Current Affairs MPPSC

मध्य प्रदेश करेंट अफ़ेयर्स 2018 (Madhya Pradesh Current Affairs 2018 ) – Most Important 250 Question and Answer !! For MPPSC and Vyapam Exams

madhya-pradesh-current-affairs-2018
Written by Nitin Gupta

नमस्कार दोस्तो , इस पोस्ट में हम आपको मध्य प्रदेश करेंट अफ़ेयर्स 2018 ( Madhya Pradesh Current Affairs 2018 ) के महत्वपूर्ण 250 Question and Answer बताने जा रहे हैं जो आपको आने बाले MPPSC – 2019 व व्यापम के सभी Exams के लिये महत्वपूर्ण होंगे ! इसकी  PDF भी आपको जल्द ही उपलब्ध कराई जायेगी तो आपसे निवेदन है कि हमारी बेबसाइट को Regular Visit करते रहियेगा !

ये भी पढें – 

Madhya Pradesh Current Affairs 2018

  • निम्‍नलिखित में से किसे वर्ष 2018 का म;प्र. सरकार का विश्‍वामित्र अवार्ड प्रदान किया गया – विनोद मिश्रा, घनश्‍याम चौधरी, मुटुम इबोमचा सिंह
  • निम्‍नलिखित में से किस खेल प्रशिक्षक को कैनोइंग कयाकिंग के लिए विश्‍वामित्र अवार्ड 2018 से अलंकृत किया गया – विनोद मिश्रा
  • म.प्र. शासन के वर्ष 2018 के लाइफ टाइम अचीवमेंट किसे प्रदान किया गया – सुधीर वर्मा
  • पॉवर लिफ्टिंग में विक्रम पुरस्‍कार-2018 से सम्‍मानित खिलाड़ी कौन-सा है – भीम सोनकर
  • इंदौर का वह खिलाड़ी जिसे तैराकी में वर्ष 2018 के एकलव्‍य पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया – अद्वैत पागे
  • म.प्र. की क्रिकेट खिलाड़ी पूजा वस्‍त्रकार को वर्ष 2018 में किस खेल पुरस्‍कार से पुरस्‍कृत किया गया – विक्रम
  • वर्ष 2018 के विश्‍वामित्र पुरस्‍कार से सम्‍मानित घनश्‍याम चौधरी किस खेल के प्रशिक्षक हैं – कबड्डी
  • 4 अक्‍टूबर, 2018 को भोपाल में आयोजित खेल अलंकरण समारोह में कौन-सा खिलाड़ी विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया – सुशील कुमार
  • निम्‍नलिखित में से किसे हाल ही में भोज विश्‍व विद्यालय भोपाल का कुलपति नियु‍क्‍त किया गया है – प्रो. आर. जे. राव
  • 3 अक्‍टूबर, 2018 को केन्‍द्र सरकारने म.प्र.के किन दो शहरों के लिए प्रस्‍तावित मेट्रो ट्रेन परियोजना को मंजूरी प्रदान की है – इंदौर और भोपाल
  • 1 अक्‍टूबर 2018 को राज्‍य मंत्रिपरिषद ने कितनी नवीन तहसीलों के सृजन की मंजूरी प्रदान की है – 39
  • 1 अक्‍टूबर 2018 को प्रसिद्ध अभिनेता राजकपूर की पत्‍नी कृष्‍णा कपूर का निधन हो गया। वे म.प्र. के किस स्‍थान से संबंधित थी – रीवा
  • 1 अक्‍टूबर 2018 को राज्‍य मंत्रिपरिषद ने निम्‍न में से किसे नगर निगम बनाये जाने के प्रस्‍ताव को मंजूरी प्रदान की है – दतिया
  • निम्‍नलिखित में किस स्‍थान पर हाल ही में उद्यानिकी महाविद्यालय स्‍थापित करने की मंजूरी प्रदान की है – सतना
  • 30 सितम्‍बर, 2018 को मुख्‍यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने निम्‍नलिखित में किस एक नवीन मंत्रालय स्‍थापित किए जाने की घोषणा की है – गौ मंत्रालय
  • 30 सितम्‍बर, 2018 को सागर जिले के नरयावली में आयोजित जन आशीर्वाद यात्रा में मुख्‍यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने सोयाबीन पर कितने रूपये बोनस दिए जाने की घोषणा की है – 500 रूपये प्रति क्विंटल
  • मध्‍यप्रदेशका 52वाँ जिला निवाड़ी किस तारीख से अस्तित्‍व में आया है – 1 अक्‍टूबर 2018 से
  • नवगठित निवाड़ी जिले का जिला मुख्‍यालय किसे बनाया गया – निवाड़ी
  • नवीन जिले निवाड़ी में कुल कितनी तहसीलें सम्मिलित की गई हैं – 3
  • निम्‍नलिखित में किसे नवीन निवाड़ी जिले की तहसील के रूप में सम्मिलित नहीं किया गया – जतारा (क्‍योकि निवाड़ी जिले की तीन तहसीलें निवाड़ी ओरछा एवं पृ‍थ्‍वीपुर हैं)
  • नवीन बने निवाड़ी जिले का क्षेत्रफल कितना है – 1318 वर्ग किमी
  • निवाड़ी जिले के गठन के बाद क्षेत्रफल की दृष्टि से म.प्र. का सबसे छोटा जिला कौन-सा है – निवाड़ी
  • नवगठित निवाड़ी जिले की जनसंख्‍या है – 4 लाख 80 हजार
  • वर्तमान स्थिति में म.प्र. का जनसंख्‍या की दृष्टि से सबसे छोटा जिला कौन-सा है – निवाड़ी
  • हाल ही में केन्‍द्र सरकार द्वारा लागू की गई आयुष्‍मान भारत योजना को म.प्र. में किस नाम से लागू किया गया है – निरामयम मध्‍यप्रदेश
  • मध्‍यप्रदेश में मद्य निषेध सप्‍ताह मनाया जायेगा – 2 से 8 अक्‍टूबर, 2018 तक
  • 25 सितंबर 2018 को म.प्र.के किस शहर में मोगली बाल उत्‍सव 2018 का आयोजन किया – भोपाल
  • निम्‍नलिखित में से किस स्‍थान पर युनेस्‍को द्वारा संरक्षित रामलीला की प्रस्‍तुति 23 से 28 सितंबर, 2018 तक की गयी – बुरहानपुर
  • मध्‍यप्रदेश के किस स्‍थान पर 29 व 30 सितंबर, 2018 को देश का महला मक्‍का महोत्‍सव सम्‍पन्‍न हुआ– छिन्‍दवाड़ा
  • निम्‍नलिखित में किसे म.प्र. विधानसभा चुनाव 2018 हेतु ‘स्‍टेट आईकान’ प्रस्‍तावित किया है – कु. माही सोनी
  • म.प्र. सरकार के किस कैबिनेट मंत्री को हाल ही में भारत गौरव पुरस्‍कार प्रदान किया गया – श्री नारायण सिंह कुशवाह
  • नर्मदा मालवा गंभीर लिंक परियोजना का लोकार्पण कब किया गया है – 27 सितंबर, 2018 को
  • नर्मदा-मालवा गंभीर परियोजना के तहत नर्मदा और गंभीर नदी का संगम स्‍थल कहाँ बनाया गया – बड़ी कलमेर
  • 24 सितंबर, 2018 को राज्‍य कैबिनेट बैठक में किसे नगर परिषद् के रूप में गठित करने का निर्णय लिया गया – सिराली (हरदा), मालनपुर (भिण्‍ड), घोड़ाडोंगरी (बैतूल)
  • हाल की में दिवंगत हुए भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी का जन्‍म म.प्र. के किस शहर में हुआ था – ग्‍वालियर
  • दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ग्‍वालियर के जिस विक्‍टोरिया कॉलेज में पढ़े थे, उस कॉलेज का वर्तमान नाम क्‍या है – लक्ष्‍मीबाई कॉलेज
  • भारत सरकार के आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा 13 अगस्‍त, 2018 को जारी ”रहने के लिए उपयुक्‍तता (इजी ऑफ लिविंग)” शहरों की सूची में म.प्र. के कितने शहर शामिल हैं – 7
  • इज ऑफ लिविंग सूची 2018 में शामिल म.प्र. का इंदौर प्रदेश में पहले स्‍थान पर है, जिसकी ओवर ऑल रैंकिंग कौन-सी है – आठवीं
  • म.प्र. राज्‍य सरकार ने हाल ही में किस तारीख को शहीद दिवस के रूप में मनाये जाने की घोषणा की – 14 अगस्‍त को
  • मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 08 सितंबर 2018 को कुंडलिया बाँध का लोकार्पण किस जिले में किया गया था – राजगढ़ जिले में
  • केन्‍द्र सरकार का वाणिज्‍य मंत्रालय 4 सितंबर से 15 अक्‍टूबर, 2018 तक देश भर में जेम नेशनल मिशन पखवाड़ा मना रहा है। मध्‍यप्रदेश में नेशनल जेम मिशन का उद्घाटन कब किय गया – 7 सितंबर, 2018 को
  • मुख्‍यमंत्री ने 466 करोड़ 91 लाख लागत की जावर माइक्रो उद्वहन सिंचाई योजना का शिलान्‍यास किस जिले में किया गया – खंडवा
  • 15 और 16 सितंबर, 2018 को पोषण समृद्ध कृषि और जागरूकता कार्यशाला का आयोजन कहाँ किया गया – भोपाल
  • उच्‍च शिक्षा विभाग ने सभी वर्चुअल कक्षा केन्‍द्रों पर वर्चुअल कक्षाओं के संचालन कब से कब तक किया जायेगा – 17 से 29 सितंबर, 2018 तक
  • प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने 14 सितंबर, 2018 को मध्‍यप्रदेश के किस शहर का दौरा किया – इंदौर
  • 19 सितंबर, 2018 को प्रसिद्ध कवि एवं पत्रकार विष्‍णु खरे का निधन हो गया। उनका जन्‍म म.प्र. के किस नगर में हुआ – छिन्‍दवाड़ा
  • मुख्‍यमंत्री श्री चौहान ने किस जिले के पिछौर में 2208 करोड़ की सिंचाई परियोजना का शिलान्‍यास किया – शिवपुरी
  • निम्‍नलिखित में किस स्‍थान पर कृषि महाविद्यालय खोला जायेगा – खुरई, सागर
  • अध्‍यापक संवर्ग का किस विभाग में संविलियन हुआ – स्‍कूल शिक्षा विभाग
  • निम्‍नलिखित में से म.प्र. की किस महिला ने मिसेज इंडिया रिमार्केबल 2018 अवार्ड जीता – पायल डोशी
  • मध्‍यप्रदेश में ”स्‍वच्‍छता ही सेवा अभियान” कब से कब तक चलाया जायेगा – 15 सितंबर से 2 अक्‍टूबर 2018
  • ‘सबकी योजना-सबका विकास’ की मूल अवधारणा के तहत मध्‍यप्रदेश में कब से कब तक जन अभियान चलाया जायेगा – 2 अक्‍टूबर से 31 दिसंबर 2018 तक
  • मध्‍यप्रदेश में विधवा पुनर्विवाह को प्रोत्‍साहित करने के लिये राज्‍य सरकार कितने रूपये प्रोत्‍साहन स्‍वरूप देगी – 2 लाख रूपये
  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने म.प्र. के किस जिले से राष्‍ट्रीय ग्रामीण स्‍वराज अभियान का शुभारंभ किया है – मंडला
  • मध्‍यप्रदेश में 2 अगस्‍त से 15 सितंबर, 2018 तक स्‍वच्‍छ प्रदेश स्‍वस्‍थ प्रदेश अभियान कहॉं संचालित किया गया – नगरीय क्षेत्र में
  • मध्‍यप्रदेश के सभी जिलों में स्‍व-रोजगार सम्‍मेलन आयोजित किये गए – 4 अगस्‍त, 2018 को
  • मध्‍यप्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा निम्‍न में से किसे हेरी‍टेज होटल बनाने के लिए लीज पर दिया गया है – भोपाल स्थित ताजमहल
  • मध्‍यप्रदेश राज्‍य कृषि आयोग के अध्‍यक्ष कौन है – श्री ईश्‍वरलाल पाटीदार
  • राज्‍य वित्‍त आयोग के अध्‍यक्ष कौन है – हिम्‍मत कोठारी
  • मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने पारसडोह बांध का लोकापर्ण कहॉं किया – बैतूल जिले के मुलताई में
  • राष्‍ट्रीय वन शहीद दिवस कब मनाया जाता है – 11 सितम्‍बर
  • निर्माणाधीन नवीन वन भवन में वन शहीदों की याद में स्‍मारक बनाया जायेगा। यह भवन स्थित है – भोपाल में
  • प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में दो तिहाई लक्ष्‍य पूर्ति करने वाले प्रत्‍येक जिले को कितनी राशि पुरस्‍कार स्‍वरूप दी जाएगी – 2.5 लाख
  • मध्‍यप्रदेश अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्‍यक्ष कौन हैं – श्री नरेन्‍द्र मरावी
  • चुनाव ड्यूटी में लगने वाले अधिकारियों कर्मचारियों का राज्‍य स्‍तरीय डाटा बेस तैयार करने के लिये कौन-सा ऑनलाईन सॉफ्टवेयर लांच हुआ – इलेक्‍शन पर्सेनल डिप्‍लायमेंट सिस्‍टम
  • निम्‍नलिखित में से कौन ”नर्मदापुत्र” के नाम से भी जाना जाता है – अमृतलाल बेगड़
  • म.प्र. के प्रसिद्ध समाजसेवी और पर्यावरणविद् अमृतलाल बेगड़ का निधन किस दिनांक को हुआ – 6 जुलाई 2018
  • हाल ही में किसे म.प्र का 52वॉं जिला बनाया जाना प्रस्‍तावित किया है – निवाड़ी
  • प्रदेश का प्रस्‍तावित नवीन जिला निवाड़ी किस जिले से पृथक कर बनाया जायेगा – टीकमगढ़
  • निवाड़ी के नया जिला बनने के बाद म.प्र. में जिलों की संख्‍या हो जाएगी – 52
  • निम्‍नलिखित में से मध्‍यप्रदेश के किस खिलाड़ी ने हाल ही में रूस के ब्‍लादिवोस्‍तोक में आयोजित रशियन ओपन 100 बैडमिंटन टूर्नामेंट का फाइनल जीता – सौरभ वर्मा
  • म.प्र. का वह छात्र जिसकी प्रशंसा प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने 29 जुलाई, 2018 को कार्यक्रम ‘मन की बात’ में की – आशाराम चौधरी
  • उत्‍तम गुणवत्ता के लिए मध्‍यप्रदेश ग्रामीण सड़क प्राधिकरण को 11 सितम्‍बर, 2018 को केन्‍द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री नरेन्‍द्र तोमर द्वारा कितने राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार प्रदान किये गये – 3
  • राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार विजेता रोजगार सहायक प्रीति परमान किस जिले से संबंधित है – मंडला
  • मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 7 सितंबर, 2018 को झाबुआ जिले के पेटलावद में नर्मदा-झाबुआ-पेटलावद माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना का शिलान्‍यास किया इस परियोजना की लागत राशि कितनी है – 2050.70 करोड़
  • ताइवान में मिस हेफ एशिया स्‍पर्धा में प्रथम स्‍थान प्राप्‍त करने वाली कु. देशना जैन कहॉं की निवासी है – इंदौर
  • स्‍कूली बच्‍चों के लिये शाला स्‍तर पर बालरंग महोत्‍सव का आयोजन किया गया – 23 अगस्‍त, 2018 को
  • मध्‍यप्रदेश टूरिज्‍म अवार्ड 2018 के लिये कितनी श्रेणियों में आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं – 36
  • 10 अगस्‍त, 2018 को ”शहरी नियोजन का अगला चरण” विषयक राष्‍ट्रीय सम्मेलन कहॉं आयोजित किया गया – भोपाल
  • म.प्र. के सभी सरकारी स्‍कूलों में एक दिवसीय खेल महोत्‍सव ”आ खेलें जरा” का आयोजन कब किया गया – 29 अगस्‍त, 2018 को
  • बदनावर उद्वहन माइक्रो सिंचाई परियोजना का संबंध म.प्र. के किस जिले से है – धार
  • राज्‍य आनंद संस्‍थान द्वारा 10 अगस्‍त, 2018 को हैप्‍पीनेस कार्यशाला का आयोजन कहॉं किया गया – भोपाल
  • अगस्‍त, 2018 में म.प्र. की पायल डोशी को मिसेज इंडिया रिमार्केबल-2018 अवार्ड से सम्‍म‍ानित किया गया। वे कहॉं की निवासी हैं – नीमच
  • मध्‍यप्रदेश में प्रतिवर्ष आदिवासी दिवस कब मनाये जाने की घोषणा की गयी – 9 अगस्‍त
  • दम्‍पत्ति वन महोत्‍सव का आयोजन 12 अगस्‍त, 2018 को कहॉं किया गया – भोपाल
  • निम्‍नलिखित में से किस प्रदेश में ‘सबकी योजना-सबका विकास’ की मूल अवधारणा के तहत 2 अक्‍टूबर, 2018 से 31 दिसंबर, 2018 तक जन अभियान संचालित किया जायेगा – मध्‍यप्रदेश
  • भोपाल में मैथिलीशरण गुप्‍त स्‍मृति समारोह कब आयोजित किया गया – 11 अगस्‍त, 2018 को
  • मध्‍यप्रदेश के सभी जिलों में ‘शहीद सम्‍मान दिवस’ कब मनाया गया – 14 अगस्‍त, 2018 को
  • म.प्र. शासन द्वारा शहीद के माता-पिता को जीवन-यापन के लिए कितनी राशि की पेंशन प्रतिमाह दिए जाने का निर्णय लिया है – 5000 रूपये
  • जेट एयरवेज कब से भोपाल-दिल्‍ली फ्लाइट शुरू करेगा – 28 अक्‍टूबर, 2018 से
  • म.प्र. सरकार द्वारा घोषित उस्‍ताद लतीफ खान सम्‍मान 2017-18 से किसे सम्‍मानित किया गया है – संदीप सिंह
  • केन्‍द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्रीमती स्‍मृति इरानी ने सर्वाधिक फिल्‍म अनुकूल राज्‍य के लिए किस प्रदेश को राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया है – मध्‍यप्रदेश
  • म.प्र. सरकार द्वारा उन्‍नत व्‍यवसाय उपकरण अनुदान योजना में उपकरण खरीदने के लिए कितना अनुदान दिया जा रहा है – 10 प्रतिशत या 5 हजार
  • मुख्‍यमंत्री जल कल्‍याण (संबल) योजना में शामिल अंत्‍येष्टि योजना में तत्‍काल कितनी राशि उपलब्‍ध कराने का प्रावधान है – 5 हजार
  • म.प्र. का कौन-सा संभाग सुकन्‍या समृद्धि योजना के क्रियान्‍वयन में देश का प्रथम स्‍थान पर रहा – इंदौर
  • म.प्र. का पहला कैशलेस गॉंव कौन-सा बना है – वडझिरी (भोपाल)
  • म.प्र.सरकार ने किसी शहीद के परिवार को कितनेरूपये देने का ऐलान किया है – 1 करोड़
  • म.प्र.की पंचायतों में किस कंपनी के आउटलेट खोलने की घोषणा की है – पतंजलि
  • म. प्र. में हाल ही में किस दिनांक को प्रदेश के सभी 378 नगरीय निकायों में ”विकास पर्व” मनाया गया– 7 जुलाई, 2018 को
  • 8 जुलाई, 2018 को निम्‍न में से किस स्‍थान पर ‘किसान महासम्‍मेलन’आयोजित किया गया – देवास
  • 10 सितम्‍बर, 2018 को गोटमार मेले में हुई पत्‍थरबाजी में एक युवक की मौत हो गई। यह गोटमार मेला म.प्र. में किस जिले में आयोजित किया जाता है – छिन्‍दवाड़ा
  • म.प्र. सरकार द्वारा हाल ही में पूर्व प्रधानमंत्री स्‍वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की स्‍मृति में तीन राष्‍ट्रीय पुरस्‍कारोंकी घोषणा की है। इन पुरस्‍कारों के तहत कितनी राशि दी जायेगी – 5 लाख रूपये
  • वर्ष 2017-18 में इंदिरा सागर बांध से कितने हेक्‍टेयर क्षेत्र में सिंचाई जल उपलब्‍ध करवाया गया है –138498 हेक्‍टेयर
  • मुम्‍बई के नेशनल स्‍टॉक एक्सचेंज (NSE) में बॉण्‍ड इर्ज कराने वाला प्रदेश का पहला नगर निगम कौन-सा है – इंदौर नगर निगम
  • म.प्र. सरकार द्वारा पंजीकृत असंगठित श्रमिक की मृत्‍यु पर सामान्‍य मृत्‍यु पर अनुग्रह सहायता योजना से कितनी राशि दी जाएगी – दो लाख रूपये
  • राष्‍ट्रीय कृषि कल्‍याण अभियान में प्रदेश के किन जिलों को संयुक्‍त रूप से पहला स्‍थान मिला है –छतरपुर और राजगढ़
  • मध्‍यप्रदेश के उच्‍च-स्‍तरीय स्‍टेट कैंसर इंस्‍टीट्यूट कहाँ खोला जाएगा – जबलपुर में
  • कुंडालिया बॉंध किस नदी पर निर्मित किया गया है – कालीसिंध
  • मुख्‍यमंत्री आर्थिक कल्‍याण योजना में अधिकतम कितने रूपये का अनुदान किया जाता है – 15 हजार
  • मुख्‍यमंत्री पिछड़ा वर्ग स्‍व–रोजगार योजना में कितना बैंक ऋण उपलब्‍ध कराया जाता है – अधिकतम 10लाख रूपये तक
  • 17 सितम्‍बर, 2018 को किस संभाग के सभी जिले खुले में शौच से मुक्‍त घोषित (ओडीएफ) कर दिए गए– इंदौर
  • समाधान एक दिन योजना लोक सेवा केन्‍द्रों में कब से शुरू की गई – 7 मार्च, 2018
  • 2 जुलाई, 2018 को नर्मदा नदी के किनारे हुए पौधारोपण में कितने पौधे लगाने का लक्ष्‍य रखा गया था –75 लाख
  • ”सबकी योजना-सबका विकास” क्‍या है – म.प्र.सरकार द्वारा चलाये जाने वाला जन अभियान
  • मध्‍यप्रदेश की शासकीय शालाओं में ‘मिल बॉंचें मध्‍यप्रदेश’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया – 31अगस्‍त, 2018
  • मध्‍यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (मेपकॉस्‍ट) द्वारा स्‍कूली बच्‍चों के लिए 12वीं विज्ञान मंथन यात्रा आयोजित की जायेगी – 5 से 15 अक्‍टूबर, 2018 तक
  • किसानों की सुविधा के लिये राज्‍य-स्‍तरीय कंट्रोल रूम कहॉं बनाया गया है – भोपाल
  • मध्‍यप्रदेश राज्‍य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा गैर कृषि आजीविका गतिविधि के क्षेत्र में अन्‍य राज्‍यों की तुलना में उत्‍कृष्‍ट कार्य के लिए पुरस्‍कृत किया गया है – प्रारंभिंक ग्रामीण उद्यमिता कार्यक्रम(एस.वी.ई.पी)
  • 10 सितम्‍बर, 2018 को अधिसूचना जारी की गई भौंरासा नामक नई तहसील किस जिले में बनाई जायेगी– देवास
  • वर्ल्‍ड चैंपियनशिप में शूटिंग में रजत पदक हासिल करने वाली मनीषा कीर किस जिले की निवासी है –भोपाल
  • म.प्र. में कहॉं टेंपोरल बोन लैब स्‍थापित की जाएगी – भोपाल
  • बामोर किस जिले में नई तहसील बनी है – मुरैना
  • मुख्‍यमंत्री जन कल्‍याण (संबल)योजना 2018 के पंजीकृत श्रमिकों के लिये किस दो योजनाओं को मंजूरी दी गयी है – सरल बिजली बिल स्‍कीम एवं मुख्‍यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी स्‍कीम
  • म.प्र. वाटर अकादमी के कितने सेलर्स भारतीयटीम में शामिल किए गये हैं – 8
  • राज्‍य पर्यावरण पुरस्‍कार किसके द्वारा प्रदान किये गये – अतर सिंह आर्य
  • जेल मंत्री श्री अतरसिंह आर्य द्वारा 19 अगस्‍त, 2018 को खुली जेल का लोकार्पण कहॉं किया गया –इंदौर
  • मुख्‍यमंत्री श्री शिवराजसिंह ने शिवपुरी जिले के बाढ़ में फंसे 45 व्‍यक्तियों की जिंदगी बचाने वालों को प्रत्‍येक को सम्‍मान स्‍वरूप कितनी राशि की घोषणा की – 5 लाख रूपये
  • इंदौर में हाल की में लोकर्पित की गई खुली जेल का नाम है – देवी अहिल्‍या बाई खुली कॉलोनी
  • म.प्र. में मातृ मृत्‍यु दर 48 अंक घटकर कितनी हो गई है – 173
  • राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मिशन एवं यू.एन.एफ.पी.ए. द्वारा तैयार किये गये एप और कामिक्‍स देश में पहलीबार किस प्रदेश में लांच किये गये – मध्‍यप्रदेश
  • वर्ल्‍ड रिसोर्सेज इन्‍स्‍टीट्यूट और भारत सरकार ने जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए कहॉं पायलेट प्रोजेक्‍ट शुरू किया – मध्‍यप्रदेश
  • मध्‍यप्रदेश में कितने नये अनुविभाग सृजित किये गए है – 47
  • कृषि कल्‍याण अभियान के तहत म.प्र.के कितने जिलों का चयन किया गया है – 8
  • केन्‍द्रीय पर्यटन मंत्रालय ने हाल ही में म.प्र. के हवाई अड्डे को नेशनल टूरिज्‍म अवार्ड 2016-17 दिए जाने के लिए चुना है – खजुराहो हवाई अड्डा
  • मध्‍यप्रदेश भू-राजस्‍व संहिता (संशोधन) अधिनियम 2018 मध्‍यप्रदेश में कब प्रभावशील हुआ – 25सितंबर, 2018 से
  • मध्‍यप्रदेश में स्‍वर्गीय अटलजी के नाम से कितने राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार स्‍थापित किये जायेंगे – 3
  • भोपाल में 600 करोड़ रूपये की लागत से बन रहे ग्‍लोबल स्किल पार्क का नाम किसके नाम पर रखा जायेगा – स्‍व.अटल बिहारी वाजपेयी
  • पूर्व राष्‍ट्रपति स्‍वर्गीय डॉ. शंकरदयाल शर्मा का 19 अगस्‍त, 2018 को कौन-सा जन्‍मदिवस मनाया गया –100वॉं
  • मंत्रि परिषद द्वारा किस नई योजना को स्‍वीकृति प्रदान की गई है – मुख्‍यमंत्री जन कल्‍याण (संबल)योजना
  • देश के किसानों की आय दोगुनी करने के लिये किसकी अध्‍यक्षता में समिति का गठन किया गया –शिवराजसिंह चौहान
  • भोपाल और जबलपुर को मिले स्‍मार्ट शहर के कितने राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार प्राप्‍त हुए – 5
  • सितंबर, 2018 में हुई राज्‍य मंत्रिमंडल ने निम्‍न में किस स्‍थान पर उद्यानिकी विद्यालय स्‍थापित किये जाने का निर्णय लिया है रेहली
  • हाल ही में मंजूर की गई कान्‍याखेड़ी सिंचाई परियोजना का संबंध म.प्र. के किस जिले से है – बै तूल
  • ‘झिन्‍ना सूक्ष्‍म सिंचाई परियोजना’ के कुल सिंचाई क्षेत्र सिंचाई क्षेत्र 2600 हेक्‍टेयर के लिये 36 करोड़ 17 लाख रूपये की प्रशासकीय स्‍वीकृति मंत्रिपरिषद द्वारा 21सगस्‍त, 2018 को प्रदान की गई बैतूल
  • स्‍टेडियम निर्माण एवं संधारण की योजना से कहॉं पर स्‍टेडियम बनाया जाना प्रस्‍तावित है – उमरिया जिले में
  • हाल की में मंजूर की गई घोघरी सिंचाई परियोजना का संबंध किस जिले से है – बैतूल
  • शामगढ़ सुवासरा सूक्ष्‍म सिंचाई परियोजना की लागत है – 1662 करोड़ रूपये
  • मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 12 सितंबर, 2018 को मंदसौर जिले के सुवासरा में किस परियोजना का शिलान्‍यास किया – शामगढ़–सुवासरा परियोजना
  • मुख्‍यमंत्री जनकल्‍याण योजना (संबल) में किसानों को अब कितने एकड़ जमीन तक लाभ मिलेगा – 5एकड़ तक
  • अभी हाल में केन्‍द्रीय वित्‍त मंत्रालयके प्रोजेक्‍ट इन्‍वेस्‍टमेंट बोर्ड (PIB) ने मध्‍यप्रदेश में मेट्रो रेल परियोजना को मंजूरी प्रदान की – भोपाल–इंदौर मेट्रो रेल
  • 6 जनवरी, 2018 को मध्‍यप्रदेश में राज्‍य स्‍तरीय किसान सम्‍मेलन कहॉं आयोजित किया गया – टीकमगढ़ जिले में
  • प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में मध्‍यप्रदेश किस स्‍थान पर है – दूसरे
  • मध्‍यप्रदेश में मतदाता जागरूक विषय पर स्‍कूलों में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया – 12 जनवरी,2018
  • मध्‍यप्रदेश में स्‍कूलों में प्रेरणा संवाद कब से कब तक हुआ – 15 से 30 जनवरी, 2018
  • 10 से 15 सितंबर, 2018 तक राजमाता विजयाराजे सिंधिया महिला हॉकी कप टूर्नामेंट का आयोजन कौन-से खेल परिसर में किया गया – मेजर ध्‍यानचंद हॉकी खेल परिसर, भोपाल
  • जकार्ता एशियन गेम्‍स में वूमेन कम्‍पाउंड आर्चरी में रजत पदक विजेता कौन है – सुश्री मुस्‍कान किरार
  • मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्‍य तीरंदाज अकादमी की जबलपुर निवासी सुश्री मुस्‍कान किरार को कितने रूपये की सम्‍मान निधि देने की घोषणा की है – 75 लाख
  • कौन-सी विशेष पिछड़ी जनजातियाँ जिनके लिए 1000 रूपये प्रतिमाह विशेष सहायता योजना चलाई जा रही है – सहरिया, बैगा, भारिया सभी
  • कौन-सा माह राष्‍ट्रीय घोषणा माह के रूप में मनाया जायेगा – सितम्‍बर 2018
  • ”हर घर पोषण त्‍यौहार” और ”लिंक ग्‍लोबल ईट लोकल” किस कार्यक्रम की थीम है – राष्‍ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम
  • मध्‍यप्रदेश विधानसभा ने बालिका प्रोत्‍साहन से संबंधित किस योजना के लिए विधेयक पारित किया –लाड़ली लक्ष्‍मी योजना
  • म.प्र. के किस स्‍थान पर मोदी जी ने वार्षिक DGP और IGPs की बैठक को संबोधित किया – टेकनपुर
  • भारत और वियतनाम का पहला युद्धाभ्‍यास भारत के किस शहर में किया गया – जबलपुर
  • भारत और वियतनाम का पहला युद्धाभ्‍यास जबलपुर में हुआ जिसका नाम था – विनबाक्‍स
  • म.प्र. की किस खिलाड़ी ने सर्बिया में आयोजित गोल्‍डन ग्‍लोब यूथ बॉक्सिंग टूर्नामेंट में स्‍वर्ण पदक जीता है– दिव्‍या पवार
  • जुलाई के तीसरे सप्‍ताह में सर्बिया में आयोजित गोल्‍डन ग्‍लोब यूथ बॉक्सिंग टूर्नामेंट में दिव्‍या पवार ने स्‍वर्ण पदक जीता है यह रहने वाली है – भोपाल
  • प्रदूषण से संबंधित जागरूकता लाने के लिए म.प्र. सरकार ने एप लांच किया, उसका नाम क्‍या है –पॉल्‍यूशन मीटर
  • निम्‍नलिखित में से म.प्र. की किस नगर पालिका परिषद को वर्ष 2017-18 के लिए हुडको पुरस्‍कार प्रदान किया गया – झाबुआ नगरपालिका परिषद
  • देश के 111 स्‍मार्ट सिटी में हुए सर्वे के आधार पर म.प्र. के किस शहर को देश का सबसे सुरक्षित शहर चुना गया है – सागर
  • हाल में आगर-मालवा जिले में ग्राम कुंडलिया में निर्मित बॉंध का मुख्‍यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने लोकार्पण किया। उन्‍होंने इस बॉंध का नाम क्‍या रखे जाने की घोषणा की है – अटल सागर बॉंध
  • 13 जुलाई, 2018 को देश की चौथी नेशलन कॉन्‍क्‍लेव ऑन माइंस एंड मिनरल्‍स का आयोजन म.प्र. के किस शहर में हुआ – इंदौर
  • निम्‍नलिखित में से किसे म.प्र. शासन का कालीदास सम्‍मान (2018) दिया गया – एंजोली इला मेनन
  • ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की ताजा रैंकिंग में मध्‍यप्रदेश का कौन-सा स्‍थानहै – 7वीं रैंक
  • सितंबर2018 में म.प्र. का पहला डिस्‍पोजेबल फ्री मार्केट घोषित किया गया ”मेघदूत चौपाटी” प्रदेश के किस शहर में स्थित है – इंदौर
  • मध्‍यप्रदेश की पहली ऐसी कम उम्र की खिलाड़ी जिन्‍होंने एशियन गेम्‍स 2018 में पदक हासिल किया है –हर्षिता तोमर
  • म.प्र. की 16 वर्षीय हर्षिता तोमर ने जकार्ता में सम्‍पन्‍न हुए एशियन गेम्‍स के सेलिंग (लेसर 4.7) प्रतियोगिता में कांस्‍य पदक हासिल किया है वह किस जिले से हैं – होशंगाबाद
  • मध्‍यप्रदेश में यातायात नियमों एवं सड़क सुरक्षा के प्रति सजगता बढ़ाने के लिये अभियान चलाया गया –4 से 11 सितंबर, 2018 तक
  • म.प्र. में खाद्य अनुसंधान केन्‍द्र अमलाहा में बनाया जायेगा यह किस जिले में है – सीहोर
  • हाल ही में भारत के रजिस्‍ट्रार कार्यालय द्वारा जारी म.प्र. के मातृ मृत्‍यु दर के ऑंकड़ों में कितने अंकों की गिरावट दर्ज की गयी है – 48
  • वर्ल्‍ड बैंक ने म.प्र. के MPRCP प्रोजेक्‍ट के लिए कितनी धनराशि लोन के रूप में स्‍वीक़त किया है –$210 मिलियन
  • मध्‍यप्रदेश वन विभाग द्वारा ग्रीन इंडिया मिशन में क्रियांवित ईको सिस्‍टम सर्विसेज़ इम्‍प्रूवमेंट प्रोजेक्‍ट के तहत 22 से 24 अगस्‍त, 2018 तक कार्यशाला कहॉं आयोजित की है – पचमढ़ी
  • संस्‍कृति विभाग के अंतर्गत साहित्‍य अकादमी द्वारा22 और 23 अगस्‍त, 2018 को सुभद्रा कुमारी स्‍मृति समारोह कहॉं आयोजित किया गया – छिन्‍दवाड़ा
  • महिला एवं बालाकें के पोषण का अंतर्राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन प्रदेश में कहॉं आयोजित किया गया – भोपाल
  • प्रधानमंत्री मोदी ने म.प्र. के किस जिले से राष्‍ट्रीय ग्राम स्‍वराज अभियान लांच किया है – मंडला
  • आयकर विभाग ने म.प्र. के लिए किसे ब्रांड एम्‍बेसडर नियुक्‍त किया है – कैलाश सत्‍यार्थी
  • राज्‍य शासन द्वारा न्‍यायिक अधोसंरचना सुदृढ़ीकरण के लिए गठित समिति के अध्‍यक्ष कौन बनाये गए हैं– मुख्‍य सचिव
  • हाल में ही श्री रोशनलाल सक्‍सेना का निधन हो गया वह कौन थे – विद्या भारती के प्रदेश संरक्षक
  • 15वें विश्‍व ग्रामीण स्‍वास्‍थ्‍य सम्‍मेलन के अवसर पर किस राज्‍य को ‘हेल्‍थ केयर एक्‍सीलेंस अवार्ड’ दिया गया – म.प्र.
  • स्निप योजना में किस प्रदेश को प्रथम पुरस्‍कार मिला – मध्‍यप्रदेश
  • 1500 मेगावॉट के सोलर पार्क कहॉं बनेंगे – शाजापुर
  • म.प्र. में दिव्‍यांगों की सहूलियत के लिए कौन-सा अभियान चलाया जायेगा – एक्‍सेसेबिल एम.पी.
  • पहली बार वितरित राज्‍य स्‍तरीय जैव विविधता पुरस्‍कार में व्‍यक्तिगत श्रेणी में प्रथम पुरस्‍कार किसे दिया गया – पं. उदित नारायण शर्मा
  • केन्‍द्रीय मंत्री श्री नरेन्‍द्र सिंह तोमर द्वारा पोषण पर अंतर्राष्‍ट्रीय कार्यशाला का शुभारंभ कहां किया गया –भोपाल
  • मध्‍यप्रदेश जैव प्रौद्योगिकी परिषद का संविलियन किस परिषद में किया जायेगा – विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद
  • मध्‍यप्रदेश में 31 अगस्‍त, 2018 को प्रदेश भर में सम्‍मेलन आयोजित कर तेंदूपत्‍ता संग्राहकों को वर्ष 2017 का कितना बोनस वितरित किया गया – 594 करोड़ रूपये
  • ‘सायबर सुरक्षा’ वर्कशाप का आयोजन 23 अगस्‍त, 2018 को कहॉं किया गया – भोपाल
  • अपशिष्‍ट प्रबंधन के लिये किन जिलों में गोबरधन योजना लागू की गयी – नरसिंहपुर और ग्‍वालियर
  • किसानों को सहायता देने के लिये कितने करोड़ का स्थिरीकरण कोष बनाया जायेगा –1000 करोड़
  • नवोदय के पैटर्न पर कहां आवासीय एकलव्‍य भवन बन रहा है – खरगोन
  • राष्‍ट्रीय मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य पुनर्वास संस्‍थान कहां खोला जायेगा – भोपाल
  • मुख्‍यमंत्री ने 4 हजार करोड़ की बीना सिंचाई परियोजना का शिलान्‍यास किस जिले में किया – सागर
  • किस जिले की दो सिंचाई परियोजना के लिए 1930.92 करोड़ स्‍वीकृत किये गये – मंदसौर
  • कौन-सा अस्‍पताल इंटरनेशनल क्‍वालिटी सर्टिफाइड स्‍टैण्‍डर्ड अचीव करने वाला राज्‍य का द्वितीय अस्‍पताल बन गया है – भिंड
  • राष्‍ट्रीय ग्राम स्‍वराज अभियान में गठित नेशनल स्‍टीयरिंग कमेटी का सदस्‍य किसे मनोनीत किया गया है – श्री गोपाल भार्गव
  • 12 से 14 सितंबर, 2018 तक संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका के सेनफ्रांसिस्‍को में संपन्‍न हुई ग्‍लाबल क्‍लाइमेट एक्‍शन समिट में म.प्र. शासन का कौन-सा मंत्री शामिल हुआ – श्री नारायण कुशवाह
  • भारतमाला योजना में प्रदेश में कितने किलोमीटर राष्‍ट्रीय राजमार्ग स्‍वीकृत किया गया है – 5987 किमी
  • किन जिलों में 20 करोड़ से बनेंगे पेरा-मेडीकल इंस्‍टीट्यूट बनाये जायेंगे – इंदौर, भोपाल, जबलपुर
  • प्रदेश के कितने जिलों के लिए वन स्‍टाप सेंटर स्‍वीकृत – सभी जिले
  • निम्‍नलिखित में से म.प्र. के किस शहर को हाल ही में ‘ग्‍लाबल मॉडल ऑफ म्‍यूनिसिपलवेस्‍ट मैनेजमेंट के अंतर्राष्‍ट्रीय अवार्ड के लिए चुना गया है – इंदौर
  • निम्‍नलिखित में से म.प्र. की किस महिला खिलाड़ी को राष्‍ट्रीय मास्टर्स चैंपियनशिप 2018 में ‘स्‍ट्रांग वुमन ऑफ इंडिया’ का खिताब जीता – सीमा वर्मा
  • म.प्र. का वह शहर जो लगातार दो वर्षों से सफाई में देश में नंबर एक स्‍थान पर है – उज्‍जैन, भोपाल, सागर इनमें से कोई नहीं
  • वर्तमान केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल में विदेश मंत्रालय की मंत्री सुषमा स्‍वराज, मध्‍यप्रदेश के किस संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्‍व करती है – विदिशा
  • मध्‍यप्रदेश में महिला एवं बाल विकास मंत्री कौन है – अर्चना चिटनीस
  • मध्‍यप्रदेश सरकार द्वारा घोषित ‘संबल योजना’ का उद्देश्‍य निम्‍न प्रदान करना है – मुफ्त या सब्सिडी वाली बिजली
  • म.प्र. विधानसभा में वर्तमान स्‍पीकर कौन है – सीतासरण शर्मा
  • जून 2018 में प्रधानमंत्री द्वारा समर्पित ‘मोहनपुरा सिंचाई परियोजना’ म.प्र. के निम्‍नलिखित में से कौन-से जिले में है – राजगढ़
  • निम्‍नलिखित में से कौन म.प्र. शासन में गृहमंत्री है – भूपेन्‍द्र सिंह
  • मध्‍यप्रदेश के वर्तमान लोकायुक्‍त कौन है – न्‍यायमूर्ति एन. के. गुप्‍ता
  • मध्‍यप्रदेश शासन के तहत सार्वजनिक स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्री कौन है – रूस्‍तम सिंह
  • मध्‍यप्रदेश के मुख्‍य न्‍यायाधीश कौन हैं – न्‍यायाधीश हेमंत गुप्‍ता
  • निम्‍न्‍लिखित में से किस राज्‍य सरकार द्वारा हॉल ही में मृत पत्रकारों के रिश्‍तेदारों के अनुदान राशि को बढ़ाया गया है – मध्‍यप्रदेश
  • सीता नगर सिंचाई परियोजना का संबंध किस जिले से है – दमोह
  • मध्‍यप्रदेश में ‘पर्यटन पर्व-2018’ कब मनाया गया – 27 अगस्‍त से 27 सितंबर
  • मार्च 2018 के नवीनतम ऑंकड़ों के अनुसार म.प्र. में भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण के तहत संचालित कुल हवाई अड्डे कितने हैं – 8
  • म.प्र. के किस नगर में हाल में कृष्‍णा-राजकपूर ऑडिटोरियम का उद्घाटन किया गया – रीवा
  • राष्‍ट्रीय कुश्‍ती प्रतियोगिता में मध्‍यप्रदेश को कौन-सा स्‍थान प्राप्‍त हुआ – तृतीय
  • भास्‍कर रामचन्‍द्र तांबे पुरस्‍कार किस साहित्‍य के लिये प्रदान किया जाता है – मराठी
  • इंदौर की नित्‍यंता जैन ने कॉमनवेल्‍थ चैस चैंपियनशिप 2018 में कौन-सा पदक जीता – कांस्‍य पदक
  • 13 जुलाई, 2018 को माइन्‍स मिनरल्‍स पर आधारित चौथा नेशनल कॉन्‍क्‍लेव कहॉं आयोजित हुआ – इंदौर
  • 29 अगस्‍त, 2018 को म.प्र. के सभी स्‍कूलों में कौन-सा कार्यक्रम आयोजित किया गया – आ खेलें जरा
  • डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण करने वाला देश का प्रथम राज्‍य कौन-सा है – मध्‍यप्रदेश
  • मध्‍यप्रदेश में 28वीं राष्‍ट्रीय केनों स्प्रिंट चैंपियनशिप का आयोजन कहॉं किया गया – भोपाल
  • मुख्‍यमंत्री साक्षरता पुरस्‍कार में मध्‍यप्रदेश में कितनी ग्राम पंचायत चयनित की गई – 5 ग्राम पंचायत
  • बड़वानी जिले में कहॉं पर 100 बिस्‍तरीय अस्‍पताल खोलने के लिए मध्‍यप्रदेश सरकार ने 17 करोड़ रूपये स्‍वीकृत किए – अंजइ
  • नवजात शिशु हत्‍या के विरूद्ध देश का पहला प्रकरण दर्ज करने वाला मध्‍यप्रदेश का जिला कौन सा है – भिण्‍ड
  • बसामन मामा गौ-वंश वन्‍य-विहार का लोकार्पण कहा किया गया – रीवा
  • राज्‍य स्‍तरीय सामूहिक सूर्य नमस्‍कार का आयोजन कहॉं किया गया है – भोपाल
  • एनएचडीसी के द्वारा मध्‍यप्रदेश सरकार को वित्‍तीय वर्ष 2017-18 में कितना लाभांश मिला है – 227.55 करोड़
  • म.प्र. के किस स्‍थान पर लोहड़ी महोत्‍सव का आयोजन किया गया – ग्‍वालियर
  • मध्‍यप्रदेश साहित्‍य अकादमी द्वारा स्‍वामी विवेकानंद समारोह 11 से 12 जनवरी 2018 को कहॉं किया गया– मुरैना
  • मध्‍यप्रदेश शासन ने स्‍कूल वाहनों को कितनेसाल से अधिक पुराने वाहनों को प्रतिबंधित किया है – 15 साल से अधिक पुराने
  • मुख्‍यमंत्री श्री चौहान द्वारा 3415 करोड़ की नर्मदा एवं किस नदी लिंक परियोजना का शिलान्‍यास किया गया – पार्वती
  • मध्‍यप्रदेश के किस नस्‍ल की मुर्गी को भौगोलिक संकेतक का टैग मिला – कड़कनाथ मुर्गा
  • प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्‍साहन योजना में लेपटॉप के लिए कितनी राशि स्‍वीकृत की जाती है – 40000 रूपये
  • राष्‍ट्रपति श्री कोविंद द्वारा मध्‍यप्रदेश में नानाजी देशमुख की प्रतिमा का अनावरण कहां किया – चित्रकूट में
  • भारत देश में वन्‍य जीव संरक्षण में अग्रणी राज्‍य कौन-सा है – मध्‍यप्रदेश
  • 3 से 4 जनवरी, 2018 को फ्रेण्‍ड्स ऑफ एम.पी. कॉन्‍क्‍लेव का आयोजन कहां किया गया – इंदौर में
  • वर्ष 2018 में आनंदीबेन पटेल ने मध्‍यप्रदेश के कौन-से नंबर के राज्‍यपाल का पदभार संभाला – 27वॉं
  • संतोकबा ह्यूमेनटेरिया अवार्ड से किसे सम्‍मानित किया गया – कैलाश सत्‍यार्थी और ए.एस. किरण कुमार
  • वर्ष 2018 में 5 सांसदों को उत्‍कृष्‍ट सांसद पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया, इसमें से मध्‍यप्रदेश की कौन-सी सांसद शामिल है – नजमा हेपतुल्‍ला
  • हाल ही में म.प्र. के किस निगम द्वारा 170 करोड़ के बाण्‍ड जारी किए हैं और ऐसा करने वाला वह देश का तीसरा नगर निगम बन गया – इंदौर
  • म.प्र. मानव अधिकार आयोग के अध्‍यक्ष कौन है – नरेन्‍द्र कुमार जैन
  • जुलाई, 2018 में केन्‍द्र सरकार द्वारा जारी ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रिपोर्ट में म.प्र. का देश में कौन-सा स्‍थान है – सातवॉं

Join Here – नई PDF व अन्य Study Material पाने के लिये अब आप हमारे Telegram Channel को Join कर सकते हैं !

Click Here to Subscribe Our Youtube Channel

दोस्तो आप मुझे ( नितिन गुप्ता ) को Facebook पर Follow कर सकते है ! दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks !

दोस्तो कोचिंग संस्थान के बिना अपने दम पर Self Studies करें और महत्वपूर्ण पुस्तको का अध्ययन करें , हम आपको Civil Services के लिये महत्वपूर्ण पुस्तकों की सुची उपलब्ध करा रहे है –

Download Our App

UPSC/IAS व अन्य State PSC की परीक्षाओं हेतु Toppers द्वारा सुझाई गई महत्वपूर्ण पुस्तकों की सूची

Top Motivational Books In Hindi – जो आपकी जिंदगी बदल देंगी

सभी GK Tricks यहां पढें

TAG – Madhya Pradesh Current Affairs 2018 , MP Current Affairs for MPPSC 2018 in Hindi PDF Free Download , MP Current for PEB Samvida Teacher , MP Current GK 2018

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

About the author

Nitin Gupta

My Name is Nitin Gupta और मैं Civil Services की तैयारी कर रहा हूं ! और मैं भारत के हृदय प्रदेश मध्यप्रदेश से हूँ। मैं इस विश्व के जीवन मंच पर एक अदना सा और संवेदनशील किरदार हूँ जो अपनी भूमिका न्यायपूर्वक और मन लगाकर निभाने का प्रयत्न कर रहा हूं !!

मेरा उद्देश्य हिन्दी माध्यम में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने बाले प्रतिभागियों का सहयोग करना है ! आप सभी लोगों का स्नेह प्राप्त करना तथा अपने अर्जित अनुभवों तथा ज्ञान को वितरित करके आप लोगों की सेवा करना ही मेरी उत्कट अभिलाषा है !!

Leave a Comment