GK MPPSC RRB SSC

General Knowledge Part – 20 !! Modern History of India GK Part – 06 !! Modern History Important Question in Hindi

Modern History Important Question in Hindi
Written by Nitin Gupta

Modern History Important Question in Hindi

नमस्कार दोस्तों , आज की हमारी यह पोस्ट Most Important GK Question and Answer से संबंधित है , इस पोस्ट में हम आपको सामान्य ज्ञान के Most Important Questions and Answer बताने जा रहे है , जो कि आने बाले सभी One Day Competitive Exams जैसे कि RRB, SSC, UPPCS, MPPSC, BPSC, CGPSC, RAS व अन्य Exams के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है !

Most Important GK Question and Answer in Hindi से संबंधित यह हमारा 20th Part है , जिसमें हम आपको Modern History of India ( आधुनिक भारत का इतिहास ) का Part – 6 के Question and Answer उपलब्ध कराऐंगे !

इसके अलाबा GK Question and Answer in Hindi का Daily एक पार्ट हम आपको इस बेबसाईट पर ऊपलब्ध कराऐंगे ! व GK के सभी Subjects जैसे – History, Geograhy, Economics, Polity, Computer, Sports व अन्य Subjects को इसके अंतर्गत Cover किया जायेगा !! 

History से संबंधित Most Important PDF यहां से Download करें 

Join For Free PDF and Study Material

Modern History Important Question in Hindi

  • प्रश्‍न – क्रांतिकारी ऊधमसिंह ने किस अंग्रेज अधिकारी की हत्‍या की थी? उत्‍तर – पंजाब के भू.पू. गवर्नर माइकल ओ. डायर
  • प्रश्‍न – भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रस के किस अधिवेशन में महात्‍मा गांधी ने कहा था कि गांधी मर सकते हैं, परन्‍तु गांधीवाद सदा जीवित रहेगा? उत्‍तर – कराची अधिवेशन (1931) में
  • प्रश्‍न – चौरी चौरा की हिंसक घटनाओं के कारण गांधीजी ने कौनसा आन्‍दोलन वापस लिया था? उत्‍तर – असहयोग आन्‍दोलन
  • प्रश्‍न – भारत भारतीयों के लिए नारा किसने दिया था? उत्‍तर – आर्य समाज ने
  • प्रश्‍न – लॉर्ड हॉर्डिंग पर बम फेंकने वाला क्रान्तिकारी वीर कौन था? उत्‍तर – रास बिहारी बोस
  • प्रश्‍न – भारत छोड़ो आन्‍दोलन के समय कांग्रेस का अध्‍यक्ष कौन था? उत्‍तर – मौलाना अबुल कलाम आजाद
  • प्रश्‍न – कैबिनेट मिशन योजना के समय भारत का वायसराय कौन था? उत्‍तर – लॉर्ड वैबेल
  • प्रश्‍न – रोलेट एक्‍ट के विरोध में गांधीजी ने प्रारम्‍भ किया था? उत्‍तर – असहयोग आन्‍दोलन
  • प्रश्‍न – असम में 1857 की क्रान्ति का नेतृत्‍व किसने किया था? उत्‍तर – मनीराम दत्‍ता
  • प्रश्‍न – बिहार के उस क्रांतिकारी का नाम बताइए जिसने सितम्‍बर 1928 में हिन्‍दुस्‍तान सोशलिस्‍ट रिपब्लिकन आर्मी की बैठक में भाग लिया था? उत्‍तर – फणीन्‍द्रनाथ घोष
  • प्रश्‍न – देवबन्‍द के उस विद्वान का नाम बताइए जिन्‍होनें स्‍वतंन्‍त्रता आन्‍दोलन में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई थी? उत्‍तर – अबुल कलाम आजाद
  • प्रश्‍न – कांग्रेस से निकलकर सुभाषचन्‍द्र बोस ने किस पार्टी का गठन किया? उत्‍तर – फारवर्ड ब्‍लाक
  • प्रश्‍न – 6 अप्रैल, 1919 को किस बात का विरोध करने के लिए आम हड़ताल का आयोजन किया गया? उत्‍तर – रोलेट एक्‍ट
  • प्रश्‍न – अंग्रेजी सरकार ने किस एक्‍ट के द्वारा भारतीय प्रेस पर पाबन्‍दी तथा नेताओं को बन्‍दी बनाने की कोशिश की? उत्‍तर – वर्नाक्‍यूलर प्रेस एक्‍ट
  • प्रश्‍न – महाराष्‍ट्र में ‘परमहंस मंडली’ की स्‍थापना किसने की थी? उत्‍तर – गोपाल हरिदेशमुख ने (इन्‍हें लोकहितवादी के नाम से भी जानते हैं।)
  • प्रश्‍न – 1868 में कलकत्‍ता प्रकाशित होने वाला समाचार-पत्र ‘अमृत बाजार पत्रिका’ के सम्‍पादक कौन थे? उत्‍तर – मोतीलाल घोष (यह पत्र बंगला में प्रकाशित होता था)
  • प्रश्‍न – ”भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस” को अल्‍पमत का प्रतिनिधि किसने कहा था? उत्‍तर – डफरिन ने
  • प्रश्‍न – वायसराय लॉर्ड रीडिंग ने किस वर्ष विशेषाधिकार का इस्‍तेमाल करके नमक-कर कानून पारित किया? उत्‍तर – 1923 ई. में
  • प्रश्‍न – ‘अखिल भारतीय खिलाफत कमेटी’ की अध्‍यक्षता किसने की थी? उत्‍तर – महात्‍मा गांधी ने (इसका अधिवेशन 24 नवम्‍बर 1919 के दिल्‍ली में हुआ था)
  • प्रश्‍न – गांधीजी द्वारा 1940 में शुरू किया गया ‘व्‍यक्तिगत सत्‍याग्रह’ का उद्देश्‍य था? उत्‍तर – ब्रिटिश सरकार के दावे को खोखला साबित करना कि भारत की जनता द्वितीय विश्‍व युद्ध में सरकारके साथ है।
  • प्रश्‍न – भारत छोड़ो आन्‍दोलन के समय बम्‍बई एवं बंगाल के किस भाग में अस्‍थायी सरकारों की स्‍थापना की गई थी? उत्‍तर – क्रमश: सतारा एवं मिदनापुर
  • प्रश्‍न – ”भारतीय संस्‍कृति पूरी तरह न हिन्‍दू है, न इस्‍लामी और नही कुछ अन्‍य, वह सबकी संयोजन है”, यह कथन है? उत्‍तर – महात्‍मा गांधी का
  • प्रश्‍न – ‘लिबरेशन फेडरेशन’ नामक दल की स्‍थापना किसने की थी? उत्‍तर – तेज बहादुर सप्रू ने
  • प्रश्‍न – बंगाल का विभाजन (1905) मुख्‍यत: किस कारण से किया गया? उत्‍तर – हिन्‍दू और मुसलमानों को विभाजित करने के लिए
  • प्रश्‍न – भारत का प्रथम वायसराय कौन था? उत्‍तर – लॉर्ड केनिंग
  • प्रश्‍न – 1857 के विद्रोह में विद्रोही सैनिकों के साथ उदार व्‍यवहार करने के कारण किस गवर्नर जनरल को ‘क्‍लीमेंसी’ अर्थात् ‘दयाशील’ की संज्ञा दी गई? उत्‍तर – लॉर्ड कैनिंग
  • प्रश्‍न – गांधीजी का ‘डांडी मार्च’ किस आन्‍दोलन से सम्‍बन्धित था? उत्‍तर – सविनय अवज्ञा आन्‍दोलन से
  • प्रश्‍न – किस योजना के अन्‍तर्गत ब्रिटिश सरकार ने भारत छोड़ने तथा भारत के विभाजन की घोषणा की थी? उत्‍तर – माउण्‍टबेटन योजना के अन्‍तर्गत
  • प्रश्‍न – कांग्रेस ने गोलमेज सम्‍मेलन की किस बैठक में भाग नहीं लिया? उत्‍तर – पहली व तीसरी बैठक में
  • प्रश्‍न – स्‍वदेशी आन्‍दोलन सबसे पहले कब प्रारम्‍भ हुआ? उत्‍तर – बंगाल विभाजन के विरूद्ध प्रारम्‍भ हुए आन्‍दोलन के समय
  • प्रश्‍न – भारतीय स्‍वाधीनता संग्राम के नेताओं में से कौन ‘मिस्‍टर नैरोमेजोरिटी’ के नाम से जाना जाता था? उत्‍तर – दादा भाई नौरोजी
  • प्रश्‍न – बंगाल में क्रांतिकारी आतंकवाद की सांस्‍कृतिक पृष्‍ठभूमि को किसके लेखन से सशक्‍त बनाया? उत्‍तर – बंकिमचन्‍द्र चट्टोपाध्‍याय
  • प्रश्‍न – कांग्रेस के अन्‍दर शक्तिशाली प्रभावक गुट के रूप में कार्य करने के लिए ‘कांग्रेस नेशनलिस्‍ट पार्टी’ किसने बनाई थी? उत्‍तर – मदन मोहन मालवीय एवं एम. एस. अणे
  • प्रश्‍न – 1857 के विद्रोह के नायकों में से किसी ने फ्रांस के सम्राट को लिखा था,”अंग्रेजी सरकार के अन्‍याय का शपथ भंग के कार्य चारों ओर ऐसे दहक रहे हैं जैसे सूर्य की किरणें”– नाना साहब ने
  • प्रश्‍न – भारतीय स्‍वतंत्रता में रजवाड़ों की स्‍वतंत्रता का समावेश सम्‍बन्‍धी प्रस्‍ताव कांग्रेस के किस अधिवेशन में पारित किया गया? उत्‍तर – त्रिपुरी (मार्च 1939 में) अधिवेशन में
  • प्रश्‍न – ”ब्रिटिश सरकार ने इसे कांग्रेस विद्रोह की संज्ञा दी, जबकि कांग्रेस ने इसे सरकार द्वारा लोगों को असह्य तनाव में रखने की सहज प्रतिक्रिया बताई” यह टिप्‍पणी किस आन्‍दोलन के संदर्भ है? उत्‍तर – भारत छोड़ो आन्‍दोलन के
  • प्रश्‍न – 31 दिसम्‍बर, 1929 को अर्धरात्रि में भारतीय राष्‍ट्रध्‍वज को किसने फहराया था? उत्‍तर – जवाहरलाल नेहरू ने
  • प्रश्‍न – नेहरू रिपोर्ट द्वारा अनुमोदित डोमीनियन स्‍टेट्स के विचारका किसने विरोध किया था? उत्‍तर – सुभाषचन्‍द्र बोस ने
  • प्रश्‍न – ”गांधीजी की दाण्‍डीमार्च नेपोलियन की एल्‍वा से पेरिस की ओर किए गए अभियान के समान थी” उपर्युक्‍त कथन किस राष्‍ट्रवादी राजनेता का है? उत्‍तर – सुभाषचन्‍द्र बोस का
  • प्रश्‍न – 1921 में मोपला विद्रोह कहाँ हुआ था? उत्‍तर – मालावार में
  • प्रश्‍न – ”विदेशी राज्‍य चाहे वह कितना ही अच्‍छा क्‍यों न हो स्‍वदेशीराज्‍य की तुलना में कभी अच्‍छा नहीं हो सकता” यह कथन किसका है? उत्‍तर – दयानन्‍द सरस्‍वती
  • प्रश्‍न – लन्‍दन में आयोजित गोलमेज सम्‍मेलन (Round Table Conference) के किस सत्र में गांधीजी ने भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस के प्रतिनिधि के रूप में भाग लिया– द्वितीय गोलमेज परिषद 7 सितम्‍बर, 1931 से 1 दिसम्‍बर 1932
  • प्रश्‍न – स्‍वदेशी आन्‍दोलन प्रारम्‍भ किया गया था? उत्‍तर – बंगाल के विभाजन का विरोध करने हेतु
  • प्रश्‍न – ”भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस का उद्देश्‍य ब्रिटेन या उसके उपनिवेशों की तरह भारत में अपनी सरकार का गठन करना है”, यह कथन है? उत्‍तर – दादा भाई नौरोजी का
  • प्रश्‍न – 19 मई, 1928 में पंडित मोतीलाल नेहरूकी अध्‍यक्षता में गठित समिति ने 10 अगस्‍त, 1928 को अपनी रिपोर्ट (नेहरू रिपोर्ट) प्रस्‍तुत की, इस रिपोर्ट में कौन सा विषय शामिल था? उत्‍तर – भारत के लिए संविधान की रूपरेखा
  • प्रश्‍न – गांधीजी ने 1932 में किस समझौता के अन्‍तर्गत हरिजनों के लिए पृथक निर्वाचन की व्‍यवस्‍था के विरोध में आमरण अनशन कियाथा? उत्‍तर – कम्‍यूनल अवार्ड (ब्रिटिश प्रधानमंत्री रैम्‍जे मैकडोनाल्‍ड द्वारा घोषणा की गई थी कि हरिजन के लिए अलग निर्वाचन की व्‍यवस्‍था की जाएगी)
  • प्रश्‍न – 1909 में नासिक में जैक्‍सन हत्‍याकाण्‍ड में किस क्रान्तिकारी का हाथ था? उत्‍तर – अनंत कन्‍हारे
  • प्रश्‍न – कैलिफोर्निया में 1907 में ‘इण्डियन इंडिपेन्‍डेंस लीग’ की स्‍थापना किसने की थी? उत्‍तर – तारकनाथ दास ने
  • प्रश्‍न – 1905 में ‘भवानी मन्दिर’ नामक पुस्‍तक किस क्रांतिकारी ने लिखी थी? उत्‍तर – बारीन्‍द्र कुमार घोष
  • प्रश्‍न – महात्‍मा गांधी ने किस अंग्रेजी साप्‍ताहिक समाचार-पत्र का सम्‍पादन किया था? उत्‍तर – यंग इण्डिया का
  • प्रश्‍न – बम्‍बई की त्रिमूर्ति के नाम से जाने जाते हैं? उत्‍तर – फिरोजशाह मेहता, के.टी. तेलंग और दादाभाई नौरोजी
  • प्रश्‍न – भारत के विभाजन के समय भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस के अध्‍यक्ष कौन थे? उत्‍तर – आचार्य जे.ब.कृपलानी
  • प्रश्‍न – अध्‍यक्ष्‍ीय संबोधन के समय किस कांग्रेस अध्‍यक्ष ने हिन्‍दी भाषा के लिए रोमन लिपि लागू करने की वकालत की थी? उत्‍तर – मौलाना अबुल कलाम आजाद ने
  • प्रश्‍न – ‘सत्‍यार्थ प्रकाश’ नामक पुस्‍तक किसके द्वारा लिखी गई थी? उत्‍तर – स्‍वामी दयानन्‍द सरस्‍वती द्वारा
  • प्रश्‍न – ‘भारतीय असंतोष का जनक’ किसे कहा गया था? उत्‍तर – बाल गंगाधर तिलक
  • प्रश्‍न – शिमला सम्‍मेलन (25 जून, 1945) किस वायसराय के कार्यकाल में बुलाया गया? उत्‍तर – लॉर्ड वेवेल
  • प्रश्‍न – भारतीय स्‍वतंत्रता की घोषणा किस ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने की थी? उत्‍तर – एटली ने
  • प्रश्‍न – लॉर्ड कर्जन ने वर्ष 1905 में बंगाल विभाजन कर दिया, विभाजनकिस वर्ष में वापस लिया गया? उत्‍तर – 1911 में
  • प्रश्‍न – ‘हरीपुरा’ जहाँ भारतीय कांग्रेस का 51वाँ वार्षिक अधिवेशन 1938 में सुभाषचन्‍द्र बोस की अध्‍यक्षतामेंहुआ था, यह किस राज्‍य में स्थ्ति है? उत्‍तर – गुजरात
  • प्रश्‍न – भारत छोड़ो आन्‍दोलन के समय पटना सचिवालय गोली काण्‍ड की घटना कब घटी? उत्‍तर – 11 अगस्‍त, 1942
  • प्रश्‍न – किस ब्रिटिश कमांडर ने झांसी की रानी लक्ष्‍मीबाई को हराया था? उत्‍तर – ह्यूरोज ने
  • प्रश्‍न – महात्‍मा गांधी एवं सरदार वल्‍लभ भाई पटेल द्वारा खेड़ा आन्‍दोलन प्रारम्‍भ करने का क्‍या कारण था? उत्‍तर – ब्रिटिश सरकार द्वारा मनमाने लगान निर्धारण करने तथा उसे माफ करने से मना करने के विरोध में
  • प्रश्‍न – स्‍वतंत्रता से पूर्व किन तीन प्रमुख महिला नेताओं की भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस में अध्‍यक्ष पद पर नियुक्ति हुई? उत्‍तर – डॉ. एनी बेसेंट, सरोजिनी नायडू, नेली सेन गुप्‍त
  • प्रश्‍न – गांधीजी के द्वारा साबरमती आश्रम (अहमदाबाद, गुजरात) की स्‍थापना कब हुई? उत्‍तर – 1916 में
  • प्रश्‍न – 29 मई, 1857 को किस देशभक्‍त सैनिक को विद्रोह के आरोप में बैरकपुर में फाँसी की सजा दी गई थी? उत्‍तर – मंगल पाण्‍डेय
  • प्रश्‍न – भारतीय स्‍वतंत्रता आन्‍दोलन के इतिहास में, उग्रपंथी (गरमदल-Extremists) नरमपंथी (ठण्‍डेदल –Moderates) से अलग कब हुई? उत्‍तर – 1907 ई. में
  • प्रश्‍न – 20 फरवरी, 1947 को ब्रि‍टेन के तत्‍कालीन प्रधानमंत्री क्‍लीमेंट एटली ने किस तिथि तक अंग्रेजों द्वारा भारत छोड़ देने की घोषणा की –जून, 1948
  • प्रश्‍न – स्‍वतंत्र भारत की अस्‍थायी सरकार की स्‍थापना सुभाषचन्‍द्र बोस ने कहाँ की थी? उत्‍तर – सिंगापुर में
  • प्रश्‍न – लाला लाजपत राय पर किए गए लाठीचार्ज के विरूद्ध में अंग्रेज अधिकारी सैण्‍डर्स की हत्‍या कहाँ कर दी गई? उत्‍तर – लाहौर में
  • प्रश्‍न – कैबिनेट मिशन भारत कब और क्‍यों भेजा गया? उत्‍तर – 1946 में भारतीयों की सत्‍ता हस्‍तान्‍तरण का मार्ग खोजने के लिए
  • प्रश्‍न – ब्रिटिश सरकार द्वारा भारतीयों से परामर्श किए बिना, भारत को द्वितीय विश्‍व युद्ध में भागीदार बना दिए जाने के विरोध में व्‍यक्तिगत सत्‍याग्रह  का रास्‍ता चुना गया। 17 अक्‍टूबर, 1940 को इस प्रकार का सत्‍याग्रह करने वाले सर्वप्रथम व्‍यक्ति थे? उत्‍तर – विनोबा भावे
  • प्रश्‍न – बास्‍दोली में कर न अदायगी अभियान का नेतृत्‍व किसने किया है? उत्‍तर – सरदार पटेल
  • प्रश्‍न – भारतीय इतिहास में 6 अप्रैल, 1930 की तिथि जानी जाती है? उत्‍तर – महात्‍मा गांधी द्वारा डांडी मार्च हेतु
  • प्रश्‍न – किसने कहा था –”अगर सरकार स्‍वत: स्‍वराज्‍य का दान देती है, तो मैं धन्‍यवाद दूंगा, लेकिन मैं उसे स्‍वीकार नहीं करूंगा जब तक कि मैं उसे स्‍वयं हासिल न कर पाऊँ”– विपिन चन्‍द्र पाल
  • प्रश्‍न – अगस्‍त प्रस्‍ताव (August Offer) का लक्ष्‍य था? उत्‍तर – भारत को औपनिवेशिक स्‍वराज्‍य देना
  • प्रश्‍न – अछूतों व निम्‍न वर्ग के लोगों को प्रान्‍तीय एवं केन्‍द्रीय विधान परिषदों में स्‍थान सुरक्षित करने के लिए 1932 में महात्‍मा गांधी और भीमराव अम्‍बेडकर के बीच कौनसा समझौता हुआ था? उत्‍तर – पूना समझौता
  • प्रश्‍न – महात्‍मा गांधी ने कब व किस तनाव से दु:खी होकर 21 दिनों तक उपवास रखा? उत्‍तर – 1924 ई. में साम्‍प्रदायिक तनाव से दु:खी होकर
  • प्रश्‍न – जतीनदास किस आरोप में बन्‍दी बनाए गए? उत्‍तर – लाहौर षड़यंत्र
  • प्रश्‍न – ”हम या तो भारत को आजाद करेंगे अथवा इस प्रयास में अपनी जान दे देंगे” यह नारा किसने दिया था? उत्‍तर – महात्‍मा गांधी ने
  • प्रश्‍न – वर्ष 1907 के किस अधिवेशन में कांग्रेस के अन्‍दर फूट पड़ गई तथा उग्रवादी और उदारवादी दल पृथक हो गए? उत्‍तर – सूरत अधिवेशन में
  • प्रश्‍न – वह कौनसी घटना थी जिसके बाद महात्‍मा गांधी ने ब्रिटिश सरकार के विरूद्ध अपना सर्वप्रथम असहयोग आन्‍दोलन प्रारम्‍भ किया? उत्‍तर – रोलेट एक्‍ट
  • प्रश्‍न – सुभाष चन्‍द्र बोस ने स्‍वतंत्र भारत की अस्‍थायी सरकार का गठन कब ओर कहाँ किया था? उत्‍तर – सन् 1943 में, सिंगापुर में
  • प्रश्‍न – मुस्लिम समाज में सुधार लाने एवं उसमें व्‍याप्‍त कुरीतियों को दूर करने के लिए किस मुस्लिम आन्‍दोलन द्वारा किया गया? उत्‍तर – अहमदिया आन्‍दोलन द्वारा
  • प्रश्‍न – मुस्लिम लीग ने किस दिन को ‘पाकिस्‍तान दिवस’ के रूप में मनाया? उत्‍तर – 27 मार्च, 1947
  • प्रश्‍न – चम्‍पारण जनपद में ‘तिनकठिया’ प्रथा का तात्‍पर्य था? उत्‍तर – किसानों द्वारा 3/20 भू-भाग पर नील की खेती करना
  • प्रश्‍न – गांधीजी ने चम्‍पारण से सत्‍याग्रह आन्‍दोलन प्रारम्‍भ किया गांधीजी कोचम्‍पारण आने का निमंत्रण किसने दिया था? उत्‍तर – राजकुमार शुक्‍ल
  • प्रश्‍न – भारतीय भाषाओं के अखबारों का दमन करने के लिए वर्नाक्‍युलर प्रेस एक्‍ट कब बना? उत्‍तर – 1878
  • प्रश्‍न – 23 दिसम्‍बर, 1912 को गर्वनर जनरल लॉर्ड हार्डिंग पर दिल्‍ली के चाँदनी चौक में बम फेंकने का काण्‍ड किसके नेतृत्‍व में हुआ था? उत्‍तर – रास बिहारी बोस
  • प्रश्‍न – 5 फरवरी, 1922को गोरखपुर जिले (उ.प्र्) में चौरी-चौरा नामक एक छोटे से गाँव में थाने में आग लगा दी गई। जिससे 22 पुलिसकर्मी मारे गए इस घटना के कारण गांधीजी ने अपना कौनसा आन्‍दोलन वापस ले लिया? उत्‍तर – असहयोग आन्‍दोलन
  • प्रश्‍न – कांग्रेस सोशलिस्‍ट पार्टी की स्‍थापना किसने की थी? उत्‍तर – आचार्य नरेन्‍द्र देव
  • प्रश्‍न – मॉण्‍टेग्‍यू-चेम्‍सफोर्ड सुधार का वास्‍तविक उद्देश्‍य क्‍या था? उत्‍तर – दै्वधशासन प्रणाली लागू करना
  • प्रश्‍न – राजगोपालाचारी ने कांग्रेस एवं मुस्लिम लीग के मध्‍य सहयोग बढ़ाने हेतु 10 जुलाई, 1944 को एक फॉर्मूला प्रस्‍तुत किया, जिसे उन्‍हीं के नाम पर राजगोपालाचारी फॉर्मूला के नाम से जाना जाता है, यह फॉर्मूला अप्रत्‍यक्ष रूप से पृथक पाकिस्‍तान की अवधारणा का ही प्रस्‍ताव था। गांधीजी की इस सम्‍बन्‍ध में क्‍या प्रतिक्रिया थी – गांधीजी ने इसका समर्थन किया।
  • प्रश्‍न – सूर्यसेन किस संगठन से सम्‍बन्धित था? उत्‍तर – इंडियन रिपब्‍लकन आर्मी
  • प्रश्‍न – नागा आन्‍दोलन नागा जनजाति द्वारा प्रारम्‍भ किया गया, जिसका नेतृत्‍व एक युवा नागा नेता जदोनांग ने किया। अंग्रेजों के विरूद्ध रूख अख्तियार कर लेने पर अंग्रेजो ने जदोनांग को गिरफ्तार कर 1931 में फाँसी पर लटका दिया। इसके बाद इसका नेतृत्‍व किस युवती द्वारा किया गया? उत्‍तर – गैडिनलियु द्वारा
  • प्रश्‍न – सिगफोस आन्‍दोलन कहाँ और कब हुआ था? उत्‍तर – असम, 1830 में
  • प्रश्‍न – ट्रिब्‍यून समाचार-पत्र का प्रकाशन और पंजाब नेशनल बैंक की स्‍थापना किसके द्वारा की गई थी? उत्‍तर – लाला हरशिन लाल
  • प्रश्‍न – ढाका अनुशीलन समिति की स्‍थापना किसके द्वारा की गई थी? उत्‍तर – पुलिनदास द्वार
  • प्रश्‍न – खुदाई-खिदमतगार के नाम से किसे जाना जाता हैं? उत्‍तर – खान अब्‍दुल गफ्फार खान/फ्रंटियर गांधी
  • प्रश्‍न – लॉर्ड लिटन के शासनकाल में भव्‍य दिल्‍ली दरबार का आयोजन किया गया था, जिसमें विक्‍टोरिया को कौनसी उपाधि प्रदान की गई? उत्‍तर – कैसर-ए-हिन्‍द
  • प्रश्‍न – श्‍यामजी कृष्‍ण वर्मा का इण्डियन सोशियोलॉजिस्‍ट व मैडम कामा का वन्‍दे मातरम पत्र जो स्‍वतंत्रता आन्‍दोलन के समय के महत्‍वपूर्ण प्रकाशन थे, कहाँ से प्रकाशित किए जाते थे? उत्‍तर – क्रमश: लंदन व पेरिस से
  • प्रश्‍न – खैरा (गुजराजत) में किसान आन्‍दोलन का संगठन किया? उत्‍तर – महात्‍मा गांधी ने
  • प्रश्‍न – फरवरी 1883 में प्रस्‍तावित तत्‍कालीन गवर्नर जनरल की कार्यकारी परिषद के न्‍याय सदस्‍य सर इलबर्ट के नाम से इलबर्ट बिल का अधिकारिक नाम था? उत्‍तर – क्रिमिनलप्रोसीजर एमेंडमेंट कोड बिल
  • प्रश्‍न – यूरोपीय नील बागान मालिको द्वारा ब्ंगाल में किसानों के शोषण के परिणामस्‍वरूप बंगाल का नील आन्‍दोलन शुरू हुआ जिसे 1869 ई. में लिखित नाटक नील दर्पण में दर्शाया गया था, इसके लेखक कौन थे? उत्‍तर – दीनबंधु मित्रा
  • प्रश्‍न – बंगाल टीर्नेसी एक्‍ट जिसके अनुसार किसानों द्वारा 12 वर्षों तक एक ही गाँव में एक ही भूमि पर खेती करने पर उसे इस भूमि का दखलंदाजीव अन्‍य अधिकार दिए गए थे, कब लागू किया गया? उत्‍तर – 1885 ई. में
  • प्रश्‍न – दो होमरूल लीग स्‍थापित किए गए, पहला अप्रैल 1916 ई. में बी. जी. तिलक द्वारा तथा दूसरा …… श्रीमति एनी बेसेंट द्वारा? उत्‍तर – सितम्‍बर 1916 ई. में
  • प्रश्‍न – 1919 में लागू किए गए एनार्किकल एण्‍ड रिवोल्‍यूशनरी क्राइम्‍स एक्‍ट (अराजकता तथा क्रान्तिकारी अपराध विधेयक) का लोकप्रिय नाम क्‍या था? उत्‍तर – रौलेट एक्‍ट
  • प्रश्‍न – ओटोमन तुर्क साम्राज्‍य की प्रथम विश्‍व युद्ध में हार के कारण मुसलमानों का नाराज होना। सेवर की सन्धि (1920 ई.) में तुर्को के साथ कठोर शर्तो का आग में घी का कार्य, अंग्रेजो द्वारा सुल्‍तान के विरूद्ध उकसा जाने से अरब में विद्रोह जिससे भारतीय मुस्लिमों की भावनाओं का आहत होना आदि किस भारतीय आन्‍दोलन के कारण थे – खिलाफत आन्‍दोलन
  • प्रश्‍न – तीसरे गोलमेज सम्‍मेलन (अधिवेशन) (नवम्‍बर 17-दिसम्‍बर 24, 1932 तक) में कांग्रेस के किस प्रतिनिधि ने भाग लिया? उत्‍तर – इस अधिवेश्‍न में कांग्रेस के किसी भी प्रतिनिधि द्वारा भाग नहीं लिया गया।
  • प्रश्‍न – अंग्रेजों ने भारत से धन का दोहन किया जिसे अर्थशास्‍त्री आर. सी. दत्‍त, दादाभाई नौरोजी तथा अन्‍य लोग आर्थिक दोहन के नाम से पुकारते हैं, इस सम्‍बन्‍ध पर पॉवर्टी एण्‍ड अन-ब्रिटिश्‍ रूल इन इंडिया (1871) किसी कृति है? उत्‍तर – दादा भाई नौरोजी
  • प्रश्‍न – जनता के बेहतर जीवन एवं काम के लिए एम. एम. जोशी ने 1911 में बम्‍बई में ‘सोशल सर्विस लीग’ की स्‍थापना की इन्‍होनें 1920 में बम्‍बई में ऑल इण्डिया ट्रेड युनियन कांग्रेस की स्‍थापना की, जब यह संगठन सोवियत संघ की ओर झुकने लागा, तो 1929 में इससे अलग होकर इन्‍होनें किस संगठन की स्‍थापना की? उत्‍तर – इंडियन ट्रेड यूनियन फेडरेशन
  • प्रश्‍न – महात्‍मा गांधी ने दक्षिण अफ्रीका में ‘इंडियन ओपीनियन’तथा भारत में यंग इंडिया साप्‍ताहिक-पत्र अंग्रेजी में प्रकाशित किए उन्‍होनें गुजराती में किस पत्र का प्रकाशन किया? उत्‍तर – नवजीवन
  • प्रश्‍न – विलियम जोंस ने 1784 में एशियाटिक सोसायटी की स्‍थापना की। इस सोसायटी ने विभिन्‍न भाषाओं में प्राचीन पाण्‍डुलिपियों का एक विशाल भण्‍डार जमा किया और विद्वतापूर्वक पत्रिका ‘जर्नल ऑफ दि एशियाटिक सोसायटी ऑफ बंगाल’ का प्रकाशन किया। विलियम जोंस ने कालिदास के किस नाटक का अनुवाद किया‘अभिज्ञान शाकुंतलम’
  • प्रश्‍न – निम्‍न व्‍यक्तियों का किन-किन संगठनों से सम्‍बन्‍ध था। महादेव गोविंद रानाडे,देरोजियों, श्री नारायण गुरू, नवाब अब्‍दुल लतीफ? उत्‍तर – क्रमश: इंडियनसोशल कॉन्‍फ्रेंस, यंग बंगाल मूवमेंट, श्री नारायण धर्म परिपालन योगम, मोहम्‍मडन लिटरेरी सोसायटी
  • प्रश्‍न – 1878 के वर्नाक्यूलर प्रेस कानून के अन्‍तर्गत प्रेस की स्‍वतंत्रता पर कठोर प्रतिबन्‍ध लगाए गए और 1819के हथियार कानून के द्वारा भारतीयों के हथियार रखने को जुर्म ठहराया। ये कानून किस वायसराय के कार्यकाल में हुए? उत्‍तर – लॉर्ड लिटन (1876-1880)
  • प्रश्‍न – आगा खाँ के साथ मुस्लिम शिष्‍टमण्‍डल अक्‍टूबर 1906 में शिमला में वायसराय मिंटो से मिला। शिष्‍टमण्‍डल का नेता कौन था? उत्‍तर – आगा खाँ
  • प्रश्‍न – असहयोग आन्‍दोलन के दौरान प्रिंस ऑफ वेल्‍स भारत आए। जो उनकास्‍वागत आम हड़तालों व प्रदर्शनों द्वारा किया गया। वे कब भारत पहुँचे -17 नवम्‍बर 1921 को
  • प्रश्‍न – उत्‍तर प्रदेश के चौरी-चौरा नामक स्‍थान पर जनता भड़क उठी और उसने एक पुलिस थाने को आग लगा दी जिसमें 22 पुलिसकर्मी जलकर मर गए। इस घटना के बाद गांधीजी ने कौनसा आंदोलन रोकने का फैसला किया? उत्‍तर – असहयोग आन्‍दोलन
  • प्रश्‍न – ब्रिटिश और विदेशी कम्‍युनिस्‍ट एजेंट समझे जाने वाले व्‍यक्तियों को बाहर निकालने व मजदूर संगठनों को गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए ब्रिटिश सरकार ने 1929 में कौनसा कानून बनाया? उत्‍तर – पब्लिक सेफ्टी एक्‍ट
  • प्रश्‍न – प्रथम स्‍वाधीनता संग्राम 1859 से पूर्व अंग्रेजों द्वारा किए जा रहे आर्थिक शोषण के विरूद्ध संथाल विद्रोह कहाँ किया गया था? उत्‍तर – बिहार में (1855-56 में)
  • प्रश्‍न – 1929 में उदारवादी ट्रेड यूनियन नेताओं ने ऑल इण्डिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस (AITUC) से अलग होकर एन.एम.जोशी के ने‍तृत्‍व में किस नई संस्‍था का गठन किया? उत्‍तर – इण्डियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस (INTUC)
  • प्रश्‍न – कांग्रेस के अन्‍दर फूट पड़ने से किस अधिवेशन में उदारवादी और उग्रवादी दल अलग हो गए? उत्‍तर – सूरत अधिवेशन (1907) में

RRB 2019 परीक्षा से संबंधित अन्य PDF व पोस्ट 

दोस्तो आप मुझे ( नितिन गुप्ता ) को Facebook पर Follow कर सकते है ! दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks!

दोस्तो कोचिंग संस्थान के बिना अपने दम पर Self Studies करें और महत्वपूर्ण पुस्तको का अध्ययन करें , हम आपको Civil Services के लिये महत्वपूर्ण पुस्तकों की सुची उपलब्ध करा रहे है –

TAG – Modern History of India GK, Modern History Questions in Hindi, Modern History MCQ in Hindi, History Questions and Answers in Hindi, Modern Indian History GK in Hindi, Adhunik Bharat ka Itihas in Hindi Question, Modern History Questions For Competitive Exams in Hindi, Modern Indian History GK Questions For Railway Exam in Hindi, Modern History Question for MPPSC, Modern History Question for SSC, Modern History Question for UPSC, Modern History Question for Railway, Modern India Questions and Answers, Modern Indian History Objective Questions and Answers PDF in Hindi, Most Important Questions of Modern History in Hindi, Very Important GK Questions of Modern History in Hindi, History GK Questions For Railway Exam in Hindi, Modern History GK For RRB in Hindi, Railway GK 2019, GK Railway 2019, Modern History GK For Railway, History Questions in Hindi, Modern History Important Question in Hindi

About the author

Nitin Gupta

My Name is Nitin Gupta और मैं Civil Services की तैयारी कर रहा हूं ! और मैं भारत के हृदय प्रदेश मध्यप्रदेश से हूँ। मैं इस विश्व के जीवन मंच पर एक अदना सा और संवेदनशील किरदार हूँ जो अपनी भूमिका न्यायपूर्वक और मन लगाकर निभाने का प्रयत्न कर रहा हूं !!

मेरा उद्देश्य हिन्दी माध्यम में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने बाले प्रतिभागियों का सहयोग करना है ! आप सभी लोगों का स्नेह प्राप्त करना तथा अपने अर्जित अनुभवों तथा ज्ञान को वितरित करके आप लोगों की सेवा करना ही मेरी उत्कट अभिलाषा है !!

Leave a Comment

GK Tricks By Nitin Gupta Course