Current Affairs MPPSC SSC

600+ Most Important Current Affairs 2018 Question and Answer in Hindi !! Most Important For All Competitive Exams

Most Important Current Affairs 2018
Written by Nitin Gupta

नमस्कार दोस्तो ,

इस पोस्ट में हम आपको 600+ Most Important Current Affairs 2018 Question and Answer in Hindi बताने जा रहे हैं जो आपको आने बाले सभी Exams के लिये महत्वपूर्ण होंगे ! इसकी  PDF भी आपको जल्द ही उपलब्ध कराई जायेगी तो आपसे निवेदन है कि हमारी बेबसाइट को Regular Visit करते रहियेगा !

सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें

600+ Most Important Current Affairs 2018 Question and Answer in Hindi

  • 15 दिसम्‍बर, 2018 को मिजोरम की नये मुख्‍यमंत्री पद की शपथ किसने ली जोरमथंगा
  • 14 दिसम्‍बर, 3018 को ‘यूनाइटेड नेशनल क्‍लाइमेट अवार्ड-2018’ से किसे सम्‍मानित किया गया हेल्‍थ अस ग्रीन
  • 15 दिसम्‍बर, 2018 को ‘ब्रक थ्रू स्‍टार अवार्ड’ जीतने वाली भारत की पहली खिलाड़ी कौन बन गई है मनिका बत्रा
  • 12 दिसम्‍बर, 2018 को जारी ‘जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक-2018’ में भारतको कौन से स्‍थान पर रखा गया है – 11वाँ
  • 13 दिसम्‍बर, 2018 को टाइम पत्रिका द्वारा किसे ‘टाइम पर्सन ऑफ द ईयर-2018’ घोषित किया गया जमाल खगोशी एवं द गार्डियंस
  • 12 दिसम्‍बर, 2018 को मणिपुर सरकार द्वारा ‘मिथोइलीमा’ नामक सम्‍मान से नवाजा गया एम सी मैरी कॉम
  • हाल ही में भारत और अमेरिकी वायु सेना के बीच ‘कोप इंडिया 2018’ नाम सैन्य अभ्‍यास कहाँ आयोजित किया गया पश्चिम बंगाल
  • 13 दिसम्‍बर, 2018 को किस देश ने ‘आपदा’ को वर्ष 2018 के ‘परिभाषित प्रतीक’ के रूप में चयनित किया है जापान
  • 13 दिसम्‍बर, 2018 को तेलंगाना राज्‍य के नये मुख्‍यमंत्री के तौर पर किसने शपथ ली के. चन्‍द्रशेखर राव
  • 5 दिसम्‍बर, 2018 को इसरोने भारत के सबसे वजनी किस सैटेलाइट का प्रेंच गुयाना से सफल प्रक्षेपण किया जीसैट-11
  • फोर्ब्‍स द्वारा जारी इंडिया के सर्वाधिक कमाई करनेवाले 100 सितारों की सूची में प्रथम स्‍थान पर कौन है सलमान खान
  • 7 दिसम्‍बर, 2018 को केन्‍द्र सरकार ने किसे नया मुख्‍य आर्थिक सलाहकार नियुक्‍त किया है कृष्‍णमूर्ति सुब्रमण्‍यम
  • 2 दिसम्‍बर, 2018 को पहला ‘टी-20 लीग’ का खिताब किसने जीता नॉर्दर्न वॉरियर्स
  • 11 दिसम्‍बर, 2018 को भारतीय रिजर्व बैंक के 25वें गवर्नर के रूप में किसने पदभार ग्रहण किया शक्तिकांत दास
  • ‘अंतर्राष्‍ट्रीय पर्वत दिवस’ प्रतिवर्ष किस तिथि को आयोजित किया जाता है – 11 दिसम्‍बर
  • रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन द्वारा विकसित ‘अग्नि-3’ मिसाइल की मारक क्षमता कितनी है – 5000 किमी
  • अरूणाचल प्रदेश में नवगठित ‘शि योमी’ जिले की स्‍थापना के उपरांत राज्‍य में जिलों की नवीनतम संख्‍या कितनी हो गई है – 23
  • ‘विश्‍व मानवाधिकार दिवस’ प्रति वर्ष अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर पर किस तिथि को आयोजित किया जाता है – 10 दिसम्‍बर
  • 5 दिसम्‍बर, 2018 को किस राज्‍य के ‘कंधमाल हल्‍दी’ को भौगोलिक संकेत टैग प्रदान किया गया ओडिशा
  • पृथ्‍वी के क्षुद्रग्रह ‘बेनू’ के सर्वेक्षण हेतु नासा के अंतरिक्ष यान का नाम क्‍या है – OSIRIS – Rex
  • फीफा के प्रतिष्ठित ‘बैलन डी’ ओर पुरस्‍कार-2018′ के विजेता लुका मॉड्रिक का संबंध किस देश से है क्रोएशिया
  • किस देश द्वारा वर्ष 2020 में जी-20 शिखर सम्‍मेलन की मेजबानी की जायेगी – भारत
  • भारतीय नौसेना दिवस प्रतिवर्ष किस तिथि को आयोजित किया जाता है – 4 दिसम्‍बर
  • हाल में किस भारतीय को फ्रांस के सर्वोच्‍च नागरिक सम्‍मान पुरस्‍कार ‘नाइट ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर’ से सम्‍मानित किया गया – अजीम प्रेमजी
  • हाल में किस भारतीय शहर में ‘सतत् जल प्रबंधन’ पर पहला अंतर्राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन आयोजित किया गया – मोहाली
  • खेलो इंडिया युवा खेल-2019 किस शहर में आयोजित किया जाएगा – पूणे
  • 10-21 दिसम्‍बर, 2018 तक चलने वाले ‘एविया इंद्र-2018’ नामक वायु सेना अभ्‍यास किन दो देशों के मध्‍य आयोजित किया जा रहा है – रूस-भारत
  • केन्‍द्र सरकार ने कहाँ पर भारत का पहला अंडर वाटर म्‍यूजियम स्‍थापित किया है – पुडुचेरी
  • ‘मिस वर्ल्‍ड 2018’ का खिताब किसने जीता – वेनेसा पोंस डी लियोग
  • किस वर्ष ‘अंतर्राष्‍ट्रीय जौ वर्ष’ मनाया जाएगा – 2023
  • 7 दिसम्‍बर, 2018 को ‘स्‍टार्ट अप वेंचर कैपिटल शिखर सम्‍मेलन-2018’ किस राज्‍य में आयोजित किया गया – गोवा
  • निम्‍नलिखित में से किस पुस्‍तक के लिए ‘साहित्‍य अकादमी पुरस्‍कार-2018’ दिया गया –आरव
  • निम्‍नलिखित लेखकों में से किसे हिन्‍दी भाषा के उपन्‍यास की श्रेणी में ‘साहित्‍य अकादमी पुरस्‍कार-2018’ दिया गया – सुश्री चित्रा मुग्‍दल
  • “Blue Water Ahoy” नामक किताब किसने लिखी है – अनूप सिंह
  • किस भारतीय पूर्व सलामी बल्‍लेबाज ने दिसम्‍बर, 2018 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से सेवानिवृत्ति की घोषणा की – गौतम गंभीर
  • किस भारतीय शटलर ने ‘टाटा ओपन बैडमिंटन चैम्पियनशिप 2018’ में पुरूष वर्ग का खिताब जीता – लक्ष्‍य सेन
  • निम्‍नलिखित में से किस जी-20 देश ने जलवायु परिवर्तन समझौते से अपना नाम वापस ले लिया – अमेरिका
  • 2019 में होने वाले भारत के गणतंत्र दिवस समारोह के लिए कौन से देश के राष्‍ट्रपति मुख्‍य अतिथि होंगे – दक्षिण अफ्रिका
  • 30 नम्‍बर, 2018 को किस देश की संसद ने मंत्रियों को राज्‍य निधि का उपयोग करने से रोक दिया – श्रीलंका
  • निशानेबाजी का उच्‍चतम पुरस्‍कार ‘ब्‍लू क्रॉस’ से किसे सम्‍मानित किया गया – अभिनव बिन्‍द्रा
  • भारत का पहला स्‍वदेशी फिल्‍म त्‍योहार फरवरी-2019 में कहाँ आयोजित होगा – ओडिशा
  • 1 दिसम्‍बर, 2018 को मनाये गये ‘विश्‍व एड्स दिवस’ का विषय क्‍या है – अपनी स्थिति जाने
  • 13वें जी-20 शिखर सम्‍मेलन-2018 का आयोजन किस शहर में किया गया – ब्‍यूनस आयर्स
  • विश्‍व शतरंज शीर्षक-2018 किसने जीता – मैग्‍नस कार्लसन
  • संघ लोक सेवा आयोग के नए अध्‍यक्ष के रूप में किसे नियुक्‍त किया गया है – अरविन्‍द सक्‍सेना
  • निम्‍नलिखित में से किस फिल्‍म ने भारत के 49वें अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍म महोत्‍सव में ‘स्‍वर्ण म्‍यूर पुरस्‍कार’ जीता – डोंबास
  • 27 नवम्‍बर, 2018 को 49वाँ भारतीय अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍म महोत्‍सव कहाँ पर सम्‍पन्‍न हुआ – गोवा
  • नवम्‍बर, 2018 में भारत के नए मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त के रूप में किसे नियुक्‍त किया गया – सुनील अरोड़ा
  • भारत सरकार द्वारा प्रचारित ‘हौसला-2018’समाज के निम्‍नलिखित वर्ग में से किसे समर्पित है – बच्‍चों की देखरेख करने वाली संस्‍थान
  • 25 नवम्‍बर, 2018 को किस देश ने ‘आईसीसी महिला टी-20 विश्‍व कप 2018’ का खिताब जीता – ऑस्‍ट्रलिया
  • 16 नवम्‍बर, 2018 को उत्‍कृष्‍ट पत्रकारिता के लिए ‘राजाराम मोहन राय राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार’ से किसे सम्‍मानित किया गया – एन. राम
  • 19 नवम्‍बर, 2018 को वर्ष 2017 का ‘इंदिरा गांधी शांति पुरस्‍कार’ किसे प्रदान किया गया – मनमोहन सिंह (नोट – 2014 के लिए यह पुरस्कार इसरो, 2015 में यूएनएचआरसी और 2017 मे भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को दिया गया था। एवं वर्ष 2018 के लिये यह पुरस्‍कार सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट (सीएसई) नई दिल्ली एक गैर-लाभकारी संगठन को दिया गया।)
  • हाल में ‘तीसरा सयाजी रत्‍न पुरस्‍कार’ से किसे सम्‍मानित किया गया – अमिताभ बच्‍चन
  • 21 नवम्‍बर, 2018 को इंटरपोल का प्रमुख किसे नियुक्‍त किया गया – किम जोंग यांग
  • मोरक्‍को ने फ्रेंच गुयाना से पृथ्‍वी की निगरानी करने वाला किस उपग्रह का सफल प्रक्षेपण किया – मोहम्‍मद 4 बी
  • ‘डेविस कप 2018’ किसने जीता – क्रोएशिया
  • 26 नवम्‍बर, 2018 को कौन सा दिवस मनाया गया – भारतीय संविधान दिवस
  • हाल में किस मंत्रालय को राष्‍ट्रीय महत्‍व का ‘स्‍कॉच पुरस्‍कार 2018’ प्रदान किया गया है – नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय को
  • 16 नवम्‍बर, 2018 को वैज्ञानिकों ने किसकी परिभाषा को सर्वसम्‍मति से बदलने का निर्णय लिया है – किलोग्राम
  • 19 नवम्‍बर, 2018 को वर्ष2018 का इंदिरा गांधी शांति पुरस्‍कार किसे प्रदान करने की घोषणा की गई है – सेंटरफॉर साइन्‍स एण्‍ड एन्‍वायरमेंट
  • 14 नवम्‍बर, 2018 को यूनीसेफ इंडिया की युवा एंबेसडर कौन बनाई गई – हिमा दास
  • 12 नवम्‍बर, 2018 को पापुआ न्‍यू गिनी के दूसरे सबसे ऊँचे पहाड़माउंट गिलुवे पर चढ़ने वाले पहले भारतीय का नाम क्‍या है – सत्‍यप्रुप सिद्धांता
  • 11 नवम्‍बर, 2018 को ब्राजीलियाई ग्रांड प्रिक्‍स किसने जीता – लुईस हैमिल्‍टन
  • 7 से 9 नवम्‍बर, 2018 तक 5वाँ विश्‍व इं‍टरनेट सम्‍मेलन (डब्‍ल्‍यूआईसी) कहाँ आयोजित हुआ – वुजेन, चीन
  • 9 नवम्‍बर, 2018 को मेडागास्‍कर गणराज्‍य में किसको भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्‍त किया गया है – अभय कुमार
  • 8 नवम्‍बर, 2018 को किस देश ने दुनिया के पहले चेहरा युक्‍त आर्टिफिशियल इं‍टेलिजेंस ‘फुरहत’ एंकर का अनावरण किया – चीन
  • 10 नवम्‍बर, 2018 को शांति और विकास के लिए ‘विश्‍व विज्ञान दिवस’ का विषय क्‍या था – विज्ञान, एक मानव अधिकार
  • बिहार सरकार ने 2018 में और उसकेबाद ग्रेजुएट हर लड़की को कितने रूपये देने के प्रस्‍ताव को मंजूरी दी है – 25000 रूपये
  • 8 नवम्‍बर, 2018 को मेघालय के पहले लोकायुक्‍त के अध्‍यक्ष के रूप में शपथ ग्रहण करने वाले व्‍यक्ति का नाम क्‍या है – प्रणय कुमार मुसाहारी
  • राष्‍ट्रीय कैंसर दिवस कब मनाया गया – 7 नवम्‍बर
  • उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ द्वारा 7 नवम्‍बर, 2018 को किस जिले का नाम अयोध्‍या रखा गया – फैजाबाद
  • 7 नवम्‍बर, 2018 को किस शहर में स्थित एकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्‍टेडियम का नाम बदलकर ‘अटल बिहारी वाजपेयी इं‍टरनेशनल क्रिकेट स्‍टेडियम’ रखा गया – लखनऊ
  • भारत भर में सार्वजनिक सेवा प्रसारण दिवस कब मनाया गया -12 नवम्‍बर
  • 5 नवम्‍बर, 2018 को इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन (एआईबीए) के अध्‍यक्ष कौन चुने गए – रशीद अलीमोव
  • 5 नवम्‍बर, 2018 को कांगो गणराज्‍य में भारत के अगले राजदूत के रूप में किसे नियुक्‍त किया गया – नीना शेरिंग ला
  • 3 नवम्‍बर, 2018 को ‘वर्ष 2018 के एजुथचान पुरस्‍कार’ के लिए किसे चुना गया – एम. मुकुंदन
  • 11 नवम्‍बर से 33वाँ आसियान शिखर सम्‍मेलन 2018 का आयोजन कहाँ किया गया – सिंगापुर
  • 1 नवम्‍बर, 2018 को सैन्‍य अभ्‍यास ‘धर्म गार्जियन-2018’ भारत और किस देश के बीच मिजोरम में शुरू हुआ – जापान
  • 28 अक्‍टूबर, 2018 को पहली बार ‘लिटिल इंडिया गेट’ का उद्घाटन कहाँ किया गया – मेडन, इंडोनेशिया
  • भारत के पहले स्‍वदेशी माइक्रोप्रोसेसर का नाम क्‍या है जिसे आईआईटी मद्रास में शोधकर्ता द्वारा डिजाइन और बूट किया गया – शक्ति
  • 1 नवम्‍बर, 2018 को औपचारिक रूप से आईसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल किए गए 5वें भारतीय क्रिकेटर का नाम क्‍या है – राहुल द्रविड़
  • 31 अक्‍टूबर, 2018 को बौद्धिक सम्‍पदा पर पहली भारत-यूएस वार्ता कहाँ आयोजित हुई – नई दिल्‍ली
  • विश्‍व बैंक समूह की ‘इज ऑफ डूइंग बिजनेस’ की रिपोर्ट के मुताबिक ‘इज ऑफ डूइंग बिजनेस’ रैंकिंग में भारत की रैंक क्‍या है – 77वाँ
  • एआईअीए महिला विश्‍व चैम्पियनशिप के 10वें संस्‍करण के ब्रांड एंबेस्‍डर के रूप में किसे नामित किया गया है – एमसी मैरी कॉम
  • भारत का पहला ‘न्‍यायमूर्ति शहर’ कौन-सा राज्‍य विकसित कर रहा है – आंध्रप्रदेश
  • ग्‍लोबल पासपोर्ट इंडेक्‍स की नवीनतम रैंकिंग में भारतीय पासपोर्ट की रैंक क्‍या है – 66वाँ
  • हार्वर्ड विश्‍वविद्यालय द्वारा ‘ग्‍लीट्समैन पुरस्‍कार 2018’ किसे प्रदान किया गया – मलाला यूसुफज़ई
  • 31 अक्‍टूबर, 2018 को सरदार वल्‍लभभाई पटेल की 143वीं जयंती की पूर्व संध्‍या पर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने 182 मीटर ऊँची ‘स्‍टैच्‍यू ऑफ यूनिटी’ प्रतिमा का अनावरण किस राज्‍य में किया – गुजरात
  • बाजार पूंजीकरण की त्रैमासिक रिपोर्ट के अनुसार किस कंपनी ने अमेज़न को दुनिया की दूसरी सबसे मूल्‍यवान कंपनी के रूप में पीछे छोड़ दिया है – माइक्रोसॉफ्ट
  • भारत द्वारा जारी पहली अर्ध-हाई स्‍पीड ट्रेन का नाम क्‍या है, जिसे चेन्‍नई इंटीग्रल कोच फैक्‍ट्री द्वारा विकसित किया गया है – ट्रेन-18
  • किस जगह 90 मिलियन यात्रियों की सेवा करने की क्षमता वाले एक छत के नीचे दुनिया का सबसे बड़ा हवाई अड्डा टर्मिनल कहाँ खोला गया – इस्‍तांबुल, तुर्की
  • हाल में जारी फीफा की विश्‍व रैंकिंग में किस देश ने नंबर एक स्‍थान हासिल किया है – बेल्जियम
  • हाल ही में यूरोपीय संसद द्वारा ‘सखारोव मानवाधिकार पुरस्‍कार’ से किसको सम्‍मानित किया गया – ओलेग सेंटसोव
  • एमनेस्‍टी इंटरनेशनल ने हाल ही मे किस शख्सियत को दिया गया सर्वोच्‍च सम्‍मान वापस ले लिया है – आंग सान सूकी
  • एक रिपोर्ट के अनुसार किस देश में अवैध रूप से प्रवेश करने के कारण 2382 भारतीय लोग उस देश के जेल में बंद है – अमेरिका
  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने हाल ही में किस स्‍थान पर भारत के पहले नदी जलमार्ग बंदरगाह का उद्घाटन किया – वाराणसी
  • अमेरिका ने पाकिस्‍तान में किस देश के वृद्ध शरणार्थियों के लिए 7.3 करोड़ रूपये की सहायता राशि दिए जाने की घोषणा की है – अफगानिस्‍तान
  • भारत के किस पहलवान ने 65 किलोग्राम भार वर्ग प्रतिस्‍पर्धा में विश्‍व रैंकिंग में नंबर एक स्‍थान हासिल किया है – बजरंग पूनिया
  • हाल ही में किस देश ने विश्‍व का पहला ब्‍लू बॉण्‍ड जारी किया है – सेशेल्‍स
  • केन्‍द्र सरकार ने हाल ही में कितने हवाई अड्डों पर पीपीपी (PPP) योजनाओं के तहत लीज पर देने हेतु मंजूरी प्रदान की है – 6
  • हाल ही में भारत की किस परमाणु पनडुब्‍बी ने सफलता पूर्वक अपना पहला गश्‍ती अभियान पूरा किया है – आईएनएस अरिहन्‍त
  • हाल ही में किस राज्‍य में बहुप्र‍तीक्षित ‘सिग्‍नेचर ब्रिज’ का उद्घाटन किया गया – दिल्‍ली
  • निम्नलिखित में किसे हाल ही में श्रीलंका का नया प्रधानमंत्री नियुक्‍त किया गया – त्रिचिपाल मित्रसेना
  • एशियाई हॉकी चैम्पियनशिप 2018 में भारत और किस देश को संयुक्‍त विजेता घोषित किया गया – पाकिस्‍तान
  • किस देश की मदद से वर्ष 2022 में पाकिस्‍तान अपने पहले अंतरिक्ष यात्री को अंतरिक्ष में भेजेगा – चीन
  • निम्‍न में से किस दिन संयुक्‍त राष्‍ट्र दिवस के रूप में मनाया जाता है – 24 अक्‍टूबर
  • निम्‍नलिखित में किस नेता को ‘वर्ष 2018 के सियोल शांति पुरस्‍कार’ हेतु चयनित किया गया है – नरेन्‍द्र मोदी
  • किस भारतीय पत्रकार ने ‘लंदन प्रेस फ्रीडम अवार्ड फॉर करेज 2018’ पुरस्‍कार जीता है – स्‍वाति चतुर्वेदी
  • किस पूर्व केन्‍द्रीय संसदीय मामलों और रसायन, उर्वरक मंत्री का हाल ही में निधन हो गया – अनंत कुमार
  • बीबीसी की 100 श्रेष्‍ठ विदेशी भाषा फिल्‍मों की सूची में किस भारतीय फिल्‍म को सूचीबद्ध किया गया है – पादर पंचली
  • मुम्‍बई एवं गोवा के बीच 20 अक्‍टूबर 2018 को पहली क्रुज सेवा आरंभ हुई। इस सेवा का नाम क्‍या है – अंगरिया
  • वर्ष 2018 का अर्थशास्‍त्र का नोबेल पुरस्‍कार किन्‍हें प्रदान किया गया है – विलियमनोर्दहॉस व पॉल रोमर
  • ‘बेपीकोलंबो’ नाम संयुक्‍त मिशन 19 अक्‍टूबर, 2018 को किस ग्रह के लिए प्र‍क्षेपित किया गया – बुध ग्रह
  • बोका चौल को किस राज्‍य के लिए जीआई टैग प्रदान किया गया है – असम
  • भारतीय मूल की अमेरिकी मिनाल पटेल को किस क्षेत्र में कार्य करने के लिए अमेरिकी ‘राष्‍ट्रपति अवार्ड’ से सम्‍मानित किया गया है – मानव तस्‍करी के खिलाफ अभियान
  • निम्‍न में से किसे भारत का सॉलिसिटर जनरल नियुक्‍त किया गया है – तुषार मेहता
  • किस देश में फाँसी की सजा को समाप्‍त करने संबंधी प्रस्‍ताव को मंजूरी दे दी गई – मलेशिया
  • शाही लीची को किस राज्‍य के लिए जीआई टैग प्रदान किया गया है – बिहार
  • पंजाब में रावण दहन के दौरान किस जगह पर ट्रेन से कटकर 61 लोगों की मौत हो गई – जोड़ा फाटक
  • 12वां एसेम (एशिया-यूरोप मीटिंग) सम्‍मेलन कहाँ आयोजित हुआ ब्रुसेल्‍स
  • भारत ने किस देश को पराजित कर अंडर-19 एशिया कप क्रिकेट 2018 का खिताब जीता है श्रीलंका
  • किसका नामकरण अटल-1 और अटल-2 किया गया है गंगोत्री हिमनद की दो चोटियों का
  • ब्‍युनस आयर्स में आयोजित युवा ओलंपिक में जेरेमी लालरिन्‍नुंगा ने किस प्रतिस्‍पर्धा में भारत के लिए पहला स्‍वर्ण जीता भारोत्‍तोलन
  • हाल में खबरों में रहा ‘मूनमून’ क्‍या है – पृथ्‍वी के चन्‍द्रमा का चक्‍कर लगाने वाला छोटा चन्‍द्रमा
  • युवा ओलंपिक 2018 में भरत ने कुल कितने पदक जीते 3 स्‍वर्ण, 9 रजत व 1 कांस्‍य सहित कुल 13 पदक
  • ब्रुसेल्‍स में आयोजित 12वें एशिया-यूरोप बैठक (एसेम) में भारत का प्रतिनिधित्‍व किसने किया – उपराष्‍ट्रपति श्री वेंकैया नायडू
  • किस देश ने वर्ष 2022 तक स्‍ट्रीट लाइट का स्‍थान लेने के लिए तीन चंद्रमा प्र‍क्षेपित करने की योजना बनाई है – चीन
  • भारत में प्रस्‍तावित विश्‍व के सबसे ऊँची रेल लाईन निम्‍नलिखित में से किन दो जगहों को जोड़़ेगी – बिलासपुर-लेह
  • किसके द्वारा मोबाइल स्‍वास्‍थ्‍य ऐप ‘मेडवाच’ लॉंच किया गया – भारतीय वायु सेना
  • ‘विश्‍व प्रतिस्‍पर्धा सूचनकांक 2018’ में भारत की रैंकिग कितनी है 58वीं
  • किसने ‘वैश्विक प्रतिस्‍पर्धा सूचकांक 2018’ जारी किया है – विश्‍व आर्थिक मंच
  • कुलगौड़ गाँव को अन्‍त्‍योदय योजना के तहत भारत का सर्वश्रेष्‍ठ गाँव का दर्जा दिया गया है। यह गाँव किस राज्‍य में स्थित है – कर्नाटक
  • अक्‍टूबर 2018 में किस राज्‍य में जीका वायरस के मामले सामने आए – राजस्‍थान
  • ‘धर्म-गार्जियन 2018’ किन दो देशों के बीच के प्रथम सैन्‍य अभ्‍यास का नाम है – भारत-जापान
  • कौन-सा राज्‍य देश का पहला धूम्र रहित राज्‍य घोषित हुआ है – मणिपुर
  • केन्‍द्र सरकार ने 1982 बैच की भारतीय विदेशसेवा की किस अधिकारी को ब्रिटेन (यूके) में भारत की उच्‍चायुक्‍त नियुक्‍त किया है – रूचि घनश्‍याम
  • केन्‍द्र सरकार और एशियाई विकास बैंक के बीच 30 अगस्‍त, 2018 को किस राज्‍य में सिंचाई की कार्यक्षमता सुधारने हेतु $375 मिलियन के ऋण के समझौते पर हस्‍ताक्षर किए गए हैं – मध्‍यप्रदेश
  • भारत और किस देश ने 30 अगस्‍त, 2018 को आपस में सहयोग बढ़ाने के लिए दो समझौते पर हस्‍ताक्षर किए – कम्‍बोडिया
  • भारत का पहला विश्‍व मोबिलिटी शिखर सम्‍मेलन 2018 किस नाम से आयोजित किया गया – मूव
  • भारत के किस अनुभवी अर्थशास्‍त्री को संयुक्‍त राष्‍ट्र सहायक महासचिव तथा संयुक्‍त राष्‍ट्र पर्यावरण प्रोग्राम के न्‍यूयॉर्क कार्यालय का प्रमुख नियुक्‍त किया गया है – सत्‍य एस. त्रिपाठी
  • ओडिशा के मुख्‍यमंत्री नवीन पटनायक द्वारा ‘मु हीरो-मु ओडिशा’ (मैं हीरो हूं – मैं ओडिशा हूँ) नामक कार्यक्रम कहाँ किया गया – कटक
  • भारतीय रिजर्व बैंक की 2017-18 की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार नोटबन्‍दी के दौरान बन्‍द किए गए 500 और 1000 के कितने प्रतिशत नोट बैंक के पास वापस आ गए हैं 3%
  • निम्‍नलिखित में से किस भारतीय खिलाड़ी ने एशियाई खेलों में हेप्‍टाथलन में स्‍वर्ण पदक जीता है – स्‍वप्‍ना बर्मन
  • अंकिता रैना ने किस खेल में 18वें एशियाई गेम्‍स में पदक जीता – निशानेबाजी
  • 18वें एशियाई खेल में निम्‍नलिखित में से किस स्‍थान पर आयोजित किए गए हैं – जकार्ता
  • निम्‍नलिखित में से किस भारतीय महिला धाविका ने एशियाई खेलों की 400 मी. दौड़ में नए राष्‍ट्रीय रिकॉर्ड के साथ सिल्‍वर मेडल जीता – हिमा दास
  • किस अमेरिकी सीनेटर का ब्रेन कैंसर के कारण 25 अगस्‍त, 2018 को 81 वर्ष की आयु में निधन हो गया – जॉन मैक्‍केन
  • भारत के किस 15 वर्षीय खिलाड़ी ने निशानेबाजी की डबल ट्रैप स्‍पर्द्धा में रजत पदक जीता है – अभिनव मिश्रा
  • भारत में वन्‍य जीव सप्‍ताह कब मनाया जाता है 1-8 अक्‍टूबर
  • पॉल एलेन, जिनका 65 वर्ष की आयु में निधन हो गया, निम्‍नलिखित में से किस संस्‍था के सह-संस्‍थापक थे – माइक्रोसाफ्ट
  • किस देश के नवगठित कैबिनेट में 50 प्रतिशत मंत्री महिलाएँ है और जिसके प्रधानमंत्री अबिय अहमद हैं युगांडा
  • किस जगह पर राष्‍ट्रीय होम्‍योपैथी संस्‍थान की आधारशिला रखी गई नरेला, दिल्‍ली
  • इंडियन इंस्‍टीट्यूट्स ऑफ साइंस एज्‍यूकेशन एंड रिसर्च (IISERs) के दो नए स्‍थायी कैंपस को किन जगहों पर मंजूरी दी गई है तिरूपति एवं बहरामपुर
  • ‘पानमुन्‍जोम’ नामक सीमायी क्षेत्र किन दो देशों के बीच संयुक्‍त सुरक्षा क्षेत्र (जेएसए) है – उत्‍तर कोरिया – दक्षिण कोरिया
  • भारतीय रिजर्व बैंक ने संदीप बक्‍शी को 3 वर्षों के निए निम्‍नलिखित में से किस बैंक का एमडी व सीईओ पद पर नियुक्ति को मंजूरी दे दी – आईसीआईसीआई बैंक
  • क्‍यूएस भारतीय विश्‍वविद्यालय रैंकिंग में किस संस्‍थान को सर्वोच्‍च रैंकिंग प्राप्‍त हुई है – आईआईटी मुम्‍बई
  • ‘कमनदाग’ नाम से किन देशों की सेनाओं के बीच अक्‍टूबर 2018 में युद्धाभ्‍यास आयोजित हुआ – यूएसए, जापान व फिलींपींस
  • नागरिकों को सूचना देने में मदद करने के लिए किसने ‘सी-विजिल’ (C-Vigil) ऐप का शुभारंभ किया है – चुनाव आयोग
  • किस संस्‍था ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित चैटबॉट ‘आस्‍कदिश’ (AskDisha) का शुभारंभ किया है – आईआरसीटीसी
  • किस जगह पर 15 अक्‍टूबर, 2018 को भारत प्रधानमंत्रियों ने संग्रहालय निर्माण की नीव रखी गई – तीन मूर्ति इस्‍टेट, नई दिल्‍ली
  • किस देश में 116 पुलिस अधिकारियों को वर्ष 2014 में जन विरोध के दौरान गोली चलाने के अपराध में बर्खास्‍त कर दिया गया – पाकिस्‍तान
  • निम्‍न में से किस पूर्व सेना प्रमुख को 17 अगस्‍त, 2018 को अमेरिका के ‘लीजन ऑफ मेरिट’ सम्‍मान से सम्‍मानित किया गया है – दलबीर सिंह सुहाग
  • किस अंतरिक्ष एजेन्‍सी ने भारत के चन्‍द्रयान-1 द्वारा भेजे गए आँकड़ों के आधार पर चन्‍द्रमा पर बर्फहोने की पुष्टिकी है नासा
  • राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविन्‍द द्वाराहाल ही में किसे जम्‍मू काश्‍मीर का राज्‍यपाल बनया गया – सत्‍यापाल मिलक
  • केन्‍द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने जेईई (एडवान्‍स्‍ड) में सुधार के लिए किसकी अध्‍यक्षता में पाँच सदस्‍यीयी समिति के गठन का प्रस्‍ताव प्रस्‍तुत किया – भास्‍कर राममूर्ती
  • हाल ही में भारत सरकार, विश्‍व बैंक और ईईएसएल के मध्‍य भारत में ऊर्जा दक्षता कार्यक्रम को बढ़ावा देने हेतु कितनीराशि के ऋण समझौते में गारण्‍टी समझौते पर हस्‍ताक्षर किए गए $220 मिलियन और $80 मिलियन
  • महाराष्‍ट्र सरकार ने घोषणा की है कि मुम्‍बई के शांत क्षेत्रों में ध्‍वनि प्रदूषण के नियमों को तोड़ने पर पाँच वर्ष तक की जेल की सजा और कितने लाख रूपये तक का जुर्माना लगाया गया रूपये 1 लाख
  • केन्‍द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने ‘स्‍मार्टसिटी’ प्रोजेक्‍ट्स लॉन्‍च किए हैं। जिसके तहत किस शहर के कई हिस्‍सों में मुफ्त वाईफाई और हाईस्‍पीड ब्रॉडबैंड उपलब्‍ध कराया जाएगा – दिल्‍ली
  • ‘वैश्विक भूख सूचकांक 2018’ में भारत की रैंकिंग कितनी है 103वीं
  • मिथुन नामक पशु की हत्‍या पर कौन से दो राज्‍यों के बीच हाल में तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी – अरूणाचल प्रदेश एवं असम
  • किस राज्‍य में हुक्‍का पर प्रतिबंध लगाने संबंधी विधेयक को अक्‍टूबर 2018 में राष्‍ट्रपति ने मंजूरी दे दी – महाराष्‍ट्र
  • बेलांदुर झील प्रदूषण के कारण अक्‍सर ही खबरों में रहती है। यह कहाँ स्थित है – बंगलुरू
  • संयुक्‍त राष्‍ट्र खाद्य व कृषि संगठन का भविष्‍य के लिए नीति का गोल्‍ड पुरस्‍कार 2018 (UN Food and Agriculture Organisation’s Future Policy for Gold Award) किसे प्रदान किया गया – सिक्किम
  • भारत ने किस देश के साथ मिलकर अफगानिस्‍तान के कूटनीतिज्ञों को प्रशिक्षित करने के लिए पहला संयुक्‍त कार्यक्रम का शुभारंभ किया – चीन
  • हरिकेन माइकल से किस देश में 10 लोगों की मौत हो गई – यू एस ए
  • माता वैष्‍णों देवी मंदिर बोर्ड ने यात्रियों को कितनी राशि का नि:शुल्‍क दुर्घटना बीमा कवर देने की घोषणा की है – पाँच लाख रूपये
  • भारत का प्रथम मिथेनॉल रसोई ईंधन स्‍टोव वितरण कहाँ किया गया – नागरूप, असम
  • वरिष्‍ठ पत्रकार व वाशिंगटन पोस्‍ट से जुड़े जमाल खाशोगी के गायब होने के पश्‍चात् किन दो देशों के बीच तनाव उत्‍पन्‍न हो गया – सउदी अरब व तुर्की
  • मैरिसे कोंडे, जिन्‍हें वैकल्पिक नोबेल साहित्‍य पुरस्‍कार दिया गया है, के लेखन का विषय क्षेत्र क्‍या रहा है – उपनिवेशवाद व बाद की अव्‍यवस्‍था
  • सात राहिंग्‍या को मोरेह के पास म्‍यांमार के अधिकारियों को सौंपा गया। मोरेह किस राज्‍य में स्थित है – मणिपुर
  • निम्‍नलिखित में से किस भारतीय खिलाड़ी ने एशियाई खेलों की घुड़सवारी प्रतियोगिता में सिल्‍वर मेडल जीता – फवाद मिर्जा
  • निम्‍नलिखित में कौन-सा भारतीय कम्‍पनी रू. 8 लाख करोड़ के मार्केट कैप पर पहुँचने वाली पहली भारतीय कम्‍पनी बनी – रिलायंस इण्‍डस्‍ट्रीज
  • निम्‍नलिखित में से कौन ऑस्‍ट्रलिया के नए प्रधानमंत्री बने हैं – स्‍कॉट मॉरिसन
  • चेस की टीम चैम्पियनशिप एशियन नेशन्‍स चेस कप 2018 में किस महिला टीम ने ब्लिट्ज टूर्नामेण्‍ट में स्‍वर्ण पदक जीता – भारत
  • नीति आयोग ने 23 अगस्‍त, 2018 को भारतीय हिमालयन क्षेत्र में निरन्‍तर विकास पर विषय सम्‍बन्‍धी कितने रिपोर्टों की शुरूआत की है – पाँच
  • किस राज्‍य सरकार ने दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी सरकारकी प्रमुख उप‍लब्धियों को राज्‍य के स्‍कूली पाठ्यक्रम में शामिल करने की घोषणा की – राजस्‍थान
  • चीन ने विश्‍व का सबसे बड़ा मानवरहित परिवहन ड्रोन का परीक्षण कियाहै। इस ड्रोन का नाम क्‍या है – फीहोन्‍ग – 98
  • सुषमा स्‍वराज ने किस देश में पाणिनि भाषा प्रयोगशाला का उद्घाटन किया है – मॉरिशस
  • संयुक्‍त राष्‍ट्र नि:शस्‍त्रीकरण सम्‍मेलन में भारत का स्‍थायी प्रतिनिधि किसे नियुक्‍त किया गया – पंकज शर्मा
  • प्रिंस एलियोस,11 अक्‍टूबर, 2018 को राष्‍ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद से मिले। वे किस देश के प्रिंस हैं – लिचटेनस्‍टाइन
  • अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण ने 11 अक्‍टूबर, 2018 को किस जगह पर ‘रॉल ऑन रॉल ऑफ’ (रो-रो सेवा) सेवा आरंभ किया – दिवीसीमा, आंध्रप्रदेश
  • विश्‍व अंडा दिवस किस तिथि को आयोजित किया गया 12 अक्‍टूबर
  • इसरो ने किस विश्‍वविद्यालय में अंतरिक्ष विज्ञान के लिए सतीश धवन केन्‍द्र स्‍थापित करने के लिए 11 अक्‍टूबर, 2018 को एमओयू पर हस्‍ताक्षर किया जम्‍मू विश्‍वविद्यालय
  • निम्‍नलिखित में से किसने नई दिल्‍ली में 9 अक्‍टूबर, 2018 को ‘मानवता के लिए भारत’ (इ्रडिया फॉर ह्युमैनिटी) कार्यक्रम का शुभारंभ किया विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्‍वराज
  • भारत में किस जगह पर चौथी औद्योगिक क्रांति केंद्र का शुभारंभ हुआ नई दिल्‍ली
  • चौथी औद्योगिक क्रांति का संबंध निम्‍नलिखित में से किससे है डिजिटल क्रांति
  • चीन ने पाकिस्‍तान को 48 ‘विंग लॉन्‍ग–II’ बेचने की घोषणा की है। विंग लॉन्‍ग–II क्‍या है सशस्‍त्र ड्रोन
  • अंतरराष्‍ट्रीय बालिका दिवस किस तिथि को मनाया गया – 11 अक्‍टूबर
  • निम्‍नलिखित में से किस भारतीय संस्‍थान ने “RISECREEK” नामक एक देशी चिप विकसित की है आईआईटी मद्रास
  • केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने राष्‍ट्रीय आपदा मोचन बल की कितने अतिरिक्‍त बटालियन बनाने को मंजूरी दे दी है चार
  • निम्‍नलिखित में से किसने दिल्‍ली हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस पद की शपथ ग्रहण की है – न्‍यायमूर्ति राजेन्‍द्र मेनन
  • किस राज्‍य द्वारा ओबीसी समुदाय के लोगो को रूपये 500 करोड़ की विशेष सहायता राशि दिए जाने की घोषणा की गई महाराष्‍ट्र
  • किस राज्‍य सरकार ने आर्म्‍स लाइसेन्‍स जारी करने और नवीनीकरण के समय पूर्व सैनिकों और वरिष्‍ठ नागरिकों को डोप टेस्‍ट की अनिवार्यता से छूट दी है पंजाब सरकार
  • किस आयोग ने अमेरिकी रिटेलर वॉलमार्ट द्वारा भारत की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कम्‍पनी फ्लिपकार्ट के प्रस्‍तावित अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है भारतीय प्रतिस्‍पर्द्धा आयोग
  • किसके द्वारा डीएसआरवी (DSRV) का सफल परीक्षण किया गया भारतीय नौसेना
  • किस देश ने हाइपरसोनिक विमान का विश्‍व में पहली बार सफल परीक्षण किया है – चीन
  • युनाइटेड किंगडम सरकार ने किस देश के लोगों की समस्‍या को देखते हुए अंग दान और उत्‍तक दान के कानून में बदलाव करने का फैसला किया है भारत
  • किसान कल्‍याण तथा कृषि विभाग, मध्‍य प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में वर्ष 2021 तक प्रमाणित जैविक कृषि का क्षेत्रफल कितने हेक्‍टेयर तक विस्‍तारित करने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है 4 लाख
  • भारत की युवा टेबल टेनिस खिलाड़ी स्‍वास्तिका घोष और सिंगापुर की जिंगयी जोउ की जोड़ी ने हाँगकाँग जूनियर एवं कैडेट ओपन 2018 में जूनियर लड़कियों के युगल वर्ग में कौन-सा पदक हासिल किया कांस्‍य पदक
  • केन्‍द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहाँ विश्‍व के सबसे बड़े ओपन इनोवेशन मॉडल के तृतीय संस्‍करण ‘स्‍मार्ट इ्ंडिया हैकेथॉन 2019’ का शुभारंभ किया – कोलकाता
  • केरल बाढ़ से निपटने हेतु दक्षिण नौसेना कमान द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन का नाम क्‍या है – ऑपरेशन मदद
  • किस राज्‍य सरकार ने 13 अगस्‍त, 2018 से राज्‍य भर में सम्‍पत्ति पंजीकरण के लिए ‘तत्‍काल सेवा’ शुरू की – पंजाब सरकार
  • किस राज्‍य पुलिस में आतंकवाद विरोधी अभियानों के लिए भारत की पहली महिला विशेष हथियार और रणनीति (स्‍वैट) टीम शामिल की गई है दिल्‍ली पुलिस
  • किन देशो की सेनाओं के मध्‍य संयुक्‍त सैन्‍य अभ्‍यास ‘मैत्री’ का आयोजन किया गया – भारत – थाईलैण्‍ड
  • हाल ही में किस केन्‍द्रीय मंत्रालय ने मोबाइल ऐप्‍प ‘निर्यात मित्र’ लॉन्‍च किया गया – वाणिज्‍य मंत्रालय
  • ‘सिहाक’ नामक निर्माण उद्योग एक्‍सपो कहाँ आरंभ हुआ – मैक्सिको
  • उत्‍तर भारत की सफेद सीमेण्‍ट की जरूरत को पूरा करने के लिए खनन पट्टे को मंजूरी के लिए एफएजीएमआईएल(FAGMIL) को किस राज्‍य सरकार से आशय-पत्र प्राप्‍त हुआ – हिमाचल प्रदेश
  • वर्ष 2018 का मैन बुकर पुरस्‍कार किसे प्रदान किया गया – एन्‍ना बर्न्‍स
  • राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविन्‍द ने हाल ही में भारत के किस स्‍थान पर ‘लोकतंत्र का त्‍यौहार’ कार्यक्रम का उद्घाटन किया – तिरूवनन्‍तपुरम
  • निम्‍नलिखित में से किस अर्थशास्‍त्री को भारतीय रिजर्व बैंक के केन्‍द्रीय बोर्ड में शामिल किया गया है – एस. गुरूमूर्ति
  • ‘ट्राई’ ने किस मोबाइल ऐप्‍प और माय-कॉल को उमंग प्‍लेटफॉर्म के साथ जोड़ने की घोषणा की है – एवीसी 1
  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने 29 जुलाई, 2018 को उत्‍तर प्रदेश के किस जिले में रूपये 60228 करोड़ की औद्योगिक परियोजनाओं का शिलान्‍यास किया – लखनऊ
  • केन्‍द्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्‍द्र प्रधान ने 29 जुलाई, 2018 को कहाँ महिलाओं के लिए ‘राष्‍ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्‍थान’ (NSTI) के स्‍थायी परिसर का शिलान्‍यास किया – मोहाली
  • केन्‍द्रीय विज्ञान मंत्रालय ने 29 जुलाई, 2018 को …………… नामक एक मोबाइल ऐप्‍प लॉन्‍च किया, जो मुम्‍बई में चरम मौसम की जानकारी प्रदान करेगा – मुम्‍बई वेदर लाइव
  • केन्‍द्रीय कृषि और किसान कल्‍याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने 30 जुलाई, 2018 को ‘राष्‍ट्रीय सहकारी विकास निगम (NCDC)’ के माध्‍यम से मेघालय के शिलांग में ………….. की ‘दुध मिशन परियोजना’ शुरू की – रूपये 215 करोड़
  • सेंट्रल रोड एंड इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर फंड (CRIF) को 30 जुलाई, 2018 को सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय से हटाकर किस मंत्रालय के अधीन लाया गया – वित्‍त मंत्रालय
  • HSBC इंडिया के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी के रूप में 30 जुलाई, 2018 को किसे नियुक्‍त किया गया – सुरेन्‍द्र रोशा
  • ‘अंतर्राष्‍ट्रीय बाघ दिवस’ कब मनाया जाता है 29 जुलाई
  • लोकसभा ने मानव तस्‍करी रोकने तथा पीडि़तों के पुनर्वास सम्‍बंधी ‘मानव तस्‍करी’ (निवारण संरक्षण और पुनर्वास) विधेयक …………. को 26 जुलाई, 2018 को ध्‍वनिमत से पारित किया। 2018
  • अमेरिका ने 26 जुलाई, 2018 को किस देश पर ‘Countering America’s Adversaries Through Sanctions Act (CAATSA)’ के तहत रूस से सैन्‍य सौदा करने पर प्रतिबंध नहीं लगाने की घोषणा की भारत
  • पश्चिम बंगाल विधान सभा ने 26 जुलाई, 2018 को राज्‍य का नया नाम क्‍या रखने हेतु विधेयक पारित किया बांग्‍ला
  • 26-27 जुलाई, 2018 को ‘दिवतीय युवा पुलिस अधीक्षक सम्‍मेलन’ कहाँ आयोजित किया गया नई दिल्‍ली
  • भारतीय रेलवे ने नई दिल्‍ली में 27 जुलाई, 2018 को जन प्रशासन में नैतिकता के लिए किस मिशन को लॉन्‍च किया मिशन 2022
  • पूरे विश्‍व में 28 जुलाई, 2018 को ‘विश्‍व हेपेटाइटिस दिवस’ मनाया गया। वर्ष 2018 हेतु इस दिवस का विषय है टेस्‍ट ट्रीट हेपेटाइटिस
  • किस भारतीय बैडमिण्‍टन खिलाड़ी ने 29 जुलाई, 2018 को ‘रूसी ओपन 2018’ बैडमिण्‍टन चैम्पियनशिप का पुरूष एकल खिताब जीतकर इतिहास रचा सौरभ वर्मा
  • किस केन्‍द्रीय मंत्रालय ने गहरे महासागर का अन्‍वेषण करने के लिए 31 जुलाई, 2018 को ‘डीप ओशन मिशन (DOM)’ की एक रूपरेखा का अनावरण किया केन्‍द्रीय पृथ्‍वी विज्ञान मंत्रालय
  • लोक सभा ने ‘दिवाला और दिवालियापन संहिता (दूसरा संशोधन) विधेयक 2018’ कब पारित किया 31 जुलाई, 2018
  • प्रधामंत्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में कैबिनेट की बैठक में 1 अगस्‍त, 2018 को GST कानूनों में कितने संशोधन अनुमोदित किए गए – 46
  • भारत और जर्मनी ने 1 अगस्‍त, 2018 को वित्‍तीय और तकनीकी सहयोग पर एक समझौते पर हस्‍ताक्षर किए। इस समझौते के अनुसार, जर्मनी भारत के विकास के लिए कितनी राशि देगा – रूपये 8500 करोड़
  • लखनऊ मेट्रो रेल निगम (LMRC) और किस दूरसंचार सेवा प्रदाता ने ग्राहक सेवाओं में लाभ बढ़ाने के लिए 1 अगस्‍त, 2018 को समझौता-ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर किए BSNL
  • हिन्‍दुस्‍तान एरोनॉटिक्‍स लिमिटेड (HAL) के निदेशक (वित्‍त) के रूप में 1 अगस्‍त, 2018 को किसे नियुक्‍त किया गया – सी बी अनंतकृष्‍णन
  • कमोडिटी व्‍यापारियों और किसानों को वित्‍तीय सहायता प्रदान करने के लिए StarAgri फाइनेंस ने 1 अगस्‍त, 2018 को किस निजी ऋणदाता बैंक के साथ समझौता-ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर किए – करूर वैश्‍य बैंक
  • RBI द्वारा 1 अगस्‍त, 2018 को जारी ‘तीसरी द्विवमासिक मौद्रिक नीति 2018’ के अनुसार, वर्तमान रेपो दर क्‍या है 50%
  • इलेक्‍ट्रॉनिक और सूचना-प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने नई दिल्‍ली में भाषांतरा विषय पर आयोजित एक आयोजि‍त एक संगोष्‍ठी के दौरान 31 जुलाई, 2018 को सात भारतीय भाषाओं में किस सॉफटवेयर को जारी किया – ई-अक्षरायन
  • अमेरिका ने निर्यात नियंत्रण व्‍यवस्‍था में 31 जुलाई, 2018 को किस देश के पद को बढ़ावा और इसे सामरिक व्‍यापार प्राधिकरण-1 (STA-1) देश के रूप में नामित किया – भारत
  • संयुक्‍त राष्‍ट्र द्वारा 31 जुलाई, 2018 को जारी 193 देशों के ‘द्विवार्षिक संयुक्‍त राष्‍ट्र ई-गवर्नमेंट इंडेक्‍स 2018’ में भारत कौन-से स्‍थान पर है 96वें
  • चीन ने अपनी हाई रिजॉल्‍यूशन पृथ्‍वी अवलोकन परियोजना के हिस्‍से के रूप में 31 जुलाई, 2018 को ऑप्टिकल रिमोट सेंसिंग उपग्रह …….. को सफलतापूर्वक लॉन्‍च किया – गाओफेन-11
  • किस राज्‍य सरकार द्वारा प्रदेश में अवैध तौर पर रह रहे लोगों का पता लगाने हेतु 30 जुलाई, 2018 को ‘राष्‍ट्रीय नागरिक रजिस्‍टर (NRC)’ का दूसरा व अंतिम मसौदा जारी किया गया – असम
  • भारत ने चीन और मलेशिया से आयातित सौर पैनलों पर 1 अगस्‍त, 2018 को कितने वर्षो तक का सुरक्षा शुल्‍क लगाया 2
  • केन्‍द्र सरकार की ‘जैव ईंधन नीति’ को 1 अगस्‍त, 2018 को लागू करने वाला पहला राज्‍य कौन-सा है – राजस्‍थान
  • हिन्‍दी साहित्‍य अकादमी (दिल्‍ली) द्वारा 1 अगस्‍त, 2018 को किस प्रसिध्‍द बॉलीवुड गीतकार को ‘शलाका सम्‍मान 2017-18’ से सम्‍मानित किया गया – जावेद अख्‍तर
  • भारतीय राष्‍ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ( MHAI) ने 3 अगस्‍त, 2018 को रूपये 25000 करोड़ के दीर्घकालीन कर्ज को लेकर किस बैंक के साथ समझौता कियाभारतीय स्‍टेट बैंक
  • एमर्सन मनांगाग्‍वा ने 3 अगस्‍त, 2018 को किस देश का राष्‍ट्रपति चुनाव जीताजिम्‍बाब्वे
  • लोक सभा ने 3 अगस्‍त, 2018 को ‘राष्‍ट्रीय खेल विश्‍वविद्यालय विधेयक 2018’ पारित किया। इस विधेयक में खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्‍य से अपनी तरह का पहला ‘राष्‍ट्रीय खेल विश्‍वविद्यालय’ किस राज्‍य में खोले जाने का प्रस्‍ताव है मणिपुर
  • भारत ने 3 अगस्‍त, 2018 को किस मिसाइल का सफल परीक्षण किया अंतर-वायुमंडलीय उन्‍नत वायु रक्षा इंटरसेप्‍टर मिसाइल
  • ICC द्वारा 5 अगस्‍त, 2018 को जारी टेस्‍ट बल्‍लेबाज की ‘ICC प्‍लेयर रैंकिंग’ में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्‍तान विराट कोहली को कौन-सा स्‍थान मिला पहला
  • उत्‍तर प्रदेश के प्रसिद्ध मुगलसराय रेलवे स्‍टेशन का नाम परिवर्तित करके 5 अगस्‍त, 2018 को ‘पं0 दीनदयानल उपाध्‍याय जंक्‍शन’ रखा गया। यह रेलवे स्‍टेशन किस जिले में स्थित हैं चन्‍दौली
  • संसद ने ………….. को ‘अनुसूचित जाति और जनजाति (अत्‍याचार निवारण) संशोधन विधेयक 2018’ सर्वसम्‍मति से पारित किया 9 अगस्‍त, 2018
  • किस राज्‍य की विधान सभा द्वारा 6 अगस्‍त, 2018 को प्रदेश में पृथक ‘लोक सेवा आयोग’ के गठन हेतु विधेयक पारित किया गया दिल्‍ली
  • किस देश ने 6 अगस्‍त, 2018 को पहले अत्‍याधुनिक हाइपरसोनिक विमान ‘शिंगकोंग-2’ का सफल परीक्षण किया – चीन
  • न्‍यायमूर्ति इ्ंदिरा बनर्जी, विनीत सरन व के. एम. जोसेफ को 7 अगस्‍त, 2018 को किस न्‍यायालय में न्‍यायाधीश नियुक्‍त किया गया – सर्वोच्‍च न्‍यायालय
  • किस प्रसिद्ध अर्थशास्‍त्री व चार्टर्ड अकाउण्‍टेण्‍ट को 7 अगस्‍त, 2018 को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के बोर्ड में शामिल किया गया – स्‍वामीनाथन गुरूमूर्ति
  • तमिलनाडु के किस पूर्व मुख्‍यमंत्री का 7 अगस्‍त, 2018 को चेन्‍नई में निधन हो गया – एन. करूणानिधि
  • किसको अगस्‍त, 2018 में क्विटोरियल गिनी गणराज्‍य में भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्‍त किया गया – मनमोहन भानोट
  • किस राज्‍य सरकार ने अगस्‍त, 2018 में भारत के पहले ब्‍लॉकचेन जिले की स्‍थापना हेतु टेक महिन्‍द्रा के साथ समझौते पर हस्‍ताक्षर किए – तेलंगाना
  • किस देश ने अगस्‍त, 2018 में ‘महिला हॉकी विश्‍व कप 2018’ का 14वाँ संस्‍करण जीता – नीदरलैंड्स
  • किस न्‍यायालय ने न्‍यायिक कार्यों के प्रभावी प्रशासन तथा देश भर में न्‍यायालयों के बुनियादी ढाँचे में सुधार हेतु 2 अगस्‍त, 2018 को नए दिशा-निर्देश जारी किए – सर्वोच्‍च न्‍यायालय
  • कौन-सी कम्‍पनी 2 अगस्‍त, 2018 को $1 ट्रिलियन का आँकड़ा छूने वाली विश्‍व की पहली कम्‍पनी बनी Apple
  • NITI आयोग ने 2 अगस्‍त, 2018 को वैश्विक मोबिलिटी हैकथॉन ……… का शुभारंभ किया, जो विश्‍व भर में सबसे बड़े हैकथॉन में से एक होगा MoveHack
  • किस राज्‍य के उच्‍च न्‍यायालय ने 2 अगस्‍त, 2018 को प्रदेश के टाइगर रिजर्वों में हाथियों के व्‍यावसायिक उपयोग पर रोक लगा दी उत्‍तराखंड
  • स्‍वदेश निर्मित किस लड़ाकू विमान ने 2 अगस्‍त, 2018 को विमानवाहक पोत INS – विक्रमादित्‍य पर ‘डेक लैंण्डिंग परीक्षण’ सफलतापूर्वक पूर्ण किया तेजस
  • ‘विश्‍व जैव ईंधन दिवस’ किस दिन मनाया जाता है 10 अगस्‍त
  • किसने अगस्‍त, 2018 में दिल्‍ली उच्‍च न्‍यायालय के मुख्‍य न्‍यायाधीश के रूप में शपथ ग्रहण की न्‍यायमूर्ति राजेन्‍द्र मेनन
  • अंतर्राष्‍ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के अनुसार, भारत की आर्थिक वृद्धि दर वर्ष 2019-20 में कितने प्रतिशत रहने का अनुमान है 5%
  • किस देश ने 8 अगस्‍त, 2018 को $16 बिलियन के अमेरिकी उत्‍पादों पर 25% शुल्‍क लगाने की घोषणा की – चीन
  • केन्‍द्रीय वाणिज्‍य और उद्योग मंत्री…….. ने 8 अगस्‍त, 2018 को ‘निर्यात मित्र’ ऐप जारी किया – सुरेश प्रभु
  • किस राज्‍य सरकार ने 8 अगस्‍त, 2018 को प्रदेश में अन्‍य पिछड़ा वर्ग (OBC) समुदाय के लोगोंको रूपये 500 करोड़ की विशेष सहायता राशि दिए जाने की घोषणा की – महाराष्‍ट्र
  • राज्‍य सभा के उप-सभापति पद पर 9 अगस्‍त, 2018 को किसे नियुक्‍त किया गया – हरिवंश नारायण
  • भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी श्रीकान्‍त किदाम्‍बी को 9 अगस्‍त, 2018 को जारी ‘BMW रैंकिंग 2018’ में कौन सा स्‍थान मिला – पाँचवाँ
  • अर्जेण्‍टीना के किस प्रसिद्ध फुटबॉल खिलाड़ी को 10 अगस्‍त, 2018 को ‘बर्सिलोना फुटबॉल टीम’ का कप्‍तान बनाया गया – लियोनेल मेसी
  • राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविन्‍द ने 10 अगस्‍त, 2018 को कहाँ पर ‘एक जनपद-एक उत्‍पाद’ समिट का शुभारंभ किया – लखनऊ
  • बाढ़ के कारण आपदा राहत अभियान चलाने के लिए किस राज्‍य में अगस्‍त, 2018 में दक्षिण नौसेना कमान द्वारा ऑपरेशन ‘मदद’ लॉन्‍च किया गया – केरल
  • किसको अगस्‍त, 2018 में मद्रास उच्‍च न्‍यायालय का मुख्‍य न्‍यायाधीश नियुक्‍त किया गया – न्‍यायमूर्ति विजया कमलेश ताहिलरामणी
  • किसने अगस्‍त, 2018 में झारखंड उच्‍च न्‍यायालय के 12वें मुख्‍य न्‍यायाधीश के रूप में शपथ ली – न्‍यायमूर्ति अनिरूद्ध बोस
  • किसको अगस्‍त, 2018 में भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) के अध्‍यक्ष के रूप में दो वर्ष का सेवा विस्‍तार किया गया – पी. के. सिंह
  • उप-राष्‍ट्रपति एम. वैंकैया नायडू ने अगस्‍त, 2018 में नई दिल्‍ली में संसदीय मामलों और सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्‍वयन मंत्री ……. द्वारा लिखित पुस्‍तक ‘बेबाक बात’ जारी की विजय गोयल
  • हाल ही में किस भारतीय मूल के ऑस्‍ट्रेलियाई गणितज्ञ को प्रतिष्ठित ‘फील्‍ड्स मेडल पुरस्‍कार 2018’ से सम्‍मानित किया गया अक्षय वेंकटेश
  • भारत के पहले ‘राष्‍ट्रीय वन्‍यजीव आनुवंशिक संसाधन बैंक’ का उद्घाटन 12 अगस्‍त, 2018 को कहाँ किया गया हैदराबाद
  • किसने 11 अगस्‍त, 2018 को जम्‍मू-कश्‍मीर उच्‍च न्‍यायालय की पहली महिला मुख्‍य न्‍यायाधीश के रूप में शपथ ली न्‍यायमूर्ति गीत मित्‍तल
  • भारतीय मूल के ब्रिटिश लेखक वी.एस. नायपॉल का 11 अगस्‍त, 2018 को निधन हो गया। उन्‍हें किस वर्ष साहित्‍य में ‘नोबेल पुरस्‍कार’ मिला था – वर्ष 2001
  • NASA में ‘पार्कर सोलर प्रोब’ को 11 अगस्‍त, 2018 को अमेरिका के कैंप कैनावेरल के ‘कॉम्‍प्‍लेक्‍स 37’ से लॉन्‍च किया गया। यह किस ग्रह को छूने वाला विश्‍व का पहला मिशन है – सूर्य
  • सम्‍पूर्ण विश्‍व में 12 अगस्‍त, 2018 को ‘अंतर्राष्‍ट्रीय युवा दिवस’ मनाया गया। वर्ष 2018 हेतु इस दिवस का विषय है – युवाओं के लिए सुरक्षित स्‍थान
  • इकोनॉमिस्‍ट इण्‍टेलिजेन्‍स यूनिट रैंकिंग्‍स द्वारा 14 अगस्‍त, 2018 को विश्‍व के 140 शहरों में किए गए सर्वेक्षण के अनुसार, कौन-सा शहर विश्‍व का सर्वश्रेष्‍ठ रहने योग्‍य शहर है – वियना
  • भारत ने 15 अगस्‍त, 2018 को अपना कौन सा ‘स्‍वतंत्रता दिवस’ मनाया 72वाँ
  • पाकिस्‍तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी के किस नेता ने 18 अगस्‍त, 2018 को पाकिस्‍तान के 22वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली इमरान खान
  • कोफी अन्‍नान का 18 अगस्‍त, 2018 को स्विट्जरलैण्‍ड में निधन हो गया। वे ……… के पूर्व महासचिव थे – संयुक्‍त राष्‍ट्र
  • भारत ने संयुक्‍त राष्‍ट्र के खाद्य एवं कृषि संगठन (FAO) को वर्ष …….. को ‘बाजरा का अंतर्राष्‍ट्रीय वर्ष’ घोषित करने का प्रस्‍ताव दिया है 2019
  • ’11वें विश्‍व हिन्‍दी सम्‍मेलन’ का आयोजन 18 से 20 अगस्‍त, 2018 तक पोर्ट लुईस (मॉरिशस) में किया गया। इस सम्‍मेलन का विषय क्‍या था – वैश्विक हिन्‍दी और भारतीय संस्‍कृति
  • रेल मंत्रालय ने भारतीय रेल की विरासत के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए 15 अगस्‍त, 2018 को 22 रेल्‍वे स्‍टेशनों पर किसका शुभारंभ किया डिजिटल स्‍क्रीन
  • भायखला चिडि़याघर में 15 अगस्‍त, 2018 को देश के पहले ‘हम्‍बोल्‍ट पेंगुइन’ का जन्‍म हुआ। यह चिडि़याघर कहाँ पर स्थित है मुम्‍बई
  • भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्‍तान अजीत वाडेकर का 15 अगस्‍त, 2018 को निधन हो गया। किस वर्ष अजीत वाडेकर की कप्‍तानी में भारत ने इंग्‍लैण्‍ड में अपनी पहली देस्‍ट सीरीज जीती थी वर्ष 1971
  • भारत के 16 वर्षीय निशानेबाज सौरभ चौधरी ने 21 अगस्‍त, 2018 को ‘2018 एशियाई खेलों’ में स्‍वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा। वे किस राज्‍य के रहने वाले है उत्‍तर प्रदेश
  • सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने 21 अगस्‍त, 2018 को किन चुनावों में ‘नन ऑफ द अबव (NOTA)’ के इस्‍तेमाल पर रोक लगा दी राज्‍य सभा
  • राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविन्‍द ने किन्‍हें 21 अगस्‍त, 2018 को जम्‍मू-कश्‍मीर का नया राज्‍यपाल नियुक्‍त किया सत्‍यपाल मलिक
  • …….. 22 अगस्‍त, 2018 को 19वें एशियाई खेलों में स्‍वर्ण पदक जीतकर भारत की पहली महिला निशानेबाज बनी राही सरनोबत
  • भारत के किस वरिष्‍ठ पत्रकार व पूर्व राज्‍यसभा सांसद का 23 अगस्‍त, 2018 को 95 वर्ष की आयु में नई दिल्‍ली में निधन हो गया कुलदीप नैयर
  • किस केन्‍द्रीय मंत्री ने 23 अगस्‍त, 2018 को पुन: वित्‍त मंत्रालय और कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय का कामकाज संभाल लिया अरूण जेटली
  • भारत और किस देश के रक्षा मंत्री ने 24 अगस्‍त, 2018 को दोनों देशों की सेनाओं के मध्‍य हॉटलाइन बनाने को लेकर सहमति जताई चीन
  • भारतीय नौकायन टीम ने 24 अगस्‍त, 2018 को ’18वें एशियाई खेलों में ……… पदक जीता स्‍वर्ण
  • अमेरिका ने 17 अगस्‍त, 2018 को ईरान के साथ अपने सम्‍बन्‍धों को सुधारने हेतु ‘ईरान एक्‍शन ग्रुप (IAG)’ की स्‍थापना की। इसका निदेशक किसे बनाया गया ब्रायन हुक
  • इजरायली नौसेना ने अपने आर्थिक क्षेत्रों व रणनीतिक केन्‍द्रों को विविध खतरों से बचाने के लिए 16 अगस्‍त, 2018 को भारत और इजरायल द्वारा संयुक्‍त रूप से विकसित किस मिसाइल रक्षा प्रणाली को खरीदने की घोषणा की बराक-8
  • 19 अगस्‍त, 2018 को पेंशन …….. विनियामक और विकास प्राधिकरण (PFFDA) ने साइबर सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए एक स्‍थायी समिति स्‍थापित की निधि
  • ‘विश्‍व मानवीय दिवस’ कब मनाया जाता है 19 अगस्‍त
  • किस भारतीय पहलवान ने 18वें एशियाई खेलों में 19 अगस्‍त, 2018 को भारत के लिए पहला स्‍वर्ण पदक जीता बजरंग पूनिया
  • भारत ने किस एण्‍टी टैंक मिसाइल का राजस्‍थान के पोखरण में 19 अगस्‍त, 2018 को सफल परीक्षण किया हेलीना
  • ’11वें विश्‍व हिन्‍दी सम्‍मेलन’ के अवसर पर 20 अगस्‍त, 2018 को केन्‍द्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज ने मॉरिशस में ……… भाषा प्रयोगशाला का उद्घाटन किया पाणिनी
  • उत्‍तरी भारत के राज्‍यों के मुख्‍य मंत्रियों ने 20 अगस्‍त, 2018 को नशाखोरी एवं तस्‍करी के कारण राज्‍यों में हो रही समस्‍या से निपटने के लिए कहाँ पर एक संयुक्‍त सचिवालय का निर्माण करने का निर्णय लिया पंचकूला
  • किन भारतीय टेनिस खिलाडि़यों की जोड़ी ने 25 अगस्‍त, 2018 को 18वें एशियाई खेलों में पुरूष स्‍पर्धा में स्‍वर्ण पदक जीता – रोहन बोपन्‍ना व दिविज शरन
  • पूर्व लोकसभा अध्‍यक्ष सोमनाथ चटर्जी का 13 अगस्‍त, 2018 को कोलकत्‍ता में निधन हो गया। वे वर्ष 2004 से किस वर्ष तक लोकसभा के अध्‍यक्ष रहे 2009
  • केन्‍द्रीय रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने अगस्‍त, 2018 में उत्‍तर प्रदेश के ……….. में ‘UP रक्षा औद्योगिक गलियारे’ के पहले चरण का उद्घाटन किया अलीगढ़
  • किस वरिष्‍ठ IAS अधिकारी को 13 अगस्‍त, 2018 को ‘प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY)’ का मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी नियुक्‍त किया गया आशीष कुमार भूटानी
  • 13 अगस्‍त, 2018 को जारी ‘ईज ऑफ लिविंग इण्‍डेक्‍स 2018’ में किस भारतीय शहर को देश का रहने के लिहाज से सर्वश्रेष्‍ठ शहर चुना गया – पुणे
  • केन्‍द्रीय रेल मंत्रालय द्वारा स्‍टेशनों का सफाई रैंकिंग सर्वेक्षण 13 अगस्‍त, 2018 को जारी किया गया। रेल्‍वे सर्वेक्षण की A-1 श्रेणी में कौन सा स्‍टेशन प्रथम स्‍थान पर है जोधपुर
  • कोटक वेल्‍थ मैनेजमेंट और हुरून द्वारा 13 अगस्‍त, 2018 को संयुक्‍त रूप से जारी रिपोर्ट में स्मिता कृष्‍णा गोदरेज को कितने करोड़ रूपये की सम्‍पत्ति के साथ देश की सबसे अमीर महिला घोषित किया गया रूपये 37570 करोड़
  • केन्‍द्र सरकार ने 13 अगस्‍त, 2018 को PNB धोखाधड़ी मामले में इलाहाबाद बैंक की किस पूर्व प्रबन्‍ध निदेशक को बर्खास्‍त किया उषा अनंतसुब्रमण्‍यन
  • किस राज्‍य के राज्‍यपाल बलराम दास टण्‍डन का 14 अगस्‍त, 2018 को 90 वर्ष की अवस्‍था में निधन हो गया छत्‍तीसगढ़
  • 29 जून, 2018 को आयरलैण्‍ड में सम्‍पन्‍न हुई दो T-20 मैंचों की श्रृंखला का ‘प्‍लेयर ऑफ द सीरीज’ किसे चुना गया युजवेन्‍द्र चहल
  • PCA वर्ल्‍ड टुअर प्रतियोगिता ‘अबुधाबी ओपन स्‍क्‍वैश चैंपियनशिप 2018’ का खिताब 5 मई, 2018 को किस खिलाड़ी ने जीता रमित टंडन
  • 5 जून, 2018 को सम्‍पन्‍न हुई ‘मोरक्‍को ओपन 2018’ टेनिस प्रतियोगिता का महिला एकल का खिताब किसने जीता एलिसे मर्टेंस
  • अमेरिकी अंतरिक्ष एजेन्‍सी NASA ने किस ग्रह की संरचना को गहराई से समझने के अपने महत्‍वपूर्ण मिशन के तहत 5 मई, 2018 को InSight यान को प्रक्षेपित किया मंगल
  • 5 मई, 2018 को सम्‍पन्‍न हुई PGA टुअर की गोल्‍फ प्रतियोगिता ‘वेल्‍स फारगो चैम्पियनशिप 2018’ का खिताब किसने जीता जेसन डे
  • प्रसिद्ध फिल्‍म निर्माता-निर्देशक अर्जुन हिंगोरानीका 5 मई, 2018 को निधन हो गया। उन्‍होनें अपनी किस फिल्‍म से वर्ष 1960 में अभिनेता धर्मेन्‍द्र को लॉन्‍च किया था दिल भी तेरा हम भी तेरे
  • टेनिस प्रतियोगिता ‘पराग्‍वे ओपन 2018’ का खिताब 6 मई, 2018 को किस महिला खिलाड़ी ने जीता पेत्रा क्विटोवा
  • 6 मई, 2018 को सम्‍पन्‍न हुई ‘न्‍यूजीलैंड ओपन 2018’ बैडमिंटन प्रतियोगिता का पुरूष एकल का खिताब किसने जीता लिन डान
  • 3 से 6 मई, 2018 तक एशियाई विकास बैंक (ADB) की 51वीं वार्षिक बैठक कहाँ आयोजित की गई मनीला
  • वालन्टियर्स ऑफ अमेरिका LPGA नॉर्थ डलास क्‍लासिक 2018 गोल्‍फ प्रतियोगिता का खिताब 6 मई, 2018 को किसने जीता पार्कसुंग ह्यून
  • किस खिलाड़ी ने 6 मई, 2018 को सम्‍पन्‍न हुई ‘इस्‍तान्‍बुल ओपन 2018’ टेनिस प्रतियोगिता का पुरूष एकल का खिताब जीता – तारो डैनियल
  • किस देश ने 6 मई, 2018 को ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्‍लामिक कॉन्‍फ्रेंस (OIC) में भारत को पर्यवेक्षक बनाने का प्रस्‍ताव किया बांग्‍लादेश
  • भारतीय सेना का ‘विजय प्रहार’ युद्धाभ्‍यास 40 दिन तक चलने के बाद 9 मई, 2018 को कहाँ सम्‍पन्‍न हुआ जैसलमेर
  • 5 से 9 मई, 2018 तक ‘शंघाई सहयोग संगठन (SCO)’ के पर्यटन मंत्रियों का सम्‍मेलन कहाँ आयोजित हुआ वुहान
  • ‘भारत इथियोपिया संयुक्‍त आयोग’ की दूसरी बैठक 9 मई, 2018 को कहाँ आयोजित हुई नई दिल्‍ली
  • ‘विश्‍व लूपस दिवस’ कब मनाया जाता है 10 मई
  • भारतीय विदेश सेवा (IFS) अधिकारी मुनु महावर 10 मई, 2018 को किस देश में भारत के राजदूत नियुक्‍त हुए ओमान
  • 10 मई, 2018 को अब तक के सबसे बड़े तिरंगे का ध्‍वजारोहन किस राज्‍य में किया गया कर्नाटक
  • 10 मई, 2018 को किसने मलेशिया के न‍ए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की महाथिर मोहम्‍मद
  • 8 से 11 मई, 2018 तक वर्ष 2018 के द्विवर्षीय नौसेना कमांडरों के सम्‍मेलन का पहला संस्‍करण कहाँ आयोजित हुआ नई दिल्‍ली
  • 9 से 11 मई, 2018 तक ‘छठा यूएस-भारत विमानन शिखर सम्‍मेलन’ कहाँ आयोजित हुआ मुम्‍बई
  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री के. पी. शर्मा ओली ने 11 मई, 2018 को नेपाल और भारत में तीर्थाटन को बढ़ावा देने के लिए जनकपुर और ………. के बीच सीधी बस सेवा का उद्घाटन किया अयोध्‍या
  • भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज ने 11 मई, 2018 को किस देश के दौरे के दौरान सात समझौता-ज्ञापनों पर हस्‍ताक्षर किए म्‍यांमार
  • भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बड़ी मात्रा में कर्ज में डूबे सार्वजनिक क्षेत्र के किस बैंक पर नया ऋण और नई नौकरियाँ देने पर 12 मई, 2018 को रोक लगा दी देना बैंक
  • सम्‍पूर्ण विश्‍व में 12 मई, 2018 को ‘अंतर्राष्‍ट्रीय नर्स दिवस’ मनाया गया। वर्ष 2018 हेतु इस दिवस का विषय है Nurses : A Voice to lead Health is a Human Right
  • हाल ही में ‘विश्‍व प्रवासी पक्षी दिवस’ कब मनाया गया 12 मई
  • भारतीय थल सेना द्वारा हथियारों और टैंकों का गोला-बारूद का घरेलू स्‍तर पर उत्‍पादन करने के लिए 13 मई, 2018 को कितने करोड़ रूपये की ‘हथियार उत्‍पादन परियोजना’ को मंजूरी दी गई – रूपये 15000 करोड़
  • प्रसिद्ध कवि एवं लेखक बालकवि बैरागी का 87 वर्ष की आयु में 13 मई, 2018 को निधन हो गया। उनका जन्‍म 10 फरवरी, 1931 को मध्‍यप्रदेश के किस जिले में हुआ था – मन्‍दसौर
  • किस देश ने 13 मई, 2018 को अपने पहले स्‍वदेशी विमान वाहक पोत “TYPE 001A” को डालियान पोर्ट से समुद्र में परीक्षण के लिए उतारा – चीन
  • केन्‍द्रीय दूरसंचार विभाग ने 14 मई, 2018 को Telenor India व किस मोबाइल कम्‍पनी के विलय को स्‍वीकृति प्रदान की Bharti Airtel
  • किस देश ने पूर्व घोषणा के अनुसार, इजरायल में अपना दूतावास 15 मई, 2018 को तेल अवीव से येरूशलम स्‍थानान्‍तरित किया अमेरिका
  • हाल ही में लोकसभा अध्‍यक्ष सुमित्रा महाजन ने कालेधन और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के प्रदर्शन की जाँच हेतु किसकी अध्‍यक्षता में संसदीय समिति का गठन किया डॉ. मुरली मनोहर जोशी
  • 13 मई, 2018 को सम्‍पन्‍न हुई फॉर्मूला-वन कार रेस ‘स्‍पेनिश ग्रैंड प्रिक्‍स 2018’ का खिताब किसने जीता लुइस हैमिल्‍टन
  • सिडनी में 13 मई, 2018 को सम्‍पन्‍न हुई ‘2018 ऑस्‍ट्रेलियन ओपन बैडमिंटन’ प्रतियोगिता का पुरूष एकल खिताब किसने जीता लू गुआंगझू
  • भारतीय मूल के वरिष्‍ठ भौतिक वैज्ञानिक ई. सी. जॉर्ज सुदर्शन का 13 मई, 2018 को निधन हो गया। भारत सरकार द्वारा उन्‍हें किस वर्ष ‘पद्म विभूषण’ से सम्‍मानित किया गया था 2007
  • ‘मैड्रिड ओपन 2018’ टेनिस प्रतियोगिता का पुरूष एकल खिताब 13 मई, 2018 को अलेक्‍जेण्‍डर ज्‍वेरेव ने अपने नाम किया। वे किस देश के प्रसिद्ध टेनिस खिलाड़ी हैं – रूस
  • किस राज्‍य के मुख्‍यमंत्री ने 10 मई, 2018 को किसानों के लिए एक निवेश सहायता योजना ‘रैतु बंधु’ (किसानों का मित्र) की शुरूआत की तेलंगाना
  • किस अंतर्राष्‍ट्रीय संगठन ने 15 मई, 2018 को “REPLACE” गाइड जारी की, जिसका उद्देश्‍य वर्ष 2023 तक खाद्य पदार्थों में से ट्रांस फैट एसिड को समाप्‍त करना है WHO
  • शशांक मनोहर 15 मई, 2018 को पुन: किस संस्‍था के अध्‍यक्ष निर्वाचित हुए – अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट परिषद
  • 14-15 मई, 2018 को पश्चिमी वायु सेना कमान मुख्‍यालय की ‘मानवीय तथा आपदा राहत’ विषय पर सेमीनार कहाँ आयोजित की गई – नई दिल्‍ली
  • ‘स्‍वच्‍छ भारत अभियान’ के तहत 16 मई, 2018 को किए गए सर्वेक्षण के अनुसार, किस शहर को लगातार दूसरी बार ‘सबसे स्‍वच्‍छ शहर’ घोषित किया गया – इन्‍दौर
  • प्रसिद्ध मराठी गायक अरूण दाते का 6 मई, 2018 को निधन हो गया। वे किस राज्‍य के ‘गजाननराव वाटवे पुरस्‍कार’ प्राप्‍त करने वाले प्रथम व्‍यक्ति थे – महाराष्‍ट्र
  • भारत सरकार और विश्‍व बैंक के बीच ‘राष्‍ट्रीय पोषण अभियान’ हेतु 7 मई, 2018 को कितनी राशि के ऋणपत्र पर हस्‍ताक्षर किए गए $200 मिलियन
  • भारत और किस देश ने 7 मई, 2018 के शिक्षा के क्षेत्र में विदेश सेवा संस्‍थानों के माध्‍यम से राजनयिक सहयोग मजबूत करने हेतु समझौता किया – ग्‍वाटेमाला
  • NITI आयोग और किस कम्‍पनी ने देश में ‘कृत्रिम बुद्धिमत्ता’ को बढ़ाने के लिए 7 मई, 2018 को आशय-पत्र पर हस्‍ताक्षर किए Google
  • मौसम की सटीक जानकारी प्राप्‍त करने के लिए भारत ने 6 अप्रैल, 2018 को ‘विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केन्‍द्र’ द्वारा विकसित किस रॉकेट का सफल प्रक्षेपण किया RH-300
  • प्रसिद्ध जर्मन भौतिकविद् पीटर ग्रुएनबर्ग का 7 अप्रैल, 2018 को निधन हो गया उन्‍हें किस वर्ष ‘नोबेल पुरस्‍कार’ से सम्‍मानित किया गया था वर्ष 2007
  • उत्‍तर प्रदेश के राज्‍यपाल राम नाईक द्वारा 7 अप्रैल, 2018 को विमोचित की गई पुस्‍तक ‘सी. यू. टुमारो एट नाइन’ के लेखक है – दीपल सक्‍सेना
  • केन्‍द्र सरकार की सहायता से अपने टीकाकरण अभियान में रोटावायरस वैक्‍सीन के शामिल करने वाला झारखंड देश का कौन-सा राज्‍य है – 10वाँ
  • गंगा नदी के किनारे स्थित किस राज्‍य के 27 जिलों में 7 अप्रैल, 2018 को ‘गंगा हरीतिमा योजना’ शुरू की गई – उत्‍तर प्रदेश
  • 7 अप्रैल, 2018 को सम्‍पूर्ण विश्‍व में ‘विश्‍व स्‍वास्‍थय दिवस’ मनाया गया। वर्ष 2018 में इस दिवस का मुख्‍य विषय क्‍या है – सार्वभौमिक स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल प्रणाली: हर व्‍यक्ति हर जगह
  • दादासाहेब फाल्‍के फाउंडेशन ने 8 अप्रैल, 2018 को किसे ‘दादासाहेब फाल्‍के एक्‍सीलेंस अवार्ड 2018’ से सम्‍मानित किया – अनुष्‍का शर्मा
  • किस राज्‍य सरकार द्वारा 8 मई, 2018 को ‘विश्‍व थैलेसीमिया दिवस’ के अवसर पर ‘जीवन रक्षक’ ऐप्‍प का शुभारंभ किया गया – हिमाचल प्रदेश
  • 8 मई, 2018 को Forbes द्वारा जारी ‘विश्‍व के सर्वाधिक शक्तिशाली व्‍यक्तियों की सूची 2018’ में किसे शीर्ष स्‍थान प्राप्‍त हुआ है – शी जिनपिंग
  • कार्लोस अल्‍वाराडो कयूनसादा ने 8 मई, 2018 को किस देश के नए राष्‍ट्रपति के रूप में शपथ ली – कोस्‍टा रिका
  • अंतर्राष्‍ट्रीय थैलीसीमिया दिवस कब मनाया जाता है – 8 मई
  • भारत और किस देश ने 9 मई, 2018 को राजनयिक और आधिकारिक पासपोर्ट धारकों को वीजा में छूट दिए जाने सम्‍बंधी तथा कृषि क्षेत्र में सहयोग के लिए समझौता-ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर किए – पनामा
  • 15वें वित्‍त आयोग ने अपने विचारार्थ विषयों से सम्‍बंधित मसलों पर परामर्श देने के लिए 9 मई, 2018 को किसकी अध्‍यक्षता में एक सलाहकार परिषद का गठन किया – अरविन्‍द विरमानी
  • अमेरिकी रिटेल कम्‍पनी Walmart ने 9 मई, 2018 को भारतीय ई-कॉमर्स कम्‍पनी Flipkart की 77% हिस्‍सेदारी का कितने अरब डॉलर में अधिग्रहण किया $16 अरब
  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में 16 मई, 2018 को केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने झारखंड के किस शहर में AIIMS की स्‍थापना को स्‍वीकृति दी – देवघर
  • केन्‍द्रीय मंत्रीपरिषद् ने किस शहर में ‘राष्‍ट्रीय मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य पुनर्वास संस्‍थान (NIMHR)’ को खोले जाने को 16 मई, 2018 को मंजूरी प्रदान की – भोपाल
  • हरियाणा के मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 17 मई, 2018 को किस देश की यात्रा के दौरान 10 समझौता-ज्ञापनों पर हस्‍ताक्षर किए – ब्रिटेन
  • किस व्‍यक्तित्‍व ने कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री के तौर पर शपथ लेने के दो दिन बाद 19 मई, 2018 को अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया – बी एस येदियुरप्‍पा
  • वर्ष 2018 का मैन बुकर पुरस्‍कार किस पुस्‍तक के लिए प्रदान किया गया – मिल्‍कमैन
  • शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के संस्‍कृति मंत्रियों की 15वीं बैठक 17 मई, 2018 को कहाँ सम्‍पन्‍न हुई सानया
  • 17 से 19 मई, 2018 तक रेल कोचों तथा ट्रेनों के सेटों पर फोकस करने के लिए पहली बार ‘अंतर्राष्‍ट्रीय रेल कोच एक्‍सपो’ का आयोजन कहाँ किया गया चेन्‍नई
  • राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविन्‍द ने 17 मई, 2018 को किसे ‘ललित कला अकादमी’ का नियमित अध्‍यक्ष नियुक्‍त किया – राजस्‍थान
  • किस राज्‍य सरकार ने सड़क दुर्घटना पीडि़तों के लिए 18 मई, 2018 को ‘नि:शुल्‍क उपचार योजना’ का शुभारंभ किया गुजरात
  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने 19 मई, 2018 को जम्‍मू-कश्‍मीर में एशिया की सबसे लम्‍बी (14 किमी) ‘जोजिला सुरंग’ का शिलान्‍यास किया। इस सुरंग का निर्माण लगभग कितने रूपये की लागत से किया जाएगा रूपये 6800 करोड़
  • ‘विश्‍व दूरसंचार और सूचना समाज दिवस’ कब मनाया जाता है 17 मई
  • हाल ही में कौन पश्चिमी अमेरिकी राज्‍य ओरेगॉन में निर्वाचित होने वाली पहली एशियाई महिला बनी सुशीला जयपाल
  • केन्‍द्रीय पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तनमंत्रालय ने 17 मई, 2018 को कितने तटीय राज्‍यों में समुद्री किनारों, नदी के तटों और झीलों की सफाई हेतु 19 दलों का गठन किया 9
  • मई, 2018 में जारी पुस्‍तक ‘क्रॉस द बेंच-इनसाइट इनटू द इंडियन मिलिटरी ज्‍यूडिशियल सिस्‍टम’ के लेखक कौन है – ज्ञान भूषण
  • ‘जीरो हंगर’ का लक्ष्‍य कब तक रखा गया है – वर्ष 2030
  • इंटरनेशनल एडवर्टाइजिंग एसोसिएशन (IAA) के अध्‍यक्ष बनने वाले प्रथम भारतीय कौन है – श्रीनिवास के. स्‍वामी
  • विश्‍व खाद्य दिवस 2018 की थीम क्‍या थी – हमारी कारवाई ही हमारा भविष्‍य है।
  • वर्ष 2018 के अंतर्राष्‍ट्रीय बालिका दिवस की थीम क्‍या थी – उसके साथ : एक कुशल बालिका बल
  • भारत-जापान-संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका की 9वीं त्रिपक्षीय बैठक 4 अप्रैल, 2018 को किस स्‍थान पर आयोजित हुई – नई दिल्‍ली
  • नई दिल्‍ली में ‘वर्ल्‍ड एजुकेशन समिट एण्‍ड अवार्ड 2018’ में किस ई-पोर्टल को ‘उत्‍तर भारत में उभरते ऑनलाइन शिक्षा पोर्टल’ के लिए सम्‍मानित किया गया – स्‍टडी खजाना
  • 5 अप्रैल, 2018 को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर डॉ. उर्जित पटेल एवं मौद्रिक नीति समिति (MPC) ने प्रथम द्विमासिक मौद्रिक नीति 2018-19′ जारी की। इसके अनुसार, वर्ष 2018-19 में GDP वृद्धि दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान है 4%
  • 5 अप्रैल, 2018 को पद्मनाभ मरार का निधन हो गया। वे थे तबला वादक
  • 5-6 अप्रैल, 2018 को ‘गुटनिरपेक्ष आन्‍दोलन का मध्‍यावधि मंत्रिस्‍तरीय सम्‍मेलन’ कहाँ आयोजित हुआ बाकू
  • 5-6 अप्रैल, 2018 को ‘ग्‍लोबल लॉजिस्टिक्स शिखर सम्‍मेलन’ कहाँ आयोजित हुआ काहिरा
  • केन्‍द्रीय मानस संसाधन विकास मंत्रालय ने 3 अप्रैल, 2018 को ‘NRF रैंकिंग 2018’ का तीसरा संस्‍करण जारी किया। इस रैंकिंग में किस कॉलेज को ‘सर्वश्रेष्‍ठ कॉलेज’ का खिताब दिया गया – मिरांडा आउस (दिल्‍ली)
  • विश्‍व इस्‍पात संयंत्र द्वारा 5 अप्रैल, 2018 को जारी आँकड़ों के अनुसार, क्रूड स्‍टील अथवा कच्‍चा इस्‍पात उत्‍पादन करने के मामले में भारत कौन-से स्‍थान पर है – दूसरे
  • किस राज्‍य द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की युवतियों की शादी कराने के उद्देश्‍य से 2 अप्रैल, 2018 को ‘रूपश्री योजना’ का शुभांरभ किया गया – पश्चिम बंगाल
  • जूलियस माडा बिओ 4 अप्रैल, 2018 को किस पश्चिमी अफ्रीकी देश के राष्‍ट्रपति निर्वाचित घोषित किए गए – सियरा लियोन
  • किस देश की सरकार ने 6 अप्रैल, 2018 को पशुओं के उद्योग में इसका दुरूपयोग रोकनेके लिए हॉर्मोन ऑस्‍टीटोसिन के आयात को प्रतिबंधित कर दिया – भारत
  • 3-4 अप्रैल, 2018 को ‘बंदरगाह एवं तटीय बुनियादी ढाँचे की क्षमता वृद्धि’ विषय पर दूसरा प्रारंभिक सम्‍मेलन कहाँ समपन्‍न हुआ – विशाखापट्टनम
  • 4-5 अप्रैल, 2018 को ‘ अंतर्राष्‍ट्रीय सुरक्षा पर सातवाँ मॉस्‍को सम्‍मेलन’ रूस में सम्‍पन्‍न हुआ। इस सम्‍मेलन में भारत का प्रतिनिधित्‍व किसने किया – निर्मला सीतारमण
  • उड़ान (उड़े देश का आम नागरिक) क्षेत्रीय कनेक्टिविटी (RCS) के तहत किस नम्‍बर के हवाई अड्डे पर परिचालन 5 अप्रैल, 2018 को प्रारंभ हुआ – 19वें
  • 6 अप्रैल, 2018 को वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय ने बताया कि नए उद्यमियों को प्रोत्‍साहन देने के लिए अब तक 19 राज्‍यों ने नई ‘स्‍टार्टअप नीति’ को लागू किया है – जनवरी, 2016 में
  • किस देश की पूर्व राष्‍ट्रपति पार्क ग्‍यून—हे को 6 अप्रैल, 2018 को भ्रष्‍टाचार के आरोप में 24 वर्ष जेल की सजा सुनाई गई – दक्षिण कोरिया
  • भारत और विश्‍व बैंक ने महाराष्‍ट्र के मराठवाड़ा और विदर्भ क्षेत्रों में रहने वाले छोटे एवं सीमान्‍त किसानों की सहायता करने के उद्देश्‍य से 6 अप्रैल, 2018 को कितने मिलियन डॉलर की परियोजना पर हस्‍ताक्षर किए $ 420 मिलियन
  • किस भारतीय ने 8 अप्रैल, 2018 को लंदन में आयोजित वार्षिक 16वें इण्डिपेण्‍डेण्‍ट म्‍यूजिक अवार्ड्स (IMA) में ‘सर्वश्रेष्‍ठ इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स/डांस सिंगल’ का खिताब जीता – अनीश शूद
  • 8 अप्रैल, 2018 को चक मैक्‍केन का निधन हो गया। वे थे – कॉमेडियन
  • किसे 9 अप्रैल, 2018 को भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) का नया अध्‍यक्ष चुना गया – राकेश भारतीय मित्‍तल
  • कौन-सा राज्‍य राज्‍यवासियों को स्‍वच्‍छ पेयजल मुहैया कराने के लिए 9 अप्रैल, 2018 को ‘Water ARM’ पॉलिसी बनाने वाला देश का पहला राज्‍य बना – हरियाणा
  • संयुक्‍त राष्‍ट्र संघ (UNO) के किस पूर्व महासचिव को 9 अप्रैल, 2018 को ‘बाओ फोरम फॉर एशिया’ का अध्‍यक्ष चुना गया – बान-की-मून
  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने 10 अप्रैल, 2018 को बिहार की मधेपुरा रेल इंजन फैक्‍टरी में बने देश के सबसे शक्तिशाली इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव इंजन का शुभारंभ किया। इस इंजन की क्षमता है12000hp
  • 10 अप्रैल, 2018 को विदेश मंत्रालय के जवाहरलाल नेहरू भवन में 11वें विश्‍व हिन्‍दी सम्‍मेलन’ का मीडिया लॉन्‍च कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके अनुसार 11वें विश्‍व हिन्‍दी सम्‍मेलन का आयोजन कहाँ किया जायेगा – मॉरिशस
  • भारत के दक्षिण कोरिया के साथ 10 अप्रैल, 2018 को किससे सम्‍बन्धित समझौते पर हस्‍ताक्षर किए – एक-दूसरे के नाविकों को परस्‍पर मान्‍यता देने से संबंधित
  • 10 अप्रैल, 2018 को उत्‍तर—पूर्व नीति मंच की पहली बैठक कहाँ आयोजित हुई – अगरतला
  • ‘विश्‍व होम्‍योपैथी दिवस’ कब मनाया जाता है – 11 अप्रैल
  • 10 से 12 अप्रैल, 2018 तक ’16वीं अंतर्राष्‍ट्रीय ऊर्जा फोरम’ की मंत्रिस्‍तरीय बैठक कहाँ आयोजित हुई – नई दिल्‍ली
  • किस देश की सरकार ने 11 अप्रैल, 2018 को सरकारी नौकरियों में आरक्षण समाप्‍त करने की घोषणा की – बांग्‍लादेश
  • किस भारतीय बैडमिण्टन खिलाड़ी को बैटंमिटन वर्ल्‍ड फेडरेशन (BWF) द्वारा 12 अप्रैल, 2018 को जारी ‘विश्‍व रैकिंग 2018’ में प्रथम स्‍थान प्राप्‍त हुआ – किदाम्‍बी श्रीकान्‍त
  • 12 अप्रैल, 2018 को प्रकाशित विजडन क्रिकेटर्स अलमानैक के 155वें संस्‍करण में किसे ‘द लीडिंग क्रिकेटर इन द वर्ल्‍ड’ का सम्‍मान प्रदान किया गया – विराट कोहली
  • हाल में खबरों में रहा ‘सेंदाई सेवेन’ अभियान का संबंध किससे है – आपदा जोखिम को कम करना
  • 12 अप्रैल, 2018 को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने किस ध्रुवीय प्रक्षेपणयान से नौवहन उपग्रह ‘IRNSS-II’ का सफल प्रक्षेपण किया PSLV-C41
  • 23 अप्रैल, 2018 को सम्‍पूर्ण विश्‍व में ‘विश्‍व पुस्‍तक एवं कॉपीराइट’ दिवस मनाया जाता गया। वर्ष 2018 में किस शहर को ‘विश्‍व पुस्‍तक राजधानी’ चुना गया – एथेंस
  • किसे 19 अप्रैल, 2018 को क्‍यूबा का नया राष्‍ट्रपति नियुक्‍त किया गया – डियाज कैनल
  • किस भारतीय गोल्‍फर ने 22 अप्रैल, 2018 केा ‘पैनसोनियक ओपन गोल्‍फ टूर्नामेण्‍ट 2018’ का खिताब जीता – राहिल गंगजी
  • राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविन्‍द ने 21 अप्रैल, 2018 को ‘आदि शंकराचार्य : हिन्‍दूइज्‍म ग्रेटेस्‍ट थिंकर’ पुस्‍तक का विमोचन किया। इस पुस्‍तक के लेखक हैं – पवन शर्मा
  • भारतीय रिवर्ज बैंक (RBI) द्वारा 21 अप्रैल, 2018 को संशोधित किए गए ‘अपने ग्राहक को जानो (KYC)’ दिशा-निर्देशों के तहत बैकों में खाता खोलने हेतु कौन-सा दस्‍तावेज अनिवार्य हो गया है – आधार कार्ड
  • किस राज्‍य में 27 वर्षों से लागू ‘सशस्‍त्र बल विशेषाधिकार कानून (AFSPA)’ को 23 अप्रैल, 2018 को पूर्ण रूप से हटा दिया गया – मेघालय
  • अप्रैल, 2018 में सम्‍पन्‍न ‘ओरलियांस मास्‍टर्स 2018’ टेनिस प्रतियोगिता का पुरूष एकल कांस्‍य पदक किस भारतीय ने प्राप्‍त किया – समीर वर्मा
  • सौभाग्‍य स्‍कीम के तहत सभी घरों का शीघ्र विद्यु‍तीकरण करने वाले राज्‍यों को कितनी राशि का पुरस्‍कार देने की घोषणा केंद्रीय बिजली मंत्री द्वारा की गई है – 100 करोड़ रूपये
  • पाकिस्‍तान के किस पूर्व प्रधानमंत्री को सुप्रीम कोर्ट ने 13 अप्रैल, 2018 को सार्वजनिक पद संभालने से आजीवन भर के लिए अयोग्‍य करार दिया – नवाज शरीफ
  • हाल ही में किसे वर्ष 2017 के 49वें दादा साहेब फाल्‍के पुरस्‍कार’ से सम्‍मानित किया गया – विनोद खन्‍ना
  • वर्ष 2018 के लिए प्रदान किए जाने वाले ’65वें राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कारों’ में सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेत्री’ का पुरस्‍कार 13 अप्रैल, 2018 को किसे प्रदान किया गया – श्रीदेवी
  • प्रसिद्ध चित्रकार राम कुमार का 14 अप्रैल, 2018 को निधन हो गया। उन्‍हें किस वर्ष ‘पद्मभूषण’ से सम्‍मानित किया गया था – 2010
  • राज्‍यों के बीच आपसी माल परिवहन के लिए बनाई गई E-way बिल प्रणाली 15 अप्रैल, 2018 से पाँच राज्‍यों द्वारा आरंभ की गई। इन राज्‍यों में आंध्र प्रदेश, गुजरात, …………, तेलंगाना और उत्‍तर प्रदेश शामिल हैं – केरल
  • 16 से 18 अप्रैल, 2018 तक ‘सातवें होम एक्‍सपो इंडिया 2018’ का आयोजन कहाँ किया गया – ग्रेटर नोएडा
  • संयुक्‍त राष्‍ट्र परिषद (UNSC) में 14 अप्रैल, 2018 को रूस ने किस देश द्वारा सीरिया पर किए गए हवाई हमलों के खिलाफ निन्‍दा प्रस्‍ताव पेश किया, जिसे सुरक्षा परिषद ने खारिज कर दिया – अमेरिका
  • हरियाणा के 15 वर्षीय किस निशानेबाज ने ‘कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स 2018’ में 25 मीटर रैपिड फायर पिस्‍टल स्‍पर्धा में स्‍वर्ण पदक जीता – अनीश भनवाला
  • पहलवान बजरंग पुनिया ने पुरूषों की कितने किग्रा फ्रीस्‍टाइल कुश्‍ती स्‍पर्धा के फाइनल में वेल्‍स के केन चारिंग को हराकर ‘कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स 2018’ में स्‍वर्ण पदक जीता – 65 किग्रा
  • किस भारतीय निशानेबाज ने ‘कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स 2018’ में महिलाओं की डबल ट्रैप स्‍पर्धा में भारत को 12वाँ स्‍वर्ण पदक दिलाया – श्रेयसी सिंह
  • किस देश ने 19मई, 2018 को विश्‍व का पहला तैरता हुआ परमाणु ऊर्जा संयंत्र ‘ऐकेडेमिक लोमोनोसोव’ लॉन्‍च किया – रूस
  • भारत की शिवांगी पाठक 19मई, 2018 को नेपाल की ओर से ‘माउण्‍ट एवरेस्‍ट’ पर चढ़ाई करने वाली देश की सबसे युवा महिला बनी। वे किस भारतीय राज्‍य की निवासी हैं – हरियाणा
  • किसे 18 मई, 2018 को मणिपुर उच्‍च न्‍यायाधीश नियुक्‍त किया गया – न्‍यायमूर्ति रामलिंगम सुधाकर
  • केन्‍द्र सरकार ने किसे 20मई, 2018 को ‘कोल इंडिया लिमिटेड (CIL)’ का पूर्णकालिक अध्‍यक्ष व प्रबन्‍ध निदेशक नियुक्‍त किया – अनिल कुमार झा
  • ‘द अफ्रएशिया बैंक ग्‍लोबल वेल्‍थ माइग्रेशन रिव्‍यू 2018’ द्वारा 20 मई, 2018 को जारी रिपोर्ट में $8230 अरब की सम्‍पत्ति के साथ किसे विश्‍व का छठा अमीर देश चुना गया – भारत
  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने 21 मई, 2018 को रूस के किस शहर में रूसी राष्‍ट्रपति ब्‍लादिमीर पुतिन के साथ अनौपचारिक शिखर बैठक की – सोची
  • मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 21 मई, 2018 को प्रदेश में युवा सशक्तिकरण मिशन के तहत किस शहर से ‘My MP Rojgar Portal’ का शुभारंभ किया – भोपाल
  • पहली IBSA (भारत, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका) शेरपाओं/सूस शेरपाओं की बैठक 1 अप्रैल, 2018 को कहाँ आयोजित की गई – नई दिल्‍ली
  • केन्‍द्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्‍द्र प्रधान ने 1 अप्रैल, 2018 को किस राज्‍य में कोणार्क सूर्य मंदिर में विश्‍व-स्‍तरीय पर्यटन सुविधाओं का उद्घाटन किया – ओडिशा
  • हाल ही में भारत की प्रमुख होम हेल्‍थकेयर सेवा प्रदाता ‘इंडिया होम हेल्‍थ केयर’ ने नर्सिग स्‍टाफ को प्रशिक्षित करने हेतु किस शहर में ‘ICU सिमुलेशन प्रयोगशाला’ स्‍थापित की है – बेंगलुरू
  • किस देश में पहली बार ‘आत्‍महत्‍या रोकने वाले मंत्री’ की नियुक्ति की गई है – यूनाइटेड किंगडम
  • ‘राष्‍ट्रीय समुद्री दिवस’ कब मनाया जाता है – 5 अप्रैल
  • 1 अप्रैल, 2018 को सम्‍पन्‍न ‘मियामी ओपन 2018’ टेनिस प्रतियोगिता का पुरूष एकल खिताब किसने जीता – जॉन इस्‍नर
  • ‘कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स 2018’ में 53 किग्रा भार वर्ग में किस महिला भारोत्‍तोलक ने स्‍वर्ण पदक जीता – संजीता चानू
  • 4 से 15 अप्रैल, 2018 तक ’21वें कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स 2018′ का आयोजन कहाँ किया गया – गोल्‍ड कोस्‍ट (ऑस्‍ट्रेलिया)
  • वर्ष 2022 में ’22वें कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स’ का आयोजन कहाँ किया गया जाएगा – बर्मिंघम (इंग्‍लैण्‍ड)
  • किस देश ने 14 अप्रैल, 2018 को ‘बाबर’ क्रूज मिसाइल के उन्‍नत संस्‍करण का सफल परीक्षण किया – पाकिस्‍तान
  • भारत ने 16 अप्रैल, 2018 को ‘मेघालय कम्‍युनिटी-लेड लेण्‍डसकेप्‍स मैनेजमेण्‍ट प्रोजेक्‍ट’ के लिए विश्‍व बैंक के साथ कितने मिलियन के ऋण समझौते पर हस्‍ताक्षर किए $ 48 मिलियन
  • TRAI ने 16 अप्रैल, 2018 को एक वेबसाइट के बीटा संस्‍करण का खुलासा किया, जिसमें सभी सेवा क्षेत्रों के लिए सभी ऑपरेटरों के मोबाइल टैरिफ के बारे में जानकारी शामिल है। TRAI क्‍या है – दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण
  • विश्‍व बैंक द्वारा 17 अप्रैल, 2018 को भारत आर्थिक वृध्दि दर वर्ष 2018-19 में कितने प्रतिशत रहने का अनुमान व्‍यक्‍त किया गया 3%
  • भारत और किस देश ने अपने दि्वपक्षीय सहयोग को मजबूत करने हेतु 17 अप्रैल, 2018 को एक ‘साझा कार्य-योजन’ तथा ‘नवोन्‍वेषण साझेदारी’ के दस्‍तावेजों पर हस्‍ताक्षर किए – स्‍वीडन
  • सम्‍पूर्ण विश्‍व में 18 अप्रैल, 2018 को ‘विश्‍व विरासत दिवस’ मनाया गया। वर्ष 2018 हेतु इस दिवस का विषय क्‍या है – पीढि़यों के लिए विरासत
  • 9मार्च, 2018 को सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने ‘पैसिव यूथनेशिया’ और ‘लिविंग विल’ को कुछ शर्तो के साथ वैध घोषित किया। सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने किसकी याचिका पर यह निर्णय सुनाया – कॉमन कॉज
  • 8 से 11, मार्च, 2018 तक नागरिक विमानन क्षेत्र की अंतर्राष्‍ट्रीय प्रदर्शनी एवं सम्‍मेलन ‘विंग्‍स इंडिया 2018’ कहाँ आयोजित हुआ – हैदराबाद
  • 1 से 12 मार्च, 2018 तक मैकिसको में आयोजित हुए ‘ISSF विश्‍व कप 2018’ के पहले चरण में भारत के पदक तालिका में कौन-सा स्‍थान प्राप्‍त किया – प्रथम
  • 6 से 13 मार्च, 2018 तक ‘मिलन-2018’ नौसैनिक युध्‍दाभ्‍यास कहाँ आयोजित किया गया – पोर्ट ब्‍लेयर
  • मार्च 2018 में किस पैरा-स्विमर को भारतीय पैरालम्पिक कमेटी ने 3 वर्ष के लिए निलंबित कर दिया – प्रसंत करमाकर
  • भारत की पहली हेलीकॉप्‍टर शटल सेवा (हेलीटैक्‍सी) 5 मार्च, 2018 को कहाँ शुरू की गई – बेंगलुरू
  • हाल ही में कृष्‍ण कुमारी कोहली किस देश में पहली हिन्‍दू दलित महिला सेनेटर बनी – पाकिस्‍तान
  • किस राज्‍य ने अप्रैल, 2018 में वन अधिकार-पत्रधारी भू-धारको के लिए समिति गठित की – मध्‍यप्रदेश
  • 10 अप्रैल, 2018 को किसे नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एण्‍ड सर्विसेज कम्‍पनीज (NASSCOM) का नया चेयरमैन चुना गया – रिशद प्रेमजी
  • 4 से 15 अप्रैल, 2018 के बीच गोल्‍ड कोस्‍ट (ऑस्‍टेलिया) में आयोजित हुई ‘कॉमनवेल्थ गेम्‍स 2018’ के लिए अधिकारिक आदर्श वाक्‍य क्‍या था – शेयर द ड्रीम
  • 16-17 अप्रैल, 2018 को ‘इंडिया-बिस्‍बाडेन सम्‍मेलन 2018’ कहाँ आयोजित किया गया – नई दिल्‍ली
  • विश्‍व यकृत दिवस’ कब मनाया जाता है – 19 अप्रैल
  • 19 अप्रैल, 2018 को TIME मैगजीन द्वारा ‘वर्ष 2018 के विश्‍व के 100 सबसे प्रभावशाली व्‍यक्तियों की सूची’ जारी की गई। इस सूची में शामिल भारतीय है – दीपिका पादुकोण, भावीश अग्रवाल, विराट कोहली
  • Fortune पत्रिका द्वारा 19 अप्रैल, 2018 को जारी की गई। ‘विश्‍व के 50 महानतम नेताओं की सूची 2018’ में किस भारतीय को शामिल नहीं किया गया – अरून्‍धति भट्टाचार्य
  • 16-17 अप्रैल, 2018 को भारत अंतर्राष्‍ट्रीय लोकतंत्र और चुनाव प्रबंधन संस्‍थान (IIIDEM) ने किस देश के केंद्रीय चुनाव आयोग (CEC) के प्रतिनिधिमंडल के लिए नई दिल्‍ली में एक सलाहकार कार्यशाला को आयोजन किया – कजाखस्‍तान
  • भारतीय विदेश सेवा (IFS) अधिकारी राहुल कुलश्रेष्‍ठ 19 अप्रैल, 2018 को किस देश में भारत के राजदूत नियुक्‍त हुए – मिस्र
  • भारतीय विदेश सेवा (IFS) अधिकारी संजय भट्टाचार्य 19 अप्रैल, 2018 को किस देश में भारत के राजदूत नियुक्‍त हुए – तुर्की
  • 19-20 अप्रैल, 2018 को G-20 वित्‍त मंत्रियों एवं केन्‍द्रीय बैंक के गवर्नरों की बैठक कहाँ आयोजित हुई – जेनेवा
  • न्‍यायमूर्ति राजिन्‍दर सच्‍चर का 20 अप्रैल, 2018 को निधन हो गया। वे थे – दिल्‍ली उच्‍च न्‍यायालय के पूर्व मुख्‍य न्‍यायाधीश
  • 18 से 22 अप्रैल, 2018 तक ‘द्वीप पर्यटन उत्‍सव’ का आयोजन कहाँ किया गया – अण्‍डमान और निकोबार
  • 22 अप्रैल, 2018 को सम्‍पूर्ण विश्‍व में ‘विश्‍व पृथ्‍वी दिवस’ मनाया गया। वर्ष 2018 में इस दिवस का मुख्‍य विषय है – प्‍लास्टिक प्रदूषण खत्‍म करो
  • अप्रैल, 2018 में किसने ‘होण्‍डा कार्स इंडिया के नए अध्‍यक्ष एवं CEO के रूप में कार्यभार ग्रहण किया – गाकु नाकानिशी
  • भारतीय विदेश सेवा (IFS) अधिकारी रवि थापर 20 अप्रैल, 2018 को किस देश में भारत के राजदूत नियुक्‍त हुए – निकारागुआ
  • अप्रैल, 2018 में बाइक एम्‍बुलेंस सेवा (108) शुरू करने वाला उत्‍तर भारत का पहला राज्‍य कौन-सा है – हिमाचल प्रदेश
  • किस संस्‍था द्वारा 23 अप्रैल, 2018 को जारी रिपोर्ट में कहा गया कि वर्ष 2017 में बसे भारतीयों ने अपने घर-परिवार के लोगों को $69 बिलियन भेजे, जो वर्ष 2016 की अपेक्षा 99% अधिक है – विश्‍व बैंक
  • अमेरिका ने 23 अप्रैल, 2018 को किस देश के सैन्‍य साजो-सामान के निर्यात पर पूर्ण्‍त: प्रतिबंध लगा दिया – रूस
  • किस वित्‍तीय संस्‍थान ने अप्रैल, 2018 में उत्‍तराखंड के शहरों में आधारभूत सुविधाओं के विकास के लिए रूपये 1700 करोड़ की सहायता देने पर सैद्धान्तिक सहमति प्रदान की – एशियाई विकास बैंक
  • भारत का कौन-सा शहर अप्रैल, 2018 में 100% नीवकरणीय ऊर्जा में संचालित होने वाला पहला शहर बना – दीव
  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने 24, अप्रैल, 2018 को ‘राष्‍ट्रीय पंचायती राज दिवस’ के अवसर पर किस राज्‍य में ‘राष्‍ट्रीय ग्रामीण स्‍वराज अभियान’ का शुभारंभ किया – मध्‍यप्रदेश
  • शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के रक्षा मंत्रियों की बैठक 24 अप्रैल, 2018 को कहाँ आयोजित हुई – बीजिंग
  • ‘आपराधिक कानून (संशोधन) अध्‍यादेश 2018’ को राष्‍ट्रपति द्वारा कब मंजूरी प्रदान की गई – 22 अप्रैल, 2018
  • प्रसिध्‍द तेलुगू कवि बालनथ्रापु रजनीकान्‍त राव का 23 अप्रैल, 2018 को निधन हो गया। वे किस प्रदेश के थे – आंध्रप्रदेश
  • 4 मार्च, 2018 को ’90वें ऑस्‍कर अवार्ड्स 201′ में किस फिल्‍म को ‘सर्वश्रेष्‍ठ फिल्‍म’ का पुरस्‍कार प्रदान किया गया था – द शेप ऑफ वॉटर
  • किसको 6 मार्च, 2018 को जापान की सबसे बड़ी युद्धपोत की एक यूनिट के कमांडर के रूप में नियुक्‍त किया गया – रियोको अजूमा
  • 4 मार्च, 2018 को बिस्‍केक (किर्गिस्‍तान) में सम्‍पन्‍न ‘एशियाई कुश्‍ती चैंपियनशिप 2018’ में स्‍वर्ण जीतने वाली पहली भारतीय महिला कौन है – नवजोत कौर
  • 6 मार्च, 2018 को मेघालय के नये मुख्‍यमंत्री के रूप में किसने शपथ ग्रहण की – कॉनराड संगमा
  • सम्‍पूर्ण विश्‍व में 8 मार्च, 2018 को ‘अंतर्राष्‍ट्रीय महिला दिवस’ बनाया गया। वह दिवस संयुक्‍त राष्‍ट्र (UN) द्वारा कब से मनाया जा रहा है – वर्ष 1975 में
  • किस भारतीय अभिनेत्री का 6 मार्च, 2018 को 88 वर्ष की अवस्‍था में निधन हो गया – शम्‍मी
  • किस भारतीय निशानेबाज ने 5 मार्च, 2018 को मैक्सिको में आयोजित हुई ‘ISSF विश्‍व कप 2018’ में स्‍वर्ण पदक जीता – मनु भाकर
  • राजस्‍थान के किस जिले में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने 8 मार्च, 2018 को ‘राष्‍ट्रीय पोषण मिशन’ की शुरूआत की – झुंझून
  • केन्‍द्रीय सूक्ष्‍म, लघु और मध्‍यम उद्योग मंत्री गिरिराज सिंह ने 8 मार्च, 2018 को महिला उद्यमियों को प्रोत्‍साहन देने के लिए किस पोर्टल का शुभारंभ किया – Udyam Sakhi
  • अमेरिका स्थित हॉलोकास्‍ट म्‍यूजियम ने 8 मार्च, 2018 को किस देश की नेता ‘आंग सान सू की’ को दिए गए प्रतिष्ठित ‘मानवधिकार सम्‍मान 2012’ को वापिस लेने की घोषणा की – म्‍यांमार
  • किस उच्‍च न्‍यायालय की कार्यवाहक मुख्‍य न्‍यायाधीश गीता मित्‍तल को राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविन्‍द ने 8 मार्च, 2018 को ‘नारी शक्ति पुरस्‍कार 2017’ से सम्‍मानित किया – दिल्‍ली उच्‍च न्‍यायालय
  • सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने …………को एक याचिका पर सुनवाई करते हुए मरणासन्‍न व्‍यक्ति द्वारा ‘इच्‍छामृत्‍यु’ के लिए लिखी गई वसीयत को मंजूरी प्रदान की – 9 मार्च, 2018
  • मले‍शिया में आयोजित सुल्‍तान जोहर कप जुनियर हॉकी ट्रॉफी 2018 किसने जीता – इंग्‍लैण्‍ड
  • 10-11 मार्च, 2018 को ‘राष्‍ट्रीय जन प्रतिनिधि सम्‍मेलन 2018’ कहाँ आयोजित किया गया – नई दिल्‍ली
  • किस राज्‍य में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और फ्रांस के राष्‍ट्रपति इमैनुअल मैक्रोन ने 12 मार्च, 2018 को 75 मेगावाट के सौर संयंत्र का उद्घाटन किया – उत्‍तर प्रदेश
  • किस देश की संसद ने मार्च, 2018 को राष्‍ट्रपति के दो कार्यकाल की समय-सीमा समाप्‍त की – चीन
  • किस राज्‍य विधान सभा ने 9 मार्च, 2018 को 12 वर्ष तक की आयु की बच्चियों से दुष्‍कर्म के आरोपियों को फाँसी की सजा देने सम्‍बंधी विधेयक पारित किया – राजस्‍थान
  • अंतर्राष्‍ट्रीय सौर गठबंधन (ISA) का पहला शिखर सम्‍मेलन 11 मार्च, 2018 को कहाँ आयोजित किया गया – नई दिल्‍ली
  • केन्‍द्र सरकार द्वारा 12 मार्च, 2018 को तीन-सदस्‍यीय ‘महानदी जल विवाद न्‍यायाधिकरण’ का गठन किनकी अध्‍यक्षता में किया गया – न्‍यायमूर्तिए. एम. खानविलकर
  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने 13 मार्च, 2018 को किस स्‍थान पर ‘टीबी मुक्‍त शिखर सम्‍मेलन’ का उद्घाटन किया – नई दिल्‍ली
  • इंडोनेशिया में आयोजित एशियाई पैरा खेलों (2018) में भारत ने कितने पदक जीते – 72
  • केन्‍द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने राजमार्गो का इस्‍तेमाल करने वालों को सशक्‍त बनाने के लिए 7 मार्च, 2018 को किस ऐप को लॉन्‍च किया Sukhad Yatra
  • अमेरिका राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रम्‍प ने 13 मार्च, 2018 को किसे अमेरिका के विदेश मंत्री पद से बर्खास्‍त कर दिया – रेक्‍स टिलरसन
  • विद्या देवी भंडारी 13 मार्च, 2018 को किस देश की राष्‍ट्रपति निर्वाचित हुई – नेपाल
  • विश्‍व के सुप्रसिध्‍द भौतिक विज्ञानी एवं ब्रहा्माण्‍ड के रहस्‍यों के बारे में बताने वाले किस महान वैज्ञानिक का 13 मार्च, 2018 को कैम्ब्रिज (यू0के0) में 76 वर्ष की अवस्‍था में निधन हो गया – स्‍टीफन हॉकिंग
  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और फ्रांस के राष्‍ट्रपति इमैनुअल मैक्रोन ने 10 मार्च, 2018 को नई दिल्‍ली में विभिन्‍न क्षेत्रों (रेलवे, शहरी विकास, रक्षा, अंतरिक्ष आदि) में कुल कितने अह्म समझौतों पर हस्‍ताक्षर किए – 14
  • प्रसिध्‍द अभिनेता नरेन्‍द्र झा का 14 मार्च, 2018 को 55 वर्ष की आयु में निधन हो गया। नरेन्‍द्र झा ने अपने करियर की शुरूआत वर्ष 2002 में दूरदर्शन के किस शो से की थी – आम्रपाली
  • भारत सहित विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (WHO) और दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र के सदस्‍य देश वर्ष 2030 तक ……….. का उन्‍मूलन करने के प्रयासों को तेज करने के लिए प्रतिबद्ध हुए TB
  • हाल ही में ’29वाँ अंतर्राष्‍ट्रीय योग महोत्‍सव 2018′ कहाँ आयोजित किया गया – ऋषिकेश
  • किस भारतीय फिल्‍म ने ’21वें मॉन्ट्रियल अंतर्राष्‍ट्रीय बाल फिल्‍म महोत्‍सव (FIFEM) 2018′ में ‘ग्रैण्‍ड प्रिक्‍स डे मॉनिट्रयल’ पुरस्‍कार जीता – हल्‍का
  • नेपाल के मुख्‍य न्‍यायाधीश का क्‍या नाम है, जिनको नेपाल की न्‍यायिक परिषद् ने उनके पद से नकली जन्‍मतिथि देने के कारण कार्यालय में लम्‍बे समय रहने के लिए 14 मार्च, 2018 को बर्खास्‍त कर दिया – गोपाल पराजुली
  • किस अभिनेता को 4 मार्च, 2018 को ’90ववें ऑस्‍कर 2018′ वितरण समारोह में ‘सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेता’ पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया – मार्शल आइलैण्‍ड
  • किस अभिनेता को 4 मार्च, 2018 को ’90वें ऑस्‍कर अवार्ड्स 2018′ वितरण समारोह में ‘सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेता’ पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया – गैरी ओल्‍डमैन
  • ‘कोप इंडिया’ नाम से भारतीय वायुसेना किस देश की वायुसेना के साथ युद्धाभ्‍यास करती है – यूएसए
  • 6 मार्च, 2018 को अरबपतियों की ’32वीं वार्षिक Forbes सूची 2018′ जारी की गई। इस सूची में विश्‍व के सर्वाधिक धनी व्‍यक्ति का खिताब किसे प्राप्‍त हुआ – जेफ बेजोस
  • किसने 9 मार्च, 2018 को त्रिपुरा के नये मुख्‍यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की – बिप्‍लव कुमार देव
  • ‘राष्‍ट्रीय ई-मोबिलिटी कार्यक्रम’ 7 मार्च, 2018 को किसके द्वारा लागू किया गया – एनर्जी, इफिशिएन्‍सी सर्विसेज लिमिटेड (EESL)
  • ‘विश्‍व वन्‍यजीव दिवस’ कब मनाया जाता है – 2 मार्च
  • हाल ही में क्रिकेटर एड कोवान ने पेशेवर क्रिकेट से सन्‍यास लेने की घोषणा की। वे किस देश से सम्‍बन्धित है – ऑस्‍ट्रेलिया
  • आंध्रप्रदेश को विशेष राज्‍य का दर्जा देने के केन्‍द्र सरकार के इनकार का NDA सरकार से निम्‍नलिखित में से किस क्षेत्रीय राजनीतिक दल ने मार्च, 2018 में समर्थन वापस लिया – तेलुगू देशम पार्टी
  • किस राज्‍य की तुतिंग एयरुील्‍ड में 13 मार्च,2018 को भारतीय वायु सेना के सबसे बड़ी परिवहन विमान ‘C-17 ग्‍लोबमास्‍टर’ ने ऐतिहासिक लैंडिग की – अरूणाचल प्रदेश
  • भारतीय क्रिकेट टीम के T-20 फॉर्मेट के किस खिलाड़ी को 15 मार्च, 2018 को ‘विजडन इंडिया’ द्वारा ‘विजडन प्‍लेयर ऑफ द ईयर 2018’ चुना गया – के. एल. राहुल
  • इकोनॉमिस्‍ट इण्‍टेलिजेन्‍स यूनिट (EIU) द्वारा 15 मार्च, 2018 को जारी ‘वर्ल्‍ड वाइड कॉस्‍ट ऑफ लिविंग 2018’ सर्वे के तहत भारत के किस शहर को विश्‍व के सबसे सस्‍ते शहरों की सूची में 10वीं स्‍थान दिया गया – नई दिल्‍ली
  • भारत सरकार और एशियाई विकास बैंक (ADB) ने 16 मार्च, 2018 को भारतीय रेल्‍वे की परिचालन क्षमताबेहतर करने तथा विद्युतीकरण से संबंधित कार्यों को पूर्ण करने के लिए कितने मिलियन के ऋण समझौते पर हस्‍ताक्षर किये $120 मिलियन
  • FIFA द्वारा 15 मार्च, 2018 को जारी विश्‍व रैंकिंग में भारत को 99वाँ तथा ……… को प्रथम स्‍थान प्राप्‍त हुआ – जर्मनी
  • सस्‍टेनेबल डेवलपमेंट सॉल्‍यूशन्‍स नेटवर्क (SDSN) द्वारा 15 मार्च, 2018 को प्रकाशित ‘ग्‍लोबल हैम्‍पीनेस इण्‍डेक्‍स- 2018’ रिपोर्ट में भारत को कौन-सा स्‍थान मिला – 133वाँ
  • जर्मनी की संसद द्वारा 14 मार्च, 2018 को एंजेला मर्केल को लगातार कौन सी बार देश की चांसलर चुना गया – चौथी
  • 18 मार्च, 2018 को नन्‍द बहादुर पुन ने किस देश के उप-राष्‍ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण की – नेपाल
  • 22 मार्च, 2018 को विश्‍व की सबसे तेज सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ‘ब्रम्‍होस’ का सफल परीक्षण कहाँ पर किया गया – पोखरण
  • ‘विश्‍व क्षयरोग दिवस’ कब मनाया जाता है – 24 मार्च
  • केरल के आधिकारिक फल के रूप में 21 मार्च, 2018 को किस फल को घोषित किया गया – कटहल
  • 1-2 फरवरी, 2018 को 7वें भारत ऊर्जा कांग्रेस 2018′ का आयोजन कहाँ किया गया – नई दिल्‍ली
  • 3-4 फरवरी, 2018 को ‘एडवांटेज असम-वैश्विक निवेशक शिखर सम्‍मेलन 2018’ कहाँ आयोजित किया गया – गुवाहाटी
  • 3 फरवरी, 2018 को सम्‍पन्‍न ‘ICC अंडर-19 क्रिकेट विश्‍व कप 2018’ में ‘प्‍लेयर ऑफ द सीरिज’ का खिताब किसे प्रदान किया गया – शुभमन गिल
  • न्‍यू मैनचेस्‍टर-इंडिया पार्टनरशिप (MIP) को इंग्‍लैंड के उत्‍तरी क्षेत्रों के साथ भारतीय कंपनियों को जोड़ने के उद्देश्‍य से 1 फरवरी, 2018 को किस शहर में लॉन्‍च किया गया – लंदन
  • हाल ही में कौन अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की पहली महिला स्‍वतंत्र निदेशक नियुक्‍त हुई – इन्‍द्रा नूई
  • हाल ही में किसे वर्ष 2018 का प्रतिष्ठित ‘डॉ. वी. शान्‍ताराम लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड’ प्रदान किया गया – श्‍याम बेनेगल
  • हाल ही में किसने राज्‍य / संघ राज्‍य क्षेत्र स्‍टार्ट—अप रैंकिंग का शुभारंभ किया – सुरेश प्रभु
  • 2 फरवरी, 2018 को सम्‍पूर्ण विश्‍व में ‘विश्‍व आर्द्रभूमि दिवस’ मनाया गया। इस दिवस का मुख्‍य विषय है – एक सतत् शहरी भविष्‍य के लिए आर्द्रभूमि
  • राष्‍ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्‍यूरो (NCRB) ने 11 मार्च, 2018 को नागरिक सेवाओं के लिए किस मोबाइल एप को लॉन्‍च किया – सिटिजन सर्विस
  • मार्च, 2018 में भारत की पहली तटीय पुलिस अकादमी ‘नेशनल एकेडमी ऑफ कोस्‍टल पुलिसिंग (NACP) किस राज्‍य में स्‍थापित की गई है – गुजरात
  • 9 मार्च, 2018 को Vikash She Plus ऋण योजना किस बैंक द्वारा शुरू की गई – कर्नाटक ग्रामीण बैंक
  • केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय ने 13 मार्च, 2018 को किसके साथ स्‍वास्‍थ्‍य क्षेत्र में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर किए WHO
  • कौन 13 मार्च, 2018 को अमेरिका की ‘सेन्‍ट्रल इन्‍टेलिजेन्‍स एजेन्‍सी’ (CIA) की पहली महिला निदेशक नामित हुई – जीना हास्‍पेल
  • आर्थिक मामलों मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति द्वारा 14 मार्च, 2018 को कुल रू. 164935 करोड़ के अनुमानित व्‍यय से ‘यूरिया विभाग सब्सिडी योजना’ को कितनी समयावधि तक जारी रखने के सम्‍बन्‍ध में यूरिया विभाग के प्रस्‍ताव को मंजूरी प्रदान की गई – वर्ष 2017 से 2020 तक
  • 14 मार्च, 2018 को संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा के नेतृत्‍व में संयुक्‍त राष्‍ट्र निर्वहनीय विकास समाधान नेटवर्क (UNSDSN) द्वारा जारी ‘विश्‍व प्रसन्‍नता रिपोर्ट-2018’ के अनुसार, विश्‍व के सबसे खुशहाल देशों की सूची में कौन सा देश प्रथम स्‍थान पर है – फिनलैण्‍ड
  • 14-15 मार्च, 2018 को पुलिस प्रमुखों की अंतर्राष्‍ट्रीय एसोसिएशन का एशिया-प्रशांत क्षेत्रीय सम्‍मेलन कहाँ आयोजित हुआ – रायपुर
  • 14 मार्च, 2018 को क्रिकेट ऑस्‍ट्रलिया ने किसे हाई परफॉर्मेन्‍स कोच नियु‍क्‍त किया – क्रिस रोजर्स
  • 1987 बैच की भारतीय विदेश सेवा (IFS) अधिकारी संगीता बहादुर 15 मार्च, 2018 को किस देश में भारत की राजदूत नियुक्‍त हुई – बेलारूस
  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने 16 मार्च, 2018 को किस स्‍थान पर ‘मैरीकॉम रीजनल बॉक्सिंग फाउण्‍डेशन’ का उद्घाटन किया – इम्‍फाल (मणिपुर)
  • ब्‍लादिमीर पुतिन 18 मार्च, 2018 को चौथी बार रूस के राष्‍ट्रपति निर्वाचित हुये। उनका कार्यकाल कितने वर्षों का होगा – 6 वर्ष
  • एयर मार्शल मुजाहिद अनवर खान ने 19 मार्च, 2018 को किस देश के नये वायु सेना प्रमुख के रूप में कार्यभार ग्रहण किया – पाकिस्‍तान
  • मार्ख्‍, 2018 में झारखण्‍ड के राँची जिले में स्थित कौन-सा गाँव पहला ‘शराब मुक्‍त’ गाँव बना – बनलोटवा
  • लोकसभा ने 14 मार्च, 2018 को वित्‍त वर्ष 2018 आर अनुमोदन विधेयक अगले वित्‍त वर्ष अर्थात् 2018-19 के लिए पारित किया। किस तरह से इन दोनों बिलों को पारित किया गया था – वॉयस वोट
  • 19-20 मार्च, 2018 को ‘आपदा जोखिम न्‍यूनीकरण पर भारत-जापान कार्यशाला’ कहाँ आयोजित की गई – नई दिल्‍ली
  • भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद् (ICMR) को तपेदिक उपचार में अनुसंधान और विकास को बढ़ावा देने के लिए 13 मार्च, 2018 को ‘अंतर्राष्‍ट्रीय कोचोन पुरस्‍कार 2017’ से सम्‍मानित किया गया। ICMR को दिया गया नकद पुरस्‍कार क्‍या था $65000
  • हिन्‍दी के वरिष्‍ठ कवि केदारनाथ सिंह का 19 मार्च, 2018 को निधन हो गया। उनको किस वर्ष प्रतिष्ठित ‘ज्ञानपीठ पुरस्‍कार’ से सम्‍मानित किया गया था – वर्ष 2013
  • 18 मार्च, 2018 को सम्‍पन्‍न T-20 त्रिकोणीय श्रृंखला ‘निदाहास ट्रॉफी 2018’ में किसे ‘प्‍लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया – वाशिंगटन सुन्‍दर
  • हाल ही में किस राज्‍य में स्‍टेट मोटर गैराज के मोटरचालकों को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी देने हेतु ‘प्रोजेक्‍ट सारथी’ शुरू किया गया है – राजस्‍थान
  • 18 मार्च, 2018 को सम्‍पन्‍न ‘BNF पारिबास ओपन 2018’ टेनिस प्रतियोगिता के पुरूष एकल विजेता है – जुआन मार्टिन डेल पोत्रो
  • किस राज्‍य में केन्‍द्र सरकार ने 20 मार्च, 2018 को रूपये 120 करोड़ की लागत से एक ‘प्‍लास्टिक कार्ड’ की स्‍थापना को मंजूरी दी – झारखंड
  • किस देश के साथ भारत में 19 मार्च, 2018 को एक दोहरे कराधान से बचाव समझौते (DTAA) पर हस्‍ताक्षर किए – हॉंगकॉंग
  • 16 से 20 मार्च, 2018 तक भारतीय विज्ञान कांग्रेस का 105वाँ अधिवेशन मणिपुर विश्‍वविद्यालय, इम्‍फाल (मणिपुर) में आयोजित किया गया। इस विज्ञान कांग्रेस का मुख्‍य विषय क्‍या था – विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी के माध्‍यम से दूर-दराज तक पहुँच
  • 18 मार्च, 2018 को सम्‍पन्‍न ‘योनेक्‍स ऑल इंग्‍लैण्‍ड ओपन 2018’ बैडमिंटन चैम्पियनशिप के महिला एकल सेमीफायनल में भारत की पी.वी.सिन्‍धु को किसने पराजित किया – अकाने यामागुची
  • हाल ही में ‘टी-कप’ (T-CUP) चर्चा में रहा। यह क्‍या है – विश्‍व का सर्वाधिक गति वाला कैमरा
  • 18 मार्च, 2018 को सम्‍पन्‍न भारत की घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिता ‘ईरानी कप 2017-18’ का ‘प्‍लेयर ऑफ द मैच’ किसे चुना गया – वसीम जाफर
  • मार्च, 2018 में कौन चीन की स्‍मार्टफोन कम्‍पनी Vivo के नए ब्रैण्‍ड एम्‍बेसडर बने – आमिर खान
  • उत्‍तराखण्‍ड के मुख्‍यमंत्री त्रिवेन्‍द्र सिंह रावत ने 16 मार्च, 2018 को ‘उत्‍तराखण्‍ड तकनीकी विश्‍वविद्यालय’ का नाम किसके नाम पर रखने की घोषणा की – माधो सिंह भंडारी
  • किस राज्‍य के मुख्‍यमंत्री के अनुसार उसकी ‘कन्‍याश्री प्रकल्‍प स्‍कीम’ से 50 लाख से अधिक लड़कियां सशक्‍त हुई है – पश्चिम बंगाल
  • मार्च,2018 में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन द्वारा प्रायोगिक तौर पर डीजल की होम डिलीवरी सेवा कहॉं शुरू की गई – पुणे
  • मार्च, 2018 में रिसर्च फार्म ‘कैंब्रिज एनालिटिका’ Facebook यूजर्स के डेटा का गलत प्रयोग करने के आरोपों के कारण चर्चा में रही। इसका मुख्‍यालय कहाँ स्थित है – न्‍यूयॉर्क
  • 24 से 26 मार्च, 2018 तक ‘5वाँ विश्‍व उर्दू सम्‍मेलन’ कहाँ आयोजित किया गया – नई दिल्‍ली
  • किसे 18 मार्च, 2018 को ‘वैश्विक शिक्षक पुरस्‍कार 2018’ से सम्‍मानित किया गया – एंड्रिया जेफिराको
  • हाल ही में ‘नोबेल प्राइज सीरीज इंडिया – 2018’ के दूसरे संस्‍करण का आयोजन कहाँ किया गया – पणजी
  • FIH के वार्षिक ‘हॉकी स्‍टार्स अवार्ड्स 2017’ में किस पुरूष खिलाड़ी को ‘वर्ष का सर्वश्रेष्‍ठ खिलाड़ी’ चुना गया – आर्थर वैन डोरेन
  • ‘विश्‍व कैंसर दिवस’ कब मनाया जाता है – 4 फरवरी
  • हाल ही में केन्‍द्र सरकार ने NITI आयोग के CEO अमिताभ कांत को कब तक का सेवा विस्‍तार दिया – 30 जून, 2019 तक
  • 2 से 18 फरवरी, 2018 तक ’32वें सूरजकुण्‍ड अंतर्राष्‍ट्रीय शिल्‍प मेले’ का आयोजन कहाँ किया गया – फरीदाबाद
  • 6 फरवरी, 2018 को प्रतिष्ठित पत्रिका Forbes ने अपनी पहली ‘क्रिप्‍टो करेंसी रखने वाले अमीरों की सूची 2018’ जारी की। इस सूची में किसे शीर्ष स्‍थान प्राप्‍त हुआ है – क्रिस लार्सन
  • 5 फरवरी, 2018 को पाँच उच्‍च न्‍यायालयों के नए मुख्‍य न्‍यायाधीश नियुक्‍त हुए। न्‍यायमूर्ति निदेश माहेश्‍वरी किस उच्‍च न्‍यायालय के मुख्‍य न्‍यायाधीश नियुक्‍त हुए – कर्नाटक उच्‍च न्‍यायालय
  • 6 फरवरी, 2018 को बालासोर स्‍थित अब्‍दुल कलाम द्वीप से ‘अग्नि-I’ मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया। इसकी मारक दूरी कितनी है – 700किमी0
  • किस देश की चर्चित मानवाधिकार वकील और सामाजिक कार्यकर्ता आसमा जहाँगीर का 11 फरवरी, 2018 को लाहौर में निधन हो गया – पाकिस्‍तान
  • 21 मार्च, 2018 को विश्‍वभर में ‘अंतर्राष्‍ट्रीय वन दिवस’ मनाया गया। वर्ष 2018 में इस दिवस का मुख्‍य विषय है – जंगल और टिकाऊ शहर
  • किस देश के विदेश मंत्री वांग यी को पदोन्‍नति देकर 19 मार्च, 2018 को स्‍टेट काउन्‍सलर बनाया गया – चीन
  • 14 से 25 मार्च, 2018 तक आयोजित किये गये ‘टंग्‍स ऑन फायर यू. के. एशियन फिल्‍म फेस्टिवल’ समारोह में किस भारतीय अभिनेत्री को ‘यू. के. गोल्‍डन फ्लेम अवार्डस’ से सम्‍मानित किया गया – सिमी ग्रेवाल
  • सम्‍पूर्ण विश्‍व में 22 मार्च, 2018 को ‘विश्‍व जल दिवस’ मनाया गया। वर्ष 2018 हेतु इस दिवस का विषय क्‍या है Nature for Water
  • मार्च, 2018 में किस बैंक द्वारा त्‍वरित ओवर ड्राफ्ट सुविधा Insta OD शुरू की गई है ICICI बैंक
  • 17 मार्च, 2018 को सम्‍पन्‍न्‍ इंडियन सुपर लींग 2018′ का खिताब किसने जीता – चेन्‍नईयिन-FC
  • भारतीय विदेश सेवा (IFS) अधिकारी अतुल एम. गोत्‍सुर्वे 19 मार्च, 2018 को किस देश में भारत में भारत के राजदूत नियुक्‍त हुए – दक्षिण कोरिया
  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने अपनी UAE यात्रा के दौरान कहाँ पर 11 फरवरी, 2018 को प्रथम हिन्‍दु मंदिर की आधार शिला रखी – अबू धाबी
  • फरवरी, 2018 में बिहार सरकार ने प्रदेश में सिगरेट की खुदरा ब्रिकी पर रोक लगा दी। ऐसा करने वाला बिहार देश का कौन-सा राज्‍य बन गया है – 12वाँ
  • किस भारतीय कम्‍पनी ने 2 फरवरी, 2018 को रूस की यूनाइटेड शिप बिलिडग कॉर्पोरेशन (USC) के साथ अंतर्देशीय तथा तटीय जलमार्गों के लिए समकालीन अत्‍याधुनिक जहात के डिजाइन, विकास और कार्यान्‍वयन में सहयोग के लिए सहमति-ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर किए – कोच्चि शिपयार्ड लिमिटेड
  • अमेरिका की किस दिग्‍गज कम्‍पनी ने 7 फरवरी, 2018 को दुनिया के सबसे ताकतवर रॉकेट ‘फॉल्‍कन हैवी’ को सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में भेजकर इतिहास रचा SpaceX
  • ग्रीनपीस (ब्रेक फ्री फ्रॉम प्‍लास्टिक) के अनुसार विश्‍व में प्‍लास्टिक अपरिशष्‍ट का सर्वाधिक उत्‍पादन किसके द्वारा होता है – कोका-कोला

Click Here to Subscribe Our Youtube Channel

Join Here – नई PDF व अन्य Study Material पाने के लिये अब आप हमारे Telegram Channel को Join कर सकते हैं !

दोस्तो आप मुझे ( नितिन गुप्ता ) को Facebook पर Follow कर सकते है ! दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks !

Download Our App

दोस्तो कोचिंग संस्थान के बिना अपने दम पर Self Studies करें और महत्वपूर्ण पुस्तको का अध्ययन करें , हम आपको Civil Services के लिये महत्वपूर्ण पुस्तकों की सुची उपलब्ध करा रहे है –

UPSC/IAS व अन्य State PSC की परीक्षाओं हेतु Toppers द्वारा सुझाई गई महत्वपूर्ण पुस्तकों की सूची

Top Motivational Books In Hindi – जो आपकी जिंदगी बदल देंगी

सभी GK Tricks यहां पढें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

TAG – Most Important Current Affairs 2018 Question and Answer in Hindi , Current Affairs 2018 in Hindi PDF Question and Answers , Most Important Current Affairs Jan to Dec 2018 in Hindi PDF

About the author

Nitin Gupta

My Name is Nitin Gupta और मैं Civil Services की तैयारी कर रहा हूं ! और मैं भारत के हृदय प्रदेश मध्यप्रदेश से हूँ। मैं इस विश्व के जीवन मंच पर एक अदना सा और संवेदनशील किरदार हूँ जो अपनी भूमिका न्यायपूर्वक और मन लगाकर निभाने का प्रयत्न कर रहा हूं !!

मेरा उद्देश्य हिन्दी माध्यम में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने बाले प्रतिभागियों का सहयोग करना है ! आप सभी लोगों का स्नेह प्राप्त करना तथा अपने अर्जित अनुभवों तथा ज्ञान को वितरित करके आप लोगों की सेवा करना ही मेरी उत्कट अभिलाषा है !!

Leave a Comment