GK MPPSC RRB SSC

General Knowledge Part – 30 !! Indian Polity and Constitution GK Part – 07 !! Important Questions on Indian Constitution

Important Questions on Indian Constitution
Written by Nitin Gupta

Important Questions on Indian Constitution

नमस्कार दोस्तो , Welcome To Our Website 🙂

नमस्कार दोस्तों , आज की हमारी यह पोस्ट Most Important GK Question and Answer से संबंधित है , इस पोस्ट में हम आपको सामान्य ज्ञान के Most Important Questions and Answer बताने जा रहे है , जो कि आने बाले सभी One Day Competitive Exams जैसे कि RRB, SSC, UPPCS, MPPSC, BPSC, CGPSC, RAS व अन्य Exams के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है !

Most Important GK Question and Answer in Hindi से संबंधित यह हमारा 30th Part है , जिसमें हम आपको Indian Polity, and Constitution ( भारतीय राजनीति व संविधान ) का Part – 7 के Question and Answer उपलब्ध कराऐंगे !

इसके अलाबा GK Question and Answer in Hindi का Daily एक पार्ट हम आपको इस बेबसाईट पर ऊपलब्ध कराऐंगे ! व GK के सभी Subjects जैसे – History, Geography, Economics, Polity, Computer, Sports व अन्य Subjects को इसके अंतर्गत Cover किया जायेगा !! 

Indian Polity and Constitution से संबंधित Most Important PDF यहां से Download करें 

Join For Free PDF and Study Material

Important Questions on Indian Constitution

  • प्रश्‍न – भारतीय संविधान के अनुसार कौन युद्ध की घोषणा करने अथवा शान्ति की स्‍थापना करने के लिए वैधानिक रूप से सक्षम है? उत्‍तर – राष्‍ट्रपति
  • प्रश्‍न – क्‍या लोकसभा राज्‍यसभा द्वारा धन विधेयकों के लिए की गई सिफारिशों को मानने को बाध्‍य है? उत्‍तर – नहीं
  • प्रश्‍न – लोक सभा स्‍पीकर अपना पद छोड़ देता है? उत्‍तर – नई लोकसभा की प्रथम बैठक से ठीक पहले
  • प्रश्‍न – भारत के संविधान के अनुच्‍छेद 352 के अधीन राष्‍ट्रपति द्वारा आपात उद्घोषणा कब की जा सकती है? उत्‍तर – मंत्रिपरिषद के लिखित परामर्श पर
  • प्रश्‍न – भारत में सार्वभौम वयस्‍क मताधिकार (Universal Adult Franschisc) किसके द्वारा प्रदान किया गया है? उत्‍तर – भारत के संविधान द्वारा
  • प्रश्‍न – निर्वाचन आयोग में वर्तमान में कुल कितने आयुक्‍त है? उत्‍तर – तीन
  • प्रश्‍न – जब संविधान के अतिक्रमण के लिए राष्‍ट्रपति पर महाभियोग चलाना हो तब आरोप किसके द्वारा लगाया जाएगा? उत्‍तर – संसद की किसी भी सदन द्वारा
  • प्रश्‍न – राज्‍य लोक सेवा आयोग का सदस्‍य कदाचार के आरोप तभी हटाया जा सकता है जब जाँच की गई हो? उत्‍तर – भारत के उच्‍चतम न्‍यायालय द्वारा
  • प्रश्‍न – संविधान की प्रारूप समिति के समक्ष प्रस्‍तावना को किसने प्रस्‍तावित किया था? उत्‍तर – पं. जवाहरलाल नेहरू ने
  • प्रश्‍न – राज्‍य सभा का सभापति चुना जाता है? उत्‍तर – संयुक्‍त रूप से लोकसभा और राज्‍यसभा के सदस्‍यों द्वारा
  • प्रश्‍न – भारतीय लोक सेवक को संविधान का कौनसा अनुच्‍छेद सुरक्षा प्रदान करता है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 311
  • प्रश्‍न – भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्‍छेद प्रेस की स्‍वतंत्रता से सम्‍बन्धित है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 19
  • प्रश्‍न – राष्‍ट्रपति का अभिभाषण कौन तैयार करता है? उत्‍तर – केन्‍द्रीय मन्त्रिमण्‍डल
  • प्रश्‍न – चुनाव के दौरान सभी चुनाव प्रचार कब रोक दिए जाते हैं? उत्‍तर – वास्‍तविक मतदान के 48 घण्‍टे पहले
  • प्रश्‍न – संविधान की चौथी अनुसूची में किसका वर्णन है? उत्‍तर – राज्‍यों तथा संघीय क्षेत्रों का राज्‍यसभा में प्रतिनिधित्‍व
  • प्रश्‍न – मुस्लिम लीग का प्रथम अधिवेशन कब हुआ? उत्‍तर – 1906 में
  • प्रश्‍न – मुस्लिम लीग को प्रथम पृथक निर्वाचन का अधिकार कब मिला? उत्‍तर – 1909 में
  • प्रश्‍न – सर्वोच्‍च न्‍यायालय के न्‍यायाधीशों को शपथ कौन दिलवाता है? उत्‍तर – मुख्‍य न्‍यायाधीश
  • प्रश्‍न – यह निर्णय कौन लेता है कि कोई विधेयक धन विधेयक है या नहीं? उत्‍तर – लोकसभा अध्‍यक्ष
  • प्रश्‍न – किस संविधान संशोधन अधिनियम के अन्‍तर्गत भारत के संविधान की आठवीं अनुसूची में 4 भाषाओं जोड़ी गई जिससे उनकी संख्‍या बढ़कर 22 हो गई? उत्‍तर – 92वाँ संविधान संशोधन अधिनियम
  • प्रश्‍न – किस राज्‍य के आरक्षण विधेयक को नवी सूची में सम्मिलित किया गया है? उत्‍तर – तमिलनाडु के आरक्षण विधेयक को
  • प्रश्‍न – भारतीय संविधान में प्रदत्‍त ‘मूलभूत अधिकारों’ को निलम्बित करने वाली सत्‍ता है? उत्‍तर – राष्‍ट्रपति
  • प्रश्‍न – भारतीय संसद राज्‍य के किसी भी विषय पर कानून बनाने के लिए कब सक्षम हैं? उत्‍तर – जब अनुच्‍छेद 352 के अन्‍तर्गत आपात स्थिति लागू हो
  • प्रश्‍न – उच्‍चतम न्‍यायालय किनते प्रकार की रिट (Writ) जारी कर सकता है? उत्‍तर – पाँच प्रकार की
  • प्रश्‍न – भारत के उच्‍चतम न्‍यायालय को प्राप्‍त है? उत्‍तर – मूल (Original), अपीलीय (Appellate) और परामर्शदायी (Advisory) अधिकार क्षेत्र
  • प्रश्‍न – दल-बदल विरोधी कानून (Anti-defection Law) से संविधान का कौनसा संशोधन सम्‍बन्धित है? उत्‍तर – दल-बदल के आधार पर अयोग्‍यता सम्‍बन्‍धी प्रावधानों से
  • प्रश्‍न – डॉ. बी. आर. अम्‍बेडकर ने किस मौलिक अधिकार को भारतीय संविधान का हृदय एवं आत्‍मा (Heart and SOul of the Indian Constitution) कहा था? उत्‍तर – संवैधानिक उपचारों के अधिकार की
  • प्रश्‍न – 87वें संविधान संशोधन अधिनियम 2003 द्वारा निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन का आधार किस जनगणना को निश्चित किया है -2001 की जनगणना को
  • प्रश्‍न – भारतीय संविधान के उपबन्‍ध के अन्‍तर्गत राष्‍ट्रपति लोकसभा के लिए दो सदस्‍य नामित करते हैं, यह सदस्‍य किसका प्रतिनिधित्‍व करते हैं? उत्‍तर – एंग्‍लो इण्डियन समाज का
  • प्रश्‍न – संविधान सभा के सत्रावसान की अवधि में राज्‍यपाल द्वारा जारी किए गए अध्‍यादेश की अधिकतम अवधि कितनी हो सकती है? उत्‍तर – विधानसभा सत्र प्रारम्‍भ होने के 6 सप्‍ताह तक
  • प्रश्‍न – संविधान के किस अनुच्‍छेद में सर्वोच्‍च न्‍यायालय के न्‍यायाधीश पर महाभियोग चलाए जाने का प्रावधान है – अनुच्‍छेद 124 में
  • प्रश्‍न – किसी भी राज्‍य में अनुच्‍छेद 356 के अंतर्गत राष्‍ट्रपति शासन कितनी अवधि के लिए लगाया जा सकता है? उत्‍तर – 3 वर्ष
  • प्रश्‍न – अवित्‍तीय विधेयकों को राज्‍यसभा कितने समय तक रोक सकती है? उत्‍तर – 6 माह तक
  • प्रश्‍न – राज्‍य सभा के सदस्‍यों का चुनाव होता है? उत्‍तर – प्रत्‍येक राज्‍य के लिए प्रतिनिधियों का निर्वाचन उस राज्‍य के विधान सभा के निर्वाचित सदस्‍यों द्वारा 
  • प्रश्‍न – लोक सभा का सदस्‍य अपना त्‍यागपत्र किसको देता है? उत्‍तर – लोकसभा अध्‍यक्ष को
  • प्रश्‍न – किस संविधान संशोधन द्वारा भारत के संविधान में  ‘समाजवादी’ और ‘धर्म निरपेक्ष’ शब्‍द जोड़े गए? उत्‍तर – 42वें संविधान संशोधन (1976) में
  • प्रश्‍न – संविधान के अनुच्‍छेद 360 में किसका प्रावधान है – वित्‍तीय आपात
  • प्रश्‍न – संविधान के किस अंग में लोक कल्‍याणकारी राज्‍य की अवधारणा निहित है – राज्‍य के नीति-निर्देशक तत्‍वों में
  • प्रश्‍न – राज्‍यसभा में राष्‍ट्रपति कितने सदस्‍यों को मनोनीत करता है? उत्‍तर – 12 सदस्‍यों को
  • प्रश्‍न – राज्‍य के नीति निर्देशक सिद्धान्‍तों के संदर्भ में यह टिप्‍पणी किसने की थी कि यह एक ऐसा चैक है जिसका भुगतान बैंक की सुविधा पर निर्भर करता है – के. टी. शाह ने
  • प्रश्‍न – संविधानसभा का गठन किस योजना के अन्‍तर्गत प्रस्‍तावित किया गया था? उत्‍तर – कैबिनेट मिशन योजना के अन्‍तर्गत
  • प्रश्‍न – भारत के चौथे राष्‍टपति कौन थे? उत्‍तर – वी. वी. गिरि
  • प्रश्‍न – पंचायती राजव्‍यवस्‍था का उद्घाटन पं. जवाहरलाल नेहरू द्वारा 2 अक्‍टूबर, 1959 में किस स्‍थान पर किया गया? उत्‍तर – नागौर (राजस्‍थान) में
  • प्रश्‍न – भारतीय संविधान के किस अनुच्‍छेद में किसी भी रूप में अस्‍पृश्‍यता निषेध का प्रावधान है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 17 में
  • प्रश्‍न – लोक सभा के 545 सदस्‍यों में से कितने सदस्‍य संघीय क्षेत्रों से निर्वाचित होते हैं? उत्‍तर – 13 सदस्‍य
  • प्रश्‍न – 1947 में भारतीयों को सार्वभौम सत्‍ता सौंपने की योजना किस नाम से जानी जाती है? उत्‍तर – माउण्‍टबेटन योजना के नाम से
  • प्रश्‍न – भारतीय संविधान की आधारभूत संरचना (Basic Structure Theory) से क्‍या तात्‍पर्य है? उत्‍तर – संविधान के कुछ लक्षण ऐसे अनिवार्य हैं कि उनका निराकरण (Abrogation) नहीं किया जा सकता।
  • प्रश्‍न – कौन सी क्रियाविधि ऐसे धन विधेयक को अंगीकार करा लेगी जो एक बार लोकसभा द्वारा पारित किया जा चुका हो, किन्‍तु राज्‍यसभा द्वारा संशोधित किया गया हो? उत्‍तर – यह पारित समझा जाएगा यदि लोकसभा इसे संशोधन स्‍वीकार अथवा अस्‍वीकार करते हुए दोबारा पास कर दे।
  • प्रश्‍न – न्‍यायिक पुनरावलोकन में न्‍यायालय को अधिकार है कि? उत्‍तर – यदि कोई कानून या आदेश संविधान के विपरीत हो, तो उसे असंवैधानिक घोषित कर दे।
  • प्रश्‍न – लोकसभा का कोरम कुल सदस्‍य संख्‍या का कितना होता है? उत्‍तर – 1/10
  • प्रश्‍न – संविधान सभा से मुस्लिम लीग के बहिष्‍कार का प्रमुख कारण क्‍या था? उत्‍तर – मुस्लिम लीग मुसलमानों के लिए एक अलग संविधान सभा चाहती थी।
  • प्रश्‍न – जम्‍मू कश्‍मीर के संविधान में संशोधन करने का अधिकार किसे प्राप्‍त है? उत्‍तर – राज्‍य के विधान मण्‍डल को
  • प्रश्‍न – संविधान के भाग तीन में वर्णित मौलिक अधिकारों की वर्तमान संख्‍या क्‍या है? उत्‍तर – 6
  • प्रश्‍न – विधान सभा के सत्रावसान की अवधि में राज्‍यपाल द्वारा जारी किए गए अध्‍यादेश की अधिकतम अवधि कितनी हो सकती है? उत्‍तर – सधान सभा सत्रप्रारम्‍भ होने के 6 सप्‍ताह तक
  • प्रश्‍न – किस राज्‍य के आरक्षण विधेयक को नवीं अनुसूची में सम्मिलितकिया गया है? उत्‍तर – तमिलनाडु के आरक्षण विधेयक को
  • प्रश्‍न – राज्‍य सभा के सदस्‍य चुनने के लिए विधानसभा में किस प्रकार का मतदान होता है? उत्‍तर – खुला मतदान
  • प्रश्‍न – किस सदन का अध्‍यक्ष/ सभापति उसका सदस्‍य नहीं होता? उत्‍तर – राज्‍य सभा का
  • प्रश्‍न – यदि किसी विधि या संवैधानिक संशोधन को 9वीं अनुसूची में रख दिया जाए, तो इसका परिणाम क्‍या होता है? उत्‍तर – वह न्‍यायालय में वाद-योग्‍य नहीं रह सकता।
  • प्रश्‍न – एकमात्र कौनसा अधिकारी किसी भी सदन की कार्यवाही में भाग ले सकता है? उत्‍तर – भारत का अटॉर्नी जनरल (महान्‍यायवादी)
  • प्रश्‍न – भारत की स्‍वतंत्रता के समय कांग्रेस अध्‍यक्ष कौन थे? उत्‍तर – आचार्य जे. बी. कृपलानी
  • प्रश्‍न – 15 अगस्‍त, 1947 औश्र 26 जनवरी, 1950 के मध्‍य भारत का राजनीतिक दर्जा क्‍या था? उत्‍तर – ब्रिटिश राष्‍ट्रकुल का एक अधिराज्‍य
  • प्रश्‍न – गणतंत्र के रूप में भारत का जन्‍म कब हुआ? उत्‍तर – 26 जनवरी, 1950 को
  • प्रश्‍न – संविधान की प्रस्‍तावना में भारत के लिए किन शब्‍दों का प्रयोग किया गया है –संविधान के हिन्‍दी प्रारूप में भारत तथा अंग्रेजी प्रारूप में इण्डिया
  • प्रश्‍न – भारत का संविधान कितने भागों में विभाजित है? उत्‍तर – 22 भागों में
  • प्रश्‍न – ‘उद्देश्‍य प्रस्‍ताव’ में वर्णित विचारों को संविधान सभा ने संविधान के किस भाग में स्‍थान दिया? उत्‍तर – प्रस्‍तावना में
  • प्रश्‍न – संविधान में वर्णित मौलिक कर्तव्‍यों से कौनसीसमिति की सिफारिशें सम्‍बन्धित रही है? उत्‍तर – स्‍वर्ण सिंह समिति
  • प्रश्‍न – नीति-निर्देशक तत्‍वों का समुचित क्रियान्‍वयन किस पर निर्भर करता है – सरकार की इच्‍छा शक्ति एवं पर्याप्‍त साधनों (धन) की उपलब्‍धता पर
  • प्रश्‍न – संविधान में वर्णित मौलिक अधिकारोंमें से कुछ से सशस्‍त्र बलों के सदस्‍यों को बंचित करने के सम्‍बन्‍ध में कौन निर्णय लेने के लिए अधिकृत है? उत्‍तर – संसद
  • प्रश्‍न – अपनी पदावधि समाप्‍त होने से पूर्व उपराष्‍ट्रपति को उसके पद से हटाने का अधिकार किसे है? उत्‍तर – संसद को
  • प्रश्‍न – भारतीय नागरिकों के मौलिक अधिकारों का युक्तियुक्‍त प्रतिबन्‍धों को आरोपित करने की शक्ति किसके पास है? उत्‍तर – संसद के पास
  • प्रश्‍न – भारत का मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त अपना पद धारण करता है– 6 वर्षके लिए या 65 वर्ष की आयु इनमें से जो कोई भी पहले हो, उस तक
  • प्रश्‍न – भारत के संविधान में निर्धारित किए गए अनुसार लोकसभा में सदस्‍यों की संख्‍या अधिकतम हो सकती है? उत्‍तर – 552
  • प्रश्‍न – भारतके राष्‍ट्रपति के चुनाव में भाग लेते हैं? उत्‍तर – संसद के दोनों सदनों के निर्वाचित सदस्‍य तथा राज्‍य विधान सभाओं के निर्वाचित सदस्‍य
  • प्रश्‍न – लोक सभा अध्‍यक्ष का चुनाव कौन करता है? उत्‍तर – लोकसभा के सदस्‍य
  • प्रश्‍न – प्राक्‍कलन समिति (Estimate Committee) के सदस्‍य चुने जाते हैं? उत्‍तर – केवल लोकसभा से
  • प्रश्‍न – संविधान का कौनसा अनुच्‍छेद ‘समानता का अधिकार'(Right to Equality) प्रदान करता है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद-14
  • प्रश्‍न – संविधान की आठवीं अनुसूची (8th Schedule) में कितनी भाषाएं दर्ज है? उत्‍तर – 22
  • प्रश्‍न – संविधान के 44वें संशो‍धन से किस मौलिक अधिकार को वापस ले लियागया? उत्‍तर – सम्‍पत्ति के अधिकार को
  • प्रश्‍न – किसी राज्‍य में विधान परिषद (Legislative COuncil) की समाप्ति अथवा उसकी स्‍थापना किस प्रकार की जा सकती है? उत्‍तर – उस राज्‍य की विधान सभा द्वारा ऐसा करने के लिए प्रस्‍ताव पारित करने के उपरान्‍त संसद द्वारा
  • प्रश्‍न – राजभाषा विभाग (Departiment of Official Language) किस मंत्रालय के अन्‍तर्गत कार्य करता है? उत्‍तर – गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) के अन्‍तर्गत
  • प्रश्‍न – कौन सा संविधान संशोधन भारत में पंचायत राज के सुदृढ़ीकरण से सम्‍बन्धित है? उत्‍तर – 73वाँ संविधान संशोधन (1992) 
  • प्रश्‍न – वर्तमान में कितने राजनीतिक दल भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मान्‍यता प्राप्‍त राष्‍ट्रीय दल (National Parties) है? उत्‍तर – सात (बहुजन समाज पार्टी, भारतीय जनता पार्टी, कम्‍युनिस्‍ट पार्टी ऑफ इण्डिया, कम्‍युनिस्‍ट पार्टी ऑफ इण्डिया (Marxist), इण्डियननेशनल कांग्रेस, नेशनलिस्‍ट कांग्रेस पार्टी तथा राष्‍ट्रीय जनता दल)
  • प्रश्‍न – संविधान सभा की प्रथम बैठक 9 दिसम्‍बर, 1946 को डॉ. सच्चिदानन्‍द सिन्‍हा की अध्‍यक्षता में हुई। किस प्रमुख राजनीतिक दल ने इसका बहिष्‍कार किया था? उत्‍तर – मुस्लिम लीग ने
  • प्रश्‍न – संविधान सभा के संवैधानिक सलाहकार पद पर किसकी नियुक्तिकी गई? उत्‍तर – डॉ. बी. एन. राव की
  • प्रश्‍न – छ: मौलिक अधिकार कौन-कौन से है? उत्‍तर – 1. समानता का अधिकार, 2. स्‍वतंत्रता का अधिकार, 3. शोषण के विरूद्ध अधिकार, 4. धार्मिक स्‍वतंत्रता का अधिकार, 5 संस्‍कृति तथा शिक्षा का अधिकार, 6. सांविधानिक उपचारों का अधिकार
  • प्रश्‍न – भारत के प्रथम मुख्‍य न्‍यायाधीश कौन थे? उत्‍तर – हीरालाल जे. कानिया
  • प्रश्‍न – राष्‍ट्रपति के त्‍यागपत्र की सूचना उपराष्‍ट्रपति किसको देता है? उत्‍तर – लोक सभा अध्‍यक्ष (स्‍पीकर) को
  • प्रश्‍न – यदि लोकसभा अध्‍यक्ष अनुपस्थित हो तो संसद के संयुक्‍त अधिवेशन की अध्‍यक्षताकौन करताहै – लोकसभा का उपाध्‍यक्ष
  • प्रश्‍न – संविधान के किस अनुच्‍छेद के प्रावधानों के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा भारत रत्‍न, पद्म विभूषण आदि का अलंकरण प्रदान किए जाते हैं? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 18 के अन्‍तर्गत
  • प्रश्‍न – लोकतांत्रिक विकेन्‍द्रीकरण की योजना करने वाली समिति का क्‍या नाम है? उत्‍तर – बलवन्‍तराय मेहता समिति
  • प्रश्‍न – विदेशी नागरिकों को भारत की नागरिकता प्रदान करने की आवश्‍यक शर्त क्‍या है? उत्‍तर – दस वर्ष तक भारत में निवास
  • प्रश्‍न – संविधान के किस भाग में मौलिक अधिकारों का वर्णन है? उत्‍तर – भाग 3 में
  • प्रश्‍न – 44वें संविधान संशोधन द्वारा किस मौलिक अधिकार को केवल कानूनी अधिकार के रूप में मान्‍यता दी गई है? उत्‍तर – सम्‍पत्ति के अधिकार को
  • प्रश्‍न – किस मौलिक अधिकार को डॉ. अम्‍बेडकर द्वारा ‘संविधान का हृदय और आत्‍मा’ कहा गया है  – संवैधानिक उपचारों का अधिकार को
  • प्रश्‍न – संसद के संयुक्‍त अधिवेशन की अध्‍यक्षता कौन करता है? उत्‍तर – लोकसभा का स्‍पीकर
  • प्रश्‍न – किसी व्‍यक्ति को एक ही अपराध के लिए एक बार से अधिक दण्‍ड नहीं देने का उल्‍लेख किस अनुच्‍छेद में दिया गया है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 20 में
  • प्रश्‍न – संविधान में कितने मूल कर्तव्‍यों का उल्‍लेख किया गया है? उत्‍तर – 11 का
  • प्रश्‍न – संविधान के किस अनुच्‍देद में भारत के ‘नियंत्रक-महालेखा परीक्षक’ के कर्तव्‍य और शक्तियाँ वर्णित है? उत्‍तर – 149वें अनुच्‍छेद में
  • प्रश्‍न – संविधान के संरक्षक के रूप में सर्वोच्‍च न्‍यायालय का अधिकार विश्‍व के किस संविधान से लिया गया हे? उत्‍तर – संयुक्‍त राज्‍य अमरीका के संविधान से
  • प्रश्‍न – भारतीय संसद द्वारा राज्‍य पुनर्गठन अधिनियम किस वर्ष पारित किया गया? उत्‍तर – 1956 में
  • प्रश्‍न – भारत के सर्वोच्‍च न्‍यायालय के पास न्‍यायिक पुनर्विलोकन (Judicial Review) की शक्ति है। इसका क्‍या आशय है? उत्‍तर – विधायिका द्वारा पारित किसी अधिनियम (अथवा उसके किसी भाग) की संवैधानिकता पर निर्णय देने की शक्ति
  • प्रश्‍न – भारत के संविधान का कौन सा अनुच्‍छेद मंत्रियों और महान्‍यायवादी को किसी भी सदन में बोलने या कार्यवाही में भाग लेने का अधिकार प्रदान करता है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 88
  • प्रश्‍न – लोकहित के मुकदमें की पुन:स्‍थापना में उच्‍चतम न्‍यायालय के किस न्‍यायाधीश ने निर्णयक भूमिका (Privotal Role) का निर्वहन किया? उत्‍तर – न्‍यायमूर्ति पी. एन. भगवती ने
  • प्रश्‍न – संविधान की प्रारूप समिति के सम्‍मुख संविधान की प्रस्‍तावना का प्रस्‍ताव किसने रखा था? उत्‍तर – जवाहरलाल नेहरू ने
  • प्रश्‍न – संविधान सभा का गठन किसकी सन्‍तुति पर किया गया था? उत्‍तर – कैबिनेट मिशन योजना की सन्‍तुति पर
  • प्रश्‍न – राष्‍ट्रपति किस सूची के विषयों पर अध्‍यादेश जारी नहीं कर सकता है? उत्‍तर – राज्‍य सूची के विषयों पर
  • प्रश्‍न – आपात काल की घोषणा का अनुमोदन संसद द्वारा कितनी अवधि के अन्‍दर होना अनिवार्य है –  1 माह के अन्‍दर
  • प्रश्‍न – राज्‍यों का वित्‍तीय आवंटन (Financial Allocation) किसकी संस्‍तुति पर किया जाता है? उत्‍तर – वित्‍त आयोग की संस्‍तुति पर
  • प्रश्‍न – लोकसभा का सचिवालय किसके प्रत्‍यक्ष पर्यवेक्षण एवं नियं‍त्रण में कार्य करता है? उत्‍तर – लोकसभा अध्‍यक्ष के
  • प्रश्‍न – भारतीय संविधान का सबसे बड़ा एकांकी स्रोत (Single Biggest Source) क्‍या है? उत्‍तर – गवर्नमेंट ऑफ इण्डिया एक्‍ट 1935
  • प्रश्‍न – संविधान के मूल ढाँचे (Basic Structure) को संशोधित नहीं किया जा सकता है, सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने यह व्‍यवस्‍था किस वाद में दी थी? उत्‍तर – केशवानन्‍द भारती वाद में
  • प्रश्‍न – भारत में राजनीतिक दलों को कौन मान्‍यता देता है? उत्‍तर – निर्वाचन आयोग
  • प्रश्‍न – संविधान द्वारा प्रदान किए गए मौलिक अधिकारों में संशोधन करने का अधिकार किसको है? उत्‍तर – संसद को
  • प्रश्‍न – राज्‍य के नीति निर्देशक सिद्धान्‍त का उद्देश्‍य है? उत्‍तर – संविधान को सामाजिक परिवर्तन का उपकरण बनाना।
  • प्रश्‍न – राष्‍ट्रपति पद के लिए प्रत्‍याशी का प्रस्‍ताव निर्वाचक मण्‍डल के कितने सदस्‍यों द्वारा किया जाना आवश्‍यक है? उत्‍तर – 50 सदस्‍यों द्वारा
  • प्रश्‍न – लोकसभा को उसकी निर्धारित 5 वर्ष की अवधि से पूर्व भंग करने का अधिकार किसको है? उत्‍तर – राष्‍ट्रपति को प्रधानमंत्री की सिफारिश पर
  • प्रश्‍न – संविधान को 26 जनवरी के दिन लागू करने का क्‍या कारण था? उत्‍तर – कांग्रेस ने इस तिथि को 1930 में स्‍वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया था।
  • प्रश्‍न – व्‍यक्तिगत स्‍वतंत्रता के अधिकार को सुनिश्चित करने के लिए नागरिक किस अधिकारी के पास जा सकता है? उत्‍तर – सर्वोच्‍च न्‍यायालय और उच्‍च न्‍यायालय
  • प्रश्‍न – भारत के राष्‍ट्रपति के विरूद्ध महाभियोग (Impeachment) प्रारम्‍भ करने का अधिकार प्राप्‍त है? उत्‍तर – संसद के दोनों सदनों में से कोई भी सदन इसे प्रारम्‍भ कर सकता है।
  • प्रश्‍न – किस विधेयक पर राष्‍ट्रपति को अनिवार्य रूप से हस्‍ताक्षर करने पड़ते हैं और वह उसे पुनर्विचार के लिए वापस नहीं भेज सकता? उत्‍तर – वित्‍त विधेयक पर
  • प्रश्‍न – उपराष्‍ट्रपति किस संस्‍था का पदेन सभापति होता है? उत्‍तर – राज्‍य सभा का
  • प्रश्‍न – लोकसभा के सामान्‍य कार्यकाल को 5 वर्ष से अधिक करने का अधिकार किसको है? उत्‍तर – संसद को केवल राष्‍ट्रीय संकट के समय
  • प्रश्‍न – दल-बदल विरोधी अधिनियम (Anti Defection Law) के अन्‍तर्गत भारतीय संविधान में किसी सदस्‍य की अयोगयता अथ्‍ज्ञवा योग्‍यता पर निर्णय करने का अधिकार किसको प्राप्‍त है? उत्‍तर – लोकसभा अध्‍यक्ष को
  • प्रश्‍न – किस राज्‍य के आरक्षण विधेयक को नौवी अनुसूची में सम्मिलित किया गया है? उत्‍तर – तमिलनाडु के आरक्षण विधेयक को
  • प्रश्‍न – विधान परिषद के सदस्‍य चुने जाने के लिए विधान सभा में किस प्रकार मतदान होता है? उत्‍तर – खुला मतदान
  • प्रश्‍न – राज्‍यसभा के द्विवार्षिक चुनावों की उद्घोषणा कौन करता है? उत्‍तर – निर्वाचन आयोग
  • प्रश्‍न – यदि किसी विधि या संवैधानिक संशोधन को संविधान की 9वीं सूची में रख दिया जाए तो इसका क्‍या परिणाम होता है? उत्‍तर – वह न्‍यायालय में वाद योग्‍य नहीं रहता।
  • प्रश्‍न – किसकी अनुमति के बिना राज्‍य की विधान सभा में कोई धन विधेयक पेश नहीं किया जा सकता? उत्‍तर – राज्‍यपाल की अनुमति के बिना
  • प्रश्‍न – भारतीय संविधान में प्रदत्‍त ‘मूलभूत अधिकारों’ को निलम्बित करने की सत्‍ता किसके पास है? उत्‍तर – राष्‍ट्रपति
  • प्रश्‍न – राज्‍यों की सूची के किसी विषय पर संसद कितनी अवधि के लिए कानून बना सकती है? उत्‍तर – 1 वर्ष के लिए
  • प्रश्‍न – राज्‍य के नीति निर्देशक सिद्धान्‍तों के संदर्भ में यह टिप्‍पणी किसने की थी कि यह एक ऐसा चैक है जिसका भुगतान बैंक की सुविधा पर निर्भर करता है – के. टी. शाह ने
  • प्रश्‍न – संविधान सभा का गठन किस योजना के अंतर्गत प्रस्‍तावित किया गया था? उत्‍तर – कैबिनेट मिशन योजना के
  • प्रश्‍न – किसी मृत्‍युदण्‍ड पाए अपराधी को क्षमादान की शक्ति किसे प्राप्‍त है? उत्‍तर – केवल राष्‍ट्रपति को
  • प्रश्‍न – लोकसभा व राज्‍यसभा की अधिकतम संख्‍या क्रमश: कितनी हो सकती है? उत्‍तर – 552 व 250 सदस्‍य
  • प्रश्‍न – किस लोक सभा चुनाव में सर्वप्रथम सभी चुनाव क्षेत्रों में इलेक्‍ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के द्वारा मतदान सम्‍पन्‍न हुआ? उत्‍तर – 14वीं लोक सभा का चुनाव
  • प्रश्‍न – उपराष्‍ट्रपति के चुनाव में कौन-कौन मतदान करता है? उत्‍तर – लोकसभा और राज्‍यसभा की सभी (निर्वाचित और मनोनीत) सदस्‍य

RRB 2019 परीक्षा से संबंधित अन्य PDF व पोस्ट 

दोस्तो आप मुझे ( नितिन गुप्ता ) को Facebook पर Follow कर सकते है ! दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks!

दोस्तो कोचिंग संस्थान के बिना अपने दम पर Self Studies करें और महत्वपूर्ण पुस्तको का अध्ययन करें , हम आपको Civil Services के लिये महत्वपूर्ण पुस्तकों की सुची उपलब्ध करा रहे है –

TAG – Indian Polity GK in Hindi, Polity Question in Hindi PDF, Indian Polity One Liner Question and Answer in Hindi, Important Questions on Indian Constitution For Competitive Exams in Hindi, Indian Constitution Questions and Answers PDF, Indian Constitution Questions and Answers For Competitive Exams, Constitution of India Quiz in Hindi, Polity Quiz in Hindi For upsc, polity practice questions, most important questions of indian constitution in hindi, most Important Questions of Indian Polity in Hindi, Polity Important Question in Hindi PDF, Samvidhan Important Question in Hindi PDF, Bhartiya Samvidhan Notes in Hindi, Samvidhan Question Answer in Hindi

About the author

Nitin Gupta

My Name is Nitin Gupta और मैं Civil Services की तैयारी कर रहा हूं ! और मैं भारत के हृदय प्रदेश मध्यप्रदेश से हूँ। मैं इस विश्व के जीवन मंच पर एक अदना सा और संवेदनशील किरदार हूँ जो अपनी भूमिका न्यायपूर्वक और मन लगाकर निभाने का प्रयत्न कर रहा हूं !!

मेरा उद्देश्य हिन्दी माध्यम में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने बाले प्रतिभागियों का सहयोग करना है ! आप सभी लोगों का स्नेह प्राप्त करना तथा अपने अर्जित अनुभवों तथा ज्ञान को वितरित करके आप लोगों की सेवा करना ही मेरी उत्कट अभिलाषा है !!

Leave a Comment

Download App - GK Trick