GK MPPSC RRB SSC

General Knowledge Part – 13 !! Ancient and Medieval History GK Part – 13 !! History Questions in Hindi

History Questions in Hindi
Written by Nitin Gupta

History Questions in Hindi

नमस्कार दोस्तो , Welcome To Our Website 🙂

नमस्कार दोस्तों , आज की हमारी यह पोस्ट Most Important GK Question and Answer से संबंधित है , इस पोस्ट में हम आपको सामान्य ज्ञान के Most Important Questions and Answer बताने जा रहे है , जो कि आने बाले सभी One Day Competitive Exams जैसे कि RRB, SSC, UPPCS, MPPSC, BPSC, CGPSC, RAS व अन्य Exams के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है !

Most Important GK Question and Answer in Hindi से संबंधित यह हमारा 13th Part है , जिसमें हम आपको Ancient and Medieval History ( प्राचीन व मध्यकालीन इतिहास ) का Part – 13 के Question and Answer उपलब्ध कराऐंगे !

इसके अलाबा GK Question and Answer in Hindi का Daily एक पार्ट हम आपको इस बेबसाईट पर ऊपलब्ध कराऐंगे ! व GK के सभी Subjects जैसे – History, Geograhy, Economics, Polity, Computer, Sports व अन्य Subjects को इसके अंतर्गत Cover किया जायेगा !! 

History से संबंधित Most Important PDF यहां से Download करें 

Join For Free PDF and Study Material

History Questions in Hindi

  • प्रश्‍न –‘इलाहाबाद की संधि’ किन दो पक्षों के बीच हुई थी?उत्‍तर – अंग्रेज और शाहआलम द्वितीय के बीच
  • प्रश्‍न –ऋग्‍वेद में सर्वाधिक सुक्‍त किन दो देवों को सम्‍बोधित है?उत्‍तर – इन्‍द्र और अग्नि को
  • प्रश्‍न –चन्‍द्रगुप्‍त ने अपने जीवन के अन्तिम दिनों में किस धर्म को अपनाया था?उत्‍तर – जैन धर्म को
  • प्रश्‍न –कला की किस शैली को ‘ग्रीक बौद्ध शैली’ की संज्ञा दी जाती है?उत्‍तर – गांधार शैली को
  • प्रश्‍न –‘पुष्टि मार्ग’ के संस्‍थापक कौन थे?उत्‍तर – वल्‍लभाचार्य
  • प्रश्‍न –ख्‍वाजा मुइनुद्दीन चिश्‍ती की दरगाह कहाँ स्थित है?उत्‍तर – अजमेर में
  • प्रश्‍न –1764 ई. में बक्‍सर युद्ध की समाप्ति पर कौनसी सन्धि हुई थी?उत्‍तर – इलाहाबाद की संधि
  • प्रश्‍न –झाँसी को किस नीति के तहत् ब्रिटिश साम्राज्‍य का हिस्‍सा बनाया गया?उत्‍तर – डॉक्ट्रिन ऑफ लैप्‍स के तहत्
  • प्रश्‍न –हड़प्‍पा सभ्‍यता के लोग किसकी उपासना करते थे?उत्‍तर – मातृ देवी की, प्रकृति देवी की, स्‍वास्तिक चिन्‍ह की
  • प्रश्‍न –नृत्‍य करती हुई नारी की कांस्‍य मूर्ति सिन्‍धु सभ्‍यता के किस स्‍थान से प्राप्‍त हुई है?उत्‍तर – मोहनजोदड़ो से
  • प्रश्‍न –‘आर्य’ शब्‍द का सर्वप्रथम उल्‍लेख किस ग्रन्‍थ में मिलता है?उत्‍तर – ऋग्‍वेद में
  • प्रश्‍न –सम्राट किनिष्‍क किस धर्म के अनुयायी थे?उत्‍तर – महायान के
  • प्रश्‍न –कनिष्‍क के समका‍लीन प्रमुख विद्वान थे?उत्‍तर – अश्‍वघोष, नागार्जुन, वसुमित्र
  • प्रश्‍न –खारवेल (Kharavela) कहाँ के शासक थे?उत्‍तर – कलिंग के
  • प्रश्‍न –महाबलीपुरम् के रथ मन्दिरों का निर्माण किस शासक ने करवाया था?उत्‍तर – नरसिंह वर्मन प्रथम नें
  • प्रश्‍न –रॉबर्ट क्‍लाइव भारत में किस पद पर कार्य करने के लिए आया था?उत्‍तर – क्लर्क (Writer) के रूप में कार्य करने के लिए
  • प्रश्‍न –जैन धर्मग्रन्‍थों की मुख्‍य भाषा क्‍या थी?उत्‍तर – प्राकृत
  • प्रश्‍न –नन्‍दवंश के संस्‍थापक तथा अन्तिम सम्राट क्रमश: थे?उत्‍तर – महापद्मनंद तथा घनानंद
  • प्रश्‍न –किस वंश को समाप्‍त करके चोल राज्‍य की स्‍थापना हुई थी?उत्‍तर – कांची के पल्‍लव वंश को
  • प्रश्‍न –हिजरी सन् का प्रारम्‍भ कब हुआ?इसका सम्‍बन्‍ध किस ऐतिहासिक घटना से है?उत्‍तर –622 ई. से हजरत मुहम्‍मद के मक्‍का से मदीना पलायन करने से
  • प्रश्‍न –अंग्रेजों का सबसे पहला संघर्ष किस मुगल सम्राट के साथ हुआ?उत्‍तर – औरंगजेब के साथ
  • प्रश्‍न –बंगाल के विभाजन को किसने निरस्‍त किया था?उत्‍तर – लॉर्ड हार्डिंग द्वितीय ने
  • प्रश्‍न –‘द्वैधशासन’ (Diarchy) को दोषपूर्ण बताते हुए इसे 1772 में किसने समाप्‍त किया था?उत्‍तर – वारेन हेस्टिंग्‍स ने
  • प्रश्‍न –अंग्रेजी और फ्रांसीसियों के बीच तीसरा कर्नाटक युद्ध किस स्‍थान पर लड़ा गया था?उत्‍तर – वाण्‍डीवाश
  • प्रश्‍न –इतिहासकार अब्‍दुल हमीद लाहौरी और सुजान राय किस मुगल सम्राट के शासनकाल में थे?उत्‍तर – शाहजहाँ के शासनकाल में
  • प्रश्‍न –किस वंश के ध्‍वंशावशेषों पर चोल राज्‍य की स्‍थापना की गई?उत्‍तर – काँची के पल्‍लव वंश के ध्‍वंसावशेषों पर
  • प्रश्‍न –कालिदास की रचनाओं मेघदूत, ऋतु संहार, विक्रमोवर्षीय तथा रघुवंश में से कौनसी रचना नाटक की श्रेणी में आती है?उत्‍तर – केवल विक्रमोंवर्शीय (अन्‍य तीनों रचनाएं महाकाब्‍य की श्रेणी में आती है।)
  • प्रश्‍न –अलाउद्दीन की बाजार नियंत्रण नीति का मुख्‍य उद्देश्‍य था?उत्‍तर – सैनिक शक्ति में वृद्धि तथा मध्‍यस्‍थों पर नियंत्रण
  • प्रश्‍न –गुलाम वंश के प्रारम्भिक चार शासकों का अनुक्रम बताइए?उत्‍तर – कुतुबुद्दीन ऐबक, आरामशाह, शम्‍सुद्दीन, इल्‍तुतमिश तथा रजिया सुल्‍तान
  • प्रश्‍न –तंजाबुर का शिव मंदिर (Shiva Temple of Thanjavur) का निर्माण किस चोल शासक ने कराया था?उत्‍तर – राजराजा (Rajraja) ने
  • प्रश्‍न –भारत के सर्वोच्‍च न्‍यायालय (Supreme Court of India) की स्‍थापना किस एक्‍ट के अन्‍तर्गत की गई?उत्‍तर – रेगूलेटिंग एक्‍ट 1773 (Regulation Act 1773) के अन्‍तर्गत
  • प्रश्‍न –दिल्‍ली की सल्‍तनत के तुगलक वंश का अन्तिम शासक कौन था?उत्‍तर – नासिरूद्दीन महमूद (Nasiruddin Mahmud)
  • प्रश्‍न –अशोक का कौन सा शिलालेश कलिंग युद्ध की वीभत्‍सता का वर्णन करता है? उत्‍तर –13 वाँ शिलालेख (Rock Edict)
  • प्रश्‍न –उत्‍तर वैदिक काल में लिखे गए ग्रन्‍थों का सही क्रम है?उत्‍तर – वेद, ब्राह्मण, अरण्‍यक तथा उपनिषद्
  • प्रश्‍न –अशोक के शासन काल की अवधि क्‍या थी?उत्‍तर –273 ई.पू. से 232 ई.र्पू तक
  • प्रश्‍न –बिम्बिसार किस वंश के शासक थे?उत्‍तर – हर्यंक वंश के
  • प्रश्‍न –गुप्‍त साम्राज्‍य का वास्‍तविक संस्‍थापक किसे माना जाता है?उत्‍तर – श्रीगुप्‍त को
  • प्रश्‍न –किसकी अनुमति से अंग्रेजों ने सूरत में अपना प्रथम कारखाना स्‍थापित किया था?उत्‍तर – जहाँगीर की अनु‍मति से
  • प्रश्‍न –प्रथम छ: मुगल सम्राटों का सही क्रम क्‍या है? उत्‍तर – बाबर, हुमायूँ, अकबर, जहाँगीर, शाहजहाँ, औरंगजेब
  • प्रश्‍न –‘प्‍लासी के युद्ध’ के समय बंगाल का नवाब कौन था?उत्‍तर – सिराजुद्दौला
  • प्रश्‍न –किस आक्रमणकारी ने ‘कोहिनूर हीरा’ लूटा?उत्‍तर – नादिरशाह ने
  • प्रश्‍न –नर्मदा के तट पर हर्षवर्धन को किसने परास्‍त किया था?उत्‍तर – पुलकेशिन द्वितीय ने
  • प्रश्‍न –अशोक कालीन अभिलेखों को पढ़ने में सर्वप्रथम सफलता किसे प्राप्‍त हुई?उत्‍तर – जेम्‍स प्रिंसेप को
  • प्रश्‍न –अपने साम्राज्‍य को ‘दारूल इस्‍लाम’ का एक भाग समझने वाला प्रथम मुस्लिम शासक कौन था?उत्‍तर – इल्‍तुतमिश
  • प्रश्‍न –मयूर सिंहासन का निर्माण किसके शासनकाल में हुआ था?उत्‍तर – शाहजहाँ के शासनकाल में
  • प्रश्‍न –शिवाजी के अष्‍टप्रधान मंत्रिमण्‍डल में सर्वोच्‍च स्‍थान किसे प्राप्‍त था?उत्‍तर – पेशवा को
  • प्रश्‍न –भारत में ईस्‍ट इण्डिया कम्‍पनी की प्रथम प्रेसीडेंसी कौनसी थी?उत्‍तर – सूरत
  • प्रश्‍न –देशी राज्‍यों पर ब्रिटिशसत्‍ता के प्रभुत्‍व का अन्‍त किससे हुआ?उत्‍तर – भारत स्‍वतंत्रता अधिनियम से
  • प्रश्‍न –संगम साहित्‍य की रचना किसके राजकीय संरक्षण में की गई थी?उत्‍तर – पाण्‍ड्य संरक्षण में
  • प्रश्‍न –किस बौद्ध सन्‍यासी के प्रभाव में आकर सम्राट अशोक बौद्ध धर्म के अनुयायी बने?उत्‍तर – उपगुप्‍त के प्रभाव में आकर
  • प्रश्‍न –गुप्‍त युग किसके द्वारा और कब प्रारम्‍भ हुआ?उत्‍तर – चन्‍द्रगुप्‍त प्रथम द्वारा, 320 ई. में
  • प्रश्‍न –सबसे पुरानी स्‍मृति कौनसी है?उत्‍तर – मनुस्‍मृति
  • प्रश्‍न –किस पुर्तगाली गवर्नर ने 1511 ई. में कृष्‍णदेव राय के साथ मित्रता की संन्धि की?उत्‍तर – अल्‍मोडा ने
  • प्रश्‍न –गोलकुंडा के राजा कहलाते थे?उत्‍तर – कुतुबशाही
  • प्रश्‍न –एपिग्राफी से क्‍या अभिप्राय है?उत्‍तर – शिलालेख का अध्‍ययन
  • प्रश्‍न –सिन्‍धु सभ्‍यता का सम्‍बन्‍ध किस काल से है?उत्‍तर – आद्य ऐतिहासिक काल से
  • प्रश्‍न –कालीबंगाा, मोहनजोदड़ो, हड़प्‍पा और सुरकोटदा क्रमश: कहाँ है?उत्‍तर – राजस्‍थान, सिंध पंजाब तथा गुजरात में
  • प्रश्‍न –दिल्‍ली सल्‍तनत पर बैठने वाला एकमात्र हिन्‍दू से परिवर्तित हुआ मुस्लिम व्‍यक्ति कौन था?उत्‍तर – नसीरूद्दीन खुसरो
  • प्रश्‍न –मेवाड़ के राणा प्रताप सिंह के विरूद्ध हल्‍दी घाटी के युद्ध में किसने मुगल सेना का नेतृत्‍व किया था?उत्‍तर – राजा मानसिंह ने
  • प्रश्‍न –किस वायसराय के शासनकाल में तीन प्रमुख शहरों कलकत्‍ता, मद्रास और बम्‍बई में हाईकोर्ट स्‍थापित हुए?उत्‍तर – जॉन लॉरेंस के शासनकाल में
  • प्रश्‍न –मीर कासिम ने अवध के नवाब और मुगल सम्राट के साथ अंग्रेजों के विरूद्ध लडा़ई लड़ने की एक सन्धि की थी, अवध के उस नवाब का क्‍या नाम था?उत्‍तर – शुजा-उद्-दौला
  • प्रश्‍न –किस हड़प्‍पा स्‍थल से चावल उगाने का साक्ष्‍य सूचिఀL हुआ है?उत्‍तर – रंगपुर तथा लोथल से
  • प्रश्‍न –किसने सिंधु सभ्‍यता को ‘हड़प्‍पा सभ्‍यता’ नाम दिया?उत्‍तर – सर जॉन मार्शल ने
  • प्रश्‍न –कालिदास के प्रमुख ग्रन्‍थ हैं?उत्‍तर – अभिज्ञान शकुन्‍तलम्, मेघदूतम्, मालविकाग्निमित्रम्, रधुवंश, ऋतुसंहार, कुमारसम्‍भवम्, पुप्‍पवाणविलासम्।
  • प्रश्‍न –किस राष्‍ट्रकूट राजा ने एलोरा में शिव का प्रसिद्ध कैलाश मंदिर बनवाया?उत्‍तर – कृष्‍ण-I ने
  • प्रश्‍न –फिरोज तुगलक के 37 वर्ष के लम्‍बे शासनकाल में सिर्फ एक अमीर ने राजद्रोह किया था, वह कौन था?उत्‍तर – शम्‍सुद्दीन दमगानी
  • प्रश्‍न –दिल्‍ली सल्‍तनत के किस सेनापति ने लूटमार के लिए दक्षिण भारत में कन्‍याकुमारी तक आक्रमण किए और यह आक्रमण किसके शासनकाल में किए गए?उत्‍तर – मलिक काफूर ने अलाउद्दीन खिलजी के शासनकाल में
  • प्रश्‍न –बिना दुर्ग के अकेलासैंधव नगर कौन सा था?उत्‍तर – चान्‍हूदड़ो
  • प्रश्‍न –सैंधव सभ्‍यता के किस नगर से घोड़ों के अवशेष प्राप्‍त हुए है?उत्‍तर – सुरकोटदा से
  • प्रश्‍न –किस वेद में सर्वप्रथम ‘गोत्र’ शब्‍द आया?उत्‍तर – अथर्ववेद में
  • प्रश्‍न –अकबर के शासनकाल राजस्‍व प्रबन्‍ध के प्रवर्तक थे?उत्‍तर – राजा टोडरमल
  • प्रश्‍न –ग्राण्‍ड ट्रंक रोड का निर्माण किस शासक के शासनकाल में हुआ?उत्‍तर – शेरशाह सूरी के शासनकाल में
  • प्रश्‍न –स्‍वतंत्र सिख राज्‍य के संस्‍थापक कौन थे?उत्‍तर – महाराजा रणजीत सिंह
  • प्रश्‍न –बंगाल में स्‍थायी बन्‍दोबस्‍त किसने प्रारम्‍भ किया था?उत्‍तर – लॉर्ड कार्नवालिस ने
  • प्रश्‍न –मुगलों के विरूद्ध शिवाजी ने कौनसी युद्ध नीति अपनाई?उत्‍तर – छापामार युद्ध नीति
  • प्रश्‍न –संगम साहित्‍य की भाषा क्‍या थी?उत्‍तर – तमिल
  • प्रश्‍न –पहली, दूसरी, तीसरी तथा चौथी संगीतियाँ क्रमश: कहाँ आयोजित की गई?उत्‍तर – गिरिब्रिज, वैशाली, पाटलिपुत्र तथा कश्‍मीर में
  • प्रश्‍न –चीनी बौद्ध यात्रियों ह्वेनसांग, वांग हून सी, इत्सिंग तथा फाहियान के भारत आगमन का ऐतिहासिक क्रम था?उत्‍तर – फाहियान, ह्वेनसांग, वांग हून सी तथा इत्सिंग
  • प्रश्‍न –राजकुमारसलीम के भड़काने पर किसने अकबर के कार्यालयी इतिहास लेखक अबुल फजल की हत्‍या की थी?उत्‍तर – वीरसिंह बुन्‍देला ने
  • प्रश्‍न –अकबर के शानकाल में विद्वानों के समूह ने महाभारत का संस्‍कृत से फारसीमें अनुवाद किया। इस फारसी अनुवाद को क्‍या कहा गया?उत्‍तर – रज्‍मनामा
  • प्रश्‍न –हम्‍पी विजयनगर में विट्ठल स्‍वामी मन्दिर, वरदराज मन्दिर तथा कृष्‍णास्‍वामी मन्दिर किस शासक ने बनवाये?उत्‍तर – कृष्‍णदेव राय ने
  • प्रश्‍न –भारत में पुर्तगाली राजधानी कहाँ थी?उत्‍तर – गोआ में
  • प्रश्‍न –कालानौर में राज्‍याभिषेक के समय अकबर की आयु कितनी थी?उत्‍तर – तेरह वर्ष
  • प्रश्‍न –अन्तिम मुगल सम्राट कौन थे?उत्‍तर – बहादुर शाह जफर
  • प्रश्‍न –बाबर की मृत्‍यु कहाँ हुई थी?उत्‍तर – आगरा में
  • प्रश्‍न –प्रसिद्ध विरूपक्ष मन्दिर (Virupaksha Temple) कहाँ स्थित है?उत्‍तर – हम्‍पी (Hampi) में
  • प्रश्‍न –कलकत्‍तामेंडेविड हरे (David Hare) तथा एलेक्‍जेण्‍डर डफ (Alexander Duff) के साथ काम करके हिन्‍दू कालेज की स्‍थापना किसने की थी?उत्‍तर – राजा राममोहन राय ने
  • प्रश्‍न –शेख मोइनुद्दीन (Shaikh Moinuddin), बख्तियार काकी (Bakhtiyar Kaki), तथा फरीद-उद्-दीन गज-ए-शंकर (Farid-ud-din Ganj-i-Shakar) कौन थे?उत्‍तर – प्रसिद्ध चिश्‍ती सन्‍त (Prominent Chisti Saints)
  • प्रश्‍न –किस स्‍थान के उत्‍खनन में ताँबे की मुहरें प्राप्‍त हुई थी? उत्‍तर हड़प्‍पा के उत्‍खनन में
  • प्रश्‍न –कौन सी सभ्‍यता सिन्‍धु घाटी सभ्‍यता के समकालीन मानी जाती है?उत्‍तर – मेसोपोटामिया की सभ्‍यता
  • प्रश्‍न –महात्‍मा बुद्ध का जन्‍म, निर्वाण और ज्ञान प्राप्ति किस तिथि को हुआ?उत्‍तर – वैशाख पूर्णिमा को
  • प्रश्‍न –कौटिल्‍य ने किस भाषा में अर्थशास्‍त्र की रचना की थी?उत्‍तर – संस्‍कृत में
  • प्रश्‍न –मंगोलों ने सबसे किसके शासन में भारत पर आक्रमण किया था?उत्‍तर – इल्‍तुतमिश के शानकाल में
  • प्रश्‍न –दिल्‍ली सल्‍तनत के किस शासक ने सर्वप्रथम एक वस्‍त्र निर्माणशाला स्‍थापित की थी?उत्‍तर – मोहम्‍मद बिन तुगलक ने
  • प्रश्‍न –तैमूर का आक्रमण किसके शासनकाल में हुआ था?उत्‍तर – महमूद शाह के शासनकाल में
  • प्रश्‍न –अंग्रेजों ने हुगली में 1651 में अपनी प्रथम कोठी किसकी अनुपति से बनाई थी?उत्‍तर – शाहशुजा की अनुमति से
  • प्रश्‍न –किसके विरूद्ध अंग्रेजों ने अवध को मध्‍यस्‍थ राज्‍य (Buffer State) के रूप में रखा था?उत्‍तर – मराठों के विरूद्ध
  • प्रश्‍न –यह किस विदेश यात्री ने कहा था कि भारत में दास प्रभा नहीं है?उत्‍तर -मेगास्‍थनीज ने
  • प्रश्‍न –गंगा और सोन के संगम पर पटना में किसने किला बनवाया था?उत्‍तर -उदयिन ने
  • प्रश्‍न –महाबलीपुरम किसके शासनकाल में प्रसिद्धथा? उत्‍तर – पल्‍लवों के शासनकाल में
  • प्रश्‍न –तंजौर का राजराजेश्‍वर मन्दिर किस वंश के राजा ने बनवाया था?उत्‍तर -चोल वंश के राजा ने
  • प्रश्‍न –चन्‍द्रगुप्‍त द्वितीय के शासनकाल में कौनसा यात्री भारत भ्रमण के लिए आया था?उत्‍तर -फाह्यान (Fe-Hien)
  • प्रश्‍न –पक्षियों का सबसे बड़ा चित्रकार मंसूर किस मुगल सम्राट के दरबार में था?उत्‍तर – जहाँगीर के दरबार में

RRB 2019 परीक्षा से संबंधित अन्य PDF व पोस्ट 

दोस्तो आप मुझे ( नितिन गुप्ता ) को Facebook पर Follow कर सकते है ! दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks!

दोस्तो कोचिंग संस्थान के बिना अपने दम पर Self Studies करें और महत्वपूर्ण पुस्तको का अध्ययन करें , हम आपको Civil Services के लिये महत्वपूर्ण पुस्तकों की सुची उपलब्ध करा रहे है –

TAG – History GK Questions For Railway Exam in Hindi, Ancient History Questions and Answers in Hindi PDF, Ancient History for MPPSC, Ancient History For SSC CGL, Ancient Indian History Notes For RRB 2019, Indian History Questions For RRB NTPC, History General Knowledge Questions and Answers in Hindi, Ancient Indian History, Ancient Indian History PDF, Ancient Indian History PDF in Hindi, Ancient India Questions and Answers, Ancient History Most Important Question, Most Important Question For RRB 2019, GK Question for RRB, GK Question For RRB NTPC 2019, GK Question For RRB Group D in Hindi, Railway Group D GK 2019, Ancient and Medieval History Questions in Hindi, History GK Questions For Railway Exam in Hindi, Ancient Question For RRB, History GK For RRB in Hindi, Railway GK 2019, GK Railway 2019, Ancient History GK For Railway, Ancient History Questions in Hindi, Medieval History GK in Hindi, History Question and Answer in Hindi, Ancient History GK Question For RRB NTPC, Ancient History GK Question For RRB Group D, Ancient History GK Question For RRB ALP, Medieval History GK Question For RRB NTPC, Medieval History GK Question For RRB Gropu D, Medieval History GK Question For RRB ALP, General Knowledge Question For RRB Railway 2019, History Questions in Hindi

About the author

Nitin Gupta

My Name is Nitin Gupta और मैं Civil Services की तैयारी कर रहा हूं ! और मैं भारत के हृदय प्रदेश मध्यप्रदेश से हूँ। मैं इस विश्व के जीवन मंच पर एक अदना सा और संवेदनशील किरदार हूँ जो अपनी भूमिका न्यायपूर्वक और मन लगाकर निभाने का प्रयत्न कर रहा हूं !!

मेरा उद्देश्य हिन्दी माध्यम में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने बाले प्रतिभागियों का सहयोग करना है ! आप सभी लोगों का स्नेह प्राप्त करना तथा अपने अर्जित अनुभवों तथा ज्ञान को वितरित करके आप लोगों की सेवा करना ही मेरी उत्कट अभिलाषा है !!

Leave a Comment

Download App - GK Trick