MPPSC

MPPSC Prelims 2021 Question and Answer !! MPPSC 2021 Expected Cutoff !! MPPSC Prelims 2021 Answer Key

MPPSC Prelims 2021 Question and Answer
Written by Nitin Gupta

MPPSC Prelims 2021 Question and Answer

नमस्कार दोस्तो , कैसे हैं आप सब ? आशा करता हूं कि आप सभी की पढाई बहुत अच्छी चल रही होगी 🙂

आशा करते हैं कि आपका MPPSC 2021 का Exam अच्छा गया होगा 🙂 

आज की हमारी इस पोस्ट में हम आपको 25 July 2021 को होने बाले MPPSC 2020 Exams के Question and Answer, MPPSC Prelims 2021 Answer Key व MPPSC 2021 Expected Cutoff उपलब्ध करायेंगे ताकि आप अपने उत्तरो की जांच कर पाऐ 🙂 

MPPSC Prelims 2021 Question Paper की PDF को भी आप नीचे दी गई लिंक की सहायता से Download कर सकते है 

MPPSC Prelims 2021 Question and Answer

QuestionAnswer
  
1. मध्यप्रदेश का पन्ना जिला किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है ?(D) हीरा
2. चम्बल नहर सिंचाई परियोजना संबंधित है ?(C) यमुना बेसिन
3. जवाहर सागर जल विदयुत परियोजना किस नदी पर स्थित है ?(B) चम्बल
4. मध्यप्रदेश की प्रमुख फसल है(B) गेहूँ
5. निम्न में से कौन सी एक फसल व्यापारिक नहीं है ?(D) बाजरा
6. निम्नलिखित राज्यों एवं उनके संबंधित मुख्यमंत्रियों का मिलान कीजिये,  जो भारत के प्रधानमंत्री बने ?(D) II V IV I III
7. भारत के सर्वोच्च न्यायालय में निम्नलिखित में से किस प्रकार के न्यायाधीशो की नियुक्ति की जा सकती है ?A. (i) सही है (ii) गलत
8. नि०लि० में से कौन सा केन्द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उदम ‘महारत्न’ की श्रेणी में नहीं आता ?(D) आयल इंडिया लिमिटेड
9. वित्तीय क्षेत्र के मूल्याकंन समिति की सह अध्यक्षता किसके द्वारा की जाती है ?(B) रिजर्व बैक आफ इंडिया के डिप्टी गवर्नर और भारत सरकार के वित्त सचिव
10. गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों ( NBFC)  के लिए लोकपाल योजना २०१८ को किस दिनांक को भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा प्रभावी रूप से पेश किया गया था ?(D) २३ फरवरी २०१८
11. फरवरी 2021 में किस पड़ोसी देश में सेना द्वारा तख्ता पलट किया गया ?(D) म्यामार
12.अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति का मुख्यालय कहा स्थित है ?  (B) लुसाने
13. किस भारतीय महिला ने व्यक्तिगत खेल में सर्वप्रथम ओलपिक में पदक जीता ?(A) कर्णम मल्लेश्वरी 
14. मध्यप्रदेश शासन द्वारा खेल प्रशिक्षकों को प्रदत्त किए जाने वाले निम्न में से कौन सा पुरस्कार सर्वोच्च है ?(D) विश्वामित्र पुरस्कार
15. खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा स्थापित मध्यप्रदेश राज्य तीरंदाजी एकेडमी कहा स्थित है ?(C) जबलपुर
16. निम्न कथनों पर विचार कीजिए ? ( नियंत्रक-महालेखा परीक्षक )(B) (i) तथा (ii) दोनों सत्य हैं
17. नीति आयोग के प्रथम उपाध्यक्ष कौन थे ?(C) अरविंद पनगढिया
18. राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति के नामों की सिफारिश करने वाली समिति में कौन शामिल नहीं है ?(D) राज्यपाल
19 . राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण के किसी भी निर्णय से व्यथित कोई व्यक्ति सर्वोच्च न्यायालय में अपील कितने दिन के भीतर दायर कर सकता है ?(D) नब्बे दिन
20. राज्य खादय आयोग की स्थापना किस कानून के अंतर्गत होती है ?(A) राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013   
21. भोपाल राज्य के मूल संस्थापक कौन है ?(A) दोस्त मोहम्मद खा
22. राजा बीरसिंह देव की राजधानी कहाँ थी ? (B) गहोरा  
23. “माण्डु विजय, दक्षिण विजय की कुंजी था”  यह किसने कहा था ?(D) अमीर खुसरो
24. भीमबैठका को किसने खोजा था ?(C) डॉ. विष्णुधर वाकणकर
25. मध्यप्रदेश में सर्वाधिक पाई जाने वाली जनजाति कौन-सी है ?(C) भील
26. सूची 1 को सूची 2 से सुमेलित कीजिए ?  ( घास के मैदान / महाद्वीप )(C) 3,1,2,4
27. भारत के किस राज्य में सागौन के वन का क्षेत्र सर्वाधिक है ?(D) मध्यप्रदेश
28. निम्नांकित में से कौन सा सुमेलित नहीं है ( राष्ट्रीय उद्यान/ राज्य )(C) चन्दोली राष्ट्रीय उद्यान
29. भारतीय खनिज पदार्थो का भंडार किसे कहा जाता है ?(A) छोटा नागपुर का पठार
30. निम्नलिखित दो कथन दिए गए हैं, एक को अभिकथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है। दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए ?

अभिकथन (A) : पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश भारत के प्रमुख गेहूँ उत्पादक राज्य हैं 1

कारण (R) : सु-अपवाहित उर्वर भूमि, शीतकाल में 10° – 15° से. तापमान एवं लगभग 75 से.मी. औसत वार्षिक वर्षा गेहूँ के उत्पादन के लिये आवश्यक है ।

(A) (A) एवं (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है
31. पदमश्री भूरी बाई किस लिए प्रसिद्ध है ?(A) चित्रकारी
32. कैलाश सत्ची का जन्म मध्यप्रदेश के किस जिले में हुआ ?(D) विदिशा
33. 750 मैगावाट का सोलर पावर प्लांट प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?(B) रीवा
34. मिजोरम में स्थित फावंगपुई राष्ट्रीय उदयान को किस अन्य नाम से जाना जाता है” ?(B) नीला पर्वत उदयान
35. फरवरी 2021 में प्रधान्मंत्रीजी द्वारा किस शताब्दी समारोह की शुरूआत की ?(C) चौरी चौरा शताब्दी समारोह
36. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए : भारत के निर्वाचन आयोग

(i) भारत के निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त को उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश के वेतन के बराबर वेतन का संदाय किया जाता है ।

(ii) भारत के निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त का कार्यकाल पद ग्रहण करने की तारीख से 6 वर्ष की अवधि या 65 वर्ष की आयु, जो भी पहले आता है, तक होगा

(iii) एक चुनाव आयुक्त, किसी भी समय मुख्य चुनाव आयुक्त को सम्बोधित स्वहस्ताक्षरित लेख द्वारा, अपना पद त्याग दे सकते हैं ।

सही कथन का चयन कीजिए ।

(A) (i) तथा (ii)
37. भारतीय संविधान की सातवी अनुसूची की किस सूची एवं प्रविष्ठि का संबंध राज्य के विधानमंडल के निर्वाचन से है ?(C) सूची – II, प्रविष्ठि 37
38. मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग का गठन किया गया ?(A) 1 फरवरी, 1994
39. दो या अधिक राज्यों के लिए एक संयुक्त राज्य लोक सेवा आयोग की स्थापना की जा सकती है ?(C) (A) तथा (B) दोनों
40. किस प्रावधान के अंतर्गत मध्यप्रदेश लोक आयोग का गठन किया गया है ?(B) राज्य पुनर्गठन अधिनियम, 1956 की धारा ११८ (३)
41. राष्ट्रीय कवि बालकवि बैरागी का वास्तविक नाम क्या था ?(D) नन्दराम दास
42. सात सागर, नौ नारायण एवं 84 महादेव की परिक्रमा मध्यप्रदेश के किस नगर में सम्पन्न होती है ?(D) उज्जैन
43. राजा भोज के किस कवि ने जैन धर्म अपना लिया था ?(D) धनपाल
44. विश्वप्रसिद्ध पर्यटन स्थल सांची का प्राचीन नाम था ?(A) काकणाम
45. टंट्या भील का वास्तविक नाम क्या था ?(D) टण्ड्रा
46. जेनेटिक कोड की विशिष्टि विशेषताएं है ?(D) उपरोक्त सभी
47. राष्ट्रीस विषाणु विज्ञान संस्थान कहाँ स्थित है ?(A) पुणे
48. भारत ने किस देश के साथ नीली अर्थव्यवस्था (समुद्री संसाधन) पर सतत् विकास हेतु साझेदारी के लिए टास्क फोर्स का निर्माण किया है ?(B) नॉर्वे
49. आम की नीलम एवं अल्फांसों के मध्य क्रास से किस संकर किस्म के फल का विकाश होता है ?(C) रत्ना
50. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की जननी सुरक्षा योजना का मुख्य उददेश्य क्या है ?(A) माता एवम् शिशु की मृत्यु दर को कम करना
51. ’19 वीं शताब्दी के मध्य में भारतीय राष्ट्रवाद भ्रूणावस्था में थी।’ इस तथ्य को मानने वाले इतिहासकार ?(A) डॉ. आर. सी. मजूमदार और डॉ. एस. एन. सेन
52. 1857 में लंदन से प्रकाशित होने वाले समाचारपत्र ‘टाइम्स’ के संवाददाता कौन थे, जिन्होंने लिखा था ‘उत्तरी भारत में गोरे आदमी की गाड़ी को कोई भी मित्रतापूर्ण दृष्टि से नहीं देखता था?(A) डब्ल्यू. एच. रसल
53. भारत की आत्मनिर्भर समाज व्यवस्था का वर्णन करते हुए किसने कहा कि “भारत की ग्राम व्यवस्था छोटे छोटे गणतंत्र हैं” ?(A) चार्ल्स मैटकाफ
54. 1956 के राज्य पुनर्गठन अधिनियम द्वारा कितने राज्य और संघीय क्षेत्र की स्थापना की गई ?(A) 14 राज्य, 6 संघीय क्षेत्र
55. भारतीय रियासतों के शासकों के विशेष अधिकारों और प्रिवी पर्सो की समाप्ति कब की गई ?(D) 1971
56. किस संगठन ने “व्योमित्र”  नाम के भारतीय रोबोट को विकसित किया ?(B) इसरो
57. गार्टन के अनुसार, 4 चरण परिपवक्ता मॉडल को क्रम मे व्यवस्थित किया जा सकता है ?(D) सूचना, सहभागिता, लेन-देन और परिवर्तन
58. एक सामाजिक नेटवर्क के रूप में प्रतिनिधित्व किया जा सकता है ?(A)  ग्राफ
59. IPv6 प्रोटोकॉल IP पते को परिभाषित करता है ?(C) 128 बिट
60. यह वरीयताओं को एकत्रित करके उपयोगकर्ता के हितों के बारे में स्वचालित पूर्वानुमान बनाने की एक विधि है ?(D) सहयोगात्मक फिल्टरिंग
61. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार किस राज्य में जनसंख्या की दशकीय वृद्धि दर न्यूंतम रही ?(B) नागालैण्ड
62. उर्वरक उद्योग के लिए कौन-सा कच्चामाल नहीं है ?(D) क्रॉस्टिक सोडा
63. निम्नांकित में कौन सुमेलित नहीं है ?  (पर्वत शिखर – महाद्वीप)(C) एल्ब्रुश – एशिया 
64. सूची । को सूची से सुमेलित कीजिए ? ( आर्थिक क्रिया / देश )(A) 3 , 1 , 4 , 2
65. भारत के निम्नलिखित में से किन राज्यों में पवन ऊर्जा के विकास की संभावनाऐं अधिक हैं ?( C) तमिलनाडु एवं गुजरात
66. बिन्दुसार के शासन काल में अशोक ने अवन्ति महाजनपद जीतकर मौय साम्राज्य में मिला लिया था। इसका उल्लेख किस ग्रन्थ में मिलता है ?(A) बुद्ध घोष की समन्त पासादिका
67. चचनामा के अनुसार 6वी और 7वी शताब्दी में सिन्धु देश की राजधानी क्या थी ?(B) अरोड
68. मुगलकालीन ग्रंथ ‘मासिर ए आलमगिरी’ किसकी रचना है ?(A) साक़ी मुस्तैद खाँ
69. मध्यकालीन भारतीय इतिहास में ‘पनही’ तथा ‘उपानह’ का उल्लेख किस संदर्भ में मिलता है ?(D) जूता
70. आदि ब्रह्मसमाज की स्थापना किसने की ?(A) देवेंद्र नाथ टैगोर 
71. भारत शासन अधिनियम, 1919 के अंतर्गत भारतीय विधायिका का अंतिम निर्वाचन किस वर्ष में आयोजित किया गया था ?(C) 1945
72. संविधान सभा के प्रथम मनोनीत उप-सभापति कौन थे ?(C) एच.सी. मुखर्जी
73. निम्न में से कौन-सी अभिव्यक्ति भारत के संविधान के अनुच्छेद 108 के अंतर्गत दोनों सदनों की संयुक्त बैठक आहूत करने की सूचना के संबंध में उचित है ?(A) राष्ट्रपति का आशय
74. भारत के संविधान का अनुच्छेद 24 जोखिमपूर्ण कार्यों से संबंधित कारखानों में बालकों के नियोजन को निषेध करता है। ऐसा निषेध है ?(A) पूर्ण निषेध
75. भारत के संविधान के अनुच्छेद 368 के संबंध में कौन-सा कथन सही है ?

(i) 24 वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1971 के द्वारा अनुच्छेद 368 संशोधित किया गया था ।

(ii) 101 वें संविधान संशोधन अधिनियम, 2016 के द्वारा अनुच्छेद 368 संशोधित किया गया था।

(C) (i) तथा (ii) दोनों सही हैं
76. मध्यप्रदेश के निम्नांकित राज्यपालों में से कौन हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे है ?(D) डॉ. भगवत दयाल शर्मा
77. मध्य प्रदेश के निम्नलिखित मुख्यमंत्रियों में से कौन मध्य प्रदेश विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष के पद पर नहीं रहे हैं ?(A) केवल 1 और 2 सही हैं
78 . मध्यप्रदेश विधानसभा की कार्यवाही का सही क्रम चुने ?(B) 3, 2, 4, 1
79. मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के निम्नांकित मुख्य न्यायमूर्तियों में से कौन भारत के उच्चतम न्यायालय में न्यायाधीश नहीं रहे हैं ?(C) न्यायमूर्ति एस. के. झा
80. मध्य प्रदेश में नगरपालिकाओं में अनुसूचित जनजातियों हेतु स्थानों के आरक्षण का प्रावधान भारत के संविधान के निम्नांकित में से किस अनुच्छेद के अन्तर्गत किया गया है ?(A) 243न (1)
81. मध्य प्रदेश में कुल वनों के कितने प्रतिशत भाग पर सागौन के वृक्ष पाये जाते हैं ?(B) लगभग 20%
82. बेतवा नदी निकलती है !(C) विन्ध्यन पहाड़ियों से
83. मध्यप्रदेश के किस भाग में वार्षिक तापांतर अधिक रहता है ?(C) उत्तरी
84. मध्यप्रदेश में ग्रीष्मऋतु में औसत तापमान बढ़ता है ?(C) दक्षिण से उत्तर की ओर
85. अधात्विक खनिज है ?(A) संगमरमर
86. मनुष्य में कितने जोड़ी कपाल तंत्रिका पायी जाती है ?(B) 12
87. किसी भी पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा का पिरामिड होता है ?(A) हमेशा सीधा
88. भोजन में गोनोसोडियम ग्लूटामेट (MSG) का उपयोग किया जाता है ?(B) स्वाद बढ़ाने में
89. आपदा प्रबंधन एक्ट बनाया गया ?(C) 2005
90. इनमें से कौन-सी बीमारी कोरोना वाइरस से संबंधित है ?(D)  उपरोक्त सभी
91. एक प्रकार की माध्यमिक मेमोरी कौन-सी नहीं है ?(C) रैंडम एक्सेस मेमोरी
92. XML का पूरा नाम है ?(B) एक्स्टेंसिबल मार्कअप लैंग्वेज
93. माइक्रोवेव में विदयुत चुम्बकीय तरंगे होती है, जिनकी सीमा की आवृत्ति है ?(C) 1 गीगाहर्ट्ज़ – 300 गीगाहर्ट्ज़
94. ब्लोफिश एक प्रकार का है ?(A) सममित एन्क्रिप्शन एल्गोरिथम
95. रोबोटिक्स के संदर्भ में PUMA क्या है ?(C) प्रोग्रामेबल यूनिवर्सल मशीन फार असेंबली
96. 2011 के जनगणना के अनुसार मध्यप्रदेश के किस जिले में सर्वाधिक लिंगानुपात है ?(B) बालाघाट
97. मध्यप्रदेश का फसल क्षेत्र में विकास दर,  वर्ष 2016-17 के लिये है ?(D) 34.14
98. निम्नलिखित में से कौन-सा खनिज सिर्फ मध्य प्रदेश में पाया जाता है ?(C) हीरा
99. मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय किस शहर में अवस्थित है ?(C) भोपाल
100. आकांक्षा योजना संबंधित है ?

 

(A) अनुसूचित जनजातीय छात्रों को प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षाओं हेतु कोचिंग देने से

MPPSC 2021 Expected Cutoff

Category Marks
URMale  – 140

Female – 136

OBCMale  – 138

Female – 134

EWSMale  – 136

Female – 132

SCMale  – 130

Female – 128

STMale  – 126

Female – 124

Download All PDF in Hindi and English

दोस्तो आप मुझे ( नितिन गुप्ता ) को Facebook पर Follow कर सकते है ! दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks!

TAG – MPPSC Prelims 2021 Question and Answer in Hindi, MPPSC 2021 Expected Cutoff, MPPSC Prelims 2021 Answer Key, mppsc pre 2021 answer sheet, mppsc prelims 2021 paper PDF, mppsc answer key with solution, mppsc answer key 2021, mppsc 2020 question paper with answer

About the author

Nitin Gupta

My Name is Nitin Gupta और मैं Civil Services की तैयारी कर रहा हूं ! और मैं भारत के हृदय प्रदेश मध्यप्रदेश से हूँ। मैं इस विश्व के जीवन मंच पर एक अदना सा और संवेदनशील किरदार हूँ जो अपनी भूमिका न्यायपूर्वक और मन लगाकर निभाने का प्रयत्न कर रहा हूं !!

मेरा उद्देश्य हिन्दी माध्यम में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने बाले प्रतिभागियों का सहयोग करना है ! आप सभी लोगों का स्नेह प्राप्त करना तथा अपने अर्जित अनुभवों तथा ज्ञान को वितरित करके आप लोगों की सेवा करना ही मेरी उत्कट अभिलाषा है !!

Leave a Comment

Download App - GK Trick