नमस्कार दोस्तो, आज की हमारी इस Post में हम आपको 100+ Best Motivational Quotes in Hindi में उपलब्ध कराएंगे, जिन्हें पढ़कर आप Postive Energy महसूस करेंगे !!
इस Post को Regularly Update किया जाएगा | व नए नए Motivational Quotes इसमें Add किए जाएँगे |
Motivational Quotes हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। ये हमें अपनी जिंदगी की दिशा में सकारात्मकता लाने में मदद करते हैं और हममें उत्साह भरते हैं। ये Quotes हमें समझाते हैं कि जीवन में हमें क्या करना चाहिए और हम अपने लक्ष्यों को कैसे प्राप्त कर सकते हैं।
जब हम निराशा के गहरे गर्त में होते हैं और हार मान लेते हैं तो, Motivational Quotes हमें उस वक्त पर हममे एक नई ऊर्जा भरकर फिर से खड़ा कर देते हैं। वे हमें याद दिलाते हैं कि हमें आगे बढ़ना है और हम इसे कर सकते हैं।
तो आप सभी से Request है कि इस पोस्ट को अपने Brower के Bookmark में Save कर लीजिये ! और जब कभी आपके जीवन में आप निराशा महसूस करने लगें तब इस Post को खोलकर पढ़ियेगा, आप जीवन में कभी नहीं हारेंगे |
100+ Motivational Quotes in Hindi
Thought of The Day Hindi
अगर तुम्हारा आज कठिन है, तो जरूरी नहीं कि कल भी ऐसा हो….
याद करो उन दिनों को, जब पहले भी तुमने खुद को गिरने से बचाया था……
बिना किसी सहारे के खुद को सम्भाला था…..
तुम तब भी हिम्मत हार कर आगे बढ़ चले थे……
तो, अब तो तुम ये जानते हो कि तुम सच में कर सकते हो….
तो अब क्यूँ हारना है ! अब तो तुम्हें जीतना आता है
Positive Quotes in Hindi
अगर तुम्हारा आज कठिन है, तो जरूरी नहीं कि कल भी ऐसा हो…. याद करो उन दिनों को, जब पहले भी तुमने खुद को गिरने से बचाया था…… बिना किसी सहारे के खुद को सम्भाला था….. तुम तब भी हिम्मत हार कर आगे बढ़ चले थे…… तो, अब तो तुम ये जानते हो कि तुम सच में कर सकते हो…. तो अब क्यूँ हारना है ! अब तो तुम्हें जीतना आता है
आज मुझे तुमसे ये जानना है कि…
क्या सच में तुम ख़ुद को खुश रखने की एक भी वजह नहीं दे सकते ?
और अगर ऐसा है…. तो क्यूं है ?
क्या तुमने कोशिश की ?
Motivational Thoughts Hindi
और तुम्हारे अंदर चल रहे धमासान तूफान का अंत तब होगा जब तुम जान लोगे कि,
प्रकृति ने सबके लिए कुछ सोच रखा है…
हमारी… तुम्हारी… सोच से परे
RRB NTPC 2024-25 की बेहतरीन तैयारी के लिए हमारी APP पर उपलब्ध " RRB NTPC 2024 - Best PDF Notes and Test Series" को Join कर सकते हैं, जिसमें आपको मिलेगा -
- All Subjects Best PDF (GK, Current Affairs, Maths and Reasoning)
- Previous Year Paper PDF
- Test Series Subjectwise
- Full Test
- सभी PDF को Mobile में Download करने की सुविधा

Positive Quotes
जिंदगी का एक उसूल है..
न रुकती है, न रुकेगी
तुम्हारा भी एक उसूल होना चाहिए…
कभी न थकने का, कभी न हारने का….
किसी और से मिली हार की बात यहाँ नहीं हो रही,
कभी खुद से न हारने की बात है।
Be Successful Quotes
प्यारे दोस्तों, ☺️ मुझे मालूम है तुमने जी-जान से मेहनत की है न जाने कितनी रातें, कितने दिन झपकी लिए बगैर ही गुज़ारे हैं…..
घर से और घर वालों से बहुत दूर आ गए हो, इतना दूर कि वापस जाना…. वो भी खाली हाथ, मुमकिन नहीं है
एक और साल गुज़र रहा है, नहीं तुम्हारी हार का नहीं, असफलता का नहीं, तुम्हारे संघर्ष का….
अब जब मंज़िल के इतने करीब आ गए हो,
तुम हार नहीं सकते, 👈
तुम खाली हाथ लौट नहीं सकते ,
तुम थक नहीं सकते,
तुम्हें जीतना है और तुम जीतोगे मुझे मालूम है
बस अपना साथ मत छोड़ना ।🥰
All The Best 💪
Positive Quotes
प्यारे दोस्त,
क्या तुम्हें मालूम है, कि ये दिखाने की दुनिया तुम्हारी सफलता और योग्यता का आकलन तुम्हारी कमाई से लगायेगी,
तुम्हारी अमदनी के हिसाब से तुम्हें इज्जत दी जाएगी,
तो तुम निराश भी मत होना और हैरान भी नहीं
क्यूंकि ये तो दस्तुर है,
मगर तुम वो करना जिसमें तुम्हें सुकून हो
और इस दस्तुर का हिस्सा तुम मत बनना ।
Inspirational Quotes
तुम जानते हो तुम सुकून में क्यूं नहीं हो ? इतने बेचैन क्यूं हो ?
हर रात के बाद सुबह आती है ना।
तुम दुःख में यही भूल जाते हो…..
तुम्हारी बेचैनी का कारण कुछ भी हो, लेकिन अपने सुकून की वजह तुम खुद हो, जिसे तुम समझे ही नहीं
और ख़्वाब न पूरे हो पाना, नये ख़बाब देखने को नहीं रोक सकता, वैसे ही एक रोज़ सुकून होगा,
इसे तुम तक पहुंचने से भी कोई नहीं रोक सकता
Motivational Thoughts in Hindi
ख़ुद से भागने के लिए हज़ार वजह चाहिए मगर…..
ठहर कर सोचने के लिए बस एक !
और वो एक वजह है कि, – “तुम अकेले नहीं हो, अपने साथ हो और अपने लिए तुम काफी हो”
Motivational Quotes
लोग अक्सर तुम्हें आगे बढ़ने से रोकेंगे,
कहकर कि “तुम बदल गये हो”,
मगर तुम ही जानते हो ये बदलाव कितना ज़रूरी था….
और कितनी मुश्किल से आया है
और इसके लिए तुमने क्या कुछ खोया है,
तो अब पीछे मत आना मुड़कर, उन्हें बोलने दो।
Success Quotes
तुम्हें मालूम है कि तुम वो सब कर सकते हो जिसकी तुम चाह रखते हो,
लेकिन ये चाहत बस चाहत बन कर ही रह जाती है अगर तुम अपनी आवाज़ ही न सुनो,
कहीं न कहीं सबकी सुनते सुनते अपने आप को नज़र अंदाज़ करने का हुनर तो हम सब में है
बहुत देर हो जाए उससे पहले…….
खुद को सुन लो और अपना ज़रा ‘सा’ ध्यान रख लो
Motivational Quotes for Students
कभी कभी तुम्हारे हाथ से वो मौका भी छूट सकता है…. जिस बार तुमने सबसे ज्यादा मेहनत की,
और जब ऐसा होता है तो अपनों से पहले आप छूटते हैं अपने आप से..
बस यहीं सम्भालना हे, खुद को….
यहीं तो थामना है
इसी मोड़ पर तो गिर कर उठ नहीं पाते लोग और हार जाते हैं,
यहीं तो जीतना है….
इसके आगे है सफलता की कहानी,
इसी राह पर मंजिल है.
Motivational Quotes for Success
तुमसे जलने वाले, तुम्हें पीछे धकेलने वाले, तुम्हारी पीठ पर बुरा कहने वाले, तुम्हारा साथ चाहते तो हैं लेकिन तुम्हें आगे बढ़ते नहीं देखना चाहते …..
ये वही लोग है जिन्होंने मुखौटे पहने हैं,
ये अभी मीठा बोलेंगे, तुमसे जितना हो सकेगा उतना काम निकालेंगे…
ख़ैर एक रोज़ ये अपना रंग भी दिखा देंगें,
तुम न तो चौंकना न डरना क्यूंकि इसकी ख़बर तुम्हें थी बस यकीं अब जाकर होगा।
Motivational Quotes For Life
तुम्हारे मसले हैं, तुम्हें खुद ही सुलझाने हैं…
क्यूंकि तुमसे बेहतर तुम्हें ना तो कोई जानता है, न ही जान पायेगा ।
तुम खुद ही हो हर सवाल का जवाब, बस टटोलने की देर है
और हाँ ख़ुद को टटोलना है अच्छे के लिए… बेहतर के लिए
जख्म नहीं कुरेदने अपने…..
क्यूकि थक हार कर मरहम भी तुम्हें खुद लगाना पड़ेगा।
Motivational Hindi
और आज…….
तुम खुद से ये वादा करो कि,
अब से तुम पहले अपने आप से प्यार करोगे,
कुछ चीजें सिर्फ अपने लिए करोगे,
अपने मुस्कुराने की वजह तुम खुद बनोगे
और दूसरो से अपनी तुलना कतई नहीं करोगे
ख़ुद से कहोगे कि तुम नायाब हो ….
और अलविदा करोगे अपने अंदर के डर को
Motivation Hindi Shayari
हां माना कि डर लगता है, लेकिन, थोडी हिम्मत तो जुटा.
और यकीन मान सब मुमकिन है, तू पहला कदम तो उठा !!
Motivation Hindi Quote
माना कि मुश्किलें हज़ार है….
माना कि सुख के बाद दुःख है….
माना कि पतझड़ आयेगा….
माना कि जीतना आसान नहीं….
मगर, मुश्किल है तो उसका हल भी है….
पतझड़ है तो बहारें भी तो हैं…..
और जीतना आसान होता तो उसके मायने कहाँ होते !!
इसलिए हर चीज़ का महत्व है, और इसी का नाम तो है, जिंदगी
Motivational Quotes for Life
जो कुछ भी पीछे छूट गया, किसी न किसी रूप में….
फिर तुम तक लौटेगा…
जैसे लौटते है…. परिंदे शाम को,
उन्हीं पेड़ों पर जिन पर घौंसले बनाए थे।
Motivation Quotes For Life
तुम जब थक-हार कर बैठ जाओगे ना, तो अंदर से एक आवाज़ आयेगी
उसे अनसुना मत करना, ध्यान से सुनना….
वही तुम्हें आगे जाने का रास्ता बतायेगी….
तुम समझ तो नहीं पाओगे, कि ये आवाज़ किसकी है
मगर…. ये तुम्हीं तो हो जिसे तुमने कभी पहचाना नही।
तो अब अपनी आवाज़ सुनो,
ये ज़रूरी है।
Motivational Thoughts
संघर्ष के वक्त सवाल करने वाले हज़ार होते हैं,
हाथ पकड़ कर समझाने वाले पता नहीं कहाँ चले जाते हैं !
अगर तुम्हारे संघर्ष में कोई तुम्हारा साथ दे रहा है ना …… तो ख़ास है वो
और सफलता का श्रेय देते हुए
कभी भी उसे मत भूलना,
Success Quotes
सुनो मेरी जां,
बस इतना मज़बूत बनना है कि कभी किसी और के वजह से न टूटो,
दूसरों को दिखाने के लिए भी नहीं बनना।
जो करना है अपने लिए करना है,
जैसा बनना है अपने लिए बनना है ।
Inspirational Quotes
इस बार बस खुशियाँ चुननी हैं, सबसे पहले अपने लिए….
मोहब्बत भी पहले खुद से करनी है, किसी और से पहले
रेस भी लगानी है तो खुद से
जीतना तो खुद से
गिर कर सम्भलना है तो ख़ुद से
बस अपना साथ देना है सबसे पहले
Positive Quotes
कभी-कभी आप उस मोड़ पर खड़े होंगे, जहाँ आपको कुछ पता नहीं होगा कि क्या करना है? कैसे करना है !
तो समझ लेना कि ये नई शुरुआत हैं
यहाँ से नया रास्ता तय करना है,
वापस एक नई कहानी लिखने का मौका मिल रहा है,
गलतियां सुधारने का मौका है
Study Motivation
और जानते हो
जितना नकारात्मक तुम सोचोगे उतने उदास, मायूस हो जाओगे, परेशानियाँ हावी हो जाएंगी, तुम्हें कुछ समझ नहीं आएगा कि क्या करें
और इसके विपरीत…
जितना सकारात्मक सोचोगे उतना ऊर्जावान महसूस करोगे, मुश्किलों को झेलने के लिए तत्पर रहोगे और दूसरों को प्रेरित करोगे |
+ Be Positive
Self Inspirational Quotes
अपने सफर का आगाज़ तू ऐसे कर,
न किसी के साथ के लिए मर, न अकेला होने से डर
जो ख्वाव देखे है खुली आंखों से, उन्हें पूरा कर
तू सही दिशा में चल, अंजाम से न डर ।
Self Motivation Quotes
‘उम्मीद’ कभी नहीं मरती चाहे परिस्थिति जो भी हो,
जैसे हर सुबह सूरज का निकलना तय है, वैसे ही हर तूफान के बाद भी रहती है उम्मीद,
जैसे पतझड़ के बाद भी बाद पत्ते टूट जाते हैं
यकीन करो जीवन का पतझड़ भी वैसा है,
नये पते निकलेंगे तुम उम्मीद मत छोड़ना ।
Best Motivational Quotes
हर एक खूबसूरत मंज़िल की राह मुश्किल, बहुत मुश्किल होगी |
सफर में परेशनियाँ भी तमाम होंगी,
बार-बार लगेगा कि अब नहीं हो पा रहा,
बस इसी से निकलना है,
होगा क्यूं नहीं तुम्हारे इरादों से तो सब कमज़ोर हे,
बस तुम्हें मज़बूत रहना है।
Positive Motivational Quotes
ये जो अपेक्षाएं किए जा रहे हो,
यही तुम्हारे दुख का कारण बनेंगी
उम्मीदें रखो पर उतनी, कि जब वे पूरी ना हो पाएं तो तुम ख़ुद को समझा पाओ,
सम्भाल पाओ।
Study Motivation Quotes
जिंदगी में एक मोड़ ऐसा आ जाए, जब जिंदगी ही ख़त्म लगने लगे
तो ज़रा भी मत घबराना ये अंत नहीं है दोस्त,
यकीन रखो अब तो नई शुरूआत होनी है।
परेशानियाँ ही तो ठहराव ले कर आयेंगी,
उनके जाने का इंतज़ार करो
आगे एक बेहतर कल और एक बेहतर तुम हो।
Motivational Quotes in Hindi
ये तो निश्चित है कि, प्रयासों के बिना सफलता नहीं मिलती
लेकिन कितनी कोशिश की जाए, कि मंजिल मिल जाए
स्वयं को कितना तपाया जाए, कि एक दिन हम सोना हो जाए
मसला सिर्फ कोशिशों का नहीं है
‘हर बाद नाकाम होने पर पहले जितना दृढ़ होना भी ज़रूरी है
विचलित मन को शांत करना भी जरूरी है
और हार जाने से बस हार नही मिलती
उसी तरह, जीतने से बस जीत नहीं मिलती
“या तो मिलती है उदासीनता जो भयावह है।
या फिर मिलती है मंजिल
मेरा बस इतना कहना है कि कोशिशें नाकाम नहीं होती।
एक रोज मंजिल मिल ही जाती है।
Success Quotes
जिंदगी का सब खूबसूरत सच जानते हो क्या है?
तुम खुद को बदल सकते हो..
बेहतर बना सकते हो,
तुम्हारी पिछली गलतियाँ तुम्हारा आज निर्धारित नहीं करतीं
तुम्हारा आज, तुम्हारे हाथ में है
इसे बनाना, बिगाड़ना सब तुम्हारे ऊपर है
तुम्हारे मन की दृढ़ता तय करेगी कि, तुम क्या कर सकते हो |
सच में कुछ करना है तो पहले खुद को दृढ़ करो
Motive of Life Quotes
आंखें बंद करके देखो, सिर्फ ख़ुद को देखना
तुम कहाँ हो ? क्या हो ?
क्या वही हो, जो हमेशा से होना था?
इन सवालों के जवाब ढूंढ कर लाओ…
तसल्ली से बैठकर एक नया बेहतर कल लिखो
Successful Motivational Quotes
एक सच ये भी है कि तुमसे ज्यादा तुम्हें कोई और नहीं जानता
तुम ! सिर्फ तुम ही अपने सबसे बड़े शुभचिन्तक हो सकते हो,
कोई और कभी नहीं हो सकता।
Students Motivational Quotes
एक यही मलाल रह जाएगा बाद में कि काश तब कुछ कर लेते,
काश थोड़ी और मेहनत कर लेते।
और अगर इसी मलाल के इन्तज़ार में हो तब तो ठीक है
वरना यही वक्त है,
आज ही है जब तुम इस काश को हटा सकते हैं।
Motivational Quotes for Students
प्यारे दोस्त, क्या तुम्हें मालूम है, कि ये दिखाने की दुनिया तुम्हारी सफलता और योग्यता का आकलन तुम्हारी कमाई से लगायेगी, तुम्हारी अमदनी के हिसाब से तुम्हें इज्जत दी जाएगी
तो तुम निराश भी मत होना, और हैरान भी नहीं, क्यूंकि ये तो दस्तूर है,
मगर तुम वो करना जिसमें तुम्हें सुकुन हो और इस दस्तूर का हिस्सा तुम मत बनना ।
Motivational Quotes for Study
उम्र के जिस पड़ाव पर तुम हो, तुम्हें लग सकता है कि तुम्हारे दोस्त, तुम्हारे करीबी तुमसे छूट रहें हैं,
लेकिन सच तो ये है कि जो छूट रहे हैं, वे तुम्हारे थे ही नहीं
तुम्हें ज़रूरत है ठहराव की, खुद की, सुकून की,
जो तुम्हें बाहर नहीं मिलेगा, तुम्हें ये सुकून अपने पास हो मिलेगा
Motivational Study Quotes
तुम खुद अपनी तकदीर लिखने के काबिल हो, किसी और को इसका हक़दार मत बनाओ |
कोई और लिखेगा तो तुम अधूरे ही रह जाओगे, और आने वाली जिंदगी बोझिल,
तो उठो और आगे बढ़ो, अपने लिए, अपनों के लिए
UPSC Motivational Quotes
सहारा देने और साथ देने में अन्तर है |
सहारा देने वाले बहुत होंगे राह में, और शायद उस सहारे के बदले में तुमसे उम्मीद भी करेंगे कि उन्हें भी कुछ मिलेगा |
पर साथ देने वाले अलग होंगे, वो तुमसे बदले में कुछ नहीं चाहेंगे,
जब पहचानना तुम्हें हैं, चुनना तुम्हें है, सोच-समझकर चुनना, सम्भल कर चलना जोर ख़्याल रखना!
Motivational Quotes in Hindi for Students




Motivational Quotes in Hindi






Motivational Hindi


Motivational Quotes in Hindi



Struggle Motivational Quotes in Hindi

Motivation Hindi Shayari


Motivational Quotes in Hindi for Students


Inspirational Good Morning Quotes in Hindi

Life Motivational Shayari


Success Quotes in Hindi


ये भी पढ़ें –
TAG – motivational quotes in Hindi, Success Status in Hindi, प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स, Motivational Quotes in Hindi for Students, study motivation in Hindi, study motivation quotes, motivational quotes pictures, free inspirational quotes, inspirational quotes free download, motivational quotes for success, Instagram motivational quotes, Hindi quotes about life, motivational quotes for UPSC aspirants, IAS inspirational quotes images, UPSC Motivational Quotes, Motivational Thoughts in Hindi, Motivational Hindi, Struggle Motivational Quotes in Hindi, Motivation Hindi Shayari, Motivational Quotes in Hindi for Students, Inspirational Good Morning Quotes in Hindi, Life Motivational Shayari, Success Quotes in Hindi, Motivational Quotes in Hindi