Current Affairs

Top 150 May 2021 Current Affairs Questions and Answers in Hindi

May 2021 Current Affairs Questions and Answers
Written by Nitin Gupta

Top 150 May 2021 Current Affairs Questions and Answers in Hindi

नमस्कार दोस्तो , कैसे हैं आप सब ? आशा करता हूं कि आप सभी की पढाई बहुत अच्छी चल रही होगी 🙂

इस पोस्ट में हम आपको May 2021 Current Affairs Questions and Answers in Hindi  की Best and Top 150 Current Affairs Questions and Answers in Hindi के बारे में जानकारी देंगे !

जोकि आपको आपके आने बाले सभी Exams – IAS, State PSC, UPPCS, MPPSC , RAS, SSC, RRB व अन्य सभी तरह की प्रतियोगी परीक्षाओ के लिये बहुत ही उपयोगी होगी, और हम आंगे भी हर महीने की करेंट अफ़ेयर्स आपको यहां उपलब्ध कराऐंगे ! तो आप हमारी बेबसाइट को रेगुलर बिजिट करते रहिये !

इसके अलाबा इन सभी PDF को हम अपने Telegram Group में भी आपको Available कराते हैं , जहां से आप इन्हें Download कर सकते हैं ! आप नीचे दी गई Link की सहायता से हमारे Telegram Group को Join कर सकते हैं !

Top 150 May 2021 Current Affairs Questions and Answers in Hindi

  • आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर कौन सा देश है भारत
  • भारतीय महिला क्रिकेट टीम के दूसरी बार कोच के रूप में किसे नियुक्त किया गया – रमेश पवार
  • किस देश में स्थित सीनाबंग पर्वत ज्वालामुखी फटा – इंडोनेशिया
  • किस प्रतिष्ठित व्यक्ति ने एस्परगर सिंड्रोम से खुद के पीड़ित होने का खुलासा किया एलन मस्क
  • विश्व बैक रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2020 में कौन सा देश प्रेषण का सबसे बड़ा प्राप्तकर्ता रहा – भारत
  • नवीनतम डाटा रिपोर्ट के अनुसार पृथ्वी का सबसे गहरा बिंदु किस महासागर में है – प्रशांत महासागर
  • 2021 ब्रिट अवॉर्ड्स में ग्लोबल आइकॉन अवार्ड प्राप्त करने वाली पहली महिला कलाकार कौन बनी टेलर स्विफ्ट
  • एमपी कौशिक का निधन हुआ है उनका संबंध किस खेल से था हॉकी
  • किस ऑनलाइन पेमेंट बैंक ने डिजीगोल्ड प्लेटफॉर्म लांच किया एयरटेल पेमेंट बैंक
  • लॉन्च पुस्तक All Time Favorate for Children” के लेखक कौन है रस्किन बॉन्ड
  • किसने 10वीं बार इटालियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट जीता राफेल नडाल
  • किस देश का जुरोग रोवरमंगल ग्रह की सतह पर सफलतापूर्वक पहुचा चीन
  • किस देश के गेंदबाज हैरी गुर्नी ने सन्यास लेने की घोषणा की इंग्लैंड
  • छठवां संयुक्त राष्ट्र वैश्विक सड़क सुरक्षा सप्ताह कब मनाया गया – 17 से 23 मई
  • छठवां संयुक्त राष्ट्र वैश्विक सड़क सुरक्षा सप्ताह 2021 की थीम क्या रखी गई – Streets for Life
  • किसने 69वीं मिस यूनिवर्स 2020 का ताज जीता – एंड्रिया मेजा
  • महिला रग्बी विश्व कप 2022 कहां आयोजित किया जाएगा न्यूजीलैंड
  • किस मंत्रालय ने वैद्य आपके द्वार नामक योजना की शुरुआत की आयुष मंत्रालय
  • अमेरिकी व्हाइट हाउस का वरिष्ठ सलाहकार किस भारतीय को नियुक्त किया गया नीरा टंडन
  • वर्ष 2020 के प्रतिष्ठित बसवश्री पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया – डॉ के कस्तूरीरंगन
  • जापान देश की सरकार के द्वारा किस भारतीय को ऑर्डर ऑफ द राइजिंग सन सम्मान से सम्मानित किया गया नृपेन्द्र मिश्रा
  • किस कंपनी ने निशुल्क वीडियो स्ट्रीमिग सेवा Mini TV” सेवा लांच की – Amazon
  • साल 2022 फीफा विश्व कप से किस देश ने खुद को बाहर किया उत्तर कोरिया
  • केके अग्रवाल का निधन हुआ है वह एक प्रसिद्ध क्या है डॉक्टर
  • गूगल क्लाउड में सेटेलाइट इंटरनेट सेवा प्रदान करने के लिए किसके साथ समझौता किया – – SpaceX
  • किसने 2021 के लिए इंटरनेशनल इन्विसिबल गोल्ड मेडल जीता – रमेश पोखरियाल निशंक
  • तिब्बत निर्वासित सरकार की प्रेजिडेंट पद पर किसे नियुक्त किया गया – पेन्पा तेजरिंग
  • किस देश में गूगल ने अपना वैश्विक उत्पाद न्यूज़ शोकेस लांच किया भारत
  • किस मोबाइल इंटरनेट कंपनी ने अंडर सी केबल नेटवर्क बनाने के लिए ग्लोबल कंसोर्टियम में खुद को शामिल किया रिलायस जियो
  • भारत का पहला कृषि निर्यात सुविधा केंद्र कहां स्थापित किया गया पुणे
  • भारत EY’s के अक्षय ऊर्जा देश आकर्षण सूचकांक में किस स्थान पर रहा तीसरे
  • UEFA वुमन चैंपियंस लीग 2020-21 का खिताब किस फुटबाल टीम ने जीता बार्सिलोना
  • किसे ग्लोरी ऑफ इंडिया अवार्ड 2020 से सम्मानित किया गया खुशहाल कौशिक
  • किस देश ने महासागर अवलोकन उपग्रह हैयांग 2D रॉकेट का सफलतापूर्वक परीक्षण किया चीन
  • किस देश में होने वाले विश्वकप टी20 टूर्नामेंट को अनिश्चितकाल तक स्थगित किया गयाश्रीलंका
  • अडानी ग्रीन ने कितने डॉलर में सॉफ्टबैंक समर्थित SB एनर्जी को खरीदा – 3.5 अरब डॉलर
  • किसे फिनलैड के नोबेल विज्ञान पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया गया शंकर बालासुब्रमण्यम और डेविड क्लेनरमैन
  • यूनेस्को ने भारत में कितने नई विश्व धरोहर स्थलों को सूची में शामिल किया छः
  • किसे वर्ष 2020 का वार्षिक वर्ल्ड कोरियोग्राफी अवार्ड दिया गया सुरेश मुंकुद
  • किस सेना के द्वारा ऑक्सीजन रीसाइक्लिंग सिस्टम डिजाइन किया गया – भारतीय नौसेना
  • केरल राज्य की दूसरी बार मुख्यमंत्री कौन बने पिनरई विजयन
  • आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा जारी रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर कौन-सा राज्य रहा झारखंड
  • स्मार्ट सिटी मिशन योजना के क्रियान्वयन में पहला स्थान किस राज्य को मिला झारखंड
  • किस कंपनी ने अपने प्रतिष्ठित ब्राउज़र इंटरनेट एक्सप्लोरर को बंद करने का फैसला किया – माइक्रोसॉफ्ट
  • एशिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति कौन बने – गौतम अडानी
  • किस संगठन ने एंटीबॉडी डिटेक्शन आधारित कीट DipCovan विकसित की डीआरडीओ
  • अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस कब मनाया गया – 22 मई
  • अक्षय ऊर्जा देश आकर्षण सूचकांक में कौन सा देश शीर्ष स्थान पर रहा अमेरिका
  • स्पेन देश ने किसे अपने देश का शीर्ष सम्मान Princess Of Asturias Award से सम्मानित किया अमर्त्स सेन
  • अंचिता शूली ने ताशकंद में आयोजित विश्व भारोत्तोलन चैंपियनशिप में 73 किलोग्राम भारवर्ग मे कौनसा पदक जीतारजत पदक
  • टोक्यो ओलंपिक में कुश्ती में अंपायरिंग करने वाले पहले एकमात्र भारतीय रेफरी कौन बने – अशोक कुमार
  • किसे प्रतिष्ठित ONV पुरस्कार से सम्मानित किया गया वैरामुथु
  • RAW के प्रमुख के रूप में किसका कार्यकाल 1 साल के लिये बढाया गया सामंत कुमार गोयल
  • भारतीय इंटेलिजेंस ब्यूरो के प्रमुख के रूप में किसका कार्यकाल 1 साल के लिये बढाया गया अरविंद कुमार
  • लॉन्च पुस्तक 7 लेसन्स फ्रॉम एवरेस्ट एक्सपीडिशन लर्निंग फ्रॉम लाइफ एंड बिजनेस के लेखक कौन है आदित्य गुप्ता
  • किस देश ने खुफिया विभाग को 90 दिनों में कोविड1 9 उत्पत्ति का पता लगाने का निर्देश दिया – अमेरिका
  • सीरिया देश के नए राष्ट्रपति के रूप में किसे नियुक्त किया गया बशर अल असद
  • किस देश की महिला त्साग यिनहंगने एवरेस्ट पर सबसे तेज चढ़ाई करने का रिकॉर्ड बनायाहांगकांग
  • एमनेस्टी इंटरनेशनल डे कब मनाया गया – 28 मई
  • किस अभिनेता को यूएई सरकार ने गोल्डन वीजा दिया संजय दत्त
  • अमेरिकी सीनेट की पहली महिला सेना सचिव के रूप में किसे नियुक्त किया गया क्रिस्टीन वरमुथ
  • विश्व हाथ स्वच्छता दिवस 2021 कब मनाया गया – 5 मई
  • विश्व हाथ स्वच्छता दिवस 2021 का विषय क्या रखा – Seconds Save Lives: Clean your Hands
  • यूनेस्को विश्व प्रेस स्वतंत्रता पुरस्कार 2021 से किसे सम्मानित किया गया मारिया रेसा
  • किसने चौथी बार स्नूकर में विश्व चैंपियनशिप का खिताब जीतामार्क सेल्बी
  • सशक्त बलो ने कोविड19 के मानसिक स्वास्थ्य के लिए किस ऑपरेशन को लांच किया – Co-Jeet ऑपरेशन
  • भारतीय सेना ने अपना पहला हरित सौर ऊर्जा संयंत्र कहां स्थापित किया – सिक्किम
  • तमिलनाडु राज्य के नए मुख्यमंत्री कौन बने – एम के स्टालिन
  • किसने यूज्ड कुकिंग ऑयल आधारित बायोडीजल मिश्रित डीजल की पहली आपूर्ति को हरी झंडी दिखाई धर्मेंद्र प्रधान
  • किस राज्य में 10 करोड़ साल पहले सॉरोपाड डायनासोर की हड्डियों के जीवाशम मिले है – मेघालय
  • किसने चैकमेट कोविड पहल शुरुआत की – ऑल इंडिया चैस फाइडरेशन
  • किस कंपनी ने याहू इंक को खरीदने के लिए 6 बिलियन डॉलर का ऑफर दिया – माइक्रोसॉफ्ट
  • 2021 बिलबोर्ड म्यूजिक अवार्डस मे आइकन अवार्ड से किसे सम्मानित किया गयासिंगर पिंक
  • आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर कौन सा खिलाड़ी रहा केन वालियम्सन
  • किस न्यायधीश को वर्ष 2021 का अर्लाइन पैंच ग्लोबल विजन पुरस्कार दिया गया – गीता मित्तल
  • लॉन्च पुस्तक Another Dozen Stories” के लेखक कौन है – सत्यजीत रे
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन ने किस कोरोना वैकसीन के आपातकालीन उपयोग को मंजूरी दी मॉडर्ना
  • किस संगठन ने यूरोप में Steadfast Defender 2021 अभ्यास का आयोजन किया नाटो
  • किसे जापान का आर्डर ऑफ द राइजिंग सन सम्मान से सम्मानित किया गया श्यामला गणेश
  • भारत की तीसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी कौनसी बनीविप्रो
  • रेलवे बोर्ड के नए सदस्य के रूप में किसे नियुक्त किया गया है – संजय मोहंती
  • किसने पुर्तगाली ग्रैंड प्रिक्स 2021 रेस जीती – लुईस हैमिल्टन
  • अप्रैल 2021 तक GST कलेक्शन कितने करोड रुपए तक पहुंचा – 41 लाख करोड़ रूपये
  • किसे भारत में अमेरिकी दूतावास में चार्च डी अफेयर्सके रूप में नियुक्त किया गयाडैनियल स्मिथ
  • किसने भारत में मोबाइल ऐप पर वैक्सीन फाइंडर टूल लॉन्च किया है फेसबुक
  • पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री चुनाव में किस पार्टी ने जीत हासिल की टीएमसी
  • राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के कार्यकारी अध्यक्ष पद पर किसे नियुक्त किया गया –न्यायमूर्ति प्रफुल्ल चंद्र पंत
  • IOC के बिलीव इन स्पोर्ट्स अभियान के लिए किसे लीड राजदूत नियुक्त किया गया – पीवी सिंधु और मिशेल ली
  • किसे 29वें युद्धवीर मेमोरियल अवार्ड से सम्मानित किया गया डॉ इविति फर्नांडिस
  • किस देश के पूर्व क्रिकेटर थिसारा परेरा ने सन्यास लेने की घोषणा की – श्रीलंका
  • पश्चिम बंगाल राज्य की तीसरी बार मुख्यमंत्री कौन बनी ममता बनर्जी
  • वैज्ञानिकों ने यूरेनियम का सबसे हल्का रूप कौन-सा विकसित किया यूरेनियम214
  • किस स्पेस एजेंसी ने हाईस्पीड इंटरनेट के लिए 60 और स्टारलिंक सेटेलाइट लांच किए – SpaceX
  • लांच पुस्तक Karma: A Yogi’s Guide to Cradfting Your Destiny” के लेखक कौन हैं सदगुरू
  • टाइम्स मैगजीन की 100 सबसे प्रभावशाली कंपनियों की सूची में किन भारतीय कंपनी को जगह मिली – जियो और बॉयजू
  • आयुष्मान भारत दिवस कब मनाया जाता है – 30 अप्रैल
  • चंद्रमा के पहले मानवयुक्त मिशन अपोलो11 के किस यात्री का निधन हुआ है – माइकल कॉलिन्स
  • भारतीय नौसेना ने भारत में ऑक्सीजन से भरे कंटेनर की शिपमेंट के लिए किस ऑपरेशन को लांच किया ऑपरेशन समुद्र सेतु
  • शूटर दादी नाम से मशहूर किस महिला निशानेबाज का निधन हुआ चन्द्रो तोमर
  • किस राज्य में डीआरडीओ ने पाईथन5 एयर टू एयर मिसाइल का सफल परीक्षण कियागोवा
  • अंतराष्ट्रीय श्रमिक दिवस कब मनाया गया – 1 मई
  • रोहित सरदाना का निधन हुआ है वह एक प्रसिद्ध क्या थे – पत्रकार
  • किस राज्य ने कोरोना वारियर्स योजना की शुरुआत की मध्य प्रदेश
  • भारतीय सिनेमा के पितामह दादा साहेब फाल्के की जयंती कब मनाई गई थी – 30 अप्रैल
  • किस राज्य के मत्ती केला को जीआई टैंग दिया गया तमिलनाडू
  • मैडम तुसाद म्यूजियम में प्रदर्शित होने वाली पहली अमेरिकी महिला उपराष्ट्रपति कौन बनी – कमला हैरिश
  • किस राज्य के विलाचेरी में बने प्रसिद्धि मिट्टी के खिलौनों को GI टैंग दिया गया तमिलनाडू
  • वर्ष 2020 की पहली तिमाही मे इलेक्ट्रिक कारो की बिक्री में कितने प्रतिशत की वृद्धि हुई – 140 प्रतिशत
  • किस देश की यानबु बदंरगाह को विस्फोटक से भरे ड्रोन से उड़ाया गया सऊदी अरब
  • भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद में किस फसल की MA CS-1407 किस्म विकसित की –सोयाबीन
  • किस कंपनी ने महाराष्ट्र में ऑक्सीजन ऑन व्हील्स परियोजना की शुरुआत की – महिंद्रा ग्रुप
  • भारतीय रिजर्व बैंक की नए डिप्टी गवर्नर कौन बने टी रबी शंकर
  • पुदुचेरी के नए मुख्यमंत्री पद पर किसे नियुक्त किया गया एन रेंगसामी
  • किस कंपनी ने भारत में कोविड19 से लड़ने के लिए 100 करोड़ रुपए दिए – Infosys
  • किस कंपनी ने दुनिया का पहला 2mm प्रोसेसर चिप विकसित किया – आईबीएम
  • विश्व प्रवासी पक्षी दिवस कब मनाया गया – 8 मई
  • विश्व प्रवासी पक्षी दिवस 2021 का विषय क्या रखा गया – Sing, Fly Soar Like Bird
  • वर्ल्ड रेड क्रॉस डे कब मनाया गया – 8 मई
  • वर्ल्ड रेड क्रॉस डे 2021 की थीम क्या रखी गई – Unstoppable
  • डीआरडीओ ने कोविड मरीजों के इलाज के लिए किस दवा की खोज की – 2-DG
  • किस संगठन ने कोविड19 पता लगाने के लिए AI टूल विकसित किया डीआरडीओ
  • फाइजर वैक्सीन को मंजूरी देने वाला पहला देश कौन-सा बना कनाडा
  • विश्व के सबसे कम उम्र के क्रिप्टो बिलेनियर कौन बने बिटालिक बॉटरिन
  • किस भारतीय अभिनेता को न्यूयॉर्क सिटी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार दिया गया अनुपम खेर
  • किस स्पेस एजेंसी में जुलाई 2021 को पहला अंतरिक्ष यात्री दल लांच करने की घोषणा की – Blue Origin
  • दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर 25 बार चढने वाली दुनिया की पहली पर्वतारोही कौन बने कामी रीता शेरपा
  • किस खिलाड़ी ने लॉरेस स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर अवार्ड 2021 जीता – राफेल नडाल
  • लोरियर्स वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवार्डस 2021 में कमबैक ऑफ द ईयर पुरस्कार किसने जीता –मैक्स पैरेट
  • नासा के नए अध्यक्ष पद पर किसे नियुक्त किया गया बिल नेल्सन
  • असम राज्य के नये मुख्यमंत्री कौन बने – हिंमत बिस्वा सरमा
  • किस देश के पास चीन का अनियंत्रित रॉकेट गिरा मालद्वीप
  • प्राइम ग्लोबल सिटी इंडेक्स 2021 में शीर्ष स्थान पर कौन-सा शहर रहा शेन्जेन
  • अमेरिका के प्रतिष्ठित नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज के लिए किसे चुना गया शंकर घोष
  • लॉन्च पुस्तक एलीफेंट इन द वोम्ब के लेखक कौन है – कल्कि कोचलिन
  • किसे वर्ष 2021 का वुडी गुथरी पुरस्कार से सम्मानित किया गया – ब्रूस स्प्रिंगस्टीन
  • किस एजुकेशन बोर्ड ने दोस्त फॉर लाइफ मोबाइल एप लांच किया – सीबीएसई
  • किस स्पेस एजेंसी ने Doge 1 मिशन टू मून लांच करने की घोषणा की स्पेस एक्स
  • किस ऑनलाइन पेमेंट बैंक में कोविड19 वैक्सीन फाइंडर टूल लांच किया पेटीएम बैंक
  • किस खेल से संबंधित खिलाड़ी फोर्टुनैटो फ्रेको का निधन हुआ फुटबाल
  • QS विश्वविद्यालय रैंकिंग 2021 में कौन-सा संस्थान शीर्ष स्थान पर रहा मैसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी ( USA )
  • लॉन्च पुस्तक Bengal 2021: An Election Diary” के लेखक कौन है दीप हाल्डर
  • किस देश में भारत के वशिष्ठ राजनायिक विनेश कालरा का निधन हुआ अफगानिस्तान
  • किस खिलाड़ी ने अप्रैल 2021 आईसीसी प्लेयर ऑफ द ईयर का खिताब जीता – बाबर आजम ( पाकिस्तान )
  • अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस कब मनाया गया – 12 मई
  • अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस 2021 का विषय क्या रखा गया – Nurses: a Voice to Lead – A Vision for Future Healthcare.
  • रेडियम समूह रिपोर्ट के अनुसार सबसे अधिक ग्रीन हाउस गैस का उत्सर्जन करने वाला देश कौन बना चीन
  • किस देश में स्थित माऊट सिनाबंग ज्वालामुखी विस्फोट हुआ इंडोनेशिया
  • टोकियो ओलपिक क्वालीफाई करने वाली भारत की चौथी महिला पहलवान कौन बनी –सीमा बिस्बा
  • भारत में किस देश ने नौसेना के साथ PASSEX युद्धाभ्यास आयोजित किया इंडोनेशिया
  • लॉन्च पुस्तक एलीफेंटके लेखक कौन है – पॉल पिकरिग
  • किसने तीसरी बार इंग्लिश प्रीमियर लीग चैंपियनशिप का खिताब जीता – मैनचेस्टर सिटी
  • किस भारतीय विशेषज्ञ ने विश्व खाद्य पुरस्कार 2021 जीता शकुंतला थिल्सटेड
  • किस भारतीय विशेषज्ञ ने विश्व खाद्य पुरस्कार 2021 जीता शकुंतला थिल्सटेड
  • होमन बोरगोहिन का 88 साल की आयु में निधन हुआ है वह एक प्रसिद्ध क्या थे – पत्रकार और साहित्यकार
  • किस अभिनेत्री की आत्मकथा सच कहूं तो को लान्च किया गया नीना गुप्ता
  • किस देश में FIFA U 17 महिला विश्व कप 2022 कहां आयोजित किया जाएगा भारत
  • किस स्थान पर राष्ट्रीय औषधीय पौधा संस्थान स्थापित किया गया – सिधूमुर्ग ( महाराष्ट्र )
  • इटरनेशनल हॉकी फेडरेशन (FIH) के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया नरिंदर बत्रा
  • किसने वर्ष 2021 का टेम्पलटन पुरस्कार जीता जेन गुडॉल
  • भारतीय बैडमिंटन संघ (BWF) परिषद के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है – हेमंत बिस्वा सरमा
  • लॉन्च पुस्तक नेहरू तिब्बत और चीन के लेखक कौन है अवतार सिह भसीन
  • किसने रियल मैड्रिड को हराकर ला लिगाचैंपियनशीप का खिताब जीता – एटलेटिको मैड्रिड
  • फोर्ब्स द्वारा जारी सबसे अमीर एथलीटो की सूची मे शीर्ष स्थान पर कौन रहे कोनोर मैकग्रेगर
  • किस शहर के चीकू को भौगोलिक संकेत जीआई टैग प्रदान किया गया – पालघर (महाराष्ट्र)
  • लॉन्च पुस्तक इंडिया एंड एशियन जियोपॉलिटिक्स : द पास्ट प्रोजेंट के लेखक कौन है शिवशंकर मेनन
  • केरल के किस व्यक्ति ने भारत जैव विविधता पुरस्कार 2021 जीता – शाजी एनएम
  • किस नाम से दुनिया का सबसे बड़ा हिमखंड अंटार्टिका से टूटकर अलग हुआ – A76
  • अंतरराष्ट्रीय डबलिन साहित्य पुरस्कार 2021 किसने जीता वेलेरिया लुसेली
  • किस देश के हाइब्रिड चावल के जनक युआन लॉन्गपिग का निधन हुआ चीन
  • केंद्रीय जांच ब्यूरो ( CBI ) के नए डॉयरेक्टर के रूप में किसे नियुक्त किया गया है सुबोध जायसवाल
  • किसने 74वीं विश्व स्वास्थ्य सभा की अध्यक्षता की डॉ हर्षवर्धन
  • किसने गोल्डन बूट पुरस्कार 2020-21 जीता हैरी केन
  • गूगल में किस शहर में अपना पहला फिजिकल रिटेल स्टोर खोला न्यूयार्क
  • मोहाली अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम का नाम बदलकर किसके नाम पर रखा गया बलबीर सिंह सीनियर
  • इजराइल देश की जासूसी एजेंसी मोसाद के नए प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया गया डेविड बार्निया
  • दिल्ली राज्य के पुलिस कमिश्नर के पद पर किसे नियुक्त किया एस एन श्रीवास्तव
  • Amazon कंपनी के New CEO के रूप में किसे नियुक्त किया गया एंडी जेसी
  • किस भारतीय युद्ध के नायक कर्नल पंजाब सिंह का निधन हुआ – 1971
  • इंटरनेशनल नारकोटिक्स कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया – जगजीत पवारिया
  • किस बैंकिंग प्रौद्योगिकी स्टार्टअप ने इस साल का 14वां भारतीय यूनिकॉर्न सम्मान जीता जेटा
  • रूडोल्क वी शिल्डर पुरस्कार जीतने वाले पहले भारतीय कौन बने – डॉ नागेश्वर रेड्डी
  • किस राज्य सरकार ने अंकुर योजना की शुरुआत की मध्य प्रदेश ( पौधारोपण को प्रोत्साहित करने के लिये )
  • किसने Be With Yoga Be At Home” पर 5वां वेबिनार की श्रृंखला आयोजित की आयुष मंत्रालय
  • किसे अंतर्राष्ट्रीय एनी अवार्ड 2020 से सम्मानित कि या गया – प्रोफेसर सीएनआर राव
  • बीसीसीआई ने आईपीएल 2021 के बचे मैचों को किस देश में आयोजित कराने का निर्णय लियासंयुक्त अरब अमीरात
  • किस बैंक ने कोविड राहत के लिए 100 करोड़ रुपए देने की घोषणा की – HDFC Bank
  • एरिक कार्ले का निधन हुआ है वह एक प्रसिद्ध क्या थे लेखक
  • लॉन्च पुस्तक द स्प्रिचुअल सीईओ के लेखक कौन हैं एस प्रकाश
  • किस राज्य में बुद्ध की एक लघु मूर्ति खोजी गई कर्नाटक (उड्डुप्पी)

Download All PDF in Hindi and English

दोस्तो आप मुझे ( नितिन गुप्ता ) को Facebook पर Follow कर सकते है ! दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks!

TAG – Top 150 May 2021 Current Affairs Questions and Answers in Hindi, May 2021 Current Affairs Quiz in Hindi, Best Current Affairs May 2021 in Hindi, Most Important Current Affairs May 2021 in Hindi, One Liner Current Affairs May 2021 in Hindi 

About the author

Nitin Gupta

My Name is Nitin Gupta और मैं Civil Services की तैयारी कर रहा हूं ! और मैं भारत के हृदय प्रदेश मध्यप्रदेश से हूँ। मैं इस विश्व के जीवन मंच पर एक अदना सा और संवेदनशील किरदार हूँ जो अपनी भूमिका न्यायपूर्वक और मन लगाकर निभाने का प्रयत्न कर रहा हूं !!

मेरा उद्देश्य हिन्दी माध्यम में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने बाले प्रतिभागियों का सहयोग करना है ! आप सभी लोगों का स्नेह प्राप्त करना तथा अपने अर्जित अनुभवों तथा ज्ञान को वितरित करके आप लोगों की सेवा करना ही मेरी उत्कट अभिलाषा है !!

Leave a Comment

GK Tricks By Nitin Gupta Course