नमस्कार दोस्तो , आज की हमारी इस पोस्ट में हम आपको भारत का उपराष्ट्रपति – Vice President of India के संबंध में Full Detail में बताऐंगे, जो कि आपको सभी आने बाले Competitive Exams के लिये महत्वपूर्ण होगी ! पोस्ट के अंत में आपको Vice President of India से संबंधित महत्वपूर्ण Question and Answer को उपलब्ध कराएंगे, जो कि पिछली प्रतियोगी परीक्षाओं में पुंछे जा चुके हैं व आंगे आने वाली सभी Competitive Exams के लिए भी बेहद महत्वपूर्ण हैं |
🔥 इसके अलावा Current Affairs से संबन्धित Best Course हमारी Apps पर Available है | जिसमें आपको Daily, Monthly व Yearly Current Affairs PDF व Test उपलब्ध कराते हैं | तो आप इस Course को हमारी App से खरीद सकते हैं | 🔥
इसके अलावा सभी PDF को हम अपने Apps पर व Telegram Group में भी आपको Available कराते हैं , जहां से आप इन्हें Download कर सकते हैं ! आप नीचे दी गई Link की सहायता से हमारे Apps – ” GK Trick By Nitin Gupta ” को Google Play Store से Download कर सकते हैं व Telegram Group को Join कर सकते हैं !
सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें
भारत का उपराष्ट्रपति (Vice President of India)
- उपराष्ट्रपति का पद देश का दूसरा सर्वोच्च पद होता है।
- उपराष्ट्रपति पद को संकल्पना संयुक्त राज्य अमेरिका के संविधान से ली गई है।
- आधिकारिक क्रम में उसका पद राष्ट्रपति के बाद आता है।।
- संविधान के अनुच्छेद 63-71 तक उपराष्ट्रपति पद से संबंधित प्रावधान दिये गए हैं।
- भारत का उपराष्ट्रपति वस्तुतः उन विरल परिस्थितियों में राष्ट्रपति के कर्तव्य निभाने के लिये चुना जाता है, जब किसी कारण से राष्ट्रपति अपने पद का निर्वाह करने में सक्षम न हो।
- उपराष्ट्रपति राज्यसभा का पदेन सभापति भी होता है।
उपराष्ट्रपति से सम्बन्धित अनुच्छेद (Article relating to the Vice President of india)
- अनुच्छेद 63 – भारत का उपराष्ट्रपति
- अनुच्छेद 64 – उपराष्ट्रपति का राज्यों की परिषद का पदेन सभापति होना
- अनुच्छेद 65 – उप-राष्ट्रपति का आकस्मिक रिक्तियों अथवा राष्ट्रपति की अनुपस्थिति में राष्ट्रपति के कर्तव्यों का निर्वहन
- अनुच्छेद 66 – उपराष्ट्रपति का चुनाव
- अनुच्छेद 67 – उप-राष्ट्रपति का कार्यकाल
- अनुच्छेद 68 – उप राष्ट्रपति कार्यालय की रिक्ति की पूर्ति के लिए चुनाव का समय निर्धारण तथा आकस्मिक रिक्ति की पूर्ति के लिए चुने गए व्यक्ति का कार्यकाल
- अनुच्छेद 69 – उपराष्ट्रपति द्वारा शपथ ग्रहण
- अनुच्छेद 70 – अन्य आकस्मिकताओं में राष्ट्रपति के कर्तव्यों का निर्वहन
- अनुच्छेद 71 – उपराष्ट्रपति के चुनाव सम्बन्धी अथवा उससे जुड़े मामले
उपराष्ट्रपति का निर्वाचन (Election of the vice president of india)
राष्ट्रपति की तरह उपराष्ट्रपति भी जनता द्वारा सीधे नहीं चुना जाता बल्कि परोक्ष विधि से चुना जाता है। अनुच्छेद 66 में बताया गया है कि उपराष्ट्रपति का निर्वाचन किस प्रकार होगा। –
- उपराष्ट्रपति का निर्वाचन संसद के दोनों सदनों के सदस्यों से मिलकर बनने वाले निर्वाचक मंडल द्वारा होगा। यह निर्वाचन ‘आनुपातिक प्रतिनिधित्व’ की पद्धति के अनुसार ‘एकल संक्रमणीय मत द्वारा होगा और इस निर्वाचन में मतदान गुप्त होगा। इस प्रावधान से स्पष्ट है कि ‘एकल संक्रमणीय मत’ तथा ‘आनुपातिक प्रतिनिधित्य’ को दृष्टि से उपराष्ट्रपति का निर्वाचन पद्धति राष्ट्रपति के निर्वाचन पद्धति के समान ही है। इसके बाद भी राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के निर्वाचन की विधि में दो महत्त्वपूर्ण अंतर है जो इस प्रकार है-
- उपराष्ट्रपति के निर्वाचन में संसद के दोनों सदनों के सभी सदस्य भाग लेते हैं जबकि राष्ट्रपति के निर्वाचन में सिर्फ निर्वाचित सदस्य |
- जहाँ उपराष्ट्रपति के चुनाव में सिर्फ संसद के दोनों सदनों के सदस्य शामिल होते हैं, वहीं राष्ट्रपति के चुनाव में सभी राज्यों तथा दिल्ली व पुदुचेरी संघ राज्यक्षेत्रों की विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्य भी शामिल होते हैं।
- राष्ट्रपति की तरह ही उपराष्ट्रपति के संबंध में भी यहाँ उपबंध है कि वह संसद के किसी सदन या किसी राज्य के विधानमंडल के किसी सदन का सदस्य नहीं होगा और यदि वह इनमें से किसी भी सदन का सदस्य होते हुए उपराष्ट्रपति के पद पर निर्वाचित होता है तो यही समझा जाएगा कि उपराष्ट्रपति का पद ग्रहण करने की तारीख से उसने पूर्व के सदन की सदस्यता छोड़ दी है।
- राष्ट्रपति की तरह ही उपराष्ट्रपति बनने के लिये भी शर्त है कि उम्मीदवार भारत सरकार या किसी राज्य सरकार या स्थानीय प्राधिकारी या अन्य प्राधिकारी के अधीन लाभ का पद धारण न करता हो। इसमें स्पष्टीकरण दिया गया है कि इस अनुच्छेद के प्रयोजनों के लिये कोई व्यक्ति सिर्फ इसलिये लाभ का पद धारण करने वाला नहीं समझा जाएगा कि वह भारत का राष्ट्रपति या उपराष्ट्रपति किसी राज्य की राज्यपाल या केंद्र सरकार अथवा किसी राज्य सरकार का मंत्री है।
उपराष्ट्रपति पद के लिये अर्हताएँ (Eligibilities for contesting vice presidential election)
कोई व्यक्ति भारत का उपराष्ट्रपति निर्वाचित होने के लिये तभी अर्हत होगा जब वह निम्न तीन शर्त पूरी करेगा-
- वह भारत का नागरिक हो।
- वह 35 वर्ष की आयु पूरी कर चुका हो।
- वह राज्यसभा का सदस्य निर्वाचित होने की अहर्ताओं को पूरा करता
गौरतलब है कि राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति पद के प्रत्याशियों की अहर्ताओं में एक ही अंतर है। राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिये लोकसभा सदस्य बनने की अर्हताओं को पूरा करना जरूरी है जबकि उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनने के लिये जरूरी है कि वह राज्यसभा सदस्य होने की अर्हता रखता हो।
उपराष्ट्रपति की शपथ (Oath of vice president of india)
पद ग्रहण करने से पहले उपराष्ट्रपति को शपथ, राष्ट्रपति अथवा उनके द्वारा नियुक्त किसी व्यक्ति द्वारा दिलवाई जाती है। अपने शपथ में उपराष्ट्रपति, संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा तथा अपने कर्तव्य का निर्वाह श्रद्धापूर्वक करने को शपथ लेता है।
उपराष्ट्रपति की पदावधि तथा हटाए जाने की प्रक्रिया (vice president of india term and the procedure of his removal)
उपराष्ट्रपति की पदावधि उसके पद ग्रहण करने से लेकर 5 वर्ष तक होती है और वह दो आधारों पर इस अवधि के पहले अपने पद से मुक्त हो सकता है।
- (i) यह राष्ट्रपति को संबोधित अपना हस्ताक्षर युक्त त्यागपत्र दे दें।
- (ii) उसे पद से हटा दिया जाए।
उपराष्ट्रपति को हटाने के लिये औपचारिक महाभियोग की आवश्यकता नहीं है उसे राज्यसभा द्वारा संकल्प पारित का पूर्ण बहुमत द्वारा हटाया जा सकता है। (अर्थात सदन के कुल सदस्यों का 50% + 1) साथ ही निम्न प्रक्रियाओं के माध्यम से –
- कम से कम 14 दिन पूर्व इस आशय की सूचना देना जरूरी है कि उपराष्ट्रपति को हटाने से संबंधित संकल्प प्रस्तुत किया जाने वाला है।
- ऐसा संकल्प राज्यसभा में ही रखा जा सकता है। उसका आधार कोई भी ऐसा कारण हो सकता है. जिसे राज्यसभ उचित समझती है।
- उपराष्ट्रपति को हटाए जाने के संकल्प को राज्यसभा की तत्कालीन समस्त सदस्य संख्या के बहुमत द्वारा पारित किय जाना जरूरी है।
- राज्यसभा द्वारा संकल्प पारित किये जाने के बाद यह भी जरूरी है कि लोकसभा उस प्रस्ताव का समर्थन करें, लोकसभ में इसके लिये साधारण बहुमत ही पर्याप्त है।
उपराष्ट्रपति के कार्य (Functions of the vice president of india)
अनुच्छेद 64 और 65 में उपराष्ट्रपतियों के कार्यों का वर्णन किया गया है। उपराष्ट्रपति के निम्न कार्य हैं-
- (i) वह राज्यसभा के पदेन सभापति के रूप में कार्य करता है। इस संदर्भ में उसकी शक्तियाँ व कार्य लोकसभा अध्यक्ष की ही भाँति होती है लेकिन वह राज्यसभा का सदस्य नहीं होता है। इस सदन में वोटिंग के दौरान मत तो नहीं देता मगर अध्यक्ष की हैसियत से निर्णायक मत देने का अधिकारी है।
- (ii) जब राष्ट्रपति का पद उसके त्यागपत्र महाभियोग, मृत्यु तथा अन्य कारणों से रिक्त हो जाता है तो वह कार्यवाह राष्ट्रपति के रूप में भी कार्य करता है। वह कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में अधिकतम् छह महीने की अवधि क कार्य कर सकता है। इस अवधि में नए राष्ट्रपति का चुनाव हो जाना आवश्यक है। इसके अलावा वर्तमान राष्ट्रपति को अनुपस्थिति बीमारी या अन्य किसी कारण से वह अपने दायित्वों का निर्वाह करने में असमर्थ हो तो उपराष्ट्रपति राष्ट्रपति के पुनः कार्य पर लौटने तक उनके कर्तव्यों का निर्वाह करता है।
- (iii) कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में कार्य करने के दौरान उपराष्ट्रपति राज्यसभा के सभापति के रूप में कार्य नहीं करता, इस अवधि में उसके कार्यों का निर्वाह उप सभापति द्वारा किया जाता है।
चुनाव विवाद (Election disputes)
उपराष्ट्रपति के चुनाव से संबंधित सभी विवादों की जाँच और निर्णय उच्चतम न्यायालय द्वारा किये जाते हैं जिसका निर्णय अंतिम होता है। उपराष्ट्रपति के चुनाव को इस आधार पर चुनौती नहीं दी जा सकती कि चुनाव में निर्वाचक म के सदस्य पूर्ण नहीं हैं।
यदि उच्चतम् न्यायालय द्वारा किसी व्यक्ति के उप-राष्ट्रपति के पद पर निर्वाचन को अवैध घोषित किया जाता है तो उच्चतम् न्यायालय की घोषणा से पूर्व उसके द्वारा किये गए कार्य अवैध घोषित नहीं होंगे वे प्रभावशाली रहेंगे।
राष्ट्रपति तथा उपराष्ट्रपति के पदों का एक साथ रिक्त होना
कभी-कभी ऐसी स्थिति भी पैदा हो सकती है कि राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति दोनों पद एक साथ रिक्त हो जाए। संविधान में इस संबंध में कोई निश्चित प्रावधान नहीं दिया गया है किंतु अनुच्छेद 70 में संसद को यह शक्ति दी गई है कि वह इस प्रकार को आकस्मिकताओं के संबंध में ऐसे उपबंध कर सकेंगी, जिन्हें वह ठीक समझती है।
संसद ने ‘राष्ट्रपति (कृत्यों का निर्वहन) अधिनियम, 1969 पारित करके एण्ट किया है कि राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति दोनों के न होने की दशा में सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश राष्ट्रपति की भूमिका ग्रहण करेगा; और यदि वह पद भी खाली हो तो सर्वोच्च न्यायालय का वरिष्ठतम् न्यायाधीश राष्ट्रपति का कार्य संभालेगा।
भारत एवं अमेरिकी उपराष्ट्रपतियों की तुलना (Comparison of the vice president of India and the vice president of the U.S.A.)
यद्यपि भारत के उपराष्ट्रपति का पद अमेरिका के उपराष्ट्रपति पद के मॉडल पर आधारित है, परंतु इसमें भिन्नता के काफी तत्त्व हैं। अमेरिका का उपराष्ट्रपति राष्ट्रपति का पद रिक्त होने पर अपने पूर्व राष्ट्रपति के कार्यकाल की अवधि तक उस पद पर बना रहता है। दूसरी ओर भारत का उपराष्ट्रपति राष्ट्रपति का पद रिक्त होने पर पूर्व राष्ट्रपति के शेष कार्यकाल तक उस पद पर नहीं रहता है। यह एक कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में तब तक कार्य करता है, जब तक कि नया राष्ट्रपति कार्यभार ग्रहण न कर ले और यह अधिकतम 6 माह उस पद पर बना या सकता है।
वेतन एवं भत्ते
वर्तमान में उपराष्ट्रपति को 4,00,000 रुपये प्रति माह वेतन व अन्य भत्ते प्राप्त होते हैं।
भारत के उपराष्ट्रपति व उनका कार्यकाल – Vice President of India and his tenure
List of Vice President of India
- सर्वपल्ली राधाकृष्णन – 1952-1957
- सर्वपल्ली राधाकृष्णन – 1957-1962
- जाकिर हुसैन – 1962-1967
- वी वी गिरी – 1967-1969
- गोपाल स्वरूप पाठक – 1969-1974
- बी डी जत्ती – 1974-1979
- मोहम्मद हिदायतुल्ला – 1979-1984
- रामस्वामी वेंकटरमण – 1984-1987
- शंकर दयाल शर्मा – 1987-1992
- के आर नारायणन –1992-1997
- कृष्ण कान्त – 1997-2022
- भैरोंसिंह शेखावत – 2002-2007
- मोहम्मद हामिद अंसारी – 2007-2012
- मोहम्मद हामिद अंसारी – 2012-2017
- वेंकैया नायडू – 2017 – 2022
- जगदीप धनखड़ – 2022 से अब तक
Important Question about Vice President of India
- जब उपराष्ट्रपति, राष्ट्रपति के कार्यों को सँभालता है तो उस दौरान राज्यसभा के सभापति पद पर कौन कार्य करता है? – उपसभापति
- राष्ट्रपति की मृत्यु पर जब उपराष्ट्रपति राष्ट्रपति का पद ग्रहण करता है तो – अधिकतम 6 माह तक पद पर आसीन रहता है
- कौन सबसे कम समय के लिए उपराष्ट्रपति पद पर आसीन रहा ? – बी. वी. गिरि
- उपराष्ट्रपति को प्राप्त होने वाले वेतन, भत्ते आदि – राज्यसभा के सभापति के रूप में कार्य करने के लिए प्राप्त होते हैं
- भारत का उपराष्ट्रपति किसका पदेन सभापति होता है? – राज्यसभा का
- भारत के उपराष्ट्रपति के पद पर लगातार दो बार कौन रहा था ?- डॉ. एस. राधाकृष्णन
- उपराष्ट्रपति का निर्वाचन किसके द्वारा होता है? – संसद द्वारा
- अपनी पदावधि समाप्त होने से पूर्व उपराष्ट्रपति को उसके पद से हटाने का अधिकार किसे है? – संसद को
- उपराष्ट्रपति अपने मत का प्रयोग कब करता है ? – मतों के बराबर रहने की स्थिति में
- कौन राष्ट्रपति के चुनाव में तो मतदान नहीं करते हैं परन्तु उपराष्ट्रपति के चुनाव में मतदान करते हैं? –संसद के मनोनीत सदस्य
- भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति थे –डॉ. एस. राधाकृष्णन
- राज्यसभा की बैठकों का सभापतित्व कौन करता है? – उपराष्ट्रपति
- उपराष्ट्रपति के निर्वाचन में निर्वाचक मण्डल के सदस्य कौन-कौन होते हैं ? – संसद के सभी सदस्य
- उपराष्ट्रपति का निर्वाचन कैसे होता है? – अप्रत्यक्ष रूप से
- जब उपराष्ट्रपति राष्ट्रपति का कार्यभार संभालता है तो –उसे राष्ट्रपति पद के सभी विशेषाधिकार और भत्ते प्राप्त होते हैं
- उपराष्ट्रपति पद के चुनाव सम्बन्धी विवाद को किसे निर्देशित किया जाता है? – सर्वोच्च न्यायालय को
- भारत के उपराष्ट्रपति का निर्वाचन होता है – संसद के दोनों सदनों द्वारा
- उपराष्ट्रपति को उसके कार्यकाल की समाप्ति के पूर्व पद से हटाने का अधिकार किसको है? – संसद को
- भारत के उपराष्ट्रपति को पदच्युत करने का प्रस्ताव प्रस्तावित किया जा सकता है – केवल राज्यसभा में
- भारत के उपराष्ट्रपति को कौन निकाल सकता है ? –लोकसभा की सम्मति से राज्यसभा
- उपराष्ट्रपति के कार्यकाल की अवधि कितने वर्ष की होती है? – 5 वर्ष
- उपराष्ट्रपति को पद की गोपनीयता की शपथ कौन दिलाता है? – राष्ट्रपति
- उपराष्ट्रपति अपना त्यागपत्र किसे सम्बोधित करता है? – राष्ट्रपति को
ये भी पढें –
- भारत का राष्ट्रपति ( The President of India ) – से संबंधित समस्त जानकारी
- भारतीय संविधान की प्रस्तावना
- भारतीय संबिधान के मूल कर्तव्य
- राज्य के नीति-निदेशक सिद्धात
- भारतीय संविधान का संशोधन
- भारतीय संबिधान के आपातकालीन उपबंध
Join Us on Other social media
- Download Our App
- Join Our WhatsApp Group
- Join Our Telegram Channel
- Subscribe YouTube Channel
- Join Instagram
Download All PDFs in Hindi and English
- Nitin Gupta Notes PDF
- Current Affairs PDF
- Maths PDF
- Reasoning PDF
- History PDF
- Geography PDF
- Economy PDF
- Polity PDF
- Science PDF
- Computer PDF
- Environment PDF
- General Hindi PDF
- General English PDF
- Child Development and Pedagogy PDF
- UP GK PDF
- MP GK PDF
- Rajasthan GK PDF
TAG – Vice President of India GK in Hindi, Vice President of India Trick, Trick to Learn Vice President of India, Vice President Notes in Hindi, Vice President of India in Hindi, Bharat ke up Rashtrapati,
Leave a Comment