Current Affairs

Top 150 January 2021 Current Affairs Questions and Answers in Hindi

Top 150 January 2021 Current Affairs Questions and Answers in Hindi
Written by Nitin Gupta

Top 150 January 2021 Current Affairs Questions and Answers in Hindi

नमस्कार दोस्तो , कैसे हैं आप सब ? आशा करता हूं कि आप सभी की पढाई बहुत अच्छी चल रही होगी 🙂

इस पोस्ट में हम आपको January 2021 Current Affairs Questions and Answers in Hindi  की Best and Top 150 Current Affairs Questions and Answers in Hindi के बारे में जानकारी देंगे !

जोकि आपको आपके आने बाले सभी Exams – IAS, State PSC, UPPCS, MPPSC , RAS, SSC, RRB व अन्य सभी तरह की प्रतियोगी परीक्षाओ के लिये बहुत ही उपयोगी होगी, और हम आंगे भी हर महीने की करेंट अफ़ेयर्स आपको यहां उपलब्ध कराऐंगे ! तो आप हमारी बेबसाइट को रेगुलर बिजिट करते रहिये !

इसके अलाबा इन सभी PDF को हम अपने Telegram Group में भी आपको Available कराते हैं , जहां से आप इन्हें Download कर सकते हैं ! आप नीचे दी गई Link की सहायता से हमारे Telegram Group को Join कर सकते हैं !

Top 150 January 2021 Current Affairs Questions and Answers in Hindi

  • किस वर्ष भारत का पहली बार पेपरलेस बजट पेश किया जाएगा – वर्ष 2021
  • हेनले पासपोर्ट इंडेक्स में कौन-सा देश सबसे स्थान पर रहा जापान
  • लॉन्च पुस्तक द पॉपुलेशन मिथः इस्लाम, फैमिली प्लानिंग एंड पॉलिटिक्स इन इंडिया के लेखक कौन है – एस वाई कुरैशी
  • किस स्पेस एजेंसी ने स्पेस लॉन्च सिस्टमनामक दुनिया के सबसे शक्तिशाली रॉकेट का परीक्षण करने की घोषणा की – नासा
  • भारत में किस राज्य में लीथियम भंडार की खोज की कर्नाटक
  • भारत के किस राज्य में दुर्लभ धातु वैनेडियम पाया गया अरूणाचल प्रदेश
  • नीति आयोग में किस ऑनलाइन प्लेटफार्म के साथ मिलकर महिला उद्यमिता प्लेटफार्म WEP लांच किया – फ्लिपकार्ट
  • भारतीय गणतंत्र दिवस परेड 2021 में किस देश की सैन्य टुकड़ी भाग लेगी – बांग्लादेश
  • प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को 13 जनवरी 2021 को कितने वर्ष पूरे हुए – 5 वर्ष
  • सुभाष मुखर्जी मेमोरियल पुरस्कार 2020 से किसे सम्मानित किया गया – डॉ पिनाकी दत्ता
  • टेस्ला ने किस राज्य में इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी की पहली भारतीय ईकाई की शुरुआत रखी – बेगलुरू ( कर्नाटक )
  • पब्लिक हेल्थ डेंटिस्ट पुरस्कार 2020 में किसे सम्मानित किया गया – डॉ विनय भारद्वाज
  • किस देश में दुनिया की सबसे पुरानी गुफा चित्रकला की खोज की गई – इंडोनेशिया
  • इंटेल के सीईओ के रूप में किसे नियुक्त किया गया – पैट गेलसिजर
  • दो बार महाभियोग का सामना करने वाले अमेरिका के पहले राष्ट्रपति कौन बने डोनाल्ड ट्रम्प
  • जो बाइडेन ने किसे यूएसए सहायता एजेंसी का प्रमुख नामित किया – सामंथा पावर
  • लॉन्च पुस्तक “Gazing Eastwards : Buddhist Monks and Revolutionaries in China” के लेखिका कौन हैं – रोमिला थापर
  • दो दिवसीय प्रारंभस्टार्टअप इंडिया इंटरनेशनल सम्मिट का उद्घाटन कहां किया गया – नई दिल्ली
  • फ्रांस देश के आर्डर नेशनल ड्यू मेरिट से किस भारतीय भौतिक वैज्ञानिक को सम्मानित किया गया है रोहिणी गोडबोले
  • भारत में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान कब शुरू किया – 16 जनवरी 2021
  • किस देश ने दुनिया की पहली लचीली बुलेट प्रूफ जैकेट का निर्माण किया भारत
  • किसे नेल्सन मंडेला विश्व मानवतावादी पुरस्कार से सम्मानित किया गया – रवि गायकवाड
  • भारतीय रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं सीईओ कौन बने – सुनीत शर्मा
  • डीआरडीओ द्वारा विकसित देश की पहली स्वदेशी मशीन पिस्तौल का क्या नाम है – ASMI
  • किस देश ने वायरस वैज्ञानिक शी झेगलीको बैट वुमन नाम से सम्मानित किया है चीन
  • किसे वर्ष 2020 के सिल्वर साल्वर सम्मान से सम्मानित किया गया – पृथ्वी पाल सिंह
  • क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने सबसे ज्यादा गोल कर किस पूर्व खिलाड़ी की बराबरी की – जोसेफ बिकान
  • दुनिया का सबसे तेजी से बढ़ता हुआ टेक हब भारत का कौन-सा शहर बना बेंगलुरु
  • भारत के पहले कोविड19 वैक्सिन प्राप्तकर्ता कौन बने – मनीष कुमार
  • किस महिला खिलाड़ी ने T-20 क्रिकेट में 36 गेंदों में शतक बनाने का रिकॉर्ड दर्ज किया – सोफी डिवाइन
  • किसे इंडियन पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया विश्वजीत चटर्जी
  • लॉन्च पुस्तक “our Hindu Rashtra” के लेखक कौन हैं – आकर पटेल
  • किस राज्य में “One School One IAS” योजना शुरू की – केरल
  • पीएम मोदी ने कितने करोड रुपए के स्टार्टअप इंडिया सीड फंड योजना की शुरुआत की – 1000 करोड़ रुपए
  • किस भारतीय को थल सेनाध्यक्ष प्रशस्ति सम्मान से सम्मानित किया गया – अमरेश कुमार चौधरी
  • किस राज्य के जुमई जिले में राज्य पक्षी उत्सव कलूवका उद्घाटन किया गया बिहार
  • किस मंत्रालय ने सक्षम अभियान की शुरुआत की – पेट्रोलियम मंत्रालय
  • संस्कृति मंत्रालय ने किस दिन को प्रतिवर्ष पराक्रम दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की – 23 जनवरी
  • लॉन्च पुस्तक The Making of Aadhaar : World’s Largest Identity Platform” के लेखक कौन हैं – राम सेवक शर्मा
  • राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह कब आयोजित कराया गया – 18 जनवरी से 17 फरवरी
  • सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया – पीएम नरेंद्र मोदी
  • गुजरात सरकार में ड्रैगन फ्रूट का नाम बदलकर क्या रखा कमलम फ्रूट
  • भारतीय रेल मंत्रालय ने हावड़ा कालका ट्रेन का नाम बदलकर क्या रखा – नेताजी एक्सप्रेस मेल
  • किस राज्य में साइंस सिटी की आधारशिला रखी – असम
  • गणतंत्र दिवस परेड में फाइटर प्लेन उड़ाने वाली पहली महिला फाइटर कौन बनेंगी – भावना कांत
  • भारतीय वायु सेना ने किस देश के साथ एक्स डेजर्ट नाईट21 अभ्यास आयोजित किया – फ्रांस
  • लॉन्च पुस्तक मनोहर पारिकर ऑफ द रिकॉर्ड के लेखक कौन हैं – वामन सुभा प्रभु
  • ICSI राष्ट्रीय पुरस्कारों में किस कंपनी को सर्वश्रेष्ठ शासित कंपनी का पुरस्कार दिया गया – आईटीसी
  • किस देश के पीएम मार्क रूटे ने अपने पद से इस्तीफा दिया नीदरलैंड्स
  • 51वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया – प्रकाश गुप्ता
  • भारत का कौन-सा राज्य इंडिया इन्नोवेशन इंडेक्स 2020 में शीर्ष स्थान पर रहा – कर्नाटक
  • किस राज्य के गुच्छी मशरूम को जीआई टैग दिया गया जम्मू कश्मीर
  • ग्लोबल फायर पावर इंडेक्स 2021 में भारत किस स्थान पर रहा चौथे
  • जो बाइडेन अमेरिका के कौन-से नंबर के राष्ट्रपति बने हैं – 46वें
  • राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा पुरस्कार 2021 से किसे सम्मानित किया गया रविंद्र सिंह राठौड
  • LIC के प्रबंध निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया सिद्धार्थ मोहंती
  • किस देश ने शाहीनII बैलेस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया – पाकिस्तान
  • भारतीय सेना के पहले उपप्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया गया चाडी प्रसाद मोहंती
  • किस राज्य के सुंदरबन के शहद को जीआई टैग प्रदान किया गया पश्चिम बंगाल
  • किसने गजप्रोम ब्रिलियनसी पुरस्कार जीता – निहाल सरीन
  • किस शहर में स्थित सिरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की इमारत में आग लगी – पुणे
  • किसने IHAI नेशनल आईस हॉकी चैंपियनशिप का खिताब जीता – ITBP
  • किस राज्य में भारत का सबसे लंबा रोड आर्च ब्रिजका उद्घाटन किया गया – मेघालय
  • किस भारतीय गणितज्ञ ने माइकल एंड शीला हेल्ड पुरस्कार 2021 का खिताब जीता – निखिल श्रीवास्तव
  • ग्लोबल फायर पावर डिफेंस रिव्यू में शीर्ष स्थान पर कौन-सा देश रहा अमेरिका
  • सुभाषचंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार के लिए किसे चुना गया – राजेंद्र कुमार भंडारी
  • अमेरिका के पहले सेकेंड जेंटलमैन कौन बने है – डगलस एमहाफ
  • किस लेखक ने गाजा कैपिटल बिजनेस बुक प्राइज 2020 जीता – मिहिर दलाल
  • 23 जनवरी को सुभाष चंद्र बोस की कौन सी जयंती मनाई गई – 125वीं
  • अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस 2021 कब मनाया गया – 24 जनवरी
  • अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस 2021 की थीम क्या रखी गई – Recover and Revitalize Education for the Covid-19 Generation.
  • राष्ट्रीय बालिका दिवस कब मनाया गया – 24 जनवरी
  • लांच पुस्तक One Question That Can Save Your Life” के लेखक कौन है – विस्वारूप रॉय चौधरी
  • नॉर्वे देश ने मानवतावादी पुरस्कार 2020 से किसे सम्मानित किया – सोनू सूद
  • 6वें इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल में पहला स्थान हासिल किया – दीप्ति गणपति हेगडे
  • वर्ष 2020 के प्रतिष्ठित इंजीनियर अवार्ड से किसे सम्मानित किया गया – विनोद कुमार यादव
  • प्रतिष्ठित मुलघ पदक के पहले प्राप्तकर्ता कौन बने – अजिंक्य रहाणे
  • भारतीय रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं सीईओ कौन बने – सुनीत शर्मा
  • मुंबई अचीवर्स अवार्ड 2020 में असली सुपर हीरो अवार्ड से किसे सम्मानित किया गया – सोनू सूद
  • केंद्र सरकार ने स्ट्रीट वेंडर्स को डिजिटल पेमेंट के लिए जागरूक करने के लिए कौन-सा अभियान शुरू किया – मै भी डिजिटल
  • लॉन्च पुस्तक I Can Upon A Lighthouse” के लेखक कौन हैं – शांतनु नायडू
  • झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर क्या रखा गया – वीरांगना महारानी लक्ष्मी बाई रेलवे स्टेशन
  • हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर क्या रखा गया अटल जंक्शन
  • ICC टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर रहा – न्यूजीलैंड
  • CISF के महानिदेशक पद पर किसे नियुक्त किया गया – सुबोध कुमार जायसवाल
  • NCC के महानिदेशक पद पर किसे नियुक्त किया गया तरुण कुमार
  • हार्मोनियम फाउंडेशन द्वारा मदर टेरेसा मेमोरियल अवार्ड 2020 से किसे सम्मानित किया गया – डॉ एथोनी फौजी. डॉ प्रदीप कुमार, आईपीएस संजय पांडे विकास खन्ना, के के शैलजा
  • ब्लूमबर्ग ने बिलियनेयर्स इंडेक्स 2021 में शीर्ष स्थान पर कौन रहे – जेफ बेजोस
  • ब्लूमबर्ग ने बिलियनेयर्स इंडेक्स 2021 में मुकेश अंबानी किस स्थान पर रहे – 12वें
  • लॉन्च पुस्तक The Gopi Diaries : Coming Home” की लेखिका कौन हैं – सुधा मूर्ति
  • दुनिया की सबसे मूल्यवान टूव्हीलर कंपनी कौन-सी बनी – बजाज
  • चौथा वैश्विक आयुर्वेद महोत्सव कहां आयोजित क राया गया – केरल
  • प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सर्वश्रेष्ठ निर्माण पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया – अब्दुल लतीफ गनई
  • किस देश की संसद ने मलाला यूसुफजई छात्रवृत्ति अधिनियम पारित किया – अमेरिका
  • किस देश में दुनिया की पहली हॉस्पिटल ट्रेन लाइफलाइन एक्सप्रेस बना कर इतिहास रचा भारत
  • किस देश के प्रधानमंत्री ने भारतीय गणतंत्र दिवस 2021 का दौरा रद्द करने की घोषणा की – ब्रिटेन
  • इंस्टाग्राम पर 25 करोड़ फॉलोवर्स पाने वाले पहले व्यक्ति कौन बने – क्रिस्टियानो रोनाल्डो
  • स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोनावायरस की वैक्सीन की वैक्सीनेशन के लिए कौन सा ऐप लॉन्च किया – कोविन
  • किस राज्य में 600 मेगावाट के विश्व के सबसे बड़े सौर ऊर्जा परियोजना को जल्द शुरू करने की घोषणा की – मध्यप्रदेश
  • किस खेल से संबंधित खिलाड़ी माइकल कीडो का निधन हुआ – हॉकी
  • देश का पहला बुद्धिस्ट थीम पार्क किस शहर में स्थापित किया जाएगा सांची
  • डॉ एपीजे अब्दुल कलाम साइंटिस्ट पुरस्कार 2021 से किसे सम्मानित किया गया – डॉ अमित केसरवानी
  • इसरो ने सूर्य के पहले भारतीय वैज्ञानिक अभियान का क्या नाम रखा – आदित्य एल1
  • पहला खेलो इंडिया स्पोर्ट्स स्कूल कहां लांच किया गया – शिलांग
  • प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन 2021 का विषय क्या रखा गया – Contributing To Atma Nirbhar Bharat.
  • लॉन्च पुस्तक राइट अंडर अवर नोज के लेखक कौन है – आर गिरिधर
  • वुमन इंस्पायर अवार्ड 2021 पाने वाली हरियाणा की पहली महिला कौन बनी – डॉक्टर उमा कुमारी शाह
  • ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (BBC) के नए अध्यक्ष कौन बने रिचर्ड शार्प
  • हेनले पासपोर्ट सूचकाक2021 मे भारत किस स्थान पर रहा – 85वे
  • महाराष्ट्र केऔरंगाबाद का नाम बदलकर क्या रखा गया – संभाजी नगर
  • इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक के एमडी और सीईओपद पर किसे नियुक्त किया गया – जे वेंकटरमु
  • किस राज्य मेंभारत का पहला Ski Park स्थापित किया जाएगा – हिमाचल प्रदेश
  • अमेरिका अटोर्नी जनरलके रूप में किसे नियुक्त किया गया – मेरिक गारलैंड
  • किस कंपनी ने वर्चुअल ब्रेकआउट रूम सुविधा शुरू की माइक्रोसॉफ्ट
  • द क्रोनिकल ऑफ फिलेथ्रोपी द्वारा जारी सबसे बड़े दानकर्ता की वार्षिक सूची में शीर्ष स्थान पर कौन है जेफ बेजोस
  • नासा द्वारा आयोजित ऐप डेवलेपमेट चैंलेज के भारतीय विजेता कौन बने – आर्यन रंजन
  • केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CRPF) के 28वें महानिदेशक कौन बने – सुबोध कुमार जायसवाल
  • ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किस भारतीय बल्लेबाज ने 100 छक्के लगाने वाले विश्व के पहले खिलाड़ी का खिताब जीता – रोहित शर्मा
  • भारत का पहला इनडोर स्की पार्क कहां स्थापित किया जायेगा कुफरी ( हिमाचल प्रदेश )
  • जो बाइडन ने किसे सीआईए (CIA) का निदेशक नियुक्त किया विलियम बर्न्स
  • सड़क सुरक्षा सप्ताह दिवस 2021 कब मनाया गया – 11-17 जनवरी
  • सड़क सुरक्षा सप्ताह दिवस 2021 का विषय क्या रखा गया – Safe Yourself to Save Your Family
  • किस स्पेस एजेंसी ने 143 उपग्रह अंतरिक्ष में प्रक्षेपित कर विश्व रिकार्ड बनाया – Spacex
  • अमेरिकी रक्षा मुख्यालय पेंटागन का प्रमुख किसे नियुक्त किया गया – जनरल लॉयड जे ऑस्टिन
  • FDI के प्राप्तकर्ता देशों की सूची में शीर्ष स्थान पर कौन रहा चीन
  • जर्मनवॉच द्वारा प्रकाशित ग्लोबल क्लाइमेट रिस्क इंडेक्स 2021 में भारत किस स्थान पर रहा – 7वें
  • किस राज्य ने एक पौधा सुपोषित बेटी के नामनामक योजना शुरू की – राजस्थान
  • एस्टोनिया देश की पहली महिला प्रधानमंत्री कौन बनी काजा कलेस
  • किसने FAU-G मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च किया अक्षय कुमार
  • किसे दूसरे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया शिंजो आबे
  • केंद्र सरकार ने किस नाम पर वार्षिक आपदा प्रबंधन पुरस्कार शुरू किए – नेता जी सुभाष चंद्र बोस
  • लॉन्च पुस्तक India 2030: The Rise of Rajasic Nation” के लेखक कौन है – गौतम चिकेरमाने
  • बाजार पंजीकरण के आधार पर देश की सबसे मूल्यवान कंपनी कौन-सी बनी – TCS
  • ग्लोबल इंटरनेट स्पीड टेस्ट इंडेक्स 2020 में भारत किस स्थान पर रहा – 129वें
  • वर्ष 2021 का कुंभ मेला कहां आयोजित किया जाएगा हरिद्वार
  • किस राज्य में भारत का पहला गैससेएथेनॉल बनाने का संयंत्र स्थापित किया जाएगा – महाराष्ट्र
  • 26 जनवरी को किसे महावीर चक्र से सम्मानित किया गया – कर्नल संतोष बाबू
  • विश्व का सबसे बड़ा सफेद मगरमच्छ पार्क किस राज्य में खोला गया – ओडिशा
  • विश्व स्तर पर TCS सबसे मूल्यवान आईटी सर्विस ब्रांड के मामले में किस स्थान पर रही – तीसरे
  • किस देश में स्थित मेरापी ज्वालामुखी फटा है – इंडोनेशिया
  • वर्ष 2022 में महिला एशियाई कप की मेजबानी कौन-सा देश करेगा – भारत
  • कोविड19 प्रदर्शन सूचकांक में भारत किस स्थान पर रहा – 86वें
  • भ्रष्टाचार धारणा सूचकांक में भारत किस स्थान पर रहा – 86वें
  • SBI बैंक के नए प्रबंध निर्देशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया – स्वामीनाथन जानकीरमन और अश्विनी कुमार तिवारी
  • अमेरिका की पहली महिला वित्तमंत्री कौन बनी – जेनेट येलेन
  • वैश्विक जलवायु जोखिम सूचकांक में शीर्ष स्थान पर कौन-सा देश रहा मोजाम्बिक
  • किस मरणोपरांत सर्वोत्तम जीवन रक्षा पदक 2020 से सम्मानित किया गया – मोहम्मद मोहसिन
  • Mi इंडिया ने किस अभिनेता के साथ मिलकर शिक्षा हर हाथ पहल शुरू की – सोनू सूद
  • किस राज्य में देश का पहला जेंडर पार्क स्थापित किया गया – केरल
  • विश्व की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार निर्माता कंपनी कौन-सी बनी – टोयोटा
  • एक मिलियन टीकाकरण तक पहुंचने वाला सबसे तेज देश कौन-सा बना – भारत
  • अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने किस नाम से नया पुरस्कार शुरू किया – ICC Player of the Month

Download All PDF in Hindi and English

दोस्तो आप मुझे ( नितिन गुप्ता ) को Facebook पर Follow कर सकते है ! दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks!

TAG – Top 150 January 2021 Current Affairs Questions and Answers in Hindi, January 2021 Current Affairs Quiz in Hindi, Best Current Affairs January 2021 in Hindi, Most Important Current Affairs January 2021 in Hindi, One Liner Current Affairs January 2021 in Hindi, 

About the author

Nitin Gupta

My Name is Nitin Gupta और मैं Civil Services की तैयारी कर रहा हूं ! और मैं भारत के हृदय प्रदेश मध्यप्रदेश से हूँ। मैं इस विश्व के जीवन मंच पर एक अदना सा और संवेदनशील किरदार हूँ जो अपनी भूमिका न्यायपूर्वक और मन लगाकर निभाने का प्रयत्न कर रहा हूं !!

मेरा उद्देश्य हिन्दी माध्यम में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने बाले प्रतिभागियों का सहयोग करना है ! आप सभी लोगों का स्नेह प्राप्त करना तथा अपने अर्जित अनुभवों तथा ज्ञान को वितरित करके आप लोगों की सेवा करना ही मेरी उत्कट अभिलाषा है !!

Leave a Comment

Download App - GK Trick