SSC GK MPPSC RRB

General Knowledge Part – 15 !! Modern History of India GK Part – 01 !! Modern History of India GK Question and Answer

Modern History of India GK
Written by Nitin Gupta

Modern History of India GK Question and Answer

नमस्कार दोस्तो , Welcome To Our Website 🙂

नमस्कार दोस्तों , आज की हमारी यह पोस्ट Most Important GK Question and Answer से संबंधित है , इस पोस्ट में हम आपको सामान्य ज्ञान के Most Important Questions and Answer बताने जा रहे है , जो कि आने बाले सभी One Day Competitive Exams जैसे कि RRB, SSC, UPPCS, MPPSC, BPSC, CGPSC, RAS व अन्य Exams के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है !

Most Important GK Question and Answer in Hindi से संबंधित यह हमारा 15th Part है , जिसमें हम आपको Modern History of India ( आधुनिक भारत का इतिहास ) का Part – 1 के Question and Answer उपलब्ध कराऐंगे !

इसके अलाबा GK Question and Answer in Hindi का Daily एक पार्ट हम आपको इस बेबसाईट पर ऊपलब्ध कराऐंगे ! व GK के सभी Subjects जैसे – History, Geograhy, Economics, Polity, Computer, Sports व अन्य Subjects को इसके अंतर्गत Cover किया जायेगा !! 

History से संबंधित Most Important PDF यहां से Download करें 

Join For Free PDF and Study Material

Modern History of India GK Question and Answer

  • प्रश्‍न – 1857 के स्‍वतंत्रता संग्राम का प्रतीक क्‍या था? उत्‍तर – कमल और रोटी
  • प्रश्‍न – 1900 में भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस के मंच से बोलने वाली प्रथम महिला कौन थी? उत्‍तर – श्रीमती कमला गांगुली
  • प्रश्‍न – 1917 के कांग्रेस के कलकत्‍ता अधिवेशन में अध्‍यक्ष कौन था? उत्‍तर – एनी बेसेन्‍ट
  • प्रश्‍न – सरोजिनी नायडू कांग्रेस अध्‍यक्ष कब और किस अधिवेशन में बनी? उत्‍तर – 1925, कानपुर अधिवेशन में
  • प्रश्‍न – कांग्रेस की पहली महिला अध्‍यक्ष कौन थी? उत्‍तर – एनी बेसेन्‍ट
  • प्रश्‍न – आजादी की आवाज नाम से रेडियो चलाकर जंगलों में छिपकर गुप्‍त सूचनाओं के प्रसारण का कार्य किस महिला क्रान्तिकारी ने किया था? उत्‍तर – उषा मेहता ने
  • प्रश्‍न – कांग्रेस के संस्‍थापक ए ओ ह्यूम कांग्रेस के अध्‍यक्ष कब बने? उत्‍तर – कभी नहीं
  • प्रश्‍न – जलियाँवाला बाग हत्‍याकाण्‍ड 13 अप्रैल, 1919 को हुआ था, उस समय कांग्रेस अध्‍यक्ष कौन थे? उत्‍तर – पं. मदन मोहन मालवीय (26 दिसम्‍बर, 1918 से 28 दिसम्‍बर, 1919)
  • प्रश्‍न – पं. मोतीलाल नेहरू कांग्रेस के अध्‍यक्ष कब बने? उत्‍तर – 1919 में (28 दिसम्‍बर 1919 से 4 सितम्‍बर, 1920)
  • प्रश्‍न – र‍बीन्‍द्रनाथ टैगोर का जन्‍मदिन 6 मई, 1961 है यही जन्‍म भारत के एक महान व्‍यक्ति का भी है जिन्‍होंने इन्डिपेन्‍डेन्‍ट (Independent) नामक समाचार-पत्र भी निकाला था, कौन था? उत्‍तर – पं. मोतीलाल नेहरू
  • प्रश्‍न – ‘सर्वेन्‍ट्स ऑफ इण्डिया सोसायटी’ की स्‍थापना किसने की थी? उत्‍तर – गोपाल कृष्‍ण गोखले
  • प्रश्‍न – नासिक के ‘जैक्‍सन हत्‍याकाण्‍ड’ के प्रमुख अभियुक्‍त कौन थे,जिन्‍हें 19 अप्रैल 1910 ई. में फांसी दी गई थी – अनन्‍त कन्‍हेरे
  • प्रश्‍न – इण्डियन मिरर नामक पत्र के सम्‍पादक कौन थे? उत्‍तर – केशव चन्‍द्र सेना
  • प्रश्‍न – पिट्स इण्डिया एक्‍ट कब पारित हुआ था? उत्‍तर – 1794 ई. में
  • प्रश्‍न – भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस की स्‍थापना के समय भारत का वायसराय कौन था? उत्‍तर – लार्ड डफरिन
  • प्रश्‍न – कांग्रेस के किस अधिवेशन में पं. जवाहरलाल नेहरू की अध्‍यक्षता में भारत ने पूर्ण स्‍वंतत्रता की मांग सन् 1929 में की थी – कांग्रेस के लाहौर अधिवेशन में
  • प्रश्‍न – किसके विरोध में रवीन्‍द्र नाथ टैगोर ने ‘नाइटहुड'(Knight hood) की उपाधि वापस कर दी थी? उत्‍तर – जलियाँवाला बाग हत्‍याकाण्‍ड के विरोध में
  • प्रश्‍न – महात्‍मा गांधी ने सविनय अवज्ञा आन्‍दोलन (Civil Disobedience Movement) कब प्रारम्‍भ किया– 1930 ई. में
  • प्रश्‍न – आजाद हिन्‍द फौज की स्‍थापना का निर्णय कब लिया गया– 1942 ई. में बैंकाक में ‘इण्डियन इण्डिपेन्‍डेंस लीग’ की सभा में
  • प्रश्‍न – “Who lives if India dies” यह किसने कहा था पं. जवाहरलाल नेहरू ने
  • प्रश्‍न – 1857 के विद्रोह में कानपुर का नेतृत्‍व नाना साहेब ने किया था, उस समय वहाँ का अंग्रेज जनरल कौन था? उत्‍तर – जनरल हैतलाक
  • प्रश्‍न – गांधीजी ने अहमदाबाद में ‘साबरमती आश्रम’ की स्‍थापना कब की? उत्‍तर – मई 1916 में
  • प्रश्‍न – स्‍वदेशी आन्‍देलन सबसे पहले कब प्रारम्‍भ हुआ? उत्‍तर – बंगाल विभाजन के विरूद्ध प्रारम्‍भ हुए आन्‍दोलन के समय
  • प्रश्‍न – कांग्रेस ने गोलमेंज सम्‍मेलन की किस बैठक में भाग लिया? उत्‍तर – केवल दूसरी बैठक में
  • प्रश्‍न – दिल्‍ली पड़यंत्र केस में किसके द्वारा मुखबिरी की गई थी? उत्‍तर – दीनानाथ द्वारा
  • प्रश्‍न – 1937 में जन जागरण मं. (Mass Awakening League) की स्‍थापना कहाँ की गई थी? उत्‍तर – मैसूर राज्‍य में
  • प्रश्‍न – केन्‍द्रीय असेम्‍बली में बम फेंकने में भग‍तसिंह का साथी कौन था? उत्‍तर – बटुकेश्‍वर दत्‍त
  • प्रश्‍न – बहिष्‍कृत हितकारिणी सभा के संस्‍थापक कौन थे डॉ. बी.आर. अम्‍बेडकर
  • प्रश्‍न – 1929 ई के कांग्रेस के ऐतिहासिक लाहौर अधिेवेशन की अध्‍यक्षता किसने की थी? उत्‍तर – जवाहरलाल नेहरू ने
  • प्रश्‍न – साइमन कमीशन के विरोध में प्रदर्शनकारियों पर पुलिस लाठीचार्ज में घायल होने के किस राष्‍ट्रवादी नेता की मृत्‍यु हुई जिसका बदला लेने के लिए सरदारभगतसिंह ने पुलिस अधिकारी सॉण्‍डर्स की हत्‍या की थी? उत्‍तर – लाला लाजपतराय
  • प्रश्‍न – ‘Doctrine of Passive Resistance’ की रचना किसने की? उत्‍तर – अरविन्‍द घोष ने
  • प्रश्‍न – भारतीय कम्‍युनिस्‍टपार्टी को किस वर्ष गैर कानूनी घोषित किया गया– 1934 में
  • प्रश्‍न – 1935 के भारतीय अधिनियम की संयुक्‍त संसदीय कमेटी के अध्‍यक्ष कौन थे? उत्‍तर – लॉर्ड लिनलिथगो
  • प्रश्‍न – जिन्‍ना ने किस दिन को ‘मुक्ति दिवस’ मनाने का आदेश मुसलमानों को दिया– 22 दिसम्‍बर, 1939
  • प्रश्‍न – सोवियत संघ में हुए कम्‍युन्स्टि अन्‍तर्राष्‍ट्रीय के द्वितीय अधिवेशन में किस भारतीय ने भाग लिया? उत्‍तर – मानवेन्‍द्र नाथ राय ने
  • प्रश्‍न – 1923 के विधान सभा चुनाव में स्‍वराजियों को किस राज्‍य में बहुमत हासिल हुआ? उत्‍तर – मध्‍यप्रदेश में
  • प्रश्‍न – अखिल भारतीय किसान सभा की स्‍थापना कब हुई? उत्‍तर – 1936 में
  • प्रश्‍न – खासी विद्रोह का नेतृत्‍व किसने किया? उत्‍तर – तीरत सिंह ने
  • प्रश्‍न – वारेन हेस्टिंग्‍स ने 1772 में प्रयोग के तौर पर लगान वसूलने का अधिकार किनको दिया था – ठेकेदारों को
  • प्रश्‍न – मुस्लिम लीग की सीधी कार्यवाही दिवस का सम्‍बन्‍ध किस वर्ष से है– 1946 से
  • प्रश्‍न – क्‍या डॉ. भीमराव अम्‍बेडकर ने आजाद हिन्‍द फौज के अधिकारियों की अंग्रेजों के विरूद्ध मुकदमें में पैरवी की थी? उत्‍तर – नहीं
  • प्रश्‍न – स्‍वतंत्रता संग्राम के त्रिगुट ‘लाल, बाल और पाल’ में से कौन भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस का अध्‍यक्ष बना? उत्‍तर – लाला लाजपत राय
  • प्रश्‍न – मोहम्‍मद अली जिन्‍ना का ‘चौदह सूत्री प्रस्‍ताव’ किसके विरूद्ध था? उत्‍तर – नेहरू रिपोर्ट के
  • प्रश्‍न – भारत छोड़ो आन्‍दोलन के दौरान ‘कांग्रेस का रेडियो’ संचालन का श्रेय किसको दिया जाता है? उत्‍तर – ऊषा मेहता को
  • प्रश्‍न – भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेसके प्रथम मुस्लिम अध्‍यक्ष कौन थे? उत्‍तर – बदरूद्दीन तय्यब जी
  • प्रश्‍न – डॉ. बी.आर.अम्‍बेडकर ने गोलमेज सम्‍मेलन की कितनी बैठकों में भाग लिया था? उत्‍तर – तीनों बैठकों में
  • प्रश्‍न – 1940 में संचालित वैयक्तिक सत्‍याग्रह आन्‍दोलन के सत्‍याग्रही कौन थे? उत्‍तर – विनोबा भावे
  • प्रश्‍न – यह किसकी उद्घोषणा थी कि ‘स्‍वराज मेरा जन्‍मसिद्ध अधिकार है, मैं इसे लेकर रहूंगा’ बाल गंगाधर तिलक की
  • प्रश्‍न – बाल गंगाधर तिलक कितनी बार कांग्रेस के अध्‍यक्ष बने? उत्‍तर – एक बार भी नहीं
  • प्रश्‍न – एशियाटिक सोसायटी के संस्‍थापक थे? उत्‍तर – विलियम जोन्‍स
  • प्रश्‍न – पाकिस्‍तान की मांग किस वर्ष की गई? उत्‍तर – 1940 में
  • प्रश्‍न – मुस्लिम के लिए अलग निर्वाचन क्षेत्र की व्‍यवस्‍था का प्रावधान पहली बार किस एक्‍ट में किया गया– 1909 के एक्‍ट में
  • प्रश्‍न – अध्‍यक्षीय सम्‍बोधन के समय किस कांग्रेस अध्‍यक्ष ने हिन्‍दी भाषा के लिए रोमल लिपि लागू करने की वकालत की? उत्‍तर – मौलाना अबुल कलाम आजाद ने
  • प्रश्‍न – ब्रिटिश सरकार ने महात्‍मा गांधी को कैद किया था– 10 मार्च, 1922 को
  • प्रश्‍न – भारत के विभाजन के विरोध में किस प्रमुख दल ने 3 जुलाई 1947 को ‘काले दिवस’ के रूप में मनाया था? उत्‍तर – हिन्‍दू महासभा ने
  • प्रश्‍न – कांग्रेस की स्‍थापनाके समय भारत का वायसराय कौन था? उत्‍तर – लॉर्ड डफरिन ने
  • प्रश्‍न – ‘द रिवोल्‍यूशनरी’ के सम्‍पादक कौन थे? उत्‍तर – सान्‍याल शचीन्‍द्रनाथ
  • प्रश्‍न – पॉलीटीकल फ्रीडम इस द लाइफ बेस ऑफ नेशन? उत्‍तर – यह नारा किसका था? उत्‍तर – अरविन्‍द घोष का
  • प्रश्‍न – ‘हाउ इंडिया फॉट फॉर फ्रीडम’ किसकी कृति है? उत्‍तर – एनी बेसेंट की
  • प्रश्‍न – बंगाल विभाजन के रद्द होने के समय भारत के वायसराय कौन थे? उत्‍तर – लॉर्ड हार्डिंग्‍स
  • प्रश्‍न – असहयोग आन्‍दोलन के पहले दिन प्रात: किस महान भारतीय नेता का निधन हुआ था – बाल गंगाधर तिलक का
  • प्रश्‍न – महात्‍मा गांधी ने अपने विचारों के प्रसारण हेतु किस समाचार पत्र का सम्‍पादन किया था? उत्‍तर – हरिजन का
  • प्रश्‍न – ‘पूना पैक्‍ट’ किनके मध्‍य हुआ था – महात्‍मा गांधी और बी.आर.अम्‍बेडकर के मध्‍य
  • प्रश्‍न – कांग्रेस ने गोलमेज कान्‍फ्रेंस की किस बैठक में भाग लिया था? उत्‍तर – द्वितीय बैठक में (1931)
  • प्रश्‍न – किसने कहा था –”यदि मुझे एक से अधिक जीवन मिले तो मैं उन सबको अपने देश के लिए बलिदान कर दूँगा” करतार सिंह सराभा ने
  • प्रश्‍न – ‘नायर सर्विस सोसाइटी’ की स्‍थापना किसके द्वारा की गई थी? उत्‍तर – मन्‍मथ पद्मनाथ पिल्‍लै द्वारा
  • प्रश्‍न – किस नेता ने 1942-43 के घटनाक्रमों को ‘विपत्ति (Calacaty) की संज्ञा प्रदान की थी – महात्‍मा गांधी ने
  • प्रश्‍न – रानी गुइडली का सम्‍ब न्‍ध किस विद्रोह से था? उत्‍तर – नागा विद्रोह (1932)
  • प्रश्‍न – स्‍वदेशी आन्‍दोलन के अन्‍तर्गत राष्‍ट्रवादियों द्वारा ‘राष्‍ट्रीय शिक्षा परिषद’ का गठन कब किया था– 1906 में
  • प्रश्‍न – लॉर्ड कार्नवालिस के समय कौन सा शिष्‍टमण्‍डल नेपाल भेजा गया था? उत्‍तर – किर्क पैटिक शिष्‍टमण्‍डल
  • प्रश्‍न – ‘राजमुंदरी सोशल रिफॉर्म एसोसिएशन’ की स्‍थापना किसने की थी? उत्‍तर – वीर सेलिंगम पंतुलु ने Modern History of India GK
  • प्रश्‍न – 1857 के विद्रोह को किसने ‘धर्मान्‍धों का ईसाइयों के विरूद्ध युद्ध’का था –एल.ई.आर.रीज ने
  • प्रश्‍न – ‘बंग भंग आन्‍दोलन’ के समय कांग्रेस के अध्‍यक्ष कौन थे? उत्‍तर – गोपाल कृष्‍ण गोखले
  • प्रश्‍न – महात्‍मा गांधी ने ब्रिटिश सरकार के किस निर्णय ‘Post dated cheque’ कहकर ठुकरा दिया था क्रिप्‍स मिशन को
  • प्रश्‍न – जब भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस ने ‘भारत छोड़ो’ प्रस्‍ताव पारित किया कांग्रेस का अध्‍यक्ष कौन था? उत्‍तर – मौलाना अबुल कलाम आजाद
  • प्रश्‍न – गांधी इरविन समझौता किस वर्ष हुआ था? उत्‍तर – 1931 (5 मार्च)
  • प्रश्‍न – 1922 में स्‍वराज पार्टी का गठन किसने किया था? उत्‍तर – सी.आर.दास तथा मोतीलाल नेहरू ने
  • प्रश्‍न – साइमन कमीशन किस वर्ष भारत आया? उत्‍तर – 1928 में
  • प्रश्‍न – हिन्‍दुस्‍तान सोशलिस्‍ट रिपब्लिकन आर्मी का गठन किसने किया था? उत्‍तर – चन्‍द्रशेखर आजाद व उनके साथियों ने
  • प्रश्‍न – महात्‍मा गांधी ने व्‍यक्तिगत सत्‍याग्रह आन्‍दोलन का प्रथम सत्‍याग्रही किसे चुना था? उत्‍तर – विनोबा भावे को
  • प्रश्‍न – चौरी-चौरा हिंसा के कारण गांधीजी ने 1922 में कौनसा आन्‍दोलन वापस लिया – असहयोग आन्‍दोलन
  • प्रश्‍न – ‘बंगाली देशभक्ति की बाइबिल’ मानी जाने वाली पुस्‍तक है? उत्‍तर – आनन्‍द मठ
  • प्रश्‍न – संभलपुर, जैतपुर, बघात किस सिद्धान्‍त के अन्‍तर्गत अंग्रेजी राज्‍य में मिलाए गए? उत्‍तर – गोद निषेष सिद्धान्‍त (Doctrine of Lapse) के अन्‍तर्गत
  • प्रश्‍न – बाल गंगाधर तिलक ने किसके विरूद्ध मानहानि का दावा किया था? उत्‍तर – वेलेन्‍टाइन शिरोल के विरूद्ध
  • प्रश्‍न – मद्रास में होमरूल लीग के प्रधान नेता कौन थे? उत्‍तर – सुब्रह्मण्‍यम अय्यर
  • प्रश्‍न – बिना अपील, बिना वकील, बिना दलील का कानून किसे कहा गया था? उत्‍तर – रोलेट एक्‍ट को
  • प्रश्‍न – 1926 में प्रजाब में नौजवान भारत  सभा की स्‍थापना हुई। इसके प्रथम सचिव कौन थे? उत्‍तर – भगतसिंह
  • प्रश्‍न – नागरिक अवज्ञा आन्‍दोलन में गढ़वाली सिपाहियों के दो प्‍लाटूनों ने अहिंसक प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाने से मना कर दिया था। इन प्‍लाटूनों का नेता कौन था? उत्‍तर – चन्‍द्रसिंह गढ़वाली
  • प्रश्‍न – गांधीजी अपने प्रसिद्ध डांडी मार्च में कितने चुने हुए अनुयायियों को साथ लेकर साबरमती आश्रम से चले थे? उत्‍तर – 78
  • प्रश्‍न – कांग्रेस ने पहली बार स्‍वराज्‍य की माँग अपने किस अधिवेशन में की थी? उत्‍तर – कलकत्‍ता अधिवेशन(1906)  में
  • प्रश्‍न – 1857 में मेरठ छावनी में विद्रोह का दिन क्‍या था? उत्‍तर – 10 मई
  • प्रश्‍न – 1857 के विद्रोह में जनता के किस वर्ग ने भागीदारी नहीं की? उत्‍तर – शिक्षित मध्‍यम वर्ग
  • प्रश्‍न – हिस्‍ट्री ऑफ द इण्डियन म्‍यूटिनी नामक पुस्‍तक के लेखक कौन है? उत्‍तर – चार्ल्‍स बौल
  • प्रश्‍न – 1857 की क्रान्ति का तात्‍कालिक कारण क्‍या था? उत्‍तर – चर्बीयुक्‍त कारतूसों के प्रयोग की अफवाह
  • प्रश्‍न – किस मुगल बादशाह ने राममोहन राय को राजा की उपाधि दी? उत्‍तर – अकबर द्वितीय ने
  • प्रश्‍न – हिन्‍दू मन्दिरों में प्रवेश तथा सार्वजनिक सड़कों पर हरिजनों के चलने को लेकर त्रावनकोर के गाँव में चलाए गए आन्‍दोलन का क्‍या नाम था वायकोम आन्‍दोलन
  • प्रश्‍न – इन्डिपेंडेन्‍स लीग की स्‍थापना किसनेकी थी? उत्‍तर – जवाहरलाल नेहरू तथा सुभाषचन्‍द्र बोस ने
  • प्रश्‍न – अखिल भारतीय किसान सभा का प्रथम अध्‍यक्ष कौन था? उत्‍तर – स्‍वामी सहजानन्‍द
  • प्रश्‍न – 1854 के वुड के घोषणा-पत्र में किसके विकास पर जोर दिया गया? उत्‍तर – माध्‍यमिक और उच्‍च शिक्षा पर Modern History of India GK
  • प्रश्‍न – एनी बेसेन्‍ट ने मद्रास के स्‍टैण्‍डर्ड पत्र को किस नाम से चलाकर होमरूल आन्‍दोलन का मुख्‍य प्रचारकबनाया? उत्‍तर – न्‍यू इण्डिया
  • प्रश्‍न – संन्‍यासी विद्रोह किस क्षेत्रमें हुआ था? उत्‍तर – बंगाल में
  • प्रश्‍न – किस समाचार-पत्र ने वर्नाक्‍युलर प्रेस एक्‍ट से बचने के लिए आना नाम, बंगला से अंग्रेजी साप्‍ताहिक में परिवर्तित कर लिया? उत्‍तर – अमृत बाजार पत्रिका
  • प्रश्‍न – साइमन कमीशन के विरूद्ध प्रदर्शन करने मे ंपुलिस लाठी चार्ज से लगी चोटों के फलस्‍वरूप किस नेता की मृत्‍यु हुई? उत्‍तर – लाला लाजपत राय की
  • प्रश्‍न – भारत में साम्‍प्रदायिक निर्वाचन पद्यति का सूत्रपात किस अधिनियम से हुआ था? उत्‍तर – 1909 के अधिनियम से
  • प्रश्‍न – केन्‍द्र में द्वैध शासनका सिद्धान्‍त किस अधिनियम से लागू किया गया? उत्‍तर – 1935 के अधिनियम से
  • प्रश्‍न – साइमन कमीशन के विरोध के समय गुजरात में बालिकाओं के किस संगठन को स्‍थापित किया गया? उत्‍तर – मंजर सेना
  • प्रश्‍न – जलियाँवाला बाग हत्‍याकाण्‍ड की जाँच रिपोर्ट किस समिति ने दी? उत्‍तर – हण्‍टर समिति ने
  • प्रश्‍न – भारतीय राज्‍यों तथा परमोच्‍चशक्ति (Paramount Power) के बीच सम्‍बन्‍ध किस समिति की रिपोर्ट में थे? उत्‍तर – बटलर समिति की रिपोर्ट में
  • प्रश्‍न – वह कौनसा क्रान्तिकारी था जिसने लन्‍दन के कैक्‍सटन हॉल में डायर को गोली मारकर जलियाँवाला बाग हत्‍याकाण्‍ड का बदला लेने की अपनी प्रतिज्ञा पूर्ण की? उत्‍तर – ऊधम सिंह
  • प्रश्‍न – कौन तीन भाई स्‍वतंत्रता की बलिवेदी पर चढ़कर अमर शहीद हुए? उत्‍तर – चापेकर बन्‍धु (दामोदर, बालकृष्‍ण, वासुदेव चापेकर)
  • प्रश्‍न – अलीपुर जेल का इकबाली गवाह कौन था जिसकी सत्‍येन्‍द्रनाथ बसु आदि ने हत्‍या कर दी थी? उत्‍तर – नरेन्‍द्र गोसाई
  • प्रश्‍न – सी.एफ. एण्‍डूज किस उपनाम से जाने जाते थे? उत्‍तर – दीनबंधु
  • प्रश्‍न – सुभाषचन्‍द्र बोस के त्‍यागपत्र के बाद भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस का अध्‍यक्ष कौन हुआ? उत्‍तर – डॉ. राजेन्‍द्र प्रसाद Modern History of India GK
  • प्रश्‍न – भारत छोड़ो आन्‍दोलन के समय किसने ‘कांग्रेस रेडियो’ का प्रसारण किया? उत्‍तर – उषा मेहता
  • प्रश्‍न – 1922 में स्‍वराज पार्टी का गठन किसने किया था? उत्‍तर – सी.आर.दास तथा पं. मोतीलाल नेहरू ने
  • प्रश्‍न – भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस ने ‘पूर्ण स्‍वराज’ को अपना उद्देश्‍य किस वर्ष घोषित किया? उत्‍तर – 1929 (लाहौर अधिवेशन) में
  • प्रश्‍न – हिन्‍दुस्‍तान सोशलिस्‍ट रिपब्लिकन आर्मी का गठन किसने किया था? उत्‍तर – चन्‍द्रशेखर आजाद ने
  • प्रश्‍न – मुस्लिम लीग की स्‍थापना कब और कहाँ की गई? उत्‍तर – 1906 ढाका में
  • प्रश्‍न – वेदों के पुनरूत्‍थान का श्रेय किसको है? उत्‍तर – स्‍वामी दयानन्‍द सरस्‍वती को
  • प्रश्‍न – भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस के प्रथम मुस्लिम अध्‍यक्ष थे? उत्‍तर – बदरूद्दीन तैयबजी
  • प्रश्‍न – अंग्रेजी शासनकाल में भारत के ‘आर्थिक दोहन'(Econimic Drain) का सिद्धान्‍त किसने प्रतिपादित किया था? उत्‍तर – दादा भाई नौरोजी ने
  • प्रश्‍न – बंग-भंग विरोधी आन्‍दोलन किस तिथि से प्रारम्‍भ हुआ? उत्‍तर – 7 अगस्‍त, 1905 – 16 अक्‍टूबर, 1905
  • प्रश्‍न – अपनी साहित्‍यिक कृतियों द्वारा भारतीय स्‍वतंत्रता संग्राम में सबल योगदान के लिए ‘राष्‍ट्रकवि’ की उपाधि किसे प्राप्‍त हुई? उत्‍तर – मैथिलीशरण गुप्‍त को
  • प्रश्‍न – गुरूवायूर सत्‍याग्रह के लिए किस नेता ने आमरण अनशन किया था– के.कलप्‍पण ने
  • प्रश्‍न – लॉर्ड कर्जन ने वर्ष 1905 में बंगाल विभाजन किया थायह विभाजन किस वर्षसमाप्‍त हुआ– 1912 में
  • प्रश्‍न – गांधीजी किसे अपना राजनीतिक गुरू मानते थे? उत्‍तर – गोपाल कृष्‍ण गोखले को
  • प्रश्‍न – गांधी-इरविन समझौते में किस आन्‍दोलन का स्‍थगन किया जाना था? उत्‍तर – सविनय अवज्ञा आन्‍दोलन का
  • प्रश्‍न – लाला लाजपत राय किस घटनामेंपुलिस लाठीचार्ज में घायल हुए थे जिससे अन्‍तत: उनकी मृत्‍यु हो गई – साइमन कमीशन के विरोध में किए गए प्रदर्शन में
  • प्रश्‍न – 1920 में हुए मोपला आन्‍दोलन के मुख्‍य नेता के रूप में कौन चर्चित थे? उत्‍तर – अली मुसलियार
  • प्रश्‍न – हिन्‍दुस्‍तान रिपब्लिकन पार्टी की स्‍थापना कब हुई? उत्‍तर – 1924 में
  • प्रश्‍न – जलियाँवाला बांग हत्‍याकाण्‍ड के विरोध में किस भारतीय सदस्‍य ने वायसराय की कार्यकारिणी परिषद से त्‍यागपत्र दे दिया? उत्‍तर – शंकरन ने Modern History of India GK
  • प्रश्‍न – किस आन्‍दोलन को शुरू करने से पहले गांधीजी ने ‘केसर-ए-हिन्‍द’ (यह पुरस्‍कार गांधीजी को प्रथम विश्‍वयुद्ध के दौरान सरकार के सहयोग के बदले मिला था) पुरस्‍कार को लौटा दिया – असहयोग आन्‍दोलन
  • प्रश्‍न – साइमन कमीशन का विरोध क्‍यों किया गया था? उत्‍तर – क्‍योंकि इस आयोग (कमीशन) में किसी भी भारतीय को शामिल नहीं किया गया।
  • प्रश्‍न – ‘इंण्डियन मिरर’ किनकी कृति है? उत्‍तर – केशव चन्‍द्र सेन की
  • प्रश्‍न – ‘पब्लिक सेफ्टी बिल’ पास होने के विरोध में 8 अप्रैल, 1929 को किन दो क्रान्तिकारियोंने ‘सेन्‍ट्रल लेजिस्‍लेटिव असेम्‍बली’ में खाली बेंचों पर बम फेंका था? उत्‍तर – बटुकेश्‍वर दत्‍त एवं भगतसिंह
  • प्रश्‍न – बंगाल के प्रसिद्ध क्रान्तिकारी सूर्यसेन को चटगाँव शस्‍त्रागार पर आक्रमण करने के फलस्‍वरूप कब फाँसी दी गई थी? उत्‍तर – 12 जनवरी, 1934 को
  • प्रश्‍न – गांधीजी द्वारा अक्‍टूबर 1940 में शुरू किया गया ‘व्‍यक्तिगत आन्‍दोलन’ के पहले सत्‍याग्रही तथा दूसरे सत्‍याग्रही कौन थे – विनोबा भावे तथा जवाहरलाल नेहरू (क्रमश🙂
  • प्रश्‍न – ”मेरे शरीर पर पड़ी एक-एक लाठी की चोट ब्रिटिश साम्रात्‍य के ताबूत की एक-एक कील होगी” यह किस भारतीय ने कहा था? उत्‍तर – लाला लाजपत राय ने
  • प्रश्‍न – दादा भाई नौरोजी ने कांग्रेस के किस अधिवेशन में सर्वप्रथम ‘स्‍वराज्‍य’ की मॉंग प्रस्‍तुत की थी? उत्‍तर – कांग्रेस के कलकत्‍ता अधिवेशन में Modern History of India GK
  • प्रश्‍न – साम्‍यवादी अतिवादी नेता एम.एन.राय ने अपने को ‘अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस’ से अलग कर 1940 में किस दल की स्‍थापना की इण्डियन फेडरेशन ऑफ लेबर
  • प्रश्‍न – आजाद हिन्‍द फौज का गठन किसने किया? उत्‍तर – केप्‍टन मोहन सिंह
  • प्रश्‍न – मुण्‍डा जनजाति का सबसे प्रसिद्ध क्रान्तिकारी नेता कौन था? उत्‍तर – बिरसा
  • प्रश्‍न – अछूतोद्धार के लिए ‘दलित वर्ग मिशन’की स्‍थापना 1906 में किसने की – शिंदे ने
  • प्रश्‍न – ‘भारत छोड़ो आन्‍दोलन’ प्रारम्‍भ करने के पश्‍चात महात्‍मा गांधी को नजरबन्‍द करके कहाँ रखा गया था? उत्‍तर – आगा खाँ महल (पूना)
  • प्रश्‍न – एक वर्ष में स्‍वराज का नारा गांधी ने कब दिया था? उत्‍तर – असहयोग आन्‍दोलन के समय
  • प्रश्‍न – सैडलर आयोग ने किस विषय पर सिफारिश की थी? उत्‍तर – शिक्षा पर
  • प्रश्‍न – कांग्रेस को समाजवादी दिशा देने के लिए कांग्रेस के भीतर किस दल का गठन हुआ था? उत्‍तर – कांग्रेस समाजवादी पार्टी का
  • प्रश्‍न – मुस्लिम लीग ने मुक्ति दिवस (Day of Deliverence) किस अवसर पर मनाया था? उत्‍तर – जब कांग्रेस मंत्रिमण्‍डल ने 1939 में इस्‍तीफा दिया था।
  • प्रश्‍न – क्रिप्‍स प्रस्‍ताव (Cripp’s Proposals) को कांग्रेस और लीग में से किसने अस्‍वीकारा था? उत्‍तर – दोनों ने Modern History of India GK
  • प्रश्‍न – 1857 के विद्रोह में नाना साहब ने कहाँ पर विद्रोह का नेतृत्‍व किया था? उत्‍तर – कानपुर में
  • प्रश्‍न – अवध को अंग्रेजी राज्‍य में मिलाने के लिए डलहौजी ने क्‍या बहाना बनाया? उत्‍तर – अवध के नवाब पर कुशासन का आरोप
  • प्रश्‍न – सन्‍यासी विद्रोहियों ने किस स्‍थान पर अपनी स्‍वतंत्र सरकार बनाई? उत्‍तर – बोगरा एवं मैमनसिंह
  • प्रश्‍न – 1840 के लगभग किसने कूका आन्‍दोलन आरम्‍भ किया? उत्‍तर – गुरू रामसिंह ने
  • प्रश्‍न – बंगाल में एशियाटिक सोसाइटी की स्‍थापना किसने की? उत्‍तर – सर विलियम जोंस ने

RRB 2019 परीक्षा से संबंधित अन्य PDF व पोस्ट 

दोस्तो आप मुझे ( नितिन गुप्ता ) को Facebook पर Follow कर सकते है ! दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks!

दोस्तो कोचिंग संस्थान के बिना अपने दम पर Self Studies करें और महत्वपूर्ण पुस्तको का अध्ययन करें , हम आपको Civil Services के लिये महत्वपूर्ण पुस्तकों की सुची उपलब्ध करा रहे है –

TAG – Modern History of India GK Question and Answer, Modern History Questions in Hindi, Modern History MCQ in Hindi, History Questions and Answers in Hindi, Modern Indian History GK in Hindi, Adhunik Bharat ka Itihas in Hindi Question, Modern History Questions For Competitive Exams in Hindi, Modern Indian History GK Questions For Railway Exam in Hindi, Modern History Question for MPPSC, Modern History Question for SSC, Modern History Question for UPSC, Modern History Question for Railway, Modern India Questions and Answers, Modern Indian History Objective Questions and Answers PDF in Hindi, Most Important Questions of Modern History in Hindi, Very Important GK Questions of Modern History in Hindi, History GK Questions For Railway Exam in Hindi, Modern History GK For RRB in Hindi, Railway GK 2019, GK Railway 2019, Modern History GK For Railway, History Questions in Hindi

About the author

Nitin Gupta

My Name is Nitin Gupta और मैं Civil Services की तैयारी कर रहा हूं ! और मैं भारत के हृदय प्रदेश मध्यप्रदेश से हूँ। मैं इस विश्व के जीवन मंच पर एक अदना सा और संवेदनशील किरदार हूँ जो अपनी भूमिका न्यायपूर्वक और मन लगाकर निभाने का प्रयत्न कर रहा हूं !!

मेरा उद्देश्य हिन्दी माध्यम में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने बाले प्रतिभागियों का सहयोग करना है ! आप सभी लोगों का स्नेह प्राप्त करना तथा अपने अर्जित अनुभवों तथा ज्ञान को वितरित करके आप लोगों की सेवा करना ही मेरी उत्कट अभिलाषा है !!

Leave a Comment

Download App - GK Trick