GK MPPSC RRB SSC

General Knowledge Part – 7 !! Ancient and Medieval History GK Part – 7 !! History GK Questions For Railway Exam in Hindi

History GK Questions
Written by Nitin Gupta

History GK Questions For Railway Exam in Hindi

नमस्कार दोस्तो , Welcome To Our Website 🙂

नमस्कार दोस्तों , आज की हमारी यह पोस्ट Most Important GK Question and Answer से संबंधित है , इस पोस्ट में हम आपको सामान्य ज्ञान के Most Important Questions and Answer बताने जा रहे है , जो कि आने बाले सभी One Day Competitive Exams जैसे कि RRB, SSC, UPPCS, MPPSC, BPSC, CGPSC, RAS व अन्य Exams के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है !

Most Important GK Question and Answer in Hindi से संबंधित यह हमारा 7th Part है , जिसमें हम आपको Ancient and Medieval History ( प्राचीन व मध्यकालीन इतिहास ) का Part – 7 के Question and Answer उपलब्ध कराऐंगे !

इसके अलाबा GK Question and Answer in Hindi का Daily एक पार्ट हम आपको इस बेबसाईट पर ऊपलब्ध कराऐंगे ! व GK के सभी Subjects जैसे – History, Geograhy, Economics, Polity, Computer, Sports व अन्य Subjects को इसके अंतर्गत Cover किया जायेगा !! 

History से संबंधित Most Important PDF यहां से Download करें 

Join For Free PDF and Study Material

History GK Questions For Railway Exam in Hindi

  • प्रश्‍न –मराठा राज्‍य संघ को निर्णायक पराजय देने वाला ब्रिटिश गवर्नर जनरल कौन था?उत्‍तर – लॉर्ड हेस्टिंग्‍स
  • प्रश्‍न –”पाहन पूजे हरि मिले, तो मैं पूजों पहार”? उत्‍तर – यह कथन किस संत का हैं?उत्‍तर – कबीर
  • प्रश्‍न –ऋग्‍वेद में ‘युद्ध’ के लिए प्रयुक्‍त शब्‍द हैं?उत्‍तर – गविष्टि
  • प्रश्‍न –नानाघाट नासिक एवं सांची के अभिलेख किस राजपरिवार का उल्‍लेख करते हैं?उत्‍तर – सातवाहन
  • प्रश्‍न –कालजयी रचना ‘जीवन चिन्‍तामणि’ किस मत से सम्‍बन्धित है’? उत्‍तर – जैन मत से
  • प्रश्‍न –किस सिख गुरू द्वारा गुरूमुखी लिपि का प्रारम्‍भ किया गया?उत्‍तर – गुरूअंगद द्वारा
  • प्रश्‍न –‘वसुचरित्र’ के लेखक कौन हैं?उत्‍तर – रामराज
  • प्रश्‍न –गुलाब से इत्र निकालने की तकनीक का आविष्‍कार किस मुगल सम्राट/साम्राज्ञी ने किया?उत्‍तर – अस्‍मत बेगम
  • प्रश्‍न –पानीपत के तृतीय युद्ध में मराठा सेना का संचालन किसने किया था?उत्‍तर – सदाशिव राव भाऊ ने 
  • प्रश्‍न –अकबर की उदाररवादी धार्मिक नीति का किस लोकप्रिय सूफी सिलसिला द्वारा प्रतिरोध करने का प्रयास किया गया?उत्‍तर – नक्‍शबंदी सिलसिला द्वारा
  • प्रश्‍न –मालविकाग्निमित्रम् कैसा ग्रन्‍थ हैं?उत्‍तर – नाट्य ग्रन्‍थ
  • प्रश्‍न –कालिदास रचित ‘मेघदूत’ में वर्णन हैं?उत्‍तर – वियोग श्रृंगार का
  • प्रश्‍न –हर्षवर्धन एवं वातापी के चालुक्‍य वंशीय शासक पुलकेशिन द्वितीय की बीच हुए बुद्ध का वर्णन किस अभिलेख में पाया जाता हैं?उत्‍तर – एहोल अभिलेख
  • प्रश्‍न –किस मुगल शासक के लिए ‘ए‍क भाग्‍यशाली सैनिक’ किन्‍तु असफल साम्राज्‍य निर्माता’ कहा गया हैं?उत्‍तर – बाबर के लिए
  • प्रश्‍न –सिद्धार्थ (गौतम बुद्ध) के जीवन की किस घटना को महाभिनिष्‍क्रमण कहा जाता हैं?उत्‍तर – घर छोड़ने की घटना को
  • प्रश्‍न –भारतीय इतिहास में कौनसा वंश पितृ हंता वंश के रूप में जाना जाता हैं?उत्‍तर – हर्यंक वंश
  • प्रश्‍न –कुबब्‍त-उल-इस्‍लाम मस्जिद दिल्‍ली और ढाई दिन का झोपड़ा मस्जिद अमजेर का निर्माण किसने करवाया था?उत्‍तर – कुतुबद्दीन ऐबक ने
  • प्रश्‍न –भक्ति आन्‍दोलन को अग्रणी नेतृत्‍व प्रदान करने वाले महाराष्‍ट्र के चार प्रमुख संतो का उल्‍लेख कीजिए?उत्‍तर – तुकाराम, नामदेव, ज्ञानेश्‍वर और रामदास
  • प्रश्‍न –किस पल्‍लव राज ने ‘मत विलास प्रहसन’ की रचना की थी?उत्‍तर – महेन्‍द्रवर्मन ने
  • प्रश्‍न –नागार्जुन किसके दरबार में वैदान्तिक एवं वैज्ञानिक थे?उत्‍तर – कनिष्‍क के दरबार में
  • प्रश्‍न –महमूद गजनवी के किस राजकवि ने ‘शाहनामा’ लिखा?उत्‍तर – फिरदौसी ने
  • प्रश्‍न –हण्‍टर कमीशन के गठन के समय भारत का वायसराय कौन था?उत्‍तर – लॉर्ड रिपन
  • प्रश्‍न –प्राचीन भारत में किस शब्‍द का प्रयोग ऐसी विधवा के लिए किया जाता था जिसका पुन: विवाह हो जाता था?उत्‍तर – पूतर्भू
  • प्रश्‍न –प्राचीन भारत में विद्वान ब्राहम्‍णों को दान में दिए जाने वाले कर मुक्‍त ग्रामों को कहा जाता था?उत्‍तर – अग्रहार
  • प्रश्‍न –बज्रयान बौद्ध धर्म में बुद्ध/बोधिसत्‍व की संगिनी को कहा जाता था?उत्‍तर – तारा
  • प्रश्‍न –कुमारसम्‍भव में किसके जन्‍म की कथा वर्णित हैं?उत्‍तर – कार्तिकेय
  • प्रश्‍न –सती प्रथा का अभिलेखीय साक्ष्‍य कहाँ से मिलता हैं?उत्‍तर –510 ईस्‍वी के भानुगुप्‍त के ऐरण अभिलेख से
  • प्रश्‍न –राजतरंगिणी के अनुसार निर्वाचन द्वारा सिंहासन प्राप्‍त करन वाला राजा कौन था?उत्‍तर – गोपाल
  • प्रश्‍न –शिवाजी के काल में परराष्‍ट्र मामलों के अधिकारी मंत्री की दया संज्ञा थी?उत्‍तर – सुमन्‍त
  • प्रश्‍न –इसमें ‘इलाही मुहम्‍मद’ नामक रहस्‍यवादी सिद्धान्‍त का प्रतिपादन किस सूफी सन्‍त ने किया था?उत्‍तर – ख्‍वाजा मीर दर्द ने
  • प्रश्‍न –”ऐसे समय जब कोई व्‍यक्ति भूमि प्राप्‍त करता हैं, तो वह उसमें से अधिकाधिक निचोड़ता है और गरीब मजूदर उसे छोड़कर अन्‍यत्र पलायन कर जाते है” यह कथन किसका हैं?उत्‍तर – बर्नियर का
  • प्रश्‍न –वह कौन हिन्‍दू चित्रकार था जो जहाँगीर द्वारा ईरान के शाह अब्‍बास प्रथम का छाया चित्र बनाने के लिए भेजा गया था?उत्‍तर – विशनदास
  • प्रश्‍न –एलोरा की गुफाओं में ब्राह्मण, बौद्ध तथा जैन मंदिरों, विहारों तथा चैत्‍यों का निर्माण किस वंश के शासनकाल में हुआ?उत्‍तर – राष्‍ट्रकूट वंश
  • प्रश्‍न –सीमांत क्षेत्र के वह उग्र निवासी जिन्‍होनें महमूद गजनवी तथा मुहम्‍मद गौरी दोनों के लिए, समस्‍याएं पैदा की, क्‍या कहलाते थे?उत्‍तर – खोखर
  • प्रश्‍न –बहमनी राज्‍य में ‘सद-ए-जहाँ’ किस विभाग का मुखिया होता था?उत्‍तर – धार्मिक तथा न्‍यायिक मामले
  • प्रश्‍न –बलबन आम जनता में क्‍यों प्रसिद्ध था?उत्‍तर – रक्‍त और लौह नीति के कारण
  • प्रश्‍न –वासुदेव कृष्‍ण ने भगवद्गीता में अपनी सभी शिक्षा देते समय किसको सम्‍बोधित किया हैं – अर्जुन
  • प्रश्‍न –मराठा काल में ‘चौथ’ से क्‍या आशय हैं?उत्‍तर – दूसरे राज्‍यों से लिया जाने वाला एक कर
  • प्रश्‍न –शाहजहाँ के नाम से शासक बनने से पहले शहजादे के रूप में शाहजहाँ का क्‍या नाम था?उत्‍तर – खुर्रम
  • प्रश्‍न –”हुमायूँ का अर्थ है भाग्‍यवान, परन्‍तु वह एक अत्‍यधिक दुर्भाग्‍य-शाली व्‍यक्ति था, वह जीवनभर ठोकर खाता रहा और ठोकर खाकर ही उसकी मृत्‍यु हो गई,”यह टिप्‍पणी किसकी थी?उत्‍तर – स्‍टेनली लेन पूल
  • प्रश्‍न –फतूहात-ए-आलमगिरी, जो इस्‍लामी कानूनों की संहिता हैं, के लेखक थे?उत्‍तर – ईश्‍वरदास
  • प्रश्‍न –कुतुबुद्दीन ऐबक की राजधानी लाहौर थी, उसने विद्वान हसन निजामी को संरक्षण दिया, उसने दो मस्जिद बनवाई (1) कुव्‍वत-उल-इस्‍लाम मस्जिद (दिल्‍ली) और (2) अढ़ाई दिन का झोंपड़ार (अजमेर), भारत में इस्‍लामी पद्धति पर आधारित पहली मस्जिद किसे माना जाता हैं?उत्‍तर – कुव्‍वत-उल-इस्‍लाम मस्जिद को
  • प्रश्‍न –मंगोलों का मुकाबला करने के लिए बलवन ने एक सैन्‍य विभाग को पुनर्गठित किया था, उस विभाग का नाम क्‍या था?उत्‍तर – दीवान-ए-आरिज
  • प्रश्‍न –महमूद के दरबार में अलबरूनी, फिरदौसी और उत्‍बी जैसे इतिहाकार और विद्वान थे, फिरदौसी द्वारा लिखित प्रसिद्ध ग्रन्‍थ का नाम क्‍या हैं? उत्‍तरशाहनामा
  • प्रश्‍न –गौतम बुद्ध ने युवावस्‍था में मनुष्‍य की चार अवस्‍थाओं वृद्धावस्‍था, रोग, मृत्‍यु और सन्‍यासी को देखा था, ये चार अवस्‍थाएँ बौद्ध धर्म में क्‍या कहीं जाती हैं?उत्‍तर – चार महाचिन्‍ह
  • प्रश्‍न –धनानंद, नंदवंश का अन्तिम राजा था, इसके काल में भारत पर किस यूनानी शासक ने आक्रमण किया था? उत्‍तरसिकन्‍दर
  • प्रश्‍न –सिंहली बौद्ध ग्रंथ-दीपवंश तथा महावंश के अनुसार अशोक ने अपने कितने भाइयों की हत्‍या कर सिंहासन प्राप्‍त किया था? उत्‍तर –99
  • प्रश्‍न –राष्‍ट्रकूट वंश की स्‍थापना किसने तथा कब की थी?उत्‍तर – दंतिदुर्ग ने, 753 ई. में
  • प्रश्‍न –किस वर्ष गजनवी ने गुजरात में स्थित शिव के प्रसिद्ध मन्दिर पर आक्रमण करके उसे नष्‍ट कर दिया था?उत्‍तर –1025 ई. में
  • प्रश्‍न –इल्‍तुतमिश, कुतुबद्दीन ऐबक का दामाद व उत्‍तराधिकारी था इल्‍तुतमिश को निश्चित रूप से तुर्कों द्वारा उत्‍तर भारत की विजयों का वास्‍तविक संगठन कर्ता माना जा सकता हैं, उसकी शासनावधि क्‍या थी?उत्‍तर –1211-1236 ई.
  • प्रश्‍न –दिल्‍ली से दौलताबाद राजधानी परिवर्तन के बाद मुहम्‍मद तुगलक ने रायपिथौरा और सीरी के मध्‍य में एक नगर बसाया था, उस नगर का क्‍या नाम था?उत्‍तर – जहाँपनाह नगर
  • प्रश्‍न –1526 ई. में पानीपत के मैदान में बाबर से युद्ध हुआ, जिसमें इब्राहीम लोदी की हार हुई, इतिहास में यह युद्ध किस नाम से प्रसिद्ध हैं?उत्‍तर – पानीपत के प्रथम युद्ध के नाम से
  • प्रश्‍न –भारत का वह पहला मुस्लिम शासक कौन था, जिसने अपने सिक्‍कों या अभिलेखों में फारसी के साथ-साथ नागरी लिपि का भी भी उपयोग किया?उत्‍तर – शेरशाह
  • प्रश्‍न –चौथ और सरदेशमुखी वसूल करने के पीछे शिवाजी का मुख्‍य उद्देश्‍य क्‍या था?उत्‍तर – वे अपने वित्‍तीय स्‍त्रोतों का अनुपूरक चाहते थे
  • प्रश्‍न –विजयनगर नरेश कृष्‍णदेव राय की रचना ‘आमुक्‍तमाल्‍यद’ का वर्ण्‍यविषय कया हैं?उत्‍तर – लोक प्रशासन एवं विदेश नीति
  • प्रश्‍न –गुजरात को दिल्‍ली सल्‍तनत का एक समृद्धतम प्रांत माना जाता था, इसकी समृद्धि के प्रमुख कारण थे?उत्‍तर – इसके समृद्ध बंदरगाह और हस्‍तशिल्‍प
  • प्रश्‍न –महात्‍मा बुद्ध के समकालीन मगध के दो राजाओं के नाम बताएं?उत्‍तर – बिम्‍बसार एवं अजातशत्रु
  • प्रश्‍न –सिकन्‍दर के आक्रमण के समय नन्‍द वंश का  शासक कौन था? उततरघनानन्‍द
  • प्रश्‍न –भारत में शकों की दो शाखाएं शासन कर रही थीं, तक्षशिला और मथुरा में उत्‍तरी शाखा थी, नासिक उज्‍जैन में कौनसी शाखा थी?उत्‍तर – पश्चिमी शाखा
  • प्रश्‍न –मथुरा कला के अन्‍तर्गत किस धर्म के देवताओं की मूर्तियां बनती थीं?उत्‍तर – बौद्ध, जैन तथा ब्राह्मण तीनों धर्मों की
  • प्रश्‍न –चाणक्‍य कौन था?उसकें प्रसिद्ध ग्रन्‍थ का क्‍या नाम हैं?यह किस भाषा में लिखा गया था?उत्‍तर – चाणक्‍य नन्‍दों के विनाश का नियोजक और चन्‍द्रगुप्‍त मौर्य का प्रधानमंत्री था, उसने संस्‍कृत भाषा में अर्थशास्‍त्र लिखा
  • प्रश्‍न –कलिंग कहाँ हैं? किस मौर्य नरेश के कलिंग का युद्ध लड़ा था?उत्‍तर – कलिंग महानदी और गोदावरी के बीच उड़ीसा का एक भू-क्षेत्र है, अशोक महान ने कलिंग का युद्ध लड़ा था।
  • प्रश्‍न –कौनसा दिल्‍ली सुल्‍तान अपने बाजार नियन्‍त्रण के लिए सबसे अधिक प्रसिद्ध हैं?बाजार नियन्‍त्रण के लिए सबसे महत्‍वपूर्ण उद्देश्‍य क्‍या था?उत्‍तर – अलाउद्दीन खिलजी, विजयों के लिए प्रबंध एवं दक्ष सेना का रखरखाव
  • प्रश्‍न –उस कवि का नाम बताइए जो चितौड़ के घेरे के समय अलाउद्दीन खिलजी क्‍या था?उत्‍तर – कवि अमीर खुसरो
  • प्रश्‍न –अलाउद्दीन खिलजी द्वारा रणथम्‍भौर पर आक्रमण का प्रमुख उद्देश्‍य क्‍या था?उत्‍तर – रणथम्‍भौर के अभेद्य दुर्ग पर अधिकार करना
  • प्रश्‍न –‘उलेमा’ से आप क्‍या समझते हैं? शासन पर उनका क्‍या प्रभाव था?उत्‍तर –उलेमामुस्लिम धार्मिक व्‍यक्ति होता था, शासन पर उसका बहुत प्रभाव रहता भा, इन्‍होंने अपने प्रभाव से शासन को मुस्लिम धर्म सापेक्ष करवा रखा था।
  • प्रश्‍न –भक्ति आन्‍दोलन के प्रमुख सन्‍तों के नाम लिखिए?उत्‍तर – रामानन्‍द, कबीर, रामानुज, दादू, गुरूनानक, बल्‍लभाचार्य, चैतन्‍य आदि
  • प्रश्‍न –अकबर के समय की चित्रकला के विकास हेतु विभाग का अध्‍यक्ष कौन था?उसे क्‍या उपाधि दी गई? उत्‍तर – चित्रकला विभाग का अध्‍यक्ष अब्‍दुल समद को बनाया गया था, उसे शीरी कलमकी उपाधि दी गई
  • प्रश्‍न –हड़प्‍पा संस्‍कृति किस युग की देन हैं? उस समय का उल्‍लेख कीजिए जब वह अपनी फल-फूली, हड़प्‍पा-काल किस प्रकार निर्धारित किया गया है?उत्‍तर – हड़प्‍पा संस्‍कृति आद्य-इतिहास की ताम्रपाषाण युगीन संस्‍कृति है, इसका उत्‍कर्ष काल 2003 से 1750 ई. पू. कार्बन डेटिंग पद्धति से निर्धारित किया गया है
  • प्रश्‍न –सैन्‍धव लिपि के बारे में आप क्‍या जानते हैं?उत्‍तर – सैन्‍धव लिपि चित्रात्‍मक लिपि थी, जो दाईं से बाई ओर लिखी जाती थी, अभी तक इसे पढा नहीं गया है
  • प्रश्‍न –”मैं कवि हूँ, मेरा पिता चिकित्‍सक है और मेरी माँ पिसनहारी हैं, सबका पेशा अलग होते हुए भी लाभ हेतु हम मेवशियों को पालते हैं” उपर्युक्‍त कथन प्राचीन भारत के किस काल की सामाजिक व्‍यवस्‍था को चित्रित करता हैं?उत्‍तर – ऋग्‍वैदिक कालीन
  • प्रश्‍न –महाकाव्‍य काल में ईश्‍वर आराधना के किस मार्ग की खोज की गई थी?उत्‍तर – भक्ति मार्ग
  • प्रश्‍न –बुद्ध में किस मगध नरेश ने लिच्छिवियों को पराजित किया था? लिच्छिवियों की राजधानी कहाँ थी? उत्‍तर – अजातशत्रु ने लिच्छिवियों को पराजित किया जिनकी राजधानी वैशाली थी।
  • प्रश्‍न –जैन धर्म के दिगम्‍बर और श्‍वेताम्‍बर सम्‍प्रदायों में अन्‍तर बताइए?उत्‍तर – दिगम्‍बर सम्‍प्रदाय में मोक्ष प्राप्ति हेतु अनासक्ति एवं नग्‍नता को आवश्‍यक माना गया है, जबकि श्‍वेताम्‍बर सम्‍प्रदाय में नग्‍नता को अनावश्‍यक माना गया है।
  • प्रश्‍न –किस सम्राट ने ‘देवनामप्रिय’ की उपाधि धारण की? इसका क्‍या अर्थ होता है?उत्‍तर – अशोक मौर्य ने देवानामप्रिय की उपाधि धारण की जिसका अर्थ होता है?उत्‍तर – देवताओं का प्रिय
  • प्रश्‍न –किस साक्ष्‍य से स्‍पष्‍ट होता है कि गुप्‍तकाल में चाण्‍डाल नगर से बाहर रहते थे तथा नगर में प्रवेश करते समय लकड़ी बजाते हुए चलते थे, जिससे कुलीन मनुष्‍य उनसे  बच जाएं? उत्‍तर फाह्यान के यात्रा विवरण से
  • प्रश्‍न –गुप्‍तकाल में यह विद्वान ने सिद्ध किया कि पृथ्‍वी सूर्य के चारों ओर घूमती है तथा उसने शून्‍य का सिद्धान्‍त भी विश्‍व को दिया?उत्‍तर – महान् गणितज्ञ आर्यभट्ट ने
  • प्रश्‍न –दिल्‍ली के निकट तुगलकाबाद का संस्‍थापक कौन था? उस संस्‍थापक का उत्‍तराधिकारी कौन हुआ?उत्‍तर – तुगलकाबाद का संस्‍थापक ग्‍यासुद्दीन तुगलक था जिसका उत्‍तराधिकारी मुहम्‍मद बिन तुगलक हुआ
  • प्रश्‍न –‘खुत्‍बा’ क्‍या था तथा इसका महत्‍व बताइए? उत्‍तर –’खुत्‍बाउस व्‍याख्‍यान को कहते हैं जो दोनों ईदों और जुम्‍मे की नमाज के समय पढ़ा जाता था, इसमें खुदा की स्‍तुति तथा मुहम्‍मद साहब की प्रशंसा के उपरान्‍त समकालीन बादशाह का वर्णन होता था
  • प्रश्‍न –सबसे सूफी सिलसिला कौनसा था तथा इसके संस्‍थापक कौन थे?उत्‍तर – चिश्‍तया सिलसिला, संस्‍थापक ख्‍वाजा मोइनुद्दीन चिश्‍ती
  • प्रश्‍न –बुद्ध का मौलिक नाम क्‍या था?उत्‍तर – सिद्धार्थ
  • प्रश्‍न –प्रसिद्ध कांस्‍य नर्तकी किस स्‍थान से प्राप्‍त हुई हैं?उत्‍तर – मोहनजोदड़ो से
  • प्रश्‍न –सम्राट अशोक के संरक्षण में कौनसी बौद्ध संगीत सम्‍पन्‍न हुई थी?उत्‍तर – तृतीय बौद्ध संगीत
  • प्रश्‍न –खजुराहो के मन्दिरों का निर्माण किन शासको ने कराया था?उत्‍तर – चन्‍देल शासकों ने
  • प्रश्‍न –महमूद गजनवी के आक्रमणों के साथ कौनसा मुस्लिम विद्वान भारत आया था?उत्‍तर – अलबरूनी

RRB 2019 परीक्षा से संबंधित अन्य PDF व पोस्ट 

Download Our App

दोस्तो आप मुझे ( नितिन गुप्ता ) को Facebook पर Follow कर सकते है ! दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks!

दोस्तो कोचिंग संस्थान के बिना अपने दम पर Self Studies करें और महत्वपूर्ण पुस्तको का अध्ययन करें , हम आपको Civil Services के लिये महत्वपूर्ण पुस्तकों की सुची उपलब्ध करा रहे है –

TAG – History GK Questions For Railway Exam in Hindi, Ancient History Questions and Answers in Hindi PDF, Ancient History for MPPSC, Ancient History For SSC CGL, Ancient Indian History Notes For RRB 2019, Indian History Questions For RRB NTPC, History General Knowledge Questions and Answers in Hindi, Ancient Indian History, Ancient Indian History PDF, Ancient Indian History PDF in Hindi, Ancient India Questions and Answers, Ancient History Most Important Question, Most Important Question For RRB 2019, GK Question for RRB, GK Question For RRB NTPC 2019, GK Question For RRB Group D in Hindi, Railway Group D GK 2019, Ancient and Medieval History Questions in Hindi, History GK Questions For Railway Exam in Hindi, Ancient Question For RRB, History GK For RRB in Hindi, Railway GK 2019, GK Railway 2019, Ancient History GK For Railway, Ancient History Questions in Hindi, Medieval History GK in Hindi, History Question and Answer in Hindi, Ancient History GK Question For RRB NTPC, Ancient History GK Question For RRB Group D, Ancient History GK Question For RRB ALP, Medieval History GK Question For RRB NTPC, Medieval History GK Question For RRB Gropu D, Medieval History GK Question For RRB ALP, General Knowledge Question For RRB Railway 2019

About the author

Nitin Gupta

My Name is Nitin Gupta और मैं Civil Services की तैयारी कर रहा हूं ! और मैं भारत के हृदय प्रदेश मध्यप्रदेश से हूँ। मैं इस विश्व के जीवन मंच पर एक अदना सा और संवेदनशील किरदार हूँ जो अपनी भूमिका न्यायपूर्वक और मन लगाकर निभाने का प्रयत्न कर रहा हूं !!

मेरा उद्देश्य हिन्दी माध्यम में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने बाले प्रतिभागियों का सहयोग करना है ! आप सभी लोगों का स्नेह प्राप्त करना तथा अपने अर्जित अनुभवों तथा ज्ञान को वितरित करके आप लोगों की सेवा करना ही मेरी उत्कट अभिलाषा है !!

Leave a Comment