Bihar GK PDF BPSC

Bihar Current Affairs 2020 in Hindi !! बिहार समसामयिकी 2020

Most Important Bihar Current Affairs 2020 One Liner Question and Answer in Hindi
Written by Nitin Gupta

Bihar Current Affairs 2020 in Hindi

नमस्कार दोस्तो , कैसे हैं आप सब ? आशा करता हूं कि आप सभी की पढाई बहुत अच्छी चल रही होगी 🙂

दोस्तो जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आजकल सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफ़ेयर्स का महत्व कितना बढ गया है, तो इसी बात को ध्यान में रखते हुये आज की इस पोस्ट में हम आपको Most Important Bihar Current Affairs 2020 उपलब्द्ध्ध कराने जा रहे हैं , जो कि आपको बिहार राज्य के आने बाले सभी Exams BPSC, Bihar SI, व अन्य Exams के लिये बहुत ही उपयोगी सिद्ध होगा !    

इसके अलाबा इस पोस्ट कि PDF को भी पोस्ट के अंत में आपको Download करने की Link  उपलब्ध कराऐंगे, व Bihar Current Affairs व Bihar GK से संबंधित अन्य PDF को Download करने की Link भी इस पोस्ट के अन्त में हम आपको उपलब्ध कराऐंगे, जहाँ से आप इस PDF को Download कर पाऐंगे !! 

ALL GK Notes PDF By Nitin Gupta यहाँ से Download करे

इसके अलाबा Daily Current Affairs व अन्य Study Material को हम अपने Telegram Group में भी आपको Available कराते हैं , जहां से आप इन्हें Download कर सकते हैं ! आप नीचे दी गई Link की सहायता से हमारे Telegram Group को Join कर सकते हैं !

Bihar Current Affairs 2020 in Hindi

Most Important Bihar Current Affairs 2020 One Liner Question and Answer in Hindi

  • बिहार स्वच्छ ईंधन योजना, 2019 को मंजूरी दी गई – 6 नवंबर, 2019 को
  • बिहार स्वच्छ ईंधन योजना का उद्देश्य है – CNG व बैट्रीचालित वाहनों के परिचालन को प्रोत्साहित करना
  • अक्टूबर, 2019 में इंडिया जस्टिस रिपोर्ट जारी की गई – टाटा ट्रस्ट्स द्वारा
  • इंडिया जस्टिस रिपोर्ट में बड़े व मध्यम श्रेणी के राज्यों के वर्ग (कुल 18 राज्य) में बिहार की रैंकिंग है – 17वीं
  • अक्टूबर, 2020 में वेटलैंड को रामसर स्थल के रूप में शामिल किया गया – काबरताल वेटलैंड को
  • रामसर स्थल के रूप शामिल काबरताल वेटलैंड अवस्थित है – बेगूसराय में
  • अक्टूबर 2020 में आयोग को अनिश्चित काल के लिए भंग कर दिया – बिहार राज्य महिला आयोग को
  • बिहार विधान सभा चुनाव में पीठासीन अधिकारी बनाई गई ट्रांसजेंडर हैं – मोनिका दास
  • बिहार विधान सभा के वर्तमान अध्यक्ष हैं – विजय कुमार
  • बिहार में जलीय रोग परामर्श प्रयोगशाला की स्थापना की जाएगी – किशनगंज में
  • 31 जुलाई, 2020 को बिहार में गंगा नदी पर महात्मा गांधी सेतु के अपस्ट्रीम कैरिजवे (Carriageway) का उद्घाटन किया गया – केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा
  • बिहार में गंगा नदी पर बना महात्मा गांधी सेतु बिहार के दो शहरों को जोड़ता है – पटना तथा हाजीपुर को
  • वायु प्रदूषण प्रबंधन के लिए बिहार प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किया गया – आई.आई.टी. दिल्ली के साथ
  • सियासत में सदाशयता’ नामक पुस्तक का विमोचन किया गया – मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा
  • ‘सियासत में सदाशयता’ नामक पुस्तक के लेखक हैं – पूर्व विधान सभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी
  • बिहार में अश्वगंधा कॉरिडोर विकसित किया जाएगा – भागलपुर से बक्सर तक
  • भोजपुर जिले के अनिल किशोर बनाए गए हैं – BRICS बैंक के उपाध्यक्ष
  • ‘बापू आपके द्वार’ अभियान को दर्ज किया गया – लिम्का बुक ऑफ रिकॉडर्स में
  • राज्य का पहला हेमोग्लोबिनोपैथी डे केयर सेंटर स्थापित – पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (PMCH) में
  • देश का पहला दूरदर्शन केंद्र जहां इलेक्ट्रिक कारों का परिचालन शुरू किया गया – दूरदर्शन केंद्र पटना
  • जुलाई, 2020 में बिहार राज्य मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया – न्यायमूर्ति विनोद कुमार सिन्हा को
  • अगस्त, 2020 में बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के अध्यक्ष नियुक्त किए गए – आर.के. महाजन
  • देश का पहला 100 बेड का पीकू (PICU: Paediatrics Intensive मेCare Unit) स्थापित किया गया – मुजफ्फरपुर
  • जून, 2020 में राज्य सरकार द्वारा बिहार खादी का ब्रांड एंबेसेडर नियुक्त किया गया – अभिनेता पंकज त्रिपाठी को
  • 8 मार्च, 2020 को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया – बीना देवी एवं भावना कंठ को
  • मशरूम महिला के रूप में प्रसिद्ध बीना देवी संबंधित हैं – मुंगेर से
  • नारी शक्ति सम्मान से सम्मानित भारतीय वायु सेना की प्रथम महिला फाइटर पायलट हैं – भावना कंठ
  • बिहार में ‘घर तक फाइबर’ योजना की शुरुआत की गई – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा
  • घर तक फाइबर योजना जोड़ेगी – 45,945 गांवों को
  • प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (PMSSY) के अंतर्गत एम्स की स्थापना की जाएगी – दरभंगा में
  • ऐतिहासिक ‘कोसी रेल महासेल’ का उद्घाटन किया गया – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा
  • 9 किलोमीटर लंबे ‘कोसी रेल महासेतु’ की निर्माण लागत है – 516 करोड़ रुपये
  • ताजा जल के कछुओं के लिए अपनी तरह के पहले पुनर्वास केंद्र स्थापित किए जाने की योजना है – बिहार के भागलपुर वन प्रभाग में
  • 2 अगस्त, 2019 को बिहार सरकार द्वारा बिहार के प्रथम कम्युनिटी रिजर्व के रूप में अधिसूचित किया गया – गोगाबिल झील को
  • कटिहार जिले में स्थित गोगाबिल झील प्रकार है – गोखुर झील का
  • 4 नवंबर, 2019 को बिहार सरकार द्वारा राज्य में बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए पुराने वाहनों पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया – 15 वर्ष से अधिक पुराने
  • पटना के एनिमल हस्बेंड्री कॉलेज को परिणत किया गया – पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के रूप में
  • 14 फरवरी, 2020 को बिहार सरकार के पर्यावरण और वन विभाग द्वारा पटना में जल जीवन हरियाली अभियान के तहत शुरू किया गया – ‘प्यार का पौधा’ अभियान
  • बिहार राज्य अंतर-विश्वविद्यालय सांस्कृतिक महोत्सव ‘तरंग-2020’ का आयोजन किया जाएगा – मगध विश्वविद्यालय द्वारा
  • 12-14 दिसंबर, 2019 के मध्य उत्तर पूर्वी राज्यों के सांस्कृतिक महोत्सव OCTAVE-2019 का आयोजन किया गया – पटना में
  • जनवरी, 2020 में बिहार सड़क सुरक्षा पर गठित समिति का चेयरमैन बनाया गया – न्यायाधीश ए.एम. स्प्रे को
  • हाल के दिनों में चर्चा में रहे लौंगी भुइंया जाने जाते हैं – कैनाल मैन के नाम से
  • कैनाल मैन लौंगी भुइंया निवासी हैं – गया के
  • 30 मई, 2020 को प्रख्यात साहित्यकार एवं कवि प्रभु नारायन झा उर्फ प्रदीप का निधन हो गया वह कवि थे – मैथिली भाषा के
  • दिसंबर, 2019 में पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (पीएमआरसी) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया – शिव दास मीणा को
  • नवंबर, 2019 में प्रसिद्ध लेखिका मनीषा कुलश्रेष्ठ को उनके उपन्यास के लिए 2018 के 28वें बिहारी पुरस्कार से सम्मानित किया गया – ‘स्वप्नपाश’ के लिए
  • दिसंबर, 2019 में नीति आयोग द्वारा जारी सतत विकास लक्ष्य (SDG) इंडिया इंडेक्स-2019 में बिहार की रैंकिंग है। – 28वीं (अंतिम)
  • भोजपुर में जन्में प्रसिद्ध गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह का निधन हो गया, वे ग्रस्त थे – सीजोफ्रेनिया (मानसिक बीमारी) से
  • बिहार के सभी स्कूलों में जल जीवन हरियाली दिवस मनाया जाएगा – प्रत्येक माह के पहले मंगलवार को
  • अगस्त, 2020 में कृष्ण कुमार कश्यप का निधन हो गया, वह संबंधित थे – मिथिला चित्रकला से
  • अगस्त, 2020 में बिहार सरकार द्वारा लांच किया गया संजीवन ऐप’ संबंधित है – कोविड-19 से
  • राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत उत्तर भारत के सबसे बड़े फ्रोजेन सीमेन स्टेशन (Frozen Semen Station) की शुरुआत की गई – पूर्णिया में
  • हाल ही में पटना नगर निगम के ब्रांड एंबेसेडर बनाए गए – संजय मिश्रा
  • हाल ही में बिहार ओलंपिक संघ के अध्यक्ष नियुक्त हुए – अब्दुल बारी सिद्दीकी
  • 23 अगस्त, 2020 को जैविक उद्यान में मुफ्त वाई -फाई सेवा का लोकार्पण किया गया – संजय गांधी जैविक उद्यान (पटना) में
  • पोषण युक्त अनाज की खेती करने वाला देश का पहला गांव बनेगा – कुकरी बीघा
  • राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करने वाली बिहार की पहली मैथिली फिल्म है – मिथिला मखान
  • बिहार राज्य का दूसरा नया चिड़ियाघर ‘रानीगंज वृक्ष वाटिका बनाया जा रहा है – फारबिसगंज, अररिया में
  • रानीगंज वृक्ष वाटिका का क्षेत्रफल है – 289 एकड़
  • बिहार पृथ्वी दिवस मनाया जाता है – 9 अगस्त को
  • बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर पौधे लगाए गए – 3 करोड़ 47 लाख
  • सम्राट अशोक कन्वेंशन केंद्र निर्मित है – पटना में
  • 15 जून, 2020 को राज्य स्तरीय वैकर्स समिति की 72वीं समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया – पटना में
  • हाल ही में देश का पहला गैंडा संरक्षण एवं प्रजनन केंद्र खोला गया – संजय गांधी जैविक उद्यान (पटना) में
  • जनवरी, 2020 में फोर्ब्स द्वारा जारी ’20 पीपुल टू वाच इन 2020 (20 People to watch in 2020) की सूची में शामिल हैं – बिहार के कन्हैया कुमार व प्रशांत किशोर
  • 21 जनवरी, 2020 को जोगबनी (बिहार) – विराटनगर (नेपाल) एकीकृत चेकपोस्ट का उद्घाटन किया गया – भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली द्वारा
  • जनवरी, 2020 में पहली लोक सभा (1952) के सदस्य रहे कमल बहादुर सिंह का निधन हो गया। वह अंतिम महाराज थे – डुमरांव रियासत के
  • कमल बहादुर सिंह पहली लोक सभा (1952) में सांसद चुने गए थे – शाहाबाद नार्थ वेस्ट (वर्तमान बक्सर) सीट से
  • मई, 2020 में शाही लीची एवं जर्दालु आम की डोर स्टेप डिलीवरी हेतु आपसी सहयोग समझौता हुआ – भारतीय डाक विभाग व बिहार सरकार के मध्य
  • 13 अगस्त, 2020 को बिहार राज्य वन्यप्राणी परिषद की 9वीं बैठक आयोजित की गई – पटना मे
  • बिहार में नेचर अवेयरनेस सेंटर की स्थापना की गई है –मंगुराहा (पश्चिम चंपारण)
  • बिहार में हाथी पुनर्वास केंद्र की स्थापना की गई है – मंगुराहा (पश्चिम चंपारण)
  • तमिलनाडु राजस्थान व ओडिशा के बाद देश का चौथा राज्य जहां प्रवासी पक्षियों पर निगरानी व अनुसंधान हेतु बर्ड रिंगिग स्टेशन बनाया जाएगा – बिहार में
  • उत्तर भारत का पहला ‘बर्ड रिंगिग स्टेशन’ बनाया जाएगा – भागलपुर जिले (बिहार) में
  • 20 अगस्त, 2020 को स्वच्छ सर्वेक्षण, 2020 का परिणाम जारी किया – आवासन तथा शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा
  • स्वच्छ सर्वेक्षण, 2020 की 10 लाख से अधिक की जनसंख्या श्रेणी में गया बिहार के पटना को प्राप्त हुआ – 47वां स्थान (अंतिम)
  • स्वच्छ सर्वेक्षण, 2020 की 10 लाख से कम जनसंख्या वाले शहरों की रैंकिंग में बिहार के डालमिया नगर को प्राप्त हुआ –255वां स्थान
  • 100 शहरी स्थानीय निकायों से अधिक की श्रेणी वाले राज्यों में बिहार का स्थान है – 12वां
  • गंगा नदी के किनारे बसे नगरों (एक लाख से अधिक जनसंख्या वाले) की श्रेणी में बिहार के मुंगेर को प्राप्त हुआ – तीसरा स्थान
  • देश के 62 छावनी क्षेत्रों में सर्वेक्षण के आंकड़ों में बिहार के दानापुर छावनी बोर्ड को प्राप्त हुआ – 62वां स्थान (अंतिम स्थान)
  • बिहार पत्रकार सम्मान पें शन योजना का शुभारंभ किया गया – 27 मार्च, 2020 को
  • बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजनांतर्गत प्रति पत्रकार को सम्मान पेंशन के रूप में देय धनराशि है – 6000 रुपये प्रतिमाह
  • म्यांमार के राष्ट्रपति यू विन मिंट ने अपनी पत्नी दा चो चो के साथ बोध गया की यात्रा की – 28-29 फरवरी, 2020 को
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा डिजिटल माध्यम से मत्स्य संपदा योजना (पीएमएमएसवाई) का शुभारंभ किया गया – 10 सितंबर, 2020 को
  • प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना को आत्मनिर्भर भारत पैकेज के तहत 5 वर्षों (वर्ष 2021-25 तक) की अवधि के दौरान कार्यान्वित किया जाएगा – सभी राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में
  • प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना की अनुमानित निवेश राशि है – 20,050 करोड़ रुपये
  • बिहार में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना हेतु केंद्र की हिस्सेदारी है – 535 करोड़ रुपये
  • बिहार में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के क्रियान्वयन हेतु अनुमानित निवेश राशि है – 1390 करोड़ रुपये
  • बिहार में मछली ब्रूड बैंक (Fish Brood Bank) की स्थापना की जाएगी – सीतामढ़ी में
  • मई, 2020 में रजिस्ट्रार जनरल कार्यालय भारत सरकार द्वारा जारी नमूना पंजीकरण बुलेटिन में सर्वाधिक जन्म दर वाला राज्य है – बिहार (2/1000)
  • मई, 2020 में जारी नमूना पंजीकरण बुलेटिन के आंकड़ों के अनुसार बिहार में शिशु मृत्यु दर ( प्रति 1000 जीवित जन्मों पर ) है ! – 32
  • बिहार राज्य जल जीवन मिशन (हर घर जल) की वार्षिक कार्य योजना को मंजूरी प्रदान की गई – जल शक्ति मंत्रालय द्वारा
  • बिहार में जल जीवन मिशन हेतु केंद्र सरकार द्वारा आवंटित धनराशि है। – 66 करोड़ रुपये
  • बिहार राज्य जल जीवन मिशन के अंतर्गत वर्ष 2020-21 में नल कनेक्शन देने की योजना है – 1 करोड़ 50 लाख घरों में
  • बिहार मंत्रिपरिषद द्वारा सीतामढ़ी जिला के अंतर्गत नगर परिषद सीतामढ़ी, नगर पंचायत डुमरा एवं निकटवर्ती 17 मौजों के क्षेत्रों को मिलाकर सीतामढ़ी को नगर निगम घोषित किया गया – 8 अप्रैल, 2020 को
  • मुख्यमंत्री राहत कोष न्यासी परिषद की 20वीं बैठक संपन्न हुई – पटना में
  • 13 सितंबर, 2020 को पारादीप-मुजफ्फरपुर एल.पी.जी. पाइपलाइन के दुर्गापुर-बांका सेक्शन का उद्घाटन किया गया – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा
  • चंपारण स्थित एल.पी. जी. बॉटलिंग प्लांट का लोकार्पण किया गया – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा
  • बिहार काष्ठ आधारित उद्योग निवेश प्रोत्साहन नीति- 2020 को स्वीकृति प्रदान की गई – 25 अगस्त, 2020 को 

Bihar Budget 2020 – 21 in Hindi

  • बिहार सरकार ने वर्ष 2020-21 का बजट पेश किया – 25 फरवरी, 2020 को
  • वित्तीय वर्ष 2020-21 का कुल बजट आकार है –2,11,761.49 करोड़ रुपये
  • वित्तीय वर्ष 2019-20 का कुल बजट आकार था – 2,00,501.01 करोड़ रुपये
  • वित्तीय वर्ष 2020-21 में स्थापना एवं प्रतिबद्ध व्यय का बजट अनुमान है – 1,05,995.14 करोड़ रुपये
  • वित्तीय वर्ष 2020-21 में कुल अनुमानित राजस्व व्यय है –1,64,751.19 करोड़ रुपये  
  • वित्तीय वर्ष 2019-20 में कुल अनुमानित राजस्व व्यय था – 1,55,2.30.65 करोड़ रुपये
  • जल-जीवन हरियाली अभियान की शुरुआत करने वाला देश का पहला राज्य बना – विहार
  • वित्तीय वर्ष 2020-21 में अनुमानित पूंजीगत व्यय है – 47,010.30 करोड़ रुपये
  • वित्तीय वर्ष 2020-21 में अनुमानित कुल राजस्व प्राप्तियां हैं – 1,83,923.99 करोड़ रुपये
  • वित्तीय वर्ष 2021-21 में राजकोषीय घाटा रहने का अनुमान हैं – 20,374.00 करोड़ रुपये का
  • वित्तीय वर्ष 2020-21 में अनुमानित राजकोषीय घाटा है – 97 प्रतिशत
  • वित्तीय वर्ष 2020-21 में राजस्व बचत रहने का अनुमान है – 19,172.80 करोड़ रुपये

Bihar Election 2020 – Important Facts For Exams 

  • बिहार सरकार में उपमुख्यमंत्री श्रीमती रेणु देवी बिहार विधान सभा की सदस्य चुनी गई हैं – बेतिया से
  • बिहार सरकार में उपमुख्यमंत्री बनाए गए तारकिशोर प्रसाद विधान सभा सदस्य चुने गए है – कटिहार से
  • बिहार के वर्तमान मुख्य निर्वाचन अधिकारी हैं – एच.आर. श्रीनिवास
  • भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार विधान सभा की सभी 243 सीटों के लिए आम चुनाव की घोषणा की गई – 25 सितंबर, 2020 को
  • बिहार विधान सभा चुनाव कराए गए – तीन चरणों में
    • प्रथम- 28 अक्टूबर, 2020
    • द्वितीय- 3 नवंबर, 2020
    • तृतीय-7 नवंबर, 2020
  • 17 नवंबर, 2020 को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सलाह से बिहार के राज्यपाल फागू चौहान द्वारा मुख्यमंत्री/ मंत्रियों को विभागों का आवंटन किया गया, जो निम्नवत है –

श्री नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री – 1. सामान्य प्रशासन; 2. गृह 3. मंत्रिमंडल सचिवालय; 4. निगरानी; 5. निर्वाचन। ऐसे सभी विभाग जो किसी को आवंटित नहीं

श्री तारकिशोर प्रसाद, उप-मुख्यमंत्री – 1. वित्त विभाग; 2. वाणिज्य कर; 3. पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन; 4. सूचना प्रौद्योगिकी; 5. आपदा प्रबंधन: 6. नगर विकास एवं आवास

श्रीमती रेणु देवी, उप-मुख्यमंत्री – 1. पंचायती राज; 2. पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण; 3. उद्योग

श्री विजय कुमार चौधरी – 1. ग्रामीण कार्य 2. संसदीय कार्य: 3. ग्रामीण विकास; 4. जल संसाधन; 5. सूचना एवं जन-संपर्क

श्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव – 1. ऊर्जा; 2. गद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन, 3. योजना एवं विकास; 4. खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण

श्री अशोक चौधरी 1.भवन निर्माण; 2. समाज कल्याण; 3. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी; 4. अल्पसंख्यक कल्याण शिक्षा

श्री मेवालाल चौधरी – 1. शिक्षा ( 19 Nov. 2020 को श्री मेवालाल चौधरी ने शिक्षा मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया )

श्रीमती शीला कुमारी – 1. परिवहन

श्री संतोष कुमार सुमन – 1.लघु जल संसाधन; 2. अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण

श्री मुकेश सहनी –  1. पशु एवं मत्स्य संसाधन

श्री मंगल पाण्डे –  1.स्वास्थ्य; 2. कला, संस्कृति एवं युवा; 3. पथ निर्माण

श्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह – 1.कृषि; 2, सहकारिता; 3. गन्ना उद्योग

Current Affairs से संबंधित अन्य पोस्ट – 

दोस्तो आप मुझे ( नितिन गुप्ता ) को Facebook पर Follow कर सकते है ! दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks!

TAG – Bihar Current Affairs 2020 in Hindi PDF Free Download, Bihar Samsamayiki 2020 PDF, Bihar GK For BPSC PDF, Bihar Current Affairs For BPSC 2020, BPSC Current Affairs 2020 in Hindi, बिहार करंट अफेयर्स 2020, बिहार समसामयिकी 2020, Most Important Bihar Current Affairs 2020 in Hindi, Study IQ Bihar CA in Hindi, Most Important Bihar Current Affairs 2020 One Liner Question and Answer in Hindi

About the author

Nitin Gupta

My Name is Nitin Gupta और मैं Civil Services की तैयारी कर रहा हूं ! और मैं भारत के हृदय प्रदेश मध्यप्रदेश से हूँ। मैं इस विश्व के जीवन मंच पर एक अदना सा और संवेदनशील किरदार हूँ जो अपनी भूमिका न्यायपूर्वक और मन लगाकर निभाने का प्रयत्न कर रहा हूं !!

मेरा उद्देश्य हिन्दी माध्यम में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने बाले प्रतिभागियों का सहयोग करना है ! आप सभी लोगों का स्नेह प्राप्त करना तथा अपने अर्जित अनुभवों तथा ज्ञान को वितरित करके आप लोगों की सेवा करना ही मेरी उत्कट अभिलाषा है !!

1 Comment

Leave a Comment

GK Tricks By Nitin Gupta Course