Uttar Pradesh Current Affairs 2020 in Hindi
नमस्कार दोस्तो , कैसे हैं आप सब ? आशा करता हूं कि आप सभी की पढाई बहुत अच्छी चल रही होगी
दोस्तो जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आजकल सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफ़ेयर्स का महत्व कितना बढ गया है, तो इसी बात को ध्यान में रखते हुये आज की इस पोस्ट में हम आपको Most Important Uttar Pradesh Current Affairs 2020 उपलब्द्ध्ध कराने जा रहे हैं , जो कि आपको उत्तर प्रदेश राज्य के आने बाले सभी Exams UPPSC, UP SI, UP Police व अन्य Exams के लिये बहुत ही उपयोगी सिद्ध होगा !
इसके अलाबा इस पोस्ट कि PDF को भी पोस्ट के अंत में आपको Download करने की Link उपलब्ध कराऐंगे, व UP Current Affairs व UP GK से संबंधित अन्य PDF को Download करने की Link भी इस पोस्ट के अन्त में हम आपको उपलब्ध कराऐंगे, जहाँ से आप इस PDF को Download कर पाऐंगे !!
ALL GK Notes PDF By Nitin Gupta यहाँ से Download करे
इसके अलाबा Daily Current Affairs व अन्य Study Material को हम अपने Telegram Group में भी आपको Available कराते हैं , जहां से आप इन्हें Download कर सकते हैं ! आप नीचे दी गई Link की सहायता से हमारे Telegram Group को Join कर सकते हैं !
- उत्तर प्रदेश में पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया – 21 अक्टूबर, 2020 को
- मार्च, 2020 में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के नए पुलिस महानिदेशक नियुक्त किए गए – हितेश चंद्र अवस्थी
- उत्तर प्रदेश में भारतीय भाषा महोत्सव, 2020 का आयोजन लखनऊ में किया गया – 22-24 फरवरी, 2020 के मध्य
- फरवरी, 2020 में अयोध्या में राम मंदिर निर्माण हेतु गठित श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट’ के अध्यक्ष नियुक्त हुए – महंत नृत्यगोपाल दास
- मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिला हेल्प डेस्क की स्थापना की जा रही है – प्रदेश के समस्त 1535 थानों में
- व्यावसायिक और कौशल विकास से जुड़े छात्र-छात्राओं तथा विशेषज्ञों को एक मंच पर लाने के लिए शुरू किया गया पोर्टल है – यू-राइज पोर्टल
- उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल (UPSSF) का मुख्यालय प्रस्तावित है – लखनऊ में
- मार्च, 2020 में उत्तर प्रदेश की वह धाविका जिसे NADA द्वारा प्रतिबंधित दवाओं के सेवन के कारण निलंबित किया गया – प्राची चौधरी को
- 13 जनवरी, 2020 को उत्तर प्रदेश में पुलिस कमिश्नरी प्रणाली लागू करने की घोषणा की गई – लखनऊ तथा गौतमबुद्धनगर में
- 5 सितंबर, 2020 को उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (DPIIT) द्वारा जारी “स्टेट बिजनेस रिफॉर्म एक्शन प्लान रैंकिंग 2019” (BRAP-2019) (चौथा संस्करण) में उत्तर प्रदेश का स्थान है – द्वितीय (वर्ष 2017-18 में 12 वां स्थान)
- स्टेट बिजनेस रिफॉर्म एक्शन प्लान रैंकिंग-2019 में प्रथम स्थान प्राप्त किया – आंध्र प्रदेश ने
- उत्तर प्रदेश में प्रथम इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी की स्थापना की जाएगी – गौतमबुद्धनगर में
- वन कोप वन गैंगस्टर ऑपरेशन शुरू किया गया – गाजियाबाद पुलिस द्वारा
- भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) द्वारा कोविड-19 के पूल परीक्षण की अनुमति प्राप्त करने वाला देश का पहला राज्य हैं – उत्तर प्रदेश
- उत्तर प्रदेश का वह हवाई अड्डा, जिसे केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का दर्जा दिया गया – कुशीनगर हवाई अड्डे को
- उत्तर प्रदेश के पहले गो अभयारण्य का शिलान्यास किया गया – मिर्जापुर में
- गरीब कल्याण रोजगार अभियान में उत्तर प्रदेश के चयनित जिले हैं – 31 जिले
- जून, 2020 में ‘सेवा मित्र’ मोबाइल ऐप तैयार किया गया – श्रम विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा
- प्रदेश की जनता को पुलिस की विभिन्न सेवाएं सरलता से उपलब्ध कराने हेतु तैयार किया गया मोबाइल ऐप है –यूपीकॉप (UPCOP)
- 13 जनवरी, 2020 को उत्तर प्रदेश मंत्रिपरिषद द्वारा राजस्व अभिलेखों में घाघरा नदी का नाम परिवर्तित करने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई, इस नदी का नया नाम होगा – सरयू नदी
- नोएडा इंटरेनशनल ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट, जेवर का विकास किया जा रहा है – ज्यूरिख इंटरनेशनल एयरपोर्ट द्वारा
- पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की 25 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमा का अनावरण किया गया – लोक भवन परिसर, लखनऊ में
- उत्तर प्रदेश राज्य का पहला गिद्ध संरक्षण केंद्र स्थापित किया जाएगा – महराजगंज जिले में
- ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए देश का पहला विश्वविद्यालय खोला गया – कुशीनगर में
- 47वीं ऑल इंडिया पुलिस साइंस कांग्रेस का आयोजन लखनऊ में किया गया – 28 एवं 29 नवंबर, 2019 को
- 4 नवंबर, 2019 को ‘प्रथम राष्ट्रीय रेरा कॉन्क्लेव’ का आयोजन किया गया- लखनऊ में
- प्रदेश में पुलिस फोरेंसिक यूनिवर्सिटी की स्थापना प्रस्तावित है – लखनऊ में
- उ.प्र. के कितने जिलों में वनक्षेत्र 2% से कम है – 30
- फरवरी, 2021 में अंतरराष्ट्रीय पक्षी महोत्सव (International Bird Festival) आयोजित किया जाएगा – गोरखपुर में
- ‘हाथ धोना, रोके कोरोना’ अभियान का शुभारंभ किया गया – 15 अक्टूबर, 2020 को
- उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी प्रस्तावित है – गौतमबुद्धनगर में
- वर्ष 2019 की ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ की रैंकिंग में उत्तर प्रदेश को प्राप्त हुआ – द्वितीय स्थान
- कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के प्रथम सेक्शन का निर्माण कार्य पूरा होना है – 30 नवंबर, 2021 तक
- उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वनावरण तथा वृक्षावरण 15 प्रतिशत तक किए जाने का लक्ष्य है – वर्ष 2030 तक
- वृंदावन बैठक 2021 का आयोजन किया जाएगा – 16 फरवरी से 28 मार्च, 2021 के मध्य
- उत्तर प्रदेश में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का तृतीय चरण संचालित किया गया – 1 अक्टूबर, 2020 से 31 अक्टूबर, 2020 तक
- विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान- 2020 के क्रमशः प्रथम व द्वितीय चरण संचालित किए गए थे – मार्च, 2020 एवं जुलाई, 2020 में
- वन्य प्राणी सप्ताह 2020 का आयोजन किया गया – 1-7 अक्टूबर, 2020 तक
- उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में मूल्य समर्थन योजना के अंतर्गत मक्का क्रय नीति को मंजूरी प्रदान की गई – 16 अक्टूबर, 2020 को
- खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 के लिए मक्का का न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित किया गया है – 1850 रुपये/कुंतल
- उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल द्वारा 8 जुलाई, 2020 को घोषित ‘उत्तर प्रदेश स्टार्ट अप नीति, 2020’ के तहत कहां देश का सबसे बड़ा इन्क्यूबेशन हब स्थापित किया जाना प्रस्तावित है – लखनऊ में
- 7 अक्टूबर, 2020 को जटायु (गिद्ध) संरक्षण केंद्र का शिलान्यास किया गया – महराजगंज में
- भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) द्वारा ‘एग्रो एंड फूड टेक-2020, का आयोजन किया गया – 16 से 22 अक्टूबर, 2020 तक
- 17 अक्टूबर, 2020 को ‘मिशन शक्ति’ अभियान का शुभारंभ किया – बलरामपुर से
- उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ओ.डी.ओ.पी. वर्चुअल मेला-2020 का आयोजन किया गया – 19-27 अक्टूबर, 2020 तक
- 26 जून, 2020 को गरीब कल्याण रोजगार अभियान के अंतर्गत ‘आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा
- इस योजना के तहत कितने लोगों को रोजगार दिलाने का लक्ष्य है – 25 करोड़
- उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यू-राइज पोर्टल लांच किया गया – 24 सितंबर, 2020 को
- उत्तर प्रदेश भू-गर्भ जल (प्रबंधन एवं नियमन) नियमावली, 2020 के प्राख्यापन को मंजूरी प्रदान की गई – 11 फरवरी, 2020 को
- इस अधिनियम के तहत भूजल प्रयोगकर्ताओं के लिए सजा का प्रावधान है ? – व्यावसायिक, औद्योगिक, अवस्थापना एवं थोक उपयोगकर्ताओं द्वारा
- उ.प्र. बजट 2020-21 में कन्या सुमंगला योजना हेतु आवंटित धनराशि – 1200 करोड़ रुपये
- योजना के तहत 6 किस्तों में 3 लाख रुपये का वार्षिक आय वाले अभिभावकों की प्रत्येक कन्या को कितनी धनराशि प्रदान करने का लक्ष्य – 15000
- 8 अक्टूबर, 2020 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश के सबसे बड़े आयनॉक्स ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ किया गया – मोदीनगर गाजियाबाद में
- गाजियाबाद में स्थापित किए जा रहे आयनॉक्स ऑक्सीजन प्लांट की प्रतिदिन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (LMO) क्षमता होगी – 150 टन प्रतिदिन
- उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण नीति, 2020 जारी की गई – 18 अगस्त, 2020 को
- उत्तर प्रदेश में इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम डिजाइन मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम को बढ़ावा देना उद्देश्य है – इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण नीति, 2020 का
- उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण नीति आच्छादित करती है – संपूर्ण प्रदेश को
- उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण नीति के अंतर्गत विशेष फोकस किया गया है – पूर्वांचल और बुंदेलखंड क्षेत्र पर
- उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण नीति, 2020 निवेश आकर्षित करना लक्षित है – 40,000 करोड़ रुपये का
- 26 जून, 2020 को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा CISF की तर्ज पर एक नए बल के गठन का निर्णय किया गया, वह है – उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल (UPSSF) का
- हाल में चर्चा में रही कानपुर की घटना (बिकरु कांड) की जांच के लिए गठित आयोग है – शशिकांत अग्रवाल आयोग
- 27 जनवरी, 2020 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंगा यात्रा का शुभारंभ किया – बिजनौर से
- गंगा यात्रा का आयोजन करने वाला देश का पहला राज्य – उत्तर प्रदेश
- 27 जनवरी को प्रारंभ की गई गंगा यात्रा का समापन हुआ – कानपुर में
- 16 फरवरी, 2020 को IRCTC की तीसरी निजी ट्रेन काशी महाकाल एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा
- काशी-महाकाल एक्सप्रेस ट्रेन जोड़ेगी – वाराणसी से इन्दौर को
- उत्तर प्रदेश में वृहत सामाजिक अधिकारिता शिविर का आयोजन किया गया – 29 फरवरी, 2020 को प्रयागराज में
- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया – 15 नवंबर, 2019 को
- 2 फरवरी, 2020 को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला का शुभारंभ किया गया – चंदौली जिले की नौगढ़ विकास खंड से
- प्रवासी राहत मित्र ऐप तैयार किया गया है – राजस्व विभाग द्वारा UNDP के सहयोग से
- उ.प्र. मंत्रिपरिषद द्वारा इन्वेस्ट यू.पी. उत्तर प्रदेश निवेश प्रोत्साहन एवं सुविधा एजेंसी के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई – 9 जून, 2020 को
- ऑनलाइन स्वरोजगार संगम कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया – 14 मई, 2020 को
- 24 अगस्त, 2020 को सिडबी के स्वावलंबन केंद्र का ऑनलाइन शिलान्यास किया गया – लखनऊ में
- प्रवासी भारतीय विभाग उत्तर प्रदेश के एकीकृत वेब पोर्टल का शुभारंभ हुआ – 24 अगस्त, 2020 को
- 10 अगस्त, 2020 से प्रदेश के 11 जनपदों में शुभारंभ किया गया – राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान का
- कौविड-19 ने निपटने के लिए टीम-11 का गठन किया गया – उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा
- अनुसूचित जाति के गरीब व्यक्तियों के सर्वांगीण विकास हेतु नवीन रोजगार छतरी योजना की शुरुआत की गई – 18 जुलाई, 2020 को
- ICC महिला टी-20 क्रिकेट विश्व कप में भारतीय टीम में चयनित होने वाली राधा यादव संबंधित हैं – जौनपुर से
- आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा
- जून, 2020 में ‘आभा आत्मनिर्भर भारत’ मोबाइल ऐप तैयार किया गया- कौशल विकास विभाग द्वारा
- उत्तर प्रदेश गोवध निवारण (संशोधन) अध्यादेश, 2020 को मंजूरी प्रदान की गई – 9 जून, 2020 को
- 14 मई, 2020 को उत्तर प्रदेश में ऑनलाइन स्वरोजगार संगम कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया – लखनऊ में
- मुख्यमंत्री ने राजस्व विभाग के राहत आयुक्त कार्यालय द्वारा तैयार किए गए ‘प्रवासी राहत मित्र ऐप’ का लोकार्पण किया – 8 मई, 2020 को
- मार्च, 2020 में मिशन विकास काशी- प्रयागराज, नया भारत, नया उत्तर प्रदेश कार्यक्रम आयोजित किया गया –वाराणसी में
- 29 फरवरी, 2020 को ‘बृहद सामाजिक अधिकारिता शिविर’ का आयोजन किया गया – प्रयागराज में
- बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे गुजरेगा – चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन, औरैया तथा इटावा से
- बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की लंबाई है – 296 किमी
- 29 फरवरी, 2020 को चित्रकूट में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास किया गया – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा
- नमामि गंगे मिशन के अंतर्गत 5 दिवसीय गंगा यात्रा का आयोजन किया गया – 27-31 जनवरी, 2020 के मध्य
- 27 जनवरी, 2020 को गंगा यात्रा का शुभारंभ किया गया – बिजनौर से
- सातवीं कॉमनवेल्थ पार्लियामेंटरी एसोसिएशन इंडिया रीजनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया – 15-19 जनवरी, 2020 के मध्य लखनऊ में
- उ.प्र. भू-गर्भ जल ( प्रबंधन एवं नियमन) नियमावली, 2020 के प्रख्यापन को मंजूरी प्रदान की गई – 11 फरवरी, 2020 को
- 5-9 फरवरी, 2020 के मध्य डेफ एक्सपो-20 (11वां संस्करण) का आयोजन किया गया – लखनऊ में
- शमन योजना, 2020 का उद्देश्य है – अनाधिकृत निर्माण की प्रवृत्ति को रोकना
- जनपद गोण्डा के पसका संकूर क्षेत्र में स्थित ग्राम चंदापुर किटीली से रेवलगंज (बिहार) तक घाघरा नदी को जाना जाएगा – सरयू के नाम से
- गोरखपुर महोत्सव – 2020 का आयोजन किया गया – 11 से 14 जनवरी, 2020 के मध्य
- 11 जनवरी, 2020 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा हुनर हाट आयोजन किया गया – अवध शिल्पग्राम, लखनऊ में
- 30 दिसंबर, 2019 को उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम द्वारा महिलाओं की सुरक्षा हेतु शुरू की गई हेल्पलाइन सेवा है – दामिनी
- 25 दिसंबर, 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अटल बिहारी चिकित्सा विश्वविद्यालय, उ.प्र. का शिलान्यास किया – लखनऊ में
- 14 दिसंबर, 2019 को राष्ट्रीय गंगा परिषद की प्रथम बैठक आयोजित की गई – कानपुर में
- राष्ट्रीय गंगा परिषद की प्रथम बैठक की अध्यक्षता की – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने
- सर्वाधिक खरीद के लिए ‘सुपर बायर स्टेट’ के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया – उत्तर प्रदेश को
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उत्तर प्रदेश में 7वीं आर्थिक गणना का शुभारंभ किया गया – 26 दिसंबर, 2019 को
- जल शक्ति विभाग का गठन करने वाला देश का पहला राज्य – उत्तर प्रदेश
- देश के सर्वाधिक सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (MSME) है – उत्तर प्रदेश में
- राष्ट्रीय पुलिस विश्वविद्यालय स्थापित किया जाएगा – ग्रेटर नोएडा में
- उत्तर प्रदेश में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान चलाया गया – 25 नवंबर-10 दिसंबर, 2019 तक
Current Affairs से संबंधित अन्य पोस्ट –
- करेंट अफेयर्स : कौन, क्या, कहाँ ? Latest
- प्रमुख योजना / अभियान व संस्थाओं के ब्रांड एंबेसडर की सूची
- बर्ष 2019– 20 में चर्चा में रही नवीनतम पुस्तके एवं उनके लेखक
- विश्व के प्रमुख कम्पनियों के सीईओ
- वर्ष 2019 – 20 में होने वाली प्रमुख राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय नियुक्तियां
- Most Important Government Schemes 2014 to 2019
- बर्ष 2019 – 20 में चर्चा में रहे महत्वपूर्ण शब्दों की Full Form
- महत्वपूर्ण सम्मेलन / समारोह 2019 – 20
- Award and Prize Current Affairs 2019 – 20
- Reports and Index Current Affairs 2019 – 20
दोस्तो आप मुझे ( नितिन गुप्ता ) को Facebook पर Follow कर सकते है ! दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks!
TAG – Uttar Pradesh Current Affairs 2020 in Hindi PDF Download, UP Current Affairs 2020 PDF in Hindi, UPPSC Current Affairs 2020 PDF Download, UP Special Current Affairs 2020 in Hindi, उत्तर प्रदेश समसामयिकी 2020, Uttar Pradesh Samsamayiki 2020 PDF, UP Current Affairs For UPPSC 2020, उत्तर प्रदेश करंट अफेयर्स 2020, Most Important UP Current Affairs 2020 in Hindi, Uttar Pradesh Current Affairs 2020 One Liner Question and Answer in Hindi
Up si ,up police constable previous paper all publication ke Kiran , arihant, ghatan chaker, upakar publication hai pls sir