GK MPPSC RRB SSC

General Knowledge Part – 19 !! Modern History of India GK Part – 05 !! Most Important Questions of Modern History in Hindi

Most Important Questions of Modern History in Hindi
Written by Nitin Gupta

Most Important Questions of Modern History in Hindi

नमस्कार दोस्तो , Welcome To Our Website 

🙂

नमस्कार दोस्तों , आज की हमारी यह पोस्ट Most Important GK Question and Answer से संबंधित है , इस पोस्ट में हम आपको सामान्य ज्ञान के Most Important Questions and Answer बताने जा रहे है , जो कि आने बाले सभी One Day Competitive Exams जैसे कि RRB, SSC, UPPCS, MPPSC, BPSC, CGPSC, RAS व अन्य Exams के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है !

Most Important GK Question and Answer in Hindi से संबंधित यह हमारा 19th Part है , जिसमें हम आपको Modern History of India ( आधुनिक भारत का इतिहास ) का Part – 5 के Question and Answer उपलब्ध कराऐंगे !

इसके अलाबा GK Question and Answer in Hindi का Daily एक पार्ट हम आपको इस बेबसाईट पर ऊपलब्ध कराऐंगे ! व GK के सभी Subjects जैसे – History, Geograhy, Economics, Polity, Computer, Sports व अन्य Subjects को इसके अंतर्गत Cover किया जायेगा !! 

History से संबंधित Most Important PDF यहां से Download करें 

Join For Free PDF and Study Material

Most Important Questions of Modern History in Hindi

  • प्रश्‍न – 1857 के विद्रोह की असफलता के पश्‍चात बहादुरशाह द्वितीय का क्‍या किया गया? उत्‍तर – रंगून निर्वासित कर दिया गया।
  • प्रश्‍न – खेड़ा आन्‍दोलन प्रारंभ करने का प्रमुख कारण था? उत्‍तर – ब्रिटिश सरकार द्वारा मनमाने ढंग से लगान निर्धारण तथा उसे माफ करने से मना करने के विरूद्ध विद्रोह
  • प्रश्‍न – भारत सेवक समाज की स्‍थापना किस वर्ष हुई थी तथा इसके संस्‍थापक कौन थे? उत्‍तर – 1905 में, गोपालकृष्‍ण गोखले
  • प्रश्‍न – भारत में उग्र राष्‍ट्रीयता के जन्‍मदाता तथा निर्भयता से राष्‍ट्र की वेदना प्रकट करने वाले प्रथम भारतीय के रूप में जाने जाते हैं? उत्‍तर – बाल गंगाधर तिलक
  • प्रश्‍न – जलियांवाला बांग हत्‍याकाण्‍ड की जाँच के लिए ब्रिटिश सरकार ने किस कमीशन की नियुक्ति की थी? उत्‍तर – हंटर कमीशन की
  • प्रश्‍न – रॉलेट एक्‍ट किस वर्ष पारित हुआ? उत्‍तर – 1919
  • प्रश्‍न – 1906 में लंदन में अभिनव भारत की स्‍थापना किसने की थी? उत्‍तर – विनायक दामोदर सावरकर ने
  • प्रश्‍न – ”ठीक उस समय जब उत्‍साह अपनी पराकाष्‍ठा पर था पीछे हटने का आदेश देना, राष्‍ट्रीय विपत्ति से कुछ कम नहीं था”– सुभाषचंद्र बोस का
  • प्रश्‍न – वह ब्रिटिश जिसने 1857 के भारतीय विद्रोह को ब्रिटिश पार्लियामेन्‍ट के ‘हाऊस ऑफ कॉमन्‍स’ में ‘राष्‍ट्रीय विद्रोह’ की संज्ञा दी थी? उत्‍तर – डिजरैली
  • प्रश्‍न – 1939 ई. के भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस के त्रिपुरी अधिवेशन में सुभाष चन्‍द्र बोस अध्‍यक्ष निर्वाचित हुए,किन्‍तु उन्‍होंने त्‍यागपत्र दे दिया, इसके बाद किसे अध्‍यक्ष बनाया गया? उत्‍तर – राजेन्‍द्र प्रसाद
  • प्रश्‍न – 1858 के महारानी के घोषणा पत्र में किस विषय पर नई नीति की घोषणा की गई? उत्‍तर – भारतीय देशी राज्‍यों से सम्‍बन्‍ध
  • प्रश्‍न – भारत में लोक सेवा आयोग की प्रथम बार स्‍थापना किस अधिनियम के द्वारा हुई? उत्‍तर – गवर्नमेंट ऑफ इण्डिया एक्‍ट, 1935
  • प्रश्‍न – महात्‍मा गांधी की आत्‍मकथा मूल रूप में किस भाषा में लिखी गई थी? उत्‍तर – अंग्रेजी भाषा में
  • प्रश्‍न – किस ब्रिटिश शासक के समय में सर्वाधिक देशी राज्‍य ब्रिटिश भारत में मिलाए गए? उत्‍तर – लॉर्ड डलहौजी
  • प्रश्‍न – 1942 के भारत छोड़ो आन्‍दोलन के दौरान हजारीबाग जेल की दीवार फांदकर आन्‍दोलन में भाग लेने वाले वरिष्‍ठ कांग्रेस समाजवादी नेता कौन थे? उत्‍तर – जय प्रकाश नारायण
  • प्रश्‍न – अन्‍तरिम सरकार के काल में मुस्लिम लीग द्वारा पैदा की हुई परेशिानियों से थककर एक वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता ने कहा था,”जिन्‍ना विभाजन चाहते हैं, या नहीं, अब हम स्‍वयं विभाजन हैं” यह नेता कौन था? उत्‍तर – सरदार वल्‍लभभाई पटेल
  • प्रश्‍न – कम्‍युनल अवार्ड और पूना पैक्‍ट के अन्‍तर्गत ‘शोषित वर्गों’ को कितने स्‍थान दिए गए थे? उत्‍तर – क्रमश: 71 और 147
  • प्रश्‍न – बंगाल का विभाजन किस वायसराय के शासनकाल में हुआ? उत्‍तर – लॉर्ड कर्जन के शासनकाल में
  • प्रश्‍न – 1857 के विद्रोह में झाँसी में नियुक्‍त ब्रिटिश सेनापति कौन था? उत्‍तर – ह्यू रोज
  • प्रश्‍न – किसने कहा था ”मेरे बालक, नहीं तुम एक भारतीय प्रथम हो और उसके बाद की एक मुसलमान हो”– मोहम्‍मद अली जिन्‍ना
  • प्रश्‍न – कांग्रेस द्वारा संयुक्‍त भारत के अपने आदर्श को त्‍यागकर विभाजन की बात स्‍वीकार करने का प्रमुख कारण क्‍या था? उत्‍तर – कांग्रेसी नेताओं ने अनुभव किया कि गृहयुद्ध की अपेक्षा विभाजन श्रेयकर है।
  • प्रश्‍न – स्‍वदेशी आन्‍दोलन सबसे पहले कब प्रारम्‍भ हुआ? उत्‍तर – बंगाल विभाजन के विरूद्ध हुए आन्‍दोलन के समय
  • प्रश्‍न – क्रिप्‍स मिशन के सम्‍बन्‍ध में यह कथन किसका था कि ”यह एक डूबते हुए बैंक पर अग्रिम तिथि का चैक था?”– महात्‍मा गांधी का
  • प्रश्‍न – 1857 के विद्रोह में कानपुर में विद्रोहियों का नेतृत्‍व किसने किया? उत्‍तर – नाना साहब पेशवा ने
  • प्रश्‍न – लन्‍दन में आयोजित गोलमेज सभा के तीनों अधिवेशनों में किस भारतीय नेता ने भाग लिया? उत्‍तर – डॉ. बी.आर.अम्‍बेडकर ने
  • प्रश्‍न – किस देशी रियासत में जनमत संग्रह कराया गया था? उत्‍तर – जूनागढ़ में
  • प्रश्‍न – वर्ष 1940 में किस वासयराय ने अगस्‍त प्रस्‍ताव प्रस्‍तुत किया था? उत्‍तर – लॉर्ड लिनलिथगो ने
  • प्रश्‍न – गांधीजी के विरोध के बावजूद सुभाषचन्‍द्र बोस का कांग्रेस का अध्‍यक्ष किस वर्ष चुना गया था? उत्‍तर – 1939 में
  • प्रश्‍न – सी.आर.दास ने असहयोग प्रस्‍ताव का विरोध कांग्रेस के किस अधिवेशन में किया था? उत्‍तर – कलकत्‍ता अधिवेशन में
  • प्रश्‍न – भारत के विभाजन के समय भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस के अध्‍यक्ष कौन थे? उत्‍तर – आचार्य जे.बी. कृपलानी
  • प्रश्‍न – वर्नाक्‍यूलर प्रेस एक्‍ट किस वायसराय के शासनकाल में पारित हुआ था? उत्‍तर – लॉर्ड लिटन के शासनकाल में
  • प्रश्‍न – 26 सितम्‍बर, 1932 को पूना समझौता किन-किन के बीच हुआ था? उत्‍तर – महात्‍मा गांधी और डॉ. भीमराव अम्‍बेडकर के बीच
  • प्रश्‍न – 1909 में घोषित संवैधानिक सुधारों को किस नाम से जाना जाता है? उत्‍तर – मार्ले-मिण्‍टों सुधार के नाम से
  • प्रश्‍न – नेहरू रिपोर्ट को यह नाम किस नेहरू के कारण मिला? उत्‍तर – मोतीलाल नेहरू
  • प्रश्‍न – भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस के प्रति ब्रिटिश सरकार का रूख कांग्रेस के किस अधिवेशन से सख्‍त होने लगा था? उत्‍तर – इलाहाबाद (1888)
  • प्रश्‍न – 20वी शताब्‍दी के आरम्भिक दो दशकों में भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस का मुख्‍य लक्ष्‍य क्‍या था? उत्‍तर – औपनिदेशक स्‍वायत्‍तता
  • प्रश्‍न – आजाद हिन्‍द फौज का प्रथम सेनापति कौन था? उत्‍तर – मोहन सिंह
  • प्रश्‍न – ”ब्रिटिश सरकार ने इसे कांग्रेस विद्रोह की संज्ञा दी, जबकि कांग्रेस में इसे सरकार द्वारा लोगों को असह्य तनाव में रखने की सहज प्रतिक्रिया बताई” यह टिप्‍पणी किस संदर्भ में है? उत्‍तर – भारत छोड़ो आन्‍दोलन के
  • प्रश्‍न – जलियांवाला बाग हत्‍याकांड की जाँच हेतु कांग्रेस द्वारा गठित समिति की अध्‍यक्षता किसने की थी? उत्‍तर – मोतीलाल नेहरू ने (इस समिति के अन्‍य सदस्‍य थे? उत्‍तर – गांधीजी, जयकर तैयवजी, एवं सी.आर.दास)
  • प्रश्‍न – संयुक्‍त राज्‍य अमरीका में भारतीय क्रान्तिकारियों द्वारा प्रकाशित किया जाने वाला पत्र ‘गदर’ कितनी भाषाओं में निकाला जाताथा? उत्‍तर – चार भाषाओं में (गुरूमुखी, उर्दू, गुजराती और हिन्‍दी)
  • प्रश्‍न – वह कांग्रेस प्रेसीडेंट कौन था जिसने 1942 में क्रिप्‍स के साथ तथा शिमला कॉन्‍फेंस में वेवल के साथ वार्ता की? उत्‍तर – अबुल कलाम आजाद
  • प्रश्‍न – होमरूल आन्‍दोलन के नेताओं ने ‘होमरूल’ शब्‍द कहाँ के सदृश आन्‍दोलन से ग्रहण किया था? उत्‍तर – आयरलैण्‍ड
  • प्रश्‍न – ब्रिटिश के विरूद्ध विद्रोही नेता रानी गाइडिल्‍यू कहाँ की थी? उत्‍तर – नागालैण्‍ड की
  • प्रश्‍न – गांधीजी द्वारा मार्च 1930 में डांडी नामक स्‍थान पर कानून भंग कर नमक बनाने के साथ किस आन्‍दोलन की शुरूआत हुई थी? उत्‍तर – सविनय अवज्ञा आन्‍दोलन
  • प्रश्‍न – असहयोग आन्‍दोलन की वापसी से असंतुष्‍ट चितरंजन दास एवं मोतीलाल नेहरू आदि ने कांग्रेस के गया (बिहार) अधिवेशन के दौरान किस पार्टी का गठन किया था? उत्‍तर – स्‍वराज पार्टी का
  • प्रश्‍न – 1920 में खिलाफत आन्‍दोलन के दौरान किसने ‘केसरे हिन्‍द’ स्‍वर्ण पदक, जुलू युद्ध पदक और बोअर युद्ध पदक लौटा दिया था? उत्‍तर – गांधीजी ने
  • प्रश्‍न – सन् 1943 में नेताजी सुभाष चन्‍द्र बोस ने भारत आजाद कराने के लिए कहाँ एक स्‍थायी सरकार की घोषणा की थी? उत्‍तर – सिंगापुर
  • प्रश्‍न – किस आरोप में भगत सिंह और उनके साथियों को 23 मार्च, 1931 को फाँसी दी गई थी? उत्‍तर – वर्ष 1928 में लाहौर में सान्‍डर्स की हत्‍या
  • प्रश्‍न – कड़े विरोध के कारण 1911 ई. में सरकार को बंग-भंग का आदेश वापस लेना पड़ा, यह निर्णय जॉर्ज पंचम के दिल्‍ली दरबार (1911) में लिया गया, यह निर्णय किस वर्ष लागू हुआ? उत्‍तर – 1912 में
  • प्रश्‍न – ”अब हम भारत को विदेशी दासता से मुक्‍त कराने के लिए खुला संघर्ष करेंगे, और आप मेरे कामरेड और सभी देशवासी इस संघर्ष में शामिल होने के लिए आमंत्रित हैं” उक्‍त शब्‍द किसने कहे थे? उत्‍तर – लाहौर अधिवेशन में अपने अध्‍यक्षीय भाषण में जवाहरलाल नेहरू ने
  • प्रश्‍न – ब्रिटिश सरकार द्वारा भारतीयों से परामर्श किए बिना, भारत को द्वितीय विश्‍व युद्ध में भागीदार बना दिए जाने के विरोध में व्‍यक्तिगत सत्‍याग्रह का रास्‍ता चुना गया, 17 अक्‍टूबर, 1940 को इस प्रकार का सत्‍याग्रह करने वाले सर्वप्रथम व्‍यक्ति कौन थे? उत्‍तर – विनोबा भावे
  • प्रश्‍न – जब सरकारी सेनाओं ने जलियांवाला बाग में ए‍कत्रित निहत्‍थे लोगों पर गोलियाँ चलाई तो यह घटना ‘जलियांवाला बाग हत्‍याकाण्‍ड’ (1919) के रूप में सामने आई, बाग में एकत्रित लोग किसका विरोध कर रहे थे? उत्‍तर – दो लोकप्रिय नेताओं सत्‍यपाल एवं सैफुद्दीन किचलू की गिरफ्तारी का विरोध
  • प्रश्‍न – 20 फरवरी, 1947 को ब्रिटेन के तत्‍कालीन प्रधानमंत्री क्‍लीमेंट एटली ने किस तिथि तक अंग्रेजों द्वारा भारत छोड़ देने की घोषणा की? उत्‍तर – जून 1948
  • प्रश्‍न – सरदार पटेल के नेतृत्‍व में बारदोली आन्‍दोलन कब हुआ था? उत्‍तर – 1928 में
  • प्रश्‍न – 13 अगस्‍त, 1932 में मैक्‍डोनाल्‍ड अवार्ड की घोषणा के पश्‍चात यरबदा जेल में गांधीजी ने क्‍यों ‘मृत्‍यु तक आमरण अनशन’ प्रारम्‍भ कर दिया? उत्‍तर – इसने दलितों को पृथक प्रतिनिधित्‍व प्रदान किया।
  • प्रश्‍न – 1923 में सी.आर. दास तथा मोतीलाल नेहरू ने कांग्रेस खिलाफत स्‍वराज्‍य पार्टी का गठन किया, उनका उद्देश्‍य था? उत्‍तर – व्‍यवस्‍थापिका के कार्यों में गतिरोध पैदाकर सरकार का ध्‍यान भारतीय माँगों की ओर आकृष्‍ट करना।
  • प्रश्‍न – चम्‍पारणमेंप्रचलित’तिनकठिया पद्धति’ किसानों के लिए शोषणकारी पद्धति थी, इस पद्धति में व्‍यवस्‍था थी कि? उत्‍तर – किसान, अपनी भूमि के कम-से-कम 3/20वें भाग में अनिवार्य रूप से नील की खेती करें।
  • प्रश्‍न – खेड़ा सत्‍याग्रह समाप्‍त हुआ? उत्‍तर – जब गांधीजी को ज्ञात हुआ कि सरकार ने यह आदेश जारी किया है कि लगान की वसूली केवल उन्‍हीं किसानों से की जाए जो इसे वहन करने में सक्षम हैं।
  • प्रश्‍न – बी.के.दत्‍त एवं भगत सिंह ने केन्‍द्रीय लेजिस्‍लेटिव एसेम्‍बली में बम फेंका इसके पीछे उनका क्‍या उद्देश्‍य था? उत्‍तर – पब्लिक सेफ्टी बिल एवं ट्रेड डिसप्‍यूट बिल के प्रति विरोध व्‍य‍क्‍त करना।
  • प्रश्‍न – 1929 में 14 सूत्रीय माँगे किसके द्वारा प्रस्‍तुत की गई थी? उत्‍तर – मुहम्‍मद अली जिन्‍ना द्वारा
  • प्रश्‍न – 1942 में ब्रिटिश सरकार ने क्रिस्‍प मिशन भारत क्‍यों भेजा? उत्‍तर – द्वितीय विश्‍व युद्ध में भारतीयों का समर्थन प्राप्‍त करने हेतु
  • प्रश्‍न – अप्रैल, 1946 में दिल्‍ली में हुए मुस्लिम लीग के अधिवेशन में घोषणा की गई कि लीग पाकिस्‍तान की माँग मनवाने के लिए प्रत्‍यक्ष कार्यवाही दिवस मनाएगी। यह दिवस किस तिथि को मनाया गया? उत्‍तर – 16 अगस्‍त, 1946 को
  • प्रश्‍न – अगस्‍त प्रस्‍ताव एवं क्रिप्‍स मिशन (1942) की असफलता तथा कांग्रेस द्वारा शुरू किए गए आन्‍दोलन के दौरान राष्‍ट्रीय सरकार की स्‍थापना की माँग को अस्‍वीकार किए जाने पर कांग्रेस ने बम्‍बई के विशेष अधिवेशन में 8 अगस्‍त, 1942 को ‘भारत छोड़ो’ प्रस्‍ताव पास किया, इसी अवसर पर गांधीजी ने बम्‍बई के ग्‍वालिया टैंक मैदान में लोगों को क्‍या नारा दिया? उत्‍तर – करो या मरो
  • प्रश्‍न – वेवल योजना पर विचार करने के लिए 25 जून, 1945 को शिमला में एक सम्‍मेलन का आयोजन किया गया। इसमें कांग्रेस, मुस्लिम लीग, केन्‍द्रीय विधान सभा के यूरोपीयन दल तथा अन्‍य निमंत्रित लोगों ने भाग लिया, परन्‍तु किस कारण कार्यकारिणी के निर्माण पर कोई समझौता नहीं हुआ? उत्‍तर – साम्‍प्रदायिक मतभेद के कारण
  • प्रश्‍न – 1907 में भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस का पहला विभाजन हुआ था? उत्‍तर – सूरत अधिवेशन में
  • प्रश्‍न – किसने कहा था,”कांग्रेस पतन के लिए लड़खड़ा रही है, मेरी सबसे बड़ी अभिलाषा है, जब तक मैं भारत में हूँ कांग्रेस की शान्तिपूर्ण समा‍प्ति‍ में सहायता करना है”– लार्ड कर्जन
  • प्रश्‍न – कांग्रेस ने पहली बार कब देशी रियासतों के प्रति अपनी नीति घोषित की – 1920 के नागपुर अधिवेशन में
  • प्रश्‍न – ‘समूचा भारत एक विशाल बंदीगृह है,’ उपर्युक्‍त कथन किसका है? उत्‍तर – सी.आर.दास
  • प्रश्‍न – अखिल भारतीय अस्‍पृश्‍यता संघ की स्‍थापना किसने की थी? उत्‍तर – महात्‍मा गांधी
  • प्रश्‍न – दादा भाई नौरोजी द्वारा लिखित उस पुस्‍तक का नाम बताइए जिसमें अंग्रेजों द्वारा भारत के आर्थिक शोषण के विषय में लिखा गया है? उत्‍तर – पावर्टी एण्‍ड अनब्रिटिश रूल इन इण्डिया
  • प्रश्‍न – प्रथम गोलमेज सम्‍मेलन का उद्घाटन किसने किया व इसकी अध्‍यक्षता किसने की? उत्‍तर – उद्घाटन जॉर्ज पंचम तथा अध्‍यक्षता इंग्‍लेण्‍ड के प्रधानमंत्री रेमजे मैक्‍डोनाल्‍ड ने की।
  • प्रश्‍न – साइमन कमीशन कब और क्‍यों भारत आया? उत्‍तर – 1928 में, 1919 के अधिनियम के क्रियान्‍वयन की समीक्षा करने हेतु भारत आया था।
  • प्रश्‍न – ब्रिटिश साम्राज्‍य का भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था पर जो सबसे घातक प्रभाव पड़ा, वह था भारतीय पूँजी और अन्‍य वस्‍तुओं का भारत से बाहर इंग्‍लैण्‍ड में जाना और उसके बदले में भारत को कुछ भी प्राप्‍त न होना, इसे किस रूप में जाना जाता है? उत्‍तर – ड्रेन ऑफ वेल्‍थ
  • प्रश्‍न – 1915 में काबुल में अन्‍तरिम अस्‍थायी भारत सरकार की स्‍थापना किसने की थी? उत्‍तर – राजा महेन्‍द्र प्रताप ने
  • प्रश्‍न – भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस की स्‍थापना में ए.ओ.ह्यूम की अहम भूमिका थी, कांग्रेस में उनका आधिकारिक पक्ष क्‍या था? उत्‍तर – महासचिव का
  • प्रश्‍न – द्वि-राष्‍ट्र सिद्धान्‍त 1930 में सर मुहम्‍मद इकबाल ने दिया था, जिसका रचा गीत ‘सारे जहाँ से अच्‍छा, हिन्‍दुस्‍तां हमारा’, लेकिन ‘पाकिस्‍तान’ शब्‍द का सृजन कैम्ब्रिज विश्‍वविद्यालय के एक स्‍नातक ने किया था, इस स्‍नातक का क्‍या नाम था? उत्‍तर – रहमत अली
  • प्रश्‍न – 5 फरवरी, 1922 को उत्‍तरप्रदेश के गोरखपुर जिले में चौरी-चौरा नामक स्‍थान पर उत्‍तेजित आन्‍दोलनकारियों की एक भीड़ ने 21 सिपाहियों एवं एक थानेदार को थाने में बन्‍द कर दिया और आग लगा दी, हिंसा की इस घटना से क्षुब्‍ध होकर गांधीजी ने तुरन्‍त किस आन्‍दोलन के स्‍थगन (12 फरवरी, 1922) की घोषणा कर दी? उत्‍तर – असहयोग आन्‍दोलन
  • प्रश्‍न – कांग्रेस के संस्‍थापक ए.ओ.ह्यूम 1857 की क्रान्ति के समय किस नगर के जिला मजिस्‍ट्रेट थे? उत्‍तर – इटावा के
  • प्रश्‍न – महात्‍मा गांधी, जब द्वितीय गोलमेज सम्‍मेलन में भाग लेने लंदन गए थे, तो कहाँ ठहरे थे? उत्‍तर – किंग्‍सले हाल में
  • प्रश्‍न – ‘सत्‍य व अहिंसा ही मेरा ईश्‍वर है’ किसने कहा अथवा लिखा है? उत्‍तर – महात्‍मा गांधी
  • प्रश्‍न – 19 जुलाई, 1950 को बंगाल का विभाजन किसने किया? उत्‍तर – लॉर्ड कर्जन ने
  • प्रश्‍न – चौरी-चौरा काण्‍ड, स्‍वराज पार्टी की स्‍थापना तथा प्रिन्‍स ऑफ वेल्‍स की भारत यात्रा का बहिष्‍कार (1921) किस वाइसराय के कार्यकाल की घटनाएं है? उत्‍तर – लॉर्ड रीडिंग के कार्यकाल की
  • प्रश्‍न – 6 अप्रैल, 1930 को गांधीजी ने किस स्‍थान पर नमक कानून को भंग किया था? उत्‍तर – दाण्‍डी में
  • प्रश्‍न – वह कौनसे कांग्रेस अध्‍यक्ष थे जिन्‍होनें 1942 में क्रिप्‍स के साथ तथा शिमला कॉन्‍फ्रेन्‍स में वावेल के साथ वार्ता की थी? उत्‍तर – अबुल कलाम आजाद
  • प्रश्‍न – भारतीय स्‍वतंत्रता आन्‍दोलन के इतिहास में गरम दल तथा नरम दल अलग कब हुए? उत्‍तर – 1907 ई. में
  • प्रश्‍न – अगस्‍त 1942 में अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी की मीटिंग में, मुम्‍बई में कौनसा प्रस्‍ताव पारित किया गया था? उत्‍तर – भारत छोड़ो आन्‍दोलन
  • प्रश्‍न – ”हम दया की भीख नहीं माँगते, हम तो केवल न्‍याय चाहते हैं, ब्रिटिश नागरिक के समान अधिकारों का जिक्र नहीं करते, हम स्‍वशासन चाहते हैं” यह कथन है? उत्‍तर – दादा भाई नौरोजी
  • प्रश्‍न – मुजफ्फरपुर बम काण्‍ड जिसमें प्रफुल्‍ल चाकी और खुदीराम बोस शामिल थे, कब घटित हुआ? उत्‍तर – 1908 में
  • प्रश्‍न – बिहार में वहाली आन्‍दोलन का नेतृत्‍व किसने किया? उत्‍तर – विलायती अली ने
  • प्रश्‍न – गांधीजी ने 1930 में ‘डांडी मार्च’ किस घटना के विरोध में किया था? उत्‍तर – नमक पर टैक्‍स लगाने के विरोध में
  • प्रश्‍न – अशफाक उल्‍ला किस षड़यंत्र केस से सम्‍बन्धित थे? उत्‍तर – काकोरी रेल डकैती काण्‍ड से
  • प्रश्‍न – भारत में सती प्रथा उन्‍मूलन में किस गवर्नर जनरल का मुख्‍य स्‍थान रहा? उत्‍तर – लॉर्ड विलियम बैंटिक का
  • प्रश्‍न – भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस का प्रथम अधिवेशन किसकी पदावधि (Tenure) में हुआ था? उत्‍तर – लॉर्ड डफरिन के कार्यकाल में
  • प्रश्‍न – ‘सत्‍यशोधक समाज’ की स्‍थापना किसने की? उत्‍तर – ज्‍योतिबा फूले ने
  • प्रश्‍न – 1922 में गांधीजी ने कौनसा आन्‍दोलन वापस लिया था? उत्‍तर – असहयोग आन्‍दोलन
  • प्रश्‍न – भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस के प्रथम मुस्लिम अध्‍यक्ष कौन थे? उत्‍तर – बदरूद्दीन तैय्यद जी
  • प्रश्‍न – महात्‍मा गांधी को सर्वप्रथम ‘राष्‍ट्रपिता’ कहकर किसने सम्‍बोधित किया था? उत्‍तर – सुभाषचन्‍द्र बोस ने
  • प्रश्‍न – खिलाफत आन्‍दोलन के प्रमुख नेता अब्‍दुल बारी सम्‍बन्धित थे? उत्‍तर – देवबन्‍द स्‍कूल से
  • प्रश्‍न – भारत का विभाजन किस प्‍लान के द्वारा हुआ था? उत्‍तर – माउण्‍टबेटेन प्‍लान द्वारा
  • प्रश्‍न – भगतसिंह एवं उनके साथियों को किस आरोप में फाँसी की सजा दी गई? उत्‍तर – सॉण्‍डर्स हत्‍याकाण्‍ड में
  • प्रश्‍न – राष्‍ट्रीय ध्‍वज फहराने वाला पहला भारतीय था/थी? उत्‍तर – मैडम भीकाजी कामा (मैडम भीकाजी कामा ने सन् 1907 ई. में जर्मनी में स्‍टूटगार्ड नामक जगह पर पहली बार राष्‍ट्रीय ध्‍वज फहराया था)
  • प्रश्‍न – भारत में कौनसे आन्‍दोलन में महात्‍मा गांधी ने पहली बार भूख हड़ताल का प्रयोग शस्‍त्र की तरह किया – अहमदाबाद मिल हड़ताल (1918)
  • प्रश्‍न – जलियांवाला बाग हत्‍याकाण्‍ड के दोषी जनरल डायर की हत्‍या किस स्‍वतंत्रता सेनानी ने की? उत्‍तर – ऊधम सिहं ने
  • प्रश्‍न – नौसेना विद्रोह (1946 ई) के प्रमुख नेता कौन थे? उत्‍तर – एम.एस.खान
  • प्रश्‍न – 1857 ई. के विद्रोह के समय दिल्‍ली का सम्राट बहादुरशाह था, परन्‍तु वास्‍तविक नेतृत्व किसके हाथों में थे? उत्‍तर – सैनिक नेता जनरल बख्‍त खाँ के
  • प्रश्‍न – दो या अधिक क्षेत्रीय परिषदों की अध्‍यक्षता कौन करता है? उत्‍तर – केन्‍द्रीय गृहमंत्री
  • प्रश्‍न – भारतीय नागरिकों के मौलिक अधिकारों पर कौन विवेकसंगत प्रतिबन्‍ध लगा सकता है? उत्‍तर – संसद
  • प्रश्‍न – भारतीय संविधान के किस एक भाग में न्‍यायपालिका तथा कार्यपालिका के पार्थक्‍य का प्रावधान है? उत्‍तर – राज्‍य की नीति, निर्देशक तत्‍व में
  • प्रश्‍न – किस संशोधन द्वारा संसद ने मौलिक अधिकारों में संशोधन करने का अधिकार प्राप्‍त किया? उत्‍तर – 24वें संशोधन द्वारा
  • प्रश्‍न – किस दल ने सर्वप्रथम भारत का संविधान बनाने के लिए संविधान सभा की रचना करने का विचार प्रस्‍तुत किया? उत्‍तर – स्‍वराज्‍य दल ने
  • प्रश्‍न – राज्‍यपाल की नियुक्ति संविधान के कौनसे अनुच्‍छेद द्वारा की गई है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 155 द्वारा
  • प्रश्‍न – राज्‍य में विधान परिषद की व्‍यवस्‍था संविधान के कौन से अनुच्‍छेद के तहत की गई है? उत्‍तर – 169
  • प्रश्‍न – किसी राज्‍य की विधान सभा में अधिकतम कितने सदस्‍य हो सकते हैं? उत्‍तर – 500
  • प्रश्‍न – सामाजिक और आर्थिक नियोजन किस सूची का विषय है? उत्‍तर – समवर्ती सूची का
  • प्रश्‍न – भारतीय संविधानका कौनसा अनुच्‍छेद ‘अल्‍पसंख्‍यकों’ को अपनी मनपसंद शिक्षण संस्‍थाओं को स्‍थापित एवं संचालित करने के अधिकार को संरक्षण प्रदान करता है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 30
  • प्रश्‍न – कांग्रेस के किस अधिवेशन में ‘मुस्लिम लीग’ ने ‘स्‍वराज्‍य प्राप्ति’ का प्रस्‍ताव पारित किया– लखनऊ अधिवेशन
  • प्रश्‍न – जनता में राजनीतिक चेतना की जागरण करने एवं महाराष्‍ट्र में समाज सुधारने के उद्देश्‍य से पूना सार्व‍जनिक सभा की स्‍थापना किसने की थी? उत्‍तर – महादेव गोविन्‍द रानाडे
  • प्रश्‍न – सुभाषचन्‍द्र बोस के सहयोग से हिन्‍द मजदूर सेवक संघ की स्‍थापना किस वर्ष हुई थी? उत्‍तर – 1938 में
  • प्रश्‍न – बंगाली भाषा में समाचार-पत्र ‘बंगदत्‍त’ का प्रकाशन किनके प्रयासों से हुआ? उत्‍तर – 1830 में राजा राममोहन राय, द्वारकानाथ टैगोर एवं प्रसन्‍न कुमार टैगोर के प्रयासों से
  • प्रश्‍न – 1887 में दादाभाई नौरोजी ने ‘भारतीय सुधार समिति’ की स्‍थापना कहाँ की थी? उत्‍तर – इंग्‍लैण्‍ड में
  • प्रश्‍न – ”सारी हिन्‍दू-प्रणाली पश्चिमी सभ्‍यता से बढ़कर है”, यह कथन किनकाहै? उत्‍तर – एनी बेसेंट का
  • प्रश्‍न – बारीन्‍द्र घोष एवं भूपेन्‍द्र दत्‍त ने 1907में ‘खून के बदले खून’के उद्देश्‍य से किस समिति का गठन किया था? उत्‍तर – अनुशीलन समिति
  • प्रश्‍न – विनायक दामोदर सावरकर (वी.डी.सावरकर) ने ‘अभिनव भारत’ नामक गुप्‍त क्रान्तिकारी संगठन की स्‍थापना किस वर्ष की थी? उत्‍तर – 1904 में
  • प्रश्‍न – महात्‍मा गांधी ने गुजरात (खेड़ा) में ‘कर नहीं’ आन्‍दोलन किस वर्ष चलाया था? उत्‍तर – 1918 में
  • प्रश्‍न – भारत के राष्‍ट्रीय प्रतीक के चार पशु दिखाई देते हैं, सिंह, हाथीव घोड़े के अलावा चौथा पशु कौनसा है? उत्‍तर – सांड
  • प्रश्‍न – ‘कांग्रेस समाजवादी दल’ की स्‍थापना किसने की थी? उत्‍तर – आचार्य नरेन्‍द्र देव तथा जय प्रकाश नारायण ने

RRB 2019 परीक्षा से संबंधित अन्य PDF व पोस्ट 

दोस्तो आप मुझे ( नितिन गुप्ता ) को Facebook पर Follow कर सकते है ! दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks!

Download Our App

दोस्तो कोचिंग संस्थान के बिना अपने दम पर Self Studies करें और महत्वपूर्ण पुस्तको का अध्ययन करें , हम आपको Civil Services के लिये महत्वपूर्ण पुस्तकों की सुची उपलब्ध करा रहे है –

TAG – Modern History of India GK, Modern History Questions in Hindi, Modern History MCQ in Hindi, History Questions and Answers in Hindi, Modern Indian History GK in Hindi, Adhunik Bharat ka Itihas in Hindi Question, Modern History Questions For Competitive Exams in Hindi, Modern Indian History GK Questions For Railway Exam in Hindi, Modern History Question for MPPSC, Modern History Question for SSC, Modern History Question for UPSC, Modern History Question for Railway, Modern India Questions and Answers, Modern Indian History Objective Questions and Answers PDF in Hindi, Most Important Questions of Modern History in Hindi, Very Important GK Questions of Modern History in Hindi, History GK Questions For Railway Exam in Hindi, Modern History GK For RRB in Hindi, Railway GK 2019, GK Railway 2019, Modern History GK For Railway, History Questions in Hindi

About the author

Nitin Gupta

My Name is Nitin Gupta और मैं Civil Services की तैयारी कर रहा हूं ! और मैं भारत के हृदय प्रदेश मध्यप्रदेश से हूँ। मैं इस विश्व के जीवन मंच पर एक अदना सा और संवेदनशील किरदार हूँ जो अपनी भूमिका न्यायपूर्वक और मन लगाकर निभाने का प्रयत्न कर रहा हूं !!

मेरा उद्देश्य हिन्दी माध्यम में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने बाले प्रतिभागियों का सहयोग करना है ! आप सभी लोगों का स्नेह प्राप्त करना तथा अपने अर्जित अनुभवों तथा ज्ञान को वितरित करके आप लोगों की सेवा करना ही मेरी उत्कट अभिलाषा है !!

1 Comment

Leave a Comment