GK MPPSC RRB SSC

General Knowledge Part – 25 !! Indian Polity and Constitution GK Part – 02 !! Indian Polity One Liner Question

Indian Polity One Liner Question and Answer in Hindi
Written by Nitin Gupta

Indian Polity One Liner Question and Answer in Hindi

नमस्कार दोस्तो , Welcome To Our Website 🙂

नमस्कार दोस्तों , आज की हमारी यह पोस्ट Most Important GK Question and Answer से संबंधित है , इस पोस्ट में हम आपको सामान्य ज्ञान के Most Important Questions and Answer बताने जा रहे है , जो कि आने बाले सभी One Day Competitive Exams जैसे कि RRB, SSC, UPPCS, MPPSC, BPSC, CGPSC, RAS व अन्य Exams के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है !

Most Important GK Question and Answer in Hindi से संबंधित यह हमारा 25th Part है , जिसमें हम आपको Indian Polity, and Constitution ( भारतीय राजनीति व संविधान ) का Part – 2 के Question and Answer उपलब्ध कराऐंगे !

इसके अलाबा GK Question and Answer in Hindi का Daily एक पार्ट हम आपको इस बेबसाईट पर ऊपलब्ध कराऐंगे ! व GK के सभी Subjects जैसे – History, Geography, Economics, Polity, Computer, Sports व अन्य Subjects को इसके अंतर्गत Cover किया जायेगा !! 

Indian Polity and Constitution से संबंधित Most Important PDF यहां से Download करें 

Join For Free PDF and Study Material

Indian Polity One Liner Question and Answer in Hindi

  • प्रश्‍न – किस संविधान संशोधन अधिनियम ने राज्‍य के नीति निर्देशक तत्‍वों को मौलिक अधिकारों की अपेक्षा अधिक प्रभावशाली बनाया? उत्‍तर – 42वें संविधान संशोधन अधिनियम (1976) ने
  • प्रश्‍न – भारत के कौन से राष्‍ट्रपति ‘द्वितीय पसंद'(Second Preference) के मतों की गणना के फलस्‍वरूप अपना निश्चित कोटा प्राप्‍त कर निर्वाचित हुए? उत्‍तर – वी. वी. गिरि
  • प्रश्‍न – संविधान के किस अनुच्‍छेद के अंतर्गत वित्‍तीय आपातकाल की व्‍यवस्‍था है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 360
  • प्रश्‍न – भारतीय संविधान कौन सी नागरिकता प्रदान करता है? उत्‍तर – एकल नागरिकता
  • प्रश्‍न – प्रथम पंचायती राज व्‍यवस्‍था का उद्घाटन पं. जवाहरलाल नेहरू ने 2 अक्‍टूबर, 1959 को किस स्‍थान पर किया था? उत्‍तर – नागौर (राजस्‍थान)
  • प्रश्‍न – लोकसभा का कोरम कुल सदस्‍य संख्‍या का कितना होता है? उत्‍तर – 1/10
  • प्रश्‍न – पंचवर्षीय योजना का अनुमोदन तथा पुनर्निरीक्षण किसके द्वारा किया जाताहै? उत्‍तर – राष्‍ट्रीय विकास परिषद
  • प्रश्‍न – राज्‍य स्‍तर पर मंत्रियों की नियुक्ति कौन करता है? उत्‍तर – राज्‍यपाल
  • प्रश्‍न – नए राज्‍य के गठन अथवा सीमा परिवर्तन का अधिकार किसे है? उत्‍तर – संसद को
  • प्रश्‍न – भारत में लोकसभा किसके द्वारा भंग की जाती है? उत्‍तर – प्रधानमंत्री के परामर्श से राष्‍ट्रपति द्वारा
  • प्रश्‍न – भारतीय संविधान में संघ की कार्यपालिका शक्ति किसमें निहित है? उत्‍तर – राष्‍ट्रपति में
  • प्रश्‍न – राज्‍य सभा का सर्वप्रथम गठन कब हुआ? उत्‍तर – 3 अप्रैल, 1952
  • प्रश्‍न – संसद का कोई सदस्‍य अपने अध्‍यक्ष की पूर्व अनुमति के बिना कितने दिनों तक सदन में अनुपस्थित रहे, तो उसका स्‍थान रिक्‍त घोषित कर दिया जाता है? उत्‍तर – 60 दिन
  • प्रश्‍न – लोकसभा अध्‍यक्ष को कौन चुनता है? उत्‍तर – लोकसभा के सदस्‍य
  • प्रश्‍न – क्‍या संघ शासित क्षेत्र भी राज्‍य सभा में अपना प्रतिनिधि भेजते हैं? उत्‍तर – हाँ, भेजते हैं।
  • प्रश्‍न – केन्‍द्र सरकार का संवैधानिक प्रधान कौन होता है? उत्‍तर – राष्‍ट्रपति
  • प्रश्‍न – राष्‍ट्रपति पद के चुनाव सम्‍बन्‍धी विवाद को किसे निर्देशित किया जाता है? उत्‍तर – सर्वोच्‍च न्‍यायालय को
  • प्रश्‍न – देशी नरेशों के प्रिवीपर्सों और विशेषाधिकारों को किस संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा समापन किया गया? उत्‍तर – 26वें संशोधन अधिनियम द्वारा
  • प्रश्‍न – संविधान सभा का गठन किसकी सिफारिश पर किया गया था? उत्‍तर – कैबिनेट मिशन योजना की सिफारिश पर
  • प्रश्‍न – संविधान का कौनसा अनुच्‍छेद सामाजिक समानता का अधिकार प्रदान करता है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 15
  • प्रश्‍न – संवैधानिक संशोधन के लिए विधेयक को संसद के किस सदन में पेश किया जाता है? उत्‍तर – किसी भी सदन में
  • प्रश्‍न – राष्‍ट्रपति पद पर (कार्यकारी राष्‍ट्रपति के अलावा) सबसे कब अवधि के लिए पदारूढ़ रहने वाले व्‍यक्ति कौन है? उत्‍तर – डॉ. जाकिर हुसैन
  • प्रश्‍न – राज्‍यों का भाषायी आधार पर गठन किस वर्ष किया गया था? उत्‍तर – 1956 ई. में
  • प्रश्‍न –
  • भारतीय संविधान में किस अनुच्‍छेद को संविधान की आत्‍मा के नाम से जाना जाता है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 32
  • प्रश्‍न – बिहार विधान सभा में सदस्‍यों की संख्‍या कितनी है? उत्‍तर – 243
  • प्रश्‍न – लोकसभाके चुनाव क्षेत्रों का परिसीमन किस वर्ष की जनगणना के बाद किया जाएगा? उत्‍तर – 2026 ई.
  • प्रश्‍न – गोवा को किस वर्ष राज्‍य का दर्जा दिया गया? उत्‍तर – 1987 ई. में
  • प्रश्‍न – नगर निगम के सर्वोच्‍च अधिकारी को क्‍या कहते हैं? उत्‍तर – महापौर
  • प्रश्‍न – प्रथम लोकसभा चुनाव में कितने राजनीतिक दलों को राष्‍ट्रीय दल के रूप में मान्‍यता दी गई थी? उत्‍तर – 14
  • प्रश्‍न – प्रधानमंत्री का सचिवालय किसके अधीन होता है? उत्‍तर – गृह मंत्रालय के अधीन
  • प्रश्‍न – संविधान सभा द्वारा पारित संविधान में कुल कितने अनुच्‍छेद और अनुसूचियाँ थी? उत्‍तर – 395 अनुच्‍छेद व 8 अनुसूचियों
  • प्रश्‍न – भारतीय संविधान कितने भागों में विभाजित है? उत्‍तर – 22 भागों में
  • प्रश्‍न – भारतीय संविधान के अन्‍तर्गत संविधान में संशोधन सम्‍बन्‍धी पहल का अधिकार किसे हैं? उत्‍तर – भारतीय संसद को
  • प्रश्‍न – कौन सा अधिकार अब आपातकाल में भी समाप्‍त या सीमित नहीं किया जा सकता है? उत्‍तर – व्‍यक्तिगत स्‍वतंत्रता तथा जीवन की सुरक्षा का अधिकार
  • प्रश्‍न – संविधान के अनुच्‍छेद 24 के अन्‍तर्गत कितने वर्ष से कम आयु वाले किसी बालक को कारखानों, खानों या किसी अन्‍य जोखिम भरे काम में नियुक्‍त नहीं किया जा सकता? उत्‍तर – 14 वर्ष
  • प्रश्‍न – संविधान के अनुच्‍छेद 368 में किस प्रक्रिया का उल्‍लेख किया गया है? उत्‍तर – संविधान संशोधन की प्रक्रिया का
  • प्रश्‍न – भारतीय संविधान के अनुसार भारत का स्‍वरूप क्‍या है? उत्‍तर – संघीय राज्‍य
  • प्रश्‍न – स्‍वतंत्र भारत के प्रथम भारतीय गवर्नर जनरल कौन थे? उत्‍तर – चक्रवर्ती राजगोपालाचारी
  • प्रश्‍न – ‘यदि कोई सरकार निर्देशक तत्‍वों की उपेक्षा करती है, तो उसे निश्चित ही इसके लिए मतदाताओं के समक्ष उत्‍तरदायी होना पड़ेगा’ यह कथन किसका है? उत्‍तर – डॉ. भीमराव अम्‍बेडकर का
  • प्रश्‍न – मताधिकार के लिए न्‍यूनतम आवश्‍यक आयु 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष किस संविधान संशोधन द्वारा की गई? उत्‍तर – 61वें संशोधन द्वारा
  • प्रश्‍न – राष्‍ट्रपति पर महाभियोग का आरोप संसद के किस सदन द्वारा लगाया जा सकता है? उत्‍तर – संसद के किसी भी सदन द्वारा
  • प्रश्‍न – संविधान के किस अनुच्‍छेद द्वारा राष्‍ट्रपति को अध्‍यादेश जारी करने की शक्ति प्रदान की गई है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 123 के द्वारा
  • प्रश्‍न – भारत का राष्‍ट्रपति किसी ऐसे प्रश्‍न पर जिसमें विधि और तथ्‍य के प्रश्‍न अन्‍तर्ग्रस्‍त हों, किससे परामर्श प्राप्‍त कर सकताहै? उत्‍तर – सर्वोच्‍च न्‍यायालय से
  • प्रश्‍न – सर्वप्रथम किस अधिनियम के द्वारा भारत में उत्‍तरदायी शासन की स्‍थापना की गई? उत्‍तर – 1919 के भारत शासन अधिनियम द्वारा
  • प्रश्‍न – संविधान सभा के अस्‍थायी अध्‍यक्ष थे? उत्‍तर – डॉ. सच्चिदानन्‍द सिन्‍हा
  • प्रश्‍न – अखिल भारतीय कांग्रेस ने किस वर्ष यह प्रस्‍ताव पारित किया कि भारत की जनता स्‍वयं बिना किसी विदेशी हस्‍तक्षेप के अपने संविधान का निर्माणकरेगी? उत्‍तर – 1936 में
  • प्रश्‍न – वर्तमान में भारतीय नागरिकों को कितने मौलिक अधिकार प्राप्‍त है? उत्‍तर – 6
  • प्रश्‍न – मौलिक अधिकारों की सुरक्षा हेतु न्‍यायालय कितने प्रकार के लेख (Writ) जारी कर सकता है – 5 प्रकार
  • प्रश्‍न – लोक नियोजन के विषय में अवसर की समानता का उल्‍लेख संविधान के किस अनुच्‍छेद में किया गया है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 16 में
  • प्रश्‍न – किसी विधेयक को धन विधेय के रूप में कौन प्रमाणित करता है? उत्‍तर – लोकसभा का अध्‍यक्ष
  • प्रश्‍न – सर्वप्रथम पंचायती राज व्‍यवस्‍था का उद्घाटन पं. जवाहरलाल नेहरू ने 2 अक्‍टूबर, 1959 को किस स्‍थान पर किया था? उत्‍तर – नागौर (राजस्‍थान)
  • प्रश्‍न – योजना आयोग के उपाध्‍यक्ष को भारत सरकार के सरकारी वरीयता क्रम में किसके समकक्ष दर्जा दिया गया है? उत्‍तर – केन्‍द्रीय केबिनेट मंत्री के समकक्ष
  • प्रश्‍न – किस प्रधानमंत्री के कार्यकाल में दल-बदल विरोधी विधेयक पास हुआ था? उत्‍तर – राजीव गांधी के कार्यकाल में
  • प्रश्‍न – संविधान के किस अनुच्‍छेद में न्‍यायपालिका के कार्यपालिका से पृथक्‍करण की बात कही गई है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 50 में
  • प्रश्‍न – उच्‍चतम न्‍यायालय की पहली महिला न्‍यायाधीश कौन थी? उत्‍तर – फातिमा बीबी
  • प्रश्‍न – संविधान में वर्तमान में कितने अनुच्‍छेद तथा अनुसूचियां है? उत्‍तर – 444 अनुच्‍छेद तथा 12 अनुसूचियाँ
  • प्रश्‍न – संविधान की प्रस्‍तावना में संशोधन करके क्‍या शब्‍द जोड़े गए? उत्‍तर – पंथ निरपेक्ष, समाजवादी और अखण्‍डता शब्‍द जोड़े गए
  • प्रश्‍न – राज्‍य की कार्यपालिका शक्ति किसमें निहित होती है? उत्‍तर – राज्‍यपाल में
  • प्रश्‍न – कैबिनेट मिशन योजना के अनुसार संविधान सभा में कुल कितने सदस्‍य होने थे? उत्‍तर – 389
  • प्रश्‍न – संविधान सभा का गठन किसकी सिफारिश पर किया गया था? उत्‍तर – कैबिनेट मिशन योजना की सिफारिश पर
  • प्रश्‍न – भारतीय स्‍वाधीनता अधिनियम को किस दिन ब्रिटिश सम्राट की स्‍वीकृति मिली? उत्‍तर – 18 जुलाई,1947
  • प्रश्‍न – जब भारत स्‍वतंत्र हुआ उस समय ब्रिटेन में किस दल की सरकार थी? उत्‍तर – लेबरपार्टी की सरकार थी।
  • प्रश्‍न – संविधान की प्रस्‍तावना में हमारे देश का कौन सा नाम उल्लिखित है? उत्‍तर – भारत, इण्डिया
  • प्रश्‍न – भारतीय संसद की कार्यवाही में बिना सदस्‍यता प्राप्‍त किए कौन भाग ले सकता है? उत्‍तर – भारत का महान्‍यायवादी (अटॉर्नी जनरल ऑफ इण्डिया)
  • प्रश्‍न – भारतीय संविधान की प्रस्‍तावना में समाजवाद और धर्म निरपेक्षता को किस संविधान संशोधन के अन्‍तर्गत शामिल किया गया? उत्‍तर – 42वें संशोधन के तहत
  • प्रश्‍न – भारतीय संविधान में किस अनुच्‍छेद के तहत अस्‍पृश्‍यता को समाप्‍त कर दिया गया है –अनुच्‍छेद 17 के अन्‍तर्गत
  • प्रश्‍न – संघात्‍मक प्रणाली के उठे विवादको सुलझाने के लिए संविधान में विशेष प्रावधान की व्‍य‍वस्‍था की गई है, इसके लिए सर्वोच्‍च न्‍यायालय को केन्‍द्र और राज्‍यों के बीच संवैधानिक झगड़ों के निर्णय का अधिकार दियागया है, संविधान के किस अनुच्‍छेद के तहत इसका प्रावधान है– अनुच्‍छेद 131 के अन्‍तर्गत
  • प्रश्‍न – राष्‍ट्रपति का अभिभाषण कौन तैयार करता है– केन्‍द्रीय मन्त्रिमण्‍डल
  • प्रश्‍न – पंचायत के चुनाव कराने के लिए निर्णयकिसके द्वारा लिया जाता है? उत्‍तर – राज्‍य सरकार द्वारा
  • प्रश्‍न – 79वाँ संविधान संशोधन किससे सम्‍बन्धित है? उत्‍तर – अनुसूचित जाति व जनजाति के लोगों को लोकसभा व राज्‍य विधान सभाओं में आरक्षण से
  • प्रश्‍न – संविधान सभा से मुस्लिम लीग के बहिष्‍कार का प्रमुख कारण क्‍या था? उत्‍तर – मुस्लिम लीग मुसलमानों के लिए एक अलग संविधान सभा चाहती थी।
  • प्रश्‍न – संविधान के निर्माण की दिशा में उल्‍लेखनीय योगदान देने वाले ‘उद्देश्‍य प्रस्‍ताव’ का सम्‍बन्‍ध किससे था? उत्‍तर – पं. जवाहरलाल नेहरू से
  • प्रश्‍न – संविधान की प्रस्‍तावना में वर्णित लोकतंत्र को किस रूप में स्‍वीकार किया गया है? उत्‍तर – सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक लोकतंत्र के रूप में
  • प्रश्‍न – भारत के प्रथम राष्‍ट्रपति के रूप में डॉ. राजेन्‍द्र प्रसाद का निर्वाचन किसने किया था? उत्‍तर – संविधान सभा (विधायनी)
  • प्रश्‍न – ‘उद्देश्‍य प्रस्‍ताव’ में वर्णित विचारों को संविधान सभा ने संविधान के किस भाग में स्‍थान दिया है? उत्‍तर – प्रस्‍तावना में
  • प्रश्‍न – किस समिति की सिफारिशों के आधार पर संविधान में मौलिक कर्तव्‍यों से सम्‍बन्धित प्रावधानों की व्‍यवस्‍था की गई? उत्‍तर – स्‍वर्ण सिंह समिति की सिफारिशों के आधार पर
  • प्रश्‍न – संविधान के अनुच्‍छेद 72(1) (ग) की व्‍यवस्‍थाओं के अनुसार कौन मृत्‍युदण्‍ड को क्षमा कर सकता है? उत्‍तर – केवल राष्‍ट्रपति
  • प्रश्‍न – दल-बदल से सम्‍बन्धित किसी विवाद पर अन्तिम निर्णय किसका होता है? उत्‍तर – सदन के अध्‍यक्ष/सभापति का
  • प्रश्‍न – भारत के संविधान में सम्मिलित समवर्ती सूची किस देश के संविधान के आधार पर शामिल की गई है? उत्‍तर – आस्‍ट्रेलिया के संविधान के आधार पर
  • प्रश्‍न – अनुसूचित क्षेत्रों के प्रशासन से सम्‍बन्धित प्रावधान संविधान की किस अनुसूची में दिए गए है? उत्‍तर – 5वीं अनुसूची में
  • प्रश्‍न – भारत सरकार में विभिन्‍न मंत्रालयों और विभागों ने कार्यों का बंटवारा कौन करता है? उत्‍तर – मंत्रिमण्‍डल सचिवालय
  • प्रश्‍न – भारत सरकार ने 1956 में संविधान के किस संशोधन द्वारा जम्‍मू-कश्‍मीर राज्‍य को भारत का प्रान्‍त बनाया? उत्‍तर – सातवाँ सविधान संशोधन
  • प्रश्‍न – नियंत्रक व महालेखा परीक्षक के वेतन आदि किस न्‍यायालय के न्‍यायाधीशों के वेतन आदि के बराबर रखे गए हैं? उत्‍तर – उच्‍चतम न्‍यायालय
  • प्रश्‍न – देश में केवल दो संघ राज्‍य क्षेत्रों में विधानसभाएं हैं, ये संघ राज्‍य क्षेत्र कौन-कौन से हैं? उत्‍तर – दिल्‍ली और पांडिचेरी Indian Polity One Liner Question
  • प्रश्‍न – जम्‍मू-कश्‍मीर राज्‍य की विधान सभा में राज्‍यपाल कितनी महिलाओं को नामजद करता है? उत्‍तर – मात्र दो
  • प्रश्‍न – भारतीय संविधान के किस अनुच्‍छेद द्वारा बेगार तथा बलात् श्रम को प्रतिषिद्ध किया गया है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 23 द्वारा
  • प्रश्‍न – संविधान की प्रस्‍तावना में प्रयुक्‍त किस शब्‍द का तात्‍पर्य है कि भारत का राज्‍याध्‍यक्ष वंशानुगत नहीं होगा? उत्‍तर – गणतंत्र
  • प्रश्‍न – भारत के संविधान के किस अनुच्‍छेद में सर्वोच्‍च न्‍यायालय के न्‍यायाधीश पर महाभियोग चलाने का प्रावधान है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 124 में
  • प्रश्‍न – भारत का संसदीय प्रजातंत्र किस देश से प्रभावित है –ब्रिटेन से
  • प्रश्‍न – सर्वप्रथम किस अधिनियम के द्वारा भारत में उत्‍तरदायी शासन की स्‍थापना की गई? उत्‍तर – 1919 के भारत शासन अधिनियम द्वारा
  • प्रश्‍न – जम्‍मू-कश्‍मीर भारत संघ का एकमात्र ऐसा राज्‍य है जिसका पृथक संविधान है यह संविधान किस वर्ष अंगीकार एवं लागू किया गया? उत्‍तर – 26 जनवरी, 1957 में
  • प्रश्‍न – भारतीय संविधान की सर्वोत्‍तम प्रकृति है? उत्‍तर – एकात्‍मक लक्षणों से युक्‍त संघात्‍मक
  • प्रश्‍न – 1953 में गठित राज्‍य-पुनर्गठन आयोग के अध्‍यक्ष थे? उत्‍तर – न्‍यायमूर्ति फजल अली
  • प्रश्‍न – प्राण और दैहिक स्‍वतंत्रता का संरक्षण किस अनुच्‍छेद के तहत प्राप्‍त है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 21 के तहत
  • प्रश्‍न – भारत सरकार ने 1956 में संविधान के किस संशोधन द्वारा जम्‍मू-कश्‍मीर राज्‍य को भारत का प्रान्‍त बनाया? उत्‍तर – सातवाँ संविधान संशोधन
  • प्रश्‍न – भारतीय जनता पार्टी की स्‍थापना 1951 में भारतीय जनसंघ के रूप में किसके नेतृत्‍व में हुई थी? उत्‍तर – श्‍यामा प्रसाद मुखर्जी
  • प्रश्‍न – किसी सदस्‍य द्वारा सरकार की किन्‍हीं विशेष नीतियाँ या कार्यवाहियों की आलोचना के उद्देश्‍य से लाए गए प्रस्‍ताव को क्‍या कहा जाता है? उत्‍तर – निन्‍दा प्रस्‍ताव
  • प्रश्‍न – किसी पक्ष के कोई पद या मताधिकार के लिए दावा करने पर राज्‍य उसकी वैधता की जाँच जिस न्‍यायिक उपचार द्वारा करता है, उसे कहते हैं? उत्‍तर – अधिकार पृच्‍छा
  • प्रश्‍न – भारतीय संविधान में एकल नागरिकता का प्रावधान लिया गया है? उत्‍तर – ब्रिटेन के संविधान से
  • प्रश्‍न – राजभाषा आयोग के प्रथम अध्‍यक्ष कौन थे? उत्‍तर – वी. जी. खरे
  • प्रश्‍न – भारतीय संविधान में लोक सेवा आयोग का प्रावधान किया गया है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 315 के तहत Indian Polity One Liner Question
  • प्रश्‍न – संविधान की ग्‍यारहवीं अनुसूची में पंचायतीराज संस्‍थाओं में सम्मिलित किए गए विषयों की संख्‍या है? उत्‍तर – 29
  • प्रश्‍न – भारतीयसंघ का राष्‍ट्रपति किसके परामर्श से कार्य करता है? उत्‍तर – प्रधानमंत्री
  • प्रश्‍न – किस सांविधानिक संशोधन द्वारा यह तय किया गया कि राष्‍ट्रपति मंत्रिपरिषद की राय मानने के लिए बाध्‍य होगा? उत्‍तर – 42वाँ संशोधन
  • प्रश्‍न – जवाहरलाल नेहरू के नेतृत्‍व में अन्‍तरिम सरकार का गठन कब हुआ? उत्‍तर – सितम्‍बर 1946
  • प्रश्‍न – संविधान सभा में किस प्रान्‍त के प्रतिनिधि सर्वाधिक थे? उत्‍तर – संयुक्‍त प्रान्‍त
  • प्रश्‍न – पंचायत का चुनाव कराने के लिए निर्णय कौन लेता है? उत्‍तर – राज्‍य सरकार
  • प्रश्‍न – किसने कहा है ”आयरलैण्‍ड के राष्‍ट्रपति की तरह भारत का राष्‍ट्रपति भी अनुच्‍छेद 368 के उल्‍लंघन होने पर संशोधन विधेयक पर अपनी स्‍वीकृति नहीं दे सकता है” ?– दुर्गादास बसु
  • प्रश्‍न – राष्‍ट्रपति कितने एंग्‍लों इंडियन सदस्‍य लोकसभा में मनोनीत कर सकता है? उत्‍तर – दो
  • प्रश्‍न – सर्वाच्‍च न्‍यायालय के न्‍यायाधीश की सेवानिवृत्ति की आयु कितनी निर्धारितहै? उत्‍तर – 65 वर्ष
  • प्रश्‍न – उपराष्‍ट्रपति के चुनाव में प्रधानमंत्री कब मतदान का अधिकारी नहीं होता? उत्‍तर – जब वह संसद का सदस्‍य नहीं हो। Indian Polity One Liner Question
  • प्रश्‍न – राज्‍यपाल अपने विवेकाधीन कृत्‍यों के अनुपालन में किसके नियंत्रण के अधीन कार्य करता है? उत्‍तर – राष्‍ट्रपति के
  • प्रश्‍न – भारत के किस राष्‍ट्रपति का चुनाव आम सहमति से हुआ? उत्‍तर – नीलम संजीव रेड्डी का
  • प्रश्‍न – कोई केन्‍द्रीय मंत्री कब लोकसभा में मतदान का अधिकारी नहीं होता? उत्‍तर – जब वह लोकसभा का सदस्‍य नहीं हो।
  • प्रश्‍न – संविधान के अनुसार केन्‍द्रीय मंत्रिपरिषद में अधिकतम कितने सदस्‍य हो सकते हैं? उत्‍तर – संविधानमें इस सम्‍बन्‍ध में किसी सीमा का उल्‍लेख नहीं है।
  • प्रश्‍न – केन्‍द्र सरकार के मंत्री व्‍यावहारिक एवं संवैधानिक रूप से किसके प्रसादपर्यन्‍त अपना पद ग्रहण करते हैं? उत्‍तर – राष्‍ट्रपति तथा प्रधानमंत्री
  • प्रश्‍न – प्रदेश सरकार के मंत्री व्‍यावहारिक एवं संवैधानिक रूप से किसके प्रसाद पर्यन्‍त अपना पद ग्रहण करते हैं? उत्‍तर – राज्‍यपाल के समक्ष
  • प्रश्‍न – संवधिान के अंतर्गत मूल अधिकारों को लागू करवाने (enforcement) की जिम्‍मेदारी किसकी है? उत्‍तर – सर्वोच्‍च न्‍यायालय तथा उच्‍च न्‍यायालयों की Indian Polity One Liner Question
  • प्रश्‍न – मूल अधिकारों के उल्‍लंघन की स्थिति में किस अनुच्‍छेद के अंतर्गत व्‍यक्ति सीधे सर्वोच्‍च न्‍यायालय में आवेदन कर सकता है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 32 के अंतर्गत
  • प्रश्‍न – नागरिकों के मूल कर्तव्‍य संविधान में कहाँ दिए गए है? उत्‍तर – संविधान के भाग IVA में
  • प्रश्‍न – किस’रिट’ का शाब्दिक अर्थ है ‘What is your authority?’ – कुओ वारंटों (Quo Warranto) का
  • प्रश्‍न – राज्‍य के नीति निदेशक सिद्धान्‍तों के अन्‍तर्गत किस आयु तक के बच्‍चों के लिए सरकार का नि:शुल्‍क तथा अनिवार्य शिक्षा (Free and compulsory education) दिलाने का दायित्‍व है? उत्‍तर – 14 वर्ष की आयु तक के
  • प्रश्‍न – भारत के वह राष्‍टप्रति जो पूर्व में लोकसभा के अध्‍यक्ष भी रह चुके थे? उत्‍तर – नीलम संजीव रेड्डी
  • प्रश्‍न – राष्‍ट्रपति की अनुमति हेतु भेजे गए किसी विधेयक पर राष्‍ट्रपति कब तक अपनी अनुमति देने के लिए बाध्‍य है? उत्‍तर – संविधान ने कोई समय सीमा निश्चित नहीं की है।
  • प्रश्‍न – 26 जनवरी, 1950 से 12 जनवरी, 1952 के मध्‍य भारत का अन्‍तरिम राष्‍ट्रपति कौन था? उत्‍तर – डॉ. राजेन्‍द्र प्रसाद Indian Polity One Liner Question
  • प्रश्‍न – धन विधेयक को संसद के किस सदन में प्रस्‍तुत किया जा सकता है? उत्‍तर – लोकसभा में
  • प्रश्‍न – संसद के प्रत्‍येक सदन की बैठक की कार्य सूची में पहला विषय कौनसा होता है? उत्‍तर – प्रश्‍न काल
  • प्रश्‍न – किस संविधान के तहत केरल भूमि सुधार कानूनों को नवी अनुसूची में स्‍थान दिया गया -29वें संविधान संशोधन द्वारा
  • प्रश्‍न – किस अनुच्‍छेद के तहत धार्मिक व्‍यय के लिए निश्चित धन पर कर की अदायगी से छूट प्रदान की गई है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 27 के तहत
  • प्रश्‍न – 1952 ई. के आम चुनाव के समय कितने दलों का निर्वाचन आयोग द्वारा राष्‍ट्रीय दल के रूप में मान्‍यता प्रदान की गई थी? उत्‍तर – 14 दलों को
  • प्रश्‍न – संविधान सभा ने प्रारूप संविधान पर अनुच्‍छेदवार विचार-विमर्श करना कब से प्रारंभ किया? उत्‍तर – 15 नवम्‍बर, 1948 में
  • प्रश्‍न – संविधान सभा के अन्तिम दिन सभा के पटल पर भारतीय संविधान की कितनी प्रतियाँ रखी गई थी जिन पर सभी सदस्‍यों नें हस्‍ताक्षर किए? उत्‍तर – तीन Indian Polity One Liner Question
  • प्रश्‍न – सर्वप्रथम राष्‍ट्रीय आपात की उद्घोषणा 26 अक्‍टूबर, 1962 केा की गई,दूसरी बार राष्‍ट्रीय आपात की उद्घोषणा कब की गई? उत्‍तर – 13 दिसम्‍बर, 1971 को
  • प्रश्‍न – जब राष्‍ट्रपति द्वारा वित्‍तीय आपात की उद्घोषणा की जाती है, तब संसद द्वारा इसका अनुमोदन कितने दिनों के अन्‍तर्गत किया जाना चाहिए– 2 माह के अन्‍तर्गत
  • प्रश्‍न – भारतीय संविधान के किस अनुच्‍छेद में कहा गया है कि ”संघ के लिए एक संसद होगी, जो राष्‍ट्रपति और दोनों सदनों से मिलकर बनेगी जिनके नाम क्रमश: राज्‍य सभा और लोक सभा होंगे? उत्‍तर – अनुच्‍देद 79 में
  • प्रश्‍न – किस अनुच्‍छेद के तहत सर्वोच्‍च न्‍यायालय को यह अधिकार दिया गया है कि सैनिक न्‍यायालय को छोड़कर वह भारत के अन्‍य किसीन्‍यायालय अथवा न्‍यायमण्‍डल के निर्णय के विरूद्ध सर्वोच्‍च न्‍यायालय में अपील करने की अनुमति प्रदानकर दे? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 135 के अनुसार
  • प्रश्‍न – किस संविधान संशोधनके माध्‍यम से व्‍यवस्‍था की गई है कि अब राज्‍यों को प्रत्‍यक्ष केन्‍द्रीय करोंसे प्राप्‍त कुल धनराशि का 29 प्रतिशत हिस्‍सा मिलेगा? उत्‍तर – 80वें संविधान संशोधन (2000 ई) यह संविधान संशोधन अधिनियम 1 अप्रैल, 1996 से लागू)
  • प्रश्‍न – किस महाधिकारी को अपने कर्तव्‍यों के पालन में भारत के राज्‍य क्षेत्र में सभी न्‍यायालयों में उपस्थित होने का अधिकार प्रदान किया गया है? उत्‍तर – महान्‍यायवादी की
  • प्रश्‍न – संविधान का प्रारूप करने के लिए संविधान सभा द्वारा प्रारूप समिति (Drafting Committee) का गठन कब किया गया? उत्‍तर – 29 अगस्‍त 1947 केा Indian Polity One Liner Question
  • प्रश्‍न – संविधान सभा का अन्तिम दिन कौन सा था, जिस दिन संविधान सभा के सदस्‍यों ने संविधान पर हस्‍ताक्षर किए? उत्‍तर – 24 जनवरी, 1950
  • प्रश्‍न – संविधान सभा को अन्‍तरिम संसद में किस दिन परिवर्तित किया गया? उत्‍तर – 26 जनवरी, 1950
  • प्रश्‍न – यदि कोई व्‍यक्ति अपनी इच्‍छा से विदेशी राज्‍य की नागरिकता अर्जित कर लेता है तो उसकी भारतीय नागरिकता का क्‍या होता है? उत्‍तर – भारतीय नागरिकता स्‍वत: समाप्‍त हो जाती है।
  • प्रश्‍न – किस  अनुच्‍छेद द्वारा भारतीय नागरिकों को 6 प्रकार की स्‍वतंत्रताएं प्रदान की गई है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 19 के द्वारा
  • प्रश्‍न – धन विधेयक पर राज्‍यसभा की मृत्‍यु उनके कार्यकाल के दौरान हुई? उत्‍तर – केवल सिफारिशी अधिकार
  • प्रश्‍न – भारत के किन राष्‍ट्रपतियों की मृत्‍यु उनके कार्यकाल के दौरान हुई? उत्‍तर – डॉ. जाकिर हुसैन तथा फखरूद्दीन अली अहमद की
  • प्रश्‍न – राज्‍य की कार्यपालिका शक्ति का प्रधान कौन होता है मुख्‍यमंत्री अथवा राज्‍यपाल? उत्‍तर – राज्‍यपाल

RRB 2019 परीक्षा से संबंधित अन्य PDF व पोस्ट 

दोस्तो आप मुझे ( नितिन गुप्ता ) को Facebook पर Follow कर सकते है ! दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks!

दोस्तो कोचिंग संस्थान के बिना अपने दम पर Self Studies करें और महत्वपूर्ण पुस्तको का अध्ययन करें , हम आपको Civil Services के लिये महत्वपूर्ण पुस्तकों की सुची उपलब्ध करा रहे है –

TAG – Indian Polity GK in Hindi, Polity Question in Hindi PDF, Indian Polity One Liner Question and Answer in Hindi, Important Questions on Indian Constitution For Competitive Exams in Hindi, Indian Constitution Questions and Answers PDF, Indian Constitution Questions and Answers For Competitive Exams, Constitution of India Quiz in Hindi, Polity Quiz in Hindi For upsc, polity practice questions, most important questions of indian constitution in hindi, most Important Questions of Indian Polity in Hindi, Polity Important Question in Hindi PDF, Samvidhan Important Question in Hindi PDF, Bhartiya Samvidhan Notes in Hindi, Samvidhan Question Answer in Hindi

About the author

Nitin Gupta

My Name is Nitin Gupta और मैं Civil Services की तैयारी कर रहा हूं ! और मैं भारत के हृदय प्रदेश मध्यप्रदेश से हूँ। मैं इस विश्व के जीवन मंच पर एक अदना सा और संवेदनशील किरदार हूँ जो अपनी भूमिका न्यायपूर्वक और मन लगाकर निभाने का प्रयत्न कर रहा हूं !!

मेरा उद्देश्य हिन्दी माध्यम में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने बाले प्रतिभागियों का सहयोग करना है ! आप सभी लोगों का स्नेह प्राप्त करना तथा अपने अर्जित अनुभवों तथा ज्ञान को वितरित करके आप लोगों की सेवा करना ही मेरी उत्कट अभिलाषा है !!

Leave a Comment

Download App - GK Trick