GK MPPSC RRB SSC

General Knowledge Part – 16 !! Modern History of India GK Part – 02 !! Modern History Questions in Hindi

Modern History Questions in Hindi
Written by Nitin Gupta

Modern History Questions in Hindi

नमस्कार दोस्तो , Welcome To Our Website 

🙂

नमस्कार दोस्तों , आज की हमारी यह पोस्ट Most Important GK Question and Answer से संबंधित है , इस पोस्ट में हम आपको सामान्य ज्ञान के Most Important Questions and Answer बताने जा रहे है , जो कि आने बाले सभी One Day Competitive Exams जैसे कि RRB, SSC, UPPCS, MPPSC, BPSC, CGPSC, RAS व अन्य Exams के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है !

Most Important GK Question and Answer in Hindi से संबंधित यह हमारा 16th Part है , जिसमें हम आपको Modern History of India ( आधुनिक भारत का इतिहास ) का Part – 2 के Question and Answer उपलब्ध कराऐंगे !

इसके अलाबा GK Question and Answer in Hindi का Daily एक पार्ट हम आपको इस बेबसाईट पर ऊपलब्ध कराऐंगे ! व GK के सभी Subjects जैसे – History, Geograhy, Economics, Polity, Computer, Sports व अन्य Subjects को इसके अंतर्गत Cover किया जायेगा !! 

History से संबंधित Most Important PDF यहां से Download करें 

Join For Free PDF and Study Material

Modern History Questions in Hindi

  • प्रश्‍न – मेरठ षड़यंत्र केस मुख्‍यत: किसके विरूद्ध था – मजदूर संगठन के साम्‍यवादी नेताओं के
  • प्रश्‍न – ब्रिटिश पार्लियामेंट के ‘हाउस ऑफ कॉमन्‍स’ में किस अंग्रेजने 1857 के भारतीय विद्रोह को ‘राष्‍ट्रीय विद्रोह’ की संज्ञा दी थी – डिजरैली ने
  • प्रश्‍न – ‘बहिष्‍कृत भारत’ पत्रिका किसने प्रारम्‍भ की थी? उत्‍तर – डॉ. भीमराव अम्‍बेडकर
  • प्रश्‍न – 1932 में अखिल भारतीय हरिजन संघ की स्‍थापना किसने की थी? उत्‍तर – महात्‍मा गांधी ने
  • प्रश्‍न – प्रथम अखिल भारतीय किसान संगठन अखिल भारतीय किसान सभा का गठन कब हुआ था– 1936 में
  • प्रश्‍न – माउण्‍टबेटन योजना (3 जून, 1947) का सम्‍बन्‍ध था – अंग्रेजों द्वारा भारत को सत्‍ता हस्‍तान्‍तरण की प्रक्रिया से
  • प्रश्‍न – महात्‍मा गांधी ने भारत में अपनी सत्‍याग्रह की तकनीक का प्रथम प्रयोग कहाँ पर किया? उत्‍तर – चम्‍पारण (बिहार)
  • प्रश्‍न – कांग्रेस का 50वां अधिवेशन कहाँ और किसकी अध्‍यक्षता में सम्‍पन्‍न हुआ था? उत्‍तर – फॅजपुर (1936) जवाहरलाल नेहरू
  • प्रश्‍न – स्‍वामी विवेकानन्‍द ने रामकृष्‍ण मिशन की स्‍थापना कहाँ की थी? उत्‍तर – वेलूर में
  • प्रश्‍न – वहाबी आन्‍दोलन के प्रणेता थे? उत्‍तर – सैयद अहमद बरेलवी
  • प्रश्‍न – वल्‍लभभाई पटेल को सरदार का खिताब किसने दिया था? उत्‍तर – बारदोली की महिलाओं ने
  • प्रश्‍न – तेमागा आन्‍दोलन का संगठन किसने किया था? उत्‍तर – बंगाल किसान सभा ने
  • प्रश्‍न – ‘वेदों की ओर चलो’ नारा किसने दिया था? उत्‍तर – स्‍वामी दयानन्‍द सरस्‍वती ने
  • प्रश्‍न – 1905 में बंगाल विभाजन की घोषणा का वास्‍तवकि कारण था? उत्‍तर – बंगाल के राष्‍ट्रीय आन्‍दोलन को विघटित करना।
  • प्रश्‍न – ‘भारत छोड़ो’ आन्‍दोलन का प्रस्‍ताव कहाँ पारित हुआ था? उत्‍तर – बम्‍बई में
  • प्रश्‍न – अहमदिया आन्‍दोलन का श्रीगणेश हुआ था? उत्‍तर – पंजाब में
  • प्रश्‍न – ‘तरूण स्‍त्री सभा’ की स्‍थापना कहाँ की गई थी? उत्‍तर – कलकत्‍ता में
  • प्रश्‍न – ‘सवर्ण हिन्‍दुओं की फासीवादी कांग्रेस’ कहकर कांग्रेस का चरित्र निरूपण किसने किया था? उत्‍तर – मोहम्‍मद अली जिन्‍ना ने
  • प्रश्‍न – भारत छोड़ो आन्‍दोलन के समय कांग्रेस अध्‍यक्ष कौन था? उत्‍तर – मौलाना अबुल कलाम आजाद
  • प्रश्‍न – ब्रिटिश शासनकाल द्वारा भारत से धन निष्‍कासन के बारे में सर्वप्रथम किसने लिखा? उत्‍तर – दादा भाई नौरोजी ने
  • प्रश्‍न – किस ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने महात्‍मा गांधी को भारत का ‘फकीर’ कहा था? उत्‍तर – बिन्‍स्‍टन चर्चिल ने
  • प्रश्‍न – ”ठीक उस समय जब जन-उत्‍साह अपनी पराकाष्‍ठा पर था पीछे हटने का आदेश देना राष्‍ट्रीय विपत्ति से कुछ कम नहीं था” असहयोग आन्‍दोलनके संदर्भ में यह कथन किसका था? उत्‍तर – सुभाषचन्‍द्र बोस का
  • प्रश्‍न – भारत के लिए संविधान सभा बनाने की घोषणा किसके द्वारा की गई? उत्‍तर – कैबिनेट मिशन योजना
  • प्रश्‍न – केन्‍द्रीय लेजिस्‍लेटिव असेम्‍बली के प्रथम भारतीय अध्‍यक्ष एवं भारत के संसदीय इतिहास में स्‍वस्‍थ परम्‍पराएं डालने वाले व्‍यक्ति कौन थे? उत्‍तर – विट्ठल भाई पटेल
  • प्रश्‍न – भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस का प्रथम अंग्रेज अध्‍यक्ष होने का सम्‍मान किसे प्राप्‍त हुआ? उत्‍तर – जार्ज यूल
  • प्रश्‍न – 1928 में प्रथम बाद ‘क्रान्ति अमर रहे’ का नारा किस संगठन ने दिया था? उत्‍तर – हिन्‍दुस्‍तान सोशलिस्‍ट रिपब्लिक एसोसिएशन
  • प्रश्‍न – ‘फादर ऑफ इंडियन अनरेस्‍ट’ किस भारतीय को कहा जाता है? उत्‍तर – बाल गंगाधर तिलक
  • प्रश्‍न – किस तिथि को कांग्रेस ने ‘राजनैति पीडि़तों का दिन’ मनाया– 18 अगस्‍त, 1929
  • प्रश्‍न – ”हिन्‍दू तथा मुसलमान एक सुन्‍दर वधू अर्थात् भारत की दो आँखें हैं।” यह किसका कथन है? उत्‍तर – सैयद अहमद खान
  • प्रश्‍न – किस वासराय के शासनकाल में एनी बेसेन्‍ट एवं बाल गंगाधन तिलक ने ‘होमरूल लीग’ की स्‍थापना की? उत्‍तर – लॉर्ड हार्डिंग द्वितीय
  • प्रश्‍न – 1857 की क्रान्ति के बारे में किसने यह मत दिया कि क्रान्ति अंग्रेजों के विरूद्ध हिन्‍दू–मुसलमानों का षड़यंत्र था? उत्‍तर – जेम्‍स आउट्रम
  • प्रश्‍न – सिंगापुर में 5वीं लाइट इम्‍फैन्‍ट्री के सात सौ लोगों ने गदर पार्टी से प्रेरित होकर किसके नेतृत्‍व में विद्रोह किया – जमादार चिश्‍ती खान एवं सूबेदार डुंडे खान
  • प्रश्‍न – मार्च 1925 में किस राष्‍ट्रवादी नेता को केन्‍द्रीय धारा सभा का अध्‍यक्ष चुना गया – विट्ठलभाई पटेल
  • प्रश्‍न – प्रथम अखिल बंगाल छात्र सम्‍मेलन अगस्‍त 1928 में किसकी अध्‍यक्षता में हुआ – जवाहरलाल नेहरू
  • प्रश्‍न – सशस्‍त्र क्रान्ति के संगठन के उद्देय से हिन्‍दुस्‍तान प्रजातंत्र संघ की स्‍थापना किस वर्ष की गई थी –अक्‍टूबर 1924 में
  • प्रश्‍न – 1913 में मेवाड़ कृषक प्रतिरोध का नेतृत्‍व किसने किया था –सीताराम दास ने
  • प्रश्‍न – महात्‍मा गांधी द्वारा स्‍थापित हरिजन सेवक संघ ने संस्‍थापक अध्‍यक्ष तथा महासचिव कौन थे? उत्‍तर – संस्‍थापक अध्‍यक्ष घनश्‍यामदास बिड़ला महासचिव? उत्‍तर – ठक्‍कर बाबा
  • प्रश्‍न – इण्डियन एसोसिएशन का कांग्रेस में विलय कब हुआ? उत्‍तर – 1886 में
  • प्रश्‍न – सुभाष को प्रथम बार कांग्रेस का अध्‍यक्ष कब और कहाँ चुना गया? उत्‍तर – 1938 हरपुरा (गुजरात में)
  • प्रश्‍न – 1820-30 के दशक के अन्‍त में युवा बंगाल आन्‍दोलन का नेता और प्रेरणास्रोत कौन था – हेनरी विवियन डेरोजियो
  • प्रश्‍न – गदर पार्टी ने 21 फरवरी, 1915 को भारत के किस प्रदेश में सशस्‍त्र विद्रोह की योजना बनाई? उत्‍तर – पंजाब में
  • प्रश्‍न – किस प्रमुख अंग्रेज सांसद और राजनीतिज्ञ ने यह स्‍वीकार किया कि 1857 का विद्रोह ‘एक राष्‍ट्रीय विद्रोह था न कि एक सैनिक विद्रोह’? उत्‍तर – डिजरायली
  • प्रश्‍न – 1857 के विद्रोह के किस मुख्‍य केन्‍द्र पर अंग्रेजों ने सर्वप्रथम पुनर्अधिकार किया? उत्‍तर – दिल्‍ली पर
  • प्रश्‍न – अप्रैल 1858 में किस प्रमुख विद्रोही की गिरु्तारी के बाद विद्रोह समाप्‍त हुआ माना जा सकता है – तात्‍या टोपे
  • प्रश्‍न – वहाबी आन्‍दोलन के संस्‍थापक कौन थे? उत्‍तर – सैयद अहमद रायबरेली
  • प्रश्‍न – हिन्‍दुस्‍तान मजदूर सभा की स्‍थापना किसने की? उत्‍तर – सरदार वल्‍लभ भाई पटेल
  • प्रश्‍न – किस संस्‍था को मदन मोहन मालवीय ने आगे जलकर बनारस हिन्‍दू विश्‍वविद्यालय के रूप में विकसित किया? उत्‍तर – श्रीमती एनी बिसेन्‍ट द्वारा स्‍थापित केन्‍द्रीय हिन्‍दू स्‍कूल को
  • प्रश्‍न – ‘कम्‍युनल अवार्ड'(Communal Award) किसके द्वारा प्रस्‍तुत किया गया –रैम्‍जे मैकडोनाल्‍ड द्वारा
  • प्रश्‍न – सन् 1943 में आजाद हिन्‍द फौज की स्‍थापना कहाँ की गई थी? उत्‍तर – सिंगापुर में
  • प्रश्‍न – युवा बंगाल आन्‍दोलन का मुख्‍य केन्‍द्र क्‍या था? उत्‍तर – हिन्‍दू कॉलेज कलकत्‍ता
  • प्रश्‍न – ‘एक देश के लिए स्‍वराज्‍य परम आवश्‍यक है सुधार अथवा उत्‍तम राज्‍य इसके विकल्‍प नहीं हो सकते’ यह कथन किसका है? उत्‍तर – लाला लाजपतराय का
  • प्रश्‍न – मुजफ्फरपुर में किंग्‍सफोर्ड की हत्‍या का प्रयास किसने किया था? उत्‍तर – खुदीराम बोस और प्रफुल्‍ल चाकी ने
  • प्रश्‍न – किस वायसराय के शासनकाल में दिल्‍ली दरबार में महारानी विक्‍टोरिया को कैसर-ए-हिन्‍द की उपाधि से सम्‍मानित किया गया – लॉर्ड लिटन के शासनकाल में
  • प्रश्‍न – ‘बुनियादी शिक्षा’ का विस्‍तृत ब्‍यौरा तैयार किया था? उत्‍तर – जाकिर हुसैन समिति ने
  • प्रश्‍न – ‘विधवा पुनर्विवाह एसोसिएशन’ नामक संगठन की स्‍थापना की? उत्‍तर – महादेव गोविन्‍द रानाडे ने
  • प्रश्‍न – ब्रिटिश शासन के विरूद्ध किसानों और आदिवासियों का रामोसी विद्रोह किसके नेतृत्‍व में किया गया था? उत्‍तर – उमाजी नायक के नेतृत्‍व में
  • प्रश्‍न – कांग्रेस के प्रारम्भिक 20-21 वर्षों तक (1885-1906) किसने तीन बार कांग्रेस अध्‍यक्ष के रूप में कार्य किया? उत्‍तर – दादा भाई नौरोजी ने
  • प्रश्‍न – लोकहितवादी के रूप में प्रसिद्ध थे? उत्‍तर – गोपाल हरि देशमुख
  • प्रश्‍न – सत्‍य शोधक समाज की स्‍थापना किसके द्वारा की गई? उत्‍तर – ज्‍योतिबा फुले
  • प्रश्‍न – महात्‍मा गांधी ने किस वर्ष तथा किस कांग्रेस अधिवेशन की अध्‍यक्षता की थी– 1924, बेलगाम अधिवेशन
  • प्रश्‍न – 1939 के त्रिपुरी अधिवेशन में सुभाषचन्‍द्र बोस किसे पराजित करके कांग्रेस अध्‍यक्ष बने थे – डॉ. पट्टाभि सीतारमैया को
  • प्रश्‍न – मदनलाल धींगरा ने 1909 में लन्‍दन में कर्जन वायली की हत्‍या किसके विरोध में की थी? उत्‍तर – भारतीय युवाओं को काले पानी तथा फांसी की क्रूर सजाएंदेने के विरोध में
  • प्रश्‍न – ‘अभिनव भारत’ नाम गुप्‍त क्रान्तिकारी समिति का गठन किसने किया था बी.डी. सावरकर ने
  • प्रश्‍न – 1888 में इलाहाबाद के कांग्रेस अधिवेशन की अध्‍यक्षता करने वाला प्रथम अंग्रेज व्‍यक्ति कौन था? उत्‍तर – जॉर्ज यूले
  • प्रश्‍न – ‘भारत एक राष्‍ट्र नहीं दो राष्‍ट्र है’ यह कथन किसका है? उत्‍तर – मोहम्‍मद अली जिन्‍ना
  • प्रश्‍न –
  • कम्‍युनल ट्राइएगिल (Communal Triangle) नामक पुस्‍तक की रचना अच्‍युत पटवर्धन के साथ किसने की– डॉ. अशोक मेहता ने
  • प्रश्‍न – केन्‍द्रीय व्‍यवस्‍थापिका सभा (Central Legislative Assembly) में किसके साथ भगतसिंह ने बम गिराया था? उत्‍तर – बटुकेश्‍वर दत्‍त
  • प्रश्‍न – प्रसिद्ध क्रान्तिकारी जो ब्रिटिश साम्राज्‍यवाद को जर्मन साम्राज्‍यवाद से बेहतर समझता था? उत्‍तर – लाला हरदयाल
  • प्रश्‍न – ‘रेशमी पत्र षड़यत्र’ का प्रमुख केन्‍द्र कौन था? उत्‍तर – अफगानिस्‍तान
  • प्रश्‍न – रानी लक्ष्‍मीबाई की समाधि किस नगर में है? उत्‍तर – ग्‍वालियर
  • प्रश्‍न – नन्‍द कुमार के मुकदमें का सम्‍बन्‍ध है? उत्‍तर – वारेन हेस्टिंग्ज से
  • प्रश्‍न – दक्षिण भारत में ब्रह्म समाज की स्‍थापना किसने की? उत्‍तर – श्री धरलू नायडू ने
  • प्रश्‍न – भारत में प्रथम छापाखाना किसके द्वारा स्‍थापित किया गया? उत्‍तर – पुर्तगालियोंद्वारा
  • प्रश्‍न – भारतीयों द्वारा साइमन कमीशन का विरोध क्‍यों किया गया? उत्‍तर – आयोग में कोई भारतीय सदस्‍य न होने के कारण
  • प्रश्‍न – कर्नल वायली की हत्‍या के आरोप में किसको मृत्‍यु दण्‍ड दिया गया था? उत्‍तर – मदनलाल धींगरा
  • प्रश्‍न – ‘यंग बंगाल आन्‍दोलन’ के प्रणेता कौन थे? उत्‍तर – हेनरी विवियन डेरोजियो
  • प्रश्‍न – 1929 में केन्‍द्रीय एसेम्‍बली में बम फेंकने वाले भगतसिंह के साथी कौन थे – बटुकेश्‍वर दत्‍त
  • प्रश्‍न – जिन्‍ना द्वारा ‘सीधी कार्यवाही'(Direct Action) किया जाना कब निश्चित किया गया था- 16 अगस्‍त, 1946
  • प्रश्‍न – ‘वन्‍दे मातरम्’ पत्र के सम्‍पादक कौन थे? उत्‍तर – अरविन्‍द घोष
  • प्रश्‍न – जलियाँवाला बाग हत्‍याकाण्‍ड की जाँच के लिए कौनसी समिति नियुक्‍त की गई थी? उत्‍तर – हण्‍टर समिति
  • प्रश्‍न – महात्‍मा गांधी ने डांडी यात्रा कब प्रारम्‍भ की थी? उत्‍तर – 12 मार्च, 1930
  • प्रश्‍न – 1857 के विद्रोह को सैनिक विद्रोह के स्‍थान पर एक राष्‍ट्रीय विद्रोह के रूप में चित्रित करने वाला अंग्रेज सांसद व राजनीतिज्ञ कौन था? उत्‍तर – डिजरैली
  • प्रश्‍न – यंग बंगाल के संस्‍थापक थे? उत्‍तर – हेनरी विवियन डेरोजियो
  • प्रश्‍न – ‘हिन्‍द स्‍वराज’ पुस्‍तक किसने लिखी? उत्‍तर – महात्‍मा गांधी ने
  • प्रश्‍न – कांग्रेस के प्रथम अध्‍यक्ष कौन थे? उत्‍तर – व्‍योमेश चन्‍द्र बनर्जी
  • प्रश्‍न – कूका आन्‍दोलन कहाँ हुआ था? उत्‍तर – पंजाब में
  • प्रश्‍न – क्रान्तिकारी युगान्‍तर दल के नेता थे? उत्‍तर – जतीन्‍द्रनाथ मुकर्जी
  • प्रश्‍न – अखिल भारतीय किसान सभा का पहला अधिवेशन कहाँ हुआ था? उत्‍तर – फैजाबाद में
  • प्रश्‍न – ”राष्‍ट्रीयता एक धर्म है जो ईश्‍वर से प्राप्‍त होता है” यह किसका कथन है? उत्‍तर – अरविन्‍द घोष का
  • प्रश्‍न – प्रथम स्‍वाधीनता संग्राम 1857 के पूर्व किस वर्ष अंग्रेजों द्वारा किये जा रहे आर्थिक शोषण के विरूद्ध बिहार की संथाल जाति ने विद्रोह किया थ्‍ज्ञा – 1855-56
  • प्रश्‍न – ब्रिटिश नीतियों के विरूद्ध सर्वप्रथम विद्रोह करने वाला प्रथम जनजाति समूह (Tribal group) कौनसा था? उत्‍तर – खस्‍सी
  • प्रश्‍न – भारतीय ट्रेड यूनियन एक्‍ट कब पारित हुआ? उत्‍तर – 1926 में
  • प्रश्‍न – इण्डियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस (INTUC) की स्‍थापना किस वर्ष हुई? उत्‍तर – 1947 में
  • प्रश्‍न – जलियाँवाला बाग हत्‍याकाण्‍ड के बाद पंजाब में फैली अशान्ति की जाँच के लिए कांग्रेस द्वारा नियुक्‍त आयोगके अध्‍यक्ष कौन थे – पं. मोतीलाल नेहरू
  • प्रश्‍न – किस घटना के बाद महात्‍मा गांधी ने ब्रिटिश सरकार के विरूद्ध अपना सर्वप्रथम असहयोग आन्‍दोलन प्रारम्‍भ किया? उत्‍तर – रोलेट एक्‍ट
  • प्रश्‍न – ‘राजनीतिक स्‍वतंत्रता राष्‍ट्र की प्राणवायु है’ यह कथन किसका है? उत्‍तर – अरविन्‍द घोष का
  • प्रश्‍न – 1906 में लन्‍दन में अभिनव भारत की स्‍थापना किसने की थी – विनायक दामोदर सावरकर ने
  • प्रश्‍न – असहयोग आन्‍दोनल शुरू करने के समय भारत का वायसराय कौन था? उत्‍तर – लॉर्ड चेम्‍सफोर्ड
  • प्रश्‍न – ‘भारत छोड़ो’ का प्रस्‍ताव कांग्रेस ने कब पारित किया? उत्‍तर – 8 अगस्‍त, 1942 को बम्‍बई में
  • प्रश्‍न – 1857 की क्रान्ति के विषय में यह किसका कथन है कि क्रान्ति मुस्लिम साम्राज्‍य की स्‍थापना के लिए किया गया एक षड़यंत्र है – जेम्‍स आउट्रम का
  • प्रश्‍न – प्रार्थना समाज का गठन किसने किया था? उत्‍तर – आत्‍माराम पाण्‍डुरंग ने
  • प्रश्‍न – कांग्रेस सोशलिस्‍ट पार्टी का गठन कब हुआ था? उत्‍तर – 1934 में
  • प्रश्‍न – भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव को फांसी की सजा कब दी गई? उत्‍तर – 23 मार्च, 1931 को
  • प्रश्‍न – हिन्‍दुस्‍तान सोशलिस्‍ट रिपब्लिकन आर्मी का गठन कब किया गया? उत्‍तर – 9 से 10 सितम्‍बर, 1928
  • प्रश्‍न – जातीय दुर्भावना के विरूद्ध आत्‍मसम्‍मान आन्‍दोलन सर्वप्रथम कहाँ प्रारम्‍भ हुआ था? उत्‍तर – ट्रावनकोर
  • प्रश्‍न – 1857 के विद्रेाह की असफलता के बाद बहादुरशाह द्वितीय का क्‍या किया गया – उसे रंगून निर्वासित कर दिया गया।
  • प्रश्‍न – ब्रिटिश सरकार ने जलियांवाला बाग हत्‍याकाण्‍ड की जाँच के लिए कौनसा कमीशन नियुक्‍त किया था? उत्‍तर – हंटर कमीशन
  • प्रश्‍न – यंग बंगाल आन्‍दालन का सूत्रपात किसने किया था? उत्‍तर – हेनरी विवियन डेरेजियो ने
  • प्रश्‍न – महान स्‍वातंत्रता सेनानी रानी लक्ष्‍मीबाई की समाधि कहाँ है? उत्‍तर – ग्‍वालियर में
  • प्रश्‍न – ब्रिटिस सेना में सेवारत भारतीय सैनिकों का पहला सैनिक विद्रोह कहाँ हुआ? उत्‍तर – वेल्‍लोर में (1806 में)
  • प्रश्‍न – लार्ड डलहौजी का वह कौनसा एकमात्र प्रशासकीय कदम था जिसका 1857 के विद्रोह के विस्‍फोट में सर्वाधिक योगदान रहा – व्‍यपगत के सिद्धान्‍त (Doctrine of Lapse) का अन्‍धाधुन्‍ध क्रियान्‍वयन
  • प्रश्‍न – दिल्‍ली में सम्राट बहादुरशाह द्वितीय की सेना का सेनानायक कौन था? उत्‍तर – जनरल बख्‍त खाँ
  • प्रश्‍न – ब्रिटिश शासन थोपने के विरूद्ध भारत के किस भाग में ओखा मण्‍डल के बघेरों ने विद्रोह किया था? उत्‍तर – सौराष्‍ट के
  • प्रश्‍न – सर विलियम जोन्‍स ने 1784 में किस संस्‍था को स्‍थापित करने करने का श्रेय अर्जित किया – बंगाल की एशियाटिक सोसाइटी
  • प्रश्‍न – मदनलाल धींगरा ने लन्‍दन में किस अंग्रेज अधिकारी की हत्‍या की थी? उत्‍तर – कर्जन वायली की
  • प्रश्‍न – भारत की स्‍वतंत्रता के समय ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कौन थे? उत्‍तर – क्‍लीमेंट एटली
  • प्रश्‍न – किस आन्‍दोलन के साथ महात्‍मा गांधी ने भारतीय राजनीति में प्रवेश किया? उत्‍तर – चम्‍पारन
  • प्रश्‍न – राष्‍ट्रीय स्‍वतंत्रता आन्‍दोलन के दौरान अभिनव भारत क्‍या था? उत्‍तर – एक गुप्‍त उग्रवादी संगठन
  • प्रश्‍न – 1908 में किस स्‍वतंत्रता सेनानी को अलीपुर सेन्‍ट्रल जेन में फॉंसी दी गई – खुदीराम बोस को
  • प्रश्‍न – भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस के कलकत्‍ता अधिवेशन (1906) में कांग्रेस ने स्‍वराज (Self Government) को भारत के लोगों का लक्ष्‍य (Goal) अंगीकार किया इस अधिवेशन के अध्‍यक्ष कौन थे? उत्‍तर – दादा भाई नौरोजी
  • प्रश्‍न – बाल गंगाधर तिलक को भारतीय असन्‍तोष का जनक किसने कहा था? उत्‍तर – वेलेन्‍टाइन शिरोल ने
  • प्रश्‍न – ‘कम्‍युनल अवार्ड’ का निर्णय देते समय ब्रिटिश प्रधानमंत्री कौन थे? उत्‍तर – रेम्‍जे मेकडोनेल्‍ड
  • प्रश्‍न – 1857 के प्रथम स्‍वतंत्रता के स्‍वतंत्रता सेनानी नाना साहब कौन थे – पेशवा बाजीराव द्वितीय के दत्‍तक पुत्र
  • प्रश्‍न – 1857 के विद्रोह में मुगल सम्राट बहादुरशाह की सेनाओं का नेतृत्‍व किसने किया था – बख्‍त खाँ ने
  • प्रश्‍न – भारत से ब्रिटेन को होनेवाली सम्‍पदा की निकासी (Drain of Wealth) के सिद्धान्‍त का प्रतिपादन सर्वप्रथम किसने किया? उत्‍तर – दादा भाई नौरोजी ने
  • प्रश्‍न – बाल गंगाधर तिलक पर 1897 में किस आधार पर मुकदमा चलाया गया था? उत्‍तर – राजद्रोह
  • प्रश्‍न – 13 अप्रैल 1919 को भारत में कौनसी सर्वाधिक त्रासद घटना घटी – जलियावाला बाग हत्‍याकांड
  • प्रश्‍न – 1906 में लन्‍दन में अभिनव भारत की स्‍थापना किसने की – विनायक दामोदर सावरकर ने
  • प्रश्‍न – असहयोग आन्‍दोलन शुरू करने के समय भारत का वायसराय कौन था? उत्‍तर – चेम्‍सफोर्ड
  • प्रश्‍न – गांधीजी ने डांडी यात्रा क्‍यों की थी? उत्‍तर – नमक कर के विरोध में
  • प्रश्‍न – लॉर्ड विलिंगटन ने किसके लिए कहा था,’ईमानदार, किन्‍तु बोल्‍शेविक अत: अधिक खतरनाक’– महात्‍मा गांधी
  • प्रश्‍न – पत्रकार के कर्तव्‍य का निर्वहन करते हुए जेल जाने वाले प्रथम भारतीय कौन थे? उत्‍तर – बाल गंगाधर तिलक
  • प्रश्‍न – भारत छोड़ो आन्‍दोलन के पूर्व ब्रिटिश सरकार ने गांधीजी सहित कांग्रेस नेताओं को बम्‍बई में गिरफ्तार करने की योजना बनाई थी, उसका नाम था? उत्‍तर – ऑपरेशन जीरो ऑवर
  • प्रश्‍न – जब भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस ने ‘भारत छोड़ो’ प्रस्‍ताव पारित किया उस समय कांग्रेस के अध्‍यक्ष कौन थे? उत्‍तर – मौलाना अबुल कलाम आजाद
  • प्रश्‍न – ‘मैं अंग्रेजों के प्रति राजभक्‍त हूँ क्‍योंकि मैं स्‍वशासन को प्‍यार करता हूँ, यह प्रसिद्ध कथन किनका है? उत्‍तर – विपिनचन्‍द्र पाल
  • प्रश्‍न – भगत सिंह की मुखबिरी करने के कारण फणीन्‍द्र घोष की हत्‍या किसने की थी? उत्‍तर – वैकुण्‍ठ शुक्‍ल ने
  • प्रश्‍न – भारतीय स्‍वतंत्रता आन्‍दोलन में आतंकवादी गतिविधियों की प्रारंभिक घटना कौन सी थी? उत्‍तर – चापेकर बन्‍धुओं द्वारा प्‍लेग कमिश्‍नर टैंड की हत्‍या
  • प्रश्‍न – अंजुमन-ए-मुहिब्‍वाने वतन’ के संगठन की स्‍थापना किसने की? उत्‍तर – सरदार अजीत सिंह
  • प्रश्‍न – कांग्रेस के किस अधिवेशन में मुद्रानीति में सुधार की माँग की गई थी? उत्‍तर – इलाहाबाद, 1892 में
  • प्रश्‍न – नमक आन्‍दोलन से सम्‍बन्‍ध, घरसान आन्‍दोलन का आँखों देशा हाल किस अमेरिका पत्रकार ने वर्णित किया है? उत्‍तर – बेबमिलर ने
  • प्रश्‍न – हैदर अली ने किस स्‍थान पर अपना शस्‍त्रागार स्‍थापित किया था? उत्‍तर – डिंडीगुल में
  • प्रश्‍न – 1957 की क्रांति के विषय में यह कथन किसका है कि क्रान्ति मुस्लिम साम्राज्‍य की स्‍थापना के लिए एक षड़यंत्र है? उत्‍तर – जेम्‍स आउट्रम
  • प्रश्‍न – भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस के अनुरोध पर 1938 में एक राष्‍ट्रीय योजना समिति का गठन किया गया था उसके माध्‍यम थे? उत्‍तर – पं. जवाहरलाल नेहरू
  • प्रश्‍न – वह प्रसिद्ध कांतिकारी कौन था, जो ब्रिटिश साम्राज्‍यवाद को जर्मन साम्राज्‍यवाद से बेहतर समझता था? उत्‍तर – लाला हरदयाल
  • प्रश्‍न – राजा महेन्‍द्र प्रताप सिंह द्वारा गठित अन्‍तरित सरकार के प्रधानमंत्री थे? उत्‍तर – बरकतुल्‍ला
  • प्रश्‍न – साइमन कमीशन की स्‍थापना किस क्षेत्र में सुधार हेतु रिपोर्ट देने के लिए की गई थी? उत्‍तर – संवैधानिक एवं प्रशासनिक क्षेत्र में
  • प्रश्‍न – स्‍वतंत्रता आन्‍दोलन काल में जमींदारों के विरोध में मोपला आन्‍दोलन किस राज्‍य में हुआ था? उत्‍तर – केरल में
  • प्रश्‍न – लोकमान्‍य तिलक की चिता-भस्‍म को सिर पर चढ़ाते हुए यह किसने प्रतिज्ञा की थी कि प्राण देकर भी लोकमान्‍य के स्‍वराज्‍य के मंत्र को पूरा करूंगा – महात्‍मा गाँधी
  • प्रश्‍न – ‘केसर-ए-हिन्‍द’ उपाधि किसे मिली थी? उत्‍तर – महात्‍मा गाँधी
  • प्रश्‍न – स्‍वराज्‍य दल के जन्‍मदाता देशबन्‍धु चितरंजन दास की मृत्‍यु कब हुई? उत्‍तर – जून, 1925 में
  • प्रश्‍न – 1939 में कांग्रेसी मंत्रिमण्‍डलों ने किस प्रमुख कारण से त्‍यागपत्र दिया था –विश्‍वयुद्ध में बगैर भारतीयों से पूछकर भारत को शामिल करने के कारण से

RRB 2019 परीक्षा से संबंधित अन्य PDF व पोस्ट 

दोस्तो आप मुझे ( नितिन गुप्ता ) को Facebook पर Follow कर सकते है ! दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks!

Download Our App

दोस्तो कोचिंग संस्थान के बिना अपने दम पर Self Studies करें और महत्वपूर्ण पुस्तको का अध्ययन करें , हम आपको Civil Services के लिये महत्वपूर्ण पुस्तकों की सुची उपलब्ध करा रहे है –

TAG – Modern History of India GK, Modern History Questions in Hindi, Modern History MCQ in Hindi, History Questions and Answers in Hindi, Modern Indian History GK in Hindi, Adhunik Bharat ka Itihas in Hindi Question, Modern History Questions For Competitive Exams in Hindi, Modern Indian History GK Questions For Railway Exam in Hindi, Modern History Question for MPPSC, Modern History Question for SSC, Modern History Question for UPSC, Modern History Question for Railway, Modern India Questions and Answers, Modern Indian History Objective Questions and Answers PDF in Hindi, Most Important Questions of Modern History in Hindi, Very Important GK Questions of Modern History in Hindi, History GK Questions For Railway Exam in Hindi, Modern History GK For RRB in Hindi, Railway GK 2019, GK Railway 2019, Modern History GK For Railway, History Questions in Hindi

About the author

Nitin Gupta

My Name is Nitin Gupta और मैं Civil Services की तैयारी कर रहा हूं ! और मैं भारत के हृदय प्रदेश मध्यप्रदेश से हूँ। मैं इस विश्व के जीवन मंच पर एक अदना सा और संवेदनशील किरदार हूँ जो अपनी भूमिका न्यायपूर्वक और मन लगाकर निभाने का प्रयत्न कर रहा हूं !!

मेरा उद्देश्य हिन्दी माध्यम में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने बाले प्रतिभागियों का सहयोग करना है ! आप सभी लोगों का स्नेह प्राप्त करना तथा अपने अर्जित अनुभवों तथा ज्ञान को वितरित करके आप लोगों की सेवा करना ही मेरी उत्कट अभिलाषा है !!

1 Comment

Leave a Comment