MP Patwari

MP Patwari Questions and Answer 2023 – 15 मार्च से शुरू होने वाले Question Paper का Analysis

MP Patwari Questions and Answer
Written by Nitin Gupta

MP Patwari Questions and Answer

💥 इस पोस्ट में आपको MP Patwari 2023 के 15 मार्च 2023 से शुरू होने जा रहे सभी Shift के Exams में जो प्रश्न पुंछे जा रहे हैं, उनको उपलब्ध कराने की कोशिश करेंगे | जिससे कि आपको आंगे आने वाले Question व Exam Pattern के बारे में मदद मिल सके व आप अपनी तैयारी को बेहतर बनाकर सफलता प्राप्त कर पाएँ |

Student की Memory पर आधारित जितने Questions हमको मिलते जाएँगे, उन सभी को हम इस पोस्ट में Update करते जाएँगे | इस पोस्ट को Daily Update किया जाएगा तो इसे आप अपने Bookmark में Save कर लीजिये |💥

इसके साथ ही हमारी App – “GK Trick By Nitin Gupta” पर भी MP Patwari Exam 2023 Exam के लिए  Course Available हैं, जिसमें आपको नए MP Patwari 2023 के Syllabus के अनुसार Best Study Material PDF के रूप में उपलब्ध कराई जाएंगी एवं सभी Subjects की Subjects Wise Test Series एवं Full Test Series उपलब्ध कराई जाएंगी | तो आप इस Course को भी नीचे दी गई Link की सहायता से खरीद सकते हैं |

MP Patwari 2023 – All Shift Questions and Answer

MP Patwari 2023 Paper Explain in Hindi

MP पटवारी Exam के 15 – 16 March 2023 के दोनों Shift के Paper के आधार पर हम कह सकते हैं कि –

  • MP पटवारी का Paper में पूर्व निर्धारित 8 Part मेँ Divide नहीं हैं – Mix Question आ रहे हैं |
  • हालांकि सभी 8 Part से Questions आ रहे हैं लेकिन जैसा सोचा था कि सभी पार्ट से 25 – 25 Question आएंगे, उस तरह से नहीं आ रहे हैं, किसी सब्जेक्ट के Question ज्यादा आ सकते हैं एवं किसी Subject के कम | सभी Subject के 20 से लेकर 30 तक प्रश्न आ रहे हैं 
  • Questions का Level ज्यादा Tuff नहीं हैं | Normal Level के प्रश्न आ रहे हैं |
  • Current Affairs से ज्यादा प्रश्न नहीं आ रहे हैं |
  • MP GK से 7 से 8 प्रश्न आ रहे हैं 

16 March 2023 – MP Patwari Question and Answer

General Knowledge  

  • फरवरी 2023 में खजुराहो महोत्सव का कौन सा संस्करण आयोजित किया गया – 49वा
  • पशुपतिनाथ मंदिर में शिव भगवान के कितने मुख है – 8
  • कैप्टन रूपसिंह स्टेडियम कहाँ स्थित है – ग्वालियर
  • पंचायती राज का गठन – 24 अप्रैल, 1993
  • नीरज चोपड़ा किस खेल से संबंधित खिलाड़ी है – भाला फेंक
  • नाबार्ड की स्थापना – 12 जुलाई, 1982 (शिवरमन समिति)
  • बहुटी जलप्रपात कहाँ स्थित है – बीहड़ नदी (रीवा)
  • हनुवंतिया टापू कहाँ स्थित है – खंडवा
  • SAATHI योजना को मध्यप्रदेश के कितने जिलों में लागू किया गया है – 26 जिले
  • संविधान संशोधन की प्रक्रिया किस अनुच्छेद में दी गई – 368

15 March 2023 – MP Patwari Question and Answer  

General Knowledge  

  • 1857 के विद्रोह की शुरुआत कहां से हुई ? – मेरठ
  • लाहौर अधिवेशन 1929 के अध्यक्ष कौन थे ?- जवाहरलाल नेहरू
  • मध्यप्रदेश का पहला राष्ट्रीय उद्यान किस जिले में स्थित है ? – कान्हा राष्ट्रीय उद्यान, मंडला
  • डलहौजी ने दलीप सिंह को पेंशनभोगी लंदन में किस सन में भेजा था ? – 1849
  • शंकर दयाल शर्मा मध्य प्रदेश के किस जिले से संबंधित है ? – भोपाल
  • मध्यप्रदेश में लालबाग महल कहां स्थित है ? -इंदौर
  • मध्यप्रदेश की किस नदी को शिवपुत्री के नाम से जाना जाता है? – नर्मदा
  • डलहौजी ने दलीप सिंह को पेंशनभोगी लंदन में किस सन् में भेजा था 1849
  • लम्हेरा हिल्स कहाँ स्थित है – जबलपुर 
  • राष्ट्रीय जलीय जीव – डाल्फिन 
  • उड़ीसा की राजधानी क्या है – भूवनेश्वर 
  • राष्ट्रीय चावल अनुसंधान केन्द्र कहां स्थित है – कटक 
  • दासप्रथा – अकबर (1526) – लॉर्ड एलनबरो
  • नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी – भोपाल
  • हवेन त्सांग किसके शासनकाल में भारत आया था – हर्षवर्धन 
  • ऑस्कर अवार्ड की शुरूआत – 1929 
  • हीरा कहा पाया जाता है – पन्ना 
  • बन्नेरघट्टा नेशनल पार्क कहाँ स्थित है- कर्नाटक 
  • मध्यप्रदेश का भौगोलिक दृष्टि दक्षिणतम जिला कौन सा है ? –  बुरहानपुर
  • जिला सड़क निर्माण और रखरखाव कौन करता है ? – जिला परिषद
  • राष्ट्रीय बागवानी मिशन किस पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत आया ? – 10 वीं पंचवर्षीय योजना
  • यादवराव ने 14 वीं शताब्दी में किस वंश की स्थापना की – गढ़मंडला 
  • मध्यप्रदेश का GI TAG प्राप्त चिन्नौर चावल किस जिले से संबंधित है ? – बालाघाट
  • राष्ट्रपति शासन कितनी अवधि के लिए अधिकतम लगाया जा सकता है ? – 1 से 3 वर्ष अधिकतम
  • कम्बोडिया का प्रसिद्ध मंदिर है- अंकोरवाट मंदिर
  • चोरपुरा शिव मंदिर / चंद्रेह शैव किस सदी में बनवाया गया ?- 10 वीं शताब्दी, सीधी
  • मध्य प्रदेश में पंचायती राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम कब पारित किया गया? – 25 जनवरी 1994
  • मध्यप्रदेश में तानसेन का मकबरा कहाँ स्थित है ?– ग्वालियर
  • बुदेलखंड के अंतर्गत कौन सा जिला शामिल नहीं है?- शहडोल
  • चक्रवात का केंद्र क्या कहलाता है ? – आँख
  • सती प्रथा का अंत – 1829

सामान्य हिन्दी 

सामान्य हिन्दी के अंतर्गत नीचे दिये गए Topic से Normal Level के प्रश्न आ रहे हैं – 

Download Our App
  • सन्धि –  2 Question 
  • समास – 2 Question
  • उपसर्ग – 2 Question
  • प्रत्यय – 2 Question
  • विलोम – 2 Question
  • वर्तनी – 2 Question
  • पर्यायवाची – 2 Question
  • सम्मोचारित भिन्नार्थक – 3 Question
  • कारक – 1 Question
  • विराम चिह्न- 1 Question
  • तत्सम-तद्भव – 1 Question
  • शुद्ध वाक्य – 2 Question
  • रूढ़ शब्द, यौगिक शब्द – 2 Question
  • छंद – 1 Question
तो दोस्तो आप सभी के लिये आगामी पटवारी परीक्षा के लिये नितिन गुप्ता की तरफ से All The Best ! 

Join Us on Other social media 

TAG – MP Patwari 2023 Questions and Answer, MP Patwari All Shift Questions and Answer, MP पटवारी परीक्षा 2023 में पुंछे गए प्रश्न, 15 March 2023 – Shift 1 – MP Patwari Question and Answer, 16 March 2023 – Shift 1 – MP Patwari Question and Answer

About the author

Nitin Gupta

My Name is Nitin Gupta और मैं Civil Services की तैयारी कर रहा हूं ! और मैं भारत के हृदय प्रदेश मध्यप्रदेश से हूँ। मैं इस विश्व के जीवन मंच पर एक अदना सा और संवेदनशील किरदार हूँ जो अपनी भूमिका न्यायपूर्वक और मन लगाकर निभाने का प्रयत्न कर रहा हूं !!

मेरा उद्देश्य हिन्दी माध्यम में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने बाले प्रतिभागियों का सहयोग करना है ! आप सभी लोगों का स्नेह प्राप्त करना तथा अपने अर्जित अनुभवों तथा ज्ञान को वितरित करके आप लोगों की सेवा करना ही मेरी उत्कट अभिलाषा है !!

Leave a Comment