MPPSC

Madhya Pradesh Current Affairs – September 2019 तक !! MP Current Affairs 2018 – 2019 in Hindi

MP Current Affairs 2018 - 2019 in Hindi
Written by Nitin Gupta

MP Current Affairs 2018 – 2019 in Hindi

नमस्कार दोस्तो , इस पोस्ट में हम आपको मध्य प्रदेश करेंट अफ़ेयर्स 2018 – 2019 ( Madhya Pradesh Current Affairs 2018 – 2019 ) के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको आने बाले MPPSC 2019 – 2020 व व्यापम के सभी Exams के लिये महत्वपूर्ण होंगे ! इसकी  PDF भी आपको जल्द ही उपलब्ध कराई जायेगी तो आपसे निवेदन है कि हमारी बेबसाइट को Regular Visit करते रहियेगा !

इस पोस्ट में अभी 2018 का पुरे साल का व 2019 का सितंबर महिने तक का करेंट अफ़ेयर्स को Cover किया गया है ! आने बाले महीनों का MP Current भी इसी पोस्ट में ADD किया जायेगा , सो आप इस पोस्ट को regularlly Visit करते रहिये  !

इसके अलाबा इन सभी PDF को हम अपने Telegram Group में भी आपको Available कराते हैं , जहां से आप इन्हें Download कर सकते हैं ! आप नीचे दी गई Link की सहायता से हमारे Telegram Group को Join कर सकते हैं !

MP Current Affairs 2019 Month Wise

Madhya Pradesh Current Affairs : September 2019

प्रश्‍न :- मध्‍य प्रदेश मानव अधिकार आयोग का 13 सितंबर 2019 को कौन सा स्‍थापना दिवस मनाया गया।

उत्‍तर :- 25वां

प्रश्‍न :- मध्‍य प्रदेश के किस शहर में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा सांइस सेंटर की स्‍थापना की जाएगी?

उत्‍तर :- छिन्‍दवाड़ा

प्रश्‍न :- वर्ष 2019-20 से वर्ष 2020-21 तक मध्‍य प्रदेश के कितने शहरों में सेफ सिटी कार्यक्रम संचालित किया जाएगा?

उत्‍तर :- 6 शहरों में

प्रश्‍न :- भोपाल के किस विश्‍वविद्यालय में अटल नवाचार मिशन के अंतर्गत अटल इनक्‍यूवेशन सेंटर की स्‍थापना की गई है?

उत्‍तर :- रविन्‍द्र नाथ टैगोर विश्‍वविद्यालय, भोपाल

प्रश्‍न :- मध्‍य प्रदेश के किस शहर में युवाओं के कौशल प्रशिक्षण के लिए मॉडल करियर सेंटर की स्‍थापना की जाएगी?

उत्‍तर :- जबलपुर

प्रश्‍न :- निरोगी काया अभियान का शुभारंभ मध्‍यप्रदेश में कहां से किया गया?

उत्‍तर :- रातीबड़ भोपाल

प्रश्‍न :- 19वीं इंडियन टेलिविजन अकेडमी अवार्ड समारोह का आयोजन मध्‍य प्रदेश के किस शहर में किया जाएगा?

उत्‍तर :- इंदौर के नेहरू स्‍टेडियम में 10 नवम्‍बर को

प्रश्‍न :- मध्‍य प्रदेश में हस्‍तशिल्‍प विकास के लिए कौन से राज्‍य से समझौता किया है?

उत्‍तर :- छत्‍तीसगढ़

प्रश्‍न :- मध्‍यप्रदेश सरकार ने किस देश के साथ स्‍टूडेंट एक्‍सचेंज प्रोग्राम की शुरूआत की है?

उत्‍तर :- संयुक्‍त अरब अमीरात

प्रश्‍न :- मध्‍य प्रदेश राज्‍य निर्वाचन आयोग ने मैदानी चुनाव कार्य करने हेतु अधिकारी कर्मचारी के लिए कितनी आर्थिक सहायता का प्रावधान लागू किया है?

उत्‍तर :- 8 लाख

प्रश्‍न :- किस नगर निगम को केन्‍द्रीय पर्यटन मंत्रालय के द्वारा राष्‍ट्रीय स्‍वच्‍छता पर्यटन पुरस्‍कार से नवाजा है?

उत्‍तर :- इंदौर नगर निगम को

प्रश्‍न :- इंदौर की खिलाड़ी सरिता चौरे ने अभी हाल ही में इंगलैंड के बर्मिंघम में कॉमनवेल्‍थ ब्‍लाइंड जूडो चैंमियनशिप में कौन सा पदक जीता है?

उत्‍तर :- कांस्‍य पदक (इस चैम्पियनशिप में भारतीय खिलाडि़यों ने कुल 19 पदक जीते है। सरिता ने जूनियर बालिकाओं के 48 किलोग्राम से कम वजन वर्ग में तीसरा स्‍थान प्राप्‍त किया है।)

प्रश्‍न :- म्‍यांमार में आयोजित स्‍नूकर चैंपियनशिप में मध्‍यप्रदेश के कमल चावला ने कौन सा पदक जीता है?

उत्‍तर :- कांस्‍य पदक

प्रश्‍न :- प्रदेश में वन विभाग ई-ऑफिस सिस्‍टम लागू करने वाला प्रदेश का कौन सा विभाग बन गया है?

उत्‍तर :- पहला विभाग

प्रश्‍न :- वन विभाग ई-ऑफिस सिस्‍टम में कौन-कौन सी भाषाओं का उपयोग किया जाएगा?

उत्‍तर :- हिंदी एवं अंग्रेजी

प्रश्‍न :- वन विभाग ई-ऑफिस सिस्‍टम की शुरूआत किसके द्वारा की गई?

उत्‍तर :- वन मंत्री श्री उमंग सिंघार और प्रधान मुख्‍य वन संरक्षक तथा वन बल प्रमुख श्री जे. के. मोहंती

प्रश्‍न :- मध्‍य प्रदेश के किस मंदिर को जल शक्ति मंत्रालय एवं पेयजल और स्‍वच्‍छता विभाग, भारत सरकार द्वारा फेज 2 में फर्स्‍ट रनर अप ”स्‍वच्‍छ आईकॉनिक स्‍थल” घोषित किया गया है?

उत्‍तर :- उज्‍जैन के महाकालेश्‍वर मंदिर को

प्रश्‍न :- मध्‍य प्रदेश के कौन से जिले को ”बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” योजना में जन्‍म के समय बाल लिंगांनुपात में लगातार बेहतर प्रदर्शन के लिए राष्‍ट्रीय स्‍तर पर पुरस्‍कृत किया गया है?

उत्‍तर :- रीवा जिले को

प्रश्‍न :- वह कौन सा प्रदेश है जहां के सभी थानों को सीसीटीएनसएस प्रोजेक्‍ट में शामिल किया गया है?

उत्‍तर :- मध्‍य प्रदेश

प्रश्‍न :- दो दिवसीय अंतर्राष्‍ट्रीय महिला उद्यमिता एवं निर्यात प्रोत्‍साहन सम्‍मेलन का आयोजन मध्‍य प्रदेश के किस जिले में किया गया?

उत्‍तर :- जबलपुर

प्रश्‍न :- आदिम जाति मंत्रणा परिषद का पुनर्गठन किसकी अध्‍यक्षता में किया गया?

उत्‍तर :- मुख्‍यमंत्री

प्रश्‍न :- आदिम जाति मंत्रणा परिषद के अध्‍यक्ष एवं उपाध्‍यक्ष कौन है?

उत्‍तर :- अध्‍यक्ष मुख्‍यमंत्री श्री कमलनाथ तथा उपाध्‍यक्ष श्री ओमकार सिंह

प्रश्‍न :- प्रदेश में प्रत्‍येक आदिवासी परिवार को जरूरत पड़ने पर कितने रूपए तक ओवरड़ाफ्ट लेने की सुविधा राज्‍य सरकार के द्वारा दी गई है?

उत्‍तर :- 10 हजार

प्रश्‍न :- मध्‍य प्रदेश की किस जिले में आधुनिक कैथ लैब का प्रारंभ हुआ है?

उत्‍तर :- ग्‍वालियर

प्रश्‍न :- मध्‍य प्रदेश में जन्मी कौन सी प्रसिद्ध महिला को डाटर ऑफ द नेशन अवार्ड से सम्‍मानित किया जाएगा?

उत्‍तर :- लता मंगेशकर

प्रश्‍न :- डॉ राजीव कुमार जो नीति आयोग के उपाध्‍यक्ष है, वह 2 दिन के प्रवास पर मध्‍य प्रदेश के किस शहर में आएंगे?

उत्‍तर :-  इंदौर

प्रश्‍न :- मध्‍य प्रदेश शासन संस्‍कृति विभाग की ओर से राष्‍ट्रीय मैथिलीशरण गुप्‍त सम्‍मान 2018 किसे देने की घोषणा की गई है?

उत्‍तर :- मंजूर एहतेशाम

प्रश्‍न :- मध्‍य प्रदेश को पर्यटन की श्रेणी में उत्‍कृष्‍ट कार्य करने पर कितने राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार प्रापत हुए हैं?

उत्‍तर :- 10

प्रश्‍न :- किस राज्‍य के साथ मध्‍य प्रदेश को रोमांचक पर्यटन श्रेणी का अवार्ड दिया गया?

उत्‍तर :- गोवा (हाल ही में मध्‍य प्रदेश को बेस्‍ट स्‍टेट फॉर एडवेंचर टूरिज्‍म अवार्ड से सम्‍मानित किया गया है। गोवा और मध्‍य प्रदेश रोमांचक पर्यटन श्रेणी के साझा विजेता रहें हैं।)

प्रश्‍न :- केन्‍द्रीय सूक्ष्‍य एवं मध्‍यम उद्योग मंत्री नितिन गडकरी ने मध्‍य प्रदेश के किस जिले में प्रौद्योगिक केन्‍द्र खोलने को मंजूरी दे दी है?

उत्‍तर :-  जबलपुर

प्रश्‍न :- उत्‍तर प्रदेश हिंदी संस्‍थान के वर्ष 2018 के सामानों की घोषणा की गई है जिसमें मध्‍य प्रदेश के किन जिलों के व्‍यक्तित्‍व को इस समान से सम्‍मानित किया गया है?

उत्‍तर :- ग्‍वालियर तथा दमोह

प्रश्‍न :- जयपुर में आयोजित ऑल इंडिया ओपन नेशनल गेम प्रतियोगिता में धार जिले के रहने वाले हितेंन्‍द्र सिंह ने कौन सा मेडल जीता है?

उत्‍तर :- गोल्‍ड मेडल, प्रथम स्‍थान प्राप्‍त कर

प्रश्‍न :- खेल और युवा कल्‍याण विभाग के द्वारा मध्‍य प्रदेश के किस जिले में हॉकी फीडर सेंटर स्‍थापित किया जाएगा?

उत्‍तर :- धार

प्रश्‍न :- मध्‍य प्रदेश के किस जिले की यूनिवर्सिटी में एनर्जी अनुसंधान केंद्र का लोकार्पण उच्‍च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी के द्वारा किया गया?

उत्‍तर :- इंदौर

प्रश्‍न :- मध्‍य प्रदेश के कौन से रेलवे स्‍टेशन को ISO 14001 – 2015 प्रमाण पत्र दिया है?

उत्‍तर :- खजुराहो (खजुराहो रेलवे स्‍टेशन में यात्री सुविधाएं एवं स्‍वच्‍छता तथा पर्यावरण विश्‍व स्‍तरीय है। अंतर्राष्‍ट्रीय मानक संगठन के द्वारा खजुराहो रेलवे स्‍टेशन को अंतर्राष्‍ट्रीय पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण नियंत्रण के लिए अंतर्राष्‍ट्रीय पहचान पत्र 20 सितंबर को दिया गया।)

प्रश्‍न :- हाल ही में देश के प्रख्‍यात कवि श्री माणिक वर्मा का निधन हो यगा वह मध्‍यप्रदेश के कौन से जिले से संबंधित हैं?

उत्‍तर :- इंदौर (वे मूलत: हरदा के निवासी हैं, परन्‍तु कुछ समय से इंदौर में रहने आ गए थे।)

प्रश्‍न :- मध्‍य प्रदेशमें कितनी स्‍मार्ट क्‍लासेस में आर्टिफिशियल इं‍टेलिजेंस के माध्‍यम से शिक्षा प्रदान की जाएगी?

उत्‍तर :- 1500

प्रश्‍न :- केन्‍द्र सरकार और कॉलेजियन के बीच टकराव के बाद किसे मध्‍य प्रदेश का मुख्‍य न्‍यायाधीश नियुक्‍त किया जाएगा?

उत्‍तर :- जस्टिस अकील कुरैशी

प्रश्‍न :- मध्‍य प्रदेश में प्रदेश का पहला गौ चिकित्‍सालय किस नाम से खोला जाएगा?

उत्‍तर :- अध्‍यात्‍म का मंदिर

प्रश्‍न :- मध्‍य प्रदेश के बड़े मंदिरों के जीर्णोद्धार के लिए कितने रूपए सरकार के द्वारा दिए गए हैं?

उत्‍तर :- 2 करोड़ 45 लाख

प्रश्‍न :- मध्‍य प्रदेश की महत्‍वाकांक्षी योजना इंदिरा गृह ज्‍योति योजना को नए स्‍वरूप में कब से लागू किया गया है?

उत्‍तर :- 1 सितंबर 2019

प्रश्‍न :- मध्‍य प्रदेश के कौन सी जगह पर कार्गो एयरपोर्ट बनाने की तैयारी शुरू हो गई है?

उत्‍तर :- डबरा

प्रश्‍न :- मध्‍य प्रदेश के कौन से मंदिर को फ्री वाई-फाई जोन बनाया गया है?

उत्‍तर :- रामराजा सरकार मंदिर, ओरछा

प्रश्‍न :- मध्‍य प्रदेश शहरी पेयजल योजना में किन जिलों की जल प्रदाय योजना स्‍वीकृत की गई है?

उत्‍तर :- राजगढ़ एवं बालाघाट

प्रश्‍न :- मध्‍य प्रदेश के कौन-कौन से शहरों में इलेक्‍ट्रॉनिक बसों का संचालन किया जाएगा?

उत्‍तर :- भोपाल और इंदौर, उज्‍जैन और जबलपुर तथा ग्‍वलियर (इसके प्रथम चरण में भोपाल में 100 बसों का संचालन किया जाएगा तथा इंदौर – 100, जबलपुर, ग्‍वालियर और उज्‍जैन को 50-50 बसें मिलेंगी।)

प्रश्‍न :- मध्‍य प्रदेश के कौन से शहर में स्‍पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंछिया 1 अक्‍टूबर से एक्‍सीलेंस सेंटर शुरू करने जा रहा है?

उत्‍तर :- भोपाल में

प्रश्‍न :- मध्‍य प्रदेश के किस शहर के शासर मंजर भोपाली को हाल ही में डॉक्‍टर शिव बहादुर से ही सम्‍मान से सम्‍मानित किया गया?

उत्‍तर :- भोपाल

प्रश्‍न :- ”प्‍लेटिनम स्‍कॉच अवार्ड” से मध्‍य प्रदेश के किस विभाग को सम्‍मानित किया गया है?

उत्‍तर :- परिवहन विभाग (दिल्‍ली में आयोजित समारोह में परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने प्‍लेटिनम स्‍कॉच अवार्ड ग्रहण किया।)

प्रश्‍न :- मध्‍य प्रदेश की किस नदी को विश्‍व धरोहर सूची में शामिल करवाने के लिए प्रस्‍ताव बनायाजा रहा है?

उत्‍तर :- नर्मदा (मध्‍य प्रदेश की जीवन रेखा कही जाने वाली नर्मदा नदी के पौराणिक महत्‍व एवं सांस्‍कृतिक मूल्‍यों को ध्‍यान में रखते हुए इसे वर्ल्‍ड हेरिटेज साइट में शामिल कराने की तैयारी वर्तमान सरकार के द्वारा की जा रही है।)

प्रश्‍न :- वह कौन सा एयरपोर्ट है जिसे एक साथ तीन पुरस्‍कार मिलने पर वह देश का पहला एयरपोर्टबन गया है?

उत्‍तर :- इंदौर एयरपोर्ट (एशियाई पेसेफिक श्रेणी में आने वाले देशों में मध्‍यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के देवी अहिल्‍या होलकर अंतर्राष्‍ट्रीय एयरपोर्ट को तीन अलग अलग श्रेणी में बेस्‍ट अवार्ड प्राप्‍त हुए हैं।)

प्रश्‍न :- राज्‍यपाल श्री लालजी टंडन ने डॉक्‍टर पीयूष रंजन अग्रवाल को कहां का कुलपति नियु‍क्‍त किया है?

उत्‍तर :- अवधेश प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी, रीवा

प्रश्‍न :- मध्‍य प्रदेश के किस जिले में हाथी महोत्‍सव का आयोजन किया गया?

उत्‍तर :- उमरिया

प्रश्‍न :- कौन सी राज्‍य सरकार ने पर्यटन स्‍थलों पर हेलीकॉप्‍टर सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है?

उत्‍तर :- मध्‍य प्रदेश

मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान PDF – यहां से Download करें

Madhya Pradesh current affair August 2019

प्रश्‍न :- मध्‍य प्रदेश स्थित किस अभ्‍यारण्‍य में अफ्रीकी चीता लाने का प्रस्‍ताव पारित किया गया?

उत्‍तर :- नौरादेही अभ्‍यारण्‍य

प्रश्‍न :- देश की पहली रोबोटिक कंट्रोल वेधशाला मध्‍य प्रदेश के किस शहर में स्‍थापित की है?

उत्‍तर :- उज्‍जैन

प्रश्‍न :- हाल ही में पोहे शिकंजी के साथ दो तरह की नमकीन की जीआई टैग पर मध्‍यप्रदेश के किस शहर ने दावा किया है?

उत्‍तर :- इंदौर

प्रश्‍न :- हाल ही में देवास जिले की उदयनगर तहसील में पर्यटन विकास के लिए मध्‍य्रपदेश टूरिज्‍म बोर्ड और किसके बीच करारनामा हुआ है?

उत्‍तर :- क्‍लब महिंद्रा 

प्रश्‍न :- राज्‍य शासन ने ऊर्जा से संबंधित विभिन्‍न विषयों पर विचार करने के लिए किसकी अध्‍यक्षता में मंत्रिपरिषद समिति का गठन किया है?

उत्‍तर :- श्री सज्‍जन सिंह वर्गा

प्रश्‍न :- मध्‍य प्रदेश सरकार ने हस्‍तशिल्‍प एवं हथकरघा आयुक्‍त किसे बनाया है?

उत्‍तर :- राजीव शर्मा

प्रश्‍न :- हाल ही में कहां भारतीय रेलवे का अधिकृत ”रेल नीर” बनाने वाला प्‍लांट चालू किया गया है?

उत्‍तर :- मंडीदीप (5 जुलाई से मंडीदीप में रेल नीर बनाने वाला प्‍लांट चालू हो गया है, 16 जुलाई से भोपाल मंडल के सभी स्‍टेशन जबलपुर का सागर स्‍टेशन एवं कोटा मंडल के कोटा स्‍टेशन पर सप्‍लाई शुरू कर दी जाएगी। अभी तक इसका प्‍लांट भोपाल मंडल में नहीं था। इसके कारण रेलवे ने भोपाल, हबीबगंज, इटारसी, बीना समेत सभी रेलवे स्‍टेशनों पर दूसरे ब्रांड के पानी बेचने की स्‍वीकृति दी थी, क्‍योंकि प्‍लांट नहीं होने की स्थिति में रेल नीर की सप्‍लाई संभव नहीं थी)

प्रश्‍न :- मध्‍य प्रदेश के किस जिले को आकांक्षी योजना के तहत 3 करोड़ रूपए का बजट केंद्र सरकार से प्राप्‍त हुआ है?

उत्‍तर :- गुना (आकांक्षा योजना के तहत गुना जिले को 3 करोड़ रूपए का बजट मिला है। भारत सरकार ने आकांक्षी योजना के तहत नीति आयोग की रिपोर्ट के आधार पर देश के सबसे पिछड़े 115 जिले में गुना जिले को 47वे पायदान पर रखा था। 6 महीने में देश में तीसरा स्‍थान इस जिले को मिला है।)

प्रश्‍न :- राज्‍य ने अभी हाल ही में राष्‍ट्रीय उद्यानों और संरक्षित क्षेत्रों के प्रभावी प्रबंधन में सभी देश में शीर्ष स्‍थान प्राप्‍त किया है?

उत्‍तर :- मध्‍य प्रदेश (मध्‍य प्रदेश के टाइगर राज्‍य का दर्जा हासिल करने के साथ ही राष्‍ट्रीय उद्यानों और संरक्षित क्षेत्रों के प्रभावी प्रबंधन में भी देश में स्‍थान प्राप्‍त किया है। वन मंत्री श्री उमंग सिंघार ने कहा है कि वन, वनवासियों और प्रदेश वासियों को समन्वित सहभागिता से प्रदेश की जैव विविधता संरक्षण कार्य योजना बनाई जाएगी। वर्ष 2004 में नवीन तकनीकों को उपयोग में लाते हुए वैज्ञानिक पद्धति से अखिल भार‍तीय बाघ गणना आरंभ की गई।)

प्रश्‍न :- भारत सरकार द्वारा जारी टाइगर रिजर्व के प्रबंधन की प्रभावशाली मूल्‍यांकन की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश के किस टाइगर रिजर्व ने देश में सर्वोच्‍च अंक हासिल की है?

उत्‍तर :- पेंच टाइगर रिजर्व

प्रश्‍न :- पंचायत राज्‍य संस्‍थाओं को आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाने के लिए वित्‍तीय वर्ष 2019-20 में कितनी राशि का प्रावधान किया गया है?

उत्‍तर :- 552 करोड़ 50 लाख

प्रश्‍न :- किस स्‍थान पर ”सावन शिल्‍प 2019” हस्‍तशिल्‍प हथकरघा मेला 2 से 12 अगस्‍त तक लगाया जाएगा?

उत्‍तर :- भोपाल (संत रविदास मध्‍यप्रदेश हस्‍तशिलप एवं हथकरघा विकास निमग द्वारा 2 से 12 अगस्‍त तक हस्‍तशिल्‍प हथकरघा मेला का वंशज 2019 लगाया जाएगा।)

प्रश्‍न :- स्‍मार्ट गौशाला बनाने के लिए किस राज्‍य के पशुपालन विभाग और SIBCS कम्‍पनी के बीच MOU साइन हुआ है?

उत्‍तर :- मध्‍य प्रदेश

प्रश्‍न :- मध्‍य प्रदेश के किस शहर के तैराक अद्वैत पागे का कोरिया में होने वाली सीनियर विश्‍व तैराकी प्रतियोगिता में चयन हुआ है?

उत्‍तर :- उज्‍जैन

प्रश्‍न :- खेलों को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार की बहुउद्देशीय योजना खेलो इंडिया में किस राज्‍य के राजकीय खेल शामिल कर लिए गए हैं?

उत्‍तर :- मध्‍य प्रदेश का राजकीय खेल मलखंभ को शामिल किया गया है।

प्रश्‍न :- प्रदेश के सभी जिलों में वातानुकूल वोल्‍वो बस चलाने की योजना में पायलट प्रोजेक्‍ट के रूप में सबसे पहले किस जिले से सेवाएं शुरू की जाएंगी?

उत्‍तर :- छिन्‍दवाड़ा और सागर

Madhya Pradesh current affairs July 2019

प्रश्‍न :- हाल ही में हिंदी भवन में ”आयाम जिंदगी के” पुस्‍तक का विमोचन किसके द्वारा किया गया?

उत्‍तर :- जनसंपर्क मंत्री श्री पी सी शर्मा के द्वारा किया गया।

प्रश्‍न :- प्रधानमंत्री सोयल हेल्‍थ कार्ड योजना में प्रदेश के 51 जिले में सैंपलिंग और मिट्टी परीक्षण के कार्य में कौन सा जिला पूरे प्रदेश में अव्‍वल रहा?

उत्‍तर :- रतलाम (दूसरे नम्‍बर पर नरसिंहपुर एवं तीसरी पर राजगढ़ तथा चौथे व पांचवे पर क्रमश: धार एवं खरगोन ने सैंपल एकत्र किए।)

प्रश्‍न :- मध्य प्रदेश के किस जिले में नर्मदा नदी के किनारे पर पुरातात्विक काल के फॉसिल्‍स और प्रागैतिहासिक काल के पत्‍थर पाए गए हैं?

उत्तर :- नरसिंहपुर

प्रश्‍न :- दिल्ली में आयोजित 19वीं कुमार सुरेंद्र सिंह स्मृति शूटिंग चैंपियनशिप में मध्य प्रदेश शूटिंग अकादमी की पैरा खिलाडी रूबिका फ्रांसिस ने मध्य प्रदेश को कितने स्वर्ण पदक दिलाए हैं?

उत्तर :- दो (दिल्ली में आयोजित 19वीं कुमार सुरेंद्र स्मृति शूटिंग चैंपियनशिप में मध्य प्रदेश शूटिंग अकादमी की पैरा खिलाड़ी रूबिका फ्रांसिस में दो स्‍वर्ण पदक मध्‍य प्रदेश को दिलवाए हैं। रूबिका ने यह पदक जूनियर एवं सीनियर वर्ग की 10 मीटर एयर पिस्‍टल पैरा वूमेन स्‍पर्धा में अर्जित किए हैं।  चैंपियनशिप में शूटिंग अकादमी के खिलाडि़यों ने कुल 17 पदक अर्जित किए हैं। इनमें से रायफल खिलाडि़यों ने तीन स्‍वर्ण, पांच रजत, एवं पांच कांस्‍य पदक तथा पिस्‍टल खिलाडि़यों ने दो स्‍वर्ण पदक और दो रजत पदक अर्जित किए हैं।)

प्रश्‍न :- सेंट्रल इंडिया की सबसे आधुनिक स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी किस शहर में खोली जाने की घोषणा प्रदेश के उच्‍च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी के द्वारा की गई है?

उत्तर :- इंदौर में

प्रश्‍न :- भारत सरकार की नीति आयोग के शिक्षकों और बच्‍चों की दक्षता के उन्नयन के लिए रेमेडियल शिक्षा (ब्रिज कोर्स) प्रोग्राम के माध्यम से मध्य प्रदेश का कौन सा जिला बन रहा है?

उत्तर :- हरदा (प्रदर्शन करने वाले जिले – उच्च प्रदर्शन, हरदा, नीमच, होशंगाबाद, बैतूल एवं कटनी रहे तथा निम्‍न प्रदर्शन: अलीराजपुर, शाजापुर, खरगोन, बडवानी, रीवा और रतलाम हैं।)

प्रश्‍न :- 46वी ग्‍लेनमार्क ओपन जूनियर नेशनल एक्‍वेटिक चैम्पियनशिप तैराकी प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश के किस जिले के नानक मूलचंदानी ने 200 मीटर बैंक स्ट्रोक में कांस्‍य पदक अपने नाम किया है?

उत्तर :- नीमच (नानक को इस साल छपने वाली एकमात्र तैराकी मैगजीन ”स्विमिंग” में सेकंड कलर पेज पर स्‍थान मिला है।)

प्रश्न :- मध्य प्रदेश के जिले में स्थित विवि ने देशभर के 71 कृषि और वेटरनरी विश्‍वविद्यालय को पछाडते हुए नम्‍बर 1 वन कृषि विवि का दर्जा हासिल कर लिया है?

उत्तर :- जबलपुर (यह दर्जा भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद आईसीएआर नई दिल्ली ने दिया है। आईसीएआर ने उन विकृत विवि के अनुसंधान, शिक्षा और प्रसार के कामों को परखने के बाद सरदार पटेल आईसीएआर उत्‍कृष्‍ट अवार्ड 2018 दिया है वर्ष 2017 में यह अवार्ड पंजाब कृषि विवि को मिला था)

प्रश्‍न :- ”राइट टू वाटर” के साथ-साथ देश का कौन साराज्‍य 7.30 करोड़ लोगों को स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं की सेवा देने के लिए स्‍वास्‍थ्‍य का अधिकार योजना तैयार कर रहा है?

उत्‍तर :- मध्‍य प्रदेश (प्रदेश में 7.30  करोड़ लोगों को स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाएं देने के लिए प्रदेश सरकार ”स्‍वास्‍थ्‍य का अधिकार” योजना तैयार कर रही है, इस योजना के अंतर्गत लगभग 1.88 करोड़ परिवार को रूपये 1000000 तक के उपचार की सुविधा देना सरकार की योजना है। इस योजना में वे लाग भी आएंगे जिन्‍हें आयुष्‍मान योजना का लाभ नहीं मिलता है।)

प्रश्‍न :- मध्‍य प्रदेश के किस शहर की चौपाटी को फूड सेफ्टी स्‍टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया के द्वारा क्‍लीन स्‍ट्रीट फूड हब का तमगा मिलने जा रहा है?

उत्‍तर :- इंदौर (देश की टॉप 10 चौपाटियों में शामिल होगी इंदौर की सराफा चौपाटी। फूड सेफ्टी एंड स्‍टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया के तीन प्रोजेक्‍ट इंदौर में चल रहे हैं। 56 दुकान को पहले ही क्‍लीन स्‍ट्रीट फूड हब घोषित किया जा चुका है।)

प्रश्‍न :- हाल ही में अभिनेता अजय देवगन के व्‍यावसायिक उपक्रम, एनवाई, सिनेमाज, ने मध्‍य प्रदेश के किस शहर में अपना पहला थीमेटिक मल्‍टीप्‍लेक्‍स शुरू किया है?

उत्‍तर :- रतलाम

प्रश्‍न :- संयुक्‍त अरब अमीरात में वर्किंग प्रो‍फेशनल्‍स के लिए जनरल मैनेजमेंट प्रोग्राम की शुरूआत किस शहर में की गई?

उत्‍तर :- आईआईएम इंदौर

प्रश्‍न :- प्रदेश के नागरिकों को विशेष रूप से ग्रामीण रह वासियों की समस्‍या के निराकरण और विकास के सुझावों पर अमल करने के लिए राज्‍य सरकार ”आपकी सरकार आपके द्वार” योजना की शुरूआत कब से कर रही है?

उत्‍तर :- 1 अगस्‍त

प्रश्‍न :- प्रदेश की आम जनता की समस्‍याओं, शिकायतों की सुनिश्चित और संतोषजनक समाधान के लिए राज्‍य सरकार हर महीनें के दूसरे मंगलवार को कौनसा कार्यक्रम शुरू करने वाली है?

उत्‍तर :- जन अधिकार कार्यक्रम  (मुख्‍यमंत्री श्री कमलनाथ के निर्देश पर यह कार्यक्रम प्रत्‍येक माह के दूसरे मंगलवार को होगा। इसमें वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलों के वरिष्‍ठ अधिकारियों से रूबरू होकर मुख्‍यमंत्री लोगों की दिक्‍कतों का समाधान करेंगे।)

प्रश्‍न :- आयकर विभाग मध्‍य प्रदेश के किस शहर में प्रदेश की पहली फाइव स्‍टार ग्रीन बिल्डिंग बनवा रहा है?

उत्‍तर :- भोपाल

प्रश्‍न :- 7 जुलाई 2019 को मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री श्री कमलनाथ जी ”स्‍कूल चलो अभियान” का शुभारंभ मध्‍यप्रदेश के किस जिले से किया?

उत्‍तर :- छिन्‍दवाड़ा जिला

प्रश्‍न :- मध्‍य प्रदेश में तालाबों के संरक्षण और जल भराव की जानकारी संधारण करने के लिए किसे ज्‍योग्राफिक इन्‍फॉरर्मेशन सिस्‍टम बेस्‍ट वेब पोर्टल तैयार किया गया है?

उत्‍तर :- EPOC (यह पोर्टल मध्‍य प्रदेश एजेंसी फॉर प्रोफेशन ऑफ इनफार्मेशन टेक्‍नोलॉजी के सहयोग से तैयार किया गया है। पोर्टल पर प्रदेश के 2.25 हेक्‍टेयर से अधिक वेटलैंड को शामिल किया गया है।)

प्रश्‍न :- किस राज्‍य की महिला बाल विकास विभाग ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को और अधिक दक्ष बनाने के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम ”आंगनवाड़ी शिक्षा” ई लर्निंग की व्‍यवस्‍था शुरू की है?

उत्‍तर :- मध्‍य प्रदेश

प्रश्‍न :- राज्‍यों में स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं की स्थिति पर नीति आयोग की ताजा रिपोर्ट के हिसाब से स्‍वास्‍थ्‍य से जुड़े 23 इंडिकेटर्स के आधार पर तैयार की गई रिपोर्ट में मध्‍य प्रदेश का कौन सा स्‍थान रहा है?

उत्‍तर :- 17वां

प्रश्‍न :- मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री कमलनाथ स्‍वर्गीय संजय गांधी के नाम पर ”संजय गांधी पर्यावरण मिशन” नाम से पहली स्‍कीम शुरू करने जा रहे हैं। इस मिशन के तहत हर साल कितने पौधे लगाए जाएंगे?

उत्‍तर :- 5 करोड़

प्रश्‍न :- मध्‍य प्रदेश की ट्राईबल विभाग ने किस आयुर्वेद कॉलेज को आदिवासियों द्वारा उपयोग की जाने वाली जड़ी बूटियों पर रिसर्च की जिम्‍मेदारी दी है?

उत्‍तर :- पंडित खुशीलाल शर्मा आयु‍र्वेदिक कॉलेज, भोपाल (3 साल तक चलने वाली इस रिसर्च में करीब 6 करोड़ रूपये खर्च होंगे। शहडोल, अनूपपुर, मंडला एवं डिंडोरी जिले में यह रिसर्च की जाएगी।)

प्रश्‍न :- प्रदेश में कमलनाथ सरकार ने अपने कामकाज का आंकलन एक सर्वे के जरिए करने के लिए किस संस्‍था द्वारा फॉर्म तैयार करवाया है?

उत्‍तर :- आईआईटी खड़कपुर

प्रश्‍न :- देश के अभी सबसे बड़े मिशन ”चंद्रयान-2” में मध्‍यप्रदेश के किस जिले के हिमांशु शुक्‍ला शामिल हैं?

उत्‍तर :- रतलाम (हिमांशु सफल प्रोजेक्‍ट मंगलयानमें शामिल रह चुके हैं। 1350 किलो के इस सैटेलाइट को 15 महीने के रिकार्ड समय में तैयार किया गया था। इसमें 1 हजार वैज्ञानिकों की टीम लगी थी।)

प्रश्‍न :- हाल ही में राज्‍य आनंद विभाग ने हर महीने के प्रोग्राम की थीम तय की है। अगस्‍त माह की थीम क्‍या होगी?

उत्‍तर :- खेल को समर्पित (राज्‍य आनंद विभाग वर्ष भर अलग-अलग थीम पर आधारित कार्यक्रम करवाएगा। विभाग के द्वारा इन थीम पर हर महीने जिला स्‍तर पर कार्यक्रम किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों की शुरूआत जुलाई महीने से हो जाएगी तथा इसके बाद यह निरंतर जून 2020 तक चलेंगे। हर महीने होने वाले प्रोग्राम की थीम इस प्रकार होगी। जुलाई: कृतज्ञता को समर्पित, अगस्‍त: खेल को समर्पित, सितम्‍बर: अल्‍पविराम को समर्पित, अक्‍टूबर: मदद को समर्पित, नवम्‍बर: सीखने को समर्पित, दिसंबर: संबंधों को समर्पित)

प्रश्‍न :- कमलनाथ सरकार की कैबिनेट बैठक में भोपाल नगर निगम क्षेत्र एवं मंडीदीप की स्‍कूलों के लिए उच्‍च गुणवत्‍तापूर्ण मध्‍यान्‍ह भोजन कार्यक्रम के तहत सेंट्रलाइज किचन शेड व्‍यवस्‍था के संचालन के लिए किस स्‍टेशन से कांटेक्‍ट की स्‍वीकृति दी गई है?

उत्‍तर :- अक्षय पात्र

प्रश्‍न :- नेशनल हेल्‍थ मिशन के तहत (एनएचएम) इंदौर स्थित किस अस्‍पताल में मध्‍यप्रदेश सरकार ”मदर मिल्‍क बैंक” की शुरूआत करने जा रही है?

उत्‍तर :- बैतूल

प्रश्‍न :- नई दिल्‍ली में आयोजित भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के 91वे स्‍थापना दिवस के अवसर पर पुरस्‍कार वितरण समारोह में ”हलधर ऑर्गेनिक किसान अवार्ड 2018” से किस को सम्‍मानित किया है?

उत्‍तर :- ललिता मुकाती (इस कार्यक्रम में बड़वानी जिले की बोरलाय निवासी महिला उन्‍नतशील किसान ललिता मुकाती को इस अवार्ड से सम्‍मानित किया गया है)

प्रश्‍न :- हाल ही में गीता पराग की संपादक डॉ गीता गीत को दिल्‍ली में आयोजित डॉक्‍टर निर्मल वालिया अभिनंदन ग्रंथ एवं सम्‍मान समारोह में विशिष्‍ट साहित्‍यकार सम्‍मान प्रदान किया गया है। वह मध्‍य प्रदेश के किस जिले से आती है?

उत्‍तर :- जबलपुर

प्रश्‍न :- स्‍वच्‍छता सर्वेक्षण की तर्ज पर देश के प्रमुख शहरों की जल शक्ति की रैंकिंग भी की जाएगी। इसकी सर्वे में मध्‍य प्रदेश के कितने जिलों को शामिल किया जाएगा?

उत्‍तर :- 11

प्रश्‍न :- वित्‍तीय वर्ष 2019-20 के प्रथम 3 माह में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में मध्‍यप्रदेश का कौनसा जिला अब्बल रहा ?

उत्‍तर :- इंदौर

प्रश्‍न :- किस राज्‍य में राज्‍य कृषक आयोग की जगह राज्‍य कृषि सलाहकार परिषद का गठन किया जाएगा?

उत्‍तर :- मध्‍य प्रदेश में

प्रश्‍न :- किस प्रदेश में स्‍कूल शिक्षा विभाग ने अभी हाल ही में बच्‍चों के बस्‍ते का वजन तय कर दिया है?

उत्‍तर :- मध्‍य प्रदेश

प्रश्‍न :- आम नागरिकों में रेडिएशन का स्‍तर पता लगाने के लिए देश की दूसरी लैब मध्‍य प्रदेश की किस शहर में स्‍थापित की गई है?

उत्‍तर :- भोपाल (आम नागरिकों में रेडिएशन का स्‍तर पता लगाने के लिए यह देश की दूसरी लैब है इसके पहले एक लैब मंगलौर में चल रही है।

प्रश्‍न :- भारत सरकार द्वारा मध्‍य प्रदेश के कौन से जिले में First Atmospheric Research Tesrbed Laboratory स्‍थापित की जाएगी?

उत्‍तर :- सीहोर

प्रश्‍न :- सैंपल रजिस्‍ट्रेशन सिस्‍टम (SRS) के आंकड़ों के अनुसार मध्‍य प्रदेश का कौन सा शहर प्रजनन दर में पूरे प्रदेश में पहले नम्‍बर पर है?

उत्‍तर :- भोपाल

प्रश्‍न :- दिल्‍ली मुम्‍बई एक्‍सप्रेस वे के लिए मध्‍यप्रदेश के हिस्‍से का सर्वे पूरा कर लिया गया है, यह प्रदेश के कितने गांव से गुजरेगा?

उत्‍तर :- 144 (यह मार्ग मध्‍य प्रदेश राजस्‍थान सीमा पर मंदसौर जिले के ढाबला माधोसिंह गांव से शुरू होकर मध्‍यप्रदेश गुजरात सीमा स्थित ढेबर गांव (झाबुआ) पर खत्‍म होगा।)

प्रश्‍न :- महिला  एवं बाल विकास मंत्रालय ने यौन उत्‍पीड़न और बाल अपराधी के मामले के लिए किस राज्‍य में फास्‍ट ट्रैक कोर्ट बनाए जाने का निर्णय लिया है?

उत्‍तर :- मध्‍य प्रदेश

प्रश्‍न :- आरबीआई की त्रैमासिक आवासीय संपत्ति मूल्‍य सर्वेक्षण के अंतर्गत 13 शहरों को शामिल किया गया है इनमें से मध्‍य प्रदेश का कौन सा शहर शामिल है?

उत्‍तर :- भोपाल

MP Current Affairs PDF 2018 and 2019 in Hindi – यहां से Download करें

MP Current Affair June 2019

प्रश्‍न :- मध्‍यप्रदेश में इंदौर के शहर में लालबाग में किस उत्‍सव की शुरूआत हुई?

उत्‍तर :- मालवा उत्‍सव

व्‍याख्‍या :– इस वर्ष हुए मालवा उत्‍सव का यह 20वा अवसर है। इस बार इस मेले में 300 से ज्‍यादा कलाकारों ने अपनी कला कृतियां प्रस्‍तुत की। इस उत्‍सव में देश के ही नहीं बल्कि थाईलैंड, युगांडा और नेपाल के कलाकारों ने भी अपने देश की खूबसूरत कलाकृतियां प्रस्‍तुत की। इंदौर के लालबाग में आयोजित मालवा के इस मेले में हरियाणा, राजस्‍थान, पंजाब, बिहार, उत्‍तरप्रदेश, कर्नाटक, नागालैंड आदि स्‍थानों के शिल्‍पकारों की कलाकृतियां देखने को मिली।

प्रश्‍न :- म. प्र. के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री से अभी हाल ही में यूनिसेफ के कौन से हेड ने मुलाकात की है?

उत्‍तर :- यास्‍मीन अली

व्‍याख्‍या :- यूनीसेफ मध्‍यप्रदेश में मातृशिशु मृत्‍यु दर को कम करने को लेकर काम कर रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं को लेकर मध्‍यप्रदेश में यूनिसेफ के सहयोग से हो रहे काम पर स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री तुलसी सिलावट से चर्चा हुई। साथ ही स्‍वास्‍थ्‍य के क्षेत्र में अन्‍य योजनाओं पर भी यूनिसेफ से चर्चा  हुई।

प्रश्‍न :- मध्‍यप्रदेश के कितने किसानों को तीन समान किस्‍तों में ”प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि” के अंतर्गत सम्‍मान राशि प्रदान की जाएगी?

उत्‍तर :- 80 लाख

व्‍याख्‍या :- मध्‍यप्रदेश के 80 लाख किसानों को तीन समान किस्‍तों में प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि का लाभ दिया जाएगा। सरकार के द्वारा किसान के बैंक खातों में दो-दो हजार रूपये के मान से 6 हजार रूपये सीधे जमा करवाए जाएंगे। इस योजना के क्रियान्‍वयन की जिम्‍मेदारी पटवारियों को सौंपी गई है।

प्रश्‍न :- अभी हाल ही में इंगलैंड की अंडर-19 काउंटी क्रिकेट लीग में खिलाड़ी संजय सैनी का चयन हुआ है किस जिले से संबंधित है?

उत्‍तर :- गुना

व्‍याख्‍या :- देश के विभिन्‍न प्रांतों में खेले गए लीग मैंचों में लगातार उत्‍कृष्‍ट बल्‍लेबाजी के आधार पर संजय सैनी का चयन हुआ है। इंगलैंड में आगामी 19 जून से शुरू हो रहे अंडर-19 काउंटी क्रिकेट लीग में मध्‍यप्रदेश की गुना जिले राघोगढ़ निवासी संजय सैनी भी खेलेंगे।

प्रश्‍न :- मध्‍य प्रदेश की कमलनाथ सरकार द्वारा विभागों के लिए नीति बनाने के काम के लिए किस संस्‍थान का चयन किया गया है?

उत्‍तर :- अटल बिहारी सुशासन एवं नीति विश्‍लेषण संस्‍थान

व्‍याख्‍या :- अटल बिहारी सुशासन एवं नीति विश्‍लेषण संस्‍थान ना केवल अब योजनाओं का प्रभाव आकलन करेगा बल्कि विभागों के नीति बनाने का भी काम करेगा। पंचायत और स्‍वास्‍थ्‍य जैसी अन्‍य विभागों की नीति बनाने का भी काम शुरू कर दिया गया है। मध्‍यप्रदेश में ”सुशासन एवं नीति विश्‍लेषण स्‍कूल” को सितंबर 2007 में स्‍थापित किया था।

प्रश्‍न :-  मुख्‍यमंत्री कमलनाथ की अध्‍यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में मध्‍यप्रदेश के किस शहर में केन्‍द्रीय जेल के गठन को मंजूरी दे दी गई है?

उत्‍तर :- छिन्‍दवाड़ा

व्‍याख्‍या :- मुख्‍यमंत्री कमलनाथ की अध्‍यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में कमलनाथ के गृह जिले छिन्‍दवाड़ा में केन्‍द्रीय जेल की स्‍थापना का प्रस्‍ताव पास कर दिया गया है। इसके लिए कैबिनेट ने 228 करोड़ रूपये के प्रस्‍ताव को मंजूरी दे दी है।

प्रश्‍न :- मध्‍यप्रदेश का कौन सा मंदिर देश का पहला सिर्फ भोग प्‍लेस मंदिर घोषित किया गया है?

उत्‍तर :- महाकालेश्‍वर मंदिर, उज्‍जैन

व्‍याख्‍या :- उज्‍जैन के श्री महाकालेश्‍वर मंदिर को भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकार (FSSAI) ने सेफ भोग प्‍लेस घोषित कर दिया है। अब यहां पर मिलने वाले लड्डू प्रसाद एवं अन्‍य क्षेत्र से मिलने वाले भोजन की गुणवत्‍ता प्रमाणित हो गई है। इसकेसाथ ही अब मंदिर समिति लड्डू प्रसाद के पैकेट पर विशेष ”भोग” टैग भी लगा सकेगी। केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री हर्षवर्धन के द्वारा दिल्‍ली में आयोजित एक समारोह में महाकालेश्‍वर मंदिर समिति को यह प्रमाण पत्र दे दिया गया है। यह प्रमाण पत्र प्राप्‍त करने वाला महाकाल मंदिर देश का पहला ज्‍योतिर्लिंग बन गया है।

प्रश्‍न :- मध्‍य प्रदेश के किस व्‍यक्तित्‍व को राष्‍ट्रीय रक्‍तदान सेवा सम्‍मान प्रदान किया गया है?

उत्‍तर :- डॉ. हिमांशु यजुर्वेदी

व्‍याख्‍या :- जिला चिकित्‍सालय मंदसौर में पदस्‍थ प्रभारी अस्‍पताल प्रबंधक डॉ. हिमाशु यजुर्वेदी को रक्‍तदान के क्षत्र में लगातार अपनी सीमाओं एवं सहयोग के लिए हरियाणा के रोहतक में राष्‍ट्रीय सम्‍मान से सम्‍मानित किया गया। इन्‍हें यह सम्‍मान आकस्मिक परिस्थितियों में जरूरतमंद मरीजों को रक्‍त की पूर्ति करवाने हेतु दिया गया है।

प्रश्‍न :- अखिल भारतीय बुंदेलखंड साहित्‍य एवं संस्‍कृति परिषद के प्रावधान में बुंदेली भाषा का राष्‍ट्रीय अधिवेशन और बुंदेली समारोह 2019 विभिन्‍न रंगारंग कार्यक्रमों के साथ 25 जून को कहाँ पर आयोजित किया गया?

उत्‍तर :- भोपाल के शहीद भवन

प्रश्‍न :- मध्‍यप्रदेश की कमलनाथ सरकार ने विश्‍व का सबसे बड़ा बिजली का पावर बैंक बनाने का निर्णय लिया है, इस पावर बैंक की क्षमता कितनी होगी?

उत्‍तर :- 500 MW

व्‍याख्‍या :- यह बिजली का पावर बैंक देश का ही नहीं बल्कि विश्‍व का सबसे बड़ा बिजली स्‍टोरेज सिस्‍टम होगा। सरकार ऐसा एनर्जी स्‍टोरेज सिस्‍टम लगा रही है, जिसमें 500 मेगावाट बिजली को स्‍टोर किया जा सकेगा।

प्रश्‍न :- मध्‍य प्रदेश तीर्थ स्‍थान एवं मेला प्राधिकरण भोपाल ने किस जिले के प्रसिद्ध भगवान शनि मंदिर को प्रमुख तीर्थों में पंजीबद्ध किया है?

उत्‍तर :- मुरैना

व्‍याख्‍या :- म.प्र. तीर्थ स्‍थान एवं मेला प्राधिकरण भोपाल ने जिले के ग्राम एंती में प्रसिद्ध भगवान शनि मंदिर को प्रमुख तीर्थ में पंजीबद्ध किया है।

प्रश्‍न :- अभी हाल ही में किस आईपीएस अधिकारी को उनके साइबर सिक्‍योरिटिी के क्षेत्र में सक्रिय योगदान पर पूनाखा (भूटान) में वर्ल्‍ड बुक ऑफ रिकॉर्ड भूटान द्वारा सम्‍मा‍नित किया गया है?

उत्‍तर :- वरूण कपूर

व्‍याख्‍या :- श्री वरूण कपूर आईपीएस अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक इंदौर रेंज को उनके साइबर सिक्‍योरिटी के क्षेत्र में सक्रिय योगदान पर पूनाखा (भूटान) में उन्‍हें वर्ल्‍ड बुक ऑफ रिकॉर्ड भूटान द्वारा सम्‍मानित किया गया है।

प्रश्‍न :- मध्‍यप्रदेश के किस नगर निगम ने डोर टू डोर पुराने कपड़ों का कलेक्‍शन कर उनसे थैले बना कर देने का अभियान शुरू किया है?

उत्‍तर :- भोपाल

व्‍याख्‍या :- भोपाल नगर निगम द्वारा डोर टू डोर पुराने कपड़ों का कलेक्‍शन कर उनसे थैले बना कर देने का काम शुरू किया है, इस मुहिम को कैरी योर ऑन बैग नाम दिया गया है।

प्रश्‍न :- 15 जुलाई को देवी अहिल्‍या होलकर एयरपोर्ट इंदौर से पहले अंतर्राष्‍ट्रीय फ्लाइट ने किस शहर के लिये उडान भरी ?

उत्‍तर :- दुबई

व्‍याख्‍या :- पिछले महीने 29 मई को इंदौर के देवी अहिल्‍याबाई होलकर एयरपोर्ट को इंटरनेशनल एयरपोर्ट का दर्जा प्राप्‍त हुआ है। इसी के चलते अब 15 जुलाई को देवी अहिल्‍या बाई होल्‍कर एयरपोर्ट में पहली अंतर्राष्‍ट्रीय फ्लाइट दुबई के लिए उड़ान भरेगी। केंद्र सरकार के द्वारा इंदौर एयरपोर्ट पर एविएशन चेकपोस्‍ट की अनुमति देकर यहां से इंटरनेशनल फ्लाइट की औपचारिक मंजूरी भी दे दी गई है।

प्रश्‍न :- मध्‍य प्रदेश की किस योजना के बेहतर क्रियान्‍वयन हेतु जिला स्‍तर पर के संबंध में सभी एसडीएम की अध्‍यक्षता में समिति गठित की गई?

उत्‍तर :- जय किसान ऋण माफी योजना

प्रश्‍न :- मध्‍यप्रदेश में गौशाला का हाइब्रिड एनर्जी मॉडल कौन से शहर की प्राइवेट कंपनी के द्वारा बनाया जाएगा?

उत्‍तर :- दिल्‍ली

व्‍याख्‍या :- दिल्‍ली की प्राइवेट कंपनी सिब्‍क्‍स कंपनी के द्वारा 5 साल में लगभग 300 गौशालाएं बनाई जाएगी। हर साल लगभग सात गौशाला का निर्माण होगा। यह गौशाला अत्‍याधुनिक और सर्व सुविधा युक्‍त रहेंगी। गौशालाओं में एयर कंडीशनर लगाए जाएंगे, यह गौशाला हाइब्रिड एनर्जी मॉडल पर काम करेंगी।

प्रश्‍न :- वन विभाग के द्वारा पौधा आपके द्वार योजना लॉन्‍च कर दी गई है। इस योजना के तहत वन विभाग में मांग पत्र देने पर कितने रूपए पौधे के हिसाब से वन विभाग पौधा उपलब्‍ध कराएगा?

उत्‍तर :- 10 रूपये

व्‍याख्‍या :- पौधा आपके द्वार योजना के तहत छायादार व फलदार दोनों तरह के पौधे 10 रूपए प्रति पौधे के हिसाब से दिए जायेंगे। जिसमें आम, नीम, पीपल, नीबू आदि सहित लगभग 20 प्रकार के पौधे शामिल किए गए हैं। इस योजना के अंतर्गत लोग (इस वेबसाइट के माध्‍यम से) mpforestonline.gov.in पर भी पौधों की मांग कर सकते हैं।

प्रश्‍न :- अभी हाल ही में मधुसूदन पाटीदार ने यूरोप के 5 हजार 642 मीटर ऊंचे बर्फीले पहाड़ माउंट एलब्रुस पर भारत का तिरंगा फहराया है, वह मध्‍य प्रदेश के किस शहर से संबंधित है?

उत्‍तर :- इंदौर

व्‍याख्‍या :- मध्‍य प्रदेश के राऊ के रहने वाले मधुसूदन ने 12 घंटे में चोटी पर चढ़कर अपना नाम इतिहास में दर्ज करा दिया है, इसे अमूमन लोग 8 से 10 दिन में पूरा करते हैं।

प्रश्‍न :- पानी की समुचित व्‍यवस्‍था के लिए पर्यावरण नियोजन एवं समन्‍वय संगठन (एप्‍को) और नगर निगम के सहयोग से किस शहर में 330 पारं‍परिक कुओं एवं बावडि़यों की पहचान कर उनके संरक्षण का कार्य किया जा रहा है?

उत्‍तर :- इंदौर

व्‍याख्‍या :- इस योजना के लिए केंद्र सरकार के पर्यावरण पंत्रालय से 5 करोड़ रूपए का शत-प्रतिशत अनुदान प्राप्‍त हुआ है। साथ ही शहर के बड़े इलाकों में सूखे ट्यूब वेल्‍स और हैंडपंप भूजल स्‍तर बढ़ाने के कारण पुन: चालू हो सकेंगे।

प्रश्‍न :- मध्‍यप्रदेश सरकार के द्वारा बिजली बिल आधा करने के बाद सरकार पर कितने रूपए सालाना भार आ रहा है?

उत्‍तर :- 2100 करोड़ रूपए

प्रश्‍न :- हाल ही में सिहोरा में हिरण नदी के पुनर्जीवन के लिए सीड बॉल फेंकने की योजना बनाई गई है, यह किस मुख्‍य नदी की सहायक नदी है?

उत्‍तर :- नर्मदा

व्‍याख्‍या :- यह कार्य भारत नामदेव जय भारती शिक्षा केन्‍द्र मझगवा के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। हिरन नदी का पुनर्जीवन करने के लिए इसके किनारे सीड बॉल फैंकी जाएगी। इन सीड बालों में कुछ दिनों के बाद छोटे-छोटे पौधे उग आएंगे जो बड़े होने पर नदी के कटाव को रोक सकेंगे।

प्रश्‍न :- मध्‍य प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने पूर्व की सरकार द्वारा संचालित किस योजना का नाम बदलकर मुख्‍यमंत्री जन कल्‍याण (नया सवेरा) नाम कर दिया है?

उत्‍तर :- संबल योजना

प्रश्‍न :- म. प्र. सरकार द्वारा मध्‍यप्रदेश पुलिस के लिए कितने हजार करोड़ के बजट का प्रस्‍ताव रखा गया है?

उत्‍तर :- 7 हजार करोड़

प्रश्‍न :- एमपी में अर्बन डेवलपमेंट कंपनी के संचालन मंडल की बैठक सम्‍पन्‍न हुई इसकी अध्‍यक्षता किसने की थी?

उत्‍तर :- मुख्‍यमंत्री

व्‍याख्‍या :- श्री कमलनाथ ने मंत्रालय में मध्‍यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कंपनी के संचालन मंडल की बैठक की अध्‍यक्षता करते हुए संबंधित अधिकारियों को योजना बनाने के निर्देश दिए। इसके अंतर्गत प्रदेश में स्‍मार्ट सि‍टी के रूप में घोषित 7 नगर निगमों के अलावा शेष 9 नगर निगमों में भी ज्‍यादा से ज्‍यादा नागरिक सुविधाएं देने के लिए अधोसंरचना उन्‍नयन की अलग से विशेष योजना बनाई जाएगी।

प्रश्‍न :- मध्‍यप्रदेश के किस जिले में बड़े पैमाने पर किसानों के खेतों में इस वर्ष काजू के बगीचे लगाए जाएंगे?

उत्‍तर :- बैतूल

प्रश्‍न :- मध्‍यप्रदेश सरकार के द्वारा कौन सा माह डेंगू निरोधक माह के रूप में मनाए जाने का निर्णय लिया गया है?

उत्‍तर :- जुलाई 2019

प्रश्‍न :- अभी हाल ही में मालवा क्षेत्र में स्थित किस शहर की सिरपुर तालाब को राष्‍ट्रीय महत्‍व के वेटलैंड के रूप में चिन्हित किया गया है?

उत्‍तर :- इंदौर

प्रश्‍न :- पैसेंजर ग्रोथ एंड फैसिलिटी प्‍लान के तहत मध्‍यप्रदेश के किस एयरपोर्ट पर बेबी फीडिंग रूम बनाए गए हैं?

उत्‍तर :-  भोपाल

प्रश्‍न :- मध्‍यप्रदेश के किस शहर में इंडिया इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर सम्मिट सम्‍पन्‍न हुआ?

उत्‍तर :- भोपाल

प्रश्‍न :- एम पी के किस जिले के सरकारी कार्यालयों में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्‍टम लगाने के लिए सर्कुलर जारी किया गया है?

उत्‍तर :- जबलपुर

प्रश्‍न :- मध्‍य प्रदेश सरकार के द्वारा किस प्रतिष्ठित पुरस्‍कार के लिए निर्णायक मंडल का गठन किया गया है?

उत्‍तर :- महर्षि बाल्‍मीकि स्‍मृति पुरस्‍कार

प्रश्‍न :- मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री कमलनाथ की अध्‍यक्षता में कैबिनेट की बैठक में आदिवासी क्षेत्रों में 15 नवीन महाविद्यालय छात्रावास खोले जाने के प्रस्‍ताव को भी मंजूरी मिल गई है, यह छात्रावास कितने करोड़ की लागत से बनाए जाएंगे?

उत्‍तर :- 108 करोड़

प्रश्‍न :- राज्‍य सरकार ने लोक सेवा केंद्रों के संचालन की प्रकिया में आवश्‍यक सुधार के लिए किसकी अध्‍यक्षता में मंत्रिपरिषद उप समिति का गठन किया है?

उत्‍तर :- गृहमंत्री

प्रश्‍न :- अफगानी मूल की माने जाने वाली आम की प्रजाति नूरजहां के गिने-चुने पेड़ मध्‍य प्रदेश के किस जिले में पाए जाते हैं?

उत्‍तर :- अलीराजपुर

व्‍याख्‍या :- अफगानी मूल की मानी जाने वाली आम की प्रजाति नूरजहां के गिने-चुने पेड़ मध्‍यप्रदेश के अलीराजपुर जिले के कठ्ठीवाड़ा क्षेत्र में पाए जाते हैं। आम की यह प्रजाति ”आमों की मलिका” के रूप में मशहूर नूरजहां के फलों का औसत वजन इस बार मौसम की मेहरबानी से बढ़कर 2.75 किलोग्राम पर पहुंच गया है।

प्रश्‍न :- म. प्र.में कब अंतर्राष्‍ट्रीय नशा निवारण दिवस मनाया जाएगा?

उत्‍तर :- 26 जून

प्रश्‍न :- मध्‍यप्रदेश में स्‍मार्ट सिटी प्रोजेक्‍ट के तहत कौन से चार शहरों में मिनी स्‍टेडियम बनाने का निर्णय हो चुका है?

उत्‍तर :- जबलपुर

व्‍याख्‍या :- जबलपुर में स्‍मार्ट सिटी प्रोजेक्‍ट के तहत मिनी स्‍टेडियम बनाने का टेंडर हो चुका है। स्‍टेडियम के निर्माण में करीब चार करोड़ रूप खर्च होंगे। मतलब कि 4 स्‍टेडियम के निर्माण में 16 करोड़ का खर्च आएगा। इन स्‍टेडियम का निर्माण फूटाताल, करियापाथर, शिवनगर एवं शक्तिनगर में किया जाएगा।

प्रश्‍न :- राज्‍य सरकार ने किस अभ्‍यारण को टाइगर रिजर्व बनाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं?

उत्‍तर :- रातापानी अभ्‍यारण

प्रश्‍न :- मध्‍यप्रदेश में जनसंख्‍या स्थिरता के उद्देश्‍य से सभी विकासखण्‍ड मुख्‍यालयों पर परिवार विकास मेले लगाए जाएंगे। अभी हाल ही में मध्‍य प्रदेश में जनसंख्‍या स्थिरता माह कब से कब तक मनाए जाने का निर्णय हुआ है?

उत्‍तर :- 11 जुलाई से 11 अगस्‍त

प्रश्‍न :- कमलनाथ की अध्‍यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में मॉब लिंचिंग के मामले में जिम्‍मेदारों पर कितने साल तक की सजा का प्रावधान किया गया है?

उत्‍तर :- 3 साल तक

प्रश्‍न :- मुख्‍यमंत्री कमलनाथ की अध्‍यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में भोपाल मेट्रो की लागत में कितना प्रतिशत हिस्‍सा केन्‍द्र सरकार वहन करेगी?

उत्‍तर :- 20 फीसदी

MP Current Affair May 2019

प्रश्‍न :- तीन दिवसीय शेक्‍सपियर फेस्‍ट ”शेक्‍सपियराना” का आयोजन कहां पर किया गया?

उत्‍तर :- भोपाल

व्‍याख्‍या :- 30 अप्रैल से 2 मई तक चलने वाले इस फेस्टिवल का आयोजन भोपाल शहर में किया गया। इसके अंतर्गत शहर के अलग-अलग जगहों पर शेक्‍सपियर को याद किया गया। क्‍लब लिटराटी एक बार फिर दुनिया की बेहतरीन इंग्लिश प्‍ले राइटर शेक्‍सपियर के जन्‍मदिवस को भोपाल शेक्‍सपियर फेस्टिवल के रूप में आयोजित किया गया।

प्रश्‍न :- स्‍कूल गेम्‍स में कौन सा राज्‍य 403 पदकों के साथ तीसरे स्‍थान पर रहा है?

उत्‍तर :- मध्‍य प्रदेश

व्‍याख्‍या :-SGFI ने 64वें नेशनल स्‍कूल गेम्‍स की ओवरऑल मेडल की पहली सूची जारी की है। इसमें मध्‍यप्रदेश 164 स्‍वर्ण पदक एवं 103 रजत तथा 136 कांस्‍य समेत कुल 403 पदकों के साथ तीसरे स्‍थान पर रहा।

प्रश्‍न :- मध्‍यप्रदेश से किस स्‍थान का चयन हिट एक्‍शन प्‍लान व रिसर्च के लिए हुआ है?

उत्‍तर :- सागर

व्‍याख्‍या :- इंडियन इंस्‍टीट्यूट ऑफ पब्लिक हेल्‍थ गांधीनगर गुजरात ने मध्‍यप्रदेश में हिट एक्‍शन प्‍लान रिसर्च के लिए सागर का चयन किया है। इसके लिए टीम मई से जून माह तक शहर में अत्‍याधिक गर्मी यानी हीट ग्रोथ से होने वाली मौतों व इनको रोकने के उपायों पर रिसर्च करेगी। आईआईपीएचजी की टीम सागर में बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के विभाग व नगर निगम के साथ मिलकर यह काम करेगी। इसके पहले अहमदाबाद को 2013 में देश के पहले ही एक्‍शन प्‍लान के लिए चुना गया था।

प्रश्‍न :- सिलिकोसिस की निगरानी के लिए राज्‍य स्‍तरीय समिति का गठन कहां पर किया गया है?

उत्‍तर :- मध्‍य प्रदेश

व्‍याख्‍या :- मध्‍यप्रदेश में सिलिकोसिस बीमारी की निगरानी के लिए अपर मुख्‍य सचिव एवं प्रमुख सचिव श्रम विभाग की अध्‍यक्षता में राज्‍य स्‍तरीय समिति का गठन किया गया है।

प्रश्‍न :- 5वें वित्‍त आयोग के अध्‍यक्ष के रूप में किसे चुना गया है?

उत्‍तर :- हिम्‍मत कोठारी

व्‍याख्‍या :- पांचवें राज्‍य वित्‍त आयोग का गठन कर पूर्व मंत्री हिम्‍मत कोठारी को अध्‍यक्ष बनाया गया है, इससे पहले चौथे राज्‍य वित्‍त आयोग के अध्‍यक्ष के रूप में भी कोठारी ने ही अपनी सेवा प्रदान की थी।

प्रश्‍न :- दादा साहब फाल्‍के पुरस्‍कार कौन से शहर की स्‍कूल ने जीता है?

उत्‍तर :- भोपाल

व्‍याख्‍या :- 9वा दादा साहेब फाल्‍के फिल्‍म पुरस्‍कार ग्‍वालियर ग्‍लोरी हाईस्‍कूल ने फिल्‍म जुनून जिद से जीत तक के लिए दिया गया है। यह फिल्‍म स्‍कूल स्‍टूडेंट्स कैटेगरी के अंतर्गत प्रदर्शित की गई थी।

प्रश्‍न :- डॉक्‍टर आकांक्षा रितेश को इंटरनेशनल अवार्ड किस देश की यूनिवर्सिटी के द्वारा प्रदान किया गया है?

उत्‍तर :- थाईलैंड

व्‍याख्‍या :- शिक्षाविद प्रोफेसर डॉक्‍र आकांक्षा रितेश को थाईलैंड की कैसेटसर्ट यूनिवर्सिटी के द्वारा 5 मई को लीडरशिप अवार्ड से नवाजा गया। इस यूनिवर्सिटी के द्वारा एकेडमिक लीडरशिप 2018-19 के लिए डॉक्‍टर आकांक्षाका चयन इंडियन एजुकेटर की इंडिविजुअल कैटेगरी इंटरनेशनल जूरी कांफ्रेंस ऑन मल्‍टी डिसीप्लिनरी रिसर्च एंड एप्‍लीकेशन द्वारा वेदांत एकेडमिक्‍स बैंकॉक अवार्ड के लिए किया गया।

प्रश्‍न :- आदि शंकराचार्य के प्रकटोत्‍सव दिवस एकात्‍म पर्व के रूप में कब मनाया गया?

उत्‍तर :- 9 मई

व्‍याख्‍या :- 9 मई को आदि शंकराचार्य के प्रकटोत्‍सव दिवस एकात्‍म पर्व के रूप में मनाया गया।

प्रश्‍न :- ब्रिटेन में काउंसलर का चुनाव जीतने वाले अभिमन्‍यु कहां के निवासी हैं?

उत्‍तर :- नागदा

व्‍याख्‍या :- अभिमन्‍यु सिंह, 700 साल से भी पुरानी जनप्रतिनिधियों की सभा में यह उप‍लब्धि प्राप्‍त करने वाले पहले भारतीय बने हैं। नागदा (रोहल खुर्द) के निवासी अभिमन्‍यु सिंह ने ब्रिटेन के शहर किंग्‍सटन अपॉन हनी सिटी कौंसिल के चुनाव में जीत दर्ज की है।

प्रश्‍न :- लक्ष्‍य सिंह ने मॉडलिंग की रूबरू मिस्‍टर इंडिया प्रतियोगिता में रूबरू मिस्‍टर इंडिया टूरिज्‍म वर्ल्‍ड का खिताब जीता है, यह किस शहर के हैं?

उत्‍तर :- गुना

व्‍याख्‍या :- मिस्‍टर इंडिया टूरिज्‍म वर्ल्‍ड का खिताब जीतने वाले लक्ष्‍य सिंह आईसीआईसीआई बैंक इंदौर में उप प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं।

प्रश्‍न :- दिल्‍ली में ब्‍यूटी एक्‍सपो टैलेंट शो अवार्ड किसने जीता है?

उत्‍तर :- रागिनी

व्‍याख्‍या :- उज्‍जैन से परफक्‍ट लुक ब्‍यूटी केयर की मेकअप आर्टिस्‍ट प्रियंका सिंह परमार ने दिल्‍ली के प्रगति मैदान में आयोजित ब्‍यूटी एक्‍सपोर्ट टैलेंट शो में हिस्‍सा लिया। प्रियंका को बॉलीवुड एक्‍ट्रेस रिमी सेन व टीवी एक्‍ट्रेस रागिनी खन्‍ना ने सम्‍मानित किया।

प्रश्‍न :- केन्‍द्र सरकार की पहल पर किस स्‍थान पर जल्‍द ही ऑर्थोपेडिक एक्‍सीलेंस ऑफ इंस्टिट्यूट खोलने जा रहा है?

उत्‍तर :- भोपाल में

व्‍याख्‍या :- हमीदिया अस्‍पताल परिसर में प्रस्‍तावित इस क्षेत्रीय संस्‍था के लिए नई बिल्डिंग बनाई जाएगी, जो कि मल्‍टीलेवल पार्किंग से जुड़ी रहेगी। इसके साथ ही नई इमारत को बनाने पर भी लगभग 45 करोड़ का खर्चा अनुमानित किया गया है।

प्रश्‍न :- वाकणकर पर केंद्रित परमानेंट रॉक आर्ट गैलरी किस स्‍थान पर बनेगी?

उत्‍तर :- दिल्‍ली

व्‍याख्‍या :- भीम बैटिका की खोज करने वाले पुरातत्‍व बीता डॉ विष्‍णु श्रीधर वाकणकर से जुड़े हुए दस्‍तावेज, एवं उनकी लिखी पांडुलिपियां व इंदिरा गांधी राष्‍ट्रीय कला केंद्र अब नई दिल्‍ली का हिस्‍सा होगी। वहां डॉक्‍टर वाडकर पर केंद्रित परमानेंट रॉक आर्टगैलरी तैयार की जा रही है।

प्रश्‍न :- एआईजीजीपीए भोपाल में किस देश के छात्र इंटर्नशिप करेंगे?

उत्‍तर :- ऑस्‍ट्रेलिया

व्‍याख्‍या :- दिल्‍ली में पदस्‍थ ऑस्‍ट्रेलिया के डिप्‍टी कमिश्‍नर श्री रॉड हिल्‍टन ने अटल बिहारी बाजपेई सुशासन एवं नीति विश्‍लेषण संस्‍थान भोपाल के महान निर्देशक श्री आर परशुराम से मध्‍यप्रदेश की चुनौतियां और संभावनाओं पर चर्चा की। इसके साथ ही श्री परसुराम ने यह भी कहा कि ऑस्‍ट्रेलिया के छात्र संस्‍था में इंटरशिप अथवा रिसर्च कर सकते हैं।

प्रश्‍न :- मध्‍य प्रदेश हाईकोर्ट के अगले चीफ जस्टिस होंगे?

उत्‍तर :- जस्टिस ए ए कुरैशी

व्‍याख्‍या :- गुजरात हाईकोर्ट के वरिष्‍ठ जज एवं वर्तमान में मुम्‍बई में पदस्‍थ जस्टिस कुरैशी मध्‍यप्रदेश हाई कोर्ट के अगले चीफ जस्टिस होंगे। सुप्रीमकोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस एस ए बोबड़े और जस्टिस एन वी रमन्‍ना की कॉलेजियम ने जस्टिस कुरैशी के नाम पर मोहर लगा दी है। मध्‍य प्रदेश हाईकोर्ट ने वर्तमान चीफ जस्टिस एस की सीट 9 जून 2019 को सेवानिवृत्‍त हो जाएंगे।

प्रश्‍न :- मालवा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्‍ट्रीज के प्रदेश सचिव के पद पर किसे नियुक्‍त किया गया है?

उत्‍तर :- वरूण पोरवाल

व्‍याख्‍या :- युवा उद्योगपति और पोरवाल ग्रुप ऑफ इंडस्‍ट्रीज के प्रेसिडेंट वरूण पोरवाल मालवा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्‍ट्रीज के प्रदेश सचिव बन गए हैं।वे अब तक के सबसे कम आयु के प्रदेश सचिव निर्वाचित हुए हैं।यह संस्‍था प्रदेश की सबसे प्रतिष्ठित व प्रमुख व्‍यापारिक एवं औद्योगिक संस्‍था में से एक है। इससे पूरे प्रदेश के उद्योगपति और व्‍यापारी जुड़े हुए हैं।

प्रश्‍न :- मध्‍य प्रदेश ने कितने स्‍वर्ण पदक के साथ राष्‍ट्रीय कूडो प्रतियोगिता जीती है?

उत्‍तर :- 41

व्‍याख्‍या :- पुणे इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा खंडाला में 4 से 11 मई के बीच आयोजित दसवीं सब जूनियर एवं जूनियर तथा सीनियर बालक बालिका प्रतियोगिता में 19 राज्‍यों के 1300 से अधिक खिलाडि़यों ने भाग लिया। जिसमें मध्‍यप्रदेश कूडो एसोसिएशन के खिलाडि़यों ने सर्वाधिक 41 स्‍वर्ण पदक, 19 रजत पदक एवं 24 कांस्‍य सहित कुल 84 पदकों पर कब्‍जा कर पहला स्‍थान प्राप्‍त किया है। मध्‍यप्रदेश के कूडो खिलाडि़यों ने पिछले वर्ष का अपना 28 स्‍वर्ण पदक का रिकॉर्ड भी तोड़ कर नया रिकॉर्ड 41 स्‍वर्ण पदक से बनाया है। किसी भी टीम द्वारा जीते गए स्‍वर्ण पदकों का अभी तक का यह नया रिकॉर्ड है। इस जीत के साथ ही मध्‍य प्रदेश की टीम लगातार तीसरे साल प्रतियोगिता में ओवरआल चैंपियन बन गई है। प्रतियोगिता के दूसरे स्‍थान 15 स्‍वर्ण पदकों के साथ संयुक्‍त रूप से गुजरात एवं राजस्‍थान की टीमें रही हैं एवं तीसरे स्‍थान पर महाराष्‍ट्र को मिला है जिसमें कुल 12 स्‍वर्ण पदक जीते हैं।

MP Current Affair April 2019

उज्‍जैन में डॉक्‍टर वाकणकर स्‍मृति राज्‍य स्‍तरीय चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन।

  • पद्मश्री डॉ विष्‍णु वाकणकर स्‍मृति 30वी राज्‍य स्‍तरीय चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन 1 से 3 अप्रैल तक नीलगंगा स्थित लोकमान्‍य तिलक शिक्षा परिषद के राजाभाऊ महाकाल सभागृह में किया गया।
  • लोकमान्‍य तिलक सांस्‍कृतिक न्‍यास के अध्‍यक्षकिशोर खंडेलवाल ने बताया कि प्रदर्शनी प्रतियोगिता में 80 चित्र शामिल हुए हैं। निर्णायकों द्वारा चयनित चित्रों की प्रदर्शनी आमजन के लिए प्रतिदिन शाम 5:00 बजे से 8:00 बजे तक खुली रहेगी।

ईव्‍हीएम व्‍हीव्‍हीपेट का प्रथम रेंडमाइजेशन –

  • प्रथम रेंडमाइजेशन के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जिले में उपलब्‍ध ईव्‍हीएम व्‍हीव्‍हीपेट का फर्स्‍ट लेवल चेंजिंग (FLC) कर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में विधानसभा क्षेत्रवार आवंटित किया जाता है। सभी 52 जिलों के लिए ईव्‍हीएम व्‍हीव्‍हीपेट का प्रथम रेंडमाइजेशन भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित किया गया था। एवं 30 मार्च 2019 को 24 जिले के जिला निर्वाचन अधिकारियों द्वारा प्रथम रेंडमाइजेशन किया गया।

संस्‍थान गोसेवा भारतीय इंदौर महानगर एवं चैतन्‍य भारत का संयुक्‍त वार्षिक उत्‍सव –

  • 31 मार्च को संस्‍था गोसेवा भारतीय इंदौर महानगर एवं चैतन्‍य भारत का संयुक्‍त वार्षिक उत्‍सव विट्ठल रूक्‍मणी गार्डन में आयोजित किया गया।
  • आयोजन अंतर्राष्‍ट्रीय विश्‍व हिंदू परिषद के उपाध्‍यक्ष एवं राष्‍ट्रीय कामधेनु आयोग के सदस्‍य हुकुमचंद सांवला के सानिध्‍य में किया गया था।

मुख्‍यमंत्री कमलनाथ ने लांच किया थीम साँग –

  • मुख्‍यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष कमलनाथ ने भोपाल में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का थीम सॉंग ‘दिल से दिल्‍ली तक अब होगी कांग्रेस” देश के लॉन्‍च किया।
  • थीम सॉन्‍ग हिन्‍दी, अंग्रेजी के अलावा देश की अन्‍य सभी क्षेत्रीय भाषाओं में भी होगा।

सवा करोड़ परिवारों को वितरित की जाएगी मतदाता मार्गदर्शिका –

  • लोकसभा निर्वाचन 2019 में देश के प्रत्‍येक परिवार के लिए मतदाता मार्गदर्शिका तैयार की गई है।
  • मतदाता मार्गदर्शिका निर्वाचन से पूर्व मध्‍यप्रदेश के लगभग 1,25,00,000 परिवारों को घर-घर जाकर बी एल ओ के माध्‍यम से वितरित की जाएगी।

सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म पर प्रारंभ हुआ 45 दिन स्‍वीप अभियान –

  • बड़वानी जिले में संचालित स्‍वीप की गतिविध के तहत एक और विशेष अभियान ”सोशल मीडिया कैंपेन इन 45 डेज” का शुभारंभ हो गया है। इस अभियान के तहत सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म पर आगामी 45 दिन अर्थात मतदान के दिन तक प्रतिदिन स्‍वीप की गतिविधियों पर आकर्षक तरीके से बनाए गए फोटो फ्लेक्‍स भेजे जाएंगे। इन फलेक्‍स में प्रसिद्ध फिल्‍मों के पात्रों की फोटो पर अपने मताधिकार का उपयोग करने के संदेशयुक्‍त ”नारे” या ”कोटेशन” लिखे होंगे। जिसके माध्‍यम से युवा एवं सोशल मीडिया से जुड़े हुए मतदाता लोकसभा निर्वाचन के दौरान अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रोत्‍साहित हो सके।

नेशनल ड्रॉप रो बॉल में रेखा ने जीता कांस्‍य –

  • उत्‍तराखंड में आयोजित नेशनल बुलेट रोबॉल चैंपियनशिप में अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर की खिलाड़ी रेखा चौहान ने मध्‍यप्रदेश के लिए कांस्‍य पदक जीता है। पहली यूथ नेशनल ड्रॉप रोबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ 31 मार्च को हुआ। इसके पहले वह नेपाल में ड्रॉप रोबॉल में गोल्‍ड मेडल जीतकर अंतर्राष्‍ट्रीय खिलाड़ी बन चुकी है।

शैक्षिक संस्‍था में ”येलो लाइट” अभियान की शुरूआत की गई –

  • राष्‍ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम एवं कोटपा एक्‍ट के अंतर्गत शैक्षणिक संस्‍थानों में किसी भी प्रकार की तम्‍बाकू का निषेध रहेगा। इसके संबंध में जागरूकता लाने के लिए शैक्षणिक संस्‍थानों में येलो लाइट अभियान की शुरूआत की गई है।
  • कोटपा एक्‍ट की धारा 6 के अंतर्गत 18 वर्ष से कम आयु के बच्‍चों को उनके द्वारा किसी भी प्रकार के तम्‍बाकू पदार्थ को खरीदने अथवा बेचना अपराध है।

ओमकारेश्‍वर मंदिर में दर्शन पूजा के लिए ऑनलाईन बुकिंग की सेवा प्रारंभ हुईा

  • ओमकारेश्‍वर मंदिर में दर्शन पूजन के लिए ऑनलाईन बुकिंग की सेवा प्रारंभ हो चुकी है। अब श्रद्धालुओं को घर बैठे दर्शन के लिए बुकिंग करा सकते हैं।
  • इससे पहले ऐप के माध्‍यम से भी वीआईपी दर्शन के साथ पूजा के लिए एडवांस बुकिंग, महाप्रसाद के लड्डू ऑर्डर की सुविधा शुरू की गई थी।
  • अब प्रत्‍येक रसीद /पास एकीकृत सॉफ्टवेयर के माध्‍यम से मिलेगी। इसके साथ ही ट्रस्‍ट प्रदान की गई सेवाओं की बुकिंग भी करेगा तथा प्रत्‍येक काउंटर और सेवा के स्‍थान पर एकीकृत सॉफ्टवेयर के माध्‍यम से जुड़े हुए होंगे।

खजुराहो में बनेगा देश का पहला हीरा संग्रहालय –

  • राज्‍य सरकार छतरपुर जिले की खजुराहो में देश का पहला हीरा संग्रहालय बनाने जा रही है। इस संग्रहालय में 323 कैरेट के हीरे ऐसे ही रखे जाएंगे जो टेस्टिंग के दौरान हीरा कंपनी रियोटिटो को पन्‍ना जिले की हीरा खदान से मिले थे। इस संग्रहालय में हीरा नीलामी सेंटर भी होगा जहां पर पन्‍ना की खरीद खदानों से निकले हीरे नीलाम किए जाएंगे।

डॉ जोशी राष्‍ट्रपति पुरस्‍कार से सम्‍मानित किए गए –

  • विक्रम विश्‍वविद्यालय की संस्‍कृत अध्‍ययन शाला के पूर्व विभाग अध्‍यक्ष एवं संस्‍कृत आचार्य डॉक्‍टर केदार नारायण जोशी को राष्‍ट्रपति पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया। उन्‍हें यह सम्‍मान उनकी सुदीर्घ, उत्‍कृष्‍ट और निरंतर संस्‍कृत साधना के लिए दिया गया है।

विदुषी कलापिनी कोमकली श्रीनिवास जोशी सम्‍मान 2019 से सम्‍मानित किया गया –

  • मालवी जाजम और मध्‍य भारत हिंदी साहित्‍य समिति शास्‍त्रीय गायिका विदुषी कलापिनी कोमकली को श्रीनिवास जोशी सम्‍मान से विभूषित करने जा रही है। 22 अप्रैल को हिंदी साहित्‍य समिति की उम्र में सम्‍मान समारोह का आयोजन होगा। यह सम्‍मान हर साल एक कलावंत और अपने क्षेत्र में निरंतर विशिष्‍ट योगदान के लिए प्रदान किया जाता है।
  • प्रेमचंद सृजन पीठ के निर्देशक और वरिष्‍ठ साहित्‍यकार जीवन‍ सिंह ठाकुर इस सम्‍मान समारोह की अध्‍यक्षता करेंगे एवं कबीर धारा के लेखक डॉ सुरेश पटेलमुख्‍य अतिथि होंगे।

वर्ल्‍ड चैलेंज जंपिंग में एशिया में नंबर वन स्‍थान पर रहे प्रणय –

  • मध्‍यप्रदेश राज्‍य घुड़सवार अकादमी की प्रतिभावान घुड़सवार प्रणय खरे वर्ल्‍ड चैलेंज जंपिंग (कैटेगरी बी) वह रैंकिग में एशिया की नंबर एक घुड़सवार बन गए हैं। अब दुनिया के तीसरे नंबर के घुड़सवार हो गए हैं।
  • घुड़सवारी के वैश्विक संस्‍था FEI ने हाल ही में यह रैंकिंग जारी की है। जिसमें इस श्रेणी में यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय घुड़सवार बन गए हैं।

एशियन यूथ चैंपियनशिप में नित्‍यता जैन ने जीता स्‍वर्ण पदक –

  • मध्‍यप्रदेश की शतरंज खिलाड़ी नित्‍यता जैन ने एशियन यूथ चेस चैम्पियनशिप में देश के लिए स्‍वर्ण पदक जीता है। इस खिलाड़ी ने ब्ल्ट्ज टीम में स्‍वर्ण और स्‍टेंडर्ड टीम में रजत पदक पर कब्‍जा जमाया है।

मध्‍य प्रदेश लोक सभा निर्वाचन के स्‍टेट आई कौन बने – अभिनेता कार्तिक आर्यन।

  • फिल्‍म अभिनेता श्रीकार्तिक आर्यन को भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा निर्वाचन 2019 के दौरान मध्‍य प्रदेश के लिए स्‍टेट आईकॉन बनाया गया है। स्‍टेट आइकान के रूप में श्री कार्तिक आर्यन मतदाता जागरूकता एवं मतदान के प्रति लोगों को प्रेरित करेंगे।
  • वे मूलत: मध्‍य प्रदेश के ग्‍वालियर जिले के निवासी हैं श्री कार्तिक आर्यन कई फिल्‍मों में अभिनय कर चुके हैं उन्‍होंने अपने अभिनय की शुरूआत 2011 में की थी, उन्‍होनें कई लोकप्रिय फिल्‍मों में अभिनय किया है।

ग्‍वालियर में पहली बार फिल्‍म फेस्टिवल का आयोजन होगा –

  • ग्‍वालियर में शहर के युवाओं को मंच देने के उद्देश्‍य से पहली बार फिल्‍म फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा। इसके अंतर्गत फेस्टिवल के लिए फ्री ऑडिशन 21 अप्रैल को होंगे। इस आयोजन में उन युवाओं का चयन किया जाएगा, जिन्‍हें लेखन, निर्देशन, एक्टिंग, म्‍यूजिक एवं डांस सहित मूवी मेंकिंग से जुड़े हुए किसी भी फील्‍ड में महारत हासिल है।
  • ऑडिशन के बाद चयनित प्रतिभागियों के लिए एक 20 वर्षीय कार्यशाला का आयोजन भी किया जाएगा। इसमें सभी प्रतिभागियों को अलग अलग कैटेगरी के मुताबिक प्रशिक्षण दिया जाएगा।

देश का पहला समवशरण मंदिर विदिशा में बनेगा –

  • जैन समाज के दसवे तीर्थंकर भगवान शीतलनाथ की गर्भ, जन्‍म, तप और ज्ञान कल्‍याणक की सिद्धभूमि शीतल धाम विदिशा में देश का पहला 108 फीट ऊंचा समवशरण मंदिर बन रहा है।

शिवपुरी में अमर शहीद तात्‍या टोपे के बलिदान दिवस पर शहीद मेले का आयोजन किया गया –

  • 1857 संग्राम के योद्धा अमर शहीद तात्‍या टोपे के बलिदान दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन शिवपुरी एवं स्‍वराज्‍य संस्‍थान संचालनालय मध्‍यप्रदेश शासन सांस्‍कृतिक विभाग के सहयोग से शहीद तात्‍या टोपे समाधि स्‍थल पर दो दिवसीय शहीद मेले का आयोजन किया गया।

अब दिल्‍ली मेंट्रो रीवा सोलर प्‍लांट की बिजली से दौड़ेगी –

  • मध्‍य प्रदेश के रीवा स्थित गूढ़ में निर्माणाधीन दुनिया के सबसे बड़े अल्‍ट्रा सोलर पावर प्रोजेक्‍ट की बिजली से दिल्‍ली मेट्रो ने रफ्तार भरी। देश में पहली बार ऐसा हुआ है जब मेट्रो रेल सेवा का संचालन सौर ऊर्जा से किया गया हो।

भोपाल रेल मंडल के नए डीआरएम होंगे उदय बोरवांकर

  • उदयपुर बोरवांकर को भोपाल रेल मंडल का नया डीआरएम बनाया गया है। उन्‍हें पूर्व रेल मंडल डीआरएम शोभन चौधरी की जगह पदस्‍थ किया गया है।

Madhya Pradesh current affair March 2019

प्रश्‍न :- श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना द्वितीय चरण की 2 इकाइयों का लोकापर्ण कब एवं किसके द्वारा किया जाएगा?

उत्‍तर :- 3 मार्च 2019 को मुख्‍यमंत्री कमलनाथ द्वारा

प्रश्‍न :- मध्‍य प्रदेश में किस स्‍थान पर पहली बार 2019 के अखिल भारतीय महिला सम्‍मेलन का आयोजन किया गया?

उत्‍तर :- अखिल भारतीय मलयाली एसोशिएशन एम पी चैप्‍टर द्वारा भोपाल में पहली बार 3 फरवरी 2019 को इस सम्‍मेलन का आयोजन किया गया।

प्रश्‍न :- मध्‍यप्रदेश से गुजरने वाली किस नदी में राष्‍ट्रीय जलमार्ग बनाने की घोषणा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के द्वारा की गई है?

उत्‍तर :- बेतवा नदी (3 फरवरी 2019) को झांसी में आयोजित कार्यक्रम में इसकी घोषणा की गई।

प्रश्‍न :- मध्‍य प्रदेश के मुख्‍य सूचना आयुक्‍त किसे बनाया गया है?

उत्‍तर :- मध्‍य प्रदेश की सूचना आयुक्‍त पत्रकार राहुल सिंह और वन अधिकारी जे बी कृष्‍णमूर्ति को बनाया गया है उन्‍होने के डी खान का स्‍थान लिया है जो 28 फरवरी 2019 को रिटायर हो गए हैं।

प्रश्‍न :- केंद्र सरकार द्वारा ”हल्‍की मकान से जुडी परियोजना (लाइट हाउस प्रोजेक्‍ट)” नई तकनीक पर आधारित आवास निर्माण के लिए मध्‍यप्रदेश के किस शहर को चुना गया है?

उत्‍तर :- इस योजना के तहत 6 शहरों को चुना गया है। राजकोट (गुजरात), लखनऊ (उत्‍तर प्रदेश), अगरतला (त्रिपुरा), रांची ( झारखंड), इंदौर (मध्‍य प्रदेश), एवं चेन्‍न्‍ई (तमिलनाडू)

प्रश्‍न :- “बिटिया उत्‍सव” का आयोजन ग्‍वालियर में कब से कब तक आयोजित हुआ?

उत्‍तर :– 8 से 11 मार्च 2019 तक (अंतराष्‍ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में चार दिवसीय बिटिया उत्‍सव समारोह‍ का आयोजन महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी एवं सांसद ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया के द्वारा इसका शुभारंभ किया गया)

प्रश्‍न :- किस जिला अस्‍पताल को प्रथम कायाकल्‍प अवॉर्ड वर्ष 2018-19 के जिला अस्‍पताल श्रेणी के अंतर्गत प्राप्‍त हुआ है?

उत्‍तर :– जबलपुर (श्री तुलसीराम सिलावट जो कि लोक स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्री है इनके द्वारा 6 मार्च 2019 को इंदौर में वर्ष 2018-19 के कायाकल्‍प अवार्ड की घोषणा की गई। इस वर्ष 93 अस्‍पतालों को यह अवार्ड से सम्‍मानित किया गया है इसमें प्रथम स्‍थान जबलपुर, द्वितीय होशंगाबाद तथा पन्‍ना एवं रतलाम को तृतीय स्‍थान प्राप्‍त हुआ है।)

प्रश्‍न :- वर्ष 2019 के स्‍वच्‍छ भारत सर्वेक्षण में टॉप 20 में मध्‍यप्रदेश के कितने शहर शामिल किए गए हैं?

उत्‍तर :- 6 ( इंदौर – पहला स्‍थान, उज्‍जैन – चौथा स्‍थान, देवास – दसवां स्‍थान, भोपाल -19वा स्‍थान, नागदा – 18 स्‍थान, खरगौन – 17 स्‍थान)

प्रश्‍न :- वर्ष 2019 के स्‍वच्‍छता सर्वेक्षण में इंदौर को लगातार कितनी बार देश के सबसे स्‍वच्‍छ शहर का गौरव प्राप्‍त हुआ है?

उत्‍तर :- तीसरी बार (वर्ष 2019 के स्‍वच्‍छता सर्वेक्षण में इंदौर को प्रथम पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया है। इंदौर को लगातार तीसरी वर्ष देश के सबसे स्‍वच्‍छ शहर का गौरव हासिल हुआ है।)

प्रश्‍न :- “मां नर्मदा, मां शिप्रा एवं मां मंदाकिनी नदी न्‍यास” का अध्‍यक्ष किसे नियुक्‍त किया गया है?

उत्‍तर :- कंप्‍यूटर बाबा (नामदेव दास त्‍यागी)

प्रश्‍न :- ”किन्‍नर सभ्‍यता, संस्‍कृति और सहित्‍य चिंतन और चुनौतियां” विषय पर अंतर्राष्‍ट्रीय एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किस स्‍थान पर किया गया था?

उत्‍तर :- इंदौर

प्रश्‍न :- “पोषण पखवाड़ा” मध्‍य प्रदेश में कब से कब तक मनाया जाएगा?

उत्‍तर :- 8 मार्च से 20 मार्च 2019 तक

प्रश्‍न :- सरकारी कॉलेजों में पढ़ाने वाले अतिथि विद्वानों का मानदेय मध्‍य प्रदेश सरकार द्वारा घटाकर कितने रूपये प्रतिमाह निर्धारित किया गया है?

उत्‍तर :- 30000 रूपये, जो कि पहले 39500 रूपए मिलता था।

प्रश्‍न :- देश का पहला दो दिवसीय मक्‍का महोत्‍सव मध्‍य प्रदेश के किस जिले में आयोजित किया गया?

उत्‍तर :– छिंदवाड़ा

प्रश्‍न :- मध्‍य प्रदेश के किस जिले में कैंसर इंसटीट्यूट खोला जाएगा?

उत्‍तर :- जबलपुर

प्रश्‍न :- मध्‍य प्रदेश की नौरादेही अभ्‍यारण में किस देश से चीते लाने की बात चल रही है?

उत्‍तर :- नामीबिया

प्रश्‍न :- मध्‍य प्रदेश में स्‍टेट एनिमल सरोगेसी लेब कहां पर स्‍थापित की गई है?

उत्‍तर :- इंदौर

प्रश्‍न :- मध्‍य प्रदेश में “युवा स्‍वाभिमान योजना” का लाभ लेने वाले युवाओं के लिए वार्षिक आय की सीमा कितनी निर्धारित की गई है?

उत्‍तर :- 2 लाख रूपए

प्रश्‍न :- मध्‍यप्रदेश शासन ने राजनीतिक मामलों के लिए गठित मंत्रिपरिषद समिति का अध्‍यक्ष किसे नियुक्‍त किया है?

उत्‍तर :– मुख्‍यमंत्री श्री कमलनाथ

प्रश्‍न :- मध्‍य भारत का पहला अंतर्राष्‍ट्रीय एयरपोर्ट बन गया है?

उत्‍तर :- इंदौर

MP Current Affair February 2019

प्रश्‍न :- मध्‍य प्रदेश में 29 वी राष्‍ट्रीय जूनियर एवं जूनियर कयाकिंज-कनोईग प्रतियोगिता का शुभारंभ कहां पर किया गया?

उत्‍तर :-  भोपाल में

व्‍याख्‍या :– मध्‍य प्रदेश के खेल मंत्री जीतू पटवारी द्वारा 30 जनवरी 2019 को भोपाल के छोटे तालाब में आयोजित 29वें राष्‍ट्रीय जूनियर और सब जूनियर कयाकिंज-कनोईंग प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।

प्रश्‍न :-  अवधेश प्रताप सिंह विश्‍वविद्यालय रीवा का दीक्षांत समारोह कब मनाया गया?

उत्‍तर :-  1 फरवरी 2019

व्‍याख्‍या :- अवधेश प्रताप सिंह विश्‍वविद्यालय रीवा के. एन. एच. यादव है। विंध्‍य क्षेत्र के रीवा जिला मुख्‍यालय में स्थित अवधेश प्रताप सिंह विश्‍वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 1 फरवरी 2019 केा आयोजित किया गया। विश्‍वविद्यालय परिसर में आयोजित इस दीक्षांत समारोह में प्रदेश की राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल मुख्‍य अतिथि के रूप में शामिल हुई। विश्‍वविद्यालय का नाम कैप्‍टन अवधेश प्रताप सिंह के नाम पर रखा गया है। जो कि मिट्टी के एक प्रतिष्ठित पुत्र और एक स्‍वतंत्र सेनानी है विश्‍वविद्यालय की स्‍थापना 20 जुलाई 1968 को हुई थी और इसे फरवरी 1972 में यूजीसी की मान्‍यता प्राप्‍त हुई थी।

प्रश्‍न :- संस्‍कृत भारती कार्यकर्ताओं का मध्‍य भारत प्रांतीय सम्‍मेलन का आयोजन कहां पर किया जा रहा है?

उत्‍तर :- भोपाल में

व्‍याख्‍या :- यह सम्‍मेलन 1 फरवरी से 3 फरवरी 2019 के डिपो चौराहा स्थित ठेगड़ी भवन में आयोजित किया गया। संस्‍कृत भाषा की पठन-पाठन को समाज के हर वर्ग तक पहुंचाने व हर पीढ़ी को व्‍यक्ति को संस्‍कृत अध्‍ययन हेतु प्रोत्‍साहित करने के लिए विगत 35 वर्षों से प्रयासरत ”संस्‍कृत भारती” अखिल भारतीय स्‍तर पर एवं साथ ही विदेशों में भी कार्यशील है।

प्रश्‍न :- मध्‍यप्रदेश का एकमात्र रेलवे जोन पश्चिम मध्‍य रेलवे का मुख्‍यालय कहां पर स्थित हैं?

उत्‍तर :- जबलपुर

व्‍याख्‍या :- मध्‍य प्रदेश का एकमात्र पश्चिम रेलवे का मुख्‍यालय जबलपुर में स्थित है इस जोन की स्‍थापना 1 अप्रैल 2013 को की गई थी यह भारत के 17 रेलवे जोनों में से एक है।

प्रश्‍न :- मध्‍य प्रदेश में अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों को निशुल्‍क आवासीय शिक्षा योजना का पॉलिटेक्निकल कॉलेज (महाविद्यालय) कहां पर स्थित है?

उत्‍तर :- हरसूद, झाबुआ, मंडला

व्‍याख्‍या :- मुख्‍यमंत्री श्री कमलनाथ की अध्‍यक्षता में 1 फरवरी 2019 को सम्‍पन्‍न हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में एकलव्‍य पॉलिटेक्निक योजना के तहत मध्‍यप्रदेश की तीन पॉलि‍टेक्निक महाविद्यालय हरसूद मंडला एवं झाबुआ में अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों को नि:शुल्‍क आवासीय शिक्षा योजना का लाभ देने का निर्णय किया गया।

प्रश्‍न :- महेश्‍वर में तीन दिवसीय निमाड़ उत्‍सव का शुभारंभ किसके द्वारा किया गया?

उत्‍तर :- सांस्‍कृतिक मंत्री डॉ विजयलक्ष्‍मी

व्‍याख्‍या :- 4 फरवरी 2019 को खरगोन जिले की देवी अहिल्‍या घाट माहेश्‍वर में तीन दिवसीय निर्माण उत्‍सव का शुभारंभ सांस्‍कृतिक मंत्री डॉ विजयलक्ष्‍मी साधो के द्वारा किया गया।

प्रश्‍न :- मध्‍य प्रदेश में भूमिहीन पुजारियों को कितने रूपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा?

उत्‍तर :- 3000 रूपये

व्‍याख्‍या :- 5 एकड़ तक की भूमि वाले मंदिरों के पुजारियों को 700 रूपए से 2100 रूपए प्रति माह और 10 एकड़ तक भूमि वाले पुजारियों को 520 रूपए प्रति माह से बढ़ाकर 1560 रूपए कर दिया गया है।

प्रश्‍न :- अखिल भारतीय सिविल सेवा कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन कहां पर किया जाएगा?

उत्‍तर :- भोपाल में

व्‍याख्‍या :- 1 फरवरी 2019 को भोपाल के टीटी स्‍टेडियम में स्थित मार्शल आर्ट हॉल में इसका शुभारंभ किया गया। इस प्रतियोगिता में 15 राज्‍यों के पुरूष एवं 9 राज्‍यों की महिला खिलाड़ी टीमों ने भागीदारी की।

प्रश्‍न :- भोपाल मेमोरियल अस्‍पताल के रक्‍त संग्रहण चलित वाहन का लोकार्पण किसके द्वारा किया गया?

उत्‍तर :- भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री श्री आरिफ अकील ।

व्‍याख्‍या :- 2 फरवरी 2019 को रक्‍त संग्रहण चलित वाहन ई का लोकार्पण किया गया।

प्रश्‍न :- 9वीं ऑल इंडियन यूनिवर्सिटी वूमेन बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में मध्‍यप्रदेश के कौन से खिलाड़ी ने रजत पदक जीता है?

उत्‍तर :-  दिव्‍या पवार एवं जिजेशा शाह राजपूत ।

व्‍याख्‍या :- दिव्‍या पवार ने सम्‍मानित किलोग्राम भाग वर्ग एवं जिजेशा शाह राजपूत ने 81 किलोग्राम भार वर्ग में पदक अर्जित किए हैं।

प्रश्‍न :- अंजन शलाका प्रतिष्‍ठा महोत्‍सव का आयोजन कहां पर किया गया?

उत्‍तर :- धार में

व्‍याख्‍या :- धार में स्थित भक्‍तामर महातीर्थ अभ्‍युदयधाम पर विशाल अंजन शलाका प्रतिष्‍ठा महोत्‍सव का आयोजन 4 फरवरी से 11 फरवरी 2019 तक किया जाएगा। इसके अंतर्गत सात प्रतिमाओं की प्रतिष्‍ठा परिसर में स्थित मंदिर में की जाएगी। 15 वर्ष बाद यह दूसरा प्रतिष्‍ठा महोत्‍सव है।

प्रश्‍न :- मध्‍य प्रदेश में खाद्य सुरक्षा दाल वितरण योजना का शुभारंभ कब किया गया?

उत्‍तर :- 4 फरवरी 2019

व्‍याख्‍या :- मध्‍य प्रदेश के 01 लाख 17 हजार परिवार इस योजना से लाभान्वित होंगे। इस योजना के अंतर्गत हर पात्र परिवार को 4 किग्रा के हिसाब से दाल का वितरण किया जाएगा। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्‍ता संरक्षण मंत्री श्री प्रद्युम्‍न सिंह तोमर द्वारा 4 फरवरी 2019 को ग्‍वालियर से मध्‍य प्रदेश खाद्य सुरक्षा दाल वितरण योजना का शुभारंभ किया गया।

प्रश्‍न :- उत्‍कृष्‍ट उद्यमिता के लिए नेशनल अवार्ड से मध्‍य प्रदेश में किसे सम्‍मानित किया गया है?

उत्‍तर :- नरेश चौरसिया

व्‍याख्‍या :- छतरपुर की व्‍यावसायिक कंपनीके द्वारा डायरेक्‍टर नीरज चौरसिया को राष्‍ट्रीय स्‍तर पर सम्‍मानित किया गया।

प्रश्‍न :- मध्‍य प्रदेश की किस स्‍मार्टसिटी प्रोजेक्‍ट को ”द वन ग्‍लोब अवॉर्ड फॉर एक्‍सीलेंस” दिया गया है?

उत्‍तर :- इंदौर स्‍मार्ट सिटी को

व्‍याख्‍या :- इंदौर स्‍मार्ट सिटी प्रोजेक्‍ट को ”द वन लोबेल ग्‍लोब अवॉर्ड फॉर एक्‍सीलेंस” से नवाजा गया। इस अवार्ड की शुरूआत वर्ष 2012 में की गई थी।

प्रश्‍न :- मध्‍य प्रदेश में सड़क सुरक्षा सप्‍ताह कब शुरू किया गया?

उत्‍तर :- 4 फरवरी 2019

व्‍याख्‍या :- 4 फरवरी 2019 को मध्‍यप्रदेश में ”सड़क सुरक्षा- जीवन रक्षा” सिंपल राष्‍ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्‍ताह की शुरूआत की गई।

प्रश्‍न :- हॉल ही में मध्‍य प्रदेश का कौन सा अभ्‍यारण राष्‍ट्रीय उद्यान घोषित किया गया है?

उत्‍तर :- कूनो पालनपुर अभ्‍यारण श्‍योपुर

व्‍याख्‍या :- मध्‍य प्रदेश सरकार के द्वारा कूनो अभ्‍यारण को राष्‍ट्रीय उद्यान बनाने के लिए शिवपुरी से जोड़कर 113 किलोमीटर का क्षेत्रफल बढ़ाया जाएगा। 2003 में कूनो अभ्‍यारण की स्‍थापना की गई थी।

प्रश्‍न :- मध्‍य प्रदेश में मोगली उत्‍सव 2019 कब से कब तक मनाया जाएगा?

उत्‍तर :- 24 मार्च से 30 मार्च 2019 तक

व्‍याख्‍या :- मोगली उत्‍सव में प्रत्‍येक जिले से 8 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे।राज्‍य स्‍तरीय मोगली बाल उत्‍सव 2019 का आयोजन मध्‍य प्रदेश के 6 राष्‍ट्रीय उद्यानों में 24 मार्च से 30 मार्च 2019 तक होगा।

प्रश्‍न :- हाल ही में साउथ अफ्रीका में खनिज निवेशक सम्‍मेलन में मध्‍यप्रदेश के कौन से मंत्री शामिल हुए थे?

उत्‍तर :- खनिज मंत्री श्री प्रदीप जयस्‍वाल

व्‍याख्‍या :- मध्‍य प्रदेश के खनिज मंत्री श्री प्रदीप जायसवाल साउथ अफ्रीका के केपटाउन शहर में विश्‍व स्‍तरीय निवेशक सम्‍मेलन में शामिल हुए।

प्रश्‍न :- मध्‍य प्रदेश में 8 से 9 फरवरी 2019 को विशाल रोजगार मेला कहां पर लगेगा?

उत्‍तर :- ग्‍वालियर

व्‍याख्‍या :- ग्‍वालियर के आदर्श विज्ञान महाविद्यालय 8 से 9 फरवरी 2019 को विशाल रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इसमें निजी क्षेत्र की लगभग डेढ़ दर्जन कंपनियां भर्ती के लिए आ रही है।

प्रश्‍न :- ”गजरथ महोत्‍सव” का आयोजन मध्‍य प्रदेश में कहां पर किया जाएगा?

उत्‍तर :- जबलपुर

व्‍याख्‍या :- गजरथ महोत्‍सव जैन धर्म से संबंधित है इस महोत्‍सव के अंतर्गत भगवान मुनि सुब्रत नाथ के जन्‍म कल्‍याणक हेतु 5 एकड़ भूमि में अयोध्‍या नगरी की रचना की जा रही है। यह महोत्‍सव 17 फरवरी से 23 फरवरी 2019 तक आयोजित होने जा रहा है।

प्रश्‍न :- स्‍वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन योजना के अंतर्गत मध्‍यप्रदेश में बेरोजगारों को प्रतिमाह कितने रूपए दिए जाएंगे?

उत्‍तर :- 4000 रूपए

व्‍याख्‍या :- इस योजना के अंतर्गत शहरी गरीब बेरोजगारों को 100 दिन का रोजगार युवा स्‍वाभिमान योजना के अंतर्गत दिया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत पंजीयन 10 फरवरी 2019 से प्रारंभ होगा एवं फरवरी महीनें में ही रोजगार तथा कौशल विकास का प्रशिक्षण र्ष कनश्‍यााल.gov.ine 2019 देने का कार्य भी शुरू किया जाएगा। 21 से 30 वर्ष तक के बेरोजगार युवाओं को यह भत्‍ता मिलेगा।

Madhya Pradesh Current Affairs January 2019

प्रश्‍न :- मध्‍य प्रदेश शासकीय माध्‍यमिक शाला में हिंदी ओलंपियाड का आयोजन कब किया जाएगा।

उत्‍तर :- 20 जनवरी 2019

प्रश्‍न :- हाल ही में मध्‍य प्रदेश में किस योजना में देश में शीर्ष स्‍थान प्राप्‍त किया है?

उत्‍तर :- बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ योजना में

प्रश्‍न :- माखनलाल चतुर्वेदी विश्‍वविद्यालय की गतिविधियों की जांच करने हेतु किसकी अध्‍यक्षता में एक समिति गठित की गई है?

उत्‍तर :- श्री एम गोपाल रेड्डी

प्रश्‍न :- हाल ही में 38वी अखिल भारतीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किस स्‍थान पर किया गया।

उत्‍तर :- पृथ्‍वीपुर में

प्रश्‍न :- मध्‍य प्रदेश में कितने प्रतिशत की आबादी को सस्‍ता राशन मिलता है?

उत्‍तर :- 75%

प्रश्‍न :- फ्लेट भावांतर भुगतान योजना/ कृषक समृद्धि योजना के अंतर्गत मंडियों में किसानों को सोयाबीन और मक्‍का विक्रय करने पर कितने रूपए प्रति क्विंटल बोनस दिया जाएगा।

उत्‍तर :- 500 रूपये

प्रश्‍न :- अभी हाल ही में किस की अध्‍यक्षता में मध्‍य प्रदेश राज्‍य प्राधिकरण की गवर्निंग बॉडी गठित की गई थी?

उत्‍तर :- मुख्‍यमंत्री

प्रश्‍न :- भोपाल में अद्वैत के महावाक्‍य प्रज्ञान ब्रह्मा के विषय पर व्‍याख्‍यान कब आयोजित किया गया।

उत्‍तर :- 20 जनवरी 2019

प्रश्‍न :- मंडप सांस्‍कृतिक शिक्षा कला केंद्र रीवा ग्राम देहात रंग पर्व2019 का आयोजन कब से कब तक किया जाएगा।

उत्‍तर :- 28 से 30 जनवरी 2019

प्रश्‍न :- मध्‍य प्रदेश की 15 विधान सभा का बजट सत्र कब से कब तक होगा।

उत्‍तर :- 18 से 20 फरवरी 2019

प्रश्‍न :- हॉकी इंडिया ने स्‍पेन टूर के लिए महिला टीम की घोषणा कर दी जिसमें मध्‍य प्रदेश की करिश्‍मा यादव को चयनित किया गया है। यह किस जिले से संबंधित है?

उत्‍तर :- ग्‍वालियर

प्रश्‍न :- तीन दिवसीय आईएएस ऑफीसर्स मीट का शुभारंभ किसके द्वारा किया गया?

उत्‍तर :- मुख्‍यमंत्री श्री कमलनाथ जी द्वारा

प्रश्‍न :- वर्ल्‍ड इकोनामिक फोरम का आयोजन कहां किया जा रहा है?

उत्‍तर :- दावोस में

प्रश्‍न :- मध्‍य प्रदेश राज्‍य की मुख्‍य सूचना आयुक्‍त किसे नियुक्‍त किया गया है?

उत्‍तर :- श्री के. डी. खान

प्रश्‍न :- भारतीय जल कार्य संघ का 51वां वार्षिक अधिवेशन कहां पर आयोजित होगा।

उत्‍तर :- इंदौर

प्रश्‍न :- मध्‍य प्रदेश में सब मिशन ऑन एग्रीकल्‍चर मशीनरी स्‍कीम में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के करा शव को कितने प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा।

उत्‍तर :- 50%

प्रश्‍न :- मध्‍य प्रदेश में खरीफ फसल वर्ष 2018 में किस फसल को खरीदी (उपार्जन) में शामिल नहीं है?

उत्‍तर :- धान

प्रश्‍न :- मध्‍य प्रदेश में शासकीय देव स्‍थानों की चल एवं अचल संपत्तियों के संरक्षण, संधारण एवं विकास के लिए कौन सा कोष बनाया गया है?

उत्‍तर :- देव स्‍थान कोष

प्रश्‍न :- अभी हाल ही में मध्‍य प्रदेश जन परिषद संस्‍था की छठवीं अंतर्राष्‍ट्रीय कॉन्‍फ्रेंस का आयोजन किस स्‍थान पर किया गया?

उत्‍तर :- भोपाल

प्रश्‍न :- बरकतउल्‍ला विश्‍वविद्यालय भोपाल का दीक्षांत समारोह का आयोजन कब किया जाएगा?

उत्‍तर :- 25 फरवरी 2019

प्रश्‍न :- मध्‍य प्रदेश के छात्र ध्रुव अरोरा ने ज्‍वाइंट इंजीनियरिंग एग्‍जाम जेईई मेंस में कितने प्रतिशत अंक के साथ टॉप किया है?

उत्‍तर :- 100%

प्रश्‍न :- अछरू माता मंदिर किस जिले में स्थित है?

उत्‍तर :- निवाड़ी

प्रश्‍न :- महाराजा किशोर सिंह का मकबरा कहां पर स्थित है?

उत्‍तर :- छतरपुर

प्रश्‍न :- अंतर्राष्‍ट्रीय विराट गुरूकुल सम्‍मेलन, उज्‍जैन में कब से कब तक आयोजित किया गया था?

उत्‍तर :- 28 से 30 अप्रैल 2018 तक

प्रश्‍न :- छिपनोर माइक्रो उद्धहन सिंचाई कौन से जिले से संबंधित है?

उत्‍तर :- सीहोर जिला

प्रश्‍न :- रूद्र प्रताप के बाद ओरछा का शासक किसे नियुक्‍त किया गया?

उत्‍तर :- भारतीय चंद

प्रश्‍न :- राज्‍य स्‍तरीय जूनियर कुश्‍ती प्रतियोगिता का आयोजन किस जिले में किया जाएगा?

उत्‍तर :- रतलाम

प्रश्‍न :- हाल ही में 64 साल पुराना ब्रिज गिराया गया, वह किस नदी पर बना था?

उत्‍तर :- हडसन नदी

प्रश्‍न :- प्रधानमंत्री नवाचार उत्‍कृष्‍टता पुरस्‍कार से किस जिले को सम्‍मानित किया गया है?

उत्‍तर :- नीमच

प्रश्‍न :- 10 देश का एकमात्र इन्‍फ्रेंट्री म्‍यूजियम कहां पर बनाया गया?

उत्‍तर :- महू

प्रश्‍न :- राष्‍ट्रकवि स्‍नेही स्‍मृति सम्‍मान 2018 किसे प्रदान किया जाएगा?

उत्‍तर :- डॉ योगेश दुबे

प्रश्‍न :- अभी हाल ही में मोहनपुर सिद्धेश्‍वर गुफा स्‍थान पर मेले का आयोजन किस जिले में किया गया था?

उत्‍तर :- गुना

प्रश्‍न :- मध्‍य प्रदेश के खिलाडि़यों को ओलंपिक के स्‍वर्ण पदक विजेताओं को कितने रूपए की राशि पुरस्‍कार के रूप में देने का प्रस्‍ताव लाया जा रहा है?

उत्‍तर :- 3 करोड़

प्रश्‍न :- मध्‍य प्रदेश में मिस्‍टर एंड मिसेज इंडिया सुपर मॉडल 2019 का खिताब किसने जीता?

उत्‍तर :- अस्मिता सिंह

प्रश्‍न :- मध्‍य प्रदेश में ”बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओं योजना” के लिए विशेष सप्‍ताह का आयोजन कब से कब तक किया जाएगा?

उत्‍तर :- 21 जनवरी से 26 जनवरी 2019

प्रश्‍न :- मुख्‍यमंत्री नारी सम्‍मान रक्षा पुरस्‍कार किसको दिया जाता है?

उत्‍तर :- पुरूषों एवं महिलाओं दोनों को

प्रश्‍न :- ”मामा भांजा शैलाश्रय” कहां पर स्थित है?

उत्‍तर :- पचमढ़ी से 2 किलोमीटर दूर (पनारपानी ग्राम में)

प्रश्‍न :- जनगणना 2011 के अनुसार मध्‍य प्रदेश में बाल शिशु जनसंख्‍या का लिंगानुपात कितने प्रतिशत है?

उत्‍तर :- 14.5%

प्रश्‍न :- मध्‍य प्रदेश में ”पानी रोको अभियान” किस मुख्‍यमंत्री के कार्यकाल में प्रारंभ किया गया था?

उत्‍तर :- दिग्विजय सिंह 3 फरवरी 2001 को शुरू हुआ था।

प्रश्‍न :- मध्‍य प्रदेश में अंतिम बार राष्‍ट्रपति शासन कब लागू किया गया था?

उत्‍तर :- 16 दिसंबर 1992

प्रश्‍न :- मध्‍य प्रदेश में किसान कर्ज माफी से संबंधित योजना का नाम है?

उत्‍तर :- जय किसान फसल ऋण माफी योजना (शुभारंभ – 15 जनवरी 2019)

प्रश्‍न :- मध्‍य प्रदेश में ताप्‍ती दर्शन यात्रा का शुभारंभ किसके द्वारा किया गया?

उत्‍तर :- लोक स्‍वास्‍थ्‍य यांत्रिकी मंत्री श्री सुखदेव पांसे (15 जनवरी 2019 को बैतूल जिले के मुलताई में)

प्रश्‍न :- मध्‍य प्रदेश में आशा सहयोगीयों के प्रति विजिट (दौरा) प्रोत्‍साहन राशि अब कितनी कर दी गई है?

उत्‍तर :- 300 रूपये

प्रश्‍न :- मध्‍य प्रदेश में दिसंबर 2018 के अंत तक बेरोजगारी कितने प्रतिशत तक पहुंच गई है?

उत्‍तर :- 9.8%

प्रश्‍न :- मध्‍य प्रदेश सरकार कौन सी संस्‍था से 1000 करोड़ रूपए का कर्ज लेगी?

उत्‍तर :- भारतीय रिजर्व बैंक

प्रश्‍न :- मध्‍य प्रदेश मुख्‍यमंत्री का सलाहकार किससे नियुक्‍त किया गया है?

उत्‍तर :- राजेन्‍द्र कुमार मिगलानी

Important one-liner MP Current Affairs 2018

प्रश्‍न :- मध्‍य प्रदेश मंत्री परिषद द्वारा मुख्‍यमंत्री ”सोलर पंप योजना” कब अनुमोदित की गई?

उत्‍तर :- 2 अगस्‍त 2016

प्रश्‍न :- अंतर्राष्‍ट्रीय बॉस सम्‍मेलन का आयोजन अप्रैल 2017 में किस स्‍थान पर किया गया था?

उत्‍तर :- इंदौर

प्रश्‍न :- मध्‍य प्रदेश का प्रथम आधुनिक हथियार प्रशिक्षण केंद्र कहां पर स्‍थापित किया जाएगा?

उत्‍तर :- दमोह

प्रश्‍न :- मध्‍य प्रदेश सरकार द्वारा घोषित उस्‍ताद अली खान सम्‍मान 2017-18 से किसे सम्‍मानित किया गया?

उत्‍तर :- संदीप सिंह

प्रश्‍न :- मध्‍य प्रदेश की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए जर्मनी की कंपनी के साथ एक कार्यक्रम की शुरूआत की गई है, उसका नाम क्‍या है?

उत्‍तर :- आंगनवाड़ी शिक्षा

प्रश्‍न :- केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्‍मृति ईरानी ने सर्वाधिक फिल्‍म अनुकूल राज्‍य के लिए किस प्रदेश को राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया है?

उत्‍तर :- मध्‍य प्रदेश

प्रश्‍न :- भारत सरकार द्वारा घोषित राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य सुरक्षा मिशन मध्‍य प्रदेश में कब से शुरू किया जाएगा?

उत्‍तर :- 15 अगस्‍त 2018

प्रश्‍न :- राज्‍यपाल आनंदी बेन पटेल के द्वारा टीबी मुक्‍त अभियान की शुरूआत किस जगह से की गई?

उत्‍तर :- भोपाल

प्रश्‍न :- राष्‍ट्रीय ग्रामीण स्‍वरोजगार अभियान का शुभारंभ प्रधानमंत्री मोदी ने मध्‍य प्रदेश के किस जिले से किया?

उत्‍तर :- मंडला

प्रश्‍न :- मध्‍य प्रदेश की किस नस्‍ल की मुर्गी को भौ‍गोलिक संकेतक जी.आई. टैग मिला है?

उत्‍तर :- कड़कनाथ मुर्गी

प्रश्‍न :- स्‍वच्‍छता सर्वेक्षण 2018 में भारत का सबसे स्‍वच्‍छ शहर कौन सा है?

उत्‍तर :- इंदौर

प्रश्‍न :- मध्‍य प्रदेश सरकार ने युवाओं को अपनी शैक्षणिक योग्‍यता के अनुसार नौकरी प्रदान करने की उपलब्‍धता सुनिश्चित करने के लिए कौन सा पोर्टल लॉन्‍च किया है?

उत्‍तर :- माय एमपी रोजगार पोर्टल

प्रश्‍न :- अप्रैल 2018 में मध्‍य एशिया और प्रशांत क्षेत्र में 18वां 3-R कहां आयोजित किया गया?

उत्‍तर :- इंदौर

प्रश्‍न :- 2018 में खजुराहो में, खजुराहो नृत्‍य समारोह का आयोजन किया गया, यह कौन से नम्‍बर का समारोह था?

उत्‍तर :- 44वां

प्रश्‍न :- मध्‍य प्रदेश की सभी टाइगर रिजर्व में राष्‍ट्रीय बाघ आकलन का कौन सा चरण शुरू किया गया?

उत्‍तर :- पहला

प्रश्‍न :- उत्‍कृष्‍ट सांसद पुरस्‍कार से 2018 में पांच सांसदों को सम्‍मानित किया गया। इसमें मध्‍य प्रदेश की कौन सी सांसद शामिल है?

उत्‍तर :- नजमा हेपतुल्‍ला

प्रश्‍न :- वर्ष 2018 में आनंदी बेन पटेल ने मध्‍यप्रदेश के कौन से नम्‍बर की राज्‍यपाल का पदभार ग्रहण किया है?

उत्‍तर :-  27वां

प्रश्‍न :- हाल ही में मध्‍य प्रदेश हाईकोर्ट ने अपने देश में कौन सा शब्‍द नहीं प्रयोग करने का आदेश दिया?

उत्‍तर :- दलित

प्रश्‍न :- मध्‍य प्रदेश सरकार ने किन दो नदियों को जोड़ने की मंजूरी दे दी है?

उत्‍तर :- नर्मदा और पार्वती

प्रश्‍न :- 5 वर्ष तक के बच्‍चों के लिए स्‍वास्‍थ्‍य पोषण और टीकारण के लिए मध्‍य प्रदेश मे कौन सा अभियान चलाया जा रहा है?

उत्‍तर :- दस्‍तक अभियान

प्रश्‍न :- किस खिलाड़ी को सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन के लिए लाला अमरनाथ पुरस्‍कार से नवाजा गया?

उत्‍तर :- जलद सक्‍सेना

प्रश्‍न :- मध्‍य प्रदेश में श्रमिकों को स्‍मार्ट कार्ड जारी करने वाला पहला राज्‍य कौन सा है?

उत्‍तर :- बालाघाट

प्रश्‍न :- बच्‍चों को मार्गदर्शन के लिए मध्‍यप्रदेश में एक एप्‍लीकेशन लांच किया गया, इसका नाम है?

उत्‍तर :- एमपी कैरियर मित्र

प्रश्‍न :- मध्‍य प्रदेश में विक्रम महोत्‍वस का आयोजन कहां किया गया?

उत्‍तर :- भोपाल

प्रश्‍न :- हाल ही में मध्‍य प्रदेश सरकार ने पन्‍ना की किस प्राचीन इमारत को राज्‍य संरक्षण में लिया है?

उत्‍तर :- महाराजा किशोर सिंह का

प्रश्‍न :- मध्‍य प्रदेश में पहले तितली पार्क का उद्धाटन कहां किया गया है?

उत्‍तर :- रायसेन मध्‍यप्रदेश में

प्रश्‍न :- जैविक कृषि अनुसंधान केंद्रजैविक कृषि अनुसंधान परिषद की स्‍थापना मध्‍य प्रदेश में कहां की गई?

उत्‍तर :- बालाघाट

प्रश्‍न :- मध्‍य प्रदेशकी किस नगर निगम, नगर पालिका परिषद को वर्ष 2017-18 की नगरी जल आपूर्ति व्‍यवस्‍था में गुणवत्‍ता पूर्वक कार्य करने के लिए सम्‍मानित किया गया?

उत्‍तर :- झाबुआ नगर पालिका

प्रश्‍न :- पंजाबी ग्रामीण स्‍वास्‍थ्‍य सम्‍मेलन में किस राज्‍य को हेल्‍थ केयर एक्‍सीलेंस अवार्ड से सम्‍मानित किया गया?

उत्‍तर :- मध्‍य प्रदेश

प्रश्‍न :- मध्‍य प्रदेश की सांस्‍कृति संबंधों को मजबूतकरनेके लिए एक भारत श्रेष्‍ठ भारत योजना के तहत किन राज्‍यों के बीच समझौता किया गया?

उत्‍तर :- नागालैंड और मणिपुर

प्रश्‍न :- भारत का पहला वीर भारत मंदिर कहां बनेगा?

उत्‍तर :- भोपाल में

प्रश्‍न :- मध्‍य प्रदेश रत्‍न से किसे सम्‍मानित किया है?

उत्‍तर :- दिव्‍यंका त्रिपाठी

प्रश्‍न :- मध्‍य प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2018 के लिए विक्रमादित्‍य अलंकरण से सम्‍मानित किया जाएगा?

उत्‍तर :- अभिजीत भट्टाचार्य

प्रश्‍न :- 2018 में राष्‍ट्रीय गांधर्व सम्‍मान से किसे सम्‍मानित किया गया?

उत्‍तर :- नीलाद्री कुमार

प्रश्‍न :- लगातार पांचवी बार कृषि कर्मण अवार्ड किस क्षेत्र में उत्‍कृष्‍ठ उत्‍पादन के लिए दिया गया?

उत्‍तर :- गेंहूं

प्रश्‍न :- हाल ही में मध्‍य प्रदेश के किस दिव्‍यांग तैराक ने इंग्लिश चैनल पार कर इतिहास रच दिया?

उत्‍तर :- सत्‍येंन्‍द्र लोहिया

प्रश्‍न :- मध्‍य प्रदेश की किस यूनिवर्सिटी को पूर्ण रूप से कैशलैस घोषित किया गया?

उत्‍तर :- रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी

प्रश्‍न :- मध्‍य प्रदेश सरकार ने शहीद के परिवार को कितने रूपए देने का ऐलान किया है?

उत्‍तर :- 1 करोड़

प्रश्‍न :- पंचायतों में किस कंपनी के खोलने की घोषणा की है?

उत्‍तर :- मध्‍य प्रदेश पतंजति समाधान

प्रश्‍न :- एक दनि योजना लोक सेवा केंद्रोंमें कब से शुरू की गई?

उत्‍तर :- 7 मार्च 2018

प्रश्‍न :- मध्‍य प्रदेश ग्राम ने कौन सा पोर्टल लॉन्‍च किया जिसमें मध्‍य प्रदेश की ग्राम पंचायतों के द्वारा किए गए व्‍यय का पूरा हिसाब रहेगा?

उत्‍तर :- पंच परमेश्‍वर पोर्टल

प्रश्‍न :- इज ऑफ डूइंग बिजनेस रिपोर्ट में मध्‍य प्रदेश का कौन सा स्‍थान रहा है?

उत्‍तर :- पांचवा

प्रश्‍न :- मध्‍य प्रदेश के किस व्‍यक्ति को मरणोपरांत अवार्ड से सम्‍मानित किया गया?

उत्‍तर :- अनिल माधव दवे

प्रश्‍न :- मध्‍य प्रदेश के किस जिले को यूनेस्‍कों की विश्‍व धरोहर सूची में शामिल किया?

उत्‍तर :- गोहद का किला

प्रश्‍न :- नवजात शिशु के उत्‍पादन के लिए कौन सा मिशन शुरू किया है?

उत्‍तर :- मिशन पालना।

प्रश्‍न :- हाल ही में मध्‍यप्रदेशका दूसरा उद्यानिकी महाविद्यालय कहां खोला गया?

उत्‍तर :- छिन्‍दवाड़ा, मध्‍यप्रदेश में

प्रश्‍न :- एशिया के सबसे बड़े ऑटो टेस्टिंग सेंटर का उद्धाटन कहा किया गया?

उत्‍तर :- पीतमपुरा

प्रश्‍न :- मध्‍य प्रदेश सरकार की बहुउद्देशीय परियोजना कुंडलिया डेम का निर्माण किया जा रहा है?

उत्‍तर :- आगर मालवा

प्रश्‍न :- देश के पहले अंतर्राष्‍ट्रीय मानसिक पुनर्वास केंद्र का निर्माण कहां किया जाएगा?

उत्‍तर :- भोपाल

प्रश्‍न :- प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना मध्‍य प्रदेश का कौन सा स्‍थान रहा है?

उत्‍तर :- प्रथम

प्रश्‍न :- मध्‍य प्रदेश सरकार ने राज्‍य वित्‍त आयोग का अध्‍यक्ष किसे नियुक्‍त किया?

उत्‍तर :- हिम्‍मत कोठारी

प्रश्‍न :- मध्‍य प्रदेश में संग्रहालय का निर्माण कहां किए जाने का निर्णय लिया?

उत्‍तर :- बुरहानपुर

प्रश्‍न :- प्रदेश की पहली महिला पर्वतारोही का नाम क्‍या है, जिन्‍हें मई 2018 को एवरेस्‍ट फतह किया?

उत्‍तर :- मेघा परमार

प्रश्‍न :- मध्‍य प्रदेश के किस जिले को दीनदयाल उपाध्‍याय कृषि विज्ञान सम्‍मान से सम्‍मानित किया गया?

उत्‍तर :- दतिया

प्रश्‍न :- तीन दिवसीय संगीत समारोह रात अमीर का आयोजन रविन्‍द्र नाट्य गृह में किया गया, यह कहां पर स्थित है?

उत्‍तर :- इंदौर

प्रश्‍न :- देश की प्रथम मीडिया incudation सेंटर की स्‍थापना कहां पर की गई?

उत्‍तर :- भोपाल

प्रश्‍न :- साइट अकेडमी द्वारा वर्ष 2017 के लिए पंडित माखनलाल चतुर्वेदी पुरस्‍कार से किसे सम्‍मानित किया गया?

उत्‍तर :- कृष्‍ण कांत चतुर्वेदी

प्रश्‍न :- हाल ही मे मध्‍यप्रदेश के किस विभाग द्वारा स्‍टार रेटिंग वेबसाइट का शुभारंभ किया गया?

उत्‍तर :- खनिज विभाग

प्रश्‍न :- नगरीय व्‍यवस्‍था में गुणवत्‍तापूर्ण कार्य के लिए मध्‍य्रपदेश के किस नगर पालिका को गुड का पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया?

उत्‍तर :- झाबुआ नगर पालिका

प्रश्‍न :- दृष्टिहीन विद्यार्थियों के लिए प्रदेश की पहली लाईब्रेरी की शुरूआत की गई?

उत्‍तर :- जबलपुर में मुख्‍यमंत्री द्वारा

प्रश्‍न :- 108 जीवन मंत्र नामक पुस्‍तक का विमोचन किया गया, इस पुस्‍तक के रचयिता कौन है?

उत्‍तर :- ओम प्रकाश मेहता

प्रश्‍न :- एशिया कप में चैंपियन बनी मध्‍य प्रदेश की महिला खिलाड़ी मुस्‍कान किरार का संबंध किस खेल से है?

उत्‍तर :- तीरंदाजी

प्रश्‍न :- राज्‍य में स्थित संयंत्र की स्‍थापना कहां की जाएगी?

उत्‍तर :- पीतमपुरा

प्रश्‍न :- नर्मदा सेवा यात्रा में पौधारोपण की शुरूआत कहां से की गई थी?

उत्‍तर :- जबलपुर

प्रश्‍न :- मध्‍य प्रदेश में भी रोका गांधी नाम से कौन जाने जाते हैं?

उत्‍तर :- मामा बालेश्‍वर यादव

प्रश्‍न :- खंडवा में बना हुआ वाटर रिसोर्ट किस देश में अंतर्राष्‍ट्रीय पर आधारित है?

उत्‍तर :- सिंगापुर

प्रश्‍न :- दस्‍तक अभियान की शुरूआत किस जिले से की गई?

उत्‍तर :- रतलाम

प्रश्‍न :- मध्‍य प्रदेश के निजी क्षेत्रों में हथियार निर्माण इकाई कहां पर स्‍थापित की जाएगी?

उत्‍तर :- भिंड

प्रश्‍न :- किस जिले को प्रधानमंत्री सुरक्षा मातृत्‍व अभियान में प्रथम स्‍थान मिला है?

उत्‍तर :- मंदसौर

प्रश्‍न :- रामा जिसे वर्ष 2017 में इतिहास का दर्जा मिला किस जिले में है?

उत्‍तर :- झाबुआ

प्रश्‍न :- हमारे शहरों का रूपांतरण किसकी पुस्‍तक है?

उत्‍तर :- ईश्‍वर आहलूवालिया

प्रश्‍न :- राज्‍य का पहला वन्‍यजीव जागरूकता केंद्र कहां स्‍थापित किया गया?

उत्‍तर :- राजा रालामंडल इंदौर

प्रश्‍न :- मध्‍य प्रदेश में खाद्य अनुसंधान केंद्र में बनाया जाएगा, यह किस जिले में स्थि‍त है?

उत्‍तर :- सीहोर

प्रश्‍न :- स्‍टेट एनिमल सरोगेसी स्‍थापित की गई?

उत्‍तर :- इंदौर

प्रश्‍न :- हमारी पाठशाला कौन सी हो तथा शाला सिद्धि कार्यक्रम कितने स्‍कूलों में शुरू किया जाएगा?

उत्‍तर :- प्रत्‍येक जनशिक्षा केन्‍द्र के 4 प्राथमिक एवं 4 माध्‍यमिक स्‍कूलों में कियान्‍वयन (योजना प्रारंभ नवम्‍बर 2015 से)

प्रश्‍न :- मध्‍य प्रदेश का पहला कैशलेस गांव कौन सा है?

उत्‍तर :- बड़झिरी, भोपाल

प्रश्‍न :- नर्मदा नदी के विष्‍णु मंदिर को राज्‍य संरक्षित स्‍मारक घोषित किया गया यह किस जिले में हैं?

उत्‍तर :- शिवपुरी

प्रश्‍न :- मध्‍य प्रदेश सरकार ने विधवाओं को क्‍या नाम दिया है?

उत्‍तर :- कल्‍याणी

प्रश्‍न :- देश की पहली एंबुलेंस सेवा मध्‍य प्रदेश में कहां शुरू की गई?

उत्‍तर :- खरगोन

प्रश्‍न :- मध्‍य प्रदेश की किस जगह पर वेदांत संस्‍था स्‍थापित की जाएगी?

उत्‍तर :- ओमकारेश्‍वर

प्रश्‍न :- प्रदेश किस देश के सहयोग से 1000 मेगावाट क्षमता वाला पवन ऊर्जा संयंत्र स्‍थापित करेगा?

उत्‍तर :- डेनमार्क

प्रश्‍न :- मध्‍य प्रदेश के किस शहर में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने चार राष्‍ट्रीय डिजाइन संस्‍थान आईडी में से एक की स्‍थापना को मंजूरी दी है?

उत्‍तर :- भोपाल

प्रश्‍न :- जून 2018 में मध्‍य प्रदेश उत्‍तर प्रदेश और बिहार के बीच संयुक्‍त उद्यम बांध परियोजना का उद्धाटन किया गया था, उसका नाम क्‍या है?

उत्‍तर :- बाण सागर बांध (सोन नदी)

प्रश्‍न :- जनवरी 2018 के आंकड़ों के अनुसार मध्‍य प्रदेश, भारत में दूध का कौन सा सबसे बड़ा उत्‍पादक है?

उत्‍तर :- चौथा

प्रश्‍न :- मध्‍य प्रदेश में प्रसाद योजना के तहत विकास के लिए कौन सा स्‍थल चुना गया?

उत्‍तर :- ओमकारेश्‍वर

प्रश्‍न :- मई 2018 में केन्‍द्र सरकार ने ही राष्‍ट्रीय मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य पुनर्वास संस्‍था की स्‍थापना को किस शहर में मंजूरी दी?

उत्‍तर :- भोपाल

प्रश्‍न :- मध्‍य प्रदेश में सिंचाई क्षमता में सुधार के लिए भारत सरकार ने किसके साथ 375 डॉलर ऋण समझौते पर हस्‍ताक्षर किए?

उत्‍तर :- एशिया विकास बैंक

प्रश्‍न :- 2016 में मध्‍य प्रदेश में कौन से विभाग को बनाने वाला पहला भारतीय राज्‍य बना है?

उत्‍तर :-  आनंद

प्रश्‍न :- जुलाई 2018 में अंजलि इला मेनन को मध्‍य प्रदेश सरकार द्वारा दृश्‍य कला के लिए किस प्रतिष्ठित पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया?

उत्‍तर :- कालिदास सम्‍मान

प्रश्‍न :- विज्ञान की संस्‍कृति के प्रचार के लिए योजना (SPOCS) को सांस्‍कृति मंत्रालय के तहत जबलपुर में कहां स्‍थापित किया जा रहा है?

उत्‍तर :- उप-क्षेत्रीय विज्ञान केंद्र में

प्रश्‍न :- हाल ही में इलेक्‍ट्रॉनिक ट्रक्‍शन के साथ कोचिंग ट्रेनों को इटारसी से किस मार्ग पर कमीशन किया गया था?

उत्‍तर :- जबलपुर

प्रश्‍न :- भोपाल को इंडिया स्‍मार्ट सिटी अवॉर्ड 2018 के तहत कौन सा इनोवेटिव इंडिया पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया?

उत्‍तर :- एकीकृत कमान और नियंत्रण केंद्र (आईसीसीसी)

प्रश्‍न :- मध्‍य प्रदेश के निम्‍नलिखित में से किस जिले को ईपीआरआईएस योजना के तहत इसरो द्वारा चयनित नहीं किया गया है?

उत्‍तर :- इंदौर

प्रश्‍न :- मध्‍य प्रदेश की उन दो शहरों का नाम बताइए जहां मेट्रो रेल परियोजना को क्रियान्वित करने की योजना बनाई गई?

उत्‍तर :- इंदौर और भोपाल

प्रश्‍न :- बुंदेलखंड क्षेत्र में निर्मित किए जाने के लिए योजनाबद्ध मध्‍य प्रदेश के 52वें और नवीनतम जिले का नाम है?

उत्‍तर :- निवाड़ी

प्रश्‍न :- केंद्रीय मंत्री मंडल के द्वारा भोपाल में कौन से इंस्‍टीट्यूट को बनाने की मंजूरी दी है?

उत्‍तर :- राष्‍ट्रीय डिजाइनर संस्‍था एनआईडी

प्रश्‍न :- मध्‍य प्रदेश के राजगढ़ जिले में जून 2018 को प्रधानमंत्री द्वारा आरंभ की गई सिंचाई परियोजना का नाम बताईए?

उत्‍तर :- मोहनपुरा वृहद सिंचाई परियोजना

प्रश्‍न :- मध्‍य प्रदेश के किस जिले में मार्च 2018 में पांचवा नदी महोत्‍सव का आयोजन किया गया?

उत्‍तर :- होशंगाबाद

प्रश्‍न :- मध्‍य प्रदेश में किसके लिए नए विकास बैंक के साथ भारत के प्रथम ऋण समझौते को किया गया?

उत्‍तर :- प्रमुख जिला सड़क परियोजना का विकास और उन्‍नयन

प्रश्‍न :- अगस्‍त 2018 में मध्‍य प्रदेश में प्रसिद्ध कड़कनाथ चिकन को किसके द्वारा तय किया गया था?

उत्‍तर :- भौगोलिक संकेतक (GI) Geographical Indication

प्रश्‍न :- कौन सा संस्‍थान सिंचाई दक्षता सुधार परियोजना के लिए आर्थिक रूप से मध्‍यप्रदेश की मदद करने के लिए सहमत हो गया है?

उत्‍तर :- एशियन बैंक

प्रश्‍न :- आधिकारिक शुभंकर प्राप्‍त करेन वाले भारत के प्रथम वन्‍य जीव रिजर्व का नाम क्‍या है?

उत्‍तर :- कान्‍हा टाइगर रिजर्व

प्रश्‍न :- मजदूरों और गरीब परिवारों के लिए बिजली सब्सिडी देने हेतु मध्‍य प्रदेश शासन द्वारा 2018 में शुरू की गई योजना का नाम है?

उत्‍तर :- सबल योजना

प्रश्‍न :- 2017 में मध्‍य प्रदेश के किस हिस्‍से में दुनिया का सबसे पुराना शैवाल जीवाश्‍म खोजा गया?

उत्‍तर :- चित्रकूट

प्रश्‍न :- मध्‍य प्रदेश राज्‍य में राज्‍य आनंद संस्‍थान के सामान्‍य निकाय के अध्‍यक्ष हैं?

उत्‍तर :- राज्‍य के मुख्‍यमंत्री

प्रश्‍न :- निम्‍न में से किस संस्‍था ने मध्‍य प्रदेश में भारत के प्रथम एकीकृत नियंत्रण और सामान केंद्र का शुभारंभ किया?

उत्‍तर :- भोपाल स्‍मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड

प्रश्‍न :- प्रतिष्ठित पर्यटक स्‍थल विकास परियोजना के तहत पर्यटन मंत्रालय द्वारा मध्‍य प्रदेश में विकास के लिए किस स्‍थान का चयन किया गया?

उत्‍तर :- खजुराहो

प्रश्‍न :- कड़कनाथ चिकन को हाल ही में जीआई टैग मिला, मध्‍य प्रदेश के किस जिले में जिले की विशेषता है?

उत्‍तर :- झाबुआ

प्रश्‍न :- स्‍वच्‍छ सर्वेक्षण सर्वे 2018 के मुताबिक मध्‍य प्रदेश के किस शहर को रैंकिंग में दूसरे स्‍थान प्राप्‍त हुआ है?

उत्‍तर :- भोपाल

प्रश्‍न :- जैन साधु तरूण सागर का जन्‍म मध्‍य प्रदेश के किस जिले में हुआ था?

उत्‍तर :- दमोह

प्रश्‍न :- भारत में निजीकरण किया गया पहला रेलवे स्‍टेशन कहां पर स्थित है?

उत्‍तर :- हबीबगंज भोपाल

प्रश्‍न :- मध्‍य प्रदेश में जापानी उद्योग टाउनशिप कहां पर स्थित की जाएगी?

उत्‍तर :- पीथमपुर

प्रश्‍न :- जनवरी 2018 में फ्रेंड्स ऑफ एमपी समिट कहां पर आयोजित किया गया?

उत्‍तर :- इंदौर

प्रश्‍न :- नवम्‍बर 2017 में 62वी सीनियर राष्‍ट्रीय कुश्‍ती चैम्पियनशिप की मेजबानी की थी?

उत्‍तर :- इंदौर

प्रश्‍न :- हाल ही में मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किस जिले में राज्‍य स्‍तरीय आयरन और आयोडीन युक्‍त वनय प्‍लस डबल फोर्टीफाइड नमक वितरण योजना का शुभारंभ किया?

उत्‍तर :- मंडला

प्रश्‍न :- प्रतिष्ठित पर्यटक स्‍थल विकास परियोजना के तहत पर्यटन मंत्रालय द्वारा मध्‍यप्रदेश में विकास के लिए चयनित किया गया है?

उत्‍तर :- खजुराहो को

प्रश्‍न :- 8 जनवरी 2018 के मध्‍य अखिल भारतीय पुलिस महानिदेशक महानिरीक्षक सम्‍मेलन कहां आयोजित किया गया?

उत्‍तर :- टेकनपुर

प्रश्‍न :- मध्‍य प्रदेश में सिरोही शहर भूकंप क्षेत्र किस वर्गीकरण के अंतर्गत आता है?

उत्‍तर :- क्षेत्र III

प्रश्‍न :- किस राज्‍य के मुख्‍यमंत्री ने घोषणा की कि प्रदेश में मुख्‍यमंत्री जनधन योजना जल्‍द ही लागू की जाएगी?

उत्‍तर :- मध्‍य प्रदेश

प्रश्‍न :- हाल ही में कौन लड़ाकू विमान उड़ाने वाली पहली भारतीय महिला पायलट बनी?

उत्‍तर :- अवनी चतुर्वेदी

प्रश्‍न :- दूधनाथ सिंह का निधन हो गया, वे कौन थे?

उत्‍तर :- साहित्‍यकार

प्रश्‍न :- जून 2018 को मध्‍य प्रदेश में कहां कृषक समृद्धि योजना के अंतर्गत किसान महोत्‍सव सम्‍मेलन का आयोजन किया गया?

उत्‍तर :- जबलपुर

प्रश्‍न :- हाल ही में किसे चुनाव आयोग ने चुनाव आयुक्‍त के रूप में नियुक्‍त किया?

उत्‍तर :- ओम प्रकाश रावत

प्रश्‍न :- अमृत योजना के लिए ब्रांड जारी करने वाला देश का तीसरा नगर निगम कौन सा होगा?

उत्‍तर :- इंदौर

प्रश्‍न :- केंद्र सरकार द्वारा कृषि एवं मनरेगा से संबंधित नीतिगत दृष्टिकोण में समन्‍वय स्‍थापित करने हेतु किसके नेतृत्‍व में मुख्‍यमंत्रियों का उक्‍त समूह गठित किया गया है?

उत्‍तर :- शिवराज सिंह चौहान

प्रश्‍न :- 16 जुलाई, 13 अगस्‍त और 10 सितम्‍बर 2018 को मध्‍यप्रदेश में प्रस्‍तावित ग्राम स्‍वरोजगार अभियान के तहत टीकाकरण अभियान संचालित किया गया, इस संबंध में कथन सत्‍य है?

उत्‍तर :- यह अभियान भारत सरकार द्वारा राज्‍य में चयनित 8 आकांक्षी जिलों में संचालित किया जाएगा।

प्रश्‍न :- हाल ही में दूधनाथ सिंह का निधन हो गया, वह मध्‍य प्रदेश सरकार के किस सम्‍मान से सम्‍मानित किए गए थे?

उत्‍तर :- मैथिलीशरण गुप्‍त सम्‍मान

MP Current 2018 One Line Most Important Questions

  • निम्‍नलिखित में से किसे वर्ष 2018 का म;प्र. सरकार का विश्‍वामित्र अवार्ड प्रदान किया गया – विनोद मिश्रा, घनश्‍याम चौधरी, मुटुम इबोमचा सिंह
  • निम्‍नलिखित में से किस खेल प्रशिक्षक को कैनोइंग कयाकिंग के लिए विश्‍वामित्र अवार्ड 2018 से अलंकृत किया गया – विनोद मिश्रा
  • म.प्र. शासन के वर्ष 2018 के लाइफ टाइम अचीवमेंट किसे प्रदान किया गया – सुधीर वर्मा
  • पॉवर लिफ्टिंग में विक्रम पुरस्‍कार-2018 से सम्‍मानित खिलाड़ी कौन-सा है – भीम सोनकर
  • इंदौर का वह खिलाड़ी जिसे तैराकी में वर्ष 2018 के एकलव्‍य पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया – अद्वैत पागे
  • म.प्र. की क्रिकेट खिलाड़ी पूजा वस्‍त्रकार को वर्ष 2018 में किस खेल पुरस्‍कार से पुरस्‍कृत किया गया – विक्रम
  • वर्ष 2018 के विश्‍वामित्र पुरस्‍कार से सम्‍मानित घनश्‍याम चौधरी किस खेल के प्रशिक्षक हैं – कबड्डी
  • 4 अक्‍टूबर, 2018 को भोपाल में आयोजित खेल अलंकरण समारोह में कौन-सा खिलाड़ी विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया – सुशील कुमार
  • निम्‍नलिखित में से किसे हाल ही में भोज विश्‍व विद्यालय भोपाल का कुलपति नियु‍क्‍त किया गया है – प्रो. आर. जे. राव
  • 3 अक्‍टूबर, 2018 को केन्‍द्र सरकारने म.प्र.के किन दो शहरों के लिए प्रस्‍तावित मेट्रो ट्रेन परियोजना को मंजूरी प्रदान की है – इंदौर और भोपाल
  • 1 अक्‍टूबर 2018 को राज्‍य मंत्रिपरिषद ने कितनी नवीन तहसीलों के सृजन की मंजूरी प्रदान की है – 39
  • 1 अक्‍टूबर 2018 को प्रसिद्ध अभिनेता राजकपूर की पत्‍नी कृष्‍णा कपूर का निधन हो गया। वे म.प्र. के किस स्‍थान से संबंधित थी – रीवा
  • 1 अक्‍टूबर 2018 को राज्‍य मंत्रिपरिषद ने निम्‍न में से किसे नगर निगम बनाये जाने के प्रस्‍ताव को मंजूरी प्रदान की है – दतिया
  • निम्‍नलिखित में किस स्‍थान पर हाल ही में उद्यानिकी महाविद्यालय स्‍थापित करने की मंजूरी प्रदान की है – सतना
  • 30 सितम्‍बर, 2018 को मुख्‍यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने निम्‍नलिखित में किस एक नवीन मंत्रालय स्‍थापित किए जाने की घोषणा की है – गौ मंत्रालय
  • 30 सितम्‍बर, 2018 को सागर जिले के नरयावली में आयोजित जन आशीर्वाद यात्रा में मुख्‍यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने सोयाबीन पर कितने रूपये बोनस दिए जाने की घोषणा की है – 500 रूपये प्रति क्विंटल
  • मध्‍यप्रदेशका 52वाँ जिला निवाड़ी किस तारीख से अस्तित्‍व में आया है – 1 अक्‍टूबर 2018 से
  • नवगठित निवाड़ी जिले का जिला मुख्‍यालय किसे बनाया गया – निवाड़ी
  • नवीन जिले निवाड़ी में कुल कितनी तहसीलें सम्मिलित की गई हैं – 3
  • निम्‍नलिखित में किसे नवीन निवाड़ी जिले की तहसील के रूप में सम्मिलित नहीं किया गया – जतारा (क्‍योकि निवाड़ी जिले की तीन तहसीलें निवाड़ी ओरछा एवं पृ‍थ्‍वीपुर हैं)
  • नवीन बने निवाड़ी जिले का क्षेत्रफल कितना है – 1318 वर्ग किमी
  • निवाड़ी जिले के गठन के बाद क्षेत्रफल की दृष्टि से म.प्र. का सबसे छोटा जिला कौन-सा है – निवाड़ी
  • नवगठित निवाड़ी जिले की जनसंख्‍या है – 4 लाख 80 हजार
  • वर्तमान स्थिति में म.प्र. का जनसंख्‍या की दृष्टि से सबसे छोटा जिला कौन-सा है – निवाड़ी
  • हाल ही में केन्‍द्र सरकार द्वारा लागू की गई आयुष्‍मान भारत योजना को म.प्र. में किस नाम से लागू किया गया है – निरामयम मध्‍यप्रदेश
  • मध्‍यप्रदेश में मद्य निषेध सप्‍ताह मनाया जायेगा – 2 से 8 अक्‍टूबर, 2018 तक
  • 25 सितंबर 2018 को म.प्र.के किस शहर में मोगली बाल उत्‍सव 2018 का आयोजन किया – भोपाल
  • निम्‍नलिखित में से किस स्‍थान पर युनेस्‍को द्वारा संरक्षित रामलीला की प्रस्‍तुति 23 से 28 सितंबर, 2018 तक की गयी – बुरहानपुर
  • मध्‍यप्रदेश के किस स्‍थान पर 29 व 30 सितंबर, 2018 को देश का महला मक्‍का महोत्‍सव सम्‍पन्‍न हुआ– छिन्‍दवाड़ा
  • निम्‍नलिखित में किसे म.प्र. विधानसभा चुनाव 2018 हेतु ‘स्‍टेट आईकान’ प्रस्‍तावित किया है – कु. माही सोनी
  • म.प्र. सरकार के किस कैबिनेट मंत्री को हाल ही में भारत गौरव पुरस्‍कार प्रदान किया गया – श्री नारायण सिंह कुशवाह
  • नर्मदा मालवा गंभीर लिंक परियोजना का लोकार्पण कब किया गया है – 27 सितंबर, 2018 को
  • नर्मदा-मालवा गंभीर परियोजना के तहत नर्मदा और गंभीर नदी का संगम स्‍थल कहाँ बनाया गया – बड़ी कलमेर
  • 24 सितंबर, 2018 को राज्‍य कैबिनेट बैठक में किसे नगर परिषद् के रूप में गठित करने का निर्णय लिया गया – सिराली (हरदा), मालनपुर (भिण्‍ड), घोड़ाडोंगरी (बैतूल)
  • हाल की में दिवंगत हुए भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी का जन्‍म म.प्र. के किस शहर में हुआ था – ग्‍वालियर
  • दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ग्‍वालियर के जिस विक्‍टोरिया कॉलेज में पढ़े थे, उस कॉलेज का वर्तमान नाम क्‍या है – लक्ष्‍मीबाई कॉलेज
  • भारत सरकार के आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा 13 अगस्‍त, 2018 को जारी ”रहने के लिए उपयुक्‍तता (इजी ऑफ लिविंग)” शहरों की सूची में म.प्र. के कितने शहर शामिल हैं – 7
  • इज ऑफ लिविंग सूची 2018 में शामिल म.प्र. का इंदौर प्रदेश में पहले स्‍थान पर है, जिसकी ओवर ऑल रैंकिंग कौन-सी है – आठवीं
  • म.प्र. राज्‍य सरकार ने हाल ही में किस तारीख को शहीद दिवस के रूप में मनाये जाने की घोषणा की – 14 अगस्‍त को
  • मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 08 सितंबर 2018 को कुंडलिया बाँध का लोकार्पण किस जिले में किया गया था – राजगढ़ जिले में
  • केन्‍द्र सरकार का वाणिज्‍य मंत्रालय 4 सितंबर से 15 अक्‍टूबर, 2018 तक देश भर में जेम नेशनल मिशन पखवाड़ा मना रहा है। मध्‍यप्रदेश में नेशनल जेम मिशन का उद्घाटन कब किय गया – 7 सितंबर, 2018 को
  • मुख्‍यमंत्री ने 466 करोड़ 91 लाख लागत की जावर माइक्रो उद्वहन सिंचाई योजना का शिलान्‍यास किस जिले में किया गया – खंडवा
  • 15 और 16 सितंबर, 2018 को पोषण समृद्ध कृषि और जागरूकता कार्यशाला का आयोजन कहाँ किया गया – भोपाल
  • उच्‍च शिक्षा विभाग ने सभी वर्चुअल कक्षा केन्‍द्रों पर वर्चुअल कक्षाओं के संचालन कब से कब तक किया जायेगा – 17 से 29 सितंबर, 2018 तक
  • प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने 14 सितंबर, 2018 को मध्‍यप्रदेश के किस शहर का दौरा किया – इंदौर
  • 19 सितंबर, 2018 को प्रसिद्ध कवि एवं पत्रकार विष्‍णु खरे का निधन हो गया। उनका जन्‍म म.प्र. के किस नगर में हुआ – छिन्‍दवाड़ा
  • मुख्‍यमंत्री श्री चौहान ने किस जिले के पिछौर में 2208 करोड़ की सिंचाई परियोजना का शिलान्‍यास किया – शिवपुरी
  • निम्‍नलिखित में किस स्‍थान पर कृषि महाविद्यालय खोला जायेगा – खुरई, सागर
  • अध्‍यापक संवर्ग का किस विभाग में संविलियन हुआ – स्‍कूल शिक्षा विभाग
  • निम्‍नलिखित में से म.प्र. की किस महिला ने मिसेज इंडिया रिमार्केबल 2018 अवार्ड जीता – पायल डोशी
  • मध्‍यप्रदेश में ”स्‍वच्‍छता ही सेवा अभियान” कब से कब तक चलाया जायेगा – 15 सितंबर से 2 अक्‍टूबर 2018
  • ‘सबकी योजना-सबका विकास’ की मूल अवधारणा के तहत मध्‍यप्रदेश में कब से कब तक जन अभियान चलाया जायेगा – 2 अक्‍टूबर से 31 दिसंबर 2018 तक
  • मध्‍यप्रदेश में विधवा पुनर्विवाह को प्रोत्‍साहित करने के लिये राज्‍य सरकार कितने रूपये प्रोत्‍साहन स्‍वरूप देगी – 2 लाख रूपये
  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने म.प्र. के किस जिले से राष्‍ट्रीय ग्रामीण स्‍वराज अभियान का शुभारंभ किया है – मंडला
  • मध्‍यप्रदेश में 2 अगस्‍त से 15 सितंबर, 2018 तक स्‍वच्‍छ प्रदेश स्‍वस्‍थ प्रदेश अभियान कहॉं संचालित किया गया – नगरीय क्षेत्र में
  • मध्‍यप्रदेश के सभी जिलों में स्‍व-रोजगार सम्‍मेलन आयोजित किये गए – 4 अगस्‍त, 2018 को
  • मध्‍यप्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा निम्‍न में से किसे हेरी‍टेज होटल बनाने के लिए लीज पर दिया गया है – भोपाल स्थित ताजमहल
  • मध्‍यप्रदेश राज्‍य कृषि आयोग के अध्‍यक्ष कौन है – श्री ईश्‍वरलाल पाटीदार
  • राज्‍य वित्‍त आयोग के अध्‍यक्ष कौन है – हिम्‍मत कोठारी
  • मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने पारसडोह बांध का लोकापर्ण कहॉं किया – बैतूल जिले के मुलताई में
  • राष्‍ट्रीय वन शहीद दिवस कब मनाया जाता है – 11 सितम्‍बर
  • निर्माणाधीन नवीन वन भवन में वन शहीदों की याद में स्‍मारक बनाया जायेगा। यह भवन स्थित है – भोपाल में
  • प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में दो तिहाई लक्ष्‍य पूर्ति करने वाले प्रत्‍येक जिले को कितनी राशि पुरस्‍कार स्‍वरूप दी जाएगी – 2.5 लाख
  • मध्‍यप्रदेश अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्‍यक्ष कौन हैं – श्री नरेन्‍द्र मरावी
  • चुनाव ड्यूटी में लगने वाले अधिकारियों कर्मचारियों का राज्‍य स्‍तरीय डाटा बेस तैयार करने के लिये कौन-सा ऑनलाईन सॉफ्टवेयर लांच हुआ – इलेक्‍शन पर्सेनल डिप्‍लायमेंट सिस्‍टम
  • निम्‍नलिखित में से कौन ”नर्मदापुत्र” के नाम से भी जाना जाता है – अमृतलाल बेगड़
  • म.प्र. के प्रसिद्ध समाजसेवी और पर्यावरणविद् अमृतलाल बेगड़ का निधन किस दिनांक को हुआ – 6 जुलाई 2018
  • हाल ही में किसे म.प्र का 52वॉं जिला बनाया जाना प्रस्‍तावित किया है – निवाड़ी
  • प्रदेश का प्रस्‍तावित नवीन जिला निवाड़ी किस जिले से पृथक कर बनाया जायेगा – टीकमगढ़
  • निवाड़ी के नया जिला बनने के बाद म.प्र. में जिलों की संख्‍या हो जाएगी – 52
  • निम्‍नलिखित में से मध्‍यप्रदेश के किस खिलाड़ी ने हाल ही में रूस के ब्‍लादिवोस्‍तोक में आयोजित रशियन ओपन 100 बैडमिंटन टूर्नामेंट का फाइनल जीता – सौरभ वर्मा
  • म.प्र. का वह छात्र जिसकी प्रशंसा प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने 29 जुलाई, 2018 को कार्यक्रम ‘मन की बात’ में की – आशाराम चौधरी
  • उत्‍तम गुणवत्ता के लिए मध्‍यप्रदेश ग्रामीण सड़क प्राधिकरण को 11 सितम्‍बर, 2018 को केन्‍द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री नरेन्‍द्र तोमर द्वारा कितने राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार प्रदान किये गये – 3
  • राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार विजेता रोजगार सहायक प्रीति परमान किस जिले से संबंधित है – मंडला
  • मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 7 सितंबर, 2018 को झाबुआ जिले के पेटलावद में नर्मदा-झाबुआ-पेटलावद माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना का शिलान्‍यास किया इस परियोजना की लागत राशि कितनी है – 2050.70 करोड़
  • ताइवान में मिस हेफ एशिया स्‍पर्धा में प्रथम स्‍थान प्राप्‍त करने वाली कु. देशना जैन कहॉं की निवासी है – इंदौर
  • स्‍कूली बच्‍चों के लिये शाला स्‍तर पर बालरंग महोत्‍सव का आयोजन किया गया – 23 अगस्‍त, 2018 को
  • मध्‍यप्रदेश टूरिज्‍म अवार्ड 2018 के लिये कितनी श्रेणियों में आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं – 36
  • 10 अगस्‍त, 2018 को ”शहरी नियोजन का अगला चरण” विषयक राष्‍ट्रीय सम्मेलन कहॉं आयोजित किया गया – भोपाल
  • म.प्र. के सभी सरकारी स्‍कूलों में एक दिवसीय खेल महोत्‍सव ”आ खेलें जरा” का आयोजन कब किया गया – 29 अगस्‍त, 2018 को
  • बदनावर उद्वहन माइक्रो सिंचाई परियोजना का संबंध म.प्र. के किस जिले से है – धार
  • राज्‍य आनंद संस्‍थान द्वारा 10 अगस्‍त, 2018 को हैप्‍पीनेस कार्यशाला का आयोजन कहॉं किया गया – भोपाल
  • अगस्‍त, 2018 में म.प्र. की पायल डोशी को मिसेज इंडिया रिमार्केबल-2018 अवार्ड से सम्‍म‍ानित किया गया। वे कहॉं की निवासी हैं – नीमच
  • मध्‍यप्रदेश में प्रतिवर्ष आदिवासी दिवस कब मनाये जाने की घोषणा की गयी – 9 अगस्‍त
  • दम्‍पत्ति वन महोत्‍सव का आयोजन 12 अगस्‍त, 2018 को कहॉं किया गया – भोपाल
  • निम्‍नलिखित में से किस प्रदेश में ‘सबकी योजना-सबका विकास’ की मूल अवधारणा के तहत 2 अक्‍टूबर, 2018 से 31 दिसंबर, 2018 तक जन अभियान संचालित किया जायेगा – मध्‍यप्रदेश
  • भोपाल में मैथिलीशरण गुप्‍त स्‍मृति समारोह कब आयोजित किया गया – 11 अगस्‍त, 2018 को
  • मध्‍यप्रदेश के सभी जिलों में ‘शहीद सम्‍मान दिवस’ कब मनाया गया – 14 अगस्‍त, 2018 को
  • म.प्र. शासन द्वारा शहीद के माता-पिता को जीवन-यापन के लिए कितनी राशि की पेंशन प्रतिमाह दिए जाने का निर्णय लिया है – 5000 रूपये
  • जेट एयरवेज कब से भोपाल-दिल्‍ली फ्लाइट शुरू करेगा – 28 अक्‍टूबर, 2018 से
  • म.प्र. सरकार द्वारा घोषित उस्‍ताद लतीफ खान सम्‍मान 2017-18 से किसे सम्‍मानित किया गया है – संदीप सिंह
  • केन्‍द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्रीमती स्‍मृति इरानी ने सर्वाधिक फिल्‍म अनुकूल राज्‍य के लिए किस प्रदेश को राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया है – मध्‍यप्रदेश
  • म.प्र. सरकार द्वारा उन्‍नत व्‍यवसाय उपकरण अनुदान योजना में उपकरण खरीदने के लिए कितना अनुदान दिया जा रहा है – 10 प्रतिशत या 5 हजार
  • मुख्‍यमंत्री जल कल्‍याण (संबल) योजना में शामिल अंत्‍येष्टि योजना में तत्‍काल कितनी राशि उपलब्‍ध कराने का प्रावधान है – 5 हजार
  • म.प्र. का कौन-सा संभाग सुकन्‍या समृद्धि योजना के क्रियान्‍वयन में देश का प्रथम स्‍थान पर रहा – इंदौर
  • म.प्र. का पहला कैशलेस गॉंव कौन-सा बना है – वडझिरी (भोपाल)
  • म.प्र.सरकार ने किसी शहीद के परिवार को कितनेरूपये देने का ऐलान किया है – 1 करोड़
  • म.प्र.की पंचायतों में किस कंपनी के आउटलेट खोलने की घोषणा की है – पतंजलि
  • म. प्र. में हाल ही में किस दिनांक को प्रदेश के सभी 378 नगरीय निकायों में ”विकास पर्व” मनाया गया– 7 जुलाई, 2018 को
  • 8 जुलाई, 2018 को निम्‍न में से किस स्‍थान पर ‘किसान महासम्‍मेलन’आयोजित किया गया – देवास
  • 10 सितम्‍बर, 2018 को गोटमार मेले में हुई पत्‍थरबाजी में एक युवक की मौत हो गई। यह गोटमार मेला म.प्र. में किस जिले में आयोजित किया जाता है – छिन्‍दवाड़ा
  • म.प्र. सरकार द्वारा हाल ही में पूर्व प्रधानमंत्री स्‍वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की स्‍मृति में तीन राष्‍ट्रीय पुरस्‍कारोंकी घोषणा की है। इन पुरस्‍कारों के तहत कितनी राशि दी जायेगी – 5 लाख रूपये
  • वर्ष 2017-18 में इंदिरा सागर बांध से कितने हेक्‍टेयर क्षेत्र में सिंचाई जल उपलब्‍ध करवाया गया है –138498 हेक्‍टेयर
  • मुम्‍बई के नेशनल स्‍टॉक एक्सचेंज (NSE) में बॉण्‍ड इर्ज कराने वाला प्रदेश का पहला नगर निगम कौन-सा है – इंदौर नगर निगम
  • म.प्र. सरकार द्वारा पंजीकृत असंगठित श्रमिक की मृत्‍यु पर सामान्‍य मृत्‍यु पर अनुग्रह सहायता योजना से कितनी राशि दी जाएगी – दो लाख रूपये
  • राष्‍ट्रीय कृषि कल्‍याण अभियान में प्रदेश के किन जिलों को संयुक्‍त रूप से पहला स्‍थान मिला है –छतरपुर और राजगढ़
  • मध्‍यप्रदेश के उच्‍च-स्‍तरीय स्‍टेट कैंसर इंस्‍टीट्यूट कहाँ खोला जाएगा – जबलपुर में
  • कुंडालिया बॉंध किस नदी पर निर्मित किया गया है – कालीसिंध
  • मुख्‍यमंत्री आर्थिक कल्‍याण योजना में अधिकतम कितने रूपये का अनुदान किया जाता है – 15 हजार
  • मुख्‍यमंत्री पिछड़ा वर्ग स्‍व–रोजगार योजना में कितना बैंक ऋण उपलब्‍ध कराया जाता है – अधिकतम 10लाख रूपये तक
  • 17 सितम्‍बर, 2018 को किस संभाग के सभी जिले खुले में शौच से मुक्‍त घोषित (ओडीएफ) कर दिए गए– इंदौर
  • समाधान एक दिन योजना लोक सेवा केन्‍द्रों में कब से शुरू की गई – 7 मार्च, 2018
  • 2 जुलाई, 2018 को नर्मदा नदी के किनारे हुए पौधारोपण में कितने पौधे लगाने का लक्ष्‍य रखा गया था –75 लाख
  • ”सबकी योजना-सबका विकास” क्‍या है – म.प्र.सरकार द्वारा चलाये जाने वाला जन अभियान
  • मध्‍यप्रदेश की शासकीय शालाओं में ‘मिल बॉंचें मध्‍यप्रदेश’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया – 31अगस्‍त, 2018
  • मध्‍यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (मेपकॉस्‍ट) द्वारा स्‍कूली बच्‍चों के लिए 12वीं विज्ञान मंथन यात्रा आयोजित की जायेगी – 5 से 15 अक्‍टूबर, 2018 तक
  • किसानों की सुविधा के लिये राज्‍य-स्‍तरीय कंट्रोल रूम कहॉं बनाया गया है – भोपाल
  • मध्‍यप्रदेश राज्‍य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा गैर कृषि आजीविका गतिविधि के क्षेत्र में अन्‍य राज्‍यों की तुलना में उत्‍कृष्‍ट कार्य के लिए पुरस्‍कृत किया गया है – प्रारंभिंक ग्रामीण उद्यमिता कार्यक्रम(एस.वी.ई.पी)
  • 10 सितम्‍बर, 2018 को अधिसूचना जारी की गई भौंरासा नामक नई तहसील किस जिले में बनाई जायेगी– देवास
  • वर्ल्‍ड चैंपियनशिप में शूटिंग में रजत पदक हासिल करने वाली मनीषा कीर किस जिले की निवासी है –भोपाल
  • म.प्र. में कहॉं टेंपोरल बोन लैब स्‍थापित की जाएगी – भोपाल
  • बामोर किस जिले में नई तहसील बनी है – मुरैना
  • मुख्‍यमंत्री जन कल्‍याण (संबल)योजना 2018 के पंजीकृत श्रमिकों के लिये किस दो योजनाओं को मंजूरी दी गयी है – सरल बिजली बिल स्‍कीम एवं मुख्‍यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी स्‍कीम
  • म.प्र. वाटर अकादमी के कितने सेलर्स भारतीयटीम में शामिल किए गये हैं – 8
  • राज्‍य पर्यावरण पुरस्‍कार किसके द्वारा प्रदान किये गये – अतर सिंह आर्य
  • जेल मंत्री श्री अतरसिंह आर्य द्वारा 19 अगस्‍त, 2018 को खुली जेल का लोकार्पण कहॉं किया गया –इंदौर
  • मुख्‍यमंत्री श्री शिवराजसिंह ने शिवपुरी जिले के बाढ़ में फंसे 45 व्‍यक्तियों की जिंदगी बचाने वालों को प्रत्‍येक को सम्‍मान स्‍वरूप कितनी राशि की घोषणा की – 5 लाख रूपये
  • इंदौर में हाल की में लोकर्पित की गई खुली जेल का नाम है – देवी अहिल्‍या बाई खुली कॉलोनी
  • म.प्र. में मातृ मृत्‍यु दर 48 अंक घटकर कितनी हो गई है – 173
  • राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मिशन एवं यू.एन.एफ.पी.ए. द्वारा तैयार किये गये एप और कामिक्‍स देश में पहलीबार किस प्रदेश में लांच किये गये – मध्‍यप्रदेश
  • वर्ल्‍ड रिसोर्सेज इन्‍स्‍टीट्यूट और भारत सरकार ने जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए कहॉं पायलेट प्रोजेक्‍ट शुरू किया – मध्‍यप्रदेश
  • मध्‍यप्रदेश में कितने नये अनुविभाग सृजित किये गए है – 47
  • कृषि कल्‍याण अभियान के तहत म.प्र.के कितने जिलों का चयन किया गया है – 8
  • केन्‍द्रीय पर्यटन मंत्रालय ने हाल ही में म.प्र. के हवाई अड्डे को नेशनल टूरिज्‍म अवार्ड 2016-17 दिए जाने के लिए चुना है – खजुराहो हवाई अड्डा
  • मध्‍यप्रदेश भू-राजस्‍व संहिता (संशोधन) अधिनियम 2018 मध्‍यप्रदेश में कब प्रभावशील हुआ – 25सितंबर, 2018 से
  • मध्‍यप्रदेश में स्‍वर्गीय अटलजी के नाम से कितने राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार स्‍थापित किये जायेंगे – 3
  • भोपाल में 600 करोड़ रूपये की लागत से बन रहे ग्‍लोबल स्किल पार्क का नाम किसके नाम पर रखा जायेगा – स्‍व.अटल बिहारी वाजपेयी
  • पूर्व राष्‍ट्रपति स्‍वर्गीय डॉ. शंकरदयाल शर्मा का 19 अगस्‍त, 2018 को कौन-सा जन्‍मदिवस मनाया गया –100वॉं
  • मंत्रि परिषद द्वारा किस नई योजना को स्‍वीकृति प्रदान की गई है – मुख्‍यमंत्री जन कल्‍याण (संबल)योजना
  • देश के किसानों की आय दोगुनी करने के लिये किसकी अध्‍यक्षता में समिति का गठन किया गया –शिवराजसिंह चौहान
  • भोपाल और जबलपुर को मिले स्‍मार्ट शहर के कितने राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार प्राप्‍त हुए – 5
  • सितंबर, 2018 में हुई राज्‍य मंत्रिमंडल ने निम्‍न में किस स्‍थान पर उद्यानिकी विद्यालय स्‍थापित किये जाने का निर्णय लिया है  रेहली
  • हाल ही में मंजूर की गई कान्‍याखेड़ी सिंचाई परियोजना का संबंध म.प्र. के किस जिले से है – बै तूल
  • ‘झिन्‍ना सूक्ष्‍म सिंचाई परियोजना’ के कुल सिंचाई क्षेत्र सिंचाई क्षेत्र 2600 हेक्‍टेयर के लिये 36 करोड़ 17 लाख रूपये की प्रशासकीय स्‍वीकृति मंत्रिपरिषद द्वारा 21सगस्‍त, 2018 को प्रदान की गई  बैतूल
  • स्‍टेडियम निर्माण एवं संधारण की योजना से कहॉं पर स्‍टेडियम बनाया जाना प्रस्‍तावित है – उमरिया जिले में
  • हाल की में मंजूर की गई घोघरी सिंचाई परियोजना का संबंध किस जिले से है – बैतूल
  • शामगढ़ सुवासरा सूक्ष्‍म सिंचाई परियोजना की लागत है – 1662 करोड़ रूपये
  • मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 12 सितंबर, 2018 को मंदसौर जिले के सुवासरा में किस परियोजना का शिलान्‍यास किया – शामगढ़–सुवासरा परियोजना
  • मुख्‍यमंत्री जनकल्‍याण योजना (संबल) में किसानों को अब कितने एकड़ जमीन तक लाभ मिलेगा – 5एकड़ तक
  • अभी हाल में केन्‍द्रीय वित्‍त मंत्रालयके प्रोजेक्‍ट इन्‍वेस्‍टमेंट बोर्ड (PIB) ने मध्‍यप्रदेश में मेट्रो रेल परियोजना को मंजूरी प्रदान की – भोपाल–इंदौर मेट्रो रेल
  • 6 जनवरी, 2018 को मध्‍यप्रदेश में राज्‍य स्‍तरीय किसान सम्‍मेलन कहॉं आयोजित किया गया – टीकमगढ़ जिले में
  • प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में मध्‍यप्रदेश किस स्‍थान पर है – दूसरे
  • मध्‍यप्रदेश में मतदाता जागरूक विषय पर स्‍कूलों में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया – 12 जनवरी,2018
  • मध्‍यप्रदेश में स्‍कूलों में प्रेरणा संवाद कब से कब तक हुआ – 15 से 30 जनवरी, 2018
  • 10 से 15 सितंबर, 2018 तक राजमाता विजयाराजे सिंधिया महिला हॉकी कप टूर्नामेंट का आयोजन कौन-से खेल परिसर में किया गया – मेजर ध्‍यानचंद हॉकी खेल परिसर, भोपाल
  • जकार्ता एशियन गेम्‍स में वूमेन कम्‍पाउंड आर्चरी में रजत पदक विजेता कौन है – सुश्री मुस्‍कान किरार
  • मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्‍य तीरंदाज अकादमी की जबलपुर निवासी सुश्री मुस्‍कान किरार को कितने रूपये की सम्‍मान निधि देने की घोषणा की है – 75 लाख
  • कौन-सी विशेष पिछड़ी जनजातियाँ जिनके लिए 1000 रूपये प्रतिमाह विशेष सहायता योजना चलाई जा रही है – सहरिया, बैगा, भारिया सभी
  • कौन-सा माह राष्‍ट्रीय घोषणा माह के रूप में मनाया जायेगा – सितम्‍बर 2018
  • ”हर घर पोषण त्‍यौहार” और ”लिंक ग्‍लोबल ईट लोकल” किस कार्यक्रम की थीम है – राष्‍ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम
  • मध्‍यप्रदेश विधानसभा ने बालिका प्रोत्‍साहन से संबंधित किस योजना के लिए विधेयक पारित किया –लाड़ली लक्ष्‍मी योजना
  • म.प्र. के किस स्‍थान पर मोदी जी ने वार्षिक DGP और IGPs की बैठक को संबोधित किया – टेकनपुर
  • भारत और वियतनाम का पहला युद्धाभ्‍यास भारत के किस शहर में किया गया – जबलपुर
  • भारत और वियतनाम का पहला युद्धाभ्‍यास जबलपुर में हुआ जिसका नाम था – विनबाक्‍स
  • म.प्र. की किस खिलाड़ी ने सर्बिया में आयोजित गोल्‍डन ग्‍लोब यूथ बॉक्सिंग टूर्नामेंट में स्‍वर्ण पदक जीता है– दिव्‍या पवार
  • जुलाई के तीसरे सप्‍ताह में सर्बिया में आयोजित गोल्‍डन ग्‍लोब यूथ बॉक्सिंग टूर्नामेंट में दिव्‍या पवार ने स्‍वर्ण पदक जीता है यह रहने वाली है – भोपाल
  • प्रदूषण से संबंधित जागरूकता लाने के लिए म.प्र. सरकार ने एप लांच किया, उसका नाम क्‍या है –पॉल्‍यूशन मीटर
  • निम्‍नलिखित में से म.प्र. की किस नगर पालिका परिषद को वर्ष 2017-18 के लिए हुडको पुरस्‍कार प्रदान किया गया – झाबुआ नगरपालिका परिषद
  • देश के 111 स्‍मार्ट सिटी में हुए सर्वे के आधार पर म.प्र. के किस शहर को देश का सबसे सुरक्षित शहर चुना गया है – सागर
  • हाल में आगर-मालवा जिले में ग्राम कुंडलिया में निर्मित बॉंध का मुख्‍यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने लोकार्पण किया। उन्‍होंने इस बॉंध का नाम क्‍या रखे जाने की घोषणा की है – अटल सागर बॉंध
  • 13 जुलाई, 2018 को देश की चौथी नेशलन कॉन्‍क्‍लेव ऑन माइंस एंड मिनरल्‍स का आयोजन म.प्र. के किस शहर में हुआ – इंदौर
  • निम्‍नलिखित में से किसे म.प्र. शासन का कालीदास सम्‍मान (2018) दिया गया – एंजोली इला मेनन
  • ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की ताजा रैंकिंग में मध्‍यप्रदेश का कौन-सा स्‍थानहै – 7वीं रैंक
  • सितंबर2018 में म.प्र. का पहला डिस्‍पोजेबल फ्री मार्केट घोषित किया गया ”मेघदूत चौपाटी” प्रदेश के किस शहर में स्थित है – इंदौर
  • मध्‍यप्रदेश की पहली ऐसी कम उम्र की खिलाड़ी जिन्‍होंने एशियन गेम्‍स 2018 में पदक हासिल किया है –हर्षिता तोमर
  • म.प्र. की 16 वर्षीय हर्षिता तोमर ने जकार्ता में सम्‍पन्‍न हुए एशियन गेम्‍स के सेलिंग (लेसर 4.7) प्रतियोगिता में कांस्‍य पदक हासिल किया है वह किस जिले से हैं – होशंगाबाद
  • मध्‍यप्रदेश में यातायात नियमों एवं सड़क सुरक्षा के प्रति सजगता बढ़ाने के लिये अभियान चलाया गया –4 से 11 सितंबर, 2018 तक
  • म.प्र. में खाद्य अनुसंधान केन्‍द्र अमलाहा में बनाया जायेगा यह किस जिले में है – सीहोर
  • हाल ही में भारत के रजिस्‍ट्रार कार्यालय द्वारा जारी म.प्र. के मातृ मृत्‍यु दर के ऑंकड़ों में कितने अंकों की गिरावट दर्ज की गयी है – 48
  • वर्ल्‍ड बैंक ने म.प्र. के MPRCP प्रोजेक्‍ट के लिए कितनी धनराशि लोन के रूप में स्‍वीक़त किया है –$210 मिलियन
  • मध्‍यप्रदेश वन विभाग द्वारा ग्रीन इंडिया मिशन में क्रियांवित ईको सिस्‍टम सर्विसेज़ इम्‍प्रूवमेंट प्रोजेक्‍ट के तहत 22 से 24 अगस्‍त, 2018 तक कार्यशाला कहॉं आयोजित की है – पचमढ़ी
  • संस्‍कृति विभाग के अंतर्गत साहित्‍य अकादमी द्वारा22 और 23 अगस्‍त, 2018 को सुभद्रा कुमारी स्‍मृति समारोह कहॉं आयोजित किया गया – छिन्‍दवाड़ा
  • महिला एवं बालाकें के पोषण का अंतर्राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन प्रदेश में कहॉं आयोजित किया गया – भोपाल
  • प्रधानमंत्री मोदी ने म.प्र. के किस जिले से राष्‍ट्रीय ग्राम स्‍वराज अभियान लांच किया है – मंडला
  • आयकर विभाग ने म.प्र. के लिए किसे ब्रांड एम्‍बेसडर नियुक्‍त किया है – कैलाश सत्‍यार्थी
  • राज्‍य शासन द्वारा न्‍यायिक अधोसंरचना सुदृढ़ीकरण के लिए गठित समिति के अध्‍यक्ष कौन बनाये गए हैं– मुख्‍य सचिव
  • हाल में ही श्री रोशनलाल सक्‍सेना का निधन हो गया वह कौन थे – विद्या भारती के प्रदेश संरक्षक
  • 15वें विश्‍व ग्रामीण स्‍वास्‍थ्‍य सम्‍मेलन के अवसर पर किस राज्‍य को ‘हेल्‍थ केयर एक्‍सीलेंस अवार्ड’ दिया गया – म.प्र.
  • स्निप योजना में किस प्रदेश को प्रथम पुरस्‍कार मिला – मध्‍यप्रदेश
  • 1500 मेगावॉट के सोलर पार्क कहॉं बनेंगे – शाजापुर
  • म.प्र. में दिव्‍यांगों की सहूलियत के लिए कौन-सा अभियान चलाया जायेगा – एक्‍सेसेबिल एम.पी.
  • पहली बार वितरित राज्‍य स्‍तरीय जैव विविधता पुरस्‍कार में व्‍यक्तिगत श्रेणी में प्रथम पुरस्‍कार किसे दिया गया – पं. उदित नारायण शर्मा
  • केन्‍द्रीय मंत्री श्री नरेन्‍द्र सिंह तोमर द्वारा पोषण पर अंतर्राष्‍ट्रीय कार्यशाला का शुभारंभ कहां किया गया –भोपाल
  • मध्‍यप्रदेश जैव प्रौद्योगिकी परिषद का संविलियन किस परिषद में किया जायेगा – विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद
  • मध्‍यप्रदेश में 31 अगस्‍त, 2018 को प्रदेश भर में सम्‍मेलन आयोजित कर तेंदूपत्‍ता संग्राहकों को वर्ष 2017 का कितना बोनस वितरित किया गया – 594 करोड़ रूपये
  • ‘सायबर सुरक्षा’ वर्कशाप का आयोजन 23 अगस्‍त, 2018 को कहॉं किया गया – भोपाल
  • अपशिष्‍ट प्रबंधन के लिये किन जिलों में गोबरधन योजना लागू की गयी – नरसिंहपुर और ग्‍वालियर
  • किसानों को सहायता देने के लिये कितने करोड़ का स्थिरीकरण कोष बनाया जायेगा –1000 करोड़
  • नवोदय के पैटर्न पर कहां आवासीय एकलव्‍य भवन बन रहा है – खरगोन
  • राष्‍ट्रीय मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य पुनर्वास संस्‍थान कहां खोला जायेगा – भोपाल
  • मुख्‍यमंत्री ने 4 हजार करोड़ की बीना सिंचाई परियोजना का शिलान्‍यास किस जिले में किया – सागर
  • किस जिले की दो सिंचाई परियोजना के लिए 1930.92 करोड़ स्‍वीकृत किये गये – मंदसौर
  • कौन-सा अस्‍पताल इंटरनेशनल क्‍वालिटी सर्टिफाइड स्‍टैण्‍डर्ड अचीव करने वाला राज्‍य का द्वितीय अस्‍पताल बन गया है – भिंड
  • राष्‍ट्रीय ग्राम स्‍वराज अभियान में गठित नेशनल स्‍टीयरिंग कमेटी का सदस्‍य किसे मनोनीत किया गया है – श्री गोपाल भार्गव
  • 12 से 14 सितंबर, 2018 तक संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका के सेनफ्रांसिस्‍को में संपन्‍न हुई ग्‍लाबल क्‍लाइमेट एक्‍शन समिट में म.प्र. शासन का कौन-सा मंत्री शामिल हुआ – श्री नारायण कुशवाह
  • भारतमाला योजना में प्रदेश में कितने किलोमीटर राष्‍ट्रीय राजमार्ग स्‍वीकृत किया गया है – 5987 किमी
  • किन जिलों में 20 करोड़ से बनेंगे पेरा-मेडीकल इंस्‍टीट्यूट बनाये जायेंगे – इंदौर, भोपाल, जबलपुर
  • प्रदेश के कितने जिलों के लिए वन स्‍टाप सेंटर स्‍वीकृत – सभी जिले
  • निम्‍नलिखित में से म.प्र. के किस शहर को हाल ही में ‘ग्‍लाबल मॉडल ऑफ म्‍यूनिसिपलवेस्‍ट मैनेजमेंट के अंतर्राष्‍ट्रीय अवार्ड के लिए चुना गया है – इंदौर
  • निम्‍नलिखित में से म.प्र. की किस महिला खिलाड़ी को राष्‍ट्रीय मास्टर्स चैंपियनशिप 2018 में ‘स्‍ट्रांग वुमन ऑफ इंडिया’ का खिताब जीता – सीमा वर्मा
  • म.प्र. का वह शहर जो लगातार दो वर्षों से सफाई में देश में नंबर एक स्‍थान पर है – उज्‍जैन, भोपाल, सागर इनमें से कोई नहीं
  • वर्तमान केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल में विदेश मंत्रालय की मंत्री सुषमा स्‍वराज, मध्‍यप्रदेश के किस संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्‍व करती है – विदिशा
  • मध्‍यप्रदेश में महिला एवं बाल विकास मंत्री कौन है – अर्चना चिटनीस
  • मध्‍यप्रदेश सरकार द्वारा घोषित ‘संबल योजना’ का उद्देश्‍य निम्‍न प्रदान करना है – मुफ्त या सब्सिडी वाली बिजली
  • म.प्र. विधानसभा में वर्तमान स्‍पीकर कौन है – सीतासरण शर्मा
  • जून 2018 में प्रधानमंत्री द्वारा समर्पित ‘मोहनपुरा सिंचाई परियोजना’ म.प्र. के निम्‍नलिखित में से कौन-से जिले में है – राजगढ़
  • निम्‍नलिखित में से कौन म.प्र. शासन में गृहमंत्री है – भूपेन्‍द्र सिंह
  • मध्‍यप्रदेश के वर्तमान लोकायुक्‍त कौन है – न्‍यायमूर्ति एन. के. गुप्‍ता
  • मध्‍यप्रदेश शासन के तहत सार्वजनिक स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्री कौन है – रूस्‍तम सिंह
  • मध्‍यप्रदेश के मुख्‍य न्‍यायाधीश कौन हैं – न्‍यायाधीश हेमंत गुप्‍ता
  • निम्‍न्‍लिखित में से किस राज्‍य सरकार द्वारा हॉल ही में मृत पत्रकारों के रिश्‍तेदारों के अनुदान राशि को बढ़ाया गया है – मध्‍यप्रदेश
  • सीता नगर सिंचाई परियोजना का संबंध किस जिले से है – दमोह
  • मध्‍यप्रदेश में ‘पर्यटन पर्व-2018’ कब मनाया गया – 27 अगस्‍त से 27 सितंबर
  • मार्च 2018 के नवीनतम ऑंकड़ों के अनुसार म.प्र. में भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण के तहत संचालित कुल हवाई अड्डे कितने हैं – 8
  • म.प्र. के किस नगर में हाल में कृष्‍णा-राजकपूर ऑडिटोरियम का उद्घाटन किया गया – रीवा
  • राष्‍ट्रीय कुश्‍ती प्रतियोगिता में मध्‍यप्रदेश को कौन-सा स्‍थान प्राप्‍त हुआ – तृतीय
  • भास्‍कर रामचन्‍द्र तांबे पुरस्‍कार किस साहित्‍य के लिये प्रदान किया जाता है – मराठी
  • इंदौर की नित्‍यंता जैन ने कॉमनवेल्‍थ चैस चैंपियनशिप 2018 में कौन-सा पदक जीता – कांस्‍य पदक
  • 13 जुलाई, 2018 को माइन्‍स मिनरल्‍स पर आधारित चौथा नेशनल कॉन्‍क्‍लेव कहॉं आयोजित हुआ – इंदौर
  • 29 अगस्‍त, 2018 को म.प्र. के सभी स्‍कूलों में कौन-सा कार्यक्रम आयोजित किया गया – आ खेलें जरा
  • डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण करने वाला देश का प्रथम राज्‍य कौन-सा है – मध्‍यप्रदेश
  • मध्‍यप्रदेश में 28वीं राष्‍ट्रीय केनों स्प्रिंट चैंपियनशिप का आयोजन कहॉं किया गया – भोपाल
  • मुख्‍यमंत्री साक्षरता पुरस्‍कार में मध्‍यप्रदेश में कितनी ग्राम पंचायत चयनित की गई – 5 ग्राम पंचायत
  • बड़वानी जिले में कहॉं पर 100 बिस्‍तरीय अस्‍पताल खोलने के लिए मध्‍यप्रदेश सरकार ने 17 करोड़ रूपये स्‍वीकृत किए – अंजइ
  • नवजात शिशु हत्‍या के विरूद्ध देश का पहला प्रकरण दर्ज करने वाला मध्‍यप्रदेश का जिला कौन सा है – भिण्‍ड
  • बसामन मामा गौ-वंश वन्‍य-विहार का लोकार्पण कहा किया गया – रीवा
  • राज्‍य स्‍तरीय सामूहिक सूर्य नमस्‍कार का आयोजन कहॉं किया गया है – भोपाल
  • एनएचडीसी के द्वारा मध्‍यप्रदेश सरकार को वित्‍तीय वर्ष 2017-18 में कितना लाभांश मिला है – 227.55 करोड़
  • म.प्र. के किस स्‍थान पर लोहड़ी महोत्‍सव का आयोजन किया गया – ग्‍वालियर
  • मध्‍यप्रदेश साहित्‍य अकादमी द्वारा स्‍वामी विवेकानंद समारोह 11 से 12 जनवरी 2018 को कहॉं किया गया– मुरैना
  • मध्‍यप्रदेश शासन ने स्‍कूल वाहनों को कितनेसाल से अधिक पुराने वाहनों को प्रतिबंधित किया है – 15 साल से अधिक पुराने
  • मुख्‍यमंत्री श्री चौहान द्वारा 3415 करोड़ की नर्मदा एवं किस नदी लिंक परियोजना का शिलान्‍यास किया गया – पार्वती
  • मध्‍यप्रदेश के किस नस्‍ल की मुर्गी को भौगोलिक संकेतक का टैग मिला – कड़कनाथ मुर्गा
  • प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्‍साहन योजना में लेपटॉप के लिए कितनी राशि स्‍वीकृत की जाती है – 40000 रूपये
  • राष्‍ट्रपति श्री कोविंद द्वारा मध्‍यप्रदेश में नानाजी देशमुख की प्रतिमा का अनावरण कहां किया – चित्रकूट में
  • भारत देश में वन्‍य जीव संरक्षण में अग्रणी राज्‍य कौन-सा है – मध्‍यप्रदेश
  • 3 से 4 जनवरी, 2018 को फ्रेण्‍ड्स ऑफ एम.पी. कॉन्‍क्‍लेव का आयोजन कहां किया गया – इंदौर में
  • वर्ष 2018 में आनंदीबेन पटेल ने मध्‍यप्रदेश के कौन-से नंबर के राज्‍यपाल का पदभार संभाला – 27वॉं
  • संतोकबा ह्यूमेनटेरिया अवार्ड से किसे सम्‍मानित किया गया – कैलाश सत्‍यार्थी और ए.एस. किरण कुमार
  • वर्ष 2018 में 5 सांसदों को उत्‍कृष्‍ट सांसद पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया, इसमें से मध्‍यप्रदेश की कौन-सी सांसद शामिल है – नजमा हेपतुल्‍ला
  • हाल ही में म.प्र. के किस निगम द्वारा 170 करोड़ के बाण्‍ड जारी किए हैं और ऐसा करने वाला वह देश का तीसरा नगर निगम बन गया – इंदौर
  • म.प्र. मानव अधिकार आयोग के अध्‍यक्ष कौन है – नरेन्‍द्र कुमार जैन
  • जुलाई, 2018 में केन्‍द्र सरकार द्वारा जारी ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रिपोर्ट में म.प्र. का देश में कौन-सा स्‍थान है – सातवॉं

MPPSC से संबंधित अन्य पोस्ट –

Join For Free PDF and Study Material

दोस्तो आप मुझे ( नितिन गुप्ता ) को Facebook पर Follow कर सकते है ! दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks !

दोस्तो कोचिंग संस्थान के बिना अपने दम पर Self Studies करें और महत्वपूर्ण पुस्तको का अध्ययन करें ,हम आपको Civil Services के लिये महत्वपूर्ण पुस्तकों की सुची उपलब्ध करा रहे है –

TAG – Madhya Pradesh Current Affairs 2019, MP Current Affairs 2019, MP Current Affairs in Hindi, MP GK Current Affairs 2019 in Hindi, Madhya Pradesh Current Affairs 2019 For MPPSC, MP Current for PEB Samvida Teacher

About the author

Nitin Gupta

My Name is Nitin Gupta और मैं Civil Services की तैयारी कर रहा हूं ! और मैं भारत के हृदय प्रदेश मध्यप्रदेश से हूँ। मैं इस विश्व के जीवन मंच पर एक अदना सा और संवेदनशील किरदार हूँ जो अपनी भूमिका न्यायपूर्वक और मन लगाकर निभाने का प्रयत्न कर रहा हूं !!

मेरा उद्देश्य हिन्दी माध्यम में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने बाले प्रतिभागियों का सहयोग करना है ! आप सभी लोगों का स्नेह प्राप्त करना तथा अपने अर्जित अनुभवों तथा ज्ञान को वितरित करके आप लोगों की सेवा करना ही मेरी उत्कट अभिलाषा है !!

2 Comments

Leave a Comment

GK Tricks By Nitin Gupta Course