ध्वज फहराते समय बरतें ये सावधानियाँ
तिरंगा झंडा कटा-फटा ना हो
ध्वज दंड सीधा और मजबूत हो
राष्ट्रीय ध्वज फहराते समय उसके रंग क्रम का ध्यान रखें, केसरिया रंग ऊपर हो
ध्वज सम्मान की स्थिति में हो, झुका हुआ ना हो
ध्वज पर अन्य कुछ भी लिखा या छपा नहीं होना चाहिए
राष्ट्रीय ध्वज के साथ अन्य कोई ध्वज बराबर ऊंचाई पर अथवा राष्ट्रीय ध्वज से ऊपर ना हो
किसी भी प्रकार के फूल,माला या प्रतीक चिन्ह राष्ट्रीय ध्वज के ऊपर अथवा ध्वज दंड पर ना हो
ध्वज फहराने के बाद, ध्वज को समेट कर सम्मान के साथ संभाल कर घर पर ही रखें। इसे इधर-उधर सड़कों पर या कचरे में ना फेंके।
यदि ध्वज क्षतिग्रस्त अथवा कट-फट जाए, तो पूरे सम्मान के साथ निपटान करें। सड़कों पर या कचरे में ना फेंके।
इन नियमों का विशेष ध्यान रखा जाए।
जय हिन्द
Learn more
Join Instagram