Motivation MPPSC SSC strategy Success

लगातार प्रयास करते रहिये ( Keep Trying Persistently ) – Motivational Post

Nitin Gupta Quote
Written by Nitin Gupta

सफलता का मूल मन्‍त्र है, लगातार प्रयास करते रहें। सफलता की राह मे बहुत फिसलन है, बहुत प्रकार की अड़चनें, परेशानियॉं आती हैं, यह स्‍वाभाविक है। अभी आपको सफलता नहीं मिली, लेकिन हो सकता है सफलता आपसे दो कदम ही दूर हो। सफलता मात्र एक दिन का प्रयास नहीं, बल्कि यह लगातार प्रयासों का समग्र परिणाम होती है।

सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें

शुरुआत में व्‍यक्ति को जानकारी का अभाव होता है, अनुभव की कभी होती है। अत: उसकी राह में कई परेशानियॉं आती हैं लेकिन अंतत: सफल वही होता है, जो लगातार प्रयासरत रहता है। आप किसी अभीष्‍ट परीक्षा हेतु तैयारी कर रहे हैं, लगे रहें। हो सकता है, एक बार में आपको सफलता नहीं मिले। आप अपनी सफलता के कारणों के बारे में ईमानदारी से आकलन करें एवं अपनी कमियों/कमज़ोरियों को दूर करें।

पुन: प्रयास करें, सफलता मिलेगी। मान लो दूसरी बार में भी कुछ कमी रह गई है। कभी-कभी ऐसा भी हो जाता है तो निराश न हों और पूरे उत्‍साह से पुन: मेहनत करके परीक्षा दें। सफलता उसे ही मिलती है, जो लगातार प्रयासरत रहता है। आपने सुना होगा –

“A Quitter Never Wins And a Winner Never Quits.”

अर्थात् जिसने प्रयास छोड़ दिया, उसे सफलता कभी नहीं मिल सकती है और सफल होने वाला कभी प्रयास नहीं छोड़ता है। आज के महानायक अमिताभ बच्‍चन भी जीवन के सफर में एक बार दिवालिया होने की कगार पर पहुँच गए थे, लेकिन वे डटे रहे एवं आज पुन: सफलता के शिखर पर हैं।

साधारण भाषा में समझ लें, आप किसी अभीष्‍ट परीक्षा में दो बार असफल हो गए और आप निराश होकर पुन: उस परीक्षा में नहीं बैठते हो तो आप सफल तो हो ही नहीं सकते, लेकिन आप बहुत धैर्य से अपनी गलतियों को समझो, अपनी कमियों को पहचानों और पुन: पूरी मेहनत करके पूर्ण आत्‍मविश्‍वास से परीक्षा में बैठो, सफलता मिलती ही है। आखिर जो सफल होते हैं वे भी तो आपके हमारे जैसे लोग ही होते हैं।

इसी प्रकार आप जिस व्‍यवसाय में भी संलग्‍न हैं, उसमें कुछ विशिष्‍टता, विशेषता पैदा करें। पूरी ईमानदारी, निष्‍ठा एवं लगन से मेहनत करें, आप अवश्‍य सफल होंगे, जो लोग किसी व्‍यवसाय में असफल होते हैं, उसके लिए अधिकांशतया वह स्‍वयं ही जि़म्‍मेदार होते हैं। प्रोडक्‍ट की घटिया क्‍वालिटी, बेइमानी, व्‍यवहार में अहंकार ऐसे बहुत-से कारण होते हैं जिनके कारण वे असफल होते हैं। हल्‍दीराम भुजिया, लिज्‍जत पापड़, बीकानेरी रसगुल्‍ले ये ऐसे प्रोडक्‍ट हैं, जो अपनी गुणवत्‍ता एवं लगातार प्रयास के कारण आज घर-घर में पसन्‍द किए जाते हैं। ये व्‍यवसाय शुरू में छोटे स्‍तर पर शुरू किए गए, लेकिन आज इन कम्‍पनियों का कई हज़ार करोड़ का टर्नओवर है।

हर खिलाड़ी की सफलता के पीछे भी लगातार प्रयास की सबसे बड़ा कारण है। जीवन में जो व्‍यक्ति पूरी मेहनत, लगन, निष्‍ठा एवं ईमानदारी से किसी भी क्षेत्र मे प्रयासरत रहता है, आज या कल उसे सफलता अवश्‍यक मिलती है। जीवन संघर्ष का ही तो नाम है। आप लगे रहें, सफलता अवश्‍य मिलेगी। आज जो लोग सफल कहलाते हैं, वे कितनी ही बार असफल हुए हैं, लेकिन वे लगातार प्रयासरत रहे।

अब्राहम लिंकन की सफलता की दास्‍तान, इसका बहुत ही श्रेष्‍ठ उदाहरण है। जीवन में जितनी असफलताओं का समाना लिंकन ने किया वह अपने आप में उनके धैर्य का परिचायक है, लेकिन फिर भी वे लगातार प्रयासरत रहे और अमेरिका के प्रे‍सीडेंट बने।

”सफल होने वाले व्‍यक्ति किसी भी प्रतिकूल परिस्थिति मे उसका सामना करने का पूर्वाभ्‍यास मन ही मन में कर लेते हैं एवं ऐसी परिस्थिति आने पर घबराते नहीं, बल्कि अपना मानसिक सन्‍तुलन बरकरार रखते हैं।”

Top Motivational Books In Hindi – जो आपकी जिंदगी बदल देंगी

 जरूर पढें – 

Join Here – नई PDF व अन्य Study Material पाने के लिये अब आप हमारे Telegram Channel को Join कर सकते हैं !

Click Here to Subscribe Our Youtube Channel

दोस्तो आप मुझे ( नितिन गुप्ता ) को Facebook पर Follow कर सकते है ! दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks !

दोस्तो कोचिंग संस्थान के बिना अपने दम पर Self Studies करें और महत्वपूर्ण पुस्तको का अध्ययन करें , हम आपको Civil Services के लिये महत्वपूर्ण पुस्तकों की सुची उपलब्ध करा रहे है –

UPSC/IAS व अन्य State PSC की परीक्षाओं हेतु Toppers द्वारा सुझाई गई महत्वपूर्ण पुस्तकों की सूची

सभी GK Tricks यहां पढें

TAG – Motivational Quotes About Success in Hindi , Success Quotes for Students in Hindi , Motivational Quotes to Study Hard , Motivation to Study for Exams , Motivational Quotes in Hindi on Success

About the author

Nitin Gupta

My Name is Nitin Gupta और मैं Civil Services की तैयारी कर रहा हूं ! और मैं भारत के हृदय प्रदेश मध्यप्रदेश से हूँ। मैं इस विश्व के जीवन मंच पर एक अदना सा और संवेदनशील किरदार हूँ जो अपनी भूमिका न्यायपूर्वक और मन लगाकर निभाने का प्रयत्न कर रहा हूं !!

मेरा उद्देश्य हिन्दी माध्यम में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने बाले प्रतिभागियों का सहयोग करना है ! आप सभी लोगों का स्नेह प्राप्त करना तथा अपने अर्जित अनुभवों तथा ज्ञान को वितरित करके आप लोगों की सेवा करना ही मेरी उत्कट अभिलाषा है !!

3 Comments

Leave a Comment

Download App - GK Trick