BIHAR Current Affairs Current Affairs Current Affairs PDF

BIHAR Current Affairs PDF 2023 || बिहार समसामयिकी [25+ PDF]

BIHAR Current Affairs PDF
Written by Nitin Gupta

इस पोस्ट में BIHAR Current Affairs से संबंधित जितनी भी Latest PDF हैं वो सभी को Download करने की लिंक को ADD किया गया है !

नमस्कार दोस्तो , इस पोस्ट में हम आपको BIHAR Current Affairs PDF 2021, 2022 एवं 2023 ( BIHAR Current Affairs PDF 2023 ) के लिये सभी महत्वपूर्ण PDF उपलब्ध कराने जा रहे हैं ! जो आपको आने बाले BPSC, BIHAR SI, Bihar Police व अन्य बिहार के Exams हेतु महत्वपूर्ण होंगी |

आंगे हमारे पास जितनी भी BIHAR Current Affairs की PDF आयेंगी उन सभी को इसी पोस्ट में  ADD किया जायेगा , सो आप इस पोस्ट को Regularlly Visit करते रहिये  !

सामान्य ज्ञान व करेंट अफेयर्स के लिए Best Course

GK Tricks By Nitin Gupta Course

BIHAR Current Affairs PDF in Hindi

BIHAR Current Affairs PDF in English

BIHAR Current Affairs 2023 – Most Important Questions

  • बिहार की गंगाजल आपूर्ति योजना और गया में फल्गु नदी पर बने गयाजी डैम को राष्ट्रीय पुरस्कार सीबीआईपी अवार्ड 2022 दिया गया।
  • के विनोद चंद्रन पटना उच्च न्यायालय के नए मुख्य न्यायाधीश बनाये गए हैं।
  • राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर बिहार के 41वें राज्यपाल नियुक्त किये गए हैं।
  • इस बार का बिहार दिवस का थीम होगा ‘युवा शक्ति, बिहार की प्रगति’।
  • मुखिया बबीता कुमारी के साथ महिला समूह की बबीता गुप्ता को राष्ट्रपति देंगी स्वच्छ सुजल शक्ति सम्मान 2023।
  • वित्तीय वर्ष 2023-24 में 2 लाख 61 हजार 885 करोड़ का बिहार बजट पेश किया गया। बिहार की आर्थिक वृद्धि दर 98 फीसदी रही।
  • देश में बेरोजगारी की दर दिसंबर 2022 में बढ़कर 30% पर पहुँच गई। वहीं बिहार में बेरोजगारी की दर 19.1%हो गई है।
  • चुनाव आयोग ने मैथिली ठाकुर को बिहार का स्टेट आइकॉन बनाया, चुनाव से पहले वोटर जागरूकता अभियान चलाएंगी।
  • राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण-5 के अनुसार बिहार में 63% महिलाएं और 69% बच्चे कुपोषित हैं।
  • साइंटिफिक इनोवेशन में बिहार को देश में 5वां स्थान मिला है।
  • पटना के फतुहा में मल्टी-मॉडल लोजिस्टिक पार्क बनेगा।
  • पीके शाही बिहार के नए महाधिवक्ता नियुक्त किये गए हैं।
  • वाल्मीकि प्रोजेक्ट टाइगर के वन क्षेत्रों में बाघों की संख्या 50 से अधिक हो गई है।
  • बिहार के आनंद कुमार, सुभद्रा देवी और कपिलदेव प्रसाद को पद्मश्री पुरस्कार से समान्नित किया गया है।
  • भागलपुर के अगुवानी पुल पर बनेगा देश का पहला डॉल्फिन ऑब्जरवेशन सेंटर,
  • राजविंदर सिंह भट्टी बिहार के नए डीजीपी(53वें) बने।
  • बिहार  सरकार द्वारा 2030 तक राज्य को पूरी तरह से एड्स से मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है।
  • बिहार के पटना जिले की कृति राज सिंह ने न्यूजीलैंड में संपन्न सब जूनियर कॉमनवेल्थ पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में छह स्वर्ण पदक जीता है।
  • बिहार की शालिनी कुमारी को तीसरे आसियान-भारत ग्रासरूट इनोवेशन फोरम में जमीनी स्तर की नवोन्मेष प्रतियोगिता (ग्रासरूट इनोवेशन कम्पटीशन) में उनके नवाचार ‘मॉडिफाइड वॉकर विद एडजस्टेबल लेग्स’ के लिये प्रथम पुरस्कार मिला।
  • साहित्य अकादमी नेहिन्दी, मैथिली और कोंकणी भाषा में वर्ष 2022 का अनुवाद पुरस्कार प्रदान किये जाने की घोषणा की, जिसमें बिहार के डॉ. रत्नेश्वर मिश्र को चमन नाहल के अंग्रेजी उपन्यास ‘आजादी’ की मैथिली अनुवाद के लिये मैथिली भाषा का पुरस्कार दिया जाएगा।
  • बिहार सरकार ने राज्य में गंगा नदी से उन सूखे इलाकों में पानी पहुंचाने के लिए हर घर गंगाजल परियोजना शुरू की है जो नदी के किनारे नहीं हैं।
  • प्रसिद्ध लोक गायिका मैथिली ठाकुर को उद्योग विभाग की ओर से बिहार के खादी, हस्तशिल्प और हथकरघा उत्पादों के प्रचार-प्रसार के लिए ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है।
  • बिहार के कैथवलिया में स्थापित होगा विश्व का सबसे बड़ा शिवलिंग।
  • बिहार की प्रसिद्ध युवा लोकगायिका मैथिली ठाकुर को ‘उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार’ दिए जाने की घोषणा। “उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार” संगीत नाटक अकादमी द्वारा 40 वर्ष से कम आयु के कलाकारों को दिया जाता है।
  • बिहार की कलाकार रंजना कुमारी झा जी को लोकसंगीत क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए “संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार” की घोषणा।
  • बरौनी खाद कारखाने में 22 साल बाद फिर से उत्पादन शुरू हो गया है।
  • चेन्नई के वी सुन्दर राजन महावीर मंदिर के पहले अधीक्षक बने हैं।
  • आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय की हालिया रिपोर्ट के अनुसार स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में देश भर के 91 गंगा शहरों को शामिल किया गया। इस सर्वेक्षण में पटना तीसरे से नौवें स्थान पर पहुंच गया।
  • बिहार औद्योगिक प्रोत्साहन नीति 2016 की अवधि 2025 तक बढ़ा दी गई है। इस नीति के तहत अप्रैल 2017 से दिसंबर 2022 तक यानी पिछले पांच वर्षों में 54,761 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है, जो निवेश प्रस्ताव का केवल 5% है।
  • पंकज त्रिपाठी बने चुनाव आयोग के नेशनल आइकॉन वह इस समय बिहार के इलेक्शन आइकॉन हैं।
  • स्वच्छता अभियान के बेहतर संचालन के लिए बिहार को द्वितीय पुरस्कार से नवाजा गया। बिहार का प्रदर्शन देश में कर्नाटक के बाद दूसरे स्थान पर रहा।
  • राज्य की राजधानी पटना की रहने वाली यशिता सिंह को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा महिला अंडर-19 टी-20 चैलेंजर ट्रॉफी के लिए चुना गया है।
  • जहानाबाद बिहार का पहला जिला है जहां 100 प्रतिशत डिजिटल बैंकिंग है।
  • राज्य में सामाजिक न्याय एवं समाज कल्याण विभाग विधवाओं के सामने आ रहे आर्थिक संकट को दूर करने के उद्देश्य से 30 अक्टूबर, 2022 को ”लक्ष्मी बाई सामाजिक सुरक्षा योजना” लागू कर रहा है.
  • देश का पहला पशु विज्ञान विश्वविद्यालय पटना में स्थापित किया जाएगा।

अगर आपको ये Post अच्छी लगी हो और आपकी कोई Help हुई हो तो Please इस Post को Share अवश्य करें , व साथ ही हमें अन्य Social Media पर भी Follow अवश्य करें – 

Join Us on Other social media 

Download All PDFs in Hindi and English

Disclaimer – We are Not Owner of This PDF, Neither It Been Created nor Scanned. We are Only Provide the Material Already Available on The Internet. If Any Violates the Law or there is a Problem so, Please Contact Us – [email protected]

TAG – Bihar Current Affairs PDF, बिहार करंट अफेयर्स फॉर बीपीएससी, बिहार करंट अफेयर्स 2022 PDF, बिहार करंट अफेयर्स 2023 PDF, Bihar Current Affairs 2023 Eduteria, 

About the author

Nitin Gupta

My Name is Nitin Gupta और मैं Civil Services की तैयारी कर रहा हूं ! और मैं भारत के हृदय प्रदेश मध्यप्रदेश से हूँ। मैं इस विश्व के जीवन मंच पर एक अदना सा और संवेदनशील किरदार हूँ जो अपनी भूमिका न्यायपूर्वक और मन लगाकर निभाने का प्रयत्न कर रहा हूं !!

मेरा उद्देश्य हिन्दी माध्यम में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने बाले प्रतिभागियों का सहयोग करना है ! आप सभी लोगों का स्नेह प्राप्त करना तथा अपने अर्जित अनुभवों तथा ज्ञान को वितरित करके आप लोगों की सेवा करना ही मेरी उत्कट अभिलाषा है !!

Leave a Comment

GK Tricks By Nitin Gupta Course