Free PDF strategy

संविदा शिक्षक भर्ती 2023 वर्ग – 1 || MPTET Varg 1 Free PDF, Syllabus and Strategy || MPTET High School Teacher Eligibility Test 2023

MPTET High School Teacher Eligibility Test
Written by Nitin Gupta

इस पोस्ट में हम आपको MPTET High School Teacher Eligibility Test 2023 Varg – 1 के Syllabus, Exam Pattern एवं सभी Subject के लिए जो हमारे पास Best Notes हैं उन्हें उपलब्ध कराएंगे | इसके साथ ही सभी Subject के लिए Best Book भी बताएँगे, जिनहे आप Amazon से खरीद सकते हैं |  इस पोस्ट को 26 दिसंबर 2022 को आई विज्ञाप्ति के अनुसार अपडेट किया गया है |

जल्द ही इससे संबंधित सभी महत्वपूर्ण PDF Notes इस पोस्ट में Update किया जाएगा एवं सभी आपके Subject की PDF भी जल्द Upload की जाएगी , तो इस पोस्ट को अपने Bookmark में सेव कर लीजिये एवं Regular Check करते रहिए 

दोस्तो जैसा कि आप सभी जानते हैं संविदा शिक्षक भर्ती वर्ग – 1 का Notification MPPEB द्वारा जारी कर दिया गया है ! बहुत से लोग रोज मुझसे इसके संबंध में Question पूंछते हैं और PDF की मांग करते हैं ! तो आप सभी लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुये मैंने आज ये Post तैयार की है जिसमें हम आपको संविदा शिक्षक भर्ती वर्ग – 1  से संबंधित पूरी जानकारी  , इसका Syllabus और इसकी परीक्षा के लिये Important PDF इस Post में आज हम आपको उपलब्ध कराऐंगे |

और आंगे आने बाले समय में इस परीक्षा से संबंधित सभी PDF इसी पोस्ट में ADD की जायेंगी ! तो आप सभी से Request है कि इस पोस्ट को अपने BOOKMARK में Save कर लीजिये ! और इसे समय समय पर Check करते रहियेगा !

यह पोस्ट संविदा शिक्षक भर्ती 2022 वर्ग – 1 के बारे में हैं , संविदा शिक्षक भर्ती 2022 वर्ग – 2 से संबंधित पोस्ट हमारी बेबसाइट पर पहले से ही  Available है , तो जो लोग संविदा शिक्षक भर्ती 2023 वर्ग – 2 की तैयारी कर रहे हैं वो नीचे दी हुई लिंक पर Click करके पोस्ट देख सकते हैं ! 

इसके साथ ही हमारी App – “GK Trick By Nitin Gupta” पर भी MP Patwari Exam 2022 Exam के लिए Course Available हैं, जिसमें आपको नए MP Patwari 2022 के Syllabus के अनुसार Best Study Material PDF के रूप में उपलब्ध कराई जाएंगी एवं सभी Subjects की Subjects Wise Test Series एवं Full Test Series उपलब्ध कराई जाएंगी | तो आप इस Course को भी नीचे दी गई Link की सहायता से खरीद सकते हैं 

Download Our App

🔥मध्य प्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा 2023🔥 के इस Course में आपको मिलेगा💯

✅️25+ Full Test Series (New Syllabus पर आधारित)
✅️200+ Subject Wise Test Series (New Syllabus पर आधारित)
1.सामान्य प्रबंधन 2.सामान्य कंप्यूटर ज्ञान 3.सामान्य ज्ञान एवं अभिरुचि 4. सामान्य तार्किक योग्यता 5. सामान्य विज्ञान 6. सामान्य गणित 7. सामान्य हिन्दी 8. सामान्य अँग्रेजी
✅️सामान्य प्रबंधन से संबन्धित Best Notes व PDF
✅️Best PDF Notes (New Syllabus पर आधारित)
✅️Previous Year Solved Paper

💥बिशेष Focus💥
सामान्य प्रबंधन व Computer ( चूंकि सामान्य प्रबंधन का कोई भी अच्छा Study material उपलब्ध नहीं हैं, तो हमारी कोशिश रहेगी कि इससे संबन्धित Best से Best PDF Notes व Test Series आपको उपलब्ध कराई जाये ताकि आप 100 प्रतिशत अपने लक्ष्य को प्राप्त कर पाओ)

आज ही खरीदें और अपनी तैयारी को बेहतर बनाए |👇
आप सभी को नितिन गुप्ता की तरफ से All The Best👍 | भरोसा बनाए रखिए🙏

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

MPTET High School Teacher Eligibility Test 2023

MPTET High School Teacher Eligibility Test 2023 Syllabus and Exam Pattern

सबसे पहले हम इस परीक्षा की योजना व इसके Syllabus के बारे में चर्चा करेंगे 

  • इस परीक्षा हेतु एक प्रश्‍नपत्र होगा। इसका कुल पूर्णांक 150 होगा | इसमें बहुविकल्‍पीय प्रश्‍नों की कुल संख्‍या 150 होगी !
  • प्रत्‍येक सही प्रश्‍न हेतु 1 अंक निर्धारित रहेगा, एवं इस बार  पहली बार ऋणात्मक मूल्यांकन का प्रावधान है | प्रत्येक 4 प्रश्नो के गलत उत्तर पर 1 अंक काटा जाएगा |
  • प्रश्‍नपत्र के दो भाग होंगे। भाग- अ एवं भाग-ब होंगे ! भाग- अ सभी के लिये अनिवार्य होगा। भाग-ब के अंतर्गत शामिल विषयों में से किसी एक विषय का चयन करना होगा !

भाग-अ के 4 खण्‍ड होंगे, जिनमें अंको का अधिभार निम्‍नानुसार होगा –

क्र. विषय प्रश्नों की संख्‍या कुल अंक
1 सामान्‍य हिन्‍दी 08 प्रश्‍न 08 अंक
2 सामान्‍य अंग्रेजी 05 प्रश्‍न 05 अंक
3 सामान्य ज्ञान व समसामयिक घटनाक्रम, तार्किक एवं आंकिक योग्‍यता 07 प्रश्‍न 07 अंक
4 पेडागोजी 10 प्रश्‍न 10 अंक
  कुल 30 प्रश्‍न 30 प्रश्‍न

भाग-ब 120 अंक का होगा एवं इस प्रश्‍नपत्र में 120 बहुविल्‍पीय प्रश्‍न पूछे जायेंगे। प्रश्‍न पत्र के अंतर्गत 16 विषय नीचे तालिका में दिए अनुसार होंगे, जिसमें से अभ्‍यर्थी अपने स्‍नातकोत्‍तर उपाधि के विषय से ही परीक्षा में सम्मिलित हो सकेगा –

क्र. विषय प्रश्नों की संख्‍या कुल अंक
1 हिन्‍दी भाषा 120 प्रश्‍न 120 अंक
2 अंग्रेजी भाषा 120 प्रश्‍न 120 अंक
3 संस्‍कृत भाषा 120 प्रश्‍न 120 अंक
4 उर्दू भाषा 120 प्रश्‍न 120 अंक
5 गणित 120 प्रश्‍न 120 अंक
6 भौतिक विज्ञान 120 प्रश्‍न 120 अंक
7 जीव विज्ञान 120 प्रश्‍न 120 अंक
8 रसायन विज्ञान 120 प्रश्‍न 120 अंक
9 गृह विज्ञान 120 प्रश्‍न 120 अंक
10 वाणिज्‍य 120 प्रश्‍न 120 अंक
11 इतिहास 120 प्रश्‍न 120 अंक
12 भूगोल 120 प्रश्‍न 120 अंक
13 राज‍नीति शास्‍त्र 120 प्रश्‍न 120 अंक
14 अर्थशास्‍त्र 120 प्रश्‍न 120 अंक
15 कृषि 120 प्रश्‍न 120 अंक
16 समाज शास्‍त्र 120 प्रश्‍न 120 अंक

विषय वस्‍तु का स्‍तर

  • प्रश्‍नपत्र के भाग-अ में सामान्‍य ज्ञान व समसामयिक घटनाक्रम, तार्किक एवं आंकिक योग्‍यता, पेडागोजी की विषयवस्‍तु का स्‍तर स्‍नातक स्‍तर के छात्र के मानसिक स्‍तर के समकक्ष होगा। हिन्‍दी व अंग्रेजी की विषयवस्‍तु का स्‍तर हायर सेकेंडरी स्‍कूल परीक्षा के समकक्ष होगा।
  • प्रश्‍नपत्र के भाग-ब की विषयवस्‍तु का स्‍तर स्‍नातकोत्तर स्‍तर के समकक्ष होगा। इस प्रश्‍नपत्र में म.प्र.राज्‍य के कक्षा- 09 व 10 के प्रचलित पाठ्यक्रम/पाठ्यपुस्‍तकों की विषयवस्‍तु पर आधारित होंगे, लेकिन इनका कठिनाई स्‍तर एवं सम्‍बद्धता (लिंकेज) स्‍नातक स्‍तर तक की हो सकती है। प्रश्‍नपत्र की अवधारणा, समस्‍या समाधान और पेडागाजी की समझ पर आधारित होंगे। 

विस्‍तृत पाठ्यक्रम ( Detail Syllabus )

भाग – अ कुल अंक 30

1.सामान्‍य हिन्‍दी (General Hindi) –

विलोम शब्‍द, शब्‍दावली, व्‍याकरण, समानार्थक शब्‍द, वाक्‍यों का अनुसार, रिक्‍त स्‍थान, त्रुटि का पता लगाना, परिक्ष्‍छेद, वाक्‍यांश, मुहावरे, बहुवचन, आदि।

2.सामान्‍य अंग्रेजी (General English)

Verb, Tense, Voice, Subject-Verb Agreement, Articles, Comprehension, Fill in the blanks, Adverb, Error Correction, Sentence Re-Arrengement, Unseen Passage Vocabulary, Antonyms, Synonyms, Grammer, Idiom and Phrase etc.

3.सामान्‍य ज्ञान व समसामयिक घटनाक्रम – 

समसामयिक मामले/राष्‍ट्रीय व अंतर्राष्‍ट्रीय महत्‍व की घटनाएं, भारत का इतिहासव भारत के राष्‍ट्रीय आंदोलन, भारतीय व संसार का भूगोल- भारत व संसार का भौतिक, सामाजिक, आर्थिक भूगोल आदि। भारतीय राजनीति व शासन तंत्र – संविधान, राजनीतिक तंत्र, पंचायतीराज, सार्वजनिक मुद्दे, धाराएं व अधिकार आदि। आर्थिक व सामाजिक विकास – सतत् विकास, गरीबी, समावेशन, जनसांख्यिकी, सामाजिक क्षेत्रों में पहलें आदि। पर्यावरण, पारिस्थितिकी, जैवविविधता, मौसम में बदलाव, सामान्‍य विज्ञान आधारित सामान्‍य मुद्दे। भारतीय संस्कृति, राष्‍ट्रीय एवं अन्‍तर्राष्‍ट्रीय खेलकूद, मध्‍यप्रदेश का इतिहास, भूगोल व राजनीति। मध्‍यप्रदेश का आर्थिक व सामाजिक विकास।

3. General Knowledge & Current Affairs

Current Affairs/ events of national and international importance, History of India and Indian National Movements, Indian and World Geography- Physical, Social, Economic geography of India and the World etc. Indian Polity and Governance- Constitution, Political System, Panchayti Raj, Public issues, Articles, Rights etc. Economic and Social development, Poverty, Inclusion, Demographics, Social Sector initiatives etc. General issues on Environment, Ecology, Bio-diversity, Climate change, General science. Indian culture, national and international sports, History, geography, and political science of Madhya Pradesh, economic and social development of Madhya Pradesh.

4.तार्किक एवं आंकिक योग्‍यता – 

1.तार्किक योग्‍यता – सामान्‍य मानसिक व विश्‍लेषणात्‍मक योग्‍यता, शाब्दिक/ तर्कयुक्‍त रीजनिंग, संबंध व पदानुक्रम, एनालॉजी, दावा, सत्‍य कथन, कोडिंग व डिकोडिंग, स्थितिजन्‍य तर्क, श्रंखला व पैटर्न जिसमें शब्‍द और वर्ण शामिल हों।

2.आंकिक योग्‍यता – दो एवं तीन आयामी वेन आरेख आधारित प्रश्‍न, संख्‍या पैटर्न, श्रंखला अनुक्रम, संख्‍याओं संबंधी आधारभूत ज्ञान (संख्‍याएं और उनके संबंध, परिमाण का क्रम आदि), अंकगणितीय अभिवृत्ति, आंकड़ों की व्‍याख्‍या (आलेख, ग्राफ, तालिका, आंकड़ों की पर्याप्‍तता, आदि), विभिन्‍न संदर्भों में दिशा ज्ञान, विश्‍लेषण व व्‍याख्‍या।

4. Reasoning and Numerical Ability –

1. Reasoning Ability – General Mental/ Analytical Ability, Verbal/Logical reasoning, Relations & Hierarchies, Analogies, Assertion, Truth Statements, Coding & Decoding, Situational Reasoning, Series & Patterns involving words & Alphabets.

2. Numerical Ability – Two and three-dimensional/ Venn diagrams-based questions, Number patterns, Series Sequences, Basic Numeracy (numbers and their relations, order of magnitude, etc.), Arithmetic aptitude, Data interpretation (Charts, Graphs or Tables, Data sufficiency, etc.), Direction sense, Analysis and interpretation in various contexts.

5.पेडागोजी –

1.पेडागोजी संबंधी मुद्दे –

A. पाठ्यचर्या : अर्थ, सिद्धांत, पाठ्यचर्या संगठन के प्रकार, दृष्टिकोण।

B. योजना : अनुदेशन योजना: वार्षिक योजना, ईकाई योजना, पाठ योजना।

C. अनुदेशन सामग्री व संसाधन :पाठ्यपुस्‍तकें, अ‍भ्‍यासपुस्तिकाएं, पूरक सामग्री – दृश्‍य श्रव्‍य सहायक सामग्री, प्रयोगशाला, पुस्‍तकालय, क्‍लब, संग्रहालय – समुदाय, सूचना व संप्रेषण तकनीकी।

D. मूल्‍यांकन : प्रकार, उपकरण, अच्‍छे टेस्‍ट की विशेषताएं, सतत् एवं समग्र मूल्‍यांकन, शैक्षिक उपलब्धि परीक्षणका विश्‍लेषण व व्‍याख्‍या।

2. समावेशित शिक्षा –

A. विविधता का समझना : अवधारणा के प्रकार (विविधता के आयाम के रूप में दिव्‍यांगता)।

B. सामाजिक निर्माण के रूप में दिव्‍यांगता, दिव्‍यांगता के वर्गीकरण व इसके शैक्षिक प्रभाव, संवेदी अक्षमता (श्रवण अक्षमता एवं बधिरांधता), संज्ञानात्‍मक दिव्‍यांगताएं (स्‍वलीनता, बौद्धिक दिव्‍यांगता एवं सीखने की विशिष्‍ट दिव्‍यांगता), शारीरिक दिव्‍यांगताएं (प्रमस्तिष्‍क घात व चलन दिव्‍यांगता)।

C. दिव्‍यांग बच्‍चों के संदर्भ में समावेशन का दर्शन।

D. समावेशन की प्रक्रिया : दिव्‍यांगताओं संबंधी मुद्दे।

E. संवैधानिक प्रावधान।

F. शिक्षा एवं तकनीकी।

3. संप्रे‍षण व चर्चा – संप्रेषण के सिद्धांत, संप्रेषण के प्रकार, संप्रे‍षण व भाषा, कक्षा में संप्रे‍षण, संप्रेषण में बाधाएं।

4. शैक्षिक मनोविज्ञान – बच्‍चों के सीखने की रणनीतियां, सीखने को प्रभावित करने वाले कारक : अवधान और रूचि। बच्‍चे कैसे सीखते हैं ?

भाग – ब कुल अंक 120

भाग – ब का अपने विषय से संबंधित विस्त्रत Syllabus देखने के लिये नीचे दी Link पर Click करके PDF Download करें – 

कैसे करें तैयारी ?

भाग – अ की तैयारी 

जैसा कि आपको पता है कि भाग – अ में 4 बिषय से संबंधित 30 प्रश्न पूंछे जाने हैं जिनके बारे में हम अलग अलग Topic Wise चर्चा करेंगे और साथ ही उस बिषय से संबंधित महत्वपूर्ण PDF Dowbload करने की Link भी आपको Available कराऐंगे !

नीचे भाग – अ के लिए Best Notes की Link दी गई है जिसे आप Amazon से खरीद सकते हैं – 

1.सामान्‍य हिन्‍दी (General Hindi )

भाग – अ के अंतर्गत सबसे पहला Topic सामान्‍य हिन्‍दी है जिससे संबंधित 8 प्रश्न पूंछे जाने है , इससे संबंधित कुछ महत्वपूर्ण PDF को Download करने की Link हम आपको उपलब्ध करा रहे हैं तो आप उन्हें इस Exams के लिये पढ सकते हैं ! 

सामान्‍य हिन्‍दी विषय के लिये महत्वपूर्ण PDF नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके Download कर सकते हैं –

2.सामान्‍य अंग्रेजी ( General English )

भाग – अ के अंतर्गत 2nd Topic सामान्य अंग्रेजी है जिससे संबंधित 5 प्रश्न पूंछे जाने है , इससे संबंधित PDF को Download करने की Link हम आपको उपलब्ध करा रहे हैं तो आप उन्हें इस Exams के लिये पढ सकते हैं ! 

General English विषय के लिये महत्वपूर्ण PDF नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके Download कर सकते हैं –

3.सामान्य ज्ञान व समसामयिक घटनाक्रम

भाग – अ के अंतर्गत 3rd Topic सामान्य ज्ञान व समसामयिक घटनाक्रम है, दोस्तो यह टापिक बहुत ही बडा है , हम कितनी भी कोशिश कर लें इसे पढ्कर हम Exams के Marks में ज्यादा अंतर नहीं ला सकते तो मेरी सलाह आपको यही है कि इस टापिक को आप न पढें , जो आपने पूर्व में तैयारी के दौरान पढा है आपकी उसी Knowledge से Average मार्क्स तो इस पेपर में आ ही जायेंगे ! और अगर पढना ही है तो पिछले एक साल का करेंट को Cover करने की कोशिश करें |

4. तार्किक एवं आंकिक योग्‍यता

भाग – अ के अंतर्गत 4th Topic तार्किक एवं आंकिक योग्‍यता है,  इससे संबंधित PDF को Download करने की Link हम आपको जल्द ही उपलब्ध कराएंगे |

शिक्षा शास्त्र (Pedagogy)

भाग – अ के अंतर्गत 5th Topic शिक्षा शास्त्र  है जिससे संबंधित सर्वाधिक 10 प्रश्न पूंछे जाने है इसीलिये इस Topic को अधिकतम पढने की कोशिश करें क्योंकि यही वो Topic है जिसमें कि आप भाग – अ में दूसरों से अधिक अंक ला सकते हैं , इससे संबंधित PDF को Download करने की Link हम आपको उपलब्ध करा रहे हैं तो आप उन्हें इस Exams के लिये पढ सकते हैं !

बाल बिकाश व शिक्षा शास्त्र विषय के लिये महत्वपूर्ण PDF नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके Download कर सकते हैं –

भाग – ब की तैयारी 

जैसा कि आपको पता है कि  इस परीक्षा में 120 नंबर का भाग – ब आपके Subject का पेपर होगा तो मेरे अनुसार आप अपना अधिकतम समय अपने Subject के लिये दें उसे अधिकतम पढें , क्योंकि Subject का पेपर 120 नंबर का होने के कारण इसका स्तर काफ़ी उच्च लेवल का हो सकता है ! सबसे पहले अपने Subject से संबंधित 9th to 12th की NCERT की Books को अच्छे से पढें , उसके बाद अपने Subject का Syllabus देखें और उसके अनुसार पुस्तकें खरीदें और उन्हें अच्छे से पढें |

नीचे हम आपको सभी Subjects की महत्वपूर्ण Books को Amazon से खरीदने की Link उपलब्ध करा रहे हैं जोकि आपको आपकी तैयारी के लिए सहायक होंगी – 

हिन्दी भाषा के शिक्षक के लिए Books 

अँग्रेजी भाषा (English Language) के शिक्षक के लिए Books 

Sanskrit भाषा के शिक्षक के लिए Books 

गणित (Maths) बिषय के शिक्षक के लिए Books 

भौतिक विज्ञान (Physics) बिषय के शिक्षक के लिए Books 

जीव विज्ञान (Biology) बिषय के शिक्षक के लिए Books 

रसायन विज्ञान (Chemistry) बिषय के शिक्षक के लिए Books 

गृह विज्ञान (Home Science)  बिषय के शिक्षक के लिए Books 

वाणिज्य (Commerce) बिषय के शिक्षक के लिए Books 

इतिहास (History) बिषय के शिक्षक के लिए Books 

भूगोल (Geography) बिषय के शिक्षक के लिए Books 

राजनीति विज्ञान  (Political science) बिषय के शिक्षक के लिए Books 

अर्थशास्त्र (Economics) बिषय के शिक्षक के लिए Books 

क्रषि (Agriculture) बिषय के शिक्षक के लिए Books 

समाजशास्त्र (Sociology) बिषय के शिक्षक के लिए Books 

जल्द ही हम यहाँ पर आपको आपके Subject की PDF Notes यहाँ पर Download करने की Link उपलब्ध कराएंगे |

अपने सभी प्रतियोगी साथियों से विनम्र अनुरोध है कि सिर्फ अच्छा सोचिए , आत्मविश्वास बनाकर रखिए और थोड़ा-थोड़ा ही सही मगर रोज़ पढ़िए !!! ध्यान रखिएगा कि आपकी कामयाबी व्यवस्था पर आपका विश्वास बढ़ाती है और नाकामयाबी  झूठी कहानियां व निराश उदाहरण।

तो दोस्तो आप सभी के लिये आगामी संविदा शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिये नितिन गुप्ता की तरफ से All The Best ! संविदा शिक्षक भर्ती परीक्षा से संबंधित अगर आपका कोई भी Question है तो वो आप हमसे कमेंट करके पूंछ सकते हैं ! 

Download All PDFs in Hindi and English

TAG – Samvida Varg 1 , Samvida Varg 1 Syllabus , Samvida Shikshak Varg 1 Old Papers PDF , Samvida Shikshak Varg 1 ki Jankari , Samvida Shikshak Varg 1 Books , Samvida Varg 1 Model Paper , Samvida Shikshak Varg 1 Solved Paper 2011 PDF , Samvida Shikshak Varg 1 Syllabus Vyapam , Books for Samvida Varg 1 , Vyapam Samvida Varg 1 Syllabus Free PDF and Full Jankari

About the author

Nitin Gupta

My Name is Nitin Gupta और मैं Civil Services की तैयारी कर रहा हूं ! और मैं भारत के हृदय प्रदेश मध्यप्रदेश से हूँ। मैं इस विश्व के जीवन मंच पर एक अदना सा और संवेदनशील किरदार हूँ जो अपनी भूमिका न्यायपूर्वक और मन लगाकर निभाने का प्रयत्न कर रहा हूं !!

मेरा उद्देश्य हिन्दी माध्यम में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने बाले प्रतिभागियों का सहयोग करना है ! आप सभी लोगों का स्नेह प्राप्त करना तथा अपने अर्जित अनुभवों तथा ज्ञान को वितरित करके आप लोगों की सेवा करना ही मेरी उत्कट अभिलाषा है !!

18 Comments

Leave a Comment