट्र )
  • मध्य प्रदेश में सुशासन सप्ताह कब मनाया गया ? 25 Dec. – 31 Dec. 2020 तक
  • किस मशहूर उर्दू शायर का 11 अगस्त 2020 को निधन हो गया ? राहत इंदौरी
  • किस राज्य सरकार ने 1 जुलाई से ‘किल कोरोना अभियान’ शुरू किया है ? मध्यप्रदेश
  • स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 में कौन सा शहर टॉप पर रहा है ? –  इंदौर
  • स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 में सबसे स्वच्छ राजधानी वर्ग में पहले स्थान पर कौन सा शहर रहा है ? –भोपाल MP Current Affairs 2020
  • कुनो वन्य जीव अभ्यारण्य को राष्ट्रीय उद्यान घोषित किया गया है यह किस राज्य में स्थित है ? – मध्यप्रदेश
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान’ की शुरुआत कहाँ से की ? मध्य प्रदेश के मांडला से
  • मध्यप्रदेश शासन द्वारा राज्य में गरीब कल्याण सप्ताह का आयोजन कब किया गया ? 17 से 23 सितंबर 2020
  • मध्यप्रदेश ने गरीब कल्याण सप्ताह को किस रूप में मनाया ? – वनाधिकार दिवस
  • मध्यप्रदेश के ग्रह लोकस्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा ने किस स्थान पर 100 बिस्तरों के अस्पताल बनाने की घोषणा की है ?डबरा
  • मध्यप्रदेश की जनता को विभिन्न योजनाओं के लिए बार-बार जानकारी ना देना पड़े इसके लिए मध्यप्रदेश सरकार ने किस व्यवस्था की घोषण की है ? एक नागरिकता डाटाबेस
  • मध्यप्रदेश के मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी भोपाल द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए कौन सा एप बनाया गया है ? उपाय एप
  • 63वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता 2019 का आयोजन कहाँ किया गया ? भोपाल
  • मध्यप्रदेश को बड़े राज्यों की श्रेणी में पोषण अभियान के समग्र कार्यान्वयन के लिए देश में कौनसा स्थान मिला ? तीसरा
  • गाँधी जयंती के अवसर पर मध्यप्रदेश शिल्प विकास निगम के शोरुम “दि पोटर प्लेनेट” का शुभारम्भ कहाँ किया गया है ? – भोपाल
  • मध्य प्रदेश के किस जिले में नगरी अपशिष्ट प्रबंधन कर योजना के तहत बायो कचरे से खाद बनाने का संयंत्र लगाया गया ? ग्वालियर
  • भोपाल में E-कचरा क्लिनिक किसके द्वारा खोला गया है ? – केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड
  • आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश रोड मैप 2023 का विमोचन कहां किया गए हैं ? मिंटो हॉल भोपाल
  • मध्य प्रदेश के किस जिले में नया कपास केंद्र स्थापित किया जाएगा? खरगोन
  • हाल ही में मध्य प्रदेश कौन से क्षेत्र में देश का Most Improved राज्य बना ? कृषि के क्षेत्र में
  • हाल ही में किसने मध्यप्रदेश को Most Improved राज्य का अवार्ड प्रदान किया इन्डिया टुडे
  • मध्य प्रदेश गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मंडल के अध्यक्ष कौन बनाए गए हैं ? भूपेंद्र सिंह 
  • हाल ही में भोपाल स्थित किस संस्थान में इनक्यूबेशन सेंटर की शुरुआत की गई है ? –  सरदार वल्लभभाई पॉलिटेक्निक कॉलेज
  • हाल ही में आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय मैराथन और कैनो स्प्रिन्ट चैंपियनशिप में मध्यप्रदेश के कितने खिलाड़ियों ने पदक जीते ?
  • मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कब आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के विकास का रोडमैप 2023 जारी किया ? 12 नवंबर 2020 
  • प्रदेश का पहला स्किल डेवलपमेंट सेंटर कहां बनाया जाएगा ? भोपाल में 
  • भोपाल गैस त्रासदी घटना में विधवा हो गई प्रत्येक कल्याणी बहन को कितने रुपए की मासिक पेंशन पुनः प्रारंभ की जाएगी ? – 1000 रुपये
  • हाल ही में किस संस्थान ने अमेरिका के डैनवर कोलोरेडो विश्वविद्यालय के साथ एक एएमयू साइन किया है ? – IIM Indore
  • हाल ही में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का लोकार्पण कहां किया है ? – रीवा
  • किस राज्य की पुलिस द्वारा राज्य में अलग से साइबर कैडर बनाने की अनुशंसा की गई है ? मध्य प्रदेश MP Current Affairs 2020
  • मध्यप्रदेश के किस राष्ट्रीय उद्यान में नए टाइगर सफारी प्रारंभ करने की कार्ययोजना बनाई जा रही है ? – संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान
  • हाल ही में इन्हें दोबारा मध्यप्रदेश भाजपा संसदीय दल का मुख्य सचेतक बनाया गया है ? – श्री राकेश सिंह
  •  मध्यप्रदेश खनिज निगम का अध्यक्ष किसे बनाया गया है ? प्रदीप जायसवाल
  • मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने चौथे कार्यकाल के लिए अपना पहला बजट विधानसभा में कब पेश किया ? 21 जुलाई 2020
  • मध्य प्रदेश के किस जिले में महिला पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय की स्थापना की स्वीकृति प्रदान की गई है ? – छिंदवाड़ा
  • हाल ही में मध्य प्रदेश विद्युत नियामक आयोग का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया ? – सूर्य प्रताप सिंह परिहार
  • हाल ही में भोपाल में स्थित मध्य प्रदेश उर्दू अकादमी के अध्यक्ष के रूप में 24 जनवरी 2020 को पद ग्रहण किसने किया ? डॉ अजीज कुरैशी
  • मध्य प्रदेश के किस जिले की दो महिला कृषकों कंचन वर्मा और शिवलता मेहता को क्रमशा गेहूं एवं चना उत्पादन में विशेष कार्य करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा कर्नाटक के टुमकुर में सम्मानित किया गया ? होशंगाबाद
  • मध्यप्रदेश  कुश्ती अकादमी की किस खिलाड़ी ने जूनियर नेशनल  रेसलिंग चैंपियनशिप में कान्स्य पदक जीता ? पूजा जाट व प्रियंका यादव
  • मध्यप्रदेश राज्य पशुधन एवं कुक्कुट विकास निगम का अध्यक्ष किसे बनाया गया ? – J N कसोटिया
  • मध्यप्रदेश शासन द्वारा राज्य भूमि सुधार आयोग के अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया ? श्री जी पी सिंघल
  • मध्य प्रदेश विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष पद पर किसे नियुक्त किया गया है ? –  श्री सूर्य प्रताप सिंह परिहार
  • मध्य प्रदेश के किस जिले को शिक्षा क्षेत्र में किए गए नवाचारो तथा उपलब्धियों के आधार पर नीति आयोग द्वारा जारी डेल्टा रैन्किग मे देश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है ? दमोह
  • मध्य प्रदेश राज्य खनिज निगम लिमिटेड का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है ? श्री प्रदीप जायसवाल
  • मध्य प्रदेश के किस शिक्षक को भारत सरकार के इस्पात मंत्रालय का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है ? – नीरज सक्सेना
  • मध्यप्रदेश राज्य कृषि आयोग के अध्यक्ष कौन हैं ? श्री ईश्वर लाल पाटीदार
  • मध्य प्रदेश राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन है ? – हिम्मत कोठारी
  • मध्य प्रदेश में देश का प्रथम कैनो स्लॉलाम कोर्स ( Water Sports ) किस जिले में प्रारंभ किया गया है ? खरगोन 
  • कुनो पालपुर को राष्ट्रीय उद्यान घोषित करने की अधिसूचना कब जारी की गई ?दिसंबर 2018 MP Current Affairs 2020
  • मध्य प्रदेश के किस जिले में में ताप्ती महोत्सव का आयोजन किया गया ? – बेतूल
  • मध्य प्रदेश की प्रथम महिला ऑटो ड्राइवर तलतजहां कहां की निवासी हैं ? भोपाल
  • मध्य प्रदेश की किस नदी को पुनर्जीवित करने के लिए राष्ट्रीय जल पुरस्कार मिला ? – चोरल
  • फरवरी 2019 में स्पेन में आयोजित फ़ितूर कार्यक्रम में मध्य प्रदेश पर्यटन को कौन सा अवार्ड मिला ? – टीवीसी अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड
  • मध्यप्रदेश के किस मंदिर में देश का पहला सेफ भोग पैलेस स्थापित होगा ? – महाकाल मंदिर उज्जैन
  • माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के नए कुलपति के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ? – वरिष्ठ पत्रकार केजी सुरेश
  • इज ऑफ डूइंग बिजनेस 2019 रैंकिंग में मध्यप्रदेश में कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है ? – 4th
  • मध्यप्रदेश में मोगली महोत्सव 2019 कब आयोजित किया गया ? – अगस्त – दिसंबर 2019

Download All PDF in Hindi and English

दोस्तो आप मुझे ( नितिन गुप्ता ) को Facebook पर Follow कर सकते है ! दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks!

TAG – MP Current Affairs 2020 in Hindi, Madhya Pradesh Current Affairs 2020, Madhya Pradesh Samsamayiki 2020, MP Current Affairs Magazine, MP Current 2020 PDF, Best Current Affairs For MPPSC, One Liner MP Current Affairs in Hindi, Top MP Current Affairs 2020 in Hindi PDF Download, Most Important MP Current Affairs 2020 Question and Answer in Hindi, MP Current Affairs 2020


About the author

Nitin Gupta

My Name is Nitin Gupta और मैं Civil Services की तैयारी कर रहा हूं ! और मैं भारत के हृदय प्रदेश मध्यप्रदेश से हूँ। मैं इस विश्व के जीवन मंच पर एक अदना सा और संवेदनशील किरदार हूँ जो अपनी भूमिका न्यायपूर्वक और मन लगाकर निभाने का प्रयत्न कर रहा हूं !!

मेरा उद्देश्य हिन्दी माध्यम में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने बाले प्रतिभागियों का सहयोग करना है ! आप सभी लोगों का स्नेह प्राप्त करना तथा अपने अर्जित अनुभवों तथा ज्ञान को वितरित करके आप लोगों की सेवा करना ही मेरी उत्कट अभिलाषा है !!

Leave a Comment

GK Trick By Nitin Gupta