Best Science Questions and Answers in Hindi
नमस्कार दोस्तो , Welcome To Our Website
नमस्कार दोस्तों , आज की हमारी यह पोस्ट Most Important GK Question and Answer से संबंधित है , इस पोस्ट में हम आपको सामान्य ज्ञान के Most Important Questions and Answer बताने जा रहे है , जो कि आने बाले सभी One Day Competitive Exams जैसे कि RRB, SSC, UPPCS, MPPSC, BPSC, CGPSC, RAS व अन्य Exams के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है !
Most Important GK Question and Answer in Hindi से संबंधित यह हमारा 55th Part है , जिसमें हम आपको General Science GK ( सामान्य विज्ञान ) का Part – 9 के Question and Answer उपलब्ध कराऐंगे !
इसके अलाबा GK Question and Answer in Hindi का Daily एक पार्ट हम आपको इस बेबसाईट पर ऊपलब्ध कराऐंगे ! व GK के सभी Subjects जैसे – History, Geography, Economics, Polity, Computer, Sports व अन्य Subjects को इसके अंतर्गत Cover किया जायेगा !!
General Science से संबंधित Most Important PDF यहां से Download करें
Join For Free PDF and Study Material
Best Science Questions and Answers in Hindi
- प्रश्न – पादपों के मूल रोमों द्वारा जल किस प्रक्रिया से अवशोषित किया जाता है? उत्तर – परासरण (Osmosis) द्वारा
- प्रश्न – वनस्पति तेलों को संतृप्त वसाओं में परिवर्तित करने के लिए किस गैस का प्रयोग किया जाता है? उत्तर – हाइड्रोजन का
- प्रश्न – ट्यूबरकुलोसिस संक्रमण किसके द्वारा होता है? उत्तर – माइक्रोबैक्टीरियम ट्यूबरकुलोसिस द्वारा
- प्रश्न – ब्लीचिंग पाउडर का रासायनिक नाम क्या है? उत्तर – कैल्सियम हाइपोक्लोराइट
- प्रश्न – 1024 वाइट किसके बराबर होता है? उत्तर – 1 किलोबाइट के
- प्रश्न – अत्यन्त दिशिक (Coherent) प्रकाश किरण पुंज कहलाता है? उत्तर – लेसर (LASER)
- प्रश्न – आर्निथालॉजी (Ornithology) में किसका अध्ययन किया जाता है? उत्तर – चिडि़यों का, उनके प्राकृतिक वातावरण में
- प्रश्न – CH3OH सूत्र किस रसायन का है? उत्तर – मेथिल अल्कोहल (Methyl-alchohal) का
- प्रश्न – विटामिन D का रासायनिक नाम क्या है? उत्तर – कैल्सीफेरोल (Calciferol)
- प्रश्न – विटामिन B5 की कमी से कौनसा रोग हो जाता है? उत्तर – पैलाग्रा (Pellagra)
- प्रश्न – भारत में राष्ट्रीय रासायनिक प्रयोगशाला कहाँ स्थित है? उत्तर – पूणें में
- प्रश्न – रात्रि दृष्टि उपकरण (Night vision apparatus) में किन तरंगों का उपयोग किया जाता है? उत्तर – अवरक्त तरंगों (Infra red waves) का
- प्रश्न – ‘बार’ (Bar) किस भौतिक राशि का मात्रक है? उत्तर – वायुमण्डलीय दाब का
- प्रश्न – भारी जल (Heavy water) का अणुभार (Molecular weight) कितना होता है? उत्तर – 20
- प्रश्न – 80 किग्रा का एक व्यक्ति लिफ्ट में त्वरित गति से जा रहा है, यदि एकाएक लिफ्ट का केबिल टूट जाए, तो गिरते हुए व्यक्ति का भार क्या होगा? उत्तर – शून्य
- प्रश्न – सूर्य के परित: पृथ्वी की भ्रमण गति कितनी है? उत्तर – 29.8 किमी/से.
- प्रश्न – यदि किसी रेडियो स्टेशन से 25 मीटर बैण्ड पर प्रसारण हो रहा है, तो प्रसारण की आवृत्ति क्या है? उत्तर – 1.2 X 104 कि. हर्ट्ज
- प्रश्न – सेल का वि.वा.ब. (EMF) का निरूपित करता है? उत्तर – कार्य (ऊर्जा)
- प्रश्न – कम्प्यूटर में DOS क्या होता है? उत्तर – डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम
- प्रश्न – सर्वाधिक वैद्युत ऋणात्मक तत्व कौन सा है? उत्तर – फ्लोरीन
- प्रश्न – डेंड्राजॉजी (Dendrology) का सम्बन्ध किसके अध्ययन से है? उत्तर – झाडि़यों एवं वृक्षों के अध्ययन से
- प्रश्न – प्रतिजैविक पेनिसिलीन किसके प्राप्त किया जाता हे? उत्तर – कवक से
- प्रश्न – ट्रैकोमा रोग किस अंग से सम्बन्धित रोग है? उत्तर – आँख से
- प्रश्न – पॉजीट्रान (Positron) की खोज किसने की थी? उत्तर – एंडरसन ने (1932 में)
- प्रश्न – युग्म उत्पादन (Pair Production) की घटना क्या है? उत्तर – किसी नाभिक द्वारा g किरण फोटॉन के अवशोषण के फलस्वरूप पॉजीट्रान और इलेक्ट्रॉन उत्पन्न करने की घटना
- प्रश्न – बरनौली का सिद्धान्त आधारित है? उत्तर – ऊर्जा-संरक्षण के सिद्धान्त पर
- प्रश्न – कौनसी धातु ‘भविष्य की धातु’ (Metal of Future) कहलाती है? उत्तर – टाइटेनियम
- प्रश्न – हाइड्रोजन का रेडियोधर्मी स्मस्थानिक कौनसा है? उत्तर – ट्रीटियम
- प्रश्न – EEG नामक यंत्र से क्या अंकित किया जाता है? उत्तर – मस्तिष्क की वैद्युत सक्रियता
- प्रश्न – गाउट के रोगियो को कौनसा भोजन करने की सलाह दी जाती है (कम प्रोटीन वाला या अधिक प्रोटीन वाला)? उत्तर – कम प्रोटीन वाला
- प्रश्न – कैटेरेक्ट (Cataract) किस अंग की बीमारी है? उत्तर – आँख की
- प्रश्न – ‘एपिडेमियोलॉजी’ (Epidemiology) में किसका अध्ययन किया जाता है? उत्तर – महामारी रोगों (Epidemic Diseases) का
- प्रश्न – वयस्क मनुष्य में कितनी हड्डियाँ होती है? उत्तर – 206
- प्रश्न – मनुष्य मस्तिष्क का सबसे बड़ा भाग होता हे? उत्तर – सेरेब्रम (Cerebrum)
- प्रश्न – किस रक्त समूह वाला व्यक्ति सभी से रक्त ग्रहण कर सकता है? उत्तर – AB रक्त ग्रुप वाला
- प्रश्न – क्षय रोग के लिए जैवरोधी (Antibiotic) प्रयोग होता है? उत्तर – स्ट्रेप्टोमाइसिन (Streptomycin)
- प्रश्न – फ्यूज वायर का प्रयोग किसलिए किया जाता है? उत्तर – अनावश्यक उच्च विद्युतधारा को परिपथ में गुजरने से रोकने के लिए
- प्रश्न – अधिकतम घातवर्ध्य (Malleable) धातु है? उत्तर – सोना
- प्रश्न – द्रवित पेट्रोलियम गैस (LPG) में होती है? उत्तर – ब्यूटेन एवं प्रोपेन
- प्रश्न – सुप्रतिष्ठित गन्ने (Nobel Canes/Sugarcane) का वानस्पतिक नाम (Botanica/Scientific Name) है? उत्तर – सेकेरम ऑफीसिनेरम (Saccharum Officinarum)
- प्रश्न – सफेद भृंगक (White Grub) का वैज्ञानिक नाम (Zoological Name) है? उत्तर–Holotrichia Consanguinea
- प्रश्न – भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR-Indian Council of Agricultural Research) द्वारा वर्गीकृत शस्य मौसम (Agro-Climatic) तथा शस्य पारिस्थितिकी जोन (Agro-Ecological Zones) की संख्या क्रमश: है? उत्तर – 15 (Agro-Climatic Zones) एवं 131 (Agro-Ecological Zones)
- प्रश्न – स्वपरागण (Self Pollination) प्रक्रिया किससे सम्बन्धित है? उत्तर – स्वनिषेचन (Autogamy)
- प्रश्न – पशुओं में नए पैदा हुए बछड़े (New born Calves) को खीस (Colostrum) कितने दिनों तक पिलानी चाहिए? उत्तर – 10 दिनों तक
- प्रश्न – पशुधन के क्षेत्र में गाय (Cow) में दुग्ध ज्वर (Milk Fever) रोग किस पोषक तत्व की कमी से होता है? उत्तर – कैल्सियम (Calcioum-Ca)
- प्रश्न – आलू के चिप्स (Chips) बनाने हेतु कौनसी प्रजाति योग्य होती है? उत्तर – आलू-चिप्सोना 1, 2, 3 प्रजातियाँ
- प्रश्न – फूलगोभी (Cauliflower) में ह्विपटेल (Whiptail) व्याधि (Disorder) किस पोषक तत्व की कमी से होती है? उत्तर – मॉलीब्डेनम (Molybdenum-Mo)
- प्रश्न – पाइराइट (Pyrite) का सूत्र (Formula) है? उत्तर – FeS2
- प्रश्न – ध्वनि को ‘आँख’ की भाँति उपयोग करने वाला पशु/पक्षी है? उत्तर – चमगादड़ (Bat)
- प्रश्न – मनुष्य शरीर में कठोरतम (Hardest) पदार्थ कौनसा है? उत्तर – ऐनेमल (Enamel)
- प्रश्न – एक हार्ट-बीट (Heart Beat) में अनुमानत: कितना समय लगता है? उत्तर – 0.8 Second
- प्रश्न – ‘स्फिग्मोमैनोमीटर’ (Sphygmomanometer) किस कार्य के लिए प्रयोग किया जाता है? उत्तर – रक्त दाब (Blood Pressure) नापने के लिए
- प्रश्न – प्रकाश के कौनसे अवयव क्लोरोफिल द्वारा अवशोषित कर लिए जाते है? उत्तर – नीले और लाल रंग के अवयव
- प्रश्न – क्रायो अभिरक्षण (Cryopreservation) किस ताप पर किया जाता है? उत्तर – (-1960C पर)
- प्रश्न – प्राकृतिक यूरेनियम में U-235 का प्रतिशत लगभग कितना होता है? उत्तर – 0.72%
- प्रश्न – भारत में ‘सैटेलाइट ट्रैकिंग एण्ड रेन्जिंग स्टेशन’ (Satellite Tracking and Ranging Station-STARS) कहाँ स्थित है? उत्तर – कावालुर (Kavalur) तमिलनाडु
- प्रश्न – ‘विक्रम साराभाई स्पेस सेन्टर’ (VSSC) कहाँ स्थित है? उत्तर – तिरूवनन्तपुरम में
- प्रश्न – कौन सा बम केवल जीवित वस्तुओं को प्रभावित करता है, इमारतों को नहीं? उत्तर – न्यूट्रॉन बम
- प्रश्न – ‘किसान खाद‘ (Kisan Khad) कही जाती है? उत्तर – कैल्सियम अमोनियम नाइट्रेट (CAN-Calcium Ammonium Nitrate-26% N i.e., 13% Nitrate Nitrogen + 13% Ammonical Nitrogen)
- प्रश्न – ‘पूसा जय किसान’ (Pusa Jai Kisan) किसका ‘सोमाक्लोन’ (SomaClone) है? उत्तर – भारतीय सरसों (Indian Mustard) का
- प्रश्न – पेलोफॉस (Pelofos) उर्वरक में P2O5 की प्रतिशत मात्रा पाई जाती है? उत्तर – 11%
- प्रश्न – गन्ने (Sugarcane) में ‘पहला झूलसा’ (First Blight) किस पादप पोषक तत्व की कमी में पैदा होता है? उत्तर – मैंग्नीज (Mn-Manganese) तत्व
- प्रश्न – कैम प्लाण्ट्स (CAM Plants) में रन्ध्र (Stomata) कब खुलते हैं? उत्तर – रात्रि (Night) के समय
- प्रश्न – टी.पी.एस. (TPS-True Potato Seed) तकनीक किस फसल से सम्बन्धित है? उत्तर – आलू (Potato) बीज विकास हेतु
- प्रश्न – देश में, ‘हरित क्रांति’ (Green Revolution) -1966-67 में कषि खाद्यान्न उत्पादन क्षेत्र में आई जो मुख्यत: किस फसल में सफल रही जिसके पितामह/जनक डॉ. एम. एस. स्वामीनाथन (भारत में) तथा डॉ. नोरमान अर्नेस्ट वोरलॉग (विश्व) में रहे? उत्तर – गेहूँ में (HYVs/HYbrids Varieties of Wheet) –सोनरा 63, सोनरा 64, लर्मारोहो प्रजातियों द्वारा
- प्रश्न – ‘श्री’ (SRI-System of Rice Intensification) तकनीक प्रयोग की जाती है? उत्तर – धान (Rice)
- प्रश्न – टमाटर (Tomato) का लाल रंग (Red Colour) किस तत्व की उपस्थिति के कारण होता है? उत्तर – लाइकोपिन (Lycopin)
- प्रश्न – किस वैज्ञानिक ने पोलोनियम तत्व की खोज की थी? उत्तर – पियरे क्यूरी एवं मेडम मेरी क्यूरी ने
- प्रश्न – द्रवित सोडियम क्लोराइड विद्युत धारा का प्रवाह कर सकता है, क्योकि इसमें? उत्तर – मुक्त आयन उपस्थित होते हैं।
- प्रश्न – एल.पी.जी. (LPG) में मुख्यत: होती है? उत्तर – मीथेन, प्रोपेन तथा ब्यूटेन
- प्रश्न – कैल्सियम कार्बाइड पर जल डालने से कौनसी गैस निकलती है? उत्तर – एसिटिलीन
- प्रश्न – कोशिका का ऊर्जा गृह (Power House) किसको कहा जाता है? उत्तर – माइटोकॉण्ड्रिया को
- प्रश्न – दाँत मुख्य रूप से किसके बने होते हैं? उत्तर – डेन्टाइन के
- प्रश्न – किन तरंगों का ध्रुवण (Polarisation) सम्भव है? उत्तर – केवल अनुप्रस्थ तरंगों (Transverse Waves) का
- प्रश्न – डेसीबल (Decibel) किसका मात्रक है? उत्तर – ध्वनि की तीव्रता का
- प्रश्न – औद्योगिक रूप से पॉलिथीन (Polythene) किसके पॉलीमराइजेशन (Polymerisation) से बनाई जाती है? उत्तर – एथिलीन के पॉलीमराइजेशन से
- प्रश्न – ‘सेलुलर एण्ड मॉलीक्यूलर बायोलॉजी का केन्द्र’ (Centre for Cellular and Molecular Biology) कहाँ स्थित है? उत्तर – हैदराबाद में
- प्रश्न – ‘रिफ्लेक्स एक्शन्स’ (Reflex Actions) का नियंत्रण कौन करता है? उत्तर – स्पाइनल कॉर्ड (Spinal Cord)
- प्रश्न – ‘CAT’ का अर्थ है? उत्तर – Computerized Axial Tomography
- प्रश्न – ‘कोलोजेन’ (Collogen) किसका मुख्य घटक है? उत्तर – स्किन (Skin) का
- प्रश्न – खानों के अन्दर अधिकांश विस्फोट किन गैसों के मिल जाने से होते हैं? उत्तर – मीथेन तथा वायु के
- प्रश्न – कोबाल्ट ऑक्साइड काँच को कौनसा रंग प्रदान करता है? उत्तर – गहरा नीला
- प्रश्न – पैलाग्रा (Pellagra) नामक रोग किस विटामिन की कमी से होता है? उत्तर – विटामिन B3 की कमी से
- प्रश्न – त्रिवेणी (Triveni) CS-56 एक नई विकसित प्रजाति जिसे CS-234-2 के नाम से पहचानित (Identified) किया जाता है, किस फसल की प्रजाति है? उत्तर – राई/ राया/ लाहा (Brassica Juncea) अर्थात् Indian Mustard
- प्रश्न – अम्ल वर्षा (Acid Rains) में कौनसा तत्व पाया जाता है? उत्तर – NO2 (Nitrite)
- प्रश्न – धान(Rice) की कौनसी बौनी प्रजाति (Dwarf Variety) भारत में सर्वप्रथम विकसित की गई? उत्तर – गोविन्द (Govind) प्रजाति (वर्ष 1982 में)
- प्रश्न – ‘एग्रोनॉमी’ (Agriculture) –Agros+nomous शस्य विज्ञान किस भाषा शब्द से विकसित है? उत्तर – ग्रीक (Greek)
- प्रश्न – ‘एग्रीकल्चर’ (Agriculture) अर्थात् Agerit (field)+Culture (cultivation) i.e. field cultivation शब्द लिया गया है? उत्तर – लैटिन (Latin) भाषा से
- प्रश्न – लवणीय मृदा (Saline Soils) में विनिमयशील सोडियम (Exchangeable Sodium) की प्रतिशत मात्रा होती है? उत्तर – 15% से कम
- प्रश्न – लवणयुक्त क्षारीय मृदा (Saline-Alkaline Soils) में विनिमयशील सोडियम (Changeable Sodium) की प्रतिशत मात्रा होती है? उत्तर – 15% से अधिक
- प्रश्न – अम्लीय मृदा (Acidic Soils) का पी;एच (pH) मान होता है? उत्तर – 7.0 से कम
- प्रश्न – क्षारीय मृदा (Acidic Soils) का पी;एच (pH) मान होता है? उत्तर – 7.0 से अधिक
- प्रश्न – भारत में कृषित क्षेत्र (Cultivated Area) का लगभग कितने प्रतिशत क्षेत्र वर्षाधीन (Rainfed) है? उत्तर – 60%
- प्रश्न – कंक्रीट की बनी सड़क पर चलने की अपेक्षा बर्फ पर चलना अधिक कठिन क्यों होता है? उत्तर – पैरों व कंक्रीट के मध्य घर्षण की अपेक्षा पैरों व वर्फ के मध्य घर्षण कम होता है।
- प्रश्न – भूस्थिर या तुल्यकालीन उपग्रह (Geostationary Satellite) का घूर्णन का आवर्तकाल कितना होता है? उत्तर – 24 घंटे
- प्रश्न – परिक्रमारत अन्तरिक्ष यान से एक पिण्ड बाहर छोड़ दिया जाए तो क्या होगा? उत्तर – यान के साथ उसी वेग से गति करता रहेगा।
- प्रश्न – गहराई और खारापन बढने से समुद्र के पानी का घनत्व कैसे बदलता है? उत्तर – बढ़ता है।
- प्रश्न – बैरोमीटर में जल की तुलना में पारे के उपयोग का प्रमुख कारण है? उत्तर – पारे का घनत्व अधिक व वाष्पदाब कम होना।
- प्रश्न – लोहे की वस्तुओं को जंग क्या बनने से लग ताजी है? उत्तर – आइरन ऑक्साइड बन जाने से
- प्रश्न – रासायनिक दृष्टि से हीरा क्या है? उत्तर – शुद्ध कार्बन
- प्रश्न – शहद जिसमें शर्करा की सान्द्रता अधिक होती है उसके खराब न होने का क्या कारण है? उत्तर – पानी निकाल लिए जाने के कारण उच्च परासरणी सामर्थ्य (Osmotic Strength) में जीवाणु सक्रिय अवस्था में जीवित नहीं रह सकने के कारण
- प्रश्न – जिन देशों में पॉलिश किया हुआ चावल मुख्य अनाज के रूप में खाया जाता है, वहाँ के लोग किस रोग से पीडि़त हो जाते हैं? उत्तर – बेरी-बेरी
- प्रश्न – देश में आम्रपाली (Amrapali) आम की प्रजाति किस वैज्ञानिक ने विकसित की थी? उत्तर – डॉ. आर. एन. सिंह द्वारा
- प्रश्न – “HQPM-5” मक्का की प्रजाति की विशेषता है? उत्तर – उच्च गुणवत्ता प्रोटीन, लाइसिन में धनी ट्रिप्टोफैन तत्व में प्रचुरता
- प्रश्न – नाना (NANA) किस फल की प्रजाति है? उत्तर – अनार (Pomegranate)
- प्रश्न – आम की आम्रपाली संकर प्रजाति किन प्रजातियों के क्रॉस (x) से विकसित की गई है? उत्तर – दशहरी नर x नीलम मादा
- प्रश्न – आम की नई संकर प्रजाति H-311 किनके क्रॉस से विकसित है? उत्तर – अल्फोन्सो x नीलम
- प्रश्न – आम की अरूणिका (Arunika) संकर प्रजाति वर्ष 2009 में किन प्रजातियों के क्रॉस (x) से विकसित की गई थी? उत्तर – आम्रपाली x वनराज
- प्रश्न – ‘दरोगाजी’ किस फल वृक्ष की प्रजाति विकसित की गई है? उत्तर – बेल (Bael)
- प्रश्न – डी पी टी का टीका बच्चों को किन-किन बीमारियों से बचाने के लिए लगाया जाता है? उत्तर – डिप्थीरिया (Diphtheria), कुकर खाँसी (Pertussis) तथा टिटनेस (Tetanus) से बचाने के लिए
- प्रश्न – फूलों के संवर्धन के विज्ञान को क्या कहते हैं? उत्तर – फ्लोरीकल्चर
- प्रश्न – हाइड्रोजन के समस्थानिक है? उत्तर – प्रोटियम, ड्यूटीरियम तथा ट्राइटियम
- प्रश्न – किसी तत्व की द्रव्यमान संख्या A तथा परमाणु संख्या Z है, तो इस तत्व के परमाणु में उपस्थित न्यूट्रॉन, प्रोटॉन और इलेक्ट्रॉन की संख्या क्रमश: होगी? उत्तर – (A-Z), Z, Z
- प्रश्न – कौन सा ग्रह 88 दिन में सूर्य के परित एक चक्कर पूरा करता है? उत्तर – बुध (Mercury)
- प्रश्न – एक व्यक्ति का भार लिफ्ट में अपने भार का दोगुना होता है, इस दशा में उसका त्वरण क्या होगा? उत्तर – g, ऊर्ध्वाधर ऊपर की ओर
- प्रश्न – एक हैक्टर क्षेत्रफल बराबर होता है? उत्तर – 10000 वर्ग मीटर (2.47109 एकड़)
- प्रश्न – एक एकड़ क्षेत्रफल बराबर होता है? उत्तर – 43560 वर्ग मीटर (4840 वर्ग गज)
- प्रश्न – नीली क्रान्ति (Blue Revolution) का सम्बन्ध है? उत्तर – मत्स्य उत्पादन (Fish Production) में क्रांति
- प्रश्न – श्वेत क्रांति (White Revolution) का सम्बन्ध है? उत्तर – दूध उत्पादन में क्रान्ति से
- प्रश्न – भारत में दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में आई ‘श्वेत क्रान्ति’ (White Revolution) के जनक (Father) कहे जाते हैं? उत्तर – डॉ. वर्गीज कुरियन, NDDB (National Dairy Development Borad) आनन्द (गुजरात) के प्रथम निदेशक
- प्रश्न – विश्व में कृषि क्षेत्र में आई ‘हरित क्रान्ति’ (Green Revolution) के पितामह/जनक (Father of Green Revolution) रहे? उत्तर – डॉ एन. ई. बोरलॉग (नूरमान अर्नेस्ट बोरलॉग, मैक्सिको (वर्ष 2009 में 95 वर्ष की उम्र में देहावसान)
- प्रश्न – भारतीय शस्य विज्ञान सोसायटी (Indian Society of Agronomy) IARI में ऑफिस, नई दिल्ली में कब स्थापित हुआ? उत्तर – 1955 में
- प्रश्न – ICAR (भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद) नई दिल्ली की स्थापना हुई थी? उत्तर – 1929 में (16 जुलाई को) Best Science Questions and Answers
- प्रश्न – कृषि प्रसार में ‘T & V’ (Training & Visit) योजना/कार्यक्रम शुरू हुआ? उत्तर – 1974 में
- प्रश्न – देश की प्रथम सरसों संकर (Hybrid) विकसित की गई? उत्तर – NRCHB-506 (DRMR-ICAR) भरतपुर केन्द्र (राजस्थान) से
- प्रश्न – नाइट्रोग्लिसरीन (Nitroglycerine) का प्रयोग किसकी भॉति किया जाता हे? उत्तर – विस्फोट (Explosive) की भाँति
- प्रश्न – रात्रि में देखने के लिए (For night vision) कौन सी तरंगे प्रयुक्त की जाती है? उत्तर – अवरक्त (Infra-red) तरंगें
- प्रश्न – पेप्सिन एन्जाइम किसके पचाने में सहायक होता है? उत्तर – प्रोटीन को पचाने में
- प्रश्न – मानव गुर्दों में बनने वाली पथरी मुख्यत: बनी होती है? उत्तर – कैल्सियम ऑक्जेलेट की
- प्रश्न – पानी में वायु का बुलबुला किस प्रकार के लेंस की भाँति कार्य करता है? उत्तर – अवतल लैंस की भाँति
- प्रश्न – पेनिसीलिन (Penicillin) की खोज किसने की थी? उत्तर – सर अलेक्जेण्डर फ्लेमिंग ने
- प्रश्न – बीमारी का जर्म सिद्धान्त (Germ Theory of Disease) किसने प्रतिपादित की थी? उत्तर – Louis Pasteur ने Best Science Questions and Answers
- प्रश्न – तराशा हुआ हीरा किस कारण से पूर्ण आन्तरिक परावर्तन से चमकता है? उत्तर – अपने उच्चतम अपवर्तनांक के कारण
- प्रश्न – ओम x मीटर किस भौतिक राशि का मात्रक है? उत्तर – विशिष्ट प्रतिरोध का
- प्रश्न – नियासिन की लगातार कमी से कौनसा रोग हो जाता है? उत्तर – पैलाग्रा रोग
- प्रश्न – इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) की सुदूर शिक्षा प्रणाली प्रारम्भ करने के उद्देश्य से स्थापना हुई थी? उत्तर – सितम्बर 1985 में
- प्रश्न – देश में खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र के विकास हेतु MFPI (Ministry of food processing industries) को भारत सरकार द्वारा स्थापित किया गया था? उत्तर – जुलाई 1988 में
- प्रश्न – PPRC (Paddy Processing Research Centre) भारत सरकार Ministry of Food Processing Industries) को बदलकर अब किस नाम से जाना जाता है? उत्तर – IICPT (Indian Institute of Crop Processing Technology) Thanjavur थंजाबुर (तमिलनाडु) Tamilnadu
- प्रश्न – NMPPB (National Meat & Poultry Processing Board) को कब स्थापित किया गया? उत्तर – 20 जनवरी, 2009
- प्रश्न – देश में वर्ष 2010-11 के दौरान, कुल खाद्यान्न उत्पादन (अब तक का रिकॉर्ड उत्पादन) प्राप्त हुआ है,………… जिसमें आत्म निर्भरता हासिल हुई एवं नया कीर्तिमान स्थापित हुआ है? उत्तर – 241.6 मिलियन टन
- प्रश्न – देश में, वर्श 2010-11 के दौरान अब तक का रिकॉर्ड दलहन उत्पादन (Pulse Production) देश में हुआ है? उत्तर – 181 लाख टन (अर्थात् 18.1 मिलियन टन)
- प्रश्न – वर्ष 2010-11 के दौरान, चावल उत्पादन का लक्ष्य 1020 लाख टन का रखा गया था, जो वास्तविक चावल उत्पादन रहा? उत्तर – 953 लाख टन
- प्रश्न – भूमि के जलस्रोत का अत्यधिक दोहन नहीं हो और सिंचाई संतुलित रूप से होने हेतु किस सिंचाई पद्धति को प्रोत्साहित करना होगा? उत्तर – फुब्बारी सिंचाई (स्प्रिंकलर Sprinkler System) एवं ड्रिप (टपकबूँद) सिंचाई
- प्रश्न – सिंचाई की नई विकसित पद्धतियों (Irrigation Systems) में कौन-कौन सी पद्धतियाँ आती है, जिनसे 25-40% सिंचाई जल की बचत होती है, अपेक्षाकृत पुरानी प्रचलित देशी पद्धतियों के? उत्तर – ड्रिप सिंचाई एवं स्प्रिंकलर सिस्टम
- प्रश्न – रतौंधी (Night Blindness) किस विटामिन की कमी से होने वाला नेत्र रोग है? उत्तर – विटामिन A की कमी से Best Science Questions and Answers
- प्रश्न – एल. पी. जी. में होता है? उत्तर – द्रवित ब्यूटेन और प्रोपेन
- प्रश्न – ‘क्लोरोमाइसिटिन’ का प्रयोग किस रोग के उपचार में किया जाता है? उत्तर – टायफाइड के उपचार में
- प्रश्न – क्रायोलाइट किस धातु का अयस्क (Ore) है? उत्तर – एल्युमिनियम का
- प्रश्न – किडनी में बनने वाली पथरी में अधिकतर पाया जाता है? उत्तर – कैल्सियम ऑक्जेलेट (Calcium Oxalate)
- प्रश्न – रक्त ग्लूकोज लेविल (Blood Glucose Level) सामान्यत: किस मात्रक में प्रदर्शित किया जाता है? उत्तर – मिलीग्राम प्रति डेसीलिटर (Milligram Per Decilitre) में
- प्रश्न – जब पृथ्वी सूर्य और चन्द्रमा के बीच आ जाती है, तो कौनसा ग्रहण पड़ता है? उत्तर – चन्द्र ग्रहण (Lunar Eclipse)
- प्रश्न – ध्रुवतारा गतिमान आभासित क्यों नहीं होता? उत्तर – क्योंकि वह पृथ्वी के घूर्णन अक्ष की सीध में है।
- प्रश्न – रिबोफ्लाविन (Riboflavin) किस विटामिन का नाम है? उत्तर – विटामिन B2 का
- प्रश्न – भारी जल (Heavy Water) में हाइड्रोजन के स्थान पर क्या होता है? उत्तर – ड्यूटीरियम
- प्रश्न – भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR-Indian Council of Agricultural Research) नई दिल्ली (Hq) ने वर्ष 2010 में किस तारीख/माह में स्थापना दिवस पर कृषि वैज्ञानिकों को DG (ICAR) डॉ. एस. अयैप्पन द्वारा नई खोजों हेतु पुरस्कार वितरित किए? उत्तर – 16 जुलाई 2010 को (स्थापना ICAR-16 जुलाई, 1929)
- प्रश्न – कृषि मंत्रालय में ‘डेयर’ (DARE-Department of Agricultural Research & Education) कब स्थापित किया गया? उत्तर – दिसम्बर 1973
- प्रश्न – देश में एक मात्र केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय (CAU-Central Agricultural University) –इम्फाल (मणिपुर) की स्थापना किस वर्ष हुई थी? उत्तर – वर्ष 1993 में स्थापित
- प्रश्न – देश में (वर्ष 2010 के दौरान) कुल कितने कृषि विज्ञान केन्द्र (KVK’s-Krishi Vigyan Kendra’s) कार्यरत हैं? उत्तर – 570
- प्रश्न – ‘नार्म’ (NAARM-National Agricultural Research & Management) संस्थान स्थित है? उत्तर – हैदराबाद (आंध्रप्रदेश) Best Science Questions and Answers
- प्रश्न – एक हेक्टेयर (Hectare) क्षेत्रफल कितने एकड़ (Acre) के बराबर होता है? उत्तर – 2.47109 Acres (1 ha = 10000 m2 area)
- प्रश्न – नत्रजन (N) तत्व की कमी (Deficiency) का कौन सूचक पौधा (Indicator Plants) है? उत्तर – फूलगोभी, पातगोभी
- प्रश्न – पोटेशियम (Potassium-K) तत्व की कमी को सूचित करने वाला पौधा है? उत्तर – आलू (Potato)
- प्रश्न – बोरोन (Boron) तत्व की कमी को सूचित (Indicator) करने वाला पौधा है? उत्तर – सूरजमुखी (Sunflower)
- प्रश्न – लोहा (Fe-Iron) तत्व की कमी को सूचित करने वाले पौधे (Indi\cator Plants) है? उत्तर – फूलगोभी, पातगोभी, आलू, जई
- प्रश्न – कम्प्यूटर की अशुद्धि को क्या कहते हैं? उत्तर – बग (Bug)
- प्रश्न – पानी को 00C से100C तक गर्म करने पर उसका आयतन कैसे बदलता है? उत्तर– 00C से 40C तक घटता है, फिर बढ़ने लगता है।
- प्रश्न – पारसेक किसका मात्रक है? उत्तर – खगोलीय दूरी का
- प्रश्न – दाब बढ़ाने पर मोम का गलनांक? उत्तर – बढ़ जाता है।
- प्रश्न – न्यूटन-सेकेण्ड किस भौतिक राशि का मात्रक है? उत्तर – संवेग (Momentum) का
- प्रश्न – द्रव्यमान-ऊर्जा समतुल्यता का सम्बन्ध E = mc2 का प्रतिपादन किसने किया था? उत्तर – आइन्स्टीन ने
- प्रश्न – कौनसा पदार्थ झूठा सोना (False Gold) कहलाता है? उत्तर – आइरन सल्फाइड (FeS2)
- प्रश्न – यदि माता और पिता का रक्त ग्रुप A है, तो उनके बच्चों का रक्त समूह क्या होगा? उत्तर – रक्त ग्रुप A होगा।
- प्रश्न – मधुमेह रोग किसकी कमी से हो जाता है? उत्तर – इन्सुलिन की कमी से
- प्रश्न – एड्स (AIDS) की बीमारी किसके द्वारा फैलती है? उत्तर – विषाणु (Virus) द्वारा
- प्रश्न – DPPQ&S (Directorate of Plant Protection & Storage) का केन्द्रीय मुख्यालय HQ स्थित है? उत्तर – फरीदाबाद (हरियाणा)
- प्रश्न – DPPQ&S (Directorate of Plant Protection & Storage) के अधीनस्थ ‘LWO’ (Locust Warning Organization) –टिड्डे (Locust) नियंत्रण एवं अनुसंधान हेतु राजस्थान के किस शहर में Wireless Communication का मुख्यालय HQ स्थित है? उत्तर – जोधपुर
- प्रश्न – ‘तिलहनी फसलों की रानी’ (Queen of Oilseed Crops) कही जाती है? उत्तर – तिल (Till Sesamum)
- प्रश्न – विश्व में, तिल उत्पादन में भारत का स्थान है? उत्तर – दूसरा (Second) (चीन के बाद) Best Science Questions and Answers
- प्रश्न – तिल की फसल को ‘फाइलॉडी’ (Phyllody) रोग नियंत्रण हेतु आई.टी.के. (स्वदेशी/पैत्रिक तकनीकी ज्ञान) है? उत्तर – तिल की बुवाई 15 जुलाई के बाद की जाए।
- प्रश्न – भारत में तिल की सर्वाधिक उत्पादकता वाला राज्य है? उत्तर – पश्चिमी बंगाल
- प्रश्न – NAIS (National Agricultural Insurance Scheme) किस वर्ष शुरू की गई थी? उत्तर – रबी, 1999-2000 से
- प्रश्न – ACABC (Agri-Clinics & Agri-Business Centres) स्कीम कृषि एवं सहकारिता विभाग (GOI) द्वारा लाँच (Launch) की गई। – वर्ष 2002 में
- प्रश्न – KCCs (किसान कॉल सेंटर्स) स्कीम कब लाँच की गई? उत्तर – 21 जनवरी, 2004 को
- प्रश्न – MANAGE (National Insitute of Agricultttural Extension Management) का मुख्यालय HQ स्थित है? उत्तर – हैदराबाद (आन्ध्रप्रदेश)
Important Post You Must Read-
- ALL GK Notes PDF By Nitin Gupta
- Current Affairs 2019 PDF All Month in Hindi and English
- रेलबे भर्ती परीक्षा 2019 !! All Most Important PDF
- SSC Book PDF in Hindi and English !!
- CTET Exam Study Material in Hindi and English
दोस्तो आप मुझे ( नितिन गुप्ता ) को Facebook पर Follow कर सकते है ! दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks!
दोस्तो कोचिंग संस्थान के बिना अपने दम पर Self Studies करें और महत्वपूर्ण पुस्तको का अध्ययन करें , हम आपको Civil Services के लिये महत्वपूर्ण पुस्तकों की सुची उपलब्ध करा रहे है –
- UPSC/IAS व अन्य State PSC की परीक्षाओं हेतु Toppers द्वारा सुझाई गई महत्वपूर्ण पुस्तकों की सूची
- Top Motivational Books In Hindi – जो आपकी जिंदगी बदल देंगी
- सभी GK Tricks यहां पढें
TAG – Important Science Questions in Hindi, General Science MCQ Questions with Answers, General Science Quiz Questions with Answers, Good Science Questions and Answers in Hindi, Samanya Vigyan Question in Hindi, Most Important Science Questions in Hindi, Science ke Question Answer in Hindi, General Science in Hindi Online, Best Science Questions and Answers in Hindi,
very good sir…but aap BHU ke liye bhi pdf upload kijiye….