GK MPPSC RRB SSC

General Knowledge Part – 29 !! Indian Polity and Constitution GK Part – 06 !! Indian Constitution Questions and Answers For Competitive Exams

Indian Constitution Questions and Answers
Written by Nitin Gupta

Indian Constitution Questions and Answers For Competitive Exams

नमस्कार दोस्तो , Welcome To Our Website 

🙂

नमस्कार दोस्तों , आज की हमारी यह पोस्ट Most Important GK Question and Answer से संबंधित है , इस पोस्ट में हम आपको सामान्य ज्ञान के Most Important Questions and Answer बताने जा रहे है , जो कि आने बाले सभी One Day Competitive Exams जैसे कि RRB, SSC, UPPCS, MPPSC, BPSC, CGPSC, RAS व अन्य Exams के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है !

Most Important GK Question and Answer in Hindi से संबंधित यह हमारा 29th Part है , जिसमें हम आपको Indian Polity, and Constitution ( भारतीय राजनीति व संविधान ) का Part – 6 के Question and Answer उपलब्ध कराऐंगे !

इसके अलाबा GK Question and Answer in Hindi का Daily एक पार्ट हम आपको इस बेबसाईट पर ऊपलब्ध कराऐंगे ! व GK के सभी Subjects जैसे – History, Geography, Economics, Polity, Computer, Sports व अन्य Subjects को इसके अंतर्गत Cover किया जायेगा !! 

Indian Polity and Constitution से संबंधित Most Important PDF यहां से Download करें 

Join For Free PDF and Study Material

Indian Constitution Questions and Answers For Competitive Exams

Download Our App
  • प्रश्‍न – भारत की संवैधानिक गुत्‍थी को 1944 में सी.आर.फारमूले तथा 1945 में वेवल प्‍लान के अन्‍तर्गत सुलझाने का प्रयास किया गया, परन्‍तु इसमें सफलता नहीं मिली। किस प्‍लान में संविधानसभा के गठन का सुझाव दिया गया? उत्‍तर – कैबिनेट मिशन प्‍लान (1946)
  • प्रश्‍न – संविधान को 22 भागों में बाँटा गया है तथा प्रत्‍येक भाग में अनेक अनुच्‍छेद हैं। नागरिकों की 6स्‍वतंत्रताओं, भाषण तथा अभिव्‍यक्ति की स्‍वतंत्रता,सभा-सम्‍मेलन करने की स्‍वतंत्रता समुदायों के निर्माण की स्‍वतंत्रता, देश के सभी भागों में घूमने फिरने की स्‍वतंत्रता तथा कोई भी व्‍यवसाय अपनाने की स्‍वंतंत्रता आदि का उल्‍लेख कहाँ किया गया है? उत्‍तर – तीसरे भाग के अनुच्‍छेद 19 में
  • प्रश्‍न – प्रारम्‍भ में संविधान में सात प्रकार के मौलिक अधिकारों का उल्‍लेख किया गया था। परन्‍तु किस संविधान संशोधन द्वारा सम्‍पत्ति के अधिकार को मौलिक अधिकारों की सूची से हटा दिया गया है? उत्‍तर – 44वाँ संशोधन (1979)
  • प्रश्‍न – सरकारी शिक्षण संस्‍थानों में धार्मिक शिक्षा का निषेध संविधान के किस अनुच्‍छेद के अन्‍तर्गत किया गया है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 28
  • प्रश्‍न – शासन की किसी भी सम्‍भावित दमनकारी नीति से नागरिक हितोंके रक्षार्थ संविधानद्वारा नागरिकों को कौनसा अधिकार प्रदान किया गया है। जिसके अन्‍तर्गत वे न्‍यायालय की शरण ले सकते हैं? उत्‍तर – संवैधानिक उपचारों का अधिकार
  • प्रश्‍न – भारत में सर्वप्रथम उच्‍चतम न्‍यायालय की स्‍थापना का प्रावधान किस अधिनियम द्वारा कियागया– रेग्‍युलेटिंग एक्‍ट, 1773
  • प्रश्‍न – संविधान में सम्मिलित नीति-निर्देशक तत्‍व? उत्‍तर – आयरलैण्‍ड, संघीय शासन प्रणाली- कनाडा, आपातकालीन उपबंधजर्मनी, गणतांत्रिक व्‍यवस्‍थाफ्रांसीसी, मूल कर्तव्‍यसोवियत संघ, संशोधन की प्रक्रियादक्षिण अफ्रीका के संविधान से प्रभावित है। संसदात्‍मक लोकतांत्रिक प्रणाली कहाँ से प्रेरित है? उत्‍तर – ब्रिटेन से
  • प्रश्‍न – किस संविधान संशोधन को मिनी कंस्‍टीट्यूशन कहा जाता है? उत्‍तर – 42वें संशोधन को
  • प्रश्‍न – बाम्‍बे राज्‍य को विभाजित करके महाराष्‍ट्र एवं गुजरात नए राज्‍य कब बनाए गए? उत्‍तर – 1960 में
  • प्रश्‍न – संविधान में वर्णित मौलिक कर्तव्‍य किस देश के संविधान से प्रेरित है? उत्‍तर – पूर्व सोवियत संघ के संविधान से
  • प्रश्‍न – नीति-निर्देशक तत्‍वों के क्रियान्‍वयन हेतु मौलिक अधिकारों का उल्‍लंघन किस स्थिति में कियाजा सकता है? उत्‍तर – केवल अनुच्‍छेद 39 ख, ग, के क्रियान्‍वयन हेतु
  • प्रश्‍न – ब्रिटिश व्‍यवस्‍था के अनन्‍य तत्‍व ‘विधि के समक्षसमानता’ को भारतीयसंविधान के किस अनुच्‍छेद में स्‍थान दिया गया है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 14 में
  • प्रश्‍न – किस समिति की सिफारिशों के आधार पर संविधान में मौलिक कर्तव्‍य से सम्‍बन्धित प्रावधानों की व्‍यवस्‍था की गई? उत्‍तर – स्‍वर्ण सिंह समिति की सिफारिशों के आधार पर
  • प्रश्‍न – संसद का सदस्‍य न होते हुए भी कौन संसद की कार्यवाहियों में अधिकारत: भाग ले सकताहै-भारत का महान्‍यायवादी
  • प्रश्‍न – केन्‍द्र सरकार के मंत्री व्‍यवहारिक एवं संवैधानिक रूप से किसके प्रसादपर्यन्‍त अपना पद धारण करते हैं? उत्‍तर – प्रधानमंत्री व राष्‍ट्रपति
  • प्रश्‍न – कौनसा संविधान संशोधन नीति-निर्देशक सिद्धान्‍तों को मौलिक अधिकारों पर श्रेष्‍ठता प्रदान करता है – 42वाँ संविधान संशोधन
  • प्रश्‍न – राष्‍ट्रपति में कार्यकारिणी शक्तियाँ निहित हैं, परन्‍तु वह उनका प्रयोग किसकी सलाह के अनुसार करता है? उत्‍तर – मन्त्रिपरिषद की सलाह के अनुसार
  • प्रश्‍न – कौनसा राज्‍य सर्वाधिक प्रतिनिधि लोकसभा में भेजता है? उत्‍तर – उत्‍तर प्रदेश
  • प्रश्‍न – राज्‍य सभा के सदस्‍यों का कार्यकाल किसके द्वारा निश्चित किया गया है? उत्‍तर – संविधान द्वारा अनुच्‍छेद 83
  • प्रश्‍न – सार्वजनिक निधि का अभिभावक किसे माना जाता है? उत्‍तर – नियं‍त्रक महालेखा परीक्षक को
  • प्रश्‍न – राज्‍यसभा सदस्‍यों की संख्‍या कितनी है? उत्‍तर – 245
  • प्रश्‍न –
  • संसद के संयुक्‍त अधिवेशन की अध्‍यक्षता कौन करता है? उत्‍तर – लोकसभा अध्‍यक्ष
  • प्रश्‍न – यह सुनिश्चित करना किसका उत्‍तरदायित्‍व है कि संसद के प्राधिकार के बिना भारत की संचित निधि से धन व्‍यय न किया जाए –भारत के नियंत्रक महालेखा परीक्षक का
  • प्रश्‍न – राज्‍य की आकस्मिक निधि का परिचालन कौन करता है? उत्‍तर – राज्‍यपाल
  • प्रश्‍न – भारत की सम्‍प्रभुता किसमें निवास करती है? उत्‍तर – भारत की जनता में
  • प्रश्‍न – संविधान के मूल प्रारूप में राज्‍यों के चार प्रवर्ग (क, ख, ग, घ) थे। ये प्रवर्ग कब समाप्‍त किए गए? उत्‍तर – 1956 में
  • प्रश्‍न – भारत के संविधान की प्रस्‍तावना में ‘समाजवादी’ और ‘धर्म निरपेक्ष’ शब्‍द कब जोड़े गए? उत्‍तर – 42वें संशोधन अधिनियम,1976 में
  • प्रश्‍न – गवर्नर जनरल भारत में किसका प्रतिनिधित्‍व करता था? उत्‍तर – ब्रिटिश सम्राट का
  • प्रश्‍न – केन्‍द्र सरकार किस प्रकार की आपातकालीन व्‍यवस्‍था को जम्‍मू-कश्‍मीर में लागू नहीं कर सकती? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 360 के तहत घोषित वित्‍तीय आपातकालीन व्‍यवस्‍था को
  • प्रश्‍न – गणतंत्र के रूप में भारत का जन्‍म हुआ था? उत्‍तर – 26 जनवरी, 1950 को
  • प्रश्‍न – अनुच्‍छेद 39 क में वर्णित ‘समान न्‍याय और नि:शुल्‍क विधिक सहायता’ का निर्देशक तत्‍व संविधान के किस संशोधन अधिनियम की देन है? उत्‍तर – 42वें संशोधन अधिनियम की
  • प्रश्‍न – सम्‍पत्ति के अधिकार को मूल अधिकारों वाले भाग में से निकालकर किसमें स्‍थान दिया गया है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 300 क में
  • प्रश्‍न – संविधान सभा की पहली बैठक ‍किस तिथि को हुई थी? उत्‍तर – 9 दिसम्‍बर, 1946 को
  • प्रश्‍न – संविधान के कौनसे भाग में राज्‍यों से ‘पंचायती राज’ प्रारम्‍भ करने की अपेक्षा की गई है? उत्‍तर – नीति निर्देशक तत्‍व (भाग चार) में
  • प्रश्‍न – भारत सरकार का प्रथम विधि अधिकारी कौन होता है –एटॉर्नी जनरल
  • प्रश्‍न – संसदीय विशेषाधिकार (Privileges) से क्‍या अभिप्राय है? उत्‍तर – सांसदों को प्राप्‍त विशेषाधिकार
  • प्रश्‍न – यह कथन किसका है कि ‘चाहे मैं आपसे सहमत नहीं हूँ, पर आपके विचार स्‍वतंत्र्य (Freedom of Speeck) की रक्षा करूँगा’– वाल्‍टेयर का
  • प्रश्‍न – लोकतंत्र को ‘लोगों का, लोगों द्वारा, लोगोंके लिए (of the People, by the People, for the People) शासन के रूप में किसने परिभाषित किया? उत्‍तर – अब्राहम लिंकन (अमेरिकी राष्‍ट्रपति) ने
  • प्रश्‍न – भारत के संविधान के किस अनुच्‍छेद में मंत्रिपरिषद के सामूहिक उत्‍तरदायित्‍व का सिद्धान्‍त प्रतिपादित है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 75 (3) में
  • प्रश्‍न – संसद के किसी सदन में गणपूर्ति(Quorum) के लिए नियत संख्‍या है? उत्‍तर – सदन की सदस्‍यता का दसवाँ भाग
  • प्रश्‍न – उच्‍चतम न्‍यायालय द्वारा किस मामले में दिए गए निर्णय से मिनर्वा मिल्‍स के मामले में दिए गए निर्णय की पुन: अभिपुष्टि हुई? उत्‍तर – केशवानन्‍द भारती मामले में
  • प्रश्‍न – भारत में पहली बार कब राष्‍ट्रीय आपातकाल घोषित किया गया? उत्‍तर – 1962 में
  • प्रश्‍न – भारतीय संविधान में अल्‍पसंख्‍यकों की मान्‍यता किस आधार पद दी गई? उत्‍तर – कुल जनसंख्‍या के साथ उस वर्ग की जनसंख्‍या के अनुपात के आधार पर
  • प्रश्‍न – संसदीय सरकार में मंत्रिमण्‍डल उत्‍तरदायी है? उत्‍तर – विधायिका के प्रति
  • प्रश्‍न – भारतीय संविधान किस न्‍यायालय में तदर्थ न्‍यायाधीश की नियुक्ति की व्‍यवस्‍था करता है? उत्‍तर – सर्वोच्‍च न्‍यायालय में
  • प्रश्‍न – संविधान का अनुच्‍छेद 249 किसकी शक्तियों से सम्‍बन्धित है? उत्‍तर – राज्‍य सभा की शक्तियों से
  • प्रश्‍न – संसद की लोकलेखा समिति के अध्‍यक्ष का नाम कौन निर्देशित करता है? उत्‍तर – लोकसभा अध्‍यक्ष (स्‍पीकर)
  • प्रश्‍न – संविधान का कौनसा अनुच्‍छेद भारत के राष्‍ट्रपति के महाभियोग की प्रक्रिया से सम्‍बन्धित है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 61
  • प्रश्‍न – केन्‍द्र एवं भारत के राज्‍य के बीच शक्ति के वितरण सम्‍बन्धित तीन सूचियों के नाम बताइए? उत्‍तर – संघ सूची, राज्‍य सूची तथा समवर्ती सूची
  • प्रश्‍न – भारतीय संविधान के अनुसार कौन युद्ध की घोषणा करने अथवा शान्ति की स्‍थापना करने के लिए वैधानिक रूप से सक्षम है? उत्‍तर – राष्‍ट्रपति
  • प्रश्‍न – तारकुंडे समिति और गोस्‍वामी समिति का सम्‍बन्‍ध भारतीय राजव्‍यवस्‍था के किस पहलू से है? उत्‍तर – चुनाव व्‍यवस्‍था में आमूल सुधार से
  • प्रश्‍न – किस मामले में सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने संविधान द्वारा प्रदत्‍त मौलिक अधिकारों में संशोधन करने के लिए संविधान सभा बुलाए जाने का सुझाव दिया था– गोलकनाथ का मामला 1967
  • प्रश्‍न – महिलाओं को पंचायतों में आरक्षण भारतीय संविधान में जिस संशोधन को करके दिया गया है, वह है? उत्‍तर – 73वाँ संशोधन (1992)
  • प्रश्‍न – किस राज्‍य के राज्‍यपाल को अनुसूचित जनजातियों के संदर्भ में विशेष शक्तियाँ प्रदान की गई है? उत्‍तर – अरूणाचल प्रदेश
  • प्रश्‍न – हमारी राष्‍ट्रीय एकता को भंग करने के लिए ‘फूट डालो और शासन करो’ की नीति को किसने अपनाया? उत्‍तर – ब्रिटिश शासकों ने
  • प्रश्‍न – किस संविधान संशोधन में उच्‍च न्‍यायालयों के न्‍यायाधीशों की आयु 60 वर्ष से बढ़ाकर 62 वर्ष कर दी गई? उत्‍तर – 15वाँ (1963 ई. में)
  • प्रश्‍न – संसदीय शासन में वास्‍तविक/कार्यपालिका शक्ति किसके पास होती है? उत्‍तर – प्रधानमंत्री
  • प्रश्‍न – किसने कहा था ”राज्‍य कानून की सन्‍तान और जनक दोनों हैं।”– मैकाइवर ने
  • प्रश्‍न – भारत का प्रथम गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री कौन था? उत्‍तर – मोरारजी देसाई
  • प्रश्‍न – भारत के संसदीय इतिहास में प्रथम बहिर्गमन (Walkout) किसने किया? उत्‍तर – मदन मोहन मालवीय ने
  • प्रश्‍न – भारत के संविधान के किस अनुच्‍छेद के प्रावधान के अन्‍तर्गत संसद राज्‍य सूची के किसी विषय पर राष्‍ट्रीय हित में कानून बना सकती है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 249 के
  • प्रश्‍न – किस संवैधानिक पद धारक (Functionary) को, जो कि संसद का सदस्‍य नहीं हैं, संसद के समक्ष अपना दृष्टिकोण प्रस्‍तुत करने के लिए बुलाया जा सकता है? उत्‍तर – महान्‍यायवादी (Attorney General) को
  • प्रश्‍न – लोकसभा में किसी विधेयक पर आम बहस किस स्‍तर पर होती है? उत्‍तर – द्वितीयवाचन (Second Reading) में
  • प्रश्‍न – ”अन्‍याय का जन्‍म वहाँ होता है जहाँ समान लोगों के साथ असमान व्‍यवहार किया जाता है और इसी तरह जब असमानों के साथ समान व्‍यवहार किया जाता है” यह कथन किसका है? उत्‍तर – अरस्‍तू का
  • प्रश्‍न – भारतीय संविधान सभा को आयोजित एवं संगठितकरने का वैधिक आधार था? उत्‍तर – कैबिनेट मिशन
  • प्रश्‍न – भारत के प्रशासनिक सुधार आयोग ने लोकपाल तथा लोकायुक्‍त संस्‍था की स्‍थापना की सिफारिश किस वर्षकी थी -1967 में
  • प्रश्‍न – भारत में व्‍यय का लेखा तैयार करने का उत्‍तरदायित्‍व किसका है? उत्‍तर – महालेखाकार (Accountant General) Indian Constitution Questions and Answers
  • प्रश्‍न – भारत के संविधान में नवी, दसवीं, ग्‍यारहवीं और बारहवीं अनुसूचियाँ किस प्रकार जोड़ी गई है? उत्‍तर – संविधान संशोधन अधिनियमों द्वारा
  • प्रश्‍न – भारत के उपराष्‍ट्रपति को पदच्‍युत करनेका संकल्‍प कहाँ प्रस्‍तावित किया जा सकता है? उत्‍तर – केवल राज्‍यसभा में
  • प्रश्‍न – किस संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा संविधान में 9वीं अनुसूची परिवर्धित हुई? उत्‍तर – प्रथम संविधान संशोधन (1951) अधिनियम द्वारा
  • प्रश्‍न – ‘संघ का यह कर्तव्‍य होगा कि वह बाह्य आक्रमण तथा आन्‍तरिक अशान्ति से प्रत्‍येक राज्‍य की रक्षा करें, ऐसा प्रावधान भारतीय संविधान के किस अनुच्‍छेद में है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 355 में
  • प्रश्‍न – भारतीय संविधान की किस अनुसूची में राज्‍यों के नाम तथा उनके राज्‍य-क्षेत्रों का ब्‍यौरा दिया गया है? उत्‍तर – प्रथम अनुसूची में
  • प्रश्‍न – राजनीति के निर्देशक सिद्धान्‍तों से कौन सा अनुच्‍छेद अन्‍तर्राष्‍ट्रीय शान्ति और सुरक्षा के संवर्धन से सम्‍बन्धित है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 51
  • प्रश्‍न – केन्‍द्र और राज्‍यों के बीच होने वाले विवादों का निर्णय करने की भारत के उच्‍चतम न्‍यायालयकी शक्ति आती है? उत्‍तर – इसकी मूल अधिकारिता के अन्‍तर्गत
  • प्रश्‍न – यदि किसी मंत्री के विरूद्ध अविश्‍वास प्रस्‍ताव पारित हो जाए तो? उत्‍तर – मंत्रिपरिषद को त्‍यागपत्र देना पड़ता है। Indian Constitution Questions and Answers
  • प्रश्‍न – सर्वोच्‍च न्‍यायालय के न्‍यायाधीशों की नियुक्ति के पूर्व मुख्‍य न्‍यायाधीश से विचार करना राष्‍ट्रपति के लिए? उत्‍तर – बाध्‍यकारी है।
  • प्रश्‍न – अवित्‍तीय विधेयकों को राज्‍यसभा कितने समय तक रोक सकती है? उत्‍तर – 6 माह तक
  • प्रश्‍न – लोकसभा में विरोधी दल के नेता के रूप में मान्‍यता देने के लिए उसके दल के सदस्‍यों की संख्‍या कुल सदस्‍यों की संख्‍या के कम-से-कम कितने प्रतिशत होनी चाहिए 10%
  • प्रश्‍न – मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त का कार्यकाल कितना होता है? उत्‍तर – 6 वर्ष या 65 वर्ष की आयु तक
  • प्रश्‍न – संविधान के किस अनुच्‍छेद में यह व्‍यवस्‍था की गई कि प्रत्‍येक राज्‍य शिक्षा के प्राथमिक स्‍तर पर मातृभाषा में शिक्षा की पर्याप्‍त सुविधाओं की व्‍यवस्‍था करने का प्रयास करेगा – अनुच्‍छेद 350 क
  • प्रश्‍न – संसद में विपक्ष के नेता को आधिकारिक रूप से कैबिनेट मंत्री के रूप में मान्‍यता प्रदान की गई? उत्‍तर – वर्ष 1977 में
  • प्रश्‍न – संविधान के’आधारभूत ढाँचे’ को सुरक्षित रखने का सिद्धान्‍त सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने किस मामले में प्रतिपादित किया– केशवानन्‍द भारतीकामामला (1973)
  • प्रश्‍न – विधायी शक्तियों की संघीय सूची में समाविष्‍ट किसी विषय के सम्‍बन्‍ध में भारत के उच्‍चतम न्‍यायालय के अधिकार क्षेत्र बढ़ाने का अधिकार दिया गया है? उत्‍तर – संसद को
  • प्रश्‍न – भारत का नागरिक किसकी अनुमति प्राप्‍त किए बिना किसी विदेशी राष्‍ट्र से कोई भी उपाधि स्‍वीकार नहीं कर सकता है? उत्‍तर – राष्‍ट्रपति Indian Constitution Questions and Answers
  • प्रश्‍न – संसद का सर्वप्रथम संयुक्‍त अधिवेशन 6 व 9 मई, 1961 को बुलाया गया था, इसमें कौनसा विधेयक पारित हुआ था? उत्‍तर – दहेज प्रतिबन्‍ध विधेयक (एक्‍ट 1959)
  • प्रश्‍न – प्रारम्‍भ में संविधान की आठवी अनुसूची में 14 भाषाओं को शामिल किया गया था, वर्तमान स्थिति में आठवीं अनुसूची में कितनी भाषाएं है? उत्‍तर – 22 भाषाएं
  • प्रश्‍न – डॉ. राजेन्‍द्र प्रसाद भारत के प्रथम राष्‍ट्रपति थे और वे लगातार दो बार राष्‍ट्रपति निर्वाचित हुए, वह व्‍यक्ति जो लगातारदो बार उपराष्‍ट्रपति रहे, कौन थे? उत्‍तर – डॉ. एस. राधाकृष्‍ण
  • प्रश्‍न – भारत के संविधान के नीति निर्देशक तत्‍व के किस अनुच्‍छेद में नागरिकों के लिए एक समान सिविल संहिता का प्रावधान है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 44 में
  • प्रश्‍न – संविधान का 89वाँ संशोधन किससे सम्‍बन्धित है? उत्‍तर – अनुसूचित जनजाति के लिए राष्‍ट्रीय आयोग के गठन से
  • प्रश्‍न – मानवाधिकार संरक्षण अधिनियम 1993 के अनुसार कौन राष्‍ट्रीय आयोग का अध्‍यक्ष हो सकता है? उत्‍तर – केवल भारत के सेवानिवृत्‍त मुख्‍य न्‍यायाधीश
  • प्रश्‍न – भारत के संविधान की चौथी अनुसूची (Fourth Schedule) में किसका वर्णन है? उत्‍तर – राज्‍यसभा में स्‍थानों के आवंटन से सम्‍बन्धित जानकारी वर्णित है।
  • प्रश्‍न – भारतीय संविधान की किस अनुसूची में राज्‍यों के नाम तथा उनके क्षेत्र का ब्‍यौरा दिया गया है? उत्‍तर – पहली अनुसूची में
  • प्रश्‍न – किस अधिकार को डॉ. बी. आर. अम्‍बेडकर द्वारा संविधान की आत्‍मा कहा गया है? उत्‍तर – संवैधानिक उपचार का अधिकार Indian Constitution Questions and Answers
  • प्रश्‍न – अवशिष्‍ट शक्तियाँ या विषय वे हैं जो संघ सूची राज्‍य सूची और समवर्ती सूची में शामिल नहीं हैं, बताइए भारत में अवशिष्‍ट शक्तियाँ किसके पास है? उत्‍तर – केन्‍द्रीय सरकार के पास
  • प्रश्‍न – संविधानकी सूचियों में शिक्षा किस सूची में निर्देशित है? उत्‍तर – समवर्ती सूची में
  • प्रश्‍न – भारतीय संविधान में सामाजिक और शैक्षिक दृष्टि से पिछड़े वर्ग की उन्‍नति और अनुसूचित जाति/जनजाति के लिए विशेष प्रावधान किस धारा के अर्न्‍तगत है? उत्‍तर – धारा 15
  • प्रश्‍न – बेगार पर निषेध तथा स्त्रियों के क्रय-विक्रय पर रोक कौनसा मौलिक अधिकार लगाता है? उत्‍तर – शोषण के विरूद्ध अधिकार
  • प्रश्‍न – अनुच्‍छेद 22 के अधीन किसी भी व्‍यक्ति को बंदी बनाने पर कितने समय के अन्‍दर निकटतम न्‍यायाधीश के समक्ष प्रस्‍तुत करना पड़ता है? उत्‍तर – 24 घण्‍टे में
  • प्रश्‍न – संसद के दोनों सदनों में किसी साधारण विधेयक पर मत भिन्‍नता की स्थिति में कौनसा रास्‍ता अपनाया जाता है? उत्‍तर – दोनों सदनों की संयुक्‍त बैठक
  • प्रश्‍न – भारत के नियं‍त्रक और महालेखाकार को किस समिति के मित्र, संरक्षक तथा दार्शनिक के रूप में वर्णित किया जाता है? उत्‍तर – लोक लेखा समिति का
  • प्रश्‍न – भारत में नगरपालिकाओं का जनक किसे कहा जाता है? उत्‍तर – लॉर्ड रिपन
  • प्रश्‍न – किस राज्‍य के प्रधान को प्रारम्‍भ में ‘सदरे रियासत’ कहा जाता था? उत्‍तर – जम्‍मू-कश्‍मीर
  • प्रश्‍न – राज्‍य के क्षेत्र और सीमा में परिवर्तन का अन्तिम अधिकार किसे प्राप्‍त है? उत्‍तर – संसद
  • प्रश्‍न – ब्रिटिश सरकार ने राष्‍ट्रवादियों की संविधान सभा के गठन की माँग को अप्रत्‍यक्ष तौर पर अपवादों के साथ किस प्रस्‍ताव/योजना/एक्‍ट ने स्‍वीकार किया था? उत्‍तर – अगस्‍त प्रस्‍ताव में
  • प्रश्‍न – भारत का संविधान बनाने वाली संविधान सभा का गठन किसके अन्‍तर्गत किया गया था? उत्‍तर – कैबिनेट मिशन योजना 1946 के अन्‍तर्गत
  • प्रश्‍न – जर्मनी के वाइमर संविधान से कौनसा प्रमुख लक्षण भारतीय संविधान में लिया गया है? उत्‍तर – राष्‍ट्रीय आपातकाल के दौरान मौलिक अधिकारों के निलम्‍बन सम्‍बन्‍धी प्रावधान
  • प्रश्‍न – राष्‍ट्रीय आपातकाल की उद्घोषणा स्‍वत: किस मौलिक अधिकार को निलम्बित करती है? उत्‍तर – स्वतंत्रता के अधिकार को Indian Constitution Questions and Answers
  • प्रश्‍न – राष्‍ट्रपति की मृत्‍यु के बाद उपराष्‍ट्रपति, राष्‍ट्रपति का पद कब तक संभाल सकता है? उत्‍तर – अधिक से अधिक छ: माह तक
  • प्रश्‍न – राज्‍यपाल की दोहरी भूमिका से क्‍या तात्‍पर्य है? उत्‍तर – संवैधानिक शासक और केन्‍द्र का एजेन्‍ट
  • प्रश्‍न – अपना कार्यकाल समाप्‍त होने के पूर्व यदि सर्वोच्‍च न्‍यायालय का न्‍यायाधीश त्‍यागपत्र देना चाहे तो वह किसको सम्‍बोधित करते हुए त्‍यागपत्र देगा– राष्‍ट्रपति या उनके द्वारा नियुक्‍त व्‍यक्ति को
  • प्रश्‍न – अण्‍डमान निकोबार द्वीप समूह किस उच्‍च न्‍यायालय के क्षेत्राधिकार में आते हैं? उत्‍तर – कलकत्‍ता उच्‍च न्‍यायालय के अधिकार क्षेत्र में
  • प्रश्‍न – भारतीय संसद की आकलन समिति का गठन होता है? उत्‍तर – केवल लोकसभा के सदस्‍यों से
  • प्रश्‍न – भारत में व्‍यय का लेखा तैयार करने का उत्‍तरदायित्‍व किसका है? उत्‍तर – महालेखाकार (Accountant General) का
  • प्रश्‍न – विनियोग अधिनियम सरकार को किसने धन विनियोग करने के लिए अधिकृत करता है? उत्‍तर – संचित निधि (Consolidated Fund) से
  • प्रश्‍न – नई अखिल भारतीय सेवा की स्‍थापना का अधिकार किसे है? उत्‍तर – संसद को
  • प्रश्‍न – संघ लोक सेवा आयोग की स्‍थापना भारत के संविधान के किस अनुच्‍छेद के अन्‍तर्गत की गई है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 315 के अन्‍तर्गत
  • प्रश्‍न – एक ही समय यदि राष्‍ट्रपति और उपराष्‍ट्रपति दोनों का पद रिक्‍त हो जाय तो राष्‍ट्रपति के कृत्‍यों का निर्वहन कौन करता है? उत्‍तर – भारत का मुख्‍य न्‍यायाधीश
  • प्रश्‍न – संविधान के किस अनुच्‍छेद के प्रावधानों के अन्‍तर्गत भारत सरकार द्वारा ‘भारतरत्‍न’,’पद्म विभूषण’ आदि अलंकरण प्रदान किए जाते हैं? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 18 के प्रावधानों के अन्‍तर्गत
  • प्रश्‍न – भारत में ससद के दोनों सदनों की संयुक्‍त बैठक संविधान के किस अनुच्‍छेद में संस्‍वीकृत है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 108 में Indian Constitution Questions and Answers
  • प्रश्‍न – कौनसे मूल अधिकार राष्‍ट्रपति के द्वारा 352 के अन्‍तर्गत आपात काल की घोषणा किए जाने पर भी न्‍यायालय द्वारा प्रवर्तित किए जा सकते हैं? उत्‍तर – जीवन एवं दैहिक स्‍वतंत्रता के अधिकार
  • प्रश्‍न – यदि कोई व्‍यक्ति संसद के किसी भी सदन का सदस्‍य न हो, तो वह केन्‍द्र में कितनी अवधिसे अधिक मंत्री नियुक्‍त नहीं हो सकता? उत्‍तर – 6 महीने
  • प्रश्‍न – संविधान के किस अनुच्‍छेद में अनुसूचितजाति / अनुसूचित जनजाति हेतु सेवाओं में आरक्षण का प्रावधान किया गया है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 335 में
  • प्रश्‍न – भारतीय संविधान का कौनसा अनुच्‍छेद अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति को परिभाषित करता है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 366
  • प्रश्‍न – लोक लेखा समिति में 22 सदस्‍य होते हैं? उत्‍तर – 15 लोक सभा के तथा 7 राज्‍य सभा के
  • प्रश्‍न – राष्‍ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्‍यक्ष किस आयु से अधिक होने पर नहीं बने रह सकते? उत्‍तर – 70 वर्ष
  • प्रश्‍न – वह रिट, जो भारत में उच्‍च न्‍यायालय अथवा सर्वोच्‍च न्‍यायालय द्वारा किसी व्‍यक्ति अथवा व्‍यक्ति समुदाय को आदेश देती है कि वह अपना कर्तव्‍य पालन करे, कहलाती है? उत्‍तर – परमादेश (Mandamus) रिट
  • प्रश्‍न – भारतीय संविधान के किस संशोधन द्वारा राजाओं की उपाधियों, विशेषाधिकारों तथा प्रिवीपर्स को समाप्‍त किया गया? उत्‍तर – 26वें संशोधन द्वारा
  • प्रश्‍न – भारत के राष्‍ट्रपति को किससे वेतन दिया जाता है? उत्‍तर – भारत की संचित निधि से
  • प्रश्‍न – भारतीय संविधान के अनुसार लोकसभा के चुनाव लड़ने की न्‍यूनत शै‍क्षणिक योग्‍यता क्‍या है? उत्‍तर – ऐसी किसी योग्‍यता की आवश्‍यकता नहीं
  • प्रश्‍न – हिन्‍दू आचार सं‍हिता (Hindu Code Bill) को लेकर प्रधानमंत्री से किस राष्‍ट्रपति का विवाद हुआ था? उत्‍तर – डॉ. राजेन्‍द्र प्रसाद
  • प्रश्‍न – भारतीय संविधान में वर्तमान में कितने अनुच्‍छेद व कितनी अनुसूचियाँ हैं? उत्‍तर – 442 अनुच्‍छेद,12 अनुसूचियां
  • प्रश्‍न – किस वर्ष गोआ सहित अन्‍य पुर्तगाली बस्तियों को भारतीय संघ का राज्‍य क्षेत्र बनाया गया? उत्‍तर – 1962

RRB 2019 परीक्षा से संबंधित अन्य PDF व पोस्ट 

दोस्तो आप मुझे ( नितिन गुप्ता ) को Facebook पर Follow कर सकते है ! दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks!

दोस्तो कोचिंग संस्थान के बिना अपने दम पर Self Studies करें और महत्वपूर्ण पुस्तको का अध्ययन करें , हम आपको Civil Services के लिये महत्वपूर्ण पुस्तकों की सुची उपलब्ध करा रहे है –

TAG – Indian Polity GK in Hindi, Polity Question in Hindi PDF, Indian Polity One Liner Question and Answer in Hindi, Important Questions on Indian Constitution For Competitive Exams in Hindi, Indian Constitution Questions and Answers PDF, Indian Constitution Questions and Answers For Competitive Exams, Constitution of India Quiz in Hindi, Polity Quiz in Hindi For upsc, polity practice questions, most important questions of indian constitution in hindi, most Important Questions of Indian Polity in Hindi, Polity Important Question in Hindi PDF, Samvidhan Important Question in Hindi PDF, Bhartiya Samvidhan Notes in Hindi, Samvidhan Question Answer in Hindi

About the author

Nitin Gupta

My Name is Nitin Gupta और मैं Civil Services की तैयारी कर रहा हूं ! और मैं भारत के हृदय प्रदेश मध्यप्रदेश से हूँ। मैं इस विश्व के जीवन मंच पर एक अदना सा और संवेदनशील किरदार हूँ जो अपनी भूमिका न्यायपूर्वक और मन लगाकर निभाने का प्रयत्न कर रहा हूं !!

मेरा उद्देश्य हिन्दी माध्यम में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने बाले प्रतिभागियों का सहयोग करना है ! आप सभी लोगों का स्नेह प्राप्त करना तथा अपने अर्जित अनुभवों तथा ज्ञान को वितरित करके आप लोगों की सेवा करना ही मेरी उत्कट अभिलाषा है !!

1 Comment

Leave a Comment